हनीमून के लिए बेस्ट प्लेस है ‘कोडाइकनाल’

खूबसूरत पहाड़ियों में नगीने सा सजा कोडाइकनाल मनमोहक हिल स्टेशन है. नैसर्गिक छटा के मध्य अंतरंग पलों की तलाश में निकले हनीमून कपल्स हों या फिटनेस और नई ताजगी के लिए आए सैलानी, सभी को यहां की नेचुरल ब्यूटी अट्रैक्ट करती है.

कोडाइकनाल समुद्रतल से 2,133 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. तमिलनाडु में पश्चिमघाट की पलानी पहाड़ियों पर स्थित यह शहर करीब 21 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. खूबसूरत प्राकृतिक छटा के कारण इसे साउथ इंडिया का स्विट्जरलैंड तक कहा जाता है.

यहां का ठंडा मौसम देख विश्वास ही नहीं होता कि दक्षिण भारत में इतना ठंडा मौसम हो सकता है. चिलचिलाती गर्मी से बचने और सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए पूरे साल यहां आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है. 12 साल में एक बार खिलने वाले कुरुंजी फूल को भी देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. यह फूल सिर्फ कोडाइकनाल में ही देखने को मिलता है. चारों ओर एकाशिया और पियर के पेड़ यहां की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं.

बेरिजम लेक

कोडाइकनाल लेक की तरह ही बेरिजम लेक भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यह कोडाइकनाल बस स्टैंड से करीब 20 किलोमीटर दूर है. यहां पर लोग पिकनिक मनाते हैं. इसी लेक से यहां के पेरियाकुलम नगर को पानी की सप्लाई की जाती ह

ब्रायंट पार्क

बेरिजम लेक के पास स्थित यह पार्क करीब 20 एकड़ में बना हुआ है. पार्क में फूलों और कुछ खास किस्म के पेड़ हैं, जो यहां के पहाड़ों पर पाए जाते हैं. 160 साल पुराना यूकेलिप्टस का पेड़ यहां की खासियत है जो करीब 250 फीट उंचा है.

कोडाइकनाल लेक

24 हैक्टेयर में फैली ये लेक यहां का सबसे मशहूर घूमने वाली जगह है. स्टार फिश के डिजाइन जैसी इस लेक में शिकारे की सवारी कर कश्मीर की डल लेक झील जैसा मजा ले सकते हैं. लेक के साथ- साथ बनी सड़क पर घुड़सवारी करते हुए यहां की प्राकृतिक छटा देखी जा सकती है.

कुरिनजी अंदावार मंदिर

कोडाइकनाल लेक से 3 किलोमीटर दूर कुरिनजी अंदावार मंदिर है, जिसमें भगवान मुरूगन की पूजा होती है. कुरिनजी का तमिल में मतलब पहाड़ी इलाका होता है और अंदावार का मतलब ईश्वर या भगवान होता है. यहां से पलानी की पहाड़ियों को देखकर काफी सूकून मिलता है.

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ रिर्टन्स!

टीवी के सबसे लोकप्रिय हास्य धारावाहिकों में से एक ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ का दूसरा सीजन आने की उम्मीद है.

धारावाहिक के निर्माता जे डी मजीठिया ने ट्विटर पर धारावाहिक के सभी कलाकारों से सजी एक तस्वीर डालते हुए कहा, ‘साराभाई परिवार सतीशजी (सतीश शाह) के घर पर.. प्रशंसकों के लिए जल्द हीं अच्छी खबर आएगी.’ ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ मुंबई में रहने वाले एक दिलचस्प उच्च वर्गीय परिवार के इर्द गिर्द घूमता है.

धारावाहिक का प्रसारण 2005 में हुआ था. इसे आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और यह भारत के अब तक के सबसे हास्य धारावाहिकों में शामिल है.

धारावाहिक में सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, सुमित राघवन और रूपाली गांगुली ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं.

जे. डी मजीठिया ने ट्विटर पर एक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें सभी कलाकार सीरियल का टाइटल ट्रैक गाते और मस्ती करते दिख रहे हैं.

एयर एशिया में रजनीकांत, रचा इतिहास

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अब आपको एयर एशिया के हवाई जहाजों पर भी दिखाई देंगे. रजनी की आने वाले फिल्म ‘कबाली’ ने एयर एशिया को अपना एयरलाइन पार्टनर बनाया है. एयर एशिया इसके एवज में अपने विमानों पर ‘कबाली’ के पोस्टर्स लगाएगी.

ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रमोशन के तौर पर किसी भारतीय फिल्म को किसी एयरलाइंस ने अपनी एयरक्राफ्ट डेडिकेट की है. यह यकीनन प्रचार का यूनिक और अलग हटकर अपनाया गया फंडा है जिसे पहली बार रजनी की फिल्म ‘कबाली’ के लिए इस्तेमाल किया गया है.

एयर एशिया सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली का ऑफीशियल एयरलाइन पार्टनर बन गया है. इसके लिए एक स्पेशल कबाली थीम बेस्ड प्लेन तैयार किया है. सफर कर रहे यात्रियों के लिए ‘कबाली’ मेन्‍यू भी रखा गया है. 7,860 के खास पैकेज में फ्लाइट की टिकट, फिल्‍म की टिकट, कबाली का मर्चेंडाइज, ऑडियो सीडी, नाश्‍ता, दोपहर का खाना और स्‍नैक्‍स भी शामिल है. 

साथ ही फिल्म के गाने नेरुपुदा (इट्स फायर) की कामयाबी को सेलिब्रेट करते हुए एयर एशिया ने भी फ्लाइट को चमकने वाला ऐसा लुक दिया है जो दूर से लाल आग की तरह दिख रहा है.

एयर एशिया ने ट्विटर पर ऐसे कई विमानों की तस्वीर भी पोस्ट की है जिनपर कबाली का पोस्टर लगा हुआ है. एयर एशिया के मुताबिक रजनीकांत के सिनेमा में दिए गए योगदान के मद्देनजर विमानों पर कबाली के पोस्टर्स लगाने का फैसला लिया है.

एयर एशिया की मानें तो विमानों पर रजनीकांत की तस्वीरों के आलावा कबाली फिल्म के कई सीन के पोस्टर भी लगाए जाने वाले हैं. इस फिल्म को पा. रंजीत ने निर्देशित किया है. फिल्म में राधिका आप्टे, कलैयाराशन, दिनेश व ऋतविका भी हैं. फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं.

टॉयलेट बनाओ, ‘कबाली’ का टिकट पाओ

सुपरस्‍टार रजनीकांत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘कबाली’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं रजनीकांत की फैन फॉलोविंग को देखते हुए पुड्डुचेरी राज्‍य सरकार ने एक नयी स्‍कीम निकाली है जिसके अनुसार घर में टॉयलेट बनवाने के बाद रजनीकांत की ‘कबाली’ की टिकट फ्री में दी जायेगी.

यह स्‍पेशल ऑफर सेल्‍लीघट पंचायत के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों के लिए हैं. दरअसल जिले की रूरल डेवलपमेंट एजेंसी के अनुसार सेल्‍लीघाट गांव में 772 घर हैं लेकिन टॉयलेट सिर्फ 447 है. गांव में स्‍वच्‍छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस तरह की स्‍कीम बनाई है.

इसके अलावा हाल ही में एयरलाइन कंपनी एयर एशिया ‘कबाली’ की एयरलाइन पार्टनर बन गई है और पार्टनर बनने के साथ ही एयर एशिया रजनीकांत के फैंस लिए एक खास तोहफा दे रही है. दरअसल बंगलुरु में रहनेवाले रजनीकांत के फैंस 15 जुलाई यानि ‘कबाली’ के रिलीज डेट को चेन्‍नई जाकर फर्स्‍ट डे, फर्स्‍ट शो देखना चाहते हैं तो इस फ्लाइट में उनके लिए खास सुविधा दी गई है.

दरअसल एयर एशिया ने अपने कुछ प्‍लेन को ‘कबाली’ थीम में पेंट किया गया है जो विशेष तौर पर रजनीकांत के फैंस के लिए है. सफर कर रहे यात्रियों के लिए ‘कबाली’ मेन्‍यू भी रखा गया है. 7,860 के खास पैकेज में फ्लाइट की टिकट, फिल्‍म की टिकट, कबाली का मर्चेंडाइज, ऑडियो सीडी, नाश्‍ता, दोपहर का खाना और स्‍नैक्‍स भी शामिल है.

‘डॉन’ के साथ दीपिका!

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ‘डॉन’ के तीसरे संस्करण में काम करती नजर आ सकती हैं. शाहरुख खान के सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के तीसरे भाग की शूटिंग जल्द शुरू होगी. कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी.

प्रियंका, शाहरुख के साथ पिछली दो फिल्मों में नजर आई हैं. प्रियंका ने पिछली दोनों फिल्मों में रोमा का किरदार निभाया था. चर्चा थी कि फिल्म में प्रियंका के स्थान पर कैटरीना कैफ या फिर जैकलीन फर्नाडीस का चयन किया जा सकता है लेकिन बात नहीं बन सकी.

चर्चा है कि ‘डॉन 3’ के लिए फरहान अख्‍तर दीपिका को लेना चाहते हैं. हाल ही में आईफा फंक्शन के दौरान फरहान और दीपिका के बीच काफी बातचीत हुई.

यदि दीपिका इस फिल्म के लिए हां कर देती हैं तो यह शाहरुख के साथ उनकी चौथी फिल्म होगी. इससे पहले शाहरुख और दीपिका ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘ओम शांति ओम’ में साथ काम किया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दीपिका इस फिल्‍म के लिए हामी भरती हैं नहीं.

बताया जाता है कि डॉन फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग इस सीरिज का सबसे महंगे बजट का होगा. फरहान इसे भव्य पैमाने पर बनाना चाहते हैं. फिल्म का एक्शन सीन इसका सबसे बड़ा आकर्षण होगा जिसे किसी बड़े हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर की मदद से फिल्माया जाएगा.

ट्रेंड में हैं स्लोगन टी-शर्ट

प्लेन टी-शर्ट तो आमतौर पर हर किसी के वॉर्डरोब में होती ही है, लेकिन इस बार खरीदें स्लोगन लिखी टी-शर्ट. आपको हॉट, कूल या स्टाइलिश दिखाने में यह आपके खूब काम आएगी.

कोट्स के अलावा गानों की कैची लाइन

कोट्स के अलावा गानों की कैची लाइन वाली टी शर्ट भी आपको खूब मिलेंगी. गाने ज्यादातर लेटेस्ट फिल्मों की या तो पहली लाइन हैं या कोई बीच की कैंची लाइन को उठाया गया है.

पुराना फैशन नए ट्रेंड में

हालांकि स्लोगन टी शर्ट का क्रेज लंबे समय से ट्रेंड में है, लेकिन इस सीजन इसने एक नए अंदाज में वापसी की है. पहले जहां टी शर्ट में कोट्स लंबे- लंबे होते थे, वहीं अब एक से दो शब्द ही ज्यादातर देखने में आ रहे हैं.

हिट हैं ये स्लोगन

बॉलिवुड में भी स्लोगन वाली टी-शर्ट का फैशन इस समय बेहद ट्रेंड में है. सेलिब्रिटीज कई मौकों पर इन्हें पहने नजर आती हैं.

फोटो प्लीज, गर्ल गैंग, हिट एंड रन, कीप काम एंड हिट हर, आई एम सेक्सी, हिट हर, किस मी, डॉन्ट वरी, आई एम इन लव, वॉन्ट फ्रीडम, बिजी, पापा की परी हूं मैं जैसे स्लोगन इन टी शर्ट में लिखे मिलेंगे.

खुद भी करवा सकती हैं तैयार

अगर आपको अपने मनपसंद को कोई कोट्स टी शर्ट पर लिखवाना है, तो प्लेन वाइट टी शर्ट खरीद लें और फिर उसे पेंटर से लिखवा लें. इससे आप जो चाहेंगी, वह कोट्स उस पर लिखवा सकती हैं. क्या आप भी तुरंत मार्केट जाकर एक व्हाइट टी-शर्ट खरीदने की सोच रही हैं.

सोना जरूरी है…

जब रात में आपके दिमाग में सोच, चिंताएं और विचार चक्कर लगा रहे हों, तब नींद आना ही असंभव लगता है, जल्दी की तो बात ही छोड़ दीजिए. तब भी जल्दी से नींद से सो जाना संभव है, केवल आपके दैनिक अभ्यासों में कुछ परिवर्तनों की आवश्यकता है. अपने जीवन में झट से नींद से सोने का अभ्यास लाने के लिए इन तरीकों का अनुसरण करें.

सभी इलेक्ट्राॉनिक उपकरणों को बंद कर दीजिए

नींद से सोने के लिए, आपका शरीर हॉर्मोनों के स्तर को बढ़ा देता है जो बाहर अंधेरा होने पर नींद लाते हैं. अंधेरा होने के थोड़ी ही देर बाद यह आपको थका हुआ महसूस कराते हैं और आपको बिस्तर में जाने के के लिए तैयार करते हैं. यदि आप अपने लैपटॉप, सेल फोन, टैब्लेट पर हैं, टीवी और विडियो गेम्स देख रहे है, तो आप हॉर्मोनों की सृष्टि को अवरुद्ध कर रहे हैं. सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और चमकीले पर्दों को बिस्तर पर जाने से कम से कम एक घंटा पहले हटा दीजिए जिससे आपके शरीर का थक जाना आसान हो जाए.

कुछ अध्ययन यह दर्शाते हैं कि जो लोग सप्ताह में सात घंटे से अधिक विडियो और कंप्यूटर गेम्स खेलते हैं वह उन लोगों से कम अच्छी नींद लेते हैं जो इन्हें नहीं खेलते. यदि आप उस मापदंड में फिट बैठते हैं और आपकी नींद लंबें समय से खराब चल रही है, तो अपने गेम्स के समय को कम करने का प्रयास करें.

कुछ देर गर्म पानी के टब में लेटिए

त्वचा के तापमान के बढ़ने पर नींद का अनुभव होने लगता है और आपको गहरी नींद की गोद में कुछ जल्दी भेज देता है. सोने के समय से आधा घंटा पहले गर्म पानी से नहाइए या शावर लीजिए, और इनसे नींद आने का लाभ उपल्ब्ध कीजिए.

अपने कमरे को ठंढा रखिए

गर्म त्वचा और ठंडा कमरा जल्दी नींद लाने के लिए उत्तम संयोजन है. ठंडी हवा का तापमान नींद लाता है और रात के पसीने को रोकता है.

अंधेरा कीजिए

केवल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ही नहीं, उज्जवल प्रकाश भी नींद का शत्रु है. इनसे आपके शरीर को धोखा होता है कि अभी सोने का समय नहीं हुआ है, और आपके उन हॉर्मोनों को बढ़ने से रोकता है जो आपकी नींद के लिए उत्तरदायी हैं. जल्दी नींद से सो जाने के लिए तेज बत्तियों, रात की बत्तियों और लैंप्स को बुझा दीजिए. अपने मोटे पर्दों को भी बंद करना नहीं भूलें! प्रकाश रोकने वाले पर्दे मोटे पर्दों के साथ मिल कर जल्दी सो जाने के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं.

कोई पुस्तक पढ़िए

पढ़ना तनाव कम करने और दिमाग को हल्का करने में सहायता करने के लिए एक अनोखा उपाय है. कोई पसंद की पुस्तक चुनिए और सोने से पहले थोड़ी देर के लिए पढ़िए. डरावनी और गतिशील पुस्तकों से बचें, क्योंकि उनका उलटा प्रभाव पड़ सकता है और आप जितना चाहते थे उससे अधिक बाद तक आपको बिस्तर पर जाग कर काटना पड़ सकता है!

एक डायरी लिखिए

यदि आपको लगता है कि आपका दिमाग जाग रहा है, या नींद से सोने का प्रयास करते हुए आप अपने दैनंदिन तनावों से जूझ रहे हैं, तो एक डायरी लिख कर आप दिमाग का बोझ हटा सकते हैं.

गर्म पेय का आनंद लीजिए

किसी गर्म पेय की चुस्की लेना और शांत होना आपके शरीर को आराम पहुँचाएगा. कैफीन वाली किसी भी चीज को लेने से बचें, परंतु सोने के कुछ ही देर पहले कम मात्रा में, हल्के और मीठे पेय को लें. एक कप दूध के साथ शहद, शैमोमिल या पेपरमिंट चाय आपकी अच्छी सहायता कर सकते हैं. पेय लेते हुए कुछ पढ़े और लिखें.

अपने सोने का तरीका बदलिए

यदि आप पीठ के बल सोते हैं, तो आपके श्वसन-मार्ग रुद्ध हो जाते हैं और आपके खर्राटे भरने की संभावना बढ़ जाती है. अपनी करवटों पर सोइए.

सही तकिये का प्रयोग करें

आपको अपनी गर्दन को सीधी रेखा में रख कर सोना चाहिए. यदि आवश्यक हो, तो अपने कूल्हों को तटस्थ रखने के लिए घुटनों के बीच एक तकिया रख लीजिए. कुछ व्यक्ति दो तकियों का उपयोग करते हैं, एक अपनी बाँह के लिए और दूसरा सिर को ऊँचा उठाने के लिए. कुछ अन्य, अपने चारों ओर पसंद के तकिए रखते हैं. आपको जो भी आरामदायक लगे और सीध में रखे वही सबसे अच्छा है.

कोई अनुपूरक लें

सदियों से नींद लाने में सहायता करने के लिए कई जड़ी-बूटियोँ और खनिजों का उपयोग किया जाता रहा है. प्रत्येक रात्रि, बिछावन पर जाने से पहले इन विभिन्न संपूरकों को आजमाएं और अनुभव करें कि वे आप के नींद आने की गति में सुधार करते हैं या नहीं.

स्वयं को आराम दीजिए

तंग मोजों और हेयरबैंड जैसे कष्टदायक परिधानों से बचें. बिस्तर पर जाने के ठीक पहले बाथरूम अवश्य जाएं. मूत्रत्याग का निरंतर प्रयोजन आपके नींद से सोने में बाधा ला सकता है और उठने के लिए अधिक थके और ठंढे होने का विचार केवल आपको और भी अधिक देर तक जगाए रख सकता है.

अपने सोने के स्थान को व्यवस्थित कीजिए

यदि आपका तोशक झूल रहा है या चुभ रहा है, तो इसे उलट दीजिए. यदि यह बहुत कड़ा है, तो इसे फोम से ढक दीजिए. यदि आप रात को बहुत गर्मी का अनुभव करते हैं, तो अपने तकियों को उलट दीजिए. यदि आपकी चादर या कंबल खुजली लाने वाले कष्टदायक हों, तो नए ले लीजिए. थोड़ा आराम लेने से अधिक महत्वपूर्ण और कुछ भी नहीं है. यदि आपका बिस्तर चिरकालिक कष्टदायक है, तो एक नया खरीदने पर विचार कीजिए और अपने शरीर को आराम दीजिए.

अनावश्यक शोरगुल कम करें

आप हल्के, तनावमुक्त करने वाले संगीत को सुन सकते हैं. निरंतर नीचे स्तर की ध्वनि अन्य आवाजों को दबा देगी जो आपकी नींद आने में बाधक बन सकते हैं.  कुछ विशेष संगीत हैं जिन्हें नींद का सहायक माना जाता है.

सुगंध उपचार का उपयोग करें

अध्ययन बताते हैं कि लैवेंडर एसेंशियल तेल शरीर को शिथिल करने और नींद के लिए आरामदेह वातावरण की सृष्टि करने में सहायक हैं. नींद की दुनियाँ की सैर

रात्रि-भोजन कुछ पहले करें

आपके शरीर को पचाने के लिए समय की आवश्यकता होती है, और यह सबसे अच्छा तब होता है जब आप बैठे होते हैं या खड़े रहते हैं. जब लेटे हों और आपका शरीर उस सारे भोजन का संस्करण कर रहा होता है जिसे आपने खाया है तो यह आपके जल्दी नींद आने में कठिनाई हो सकती है. बिस्तर पर जाने से कम से कम तीन घंटे पहले रात्रि-भोजन करने का प्रयास करें. यह पाचनक्रिया को आपके सोने में बाधा पहुँचाने से रोकेगा.

दिन के अंतिम भाग में कैफीन से बचें

आपके सोने के समय से 8 घंटे पहले के बाद वाले समय में कैफीन पीने का अर्थ है कि आपके हॉर्मोनों पर ऊर्जा प्रभाव सोने के समय भी सक्रिय रहेगा. दोपहर के लगभग 2.00 बजे के बाद कैफीन पीना बंद कर दें जिससे आपके शरीर को इस रसायन के

संस्करण करने के लिए पर्याप्त समय मिले.

किसी डॉक्टर के पास जाएं

यदि आपके नींद आने की कठिनाइयां चिरकालिक हैं, तो आपको क्लीनिकल अनिद्रा या निद्राल्पता हो सकती है. यदि आप अपनी नींद के परिणाम-स्वरूप अपने स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं, तो अपने डॉक्टर या मनोवैज्ञानिक के पास जाइए और संभव परीक्षणों तथा विकल्पों की चर्चा कीजिए.

 

चिली चिकन रेसिपी

नॉन वेजिटेरियन हैं और चाइनीज के भी शौकीन तो आपके लिए हाजिर है चिली चिकन की रेसिपी. जी, हां नाम सुनकर आपके मुंह में भी आ गया ना पानी. जानिए चिली चिकन बनाने की विधि:

सामग्री

– कटा हुआ बोनलेस चिकन- 350 ग्राम

– फेंटा हुआ अंडा- 1

– कॉर्नफ्लोर- 1/2 कप

– अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच

– नमक- स्वादानुसार

– तेल- तलने के लिए

– कटा प्याज- 2 कप

– कटी हुई हरी मिर्च- 2

– सोया सॉस- 1 चम्मच

– विनिगर- 2 चम्मच

– बीच से कटी हरी मिर्च (गार्निशिंग के लिए)- 2

विधि

चिकन, अंडा, कॉर्नफ्लोर, अदरक-लहसुन पेस्ट, स्वादानुसार नमक और पर्याप्त मात्रा में पानी डालकर मिलाएं ताकि गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए. तेल गर्म करें और चिकन के टुकड़ों को पहले तेज और फिर धीमी आंच पर पकाएं. दूसरे पैन में दो चम्मच तेल गर्म करें और प्याज को पकाएं. कटी हुई हरी मिर्च डालकर दो मिनट पकाएं. बचा हुआ नमक, सोया सॉस और विनिगर और डीप फ्राई किया चिकन डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. कटी हुई हरी मिर्च से गार्निश करें और सर्व करें.

बेबी के आने से पहले कर लें फाइनेंशियल प्लानिंग

शादी की तरह ही पहली संतान किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण होता है. हर व्यक्ति पहली संतान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने के लिए जरूरी प्लानिंग करता है. मसलन, बच्चे की पढ़ाई, शादी आदि के लिए चाइल्स प्लान लेना आदि. आज हम आपको फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े 6 ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह देने जा रहे हैं, जिनपर आपको तब ध्यान देने की जरूरत है जब आप अपनी पहली संतान के मां या पिता बने हो.

1. परिवार लाइफ कवर को करें रिव्यू

घर में बच्चे के आने के बाद आपके और आपके साथी के कंधों पर अतिरिक्त जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. मौजूदा खर्चों के साथ भविष्य में होने वाले खर्च जैसे कि स्कूल की फीस, पढ़ाई के बढ़ते खर्च आदि के भी बारे में सोचा जाता है. यदि घर में केवल एक ही सदस्य कमाने वाला है तो इन सब जरूरतों को पूरा करना निश्चित तौर पर एक चुनौती भरा कार्य है. यदि आपने जीवन बीमा पॉलिसी नहीं ली हुई तो जल्द से जल्द खरीदें. बच्चे के होने के बाद अपने जीवन बीमा की राशि 50 लाख रुपए बढ़ा दें.

2. अपने मौजूदा हेल्थ पॉलिसी में बच्चे को शामिल कराएं

बच्चे के पैदा होने के बाद सुनिश्चित करें कि उसे अपने हेल्थ कवर में शामिल करवा लें. अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है तो अब खरीद लें और उसे इसका हिस्सा बना लें. बाजार में कई पॉलिसी ऐसी भी मौजूद हैं जो पैदा हुए बच्चे को बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के कवर करती हैं.

3. बच्चे के भविष्य में होने वाले खर्चों के लिए नियमित बचत शुरू करें

शिक्षा के बढ़ते खर्च को देखते हुए कोशिश करें कि बच्चे के स्कूल जाने के 2 से 3 वर्ष पहले ही या फिर बच्चे के पैदा होते ही इस राशि का प्रबंध करना शुरू कर लें. इस छोटी अवधि के लक्ष्य की प्लानिंग के लिए अपने बैंक में रिकरिंग डिपॉजिट या फिर डेट फंड में सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) शुरू कर दें.

4. सभी फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में बच्चे का नाम नॉमिनेट करें

अपने फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में जैसे कि बैंक एकाउंट्स, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्युचुअल फंड्स या प्रॉपर्टी में बच्चे का नाम अपडेट करवाएं.

5. बच्चे के लिए सेविंग एकाउंट शुरू करें

बच्चे के पैदा होते ही सेविंग एकाउंट की शुरुआत करें. अधिकांश बैंकों में बच्चे अपने सेंविग एकाउंट खोल सकते हैं. ऐसा करने से सबसे जरूरी बात तो बच्चा बैंक के काम करने के तरीके को समझेगा और दूसरा जब वह 8 से 10 वर्ष का होगा तब तक वह अपना एकाउंट खुद ऑपरेट करने के काबिल हो जाएगा. आपको बता दें कि बच्चे के पैदा होने के कुछ हफ्तों के बाद ही उसके पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. यह एक तरह से प्रमाण पत्र का काम करता है. साथ ही यह पासपोर्ट, बैंक एकाउंट आदि बनवाने में मददगार साबित होता है.

6. चाइल्ड प्लान में निवेश न करें

चिल्ड्रन प्लान देखने में काफी आकर्षक लगते हैं, लेकिन यह इंश्योरेंस और निवेश का मिक्स होते हैं. यह महंगे और पेचीदा होते हैं. यह यूलिप या पुराने इंश्योरेंस प्लान के जैसे ही होते हैं. इन्हें खरीदने से पहले इसके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लें. इससे अच्छे विकल्प सामान्य टर्म प्लान, रेकरिंग डिपॉजिट है.

गोविंदा बेहतरीन डांसर: फराह

निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान ने वैसे तो बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों को अपनी लय पर थिरकाया है, लेकिन जब इनमें से सबसे पसंदीदा कलाकार को चुनने की बात आती है तो फराह कहती हैं कि वह हमेशा से गोविंदा को चुनेंगी.

फराह ने कहा ‘‘मेरे लिए, गोविंदा एक बेहतरीन बॉलीवुड डांसर हैं. मैंने उनसे अधिक बढ़िया नाचते किसी को नहीं देखा. आप मुझे सर्वश्रेष्ठ तकनीकी डांसर दिखा सकते हैं लेकिन जो मजा उनके डांस को देखकर आता है वह दिखाना मुश्किल है. मैं उन्हें घंटों डांस करते देख सकती हूं.’’ उनका मानना है कि गोविंदा ने अपने गीतों में जो लय और उन्मुक्तता दिखाई उसका जोड़ मिलना मुश्किल है.

मनपसंद कोरियोग्राफरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रभुदेवा, सरोज जी पसंद हैं.. 1980 और 1990 के दशक में सरोज जी मलिका थीं. उनके डांस स्टेप्स बेजोड़ थे.

श्यामक डावर भी बहुत अच्छे हैं और इसके बाद रेमो डीसूजा और बोस्को-सीजर आते हैं. वैभवी का भी भारतीय शास्त्रीय गीतों में कोई जोड़ नहीं है. ऐसे बहुत सारे लोग हैं. मुझे हर तरह के डांस पसंद हैं.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें