19 दिन 19 टिप्स: स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 8 नेचुरल स्किन प्रौड्क्ट

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल और पौल्यूशन के चलते स्किन पर असर पड़ रहा है. स्किन ड्राई और डल हो रही है, लेकिन होममेड और नेचुरल कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनसे स्किन का ख्याल रखना आसान है. आज हम आपको कुछ नेचुरल और आसानी से मिलने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप फेस्टिवल या वेडिंग से पहले ट्राय करके स्किन को ब्यूटीफुल बना सकती हैं. आइए आपको बताते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में…

1. हल्दी है अच्छा बौडी स्क्रबर

हल्दी सब से सस्ता और अच्छा बौडी स्क्रबर है. एंटीसैप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइनफ्लेमैट्री गुणों से भरपूर हलदी में करक्यूमिन नामक तत्त्व पाया जाता है. इस में मौजूद यलो पिगमैंट स्किन को निखारने का काम करते हैं. हलदी में एंटी औक्सीडैंट भी होते हैं जो स्किन को फ्री रैडिकल्स के आक्रमण से सुरक्षित रखने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- दीवाली पार्टी के लिए ऐसे करें मेकअप

2. डैड स्किन के लिए ट्राय करें व्हाइट लिली

एंटीपिगमैंटेशन, व्हाइटनिंग और ब्लीचिंग जैसे गुणों से भरपूर व्हाइट लिली में ग्लायकोलिक ऐसिड पाया जाता है, जो डैड स्किन व ऐजिंग स्पौट्स को हलका करने में मददगार होता है. व्हाइट लिली जैल से युक्त क्रीम के इस्तेमाल से सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें भी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पातीं.

3. ऐलोवेरा है बेहतरीन मौइस्चराइजर

ऐलोवेरा एक प्राकृतिक मौइश्चराइजर है. यह हर तरह के स्किन टाइप के लिए लाभदायक है. यह सैल रिन्यूअल प्रौसेस को तो बढ़ाता ही है साथ ही इस में मौजूद हीलिंग प्रौपर्टीज स्किन सैल्स मुलायम रखती हैं और स्किन को चमकदार बनाती हैं.  ऐलोवेरा जैल में कूलिंग और ऐंटीइनफ्लेमैट्री प्रौपर्टीज की मौजूदगी भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए इस में विटामिन सी और विटामिन ई भी पाए जाते हैं.

4. स्किन के निखार लाने के लिए परफेक्ट है चंदन

चंदन में मौजूद लाइटनिंग और कूलिंग एजेंट स्किन के अंदर तक जा कर उस में निखार के साथ चमक भी लाते हैं. साथ ही यह ऐंटीसैप्टिक भी है. इसलिए चोट या फिर जलनेकटने पर भी इसे दवा की तरह लगाया जा सकता है. चंदन के तेल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है जिस से स्किन पर झुर्रियां नहीं पड़तीं.

5. स्किन को ग्लोइंग बनाता है केसर

चंदन की तरह ही केसर में भी लाइटनिंग एजेंट मौजूद रहते हैं, जो स्किन का रंग निखारते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं. प्रदूषण, धूलमिट्टी से होने वाले स्किन इन्फैक्शन से स्किन को बचाने में भी केसर सुरक्षा कवच का काम करता है, क्योंकि इस में ऐंटी बैक्टीरियल प्रौपर्टीज भी पाई जाती हैं.

ये भी पढ़ें- WINTER में ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

6. स्किन को शाइनी बनाती है मलाई

मलाई जितनी सेहत के लिए फायदेमंद होती है उतनी ही स्किन के लिए जरूरी भी होती है. मलाई में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो स्किन को चमकदार बनाता है, साथ ही फुंसियों से मुक्ति दिलाता है. इस की चिकनाई से स्किन की खुश्की दूर हो जाती है.

7. बादाम करे स्किन को नरिश

बादाम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. इस को खाने से जहां दिमाग तेज होता है, वहीं बादाम का तेल स्किन पर लगाने से स्किन का रंग साफ और चमकदार हो जाता है. बादाम में एल्फा टोकोफेरल सब्सटैंस होता है जो विटामिन ई का एक मजबूत स्रोत होता है. विटामिन ई स्किन को नरिश करता है.

8. गुलाबजल है स्किन टोनर

अरोमा थेरैपी के लिए सब से उपयोगी माने जाने वाले गुलाबजल में ऐस्ट्रिंजैंट होता है जो स्किन टोनर का काम करता है. इस के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं और स्किन यूथफुल लगने लगती हैं. इसे आप कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपको पार्टी या फेस्टिवल में जाने की जल्दी है तो ये आपके लिए बेस्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

19 दिन 19 टिप्स: ‘नागिन 4’ एक्ट्रेस सायंतनी के ये इंडियन लुक करें ट्राय

टीवी शो संजीवनी में नजर आने वाली डौक्टर अंजली यानी एक्ट्रेस सायंतनी घोष जल्द ही कलर्स के शो नागिन 4 में नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी वह अपने नागिन के रोल के लिए काफी पौपुलर हो चुकी हैं. 35 साल की सायंतनी की हाल ही में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पौपुलर हो रही हैं, जिसमें सायंतनी साड़ी में को-स्टार सुरभि चंदना के साथ फोटोज क्लिक करवाती नजर आ रही हैं. इसीलिए आज हम आपको सायंतनी के कुछ ऐसे लुक बताएंगे, जिसे आप वेडिंग से लेकर फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. सायंतनी का ये सिल्क साड़ी लुक करें ट्राय

अगर आप किसी फंक्शन में अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो सायंतनी की ये रेड कलर की साड़ी ट्राय करें. आप इस साड़ी के साथ ट्रेंडी ब्लाउज और गोल्ड कौम्बिनेशन वाले इयरिंग्स या झुमके ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘रामायण’ की ‘सीता’ के ये लुक

 2. रफ्फल लुक करें ट्राय

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ ट्रेंडी ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक ट्राय करें. रफ्फल लुक आजकल काफी पौपुलर है ये आपके लुक को ट्रेंडी और परफेक्ट बनाने में मदद करेगा.

3. लौंग सूट है परफेक्ट लुक

अगर आपकी स्किन का कलर डस्की है तो लाइट कलर ट्राय करें. सायंतनी की तरह वाइट लौंग सूट विद गोल्डन कौम्बिनेशन ट्राय कर सकते हैं. इसे अच्छा लुक देने के लिए आप ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी ट्राय करें.

4. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये सिंपल लुक

अगर आप ब्राइड हैं और आप सिंपल लुक चाहती हैं तो रेड कलर का सायंतनी का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. गोल्डन कौम्बिनेशन वाली हैवी ज्वैलरी के साथ सिंपल लहंगा आपके लुक को परफेक्ट बैलेंस करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

5. चेक पैटर्न है परफेक्ट लुक

अगर आपके पास भी कोई डार्क कलर की चेक पैटर्न वाली कौटन साड़ी है तो उसके साथ आप सिंपल लाइट कलर के कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं.

#lockdown: बच्चों को पढ़ाने के लिए क्यों रोज 9 घंटे पेड़ पर बैठा रहता है ये टीचर

लौकडाउन में हमने कई ऐसी तस्वीरें देखी जिसमें लोग जरूरतमंद लोगों की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. यहां हम आपको एक ऐसे टीचर की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए किसी भी बाधा को अपने रास्ते में नहीं आने दिया. इनका नाम सुब्रतो है जो कि पश्चिम बंगाल के बांकुरा गांव के रहने वाले हैं.

सुब्रतो पेशे से एक शिक्षक हैं जो बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन देशभर में लॉकडाउन लगने की वजह से वे बच्चों के पास जाकर उन्हें नहीं पढ़ा पा रहे हैं तो इसका उन्होंने एक सॉल्युशन निकाला. सुब्रतो ने इन बच्चों की मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्लास लेने का फैसला लिया, लेकिन गांव में खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण वे बच्चों की क्लास नहीं ले पा रहे थे. इस वजह से सुब्रतो ने घर से दूर एक नीम के पेड़ पर चढ़कर दिनभर बच्चों को पढ़ाने की ठानी.

ये भी पढ़ें- #lockdown: तीर्थ यात्रियों की वापसी, फिर छात्रों और मजदूरों के साथ भेदभाव क्यों?

सुब्रतो ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस पेड़ पर मोबाइल नेटवर्क सही तरीके से काम करता है. सुब्रतो ने इस नीम के पेड़ के ऊपर बैठने की व्यवस्था कर ली. वे रोज बच्चों को पढ़ाने के लिए ठीक वैसे ही घर से निकलते हैं जैसे लॉकडाउन से पहले निकला करते थे, यानी पीठ पर बैग और टिफिन लेकर. सुब्रतो इसी पेड़ पर दिनभर काम करते हैं भूख लगने पर यहीं खाना भी खा लेते हैं. सुब्रतो का कहना है कि हमारे गांव में हर जगह नेटवर्क सिग्नल नहीं मिलते हैं। मैं सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग क्लास लेता हूं.

लौकडाउन के बीच सुब्रतो की बच्चों को पढ़ाने की ये लगन सच में काबिले तारीफ है. भारत ऐसे काफी लोग हैं जो इस कोरोना संकट में अलग अलग तरीकों से अपना फर्ज निभा रहे हैं. इसमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों की बड़ी भूमिका है. ये लोग दिन रात अपनी ड्यूटी निभाकर आम लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में इस शख्स की कहानी भाउक करने वाली और प्रेरणा देने वाली है. ऐसे बहादुर लोगों की बदौलत हम एकदिन जरूर कोरोना संकट से बाहर आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोना के कोहराम से भी नहीं टूट रही अंधविश्वास की आस्था

सार्थक संकल्प के साथ गठित हुआ गृहशोभा क्लब

वह दौर लोग भूले नहीं हैं जब बिहार पढ़ने के लिए जाना जाता था और उसमें भी अव्वल नाम रांची का हुआ करता था जो अब झारखंड की राजधानी है. इस मझोले खूबसूरत शहर में पढ़ने का जज्बा आज भी कितनी शिद्दत से मौजूद है इसकी एक बानगी या मिसाल बीती 15 जनवरी को देखने में आई जब एक सादे से समारोह में रांची की 15 जागरूक और बुद्धिजीवी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी चहेती पत्रिका गृहशोभा के बेनर तले गृहशोभा क्लब का गठन किया.

इस मीटिंग में परिवार , समाज और देश से ताल्लुक रखते कई अहम मसलों पर गंभीरता से चर्चा हुई जिसमें रूपा अग्रवाल , सरोज गर्ग , शोभा जाजू , निरा बथवाल , मंजू लोहीया , नैना मोर , सुशीला पोद्दार और और मंजू अग्रवाल ने खुलकर अपने अपने विचार व्यक्त किए. गृहशोभा प्रतिनिधि भारत भूषण श्रीवास्तव की मौजूदगी में सम्पन्न हुये इस आयोजन में रांची के वरिष्ठ लेखक प्रभाकर अग्रवाल व स्वतंत्र पत्रकार पंकज यादव भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- मातृत्व या करियर

तलाक दर में बढ़ोत्री , बच्चों में मोबाइल की विकराल रूप लेती लत और चिड़चिड़ापन, परिवार के सदस्यों के बीच पसरती संवादहीनता और आत्महत्या की बढ़ती प्रवृति पर सभी ने चिंता व्यक्त की और एक सुर में यह निष्कर्ष निकाला कि पढ़ने लिखने  की आदत छूटने से भी ये समस्याएँ दिनों दिन बढ़ रहीं हैं. तय यह किया गया कि क्लब मेंबर्स यथासंभव स्कूल कालेजों में जाकर बच्चों व युवाओं को पढ़ने का महत्व और फायदे समझाएगी और इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी समय समय पर आयोजित करेंगी जिससे उनकी दिलचस्पी पढ़ने में बढ़े.

निश्चित रूप से 2020 के प्रारम्भ में ही रांची से शुरू हो रहा यह अभियान बड़े पैमाने पर दिखेगा क्योंकि इसके पीछे समाज की जिम्मेदार महिलाओं के सार्थक सरोकार व संकल्प है जिसमें देश का अग्रणी पत्रिका समूह दिल्ली प्रेस अपनी पत्रिकाओं के जरिये हमेशा की तरह हर संभव मदद कर लेखन व पत्रकारिता की अपनी शैली में करेगा.

अगर आप भी समाज के प्रति अपनी ऐसी ही ज़िम्मेदारी को निभाने अपने शहर में गृहशोभा क्लब का गठन करना चाहती हैं तो गृहशोभा के पते पर संपर्क कर सकती हैं या फिर मोबाइल नंबर 9826701747 पर काल कर जानकारी ले सकती हैं. रांची क्लब की गतिविधियां समय समय पर गृहशोभा के डिजिटल व प्रिंट संस्करण में देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- औनलाइन डेटिंग के खतरे

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें