सोनम को रास न आया सलमान का साथ

सोनम कपूर ने जब से सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेमरतन धन पायो’ की शूटिंग में अपनी भूमिका निभानी शुरू की है, तब से वे एक न एक हादसे की शिकार बन रही हैं. पहले राजस्थान में शूटिंग के दौरान उन के पैर में चोट आई, तो अभी वे गुजरात में शूटिंग के दौरान स्वाइन फ्लू की शिकार बन गईं. वैसे पूरे देश में फैल रहे स्वाइन फ्लू की चपेट में फिल्मी इंडस्ट्री भी आ गई है. खबर है कि सोनम के बाद विधु विनोद चोपड़ा की तो पूरी फैमिली ही स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई है. सोनम की सलमान और सूरज के साथ यह पहली फिल्म है. अब समझ में यह नहीं आ रहा कि सोनम को सलमान का साथ नहीं रास आया या सूरज बड़जात्या का.

किसी की नकल नहीं करना चाहता : धनुष

तमिल फिल्म ‘थ्री’ के गाने ‘कोलावरी डी…’ से चर्चित हुए तमिल फिल्म के सुपरस्टार, पार्श्व गायक, गीतकार और निर्माता धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राज है. धनुष नाम उन्हें थिएटर में अभिनय करते वक्त मिला. शांत स्वभाव के धनुष को बौलीवुड में कामयाबी फिल्म ‘रांझणा’ से मिली, जिस में उन के अभिनय को सराहा गया. उन के पिता कस्तूरी राज और उन के भाई सेल्वा राघवन दोनों फिल्म निर्देशक हैं. फिल्मों में कदम उन्होंने अपने भाई और पिता के कहने पर ही रखा.

2004 में उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की. अब उन के 2 बेटे यात्रा और लिंगा हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश:

आप किस तरह की फिल्मों में काम करना अधिक पसंद करते हैं?

मैं इस बात में कोई अंतर महसूस नहीं करता कि फिल्म अच्छी है या खराब. लेकिन भाषा कोई भी हो, एक अच्छी स्क्रिप्ट की अपेक्षा करता हूं. फिल्म ‘रांझणा’ के बाद मुझे कई औफर मिले पर मैं एक अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट, जो मुझ पर फिट हो, की खोज में रहा. कुछ स्क्रिप्ट अच्छी थीं पर मैं उन में फिट नहीं था. मैं अपनी कमजोरी और स्ट्रैंथ जानता हूं. मैं बहुत सामान्य इंसान हूं. मेरे जैसे कई लोग आप को आसपास मिल जाएंगे. इसलिए मुझे अपनी पर्सनैलिटी के लायक फिल्म चुननी पड़ती है. इस के लिए मुझे इंतजार करना पड़ता है.

फिल्म ‘षमिताभ’ में अमिताभ और रेखा के साथ काम करना कैसा रहा?

मैं ने अमिताभ के साथ केवल 4-5 दिन काम किया. मैं तो एक कोने में बैठ कर बस उन के अभिनय को देखता था. मैं उन के साथ लंबे समय तक काम करना चाहता हूं. उन से शूटिंग के दौरान सीखने की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. रेखा ने मेरी फिल्म ‘रांझणा’ के बारे में बात की. उन्होंने मेरे अभिनय की तारीफ की तो मुझे आश्चर्य हुआ कि वे मेरे बारे में इतना जानती हैं.

दक्षिण की फिल्मों और हिंदी फिल्मों में क्या अंतर पाते हैं?

दक्षिण की भाषा और संस्कृति अलग है. इस के अलावा कोई अंतर नहीं है. दक्षिण से बौलीवुड में आने की वजह अच्छी स्क्रिप्ट थी.

रजनीकांत का दामाद होने से कितना फायदा और कितना नुकसान हुआ?

उन का नाम कभी मेरे कैरियर के आगे नहीं आया. वे मेरे पिता समान हैं. उन से मैं अपनी तुलना नहीं कर सकता. वैसी भी उन से कोई मेरी तुलना नहीं करता. फिल्म के लिए मैं कोई तनाव नहीं लेता. हां इतना जरूर चाहता हूं कि फिल्म लोगों को पसंद आए और प्रोड्यूसर का पैसा निकल आए.

बौलीवुड में 6 पैक ऐब्स का राज है. आप इस होड़ में अपनेआप को कहां पाते हैं?

6 पैक ऐब्स बड़ी मुश्किल से बनते हैं. इस के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. मैं कभी वैसा बन पाऊंगा कि नहीं पता नहीं, इसलिए मैं अपने हिसाब से फिल्में चुनता हूं.

अपनेआप को कैसे परिभाषित करना चाहेंगे?

मैं ओरिजिनल रहना चाहता हूं. किसी की नकल नहीं करना चाहता. बचपन से मेरी इच्छा अभिनय की नहीं थी. मेरे पिता चाहते थे कि मैं ऐक्टर बनूं, इसलिए मैं इस क्षेत्र में आया. पहले अच्छा नहीं लगा पर आज खुश हूं. ग्लैमर वर्ल्ड में आने के बाद बदलाव यह आया कि मुझे मेरी पत्नी और बच्चे मिले. मैं हिंदी सीख रहा हूं ताकि और अच्छा काम कर सकूं.

खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं?

फिल्में देखता हूं और बच्चों के साथ खेलता हूं. इस के अलावा क्रिकेट भी खेलता हूं.

आगे की योजनाएं क्या हैं?

आगे आनंद एल.राय की फिल्म ‘लव स्टोरी’ में काम करने वाला हूं. इस के अलावा कुछ तमिल फिल्में भी करूंगा.

जब दिखना हो खास

जब बात हो स्पैशल दिखने की तो सोचना पड़ता है कि मेकअप और हेयरस्टाइल कैसा हो, जो आप को सब से अलग और खूबसूरत दिखाए. जानिए, 2 अलगअलग मेकअप और हेयरस्टाइल्स के बारे में, जो आप को देंगी आप का मनचाह लुक:

ग्लैमरस मेकअप स्टाइल

सब से पहले चेहरे को वाश करें और चेहरे की क्लींजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग करें. फिर चेहरे पर प्राइमर लगाएं. इस के लिए स्किन को ध्यान में रखते हुए मैचिंग बेस चुनें और उसे चेहरे से गरदन तक लगाएं. फिर पौलिशिंग ब्रश को चेहरे पर राउंड में घुमाएं. इस से बेस अच्छी तरह से मर्ज हो जाएगा. फिर चेहरे को शार्प करने के लिए डार्क बेस से नोज, चीक्स व फोरहैड कट दें और स्मूथ लुक के लिए चेहरे पर ब्रश से लूज पाउडर लगाएं. चेहरे का बेस पूरा होने के बाद आईज मेकअप शुरू करें.

आईज मेकअप: आईबौल्स पर बेस कलर लगाएं फिर ब्रश से आईशैडो लगाएं. आंखों के बाहरी कोने पर डार्क कलर ब्राउन या ब्लैक लगाएं और अंदर की तरफ औरेंज व पिंक कलर लगाएं. शैडो के बाद जैल व क्रीम आईलाइनर से आंखों पर लाइनर लगाएं. आंखों की शेप को देखते हुए मोटा या पतला आईलाइनर प्रयोग कर सकती हैं. अगर आईलैशेज घनी नहीं हैं तो आर्टिफिशियल आईलैशेज प्रयोग करें, पर उसे आंखों की साइज के अनुसार बना कर ही प्रयोग करें. आंखों के ऊपरी एरिया और आईब्रोज के नीचे हाईलाइटर जरूर लगाएं. वाटरलाइन एरिया में काजल लगाएं या पतला लाइनर बाहरी एरिया में भी लगा सकती हैं. फिर मसकारा लगा कर आंखों का मेकअप पूरा करें.

चीक्स मेकअप: गालों को उभारने के लिए गालों पर पिंक व रैडिश ब्राउन ब्लशर ब्रश से लगाएं. पर इसे चीक्स बोंस पर ही लगाएं, आगे तक न फैलाएं. ज्यादा आगे तक ब्लशर लगाने से चेहरे का शेप बिगड़ जाता है.

लिप्स मेकअप: लिप्स पर बेस लगा कर लिप पैंसिल से आउटलाइन बनाएं. फिर उस में लिपस्टिक लगाएं. चाहें तो आउटलाइन बनाने के बाद सिर्फ ग्लौस भी लगा सकती हैं. यह अच्छा लुक देगा

हेयरस्टाइल: सब से पहले हेयर को स्टे्रट कर लें. फिर स्पे्र डालें और कौंब करें. अब टेल कौंब ले कर केशों का इयर टु इयर एक भाग बनाएं. क्राउन एरिया के एक सैक्शन की एक लट निकाल लें और पीछे के पूरे केशों की एक पोनी बनाएं. अब क्राउन एरिया के निकाले हुए भाग की बैक कौंबिंग करें. छोटीछोटी एकएक लट ले कर बैक कौंबिंग करने से पफ अच्छा बनता है. एक लट को ले कर ऊंचा पफ बनाएं और उसे पिन से सैट करती जाएं. फिर उस पर स्प्रे डालें. फिर पफ की निकली हुई लटों के हिस्से को पोनी में ही लपेट कर पिन से सैट करें.

अब पोनी के ऊपरी केशों की एक लट ले कर राइट से लेफ्ट में लगाएं और पिन से सैट करें. केशों का जो स्टैंड सब से पहले टर्न किया था, उस का रोल बनाना है और सैकंड रोल को क्रौस करना है. दोनों लटों की बैक कौंबिंग कर के एक साइड में सैट करें. अब केशों के तीसरे स्टैंड की बैक कौंबिंग कर के अपोजिट साइड में रोल करें और उसे पिन से सैट कर दें. ऐसे ही पीछे के पूरे केशों के रोल बना कर सैट करें. आगे के केशों की एकएक लट ले कर ढीली चोटी गूंथें और चोटी के नीचे रबड़बैंड लगा कर उसे लौक करें. चोटी की एक लट को खींच कर पिन से सैट करें. आगे के केशों की वन साइड लट को छोड़ दें. उसे स्ट्रेट करें.

रैंप मेकअप स्टाइल

चेहरे को क्लीन कर के चेहरे की क्लींजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग करे. फिर फेस पर प्राइमर लगाएं. इस के लिए एफएस28 बेस को स्पौंज से चेहरे गरदन तक अच्छी तरह लगाएं. फिर बेस को मर्ज करने व चेहरे पर शाइनिंग के लिए पौलिशिंग ब्रश को चेहरे पर राउंड में घुमाएं. फिर फेस की कंटूरिंग करें. नोज चीक्स, फोरहैड व चिन को आवश्यकतानुसार डार्क बेस से एक शेप दें. फिर पाउडर पफ या ब्रश से लगाएं.

आईज मेकअप: आई बौल्स पर पहले बेस कलर लगाएं. फिर ब्रश से ब्लू, पिंक, ब्राउन शैडो व जैल ग्लिटर लगाएं. इसे आंखों के नीचे भी लगाएं. आईब्रोज के नीचे थोड़ा शिमरी लुक वाला हाईलाइटर लगाएं. आंखों के अंदर के एरिया के आईबौल्स पर पिंक, सैंटर में ब्लू और बाहरी एरिया में ब्राउन कलर का शैडो ब्रश से लगाएं. फिर आंखों की शेप के अनुसार आईलाइनर लगाएं और उसे ब्रश से हलका मर्ज कर के स्मूथ बनाएं. वाटरलाइन एरिया में काजल ब्रश से लगाएं और उसे भी ब्रश से मर्ज कर दें. रैंप मेकअप के लिए आर्टिफिशियल आईलैशेज को जिन में स्टोन लगा हो, आईलैशेज की जगह ग्लू से चिपका दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर लैशेज पर मसकारा लगाएं.

चीक्स मेकअप: गालों को खूबसूरत बनाने के लिए ब्लशर ब्रश से ब्राउन या पीच कलर का शाइन वाला ब्लशर लगाएं. इसे चीक्स बोंस से ले कर कान तक लगाएं और मर्ज करें. फोरहैड व चिन के नीचे भी हलका ब्रश चलाएं.

लिप मेकअप: लिप्स पर बेस लगाएं फिर लिप्स के आकार को देख कर ही लिप पैंसिल से उस की आउटलाइन बनाएं. अगर पतले लिप्स हैं तो आउटलाइन थोड़ी बाहर निकाल कर बनाएं और अगर लिप्स मोटे हैं तो अंदर की तरफ करते हुए लाइन बनाएं. फिर ग्लिटर व शाइन वाली लिपस्टिक लगाएं. अगर चाहें तो लिपस्टिक पर ही ग्लौस लगा लें.

रैंप हेयरस्टाइल: हेयरवाश के बाद केशों में मूस लगाए. फिर केशों की बैक कौंबिंग करें. फिर बीच की मांग निकाल कर केशों को इयर टू इयर डिवाइड करें और क्राउन एरिया के केशों में स्टफ लगाएं. पिन से सैट करें फिर पीछे के केशों की ऊंची पोनी बनाएं और स्प्रे डालें. आगे के केशों की एकएक लट ले कर बैक कौंबिंग करें और स्प्रे डालें. फिर बैक कौंबिंग वाली लटों को स्टफ के ऊपर एकएक कर के ला कर पिन से सैट करें और आगे की कुछ लटों को छोड़ दें.

अब पोनी की एकएक लट को ले कर बैक कौंबिंग कर के स्प्रे डालें और उसे उठा कर पिन से पोनी पर ही सैट करें. ऐसे ही पोनी के सभी केशों को करें. अब आगे के केशों की बैक कौंबिंग करें और स्प्रे डालें. फिर केशों को कौंब कर के वन साइड करें और कान के पीछे ला कर पिन से सैट कर दें. दूसरी साइउ में भी ऐसे ही करें और बाईं तरफ के केशों से एक लट निकाल कर उसे रोल कर के छोड़ दें. अब पूरे केशों में स्प्रे डालें और इस जूड़े में हेयर ऐक्सैसरीज लगाएं. आगे केशों में एक छोटा सा क्राउन लगाएं. रैंप मेकअप के साथ रैंप हेयरस्टाइल हो, तभी लुक निखर कर आता है.

रिफ्रैशिंग औरेंज

सामग्री

3 संतरे

2 बड़े चम्मच पीसी हुई चीनी

1/2 कप औरेंज सोडा

क्रश्ड आइस.

विधि

संतरों का छिलका उतार कर फांकों से बीज निकाल लें. सोडा छोड़ कर बाकी सामग्री को ब्लैंडर में ब्लैंड कर लें. छान कर इस में सोडा मिलाएं और संतरे की फांक से सजा कर ठंडाठंडा सर्व करें.

मैंगो टैंगो

सामग्री

1 कप आम का जूस

1 कप संतरे का जूस

एक स्कूप वैनिला आइसक्रीम

1 स्कूप मैंगो आइसक्रीम

2 बड़े चम्मच कुचले हुए आम.

विधि

कुचले हुए आम, संतरे और आम के जूस को मिक्सर या ब्लैंडर में मिलाएं. फिर इस में मैंगो आइसक्रीम ब्लैंड करें. गिलास में डाल कर ऊपर से वैनिला आइसक्रीम डालें और फलों से सजा कर सर्व करें.

गोल्डन गे्रट

सामग्री

2 बड़े चम्मच बटरस्कौच सिरप

2 बड़े चम्मच स्ट्राबैरी क्रश्ड

आवश्यकतानुसार सोडा.

विधि

सभी सामग्री को मिक्सर या ब्लैंडर में मिलाएं और गिलास में डालें. अगर जरूरत समझें तो गिलास में सोडा डालें और फलों से सजा कर सर्व करें.

बढ़ती उम्र बने रहें रोमांटिक

40-45 की उम्र पार कर चुके लोग समझने लगते हैं कि अब उन की रोमांस करने की उम्र गुजर चुकी है. लेकिन सचाई यह होती है कि आजकल की भागदौड़ वाली दिनचर्या में इस के लिए उन के पास न तो समय होता है, न ही घरपरिवार में एकांत. यदि दांपत्य जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो रोमानियत के पलों को चुरा लें. ये बढ़ती उम्र में रिश्तों में आई ऊब और बासीपन को दूर कर नई ऊर्जा और सुखद एहसास को बरकरार रख सकते हैं. इस के लिए बस जरूरत होती है अपने में थोड़ा सा बदलाव लाने की. इस से आप के पार्टनर को जो खुशी, संतुष्टि और नयापन मिलेगा, उस से आप के प्यार की बगिया फिर से महक उठेगी.

बीना वैसे तो ठीकठाक हैं, मगर उन के 52 वर्षीय पति विवेक को उन से शिकायत है कि उन की सैक्स के प्रति हिचकिचाहट ने उन के दांपत्य जीवन को नीरस बना दिया है. जब भी विवेक उन से सैक्स की इच्छा जाहिर करते हैं, तो बीना का यह कहना होता है कि यह भी कोई उम्र है यह सब करने की. पत्नी बीना की यह बात पति की चाह को ऐसे बैठा देती है जैसे दूध में आए उफान को पानी के छींटे बैठा देते हैं.

यौन रोग विशेषज्ञा डा. सरोज जयंत का मानना है, ‘‘चिकित्सकीय अनुसंधान साबित करते हैं कि यौन व्यवहार शरीर और मन को तरोताजा रखने के लिए बेहद जरूरी है, खासकर बढ़ती उम्र में इस की बेहद आवश्यकता होती है. इस से शरीर की हारमोनल क्रियाएं शरीर को ताजगी व ऊर्जा देती हैं.’’ हमारे यहां जैसेजैसे पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ती जाती हैं, वैसेवैसे सैक्स की नियमितता, अवधि और बारंबारता कम होती जाती है. यह एक सामाजिक नियम जैसा है. सैक्स को हमारे समाज में मात्र संतानोत्पत्ति के रूप में ही देखा जाता है. ऐसे में 40 के बाद पतिपत्नी में रोमांस, प्यार पहले जैसा नहीं रह पाता.

आपसी तालमेल

जिन पतिपत्नी में कुछ सालों बाद तालमेल बैठ जाता है, उन की सैक्सलाइफ, रोमांटिकलाइफ बढ़ती उम्र में बेहतर होती जाती है. प्यार पाना, प्यार देना व पति का साथ पाना महज एक शारीरिक क्रिया नहीं है. उस का संबंध हमारी भावनाओं और दैनिक क्रियाकलापों से भी उतना ही होता है.

पहले से तैयारी करें

एक उम्र के बाद पतिपत्नी के बीच एक दूरी सी बनने लगती है. ऐसे में दूरी और न बढ़े, इस के लिए आप अपने पति के साथ की तैयारी करें. पति को 1 दिन पहले ही बता दें कि आने वाली रात बस आप दोनों की होगी. रीमा कहती हैं कि वह अपने पति दिनेश को खुश करने के लिए नएनए तरीके खोजती हैं. कई बार पति को बाहर मिलने के लिए बुलाती हैं. चलतेचलते बांह पकड़ कर खींच लेती हैं, रैस्टोरैंट में जा कर पति की पसंद का खाना और्डर करती हैं. जो रात दोनों को एकसाथ बितानी होती है उस के लिए वह पहले से ही सारी तैयारी कर लेती हैं. बच्चों को अलग कमरे में सुला देती हैं.

बैडरूम को सजाएं

सैक्स स्पैशलिस्ट डा. अशोक के अनुसार, ‘‘पतिपत्नी के प्यार के बीच बैड की अपनी अलग अहमियत है. पति को भरपूर सुख देने के लिए बैडरूम में गुलाब के फूलों के प्रिंट वाली चादर बिछाएं. ‘‘बैडरूम में दीवान के किनारे रखी मेज पर गुलाब के फूलों को गुलदस्ते में सजाएं, खुशबू भी डाल दें. छोटी टोकरी में मौसम के अनुसार फल रखें. बैडरूम में ही डिनर रखवाएं. मेज को करीने से सजाएं. छोटीछोटी मोमबत्तियां रखें. 2 कुरसियां भी रखें. रूम फ्रैशनर प्रयोग करें.’’

कैंडललाइट डिनर करें

अपने पति को बैडरूम में ही कैंडललाइट डिनर के लिए आमंत्रित करें. शाम को पति की पसंद का भोजन तैयार कर के हौटकेस में रख लें. सब कुछ व्यवस्थित कर के पहले से रख लें.

तैयार हों

पति की पसंद को ध्यान में रखते हुए पति के लिए तैयार हों. इसे बेकार का झंझट न समझें. उन के पसंद के रंग की साड़ी या सूट पहन कर उन का इंतजार करें. आप का शृंगार सिर्फ उन के लिए होगा, तो यकीनन उन की नजरें आप पर से हटेंगी नहीं.

संगीत लगाएं

एकदूसरे की पसंद का गीत धीमी आवाज में लगाएं. रोमांटिक गीत भी लगाएं जैसे, ‘मेरे प्यार की उम्र हो इतनी सनम, तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म…’, ‘छुप गए तारे नजारे क्या बात हो गई, दिल ने दिल को पुकारा…’ आदि. यदि कैंडल डिनर से पहले डांस पसंद करती हों तो उस का भी आनंद लें.

यादगार लमहों को दोहराएं

एकदूसरे को अपने अच्छे पलों की याद दिलाएं कि कैसे आप दोनों शादी से पहले एकदूसरे को फोन करते थे, कैसे छिपछिप कर मिला करते थे, एकदूसरे का हाथ थामने से भी घबराते थे. कालेज के दोस्त किस तरह आप दोनों को मिलवाने की मदद करते थे. क्लास बंक कर के कैसे पिक्चर देखने जाते थे.

प्यार कैसे करें

बिस्तर पर जाने से पहले पार्टनर के मूड को जान लें. किस तरह प्यार करें, कौन सा तरीका उन्हें बेहद पसंद आएगा, यह भी तय कर लें. सैक्स के प्रति विरक्ति नहीं आसक्ति पैदा करें.

फोरप्ले करें

पतिपत्नी को एकदूसरे के स्वभाव, इच्छाओं, शौक आदि की जानकारी होती है. चुंबन, आलिंगन, स्पर्श, सहलाते हुए एकदूसरे की आंखों में झांकें, होंठों को उंगलियों से सहलाएं. पत्नी को पूरी तरह मूड में लाएं. जैल या अच्छी क्रीम का इस्तेमाल करें.

चरमसुख के बाद अलग न हों

अकसर चरमसुख के बाद पतिपत्नी अलग हो कर सो जाते हैं, ऐसा न करें. पत्नी अकसर यह सोच बैठती है कि अभी कितना प्यार जता रहे थे और अब प्यार करने के बाद मुझे अलग कर दिया. दीप अकसर पत्नी तरुणा के साथ सैक्स करने के बाद उसे घर के अन्य काम करने के लिए तुरंत बाहर जाने के लिए कहता. तरुणा कहकह के थक जाती कि नहीं, मैं नहीं जाऊंगी. लेकिन दीप नहीं मानता. आज हालात यह है कि दीप के इसी स्वभाव को ले कर तरुणा अपने पति से चिढ़ने लगी है. वह पति को स्वार्थी कहती है. दोनों में दूरियां बढ़ती जा रही हैं.

सुबह की चाय एकसाथ पिएं

सुबह एकसाथ चाय पिएं. रात की खुमारी, मानसिक सुख दांपत्य जीवन को सुख से भर देंगे. इस उम्र में आप को प्यार का ऐसा मजबूत बंधन चाहिए, जिस में नयापन हो. शाम को पत्नी को उस की पसंद का गिफ्ट दें. उम्र के बढ़ने के साथसाथ अपनत्व बढ़ता जाता है, सैक्स लाइफ बेहतर होती जाती है, बशर्ते उस में ये तमाम तत्त्व जरूर हों. तभी आप का दांपत्य जीवन सुखमय होगा.

पंजाबी फिल्म में गौहर

थप्पड़ की कंर्टोवर्सी तो काम न आई, लेकिन एक पंजाबी फिल्म जरूर मिल गई गौहर खान को. उन्होंने हाल ही में गायक अभिनेता जस्सी गिल के साथ पंजाबी फिल्म साइन की है. गौहर को पंजाबी सिखाने की जिम्मेदारी भी जस्सी ने ले ली है. यह पंजाबी फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है. हुआ यह है कि गौहर को जल्दी ही समझ में आ गया है कि छोटीमोटी हरकतों से बौलीवुड में तो काम मिलने वाला नहीं है, इसलिए चुपचाप ही क्षेत्रीय फिल्मों का हाथ थाम लिया है.

त्वचा की समस्याएं

हरेक की कदकाठी अलग होती है. कोई छोटा, कोई लंबा, कोई मोटा तो कोई पतला होता है. इसी तरह हर किसी की त्वचा में भी बहुत अंतर होता है. किसी की त्वचा बहुत गोरी होती है, तो किसी की बहुत काली. किसी की मिश्रित होती है, तो किसी की सांवली.हर किस्म की त्वचा की अपनी खूबियां होती हैं, तो कमियां भी, साथ ही हर त्वचा की अपनीअपनी समस्याएं भी होती हैं. ऐसी ही कुछ समस्याओं के हल खोजने के लिए हम ने जानीमानी सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा से बातचीत की.

देखा गया है कि कई बार चेहरे की त्वचा बहुत खराब हो जाती है. ऐसे में कौन सा फेशियल कराना फायदेमंद रहता है?

कई बार समस्या जो दिखती है, वह होती नहीं है. कहने का अर्थ यह है कि चेहरे की त्वचा का खराब होना सिर्फ बाहरी ही नहीं, अंदरूनी कमी को भी दर्शाता है. इसलिए फेशियल कराने के साथसाथ खानपान पर भी ध्यान देना जरूरी होता है. संतुलित भोजन का सेवन कर के अपनी त्वचा को सुंदर बना सकती हैं. अकसर खानपान पर ध्यान देने के बाद भी कई बार त्वचा काफी डल लगती है. ऐसे में शाइन ऐंड ग्लो फेशियल कराया जा सकता है. यह टीनएजर्स और औफिस जाने वाली लड़कियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इस में मसाज और स्क्रब करने के साथसाथ त्वचा पर मौइश्चराइजर क्रीम भी लगाई जाती है, जिस से त्वचा में काफी निखार आ जाता है.

आंखों के नीचे और आसपास की ब्लैक स्किन को ढकने के लिए क्या करना चाहिए?

आजकल की भागतीदौड़ती जिंदगी में न ठीक से खाने का टाइम मिलता है और न ही ठीक से सोने का. कामकाजी महिलाओं को घर और दफ्तर दोनों की जिम्मेदारियां निभाते हुए अपने लिए वक्त ही नहीं मिलता. हर समय काम की चिंता की वजह से उन की त्वचा के खराब होने के साथसाथ उन की आंखों के नीचे काले घेरे भी आने लगते हैं. ऐसे में मेकअप करते समय आप कंसीलर लगा सकती हैं. कंसीलर 2 तरह के होते हैं, लिक्विड और क्रीमी. इन के कई कलर बाजार में उपलब्ध हैं. आप अपनी त्वचा से मेलखाता हुआ कंसीलर फाउंडेशन के साथ मिला कर लगाएं. उस के बाद आंखों का मेकअप करें.

कई बार चेहरे पर कोई निशान या आईब्रो के नीचे किसी तरह का निशान हो जाता है. उसे ढकने के लिए क्या करना चाहिए?

आंखों की तरह आईब्रो के पास या नीचे किसी तरह के निशान को ढकने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के अलावा लेजर के माध्यम से भी वह निशान हटाया जा सकता है. आजकल माइकोडर्मा विजन लेजर के जरिए यह आसानी से हो जाता है. इस से चेहरे के कहीं के भी और किसी भी तरह के दाग हटाए जा सकते हैं. इस में धीरेधीरे नई त्वचा आती है और पुरानी हटती जाती है.

सांवले रंग की त्वचा पर डार्क कलर के निशान को भरने के लिए क्या करना चाहिए?

अकसर गहरे दाग को भरने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादा गहरा दाग है, तो आप फाउंडेशन के साथसाथ कंसीलर भी लगा सकती हैं. इस के अलावा परमानैंट इलाज के रूप में लेजर के जरिए आप दाग हटवा सकती हैं.

कई बार पार्टी में जाते समय महिलाएं दूसरों की देखादेखी ज्यादा मेकअप कर लेती हैं, जो उन पर सूट नहीं करता है. ऐसे में उन्हें किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

यों तो पार्टी में डार्क मेकअप ही अच्छा लगता है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि पार्टी दोपहर में है या रात में. सब से पहले उन्हें अपनी त्वचा का रंग देखना चाहिए. इस के बाद पहनावे पर ध्यान देना चाहिए जैसे, डार्क कलर के साथ डार्क और लाइट के साथ मैचिंग लाइट कलर ही इस्तेमाल करना चाहिए. दूसरों को देख कर अपना मेकअप करने से अच्छा है कि अपनी ड्रैस से मेलखाता हुआ मेकअप ही करें.

कई बार किसी चेहरे पर कोई चीज सूट करती है और कभी नहीं. ऐसे में किन बातों का खयाल रखना चाहिए?

सी परिस्थिति में चेहरे पर कोई भी मेकअप की चीज लगाने से पहले उसे त्वचा पर हलका लगा कर चैक करना चाहिए कि कहीं उस की वजह से इचिंग या जलन तो नहीं हो रही. ऐसी स्थिति में मेकअप में उन्हीं चीजों को शामिल करना चाहिए, जो आप की त्वचा को सूट करती हों.

बौडी का मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

बौडी मेकअप में सब से पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि अतिरिक्त बाल कहीं न हों. फिर त्वचा से मेलखाते फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हुए बौडी का मेकअप करना चाहिए.

गरमियों में रहें कूल कूल

मौसम के बदलते रूप ने झुलसाना शुरू कर दिया है. तपता सूरज अपने साथ एक नहीं, कई समस्याएं एकसाथ ले कर आता है. गरमी के मौसम में धूप के कारण त्वचा का झुलस जाना, डार्क सर्कल्स बनना, पसीने की बदबू आना और न जाने क्याक्या समस्याएं पैदा हो जाती हैं. लेकिन थोड़ा सा ध्यान दिया जाए तो इन समस्याओं से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.

मौइश्चराइजर का करें नियमित प्रयोग

कौस्मैटिक: काया ब्यूटी क्लीनिक की ब्यूटी ऐक्स्पर्ट मनीषा कहती हैं कि गरमी के मौसम में वाटरबेस्ड मौइश्चराइजर का प्रयोग उत्तम होता है. इस के साथ ही चेहरा साफ पानी से बारबार धोना भी अच्छा होता है.

घरेलू उपाय: इस मौसम में आसानी से मिलने वाले खीरे को गुलाबजल के साथ मिला कर प्रयोग करना लाभदायक है. इस के अलावा चंदन, हलदी, एलोवेरा, आंवला आदि चीजों का प्रयोग भी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए किया जा सकता है.

मौसम की जरूरत सनस्क्रीन

कौस्मैटिक: मनीषा की मानें तो एक आकलन के अनुसार 90% मामलों में प्रीमैच्योर एजिंग धूप में ओवर एक्सपोजर के कारण होती है. इस से बचने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना जरूरी है. गरमियों के मौसम में स्किन को डबल प्रोटैक्शन की आवश्यकता होती है. इस मौसम में टैनिंग या सनबर्न की ज्यादा प्रौब्लम होती है. मौसम देखते हुए 20 से 25% सन प्रोटैक्शन फैक्टर वाली क्रीम का यूज करना चाहिए.

घरेलू उपाय: धूप से घर में आने पर सब से पहले खीरे या आलू का रस चेहरे पर लगाएं. तैलीय त्वचा वालों को, संतरे, तरबूज या खरबूजे का रस लगाना चाहिए. इस से फ्रैशनैस आती है और ताजगी रहती है.

बालों की देखरेख

कौस्मैटिक: मनीषा कहती हैं कि गरमी के मौसम में अधिक पसीना आने से चिपचिपाहट बढ़ जाती है, जिस का सीधा प्रभाव बालों पर भी पड़ता है. तेज धूप, प्रदूषण व देखभाल की कमी से बाल अपनी चमक खो देते हैं और बेजान से लगते हैं. बालों को सुरक्षा कवच पहनाने के लिए हेयर सीरम या सनशील्ड का प्रयोग करें. इस मौसम में ऐसा हेयरस्टाइल रखें, जो आसानी से मैनेज किया जा सके. शैंपू करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शैंपू हर्बल और ब्रांडेड हो. कभी भी तेज धूप में खुले सिर न निकलें, कैप या छतरी का प्रयोग अवश्य करें. नियमित सफाई व उचित खानपान से आप के बाल निश्चित रूप से सुंदर बने रहेंगे.

घरेलू नुसखे: दही व मुलतानी मिट्टी का पैक बना कर बालों पर लगाएं, आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें. यदि दही से नियमित रूप से बाल धोए जाएं तो बालों का झड़ना भी रुक जाता है. विटामिन ए, विटामिन बी कांपलैक्स तथा प्रोटीनयुक्त आहार का अधिक से अधिक सेवन करें. अंकुरित गेहूं को दूध में उबालें और उस का सेवन करें. इस से बालों को बहुत लाभ होता है. पपीता, केला, आंवला, आम, अमरूद व तरबूज जैसे फलों का भरपूर प्रयोग करें. सब्जियों में टमाटर, मटर, प्याज, बैगन, भिंडी, पुदीना, चौलाई, सेम, मूली, पत्तागोभी आदि का सेवन बालों को स्वस्थ व सुंदर रखने में सहायक होता है.

पैरों को न करें नजरअंदाज

कौस्मैटिक: संपूर्ण सुंदरता के लिए पैरों का सुंदर होना भी जरूरी है. अकसर होता यह है कि चेहरे व बालों की देखभाल पर तो आप विशेष ध्यान देती हैं, मगर पैर उपेक्षित रह जाते हैं. एक अच्छा सा फुट स्क्रब खरीदें. हर रोज नहाते समय साबुन लगा कर इस से एडि़यां रगड़ें. इस से उन की गंदगी साफ होगी व मृत त्वचा निकल जाएगी, एडि़यां साफसुथरी व चिकनी रहेंगी. पैरों को कुनकुने पानी में डाल कर 10 मिनट रखें, फिर सुखा कर किसी फुट क्रीम से मसाज करें.

घरेलू उपाय: रात को सोने से पहले पैरों को अच्छी तरह धो कर साफ करें. यदि एडि़यां फटी हैं तो सरसों के तेल में गरम वैक्स को मिला कर क्रीम जैसा बना लें. इसे एडि़यों पर लगाने से एडि़यों की दरारें भर जाएंगी. सेब, संतरा व विटामिन ए से भरपूर आहार का सेवन भी पैरों की त्वचा को सुंदर बनाता है. इन फलों का भरपूर प्रयोग करें.

आंखों का खयाल

गरमी के मौसम में जब भी बाहर निकलें, सनग्लासेस का प्रयोग करें. ये आंखों के सुरक्षा कवच तो हैं ही, आप की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं. गरमी की जलन से राहत पाने के लिए गुलाबजल में साफ कौटन को भिगो कर आंखों पर रखें और कुछ देर आंखें बंद कर के लेटें. इस से आंखों को शीतलता मिलती है और थकान भी दूर होती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें