कटरीना को किसने दी सीख

बॉलीवुड में सलमान खान को कटरीना कैफ का शुभ चिंतक माना जाता है. कहा जाता है कि सलमान खान ने ही कटरीना कैफ को बहुत कुछ सिखाया है. मगर कटरीना कैफ तो अनिल कपूर की प्रशंसा करते हुए नहीं थकती.

कटरीना कैफ ने कहा कि उन्होंने बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखा. उनका कहना है कि ‘‘यूं तो मैंने हर कलाकार से काफी कुछ सीखा है, मगर मुझे लगता है कि मुझे सबसे बड़ी सीख अनिल कपूर ने दी है.”

उन्होंने कहा कि जब वह अनिल कपूर के साथ फिल्स ‘हमको दीवाना कर गए’ की शूटिंग कर रही थी तब अनिल ने उन्हें बहुत बड़ी सिख दी. कटरीना ने कहा कि दृष्य के फिल्मांकन से पहले वह यूं ही सेट पर टहल रही थी. तभी सेट पर अनिल कपूर जी आए और उन्होंने मुझसे पूछा क्या कर रही हो? मैंने कहा कि कुछ नहीं. बस यूं ही चहल कदमी कर रही हूं. दृष्य के फिल्मांकन का इंतजार है.

कटरीना ने कहा कि मेरे इस जवाब पर उन्होंने कहा कि “आपको नहीं लगता कि इस समय का उपयोग आपको अपने फिल्माए जाने वाले दृष्य की रिहर्सल करने या संवादों को पढ़ने व समझने में करना चाहिए. मैंने उनसे कहा कि ठीक है. मैं अब यही करती हूं.”

कटरीना ने कहा, “सच कह रही हूं, उस वक्त तक मुझे यह समझ नहीं थी कि कलाकार के तौर पर उस वक्त मेरा सारा ध्यान उस फिल्म के कथानक, उसके किरदार आदि पर होना चाहिए. सेट पर रहते हुए हमेशा अपने किरदार व दृष्य पर ध्यान रहना चाहिए. पर अनिल कपूर जी ने मुझे बहुत बड़ी सीख दी.”

“सोशल मीडिया पर होना कल्चर बन गया है”

‘‘कपूर एंड संस’’ के बाद नित्या मेहरा निर्देषित फिल्म ‘बार बार देखो’ को लेकर अति उत्साहित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘बार बार देखो’ के बारे में काफी कुछ लिख रहे हैं. जबकि वह मानते हैं कि सोशल मीडिया से बॉक्स आफिस पर फायदा नहीं मिलता है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं कि ‘‘सोशल मीडिया बहुत अलग है. उसकी अपनी एक अलग दुनिया है. यह सिर्फ प्रशंसकों से जुड़ने का एक माध्यम है. इससे बॉक्स ऑफिस का कोई लेना देना नहीं है. हम सिर्फ अपनी उपलब्धि या हमारी फिल्म कौन सी आ रही है, यह बात अपने प्रशंसको को बताते रहते हैं. मगर इससे बॉक्स ऑफिस पर टिकट की बिक्री नहीं होती.”

उन्होंने कहा कि “सच कहूं तो सोशल मीडिया पर होना एक कल्चर बन गया है. पहले लोग रेडियो पर व्यस्त रहते थे. अब आज के जमाने में बहुत कुछ हो गया है. सोशल मीडिया आज का दौर है, आज का कल्चर है. इस पर व्यस्त होने की कोई दूसरी वजह नहीं है. यह उसी तरह है जैसे आज हम पैदल नहीं चलते, गाड़ी में चलते हैं. अब सोशल मीडिया है,तो हम उसका उपयोग कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के आने से फैन्स के बीच कलाकार की कोई भी बात मिस्ट्री नहीं होती. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘‘देखिए,जब कलाकार सिर्फ रेडियो पर होता था, तब मिस्ट्री बनाए रखना फायदा होता था. अब दौर बदल चुका है. अब तो हम एयरपोर्ट पर होते हैं, तो वहां भी फोटोग्राफर पहुंचकर फोटो खींचकर मीडिया में डाल देते हैं. जिम से निकलते हैं तो वह तस्वीर छप जाती है. तो अब हमारा फैन जानता है कि हम किस तरह से दिखते हैं. हम दिन भर क्या करते हैं. हम किस तरह के कपड़े पहनते हैं, ऐसे में हमारी मिस्ट्री कुछ बचती ही नहीं है. अब मिस्ट्री बनाकर रखना कोई मायने नहीं रखता.’’

करम राजपाल को मिल गया दूसरा प्यार

‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘मेरे अॅंगने में’ में शिवम का किरदार निभा रहे अभिनेता करम राजपाल काफी खुश हैं. उनकी इस खुशी का राज यह है कि उन्हें उनका प्यार फिर मिल गया है.

जी हां! सूत्रों के अनुसार करम राजपाल पंजाब से हैं और वह पंजाब की ही अपनी बचपन की दोस्त से पिछले कुछ वर्ष से प्यार की पेंगे बढ़ा रहे थे. पर छह माह पहले ही उस लड़की से करम राजपाल की अनबन हो गयी. उसके बाद वह सेट पर भी अनमने से रहते थे. उनके दूसरे सह कलाकारों के साथ भी झड़प हो जाती थी.

लेकिन अब करम राजपाल काफी खुष हैं. और इसकी वजह यह है कि करम राजपाल को छह माह के ही अंदर दुबारा अपना प्यार मिल गया है. इंस्टाग्राम पर करम राजपाल ने शिवालिका ओबेराय के संग जिस तरह की तस्वीरें पोस्ट की है, उसी से यह साबित होता है कि करम राजपाल और शिवालिका ओबेराय के बीच रोमांस की खिचड़ी पकने लगी है.

टीवी इंडस्ट्री में चर्चा है कि करम राजपाल ने बहुत बड़ा हाथ मारा है. क्योंकि शिवालिका ओबेराय मशहूर फिल्मकार साजिद नाडियवादवाला के साथ बतौर सहायक काम कर रही हैं. मगर करम राजपाल अभी भी प्यार की बात को छिपाना चाहते हैं. वह कहते हैं, ‘‘शिवालिका मेरी अच्छी दोस्त है. मेरे कुछ दोस्त मेरी जिंदगी में बहुत अहमियत रखते हैं. शिवालिका उन्ही में से एक है.’’

“सफलता से कहीं अधिक खास होती है नाकामी”

अभिनेता इमरान हाशमी के हिस्से हाल में बॉक्स ऑफिस पर कई नाकामियां आईं, लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह सफलता की जगह नाकामी को अधिक तरजीह देते हैं क्योंकि यह उन्हें करियर में आगे बढ़ाती है.

अभिनेता ने कहा कि वह अपनी सभी असफल फिल्मों की जिम्मेदारी लेते हैं, लेकिन ये फिल्में उन पर नकारात्मक असर नहीं डालतीं.

इमरान ने ऐसी फिल्में कि हैं जिनने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इससे वह कभी डरे नहीं. कभी कभी आप गलत होते हैं और फिल्म निर्माण यही होता है. आपको एक मौका लेना होता है.

अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं अपनी सफल फिल्मों की तुलना में असफल फिल्मों को अधिक करीब महसूस करता हूं. इनसे मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलती है. इन फिल्मों को करने के बाद मैं अधिक स्पष्ट हो गया हूं. मैं उन्हें कभी छोड़ नहीं सकता. इसी तरह मैं उन फिल्मों की भी जिम्मेदारी लूंगा.’’

‘अजहर’ के अभिनेता का मानना है कि करियर का बुरा दौर किसी भी अभिनेता के लिए इस कसौटी पर खरा उतरने और ऐसे वक्त में कोई किस तरह से अपनी मजबूती दिखाता है, यह दिखाने का सही वक्त होता है.

बहरहाल, अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘राज रीबूट’ के रिलीज को लेकर आश्वस्त हैं. यह फिल्म ‘राज’ कड़ी की चौथी फिल्म है. अभिनेता इससे पहले की दो फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

चिप्स ऐंड डिप

सामग्री

-1 कड़ा ऐवोकाडो बारीक कटा

– 1 छोटा प्याज बारीक कटा

– 2 हरीमिर्चें बारीक कटी

– 2 बड़े टमाटर बारीक कटे

– थोड़े पार्सले बारीक कटे

– 1 कप खट्टी क्रीम

– 2 बड़े आलू के टुकड़े नमक के पानी में भिगोए

– तलने के लिए पर्याप्त तेल

– 1 कप पोटैटो चिप्स

– 1 कप बनाना चिप्स

– 1 कप टौरटिला चिप्स

– नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार

विधि

एक बाउल में ऐवोकाडो, प्याज, हरीमिर्चें, नमक व कालीमिर्च पाउडर को अच्छी तरह मिला कर डिप तैयार करें और फ्रिज में रख दें.

दूसरे बाउल में टमाटर, लहसुन, पार्सले, नमक व कालीमिर्च पाउडर मिला कर मिश्रण तैयार करें और इसे भी फ्रिज में रखें.

तीसरी डिप के लिए एक बाउल में क्रीम, नमक व कालीमिर्च पाउडर मिला कर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें. अब आलू के टुकड़ों को नमक के पानी से निकाल कर धोएं और सुखा लें.

कड़ाही में तेल गरम कर के आलू के टुकड़ों को सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें. एक स्नैक बास्केट में आलू के टुकड़ों के साथ आलू, बनाना व टौरटिला चिप्स सजाएं और तैयार डिप्स के साथ सर्व करें.

सोने से पहले नहाना इसलिए है जरूरी…

बॉडी को साफ रखने और ताजगी बनाए रखने के लिए रोज सुबह नहाना एक अच्दी आदत होती है. बीमारियों से बचाव का भी यह एक अच्छा तरीका है कि रोज अपने शरीर की सफाई की जाए. कई बार देखा जाता है लोग नींद न आने की समस्या से ग्रसित रहते है या फिर अगर आप अक्सर ही बीमार रहते हैं तो इससे बचने के लिए रात में सोने से पहले नहाने की आदत डालें. रात में नहाने से नींद अच्छी आती है और अगले दिन को खुशनुमा बना देती है.

हाल ही में प्रकाशित हुई इंडियन डर्मेटोलॉजी जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार नहाने के लिए ये दो तापमान आदर्श हैं- गर्म पानी 210 सेल्सि. और ठंडा पानी 440 सेल्सि. इस आदर्श तापमान में नहाने से इम्युनिटी अलर्टनेस बढ़ता है. साथ ही एंटी डिप्रेशन हार्मोन जगाता है और मेटाबॉलिज्म को तेज बनाता है. इसके अलावा दिमाग को शांत रखने में सहायक होता है.

रात में नहाने से सौंदर्य में भी निखार आता है और त्वचा में कसावट बनी रहती है. गुनगुने पानी से नहाने से मांसपेशियों को आराम मिलता है. शरीर की थकान दूर होती है और माइग्रेन का दर्द भी कम होता है. शरीर में सूजन की समस्या भी घटती है और एंजाइटी को कम करता है.

केले के छिलके से दूर करें मुंहासे

गर्मियों में मुंहासों की प्रॉब्लम बढ़ जाती है. मुंहासे होने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार खानपान की वजह से, इंफेक्शन की वजह से या फिर कई बार हॉर्मोनल बदलाव होने की वजह से भी मुंहासों की परेशानी हो जाती है.

यूं तो मुंहासों की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के कई उपाय है. कुछ घरेलू हैं तो दूसरी ओर बाजार में भी इस समस्या को दूर करने के उपायों की कमी नहीं है. लेकिन त्वचा का ख्याल रखते हुए हमें उन उत्पादों को ही प्रयोग में लाना चाहिए जो सुरक्षित हों. कई बार केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान हो सकता है.

ऐसे में ये उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यहां हमने पक चुके केले के छिलके से मुंहासों को दूर करने का तरीका बताया है.

इस उपाय के लिए आपको सिर्फ एक पके हुए केले के छिलके की जरूरत है. हालांकि केला बहुत अधिक पका नहीं होना चाहिए. जब केले के पीले छिलके पर काले धब्बे आ जाएं, उस वक्त उन्हें प्रयोग में लाना सबसे अच्छा रहेगा.

सबसे पहले केले के छिलके का एक छोटा हिस्सा ले लें. अब इस छिलके को मुंहासे की जगह पर मलें. इसके बाद छिलके को दो घंटे तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. धीरे-धीरे ये काला पड़ जाएगा. इसे एकबार फिर प्रभावित जगह पर मलें. दो से तीन बार के इस्तेमाल से ही मुंहासे की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.

अब काली गर्दन को बनाएं गोरा

हम अपने चेहरे को चमकाने के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन उसके ठीक नीचे अपनी काली गर्दन को गोरा बनाने के लिए कुछ भी नहीं करते. आप खुद ही सोचिए, दूध सा गोरा चेहरा और उसके नीचे काली गर्दन. ये गलती हममें से ज्यादातर लोग करते हैं. हमारी गर्दन को भी उतने ही देखभाल की जरूरत होती है जितनी हमारे चेहरे को. इस पर भी पॉल्यूशन और धूप का वही असर होता है जो हमारे चेहरे पर पड़ता है.

आम तौर पर हम पूरे दिन में एक ही बार अपनी गर्दन को साफ करते हैं. हममें से ज्यादातर लोग सिर्फ नहाते समय ही गर्दन को पानी से धोते हैं. ऐसे में नेक एरिया काला हो जाता है. आप चाहें तो इन टिप्स को अपनाकर अपनी काली गर्दन को गोरा बना सकते है:

1. ओटमील का स्क्रब

ओटमील लेकर उसे अच्छी तरह पीस लें लेकिन उसे थोड़ा रफ ही रहने दें. इसमें दो चम्मच टमाटर का जूस और एक चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट से हफ्ते में दो बार गर्दन की सफाई करें. रिजल्ट आपको कुछ दिनों में ही मिल जाएगा.

2. नींबू तो है एवरग्रीन

नींबू में विटामिन सी पाया जाता है. ये एक नेचुरल ब्लीच है. नहाने से पहले नींबू को गले पर हल्के हाथों से रगड़ें. पर ये काम रोज नहीं करें. सप्ताह में दो से तीन बार नींबू का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा.

3. नींबू के साथ शहद भी है अच्छा उपाय

नींबू और शहद का एक पैक बना लें. इस पैक को गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. जब नहाने जाएं तो इसे अच्छी तरह साफ कर लें. इससे बारीक रेखाओं वाली प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी.

4. बेकिंग सोडा को बिल्कुल नहीं भूलें

बेकिंग सोडा भी नींबू की तरह एक नेचुरल ब्लीच है. दो चम्मच बेकिंग पाउडर ले लें. इसमें पानी मिलाकर एक सेमी-लिक्विड घोल बना लें. इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. गर्दन का कालापन कुछ बार के इस्तेमाल से ही दूर हो जाएगा.

5. कच्चा पपीता भी रखें पास

कच्चा पपीता काटकर पीस लें. पर बहुत बारीक नहीं. अब इसमें गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर एक मिक्सचर तैयार कर लें. इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें. सप्ताह में एकबार ही ये उपाय अपनाएं. फायदा होगा.

कहानी एक, क्लाइमेक्स चार

2015 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अब फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

जिस सवाल का जवाब दर्शक पिछले साल से ही ढ़ूढ रहे हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसका जवाब सिर्फ तीन लोगों को पता है और वो हैं अभिनेता प्रभाष, निर्देशक एस एस राजामौली और कहानीकार.

सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ के एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल चार क्लाइमेक्स शूट किए हैं. और अब तक ये तय नहीं हुआ कौन सा क्लाइमेक्स फिल्म में दिखाया जाएगा. इस फिल्म की पूरी शूटिंग खत्म होने के बाद इसके बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा.

खबरों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है ताकि फिल्म के रिलीज से पहले क्लाइमैक्स लीक ना हो पाए. बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर फिल्म के हीरो प्रभास के जन्मदिन 23 अक्टूबर को रिलीज किया जएगा. 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी.

इस फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी हैं. इस फिल्म दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खलबली मचा दी थी.

अमिताभ को किसने बनाया स्टार

अमिताभ बच्चन को आज भले बॉलीवुड का महानायक कहा जाने लगा हो लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब फिल्मी दुनिया ने उनको इतना हताश कर दिया था कि वह रुपहले पर्दे के इस संसार को छोड़कर जाने का मन बना चुके थे.

अमिताभ को फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में एक रोल मिला, जिसके बाद उन्हें फिल्में तो कई मिलीं, लेकिन सब फ्लॉप होती गईं. फ्लॉप फिल्मों से आहत अमिताभ ने इस रंगीन दुनिया को अलविदा कहने का फैसला किया और वापस जाने की तैयार करने लगे, लेकिन उस वक्त बॉलीवुड के महान कलाकार मनोज कुमार ने उनकी मदद की.

मनोज कुमार ने अमिताभ को बहुत समझाया और अपनी फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में रोल दिया. हालांकि ये फिल्म 1974 में रिलीज हुई, लेकिन उससे पहले अमिताभ की फिल्म जंजीर रिलीज हो गई और वो रातोंरात स्टार बन गए थे.

जंजीर अमिताभ की ऐसी फिल्म थी, जो उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई और उनको एंग्री यंगमैन का खिताब मिल गया. मनोज कुमार की बात मानकर अमिताभ फिल्मी दुनिया को छोड़कर नहीं गए और आज पूरी दुनिया में अमिताभ की पहचान है उन्हें सदी का महानायक तक कहा जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें