अच्छे बाल और स्किन के लिए डाइट बताएं?

सवाल- 

मैं 44 साल की महिला हूं. मुझे बाल झड़ने, महीन रेखाएं और झुर्रियों की काफी समस्या है. बेहतर त्वचा और बालों का झड़ना रोकने के लिए मुझे अपने आहार में क्या बदलाव लाने चाहिए?

जवाब-

जैसेजैसे उम्र बढ़ती है, वैसेवैसे हमारा मैटाबौलिज्म रेट कम होता जाता है. हमारी मांसपेशियां कम होने लगती हैं और हारमोन का स्तर थोड़ा कम हो जाता है, जिस से वजन बढ़ने, मूड में बदलाव आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ऐंटीऔक्सिडैंट युक्त खाना खाने से आप को अपने समग्र स्वास्थ्य में सुधार करते हुए भूख और क्रेविंग पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है. अलसी, चिया सीड्स, सालमन, ऐवोकाडो, नट्स, हरी पत्तेदार सब्जियां, गोभी, डार्क चौकलेट, बेरीज, ग्रीक योगर्ट, ऐक्स्ट्रा वर्जिन औलिव औयल, अंडे, चिकन, बींस, खट्टे फल शरीर को पोषण देने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

महिलाओं को 2 चीजें सब से ज्यादा प्यारी होती हैं- हैल्दी बौडी और मेकअप. इस से न केवल उन में निखार आता है, बल्कि वे स्मार्ट और ऐक्टिव भी नजर आती हैं और अगर वे औफिस में काम करती हैं तो अपनी ब्यूटी को ले कर ज्यादा ही सतर्क रहती हैं.

इस सतर्कता में अच्छा खाना और सही मेकअप बहुत ज्यादा माने रखता है वरना स्वाति जैसा हाल भी हो सकता है.

स्वाति एक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करती है, पर औफिस में किस तरह का मेकअप करना है या क्या खानापीना है, इसे ले कर वह बेपरवाह हो जाती है. एक तो वह अपने आकार में कुछ ज्यादा ही हैल्दी है और उस पर मेकअप भी हैवी कर लेती है, इसलिए पीठ पीछे उस का बहुत मजाक बनता है.

मगर इस का हल क्या है? क्या औफिस के लिए कोई खास तरह का मेकअप होता है? क्या सही खानपान किसी औफिस गर्ल को सब की चहेती बना सकता है? ऐसा क्या किया जाए  कि कोई महिला अपने औफिस में हंसी का पात्र न बने?

इन सब सवालों के जवाब देते हुए डाइटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट नेहा सागर कहती हैं, ‘‘किसी लड़की खासकर औफिस गर्ल के लिए अच्छा खानपान और मेकअप में बैलेंस बनाना कोई रौकेट साइंस यानी मुश्किल काम नहीं है. औफिस में काम का तनाव होने की वजह से अपनी डाइट पर पूरा ध्यान देना चाहिए. कुछ छोटीछोटी बातों का ध्यान रख कर कोई भी औफिस गर्ल खुद को सेहतमंद रख सकती है.

‘‘जहां तक मेकअप की बात है तो औफिस में ज्यादा हैवी मेकअप जरूरी नहीं है. अपने रंगरूप और बौडी शेप के हिसाब से मेकअप करने से भी बात बन सकती है.’’

बालों को मुलायम व चमकदार बनाने के लिए कोई कारगर उपाय बताएं?

सवाल

मैं 35 वर्षीय महिला हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरे बाल बेजान व दोमुंहे हो रहे हैं. मैं बालों को कलर करने के लिए मेहंदी लगाती हूं. मेहंदी लगाने के बाद जब मैं शैंपू करती हूं तो मेरे बाल और रूखे व बेजान हो जाते हैं. बालों को मुलायम व चमकदार बनाने के लिए कोई कारगर उपाय बताएं?

जवाब

आप के बालों के रूखे और बेजान होने का कारण मेहंदी ही है. दरअसल, मेहंदी में आयरन होता है, जो बालों की कोटिंग करता है, जिस से वे रूखे व बेजान हो जाते हैं. अगर आप बालों को कलर करने के लिए मेहंदी ही लगाना चाहती हैं, तो सब से पहले मेहंदी को सारे बालों पर लगाने के बजाय सिर्फ रूट टचिंग करें. दूसरा, मेहंदी के घोल में थोड़ा सा कोई भी औयल अवश्य मिला लें, साथ ही मेहंदी लगाने के बाद बालों को शैंपू न करें सिर्फ पानी से मेहंदी निकालें. फिर बालों के सूखने पर खोपड़ी में अच्छी तरह औयलिंग कर शैंपू करें. इस के अलावा बालों में मेथी का पैक व दही आदि लगाएं. इस से बालों की रफनैस दूर होगी और वे चमकदार व मुलायम भी बनेंगे.

ये भी पढ़ें…

चमचमाते बाल सर्दियों में भी

सर्दी का मौसम अपने साथसाथ कई समस्याएं भी ले कर आता है. उन्हीं में से एक है बालों की समस्या. आइए, जानते हैं सर्दी के मौसम में होने वाली बालों की समस्याओं के बारे में:

बालों का टूटना

अकसर सर्दी के मौसम में स्वस्थ बाल भी नाजुक हो जाते हैं और हवा में मौइश्चराइजर होने की वजह से वे टूटने लगते हैं. अत: इस परेशानी से बचने के लिए आवश्यकतानुसार तेल की कुछ बूंदें अंडे के साथ मिलाएं और फिर बालों पर लगाएं. अगर चाहें तो अंडा हिना मास्क के साथ भी लगा सकती हैं. उस के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. आप पाएंगी सुंदर, सिल्की व कोमल बाल.

गरम तेल से मसाज

अकसर मालिश के लिए प्राकृतिक तेल जैसे औलिव औयल, नारियल तेल, कैस्टर औयल इस्तेमाल किए जाते हैं. ये बालों को मौइश्चराइज करने के साथसाथ उन्हें टूटने से भी बचाते हैं.

संतुलित आहार

बालों को टूटने से रोकने का संतुलित भोजन बेहतरीन उपाय है. अत: हमारे भोजन में चावल, दाल, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज इत्यादि पर्याप्त मात्रा में हो. इस के साथ ही दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए.

दोमुंहे बाल

अगर बालों को ड्रायर से सुखाएंगी तो उस से वे दोमुंहे होंगे और जल्दी टूटेंगे. अत: आवश्यकतानुसार तेलों का मिश्रण जैसे नारियल तेल, औलिव व बादाम के तेल के प्रयोग से बाल घने और सुंदर बनेंगे.

अंडा मास्क

3 चम्मच अंडे की जरदी को 1 चम्मच शहद के साथ मिलाएं फिर बालों पर हलके हाथों से लगाएं. कुछ देर बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.

शहद मसाज

2 चम्मच शहद 4 कप गरम पानी में मिलाएं और फिर शैंपू के बाद बालों पर लगाएं.

सूखे बाल व सूखी स्कैल्प

टीट्री औयल में पावरफुल ऐंटीफंगल और ऐंटीबैक्टीरियल ताकत होती है. बालों के लिए यह एक बेहतर घरेलू उपचार है.

ऐलोवेरा जैल

बालों से डैंड्रफ खत्म करने के लिए ऐलोवेरा जैल सब से बेहतरीन उपाय है. इस के अलावा ऐलोवेरा जैल से बालों में मसाज कर

10-15 मिनट बाद धो लें. इस से बालों की खुजली भी कम हो जाएगी. बेकिंग सोडा पेस्ट भी बालों की खुजली में असरदायक है. इस के लिए बेकिंग सोडे का पेस्ट बना कर बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को धो लें.

नारियल तेल

नारियल तेल घरेलू उपचार में सब से ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सामान है. यह बालों की नमी को बनाए रखता है और बालों को ड्राई होने से बचाता है. कुनकुने नारियल तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें. फिर घंटे भर बाद उन्हें धो लें.

नीबू का रस

सूखे बालों व सूखी स्कैल्प के चलते बालों में रूसी हो जाती है. ऐसे में नींबू का रस इस के लिए सब से बेहतर उपाय है. नींबू के रस से बालों में हलकेहलके मसाज की जाए तो रूसी कम होगी.

Monsoon Special: बारिश के मौसम में हेयर कलरिंग से दें नया लुक

अकसर हम हर मौनसून का मजा नईनई डिशेज का लुत्फ उठा कर लेते हैं. क्यों न इस मौनसून का हम अपनी पर्सनैलिटी में कुछ बदलाव कर के मजा लें? अपनी पर्सनैलिटी को नया लुक देने के लिए आप अपने बालों को डिफरैंट स्टाइल में कलर कर सकती हैं. आइए, जानते हैं कैसे :

1. स्लाइसिंग:

बालों की पतलीपतली 1-2 लेयर्स ले कर कलर करें. ऐसा करने से कलर की क्वालिटी तो अच्छी नजर आती ही है, लुक भी पूरी तरह चेंज नजर आता है.

2. चंक्स:

चंक्स को बालों में फैशन ऐक्सैसरीज की तरह प्रयोग किया जाता है. इस में बालों के एक मोटे हिस्से की अंदर की छिपी जगह पर कलर किया जाता है. इस से कलर अंदर से हाईलाइट होता है. अगर आप खुद को बोल्ड ऐंड कौन्फिडैंट लुक में देखना चाहती हैं, तो चंक्स आप के लिए बढि़या औप्शन है.

3. फैदर ब्लौक:

इस में अंदर बालों के एंड्स पर कलर किया जाता है. इसी कारण यह स्टाइल लेयर्स में कटे बालों में ज्यादा सुंदर दिखता है.

4. ओंब्रे:

हेयर कलरिंग की यह तकनीक उन महिलाओं के लिए बैस्ट है, जो नैचुरल लुक के साथसाथ ग्लैमरस भी नजर आना चाहती हैं. इस में ऊपर के बालों में डार्क कलर किया जाता है, जो नीचे तक आतेआते लाइट हो जाता है. कई बार कुछ महिलाएं अपने प्रोफैशन के कारण अपने लिए बोल्ड कलर्स का चयन नहीं कर पाती हैं. कलरिंग की यह तकनीक उन के लिए बैस्ट है.

5. हेयर कलर्स:

इंडियन टोन पर सूट करती मरसाला टोन इन दिनों इन है. इसीलिए इस टोन को हेयर कलरिंग के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. मरसाला के अलावा रैड, पिंक, पर्पल टोन भी इन हैं. ब्राउन तो ऐवरग्रीन टोन है ही. इन दिनों इस टोन में डार्क चौकलेट ब्राउन व कैरेमल ब्राउन शेड्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. वैसे परमानैंट कलर्स के अलावा आप टैंपरेरी हेयर चौक्स से भी बालों को कलरफुल बना सकती हैं. ये चौक्स मल्टीपल कलर में मिलती हैं और 3-4 वाश तक टिकती हैं.

6. बै्रंड:

हेयर कलरिंग के शौकीनों को हमेशा ब्रैंडेड हेयर कलर का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि बालों को स्टाइलिश लुक देने के साथसाथ उन की मजबूती और प्राकृतिक चमक का ध्यान रखना भी जरूरी होता है.

– इशिका तनेजा ऐल्प्स ब्यूटी क्लिनिक

Monsoon special: बालों के लिए वरदान यह चीज आप के घर में ही है

Monsoon सीजन चल रहा है ऐसे में मौसम सुहाना हो जाता है. बरसात के मौसम में अक्सर बाल झड़ने की समास्या उत्पन्न हो जाती है. झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए हमारे घर में मौजूद कई चीजें हमारे ब्यूटी को बढ़ाने में काम आती है. अब चाहे स्किन हो या हमारे हेयर्स की केयर, भारतीय किचन में मौजूद हर चीज काम की साबित हो सकती है.

Monsoon के सीजन में बहुत से लोगों को बालों के झड़ने की समस्या अधिक होती है ड्राई स्कैल्प के कारण बालों में रूसी इंचिग की समस्या भी आने लगती है. अगर आप भी अपने बालों के लिए किसी अच्छी होमरेमडी की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए ही बहुत काम के लिए है.

आप अपने किचन में रखे मेथी के दानों को इस्तेमाल में ला सकते हैं. मेथी के दानों में आयरन प्रोटीन होता है. यह बालों की ग्रोथ उन्हें टूटने से बचाने में कारगर है. आइए जानते हैं मेथी के दानों का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल.

हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

मेथी के दानों की गुडनेस को अपने बालों में उतारने के लिए इसका इस्तेमाल हेयर मास्क की तरह कर सकते हैं. इसके लिए मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगो कर छोड़ दें. अगली सुबह मेथी के दानों को मिक्सर में पीस कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में कोकोनट मिल्क को एड कर सकते हैं. इस पेस्ट को अपनी स्कैल्प पर अप्लाई कर कुछ देर छोड़ दें. करीब आधे घंटें बाद नॉर्मल पानी से हेयर वॉश कर लें. इस मास्क को हफ्ते में तीन बार ट्राई कर सकते हैं.

मेथी के बीज खाने में करें इस्तेमाल

इसके अलावा आप मेथी के दानो का सेवन नार्मल यूज़ की तरह कर सकते है. सबसे पहले आप मेथी के दानों को पानी के सुबह पी सकते है.

Summer Special: 6 टिप्स- बालों में दही का ऐसे करें इस्तेमाल

ब्यूटी प्रॉडक्ट के रूप में भी दही का इस्तमाल किया जाता है. हम में से बहुत से लोग बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए, रूसी दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल करते हैं.

आमतैर पर हम अपनी जरूरत के हिसाब से दही लेकर, उसे थोड़ा फेटकर बालों में लगा लेते हैं लेकिन सिर्फ इतना करना ही पर्याप्त नहीं है. अगर आप भी बालों में दही लगाती हैं तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि हर समस्या के लिए दही को अलग तरह से प्रयोग में लाना चाहिए.

बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ऐसे करें दही का प्रयोग.

1 खूबसूरत बाल

दही एक नेचुरल कंडिशनर है. दही लेकर उसे अच्छी तरह फेट लें और इसके बाद पूरे बाल में अच्छी तरह लगा लें. इसके बाद बालों को ढक लीजिए. इसे 30 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दीजिए. इस पूरी प्रक्रिया से आपके बाल खूबसूरत हो जाएंगे.

2 मुलायम बाल

दही को शहद के साथ मिलाकर लगाएं. आप इस पेस्ट का इस्तेमाल मास्क के रूप में भी कर सकती हैं. 15 से 20 मिनट बाद बालों को धो लीजिए. इससे बाल बेहद मुलायम हो जाएंगे.

3 खूबसूरत घनें बाल

अगर आपके बाल सिरे से खराब हो रहे हैं तो दही से बना कोई भी मास्क आपके लिए फायदेमंद रहेगा. सप्ताह में दो बार मास्क लगाएं. इससे बालों के सिरे ठीक हो जाएंगे.

4 दही दूर करे डैंड्रफ की समस्या

अगर आपके सिर में रूसी है तो दही में कुछ बूंदे नींबू की मिलाएं. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. सप्ताह में दो बार के इस्तेमाल से ही रूसी की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.

5 काले बाल

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो दही में कुछ करी पत्तियां मिला लें. इससे बालों का झड़ना कम हो जाएगा साथ ही बाल काले भी होंगे.

6 बढ़ाएं बालों की ग्रोथ

बालों के बढ़ने के लिए भी दही का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. दही में थोड़ी मात्रा में नारियल तेल और गुड़हल के फूल की कुछ पत्तियों को मिलाकर बालों पर लगाएं. इससे फायदा होगा.

जरूरी है हेयर औयल मसाज

जिस तरह शरीर को लूब्रिकेशन और नरिशिंग की जरूरत होती है वैसे ही बालों और स्कैल्प को भी औयल की जरूरत होती है.

औयल अलगअलग तरह के होते हैं जो शरीर की अलगअलग जरूरतों के लिए उपयोगी साबित होते हैं. उदाहरण के लिए वैजिटेबल औयल, फ्लोरल औयल, मिनरल औयल, हर्बल औयल आदि. इन का अपना महत्त्व होता है जैसे कोई लूब्रिकेशन के लिए, कोई ओवरऔल हैल्थ के लिए, कोई नरिशमैंट के लिए, कोई घुटनों के लिए, कोई स्किन के लिए तो कोई बालों या स्कैल्प के लिए परफैक्ट होता है.

स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या, खुजली, ड्राइनैस जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जबकि हमारे बाल अकसर औयली रहते हैं. आप शैंपू करती हैं और शाम तक ये फिर से औयली हो जाते हैं. इस के विपरीत कभीकभी बाल रफ और ड्राई होते हैं पर स्कैल्प औयली रहती है. अगर एक ही जगह पर 2 अलगअलग तरह के टैक्स्चर हैं और पीएच बैलेंस नहीं है तो हमें पीएच बैलेंसिंग करनी होती है. इस के लिए औयल के अंदर कपूर, लैमन जूस आदि डाल कर उसे स्कैल्प में पेनिट्रेट कराते हैं. कई बार पीएच बैलेंसिंग कैप्सूल, अल्फा हाइड्रौक्सी आदि भी मसाज औयल में मिलाई जाती है.

इस संदर्भ में कौस्मैटोलौजिस्ट आश्मीन मुंजाल ने बालों और स्कैल्प की हैल्थ से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताईं:

तनाव से टूटते हैं बाल

हम अकसर मन में तनाव रखते हैं. छोटीछोटी बातों पर परेशान होते हैं. दिमाग में नैगेटिव भावनाएं रहती हैं. इस का सीधा असर हमारे बालों और स्कैल्प की हैल्थ पर पड़ता है. इसलिए सब से जरूरी है कि आप हमेशा अपने मन को शांत रखें, खुश रहें और सकारात्मक भावों से ओतप्रोत रहें. इस का अच्छा असर आप के बालों पर पड़ेगा. आप के बाल घने एवं चमकीले होंगे और स्कैल्प भी सेहतमंद रहेगी. डैंड्रफ वगैरह की समस्या भी नहीं होगी.

गंदे बालों में औयल मसाज कभी नहीं

अकसर हम एक गलती यह करते हैं कि जब हमारे बाल गंदे होते हैं, हम बाहर से घूम कर आते हैं और हमारे बालों में प्रदूषण का असर रहता है, पसीना, चिकनाई और धूलमिट्टी जमी रहती है तब हम बालों में औयलिंग करते हैं. ऐसे में क्यूटिकल्स और स्कैल्प के रोमछिद्र के ऊपर ऐक्सटर्नल मैटीरियल यानी प्रदूषण और गंदगी जमा रहती है और पोर्स भरे होते हैं. जिस से औयलिंग से फायदा होने के बजाय नुकसान होता है. इसलिए ऐसे गंदे बालों में कभी भी औयलिंग नहीं करनी चाहिए. जब बाल साफ हों, धुले हुए हों तब उन में औयल मसाज की जाए तभी उस का असर दिखेगा.

कौंब भी जरूरी

सोने से पहले स्कैल्प के ऊपर कम से कम 100 बार कौंब जरूर करें. इस से स्कैल्प के रोमद्रि खुलते हैं और धूलमिट्टी एवं डैड स्किन हटती है. यह चिंता न करें कि ज्यादा कौंब करने से बाल झड़ने लगेंगे बल्कि उलटा आप कौंब करेंगी तो स्कैल्प में रक्तप्रवाह बढ़ेगा और आप के बाल ज्यादा सेहतमंद बनेंगे.

हौट औयल ट्रीटमैंट

साफसुथरे बालों में कम से कम 50 बार कंघी करें. सौफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश से इस तरह कंघी करें कि मसाज जैसी हो जाए. आप सामान्य कंघी या फिर नीम की लकड़ी की कंघी भी ले सकती हैं. लेकिन ध्यान रखें कि वह ज्यादा कठोर न हो बल्कि मुलायम हो.

अब तेल गरम कर के कौटन को उस में डुबो कर उसे पूरी स्कैल्प पर आराम से लगाएं. तेल इस तरह न लगाएं कि रबिंग कर रही हों बल्कि हलकेहलके हाथों से लाइट मसाज करें. बालों में तेल लगा कर जोरजोर से चंपी कभी नहीं करनी चाहिए वरना बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं.

जब औयलिंग हो जाए तो फिर स्टीमिंग भी जरूरी है. इस के लिए आप हौट स्टीमर का प्रयोग करें या फिर पानी गरम कर के उस में टौवेल भिगो कर उसे बालों पर लपेट सकती हैं. करीब 15-20 मिनट तौलिए को लपेटे रखें. इस से पोर्स खुल जाते हैं और अच्छी तरह तेल अंदर पैनिट्रेट हो जाता है. इस के बाद आप तेल लगे बालों में रात भर के लिए शावर कैप या कौटन का दुपट्टा लपेट लें ताकि तेल सही तरह रख सके. इस हौट औयल ट्रीटमैंट से आप के बाल सेहतमंद और चमकीले बनेंगे.

हैड मसाज से सिर के नीचे की नसों में रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है. इस से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फौल रुक जाता है. इस के अलावा भी नियमित रूप से हैड मसाज लेने के कई शारीरिक और मानसिक फायदे होते हैं.

बालों के लिए औयल मसाज के फायदे

बालों की ग्रोथ में मददगार:

बाल प्रोटीन से बनते हैं और उन की ग्रोथ के लिए पर्याप्त विटामिन और अन्य न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ती है. औयल मसाज से इन की पूर्ति हो जाती है. इस के अलावा स्कैल्प में तेल से मालिश करने पर रोमछिद्र खुल जाते हैं और इस से सिर की त्वचा तेल को अच्छी तरह सोखती है. सिर में रक्तसंचार बढ़ता है, बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है.

नियमित रूप से तेल की मसाज करने से बालों में कैमिकल और अन्य हेयर ट्रीटमैंट से होने वाले नुकसान का असर भी कम होने लगता है. हेयर औयल बालों में चमक बढ़ाते हैं. गरमी की वजह से बाल अकसर बेजान और दोमुंहे हो जाते हैं. नियमित रूप से बालों में तेल से मालिश करने पर दोमुंहे बालों की समस्या खत्म हो जाती है और बालों को पोषण मिलता है.

बालों को मजबूत बनाए:

कमजोर बालों का मतलब है पतले बाल, बालों में बहुत ज्यादा रूखापन या चिकनाई मौजूद होना और बालों का दोमुंहा होना या टूटना व झड़ना.

वैसे एक दिन में 100-150 बालों का झड़ना सामान्य है, लेकिन यदि बाल इस से ज्यादा झड़ रहे हों तो नियमित रूप से तेल की मसाज करना बालों को मजबूत बना कर इन का टूटना कम करेगा.

इन्फैक्शन रोकने के लिए:

जब स्कैल्प के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं तो कई छोटीबड़ी समस्याएं जैसे जलन, खुजली और बैक्टीरियल इन्फैक्शन आदि हो सकते हैं. इन्फैक्शन की वजह से आगे चल कर डैंड्रफ की समस्या भी हो सकती है. इस की वजह से सिर में जूंएं होने का खतरा बढ़ जाता है और कई बार तो हेयर फौल की समस्या भी शुरू हो जाती है. नियमित रूप से बालों में ऐंटीबैक्टीरियल तत्त्वों जैसे शहद से युक्त तेल से मालिश करने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और इन्फैक्शन नहीं होता है.

डैंड्रफ को रोके:

डैंड्रफ हेयरफौल की बड़ी वजह है. इस के अलावा मौसम में होने वाले बदलाव और प्रदूषण इन स्थितियों को और ज्यादा खराब करते हैं. डैंड्रफ के कारण ड्राई स्कैल्प, खुजली होने, बालों के टूटने और जूंएं होने का खतरा बढ़ जाता है. डैंड्रफ डैड स्किन होती है जो ड्राई स्कैल्प की समस्या होने पर ज्यादा परेशान करती है.

यह ड्राईनैस भी अपनेआप नहीं होती है. स्कैल्प में ड्राईनैस तब होती है जब सिर की तैलीय ग्रंथियां या तो कम सीबम का उत्पादन करती हैं या फिर बिलकुल नहीं करती हैं. नियमित रूप से औयल की मसाज करने से स्कैल्प को पोषण मिलने के अलावा सिर की तेल ग्रंथियां भी पर्याप्त सीबम का उत्पादन कर पाती हैं. -गरिमा पंकज द्य

बाल झड़ने की वजह

बाल झड़ने की समस्या इंटरनल भी हो सकती है और ऐक्सटर्नल भी यानी आप के शरीर में किसी तरह की बीमारी, तनाव, मानसिक परेशानी आदि के कारण भी बाल झड़ सकते हैं. दूसरी वजह है डैंड्रफ. स्कैल्प की स्किन ड्राई होने पर डैड और रफ स्किन यानी डैंड्रफ ज्यादा आने लगता है तो भी बाल झड़ने लगते हैं.

ऐसे में जरूरी है कि आप औयल मसाज कर स्कैल्प को मौइस्चराइज रखें. नरिशिंग के लिए औयल मसाज नरिशमैंट के लिए जिस तरह आप पहले चेहरे को क्लीन करती हैं, फिर कोई क्रीम या औयल लगाती हैं वैसे ही पहले बालों को क्लीन करें, उस के बाद औयल मसाज करें. कौन सा औयल स्कैल्प के जरूरत के हिसाब से जरूरी है यह कई बातों पर निर्भर करता है जैसे बाल झड़ रहे हैं तो उस के लिए सरसों का तेल, नारियल तेल, भृंगराज औयल, प्रिमरोज औयल आदि का प्रयोग बेहतर होगा. शाइन बढ़ाने के लिए यानी बालों को चमकीला और घना बनाने के लिए धन्वंतरि तेल या बादाम रोगन आदि का प्रयोग कर सकती हैं. रात को पहले तेल को थोड़ा गरम करें और फिर बालों में लगा लें. सुबह बालों को धो लें.

लंबे बाल रखने के हैं शौकीन तो अपनाए ये 5 टिप्स

बाल आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देते है और आपको और खूबसूरत बना देते हैं. बाजार में आपको बहुत सारे ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे जो आपके बालो को कुछ ही दिनों में लंबा व घना करने के वादे करते हैं. क्या आपको भी लगता है कि ऐसा कोई जादू हो सकता है, अच्छे बालो के लिए थोड़ी मेहनत तो आप को भी करनी ही होगी. लेकिन अब परेशानी ये होती है कि आखिर ऐसा क्या करें कि जो आपके बालो को चमकदार, लंबा और सुन्दर बना दे.

आप की इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके बालो को लंबा करने और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए कुछ आसान से उपाय.

1. स्वस्थ आहार से पाए लंबे बाल

अगर आप लंबे बाल पाना चाहती हैं तो अपने भोजन में हर रोज प्रोटीन और विटामिन को शामिल करें. इसके लिए आप अपने दैनिक आहार में दूध, दही या इन से बनी चीज़ों को ले सकती हैं. इसके अलावा हरी सव्जियां अधिक मात्रा में खाना चाहिए. क्या आप ये बात जानते हैं कि ग्रीन टी में पोल्य्फेनोल्सपाया जाता है जो बालों को बढ़ने में मदद करता है, इसलिए ग्रीन टी का सेवन करना बालों के लिए लाभदायक होता है.

अगर आप रोज फल खा सकें तो ये और भी अच्छा होगा, अन्यथा आप गाजर, चुकंदर और पालक के जूस का सेवन करे. हम आपको बता दें कि विटामिन बी-काम्प्लेक्स बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है. इसलिए आप बालो को लंबा करने के लिए चाहें तो विटामिन-बी काम्प्लेक्स (Vitamin B-Complex) कैप्सूल्स का सेवन भी कर सकते हैं.

2. लंबे बालो के लिए लगाए रेड़ी या कास्टर का तेल

रेड़ी का तेल लगाने के लिए आप रेड़ी का तेल और बादाम या नारियल का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर बालों की जड़ों में मालिश करें और लगभघ १ घंटे बाद शैम्पू कर लें. इस प्रक्रिया को एक हफ्ते में दो बार दोहराने से यह आपके बालो को जल्दी लंबा करने में मदद करती है. क्योंकि रेड़ी का तेल में विटामिन ई और ओमेगा 9 फैटी एसिड पाया जाता है.

3. तनाव मुक्त रहें और व्यायाम करें

अगर आप अधिकतर तनाव में रहते हैं तो आपके बाल अधिक झड़ने लगते हैं और बढ़ते भी नहीं है, इसलिए अगर आप वाकई लंबे बाल पाना चाहती हैं तो खुद को हमेशा तनाव मुक्त रखें. इसके अलावा नियमित तौर पर व्यायाम करें. ये बात तो आप जानते ही हैं कि व्यायाम करने से आपके शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और इससे आप तनाव मुक्त भी रहते हैं.

4. सिर की मालिश करें

लंबे बालो के लिए हफ्ते में दो बार रात को गर्म तेल से बालों की मसाज करें फिर सुबह बालों को धो लें. मालिश करते समय बालों की जड़ो में उँगलियों को गोल गोल घुमाना चाहिए, ऐसा करने से खून का बहाव अच्छा होगा और बालों का विकास भी होगा.

5. लंबे बालो के लिए लगाए अंडे का लेप

अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. अण्डा न सिर्फ आपके बालो को लंबा बनाता है बल्कि चमकदार और सुन्दर भी बनाता है. अंडे का लेप लगाने के लिए आपको इसमें आधा कप दूध, 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 नींबू का रस मिलाकर, जड़ सहित अपने पूरे बालों में लगाना चाहिए और करीब 40 मिनिट के बाद बालों को शैम्पू से धो लेना चाहिए.

अगर आपके बाल सफ़ेद हो रहे हैं तो आप 2 अंडे में 1 चम्मच पिसा हुआ आँवला और रीठे का पाउडर और 5-6 चम्मच मेहँदी मिलाकर लगाएं और २ घंटे लगाए रखने के बाद इस शैम्पू से धो दें.

टैक्स्चर के अनुरूप करें बालों की केयर

आप के बालों का आकारप्रकार न केवल आप की जीवनशैली को प्रदर्शित करता है, बल्कि आप की मनोस्थिति का भी आभास देता है. बालों का प्राकृतिक सौंदर्य बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उन की बनावट को ध्यान में रख कर उन की देखभाल की जाए.

कैसे करें टैक्स्चर के अनुरूप बालों की केयर जानते हैं इशिका तनेजा से.

सामान्य बाल और उन की देखभाल

– अगर आप को गरमी के मौसम में 2 दिन बाद और सर्दी के मौसम में 3 दिन बाद बाल धोने की जरूरत महसूस हो, तो समझें आप के बाल सामान्य हैं. जरूरत और समय के अनुसार बालों को वाश करती रहें.

– हफ्ते में 1 बार रात को तिल और बादाम के तेल को मिक्स कर के बालों की मसाज कर सुबह शैंपू से धो लें.

– बालों को ज्यादा टाइट बांध कर न सोएं और धोने के लिए कुनकुने पानी का प्रयोग करें.

– सामान्य बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती. इन में बादाम, नारियल या आंवले का कोई भी तेल लगा सकती हैं.

औयली बाल और उन की देखभाल

अगर बाल धोने के बाद गरमी के मौसम में अगले दिन और सर्दियों के 2 दिन में ही चिपचिपे लगें और उन्हें दोबारा धोने की जरूरत महसूस हो, तो समझ जाएं कि बाल तैलीय हैं.

– शैंपू करने से सिर की त्वचा एवं बालों से तेल की सफाई हो जाती है, रूसी, धूल इत्यादि दूर हो जाती है. इसलिए बालों को सप्ताह में कम से कम 1 बार शैंपू से धो लेना चाहिए. शैंपू से बालों का पीएच लैवल बना रहता है.

– बाल फूलेफूले व खिले हुए रहें इस के लिए नीबू का प्रयोग कंडीशनर की तरह करें. 1 मग पानी में 1/2 नीबू डालें. बालों को वाश करने के बाद इस पानी से लास्ट रिंस करें.

– औयली बाल बिना तेल लगाए ही तेल लगे बालों जैसे दिखते हैं, क्योंकि इस तरह के बाल पहले से ही नमीयुक्त होते हैं. इन बालों को अच्छी तरह साफ करने की जरूरत होती है, क्योंकि ये जल्दी गंदे हो जाते हैं. इन में जैतून या तिल के तेल का प्रयोग कर सकती हैं.

– यदि बाल अत्यधिक तैलीय होने के कारण सिर में रूसी हो गई है, तो 1/2 कप पानी में 1 चम्मच त्रिफला डाल कर कुछ देर उबाल कर ठंडा होने दें. फिर छान लें. अब इस में 1 चम्मच सिरका मिला कर रात में बालों में लगाएं और फिर मसाज करें. सुबह बालों को शैंपू से धो लें.

– ठंड में बालों में रूसी होने लगती है, इसलिए मौइश्चराइजिंग यानी जिस में बादाम, औलिव औयल और शहद जैसी चीजें हों का इस्तेमाल करें.

– डैंड्रफ को हलके में न लें. वरना यह बालों तक न्यूट्रिशन नहीं पहुंचने देगा. इस के लिए नीम के कैप्सूल खा सकती हैं या उन्हीं कैप्सूलों को काट कर बालों में लगा सकती हैं. ऐक्सपर्ट की सलाह लेना बेहतर होगा.

ड्राई बाल और उन की देखभाल

शैंपू और कंडीशनर करने के बावजूद यदि बाल रूखेसूखे और सख्त दिखाई दें, तो समझ जाएं कि बालों का टैक्स्चर शुष्क है.

– बाल धोने से पहले औलिव और कैस्टर औयल को मिक्स कर के सिर की मालिश करें.

– घरेलू कंडीशनर के तौर पर अंडे में नीबू और औलिव औयल की कुछ बूंदें मिला कर बालों में लेप की तरह 1/2 घंटा लगाए रखें. फिर किसी कंडीशनरयुक्त शैंपू से सिर धो लें ताकि अंडे की गंध चली जाए.

– रूखे बालों के लिए ऐसे तेल का चुनाव करें, जो उन्हें अंदरूनी तौर पर नमी प्रदान करे. इस के लिए नारियल, जैतून या सरसों का तेल बालों में लगा सकती हैं. बालों के अंदर तक तेल पहुंचाने के लिए बालों की तेल से मालिश करने के बाद गरम तौलिए की भाप लें. इस से तेल बालों की जड़ों तक आसानी से पहुंच जाएगा. यह बालों को अंदरूनी पोषण देने का काम करता है.

– ठंड के दिनों में अर्निका ट्री औयल इस्तेमाल करें. यह वाटर बेस्ड होता है. पानी जैसा पतला होने के कारण स्कैल्प इसे तुरंत अजौर्ब कर लेती है. इस से हेयरफाल

नहीं होगा और न ही स्कैल्प ड्राई होगी.

– इशिका तनेजा, ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर, एल्प्स कौस्मैटिक क्लीनिक

7 Tips: ट्राय करें बालों की लंबाई बढ़ाने के आसान उपाय

बालों को एकदम से लम्‍बा करने का कोई तरीका नहीं होता है. अगर आपका हेयरकट बुरा हो जाता है तब यह स्थिति और ज्‍यादा बद से बदतर लगती है कि आपके बाल जल्‍दी क्‍यूं नहीं लम्‍बे हो जाते हैं.

आमतौर पर, एक महीने में सिर्फ आधा इंच बाल ही बढ़ते हैं, और अगर आपके बाल स्‍वस्‍थ हैं तो वो कभी दोमुंहें नहीं होंगे. एक प्‍वाइंट के बाद बालों का लम्‍बा होना रूक जाता है. ऐसे में हमें लगता है कि अभी तक ठीक से बढ़ रहे थे, अचानक से इनकी लम्‍बाई बढ़ना थम क्‍यूं गई है.

अगर आपको अपने बालों को लम्‍बे करने का शौक है तो निम्‍नलिखित ट्रिक्‍स और टिप्‍स को ध्‍यान में रखें, ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी.

1. नियमित ट्रिम करवाइये:

हर 2-4 सप्‍ताह में अपने बालों को हल्‍का सा ट्रिम करवा लें. यह आपको अजीब लग सकता है लेकिन वाकई में इससे बालों की ग्रोथ फास्‍ट हो जाती है और इनमें चमक भी बनी रहती है. साथ ही दोमुँहें बाल भी निकल जाते हैं.

2. कंडीशनर

जब भी अपने बालों को वॉश करें, तो कंडीशनर अवश्‍य लगाएं. इससे बालों को पर्याप्‍त पोषण और मॉश्‍इचर मिलता है. साथ ही अगर शैम्‍पू का कोई हार्मफुल इफेक्‍ट होता है तो ये उसे भी सही कर देता है.

3. हेयर मास्‍क:

हर सप्‍ताह, बालों में हेयर मास्‍क अवश्‍य लगाएं. आप हेयरमास्‍क को घर पर भी बना सकते हैं. अगर आपको हेयरमास्‍क का कोई आईडिया नहीं है तो आप ऑयल ट्रीटमेंट भी बालों को दे सकती हैं. इससे बालों को नमी मिलती है और वो मुलायम हो जाते हैं.

4. सॉटिन तकिया प्रयोग करें:

बालों को स्‍वस्‍थ बनाना है तो सॉटिन का तकिया लगाएं, इससे हेयरफॉल कम होगा और बालों की नमी भी तकिए के द्वारा नहीं सोखी जाएगी.

5. सिर की मसाज:

सिर की मसाज करने से रक्‍त का संचार अच्‍छा हो जाता है, इससे बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है. सिर की मसाज करने से नए बाल भी उगते हैं. खोपड़ी की मृत त्‍वचा भी निकल जाती है.

6. नियमित धुलें:

अगर आपके बाल रूखे रहते हैं तो उन्‍हें ऑयलिंग करके किसी अच्‍छे शैम्‍पू से धुलें. बाल ज्‍यादा रूखे होने पर सप्‍ताह में दो बार अवश्‍य धुलें. इससे बाल हेल्‍दी हो जाते हैं और बालों में पाया जाने वाला ऑयल, बालों को अधिक शाइनी बना देता है.

7. बालों को ब्रश करें:

बालों को दिन में कम से कम तीन बाल ब्रश जरूर करें. सोने से पहले बालों को खुला रखें और अच्‍छे से कंघी करके ही सोएं. जब बाल गीले हों, तो उन्‍हें कभी ब्रश न करें, इससे वह टूट जाते हैं. बालों को प्‍यार से सुलझाएं, वरना वो कमजोर पड़ जाते हैं.

बालों के झड़ने से परेशान हैं तो अपनाइए 6 आसान टिप्स

महिलायें कभी-कभी नोटिस करती हैं कि कई विभिन्न कारणों से उनके बाल दिन पर दिन पतले होते जा रहे हैं. उम्र के साथ, मीनोपाज, प्रेगनेंसी, जेनेटिक्स, बीमारी और अन्य कई कारण ऐसे हैं जो बाल झड़ने में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं. ऐसे बहुत से नेचुरल तरीके हैं जिसे अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि रसोई घर में मौजूद कुछ चुनिंदा सामग्री के इस्तेमाल से आप कैसे अपने बालों को झड़ने से रोक सकती हैं.

1. प्याज का रस

प्याज के रस में सल्फर की मात्रा होती है. ये टिशू में मौजूद कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए बालों के विकास में मदद करती है. प्याज को पीस कर उसका रस निकाल लें. आप इसे कद्दूकस भी कर सकते हैं. रस को 10-15 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बालों को हल्के शैंपू से धोएं. प्याज के रस के अलावा आप आलू का रस भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

2. सेब का सिरका

सिरका स्कैल्प को साफ कर पी.एच. संतुलन को बनाए रखती है. लंबे घने बालों के लिए एक लीटर पानी में सेब के सिरके को 75 मि.ली. मिलाएं. बालों को शैंपू करने के बाद सेब के सिरके को सबसे आखिर में पानी में डालकर धोएं. इससे बालों में चमक तो आएगी ही, साथ ही लंबाई में भी असर दिखाई देगा.

3. ग्रीन-टी

सेहत को तंदरूस्‍त रखने के लिए आप रोज अपने आहार में ग्रीन-टी का इस्तेमाल करते हैं और बाद में उसके टी बैग को कूड़े में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही ग्रीन-टी आपके बालों के लिए कितनी लाभकारी होती है? ग्रीन-टी एक बहुत ही अच्छी एंटीआक्सिडेंट होती है, जो बालों को टूटने से रोकने के साथ ही उसके विकास में भी मदद करती है. हल्की गर्म ग्रीन-टी को अपनी स्कैल्प पर लगाएं. करीब एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. ठंडे पानी से बालों को धो लें.

4. आंवला

पोषक तत्वों से भरे इस लाभकारी फल में विटामिन सी का मात्रा काफी होती है, जो बालों के विकास के लिए काफी अच्छा होता है. दो छोटे चम्मच आंवला पाउडर या रस में दो छोटे चम्मच नींबू का रस मिलाएं. हल्का सूखने के लिए रख दें. जब यह सूख जाए, तो गुनगुने पानी में मिलाकर बालों को धोएं.

5. अंडा

इसमें प्रोटीन की मात्रा के साथ सल्फर, आयरन, जिंक, सेलेनियम, आयोडीन और फास्फोरस होता है, जो अच्छे घने बालों के विकास में मदद करता है. अंडे का कवच बनाने के लिए इसके सफेद भाग को एक कटोरी में डालकर फेंट लें. इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच जैतून का तेल और एक छोटा चम्मच शहद डालकर मिलाएं. तैयार किए पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. शैंपू और ठंडे पानी की मदद से बालों को धो लें.

6. मेथी

बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने के लिए काफी लोग परेशान रहते हैं. मेथी में प्रोटीन और निकोटीनिक एसिड होता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद है. इस पेस्ट को बनाने के लिए मेथी पीस लें. इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डालकर इसे करीब आधे घंटे के लिए अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. हल्के शैंपू के इस्तेमाल से धो लें.

ये उपाय आपके बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही उसे लम्बे और चमकदार बनाने में आपकी मदद करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें