1 तारीख को बड़े पर्दे पर होगा ‘शोरगुल’

विवादास्पद फिल्म ‘शोरगुल’ के निर्माता फिल्म को एक जुलाई को रिलीज करने जा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे फिल्म को करीब 750 स्क्रीन्स पर रिलीज कर पाएंगे.

फिल्म के रचनात्मक निर्देशक शशि वर्मा ने कहा, “हम फिल्म को 24 जून को रिलीज करने वाले थे, लेकिन कर नहीं पाए. इसमें कई अड़चनें आ रही हैं, लेकिन हम फिल्म एक जुलाई को रिलीज करेंगे. हमें उम्मीद है कि हम इसे करीब 700-750 स्क्रीन्स पर रिलीज कर पाएंगे.”

कहा जा रहा है कि फिल्म मुजफ्फरनगर के दंगों पर आधारित है. फिल्म पर यह कहकर आपत्तियां जताई गई हैं कि इसके किरदार भाजपा विधायक संगीत सोम, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य आजम खान पर आधारित हैं.

हालांकि निर्माताओं ने इस बात से इंकार किया है कि फिल्म मुजफ्फरनगर के दंगों पर आधारित है.

वर्मा ने कहा, “संगीत सोम एक विधायक हैं और एक विधायक होने के नाते आपका फर्ज है कि आप समाज की सेवा करें, लेकिन अगर आप गलत खबरें फैला रहे हैं कि फिल्म आपकी छवि को खराब करने के लिए बनाई गई है, तो यह गलत है.”

फिल्म निर्माता स्वतंत्र विजय सिंह ने कहा, “हमें धमकियां मिल रही हैं कि अगर हम फिल्म दिखाएंगे तो दंगे भड़क जाएंगे.”

सेक्स के पीछे नहीं भागता: करण

अपनी बेहतरीन फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले करण जौहर 44 साल के हो गए हैं. अपनी शादी के सवाल पर वो हमेशा कन्नी काटते नजर आते हैं. अब उन्होंने अपनी जिंदगी के ऐसे राज से पर्दा उठाया है, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

करण जौहर ने कबूल किया है कि 26 साल की उम्र में ही वह वर्जिनिटी खो चुके थे. और अब उनमें सेक्स की कोई चाहत नहीं बची है. वह अब सेक्स के पीछे बिल्कुल नहीं भागते.

अगर कोई उनके पास आना चाहता है तो बेशक वह मना नहीं करेंगे. करण ने कहा, ‘मैं इन सब चीजों में कोई बुराई नहीं समझता. पर मैं इन चीजों में थोड़ा संकोची जरूर हूं. क्या करना है, कहां देखना है मुझे नहीं पता. मैं एक समय में सिर्फ एक को ही संभाल सकता हूं.’

उन्होंने बताया कि जब उनकी थेरापिस्ट ने उनसे पूछा कि वह सेक्स के बारे में क्या फीलिंग्स रखते हैं तो करण ने साफ कहा कि अब उनमें इसकी कोई चाहत नहीं बची है. वह कम उम्र में ही ऐसे अनुभव कर चुके हैं.

करण ने बताया, फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के निर्देशन के बाद जब मैं कुछ पॉपुलर हुआ तभी मैंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा,’मोटे होने की वजह से मुझे लोग काफी नजरअंदाज करते थे. मैं सेक्शुअली किसी को आकर्षित नहीं कर पता था. मैं अपनी बॉडी से खुश नहीं था और ना ही मैं अपनी स्किन के साथ कम्फर्टबल था. इसके बाद मैंने खुद पर काफी मेहनत की और फिर धीरे-धीरे मेरे आत्मविश्वास में काफी इजाफा हुआ.’

एजुकेशन लोन से जुड़ी जरूरी बातें

हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्‍चे उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करे, लेकिन महंगाई के इस दौर मे भारी-भरकम फीस की व्यवस्था कर पाना सभी के लिए आसान नहीं होता. पैसे के अभाव में बहुत सारे बच्चों के ख्वाब धूमिल हो जाते हैं. यदि आपका बच्चा होनहार है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आजकल सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के लगभग सभी बैंक आसान शर्तों पर एजुकेशन लोन मुहैया करा रहे हैं. इसके जरिए आप भी अपने बच्चे के करियर को पंख लगा सकते हैं.

किसको मिलेगा कर्ज

एजुकेशन लोन के लिए पहली शर्त यह है कि छात्र भारतीय नागरिक हो तथा उसने भारत या भारत के बाहर किसी उच्च शिक्षण संस्था में प्रवेश प्राप्त कर लिया हो. मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय में उच्चशिक्षा के लिए ऋण आसानी से मिल जाता है. बैंक कोई भी कर्ज देने से पहले उसकी वसूली सुनिश्चित करते हैं. इसीलिए कर्ज ऐसे लोगों को ही दिया जाता है, जो इसके पुनर्भुगतान की क्षमता रखते हों.एजुकेशन लोन का भुगतान छात्र के अभिभावक कर सकते हैं अथवा पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र भी इसकी अदायगी कर सकता है. शिक्षा लोन के लिए बैंक गारंटर की मांग कर सकता है.

कितना मिलेगा लोन

घरेलू संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं. विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है. आप फीस के साथ-साथ अतिरिक्त खर्च जैसे हॉस्टल का किराया, परीक्षा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, किताब आदि खर्चों को भी शामिल कर सकते हैं.

यदि आप चार लाख रुपए तक का ऋण लेना चाहते हैं तो आपको किसी तरह की धनराशि अपने पास से जुटाने की जरूरत नहीं है. यदि ऋण की राशि चार लाख रुपए से अधिक है तो कुल ऋण की पांच फीसद धनराशि मार्जिन मनी के रूप में देनी होगी. यदि आप विदेश में पढ़ाई के लिए ऋण ले रहेहैं तो कम से कम 15 फीसदी रकम का स्वयं इंतजाम करना होगा.

जरूरी कागजात

आप जिस बैंक से लोन ले रहे हैं वहां जाकर निर्धारित फॉर्म भरना होगा. इसके साथ आपको फोटोग्राफ, आइडेंटिटी प्रूफ, रेजीडेंस प्रूफ, माता-पिता का इनकम प्रूफ, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट लगानी होगी. इसके अलावा जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पाठ्यक्रम की अवधि का प्रूफ जमा कराना होगा. ध्यान देने की बात यह है कि बैंक सिर्फ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ाई के लिए ही लोन मंजूर करते हैं.

लोन की सिक्योरिटी

इस लोन की वसूली के लिए बैंक पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लेते हैं. यदि आप चार लाख रुपए तक के ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो छात्र को यह ऋण अपने माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से लेना होगा. इसके लिए किसी प्रकार की प्रतिभूति जमा करने की जरूरत नहीं होती. यदि आप चार लाख से 6.5 लाख रुपए के बीच ऋण लेते हैं तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी भी देनी होगी. यदि ऋण की राशि 6.5 लाख से अधिक है तो बैंक आपको कोई संपत्ति बंधक रखने के लिए कह सकता है. इसके लिए प्रॉपर्टी के कागजात, एफडी, जीवन बीमा का बांड जमा कर सकते हैं.

कितना लगेगा ब्याज

एजुकेशन लोन प्राय: पर्सनल लोन की तुलना में सस्ता पड़ता है. हालांकि ब्याज की दर लोन की राशि पर निर्भर करती है. विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों में भी दो से ढाई फीसद तक का अंतर हो सकता है. फिलहाल बैंक 9.70 से 12.60 फीसदी की दर पर एजुकेशन लोन मुहैया करा रहे हैं. आपको कर्ज की किस्त कोर्स खत्म करने के एक साल बाद या फिर नौकरी लगने के छह महीने के बाद शुरू करनी होगी. इस ऋण का आपको 15 साल में भुगतान करना होगा. बैंक फिक्स्ड और फ्लोटिंग दरों का विकल्प देते हैं.

भुगतान के विकल्प

इस लोन की वसूली के लिए बैंक कई विकल्प देते हैं. पहला विकल्प यह है कि आपने जिस कोर्स में प्रवेश लिया है, उसकी समाप्ति के बाद कर्ज का भुगतान कर सकते हैं. कई बैंक कोर्स की समाप्ति के एक बर्ष बाद या नौकरी लगने के छह महीने बाद रिपेमेंट शुरू करने का विकल्प भी देते हैं. कुछ बैंक कोर्स पूरा करने के बाद वास्तविक ईएमआई (मूल और ब्याज) तय कर देते हैं. यदि आप सक्षम हैं तो लोन मिलने के तुरंत बाद ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं. आप अपने सुविधा के अनुरूप विकल्प चुन सकते हैं.

आयकर में छूट

शिक्षा ऋण पर आयकर की धारा 80ई के तहत आयकर में छूट का प्रावधान है. शिक्षा ऋण पर दिए गए ब्याज को आप अपनी आय में से घटा सकते हैं. यह लाभ जिस साल से आप ऋण वापसी की पहली किस्त देते हैं, उस वर्ष से लेकर केवल आठ वर्षों के दौरान ले सकते हैं. यदि छात्र ने यह ऋण अपने नाम से लिया है तो वह आयकर में मिलने वाली छूट का लाभ ले सकता है. यदि माता-पिता ने यह ऋण अपने नाम से लिया है तो छात्र को छूट का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में आयकर का पूरा फायदा उठाने के लिए एजुकेशन लोन की अवधि अधिकतम आठ साल ही रखनी चाहिए.

महिलाओं में आम है सर्वाइकल कैंसर

महिलाओं के लिये सर्वाइकल कैंसर कोई नया नाम नहीं है. यह महिलाओं की बीमारी है जो बड़ी तेजी से फैल रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में हर साल करीब 122,844 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित पायी जाती हैं, जिसमें से 67,477 महिलाओं की मृत्यु हो जाती है.

महिलाओं को जरुर पता होने चाहिये गर्भाशय कैंसर के ये लक्षण सर्विक्स (गर्भाशय ग्रीवा) गर्भाशय का ही भाग है, यह कैंसर इसी ग्रीवा में जन्म लेता है और धीरे धीरे पूरे शरीर में फैलता है. आज हम 7 कारणों की बात करेंगे, जिसे इस कैंसर के साथ जोड़ा जाता है, आइये जानें क्‍या हैं वे…

मानव पेपिलोमा (HPV) द्वारा

महिलाओं में यह वायरस पुरुषों दृारा सेक्‍स करते वक्‍त पहुंचता है. इस वायरस से बचने के लिये महिलाओं को टीका लगवाना पड़ता है. यह टीका लड़कियों में 9 से 45 की उम्र तक तीन डोज़ में लगाया जाता है. 

कम उम्र में संबन्‍ध बनाने से

 कम उम्र में गर्भाशय अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हुआ होता है, जिससे वायरस और अन्य बीमारियां यूट्रस को अपना शिकार बना लेती हैं.

स्‍मोकिंग

जो महिलाएं रोज स्‍मोकिंग करती हैं, उनके अंदर सर्विक्‍स कैंसर होने का चार गुना चांस होता है. तंबाकू में पाए जाने वाले घातक कैमिकल्‍स कैंसर बनने वाली कोशिका को बढ़ाते हैं. 

लंबे समय तक गर्भ निरोधक खाना

5 या उससे लंबे सालों तक अगर कोई महिला गर्भ निरोधक का सेवन किये जा रही है तो उसे यह कैंसर होने की संभावना हो सकती है. मगर यह जितना HPV वायरस द्वारा फैलता है, उतना इससे नहीं.

सुस्‍त दिनचर्या की वजह से

जो महिलाएं ओवरवेट होने के बावजूद सुस्‍त दिनचर्या अपनाती हैं, उन्‍हें यह बीमारी आराम से घेर सकती है. दिनभर बैठे रहने से खून का सर्कुलेशन हमारे शरीर में धीमा पड़ने लगता है, जिसकी वजह से ट्यूमर सेल्‍स बनना शुरु हो जाती हैं.

क्लैमाइडिया संक्रमण

यह एक आम यौन संचारित संक्रमण है जिसके लक्षण पैदा नहीं होते. यह प्रजनन अंगों को संक्रमित करते हैं, जिससे महिलाओं में बाझपन आ सकता है. यह संक्रमण पेल्‍विक टेस्‍ट द्वारा पता लगाया जाता है.

पारिवारिक इतिहास

जिन महिलाओं की दादी-नानी या मां को कभी गर्भाशय कैंसर रहा हो, उन्‍हें इसका खतरा काफी ज्‍यादा रहता है. अगर इससे बचना हो तो अपना रेगुलर टेस्‍ट करवाते रहना चाहिये.

तन की बदबू से मिलेगी राहत

अगर आपके शरीर से बहुत पसीना आता है. शरीर की दुर्गंध से आसपास के लोगों के साथ आपका भी जीना दूभर है तो परेशान होने की जरुरत नहीं. आपका इलाज आपके घर के किचन में ही है. इन घरेलू नुस्खों से आप अपने शरीर की दुर्गंध को मिटा सकते हैं.

नींबू

शरीर की दुर्गंध मिटाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू प्राकृतिक जीवाणुरोधक होता है. नींबू को काटकर अपने बगलों और पैरों में लगाए, इससे आपका दुर्गंध छूमंतर हो जाएगा. लेकिन अगर आपकी त्वचा नींबू के लिए संवेदनशील है तो इसका प्रयोग न करें.

फिटकरी

अपने शरीर की बदबू हटाने के लिए आप दुर्गंध वाली जगह पर फिटकरी रगड़ें. फिटकरी में बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता होती है.

हैण्ड-सेनीटाईजर

आप हैण्ड-सेनीटाईजर का उपयोग दुर्गन्ध दूर करने में कर सकते हैं. हैण्ड-सेनीटाईजर की कुछ मात्रा हाथ में लें और अपने हाथों से इसे बगल में रगड़ें. सेनीटाईजर दुर्गन्ध पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ेगा.

बेकिंग सोडा

यह शरीर की बदबू दूर करने का एक आजमाया हुआ तरीका है. आप नहाने के बाद बगलों में बेकिंग सोडा लगाएं इससे बगलों से बदबू नहीं आएगी.

शहद

नहाने के बाद पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर शरीर में लोशन की तरह मल लें और फिर दो मग पानी डाल लें. पूरे दिन आप तरोताजा महसूस भी करेंगे और पसीने की बदबू भी दूर होगी.

पुदीना

पुदीने के पत्तों को उबालकर उसका पानी नहाने के पानी में मिलाएं और फिर नहाएं. इससे पसीने की बदबू भी दूर होती है और मूड भी अच्छा रहता है. तनावमुक्त होने के लिए यह अच्छा उपाय है.

सिरका

नहाने के पानी में एक चम्मच सिरका या कपूर का तेल मिलाकर नहाने से भी पसीने से बदबू नहीं आती है. यह नैचुरल एंटीबैक्टीरियल भी है.

काले अंडरआर्म्स से ऐसे पाएं निजात

हाल ही में एक मैगजीन के कवर पर सफेद और गोरे बगलों यानि अंडरआर्म के लिए प्रियंका को सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ा. तस्वीर में उन्हें अंडरआर्म्स को जरुरत से ज्यादा गोरा दिखाने के लिए फोटोशॉप के प्रयोग की बात कही गई. खैर मामला तो कब का शांत हो गया लेकिन लड़कियों में ऐसे अंडर आर्म्स की चाहत बहुत बढ़ गई. तो जानिए साफ खूबसूरत अंडरआर्म्स के लिए क्या-क्या कर सकते हैं वो भी घर बैठे.

– अंडरआर्म्स  को शेव करने के बजाए वेक्सिंग कराए. इससे काले दाग नहीं पड़ते हैं और त्वचा मुलायम होती है.

– डियोड्रेंट या परफ्यूम आदि सीधे बगलों में ना लगाएं. इससे भी बगलें काली हो जाती है.

– इसके अलावा काले  अंडरआर्म्स  के लिए आलू के टुकड़े करके उसे उस जगह पर रगड़ें. या फिर इसका जूस लेकर 10 मिनट के लगाएं और धो दें.

– नींबू के छिलके को बगलों में रगड़ें, इससे सफेदी आएगी साथ ही डेड सेल्स को भी हटाएगा. लेकिन नींबू की वजह से नमी कम हो जाती है तो इसके बाद माश्चराईजर लगाना ना भूलें.

– खीरे में भी ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो कालेपन को कम करते है. इसके लिए खीरे के रस में नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा सी हल्दी. इस पेस्ट को 30 मिनट तक लगाएं और धो दें. धीरे-धीरे रंगत निखरेगी.

– बेकिंग सोडा को पानी में मिलाए और इसका एक हल्का पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट से  अंडरआर्म्स में स्क्रबिंग करें उसके बाद धो दें. इसे हफ्ते में दो बार करें.

 

‘अंग्रेजी’ की क्लास ‘हिंदी’ में!

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा को आपने हमेशा सबको हंसाते हुए देखा होगा लेकिन इस बार वे बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं.  

कपिल शर्मा अंग्रेजी बोलने वाले एक शख्स की क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं. #AngrezipantiKoAngootha (अंग्रेजीपंती को अंगूठा) हैशटैग वाले इस वीडियो में उन लोगों को करारा जवाब देने की कोशिश की है जो अंग्रेजी बोलने और जानने के अहंकार में देश की राष्ट्रभाषा हिंदी की बेइज्जती करने से बाज नहीं आते. यह वीडियो एक एड फिल्म का है.

इस एड फिल्म में दिखाया गया है कि अंग्रेजी ही सबकुछ नहीं है. लोग अपने टैलेंट से आगे बढ़ते हैं ना कि अंग्रेजी में ज्ञान झाड़कर. कपिल शर्मा ने इस वीडियो के जरिए लोगों की इसी सोच को लेकर करारा जवाब दिया है.

कपिल ने वीडियो में कहा है -‘हुनर की कोई भाषा नहीं होती, उनका कहना है कि ‘जब हुनर चमकता है तो अंग्रेजीपंती फीकी पड़ जाती है’. इस वीडियो के जरिए कपिल शर्मा ने हिंदी भाषी लोगों को गर्व से अपनी मातृभाषा बोलने और उसे सम्मान देने के लिए प्रेरित किया है.

देखिये इंटरनेट पर इन दिनों एक वायरल हो रहा वीडियो

मैं प्रियंका नहीं बन सकती: करीना

अभिनेत्री करीना कपूर खान के लिए उनकी साथी कलाकार प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड में कॅरियर बना पाना संभव नहीं है क्योंकि अभिनेत्री का मानना है कि उनकी जिंदगी की प्राथमिकताएं क्वांटिको स्टार से अलग हैं.

फैशन और जीवनशैली से जुड़ी पत्रिका वोग के कवर पेज पर भी दिख चुकीं करीना ने कहा कि वह दुनिया पर विजय नहीं पाना चाहतीं. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकताएं अलग हैं. मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो कुछ भी किया वह अदभुत है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं. मैं एक कामकाजी शादीशुदा महिला बनना चाहती हूं. मेरी जिम्मेदारियां उनसे कहीं अधिक मायने में अलग हैं. मेरे पति हैं, मैं अपना परिवार बढ़ाना चाहती हूं.

उन्होंने कहा कि मैं सबकुछ छोड़कर लॉस एंजिलिस नहीं जा सकती. मैं ऐसी नहीं हूं. ये अभिनेत्रियां जिस तरह का काम कर रही हैं, उसके लिए आपके पास बहुत अधिक पाने की ललक और उन्हें उतनी ही खूबसूरती से अंजाम देने के लिए समर्पण होना चाहिए. शायद मैं आलसी भी हूं. मैं दुनिया को जीतना नहीं चाहती, लेकिन मुझे मेरे बलबूते मिली छोटी सी जगह से भी कोई गुरेज नहीं है. यह कुछ वैसा ही बहुत सरल है.

‘की एंड का’ की अभिनेत्री करीना और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका, 2004 में रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘ऐतराज’ में पर्दे पर साथ नजर आई थीं.

सेक्स से फिल्में बिकती हैं: राखी सावंत

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत अपने बोल्ड बयानों के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी इस कंट्रोवर्सी क्वीन ने कुछ ऐसा ही कहा है. राखी सावंत ने कहा है कि सेक्स से फिल्में बिकती हैं. ये स्टेटमेंट राखी ने उस वक्त दिया जब वो अपने भाई की शॉर्ट फिल्म ‘एक थी लैला’ का म्यूजिक लॉन्च कर रही थीं.

जब उनसे सेंसर बोर्ड के साथ चल रही परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये कम बजट की शॉर्ट फिल्म है. हो सकता है कि पोस्टर बोल्ड हो लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है. वैसे भी सेक्स से फिल्में बिकती हैं. महेश भट्ट की कई ऐसी फिल्में हैं जो सेक्स सीन से भरी हुई हैं. क्या सेंसर बोर्ड को सिर्फ हमारी फिल्म एडिट करने के लिए मिली है. महेश भट्ट की फिल्में इससे भरी होती हैं. इसलिए अगर हमारी फिल्म में थोड़ा बहुत ऐसा हो भी तो उससे क्या नुकसान हो रहा है.’

इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर अभिनेता शक्ति कपूर, मुकेश ऋषि, एजाज खान सहित कई सितारे मौजूद थे.

बोनी-श्रीदेवी की ‘मॉम’ का शूट पूरा

एक दशक से अधिक ​लाखों​ दिलों ​पर राज करने वाली बॉलीवुड​ की ​​पहली ​​निर्विवादित ​​महिला श्रीदेवी​, फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के ​सफलता के बाद एक बार फिर से बोनी कपूर निर्मित फिल्म में श्रीदेवी अभिनय करते हुए नजर आएँगी.

फिल्म की शूटिंग इस साल के शुरुवात में ही शुरु हो गयी थी. इस फिल्म से रवि उदयवार निर्देशन में अपना डेब्यू करेंगे. फिल्म में श्रीदेवी के साथ सजल अली, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी और अभिमन्यु सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे. तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक विशेष अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे.

सूत्रों की माने तो ” फिल्म का शूट 24 जून को पूरा हुआ है. श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया है. अब वे एक और नया और बेहतरीन किरादर निभाने के लिए तैयार है जिसका निर्माण बोनी कपूर कर रहे है.  यह वाकय ही देखने लायक होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें