Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन का करें इस्तेमाल

त्वचा के लिए बेसन के फायदे कमाल के होते हैं. उबटन के रूप में बेसन का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है. बेसन को आप कई तरह से इस्तेमाल में ला सकती हैं.

औयली स्किन पर कमाल

अगर आप चेहरे पर बारबार औयल आने से परेशान हों तो बेसन और दही मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धो लें. साफ, चमकती त्वचा पर सब की निगाहें टिकी रह जाएंगी.

पल में हटाए बाल

कई लड़कियां चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं. इन्हें हटाने के लिए वैक्स का सहारा लेती हैं. मगर आप नहीं जानतीं कि इस समस्या का निदान बेसन के पास भी है. इस के लिए 2 चम्मच बेसन और बराबर मात्रा में सरसों का तेल मिला कर इस लेप को चेहरे पर लगाएं और हलके हाथों से मसाज करें. इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं. अनचाहे बाल हट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले इन 8 टिप्स से पाएं ग्लोइंग स्किन

टैनिंग की समस्या में फायदेमंद

टैनिंग दूर करने के लिए 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, आधे नीबू का रस और थोड़े पानी को मिक्स कर लेप बनाएं. इस लेप को प्रभावित हिस्सों पर लगाएं. धीरेधीरे चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा.

त्वचा को बनाए एकसार

बेसन हलके दागधब्बों और अनईवन स्किन टोन को दूर कर चेहरे को बेदाग बनाता है. इस के लिए 1 चम्मच बेसन में दूध और गुलाबजल डाल कर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें.

रूखी त्वचा के लिए

सर्दियों में रूखी त्वचा यानी ड्राई स्किन की समस्या बहुत आम हो जाती है. इस के लिए बेसन में मलाई या दूध, शहद और 1 चुटकी हलदी मिलाएं और इस फेस पैक को करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. उस के बाद पानी से धो लें. त्वचा में प्राकृतिक निखार आएगा और नमी भी बरकरार रहेगी.

मुंहासे दूर करने के लिए

युवावस्था में अकसर मुंहासों की समस्या परेशान करती है. बेसन के प्रयोग से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है. चंदन बेसन और हलदी का उबटन मुंहासों को आने से रोकता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इन 6 टिप्स से लगाएं नेल पेंट

खुले रोमछिद्रों के लिए

त्वचा साफ रखने व रोमछिद्रों को टाइट करने के लिहाज से भी बेसन फायदेमंद है. इसके लिए बेसन में खीरे का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

10 टिप्स: नाक के आसपास होने वाले पिगमेंटेशन से बचें ऐसे

नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन सबसे कॉमन प्रोब्लेम्स में से आते है जिसका सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है. इसके होने का सबसे मुख्य कारण है नाक का सूरज की किरणों की चपेट में ज्यादा आना. इनसे बचने के उपाय बता रही हैं दादू मेडिकल सेंटर की डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ निवेदिता दादू

नाक हमारे शरीर का वो हिस्सा है जो सबसे ज्यादा सूरज की किरणों से प्रभावित होता है. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन के कई सारे कारण हो सकते है. जैसे हार्मोनल चेंज, हार्मोनल ट्रीटमेंट, अनेक तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और मेलानिन जो स्किन के कलर में बदलाव के लिए कारक होता है.

1. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को रोकने के लिए आप अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर अनेक तरह के क्रीम्स जैसे – हाइड्रोक्विनोन, ट्रेटीनोइन. इन्हे ट्रिपल क्रीम भी कहते है.

2. ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें एजेलिक एसिड और कोजिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो. यह स्किन के डार्क एरिया को लाईट करने में मदद करते है.

3. अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर आप अनेक तरह के मॉडर्न ट्रीटमेंट जैसे माइक्रोडर्माब्रेशन, केमिकल पील, लेज़र ट्रीटमेंट और लाईट थेरपी का इस्तेमाल कर सकते है. यह नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: पिंपल से पाना हो छुटकारा तो घर पर बनाएं क्‍लींजर

4. नाक के आस पास होने वाले डार्क पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप कम से कम सूरज की किरणों की चपेट में आए. और जब भी बाहर निकलें तो सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें.

5. इसके लिए आप विटामिन ई और आलमंड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है. विटामिन ई में स्किन को लाईट करने की प्रॉपर्टीज होती है. जो डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करने के लिए सबसे कारगर है. इसके लिए एक स्पून आलमंड ऑयल में दो टेबल स्पून विटामिन ई मिक्स करें, और एक अच्छा सा सॉल्यूशन बना लें. इस सॉल्यूशन को नाक पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें. फिर सुबह ठंडे पानी से इसे धो लें.

6. विटामिन ई में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट होते है, जो स्किन में मौजुद फ्री रेडिकल्स और डार्क पैचेज को कम करने के लिए बहुत फायदे मंद है. यह स्किन के डैमेज्ड और डेड सेल्स को भी ठीक करने में मदद करता है.और स्किन को ग्लोइंग और क्लियर करता है. इसके लिए स्किन और खासकर नाक पर जहां पिगमेंटेशन की समस्या है वहां विटामिन ई को लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें.और सुबह उठ कर ठंडे पानी से धो लें.

7. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप हल्दी और निम्बू के मास्क को भी लगा सकते है.इसके लिए हल्दी में नींबू के रस को डालें, और इन दोनो को अच्छे से मिक्स करके एक अच्छा सा पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को नाकों में लगाए. जब यह पेस्ट सुख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोएं.

8. नाक के आस पास होने पिगमेंटेशन को कम करने का सबसे अच्छा उपाय है, अपने स्किन को हाइड्रेट रखें.

9. पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप एक नियमित स्किनकेयर रूटीन अपनाए. नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें जिससे स्किन में मौजूद डेड सेल्स निकल जायेंगे. एक अच्छे से टोनर और क्लिंजर का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रिबौन्डिंग करते समय बरतें ये सावधानियां

10. नाक के आस पास के स्किन पर पिगमेंटेशन हो जाते है. यह एक प्रकार से ड्राई स्किन होते है. इस पिगमेंटेशन को कम करने के लिए स्किन को दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइज करें. यह स्कीन को हाइड्रेट करता है. मसाज के लिए आप आलमंड ऑयल का भी उपयोग कर सकते है.

Holi Special: अरोमा थेरेपी और नेचुरल तरीकों से स्किन को रखें होली-प्रूफ

रंगो के त्यौहार होली फेस्टिवल खेलने के ख्याल के साथ ही सभी को हार्ड केमिकल युक्त रंगों को हटाने के तरीकों के बारे में चिंता अधिक सताने लगती है, और होली के एक्ससिटेमेंट कई लोगो के लिए फीकी पड़ जाती है. हालांकि इस साल सभी होली खेलने को लेकर अधिक सतर्क हैं लेकिन फिर भी लोग अपने परिवार के लोगो के साथ या फिर अपने बेहद ख़ास मित्रों के साथ होली मिलान का कार्यक्रम बना रहे हैं और  अपने निकट और प्रियजनों के साथ होली खेलने के लिए तैयार हैं.

आजकल होली खेलने और होली के रंग उतारने के लिए लोगो के पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं, जैसे की  नेचुरल, इको-फ्रेंडली, होममेड और अरोमाथैरेपी आधारित रंगों और स्किन और  बालों से रंग छुटाने के लिए भी कई नेचुरल विकल्प मौजूद है. ऐसे में सिल्वर लाइन सलोन एंड मेकओवर्स की सौंदर्य एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल, ऐसे ही कुछ विकल्प इस्तेमाल करने के तरीके बता रही हैं, आईये जाने की कैसे आप थोड़े ही बदलाव और सावधानियों के साथ होली मिलन की अपनी स्पिरिट को दुगना कर सकते हैं और अपनी स्किन और बालों की सुरक्षा सकते हैं.

स्किन पर होली के रंग का प्रभाव

जैसा की सभी जानते हैं की रसायन युक्त रंग स्किन और बालों पर बुरी तरह से प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे स्किन और बालों पर एक रासायनिक परत चढ़ जाती है.  और इस समस्या के चलते स्किन और स्कैल्प  संवेदनशील हो  सकती है और साथ ही  खुजली, चकत्ते आदि की समस्या भी हो सकती है. बेहद संवेदनशील और डिहाइड्रेट स्किन वाले लोग या थायराइड या पायरोसिस जैसी समस्या से जूझ रहे है अथवा किसी भी तरह के हार्मोनल असंतुलन से परेशान लोगो को  होली खेलने से बचना चाहिए . यदि फिर भी, उन्हें खेलने का मन है तो वो  रंगो के विपरीत असर को दूर करने के लिए अपने स्नान के पानी में टी ट्री  या लैवेंडर के तेल की बूंदों को मिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे पाएं दोमुंहे बालों से छुटकारा

स्किन में बढ़ाएं पोषण

प्री होली और पोस्ट होली स्किन केयर के लिए आप अपने शरीर पर बादाम के तेल अप्लाई कर सकते हैं, यह विटामिन ई से भरपूर होता है और कठोर रंगों के खिलाफ एक सुरक्षा प्रदान करते हुए आपकी स्किन के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाता है. अगर आपके पास बादाम का तेल नहीं है, तो आप इसे जैतून के तेल या नारियल के तेल से बदल सकते हैं, जो आपकी स्किन की बनावट और टोन को बढ़ाने के लिए अच्छा है. अपने बालों को कोट करना मत भूलिए, साथ ही स्कैल्प भी.

स्किन की सुरक्षा हो खास

होली चूँकि ओपन में खेली जाती है तो स्किन टैनिंग, सन बर्न जैसी समस्याएं बेहद कॉमन होती हैं, इसलिए ज़रूरी है की आप स्किन को मोएस्ट्राईस रखने के साथ ही सन प्रोटेक्शन क्रीम का इस्तेमाल करें, आप वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगा सकते हैं.  अपने होंठों और स्किन के लिए आप होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं. इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप अपनी पलकों और आंखों के नीचे के क्षेत्र में भी पेट्रोलियम जेली लगाएं. जैसा कि आप सूती कपड़ों में पूरी तरह से ढके रहते हैं, ऐसे में आपको अपने नाखूनों की सुरक्षा भी करनी चाहिए, नाखूनों पर दो रंगों के नेल पेंट और तेल लगाने के साथ ही उन्हें भी रंगों से बचा सकते हैं.

स्कैल्प का ध्यान रखें कुछ ऐसे

आमतौर पर होली खेलने के बाद लोग बालों और स्कैल्प से रंग हटाने के लिए कई बार अपने बालों को शैम्पू करना पसंद करते हैं और ऐसा करते हुए  अपनी स्कैल्प को भी  रगड़ते हैं, इसके साथ ही बालों से रंग उतारने के लिए ब्लीच लगा लेते हैं , लेकिन इन तरीकों से रंग खोपड़ी या बालों से नहीं निकलते,  ब्लीच की परत के नीचे सील हो जाते हैं. रंग के साथ रसायनों के अति प्रयोग में और फिर ब्लीच का इस्तेमाल स्कैल्प को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में  बालों का असमय सफेद होना , रूखी स्किन आदि की समस्या भी उत्पन हो जाती है.  आप ध्यान रखे की शैम्पू का इस्तेमाल हमेशा उसे डाईलयूट करके ही करें और कंडीशनर को आप बालों पर लगाएं ना के जड़ो पर या स्कैल्प पर लगाएं.

स्किन पर नमी बनाएं रखने के खास उपाय

इसके अतिरिक्त स्किन को क्लीन करते हुए स्किन को हाइड्रेट रखना और नमी बना कर चलना बहुत ज़रूरी है , आप स्क्रब्स या सोपी फेस वाश का इस्तेमाल ना करते हुए घर पर बने फेस पैक लगाएं और उसे ही ड्राई हनी पर हल्के हाथो से दूध लगाते हुए उतारें , आप इसमें स्क्रबिंग का इफ़ेक्ट डालते हुए पपीते के बीज, शीआ सीड्स मिक्स करते हुए स्क्रब बना सकते हैं और स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं , साथ ही कच्चे दूध में नींबू का रस डाले , इसे अपनी स्किन पर हल्के से लगाएं. नींबू, दूध और नारियल का दूध प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करते हैं और स्किन से रंग हटाने के लिए सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प हैं. आप अरोमाथेरपी की भी मदद ले सकते हैं और जोजोबा तेल का 1 बड़ा स्पून या लैवेंडर और फिर  चमेली के तेल की 2 बूंदों के साथ मिला कर इसका इस्तेमाल कर सकते है , यह करने से होली के दौरान भी आपकी स्किन की नमी बरकरार रहेगी और सन -बर्न- आदि स्किन की परेशानियों से आप बचे रहेंगे साथ ही यह नेचुरल पैक्स आपकी स्किन की  नमी आदि  के स्तर को बनाये रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Holi Special: बालों को दें नैचुरल केयर

स्किन की पूरी सुरक्षा इस तरह

अब स्किन को फूलप्रूफ प्रोटेक्ट करने के साथ ही आप थोड़ा आराम कर सकते हैं और फिर एक अच्छे सैलून और स्पा में जाकर अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए  नेचुरल मैनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर स्पा और लिम्फेटिक ड्रेनेज मसाज के लिए जा सकते हैं ,  जो न केवल आपको आराम देगी , बल्कि detoxify भी करेगी . आप एक फुल-बॉडी स्पा का विकल्प भी चुन सकते हैं, खासकर चॉकलेट स्पा आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है, और आहार के लिए  आप फलों और रसों को अपनी डाइट में अच्छी मात्रा में शामिल करें.

7 TIPS: गुलाब की पंखुड़ियों से पाएं स्किन पर निखार

गुलाब की पंखुड़ियों में कई गुण होते हैं ये आपकी त्‍वचा, बालों और शरीर को स्‍वस्‍थ बनाते हैं. अगर आपकी त्‍वचा में किसी भी प्रकार की समस्‍या हो, तो आपको गुलाब की पंखुड़ियों का इस्‍तेमाल करना ही चाहिए, इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है. इसमें प्रोटीन की मात्रा भी काफी ज्‍यादा होती है जो त्‍वचा को पर्याप्‍त मात्रा में पोषण पहुंचाती है. आइए जानते हैं कि त्‍वचा की देखभाल करने के लिए गुलाब की पंखुडियों को किस तरह इस्‍तेमाल करें, जिससे आपको भरपूर फायदा हों.

1. शहद के साथ गुलाब की पंखुडियां

अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्‍यादा बाल हों, तो आप गुलाब की पंखुडियों को शहद में भिगोकर लगाएं, इससे चेहरे के एक्स्ट्रा बाल निकल जाएंगे और आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी.

2. गुलाब की पंखुडियां और चीनी

अगर आप अपनी त्‍वचा को ज्‍यादा से ज्‍यादा चमकाना चाहती हैं और उसे प्राकृतिक रूप से स्‍क्रब करना चाहती हैं तो गुलाब की पंखुडियों को चीनी में भिगो लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्‍छी तरह से लगाएं और स्‍क्रब करने के बाद धो लें.

ये भी पढ़ें- 200 की कीमत के इन कलरफुल आईलाइनर से पाएं ब्यूटीफुल आंखें

3. अखरोट के साथ गुलाब की पत्तियां

चेहरे की त्‍वचा को सबसे अच्‍छा बनाने के लिए अखरोट के साथ गुलाब की पत्तियों को पीस लें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरा अच्‍छी तरह से चमक उठेगा और स्‍कीन में सौफ्टनेस भी आ जाएगी.

4. दूध और गुलाब की पत्तियां

आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने पर आपको दूध और गुलाब की पत्तियों को मिश्रित करके लगाना चाहिए. इससे आंखों के नीचे के काले धब्‍बे हल्‍के पड़ जाते हैं.

5. पानी के साथ गुलाब की पत्तियां

अगर चेहरे पर ताजगी नहीं रहती है तो गुलाबी की पत्तियां और पानी मिला लें और फिर इससे चेहरे को धो लें. इससे चेहरा अच्‍छी तरह साफ हो जाता है और ताजगी आ जाती है.

6. नींबू और गुलाब की पत्तियां

नींबू के रस में गुलाब की पत्तियां मिला लें और उसे मसल लें. इसे 5 से 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें. इससे चेहरे पर ग्‍लो आ जाता है.

ये भी पढ़ें- हर लड़की के पास होने चाहिये ये 6 ब्यूटी प्रोडक्ट

7. जैतून का तेल और गुलाब की पत्तियां

गुलाबी की पत्तियां और जैतून का तेल आपके चेहरे की त्‍वचा को सुंदर बनाने के लिए एक अच्‍छा कॉम्‍बो है. इसे लगाने से चेहरे पर दाने नहीं होते हैं और झुर्रिया भी नहीं पड़ती है.

हर लड़की के पास होने चाहिये ये 6 ब्यूटी प्रोडक्ट

कई बार हम दुकानों पर जाते है और वही ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट खरीदते हैं जो उस समय हमारे मन को भा जाते हैं. पर हम वह चीजें खरीदना भूल जाते हैं जिसकी असलियत में हमें जरुरत होती है. लड़कियों के लिये कुछ ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट बहुत जरुरी हैं, जो उनके पास होने ही चाहिये. आइये जानते हैं उनके बारे में-

1. फेस क्रीम

बाहर निकलते वक्‍त चेहरा ही शरीर का एक भाग होता है जो कि हमेशा खुला ही रहता है. तो इसके लिये एक स्‍पेशल क्रीम होनी चाहिये, जो पूरे चेहरे को ढंक ले.

हम केवल अपने चेहरे पर मौइस्‍चराइजर लगा लेते हैं और सोटचते हैं कि हमारे चेहकरे की त्वचा सही रहेगी पर क्‍या हमारे पूरे शरीर को नमी की जरुरत नहीं होती. नहाने के बाद पूरे शरीर पर बौडी लोशन लगाना चाहिये.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: कैसे चुनें सही फेस क्रीम

2. फेस वाश

चेहरे को कभी भी साबुन से नहीं धोना चाहिये क्‍योंकि महिलाओं की स्‍किन बहुत पतली होती है. इसके लिये हमेशा अच्‍छी कंपनी का फेस वाश ही चुने जो कि हल्‍का हो और आप उसे रोज प्रयोग कर सकें.

3. स्‍क्रब

फेस वाश की ही तरह से स्‍क्रब भी होता है, लेकिन यह चेहरे से डेड स्‍किन और ब्‍लैकहेड को साफ करता है. आपको ऐसा स्‍क्रब प्रयोग करना चाहिये जिसमें सिलिका या सैंड ना मिला हो. इसके लिये आप नेचुरल स्‍क्रब का इस्‍तमाल करें.

4. बौडी लोशन

बदलते मौसम के लिए स्किन केयर जरुरी है, जिसके लिए हर जगह हमारे पास बौडी लोशन होना जरुरी है. इसीलिए कहीं भी जाते समय अपने साथ बौडी लोशन रखना ना भूलें.

5. स्‍किन टोनर

स्‍क्रब करने के बाद स्‍किन के पोर्स खुल जाते हैं, तो ऐसे में इन पोर्स को बंद करने की जरुरत होती है. इसके लिये आप एक अच्‍छा स्‍किन टोनर खरीद लें वरना गंदगी फिर से आपके चेहरे पर बैठ जाएगी.

ये भी पढ़ें- इन 5 Tips से बनाएं आईब्रोज को घना

6. क्‍लींजिंग लोशन

भले ही आपके पास कितने ही लोशन और क्रीम क्‍यों ना हों, लेकिन क्‍लींजर की जगह कोई नहीं ले सकता. यह चेहरे से मेकअप हटाने का कार्य करता है.

ब्लै‍कहेड से छुटकारा पाने के लिए मस्टर्ड स्क्रब का ऐसे करें इस्तेमाल

क्‍या आपके भी नाक और आस पास की त्वचा पर ब्‍लैकहेड हो गए हैं और आप उससे काफी परेशान हैं, अगर हां तो आज की ये खबर हम खास आपके लिए लेकर आए हैं. इस खबर में दिए गए उपाय को अपनाकर आप सचमुच अपने नाक से ब्‍लैकहेड हटा कर ग्‍लोइंग स्‍किन पा सकती हैं.

1. सरसों और तेल

1 चम्‍मच सरसों लीजिये और 2 चम्‍मच बादाम या कोई अन्‍य तेल ले कर मिला लीजिये. इस मिक्‍सचर को अपने चेहरे पर पहले क्‍लौकवाइज घुमाइये और फिर एंटी क्‍लौकवाइज दिशा में रगड़िये. इसको 3 से 4 बार करने के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये. ब्‍लैकहेड गायब हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बालों को मजबूत व शाइनी बनाने के लिए लगाएं जैतून का तेल

2. सरसों, नींबू और शहद

1 चम्‍मच राई, 1 चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच नींबू का रस ले कर मिला लीजिये और 2-3 मिनट तक चेहरे पर रगडिये. इस स्‍क्रब से चेहरे के डेड सेल हटेंगे और ब्‍लैकहेड भी हटेंगे. इस स्‍क्रब से आपको मिलेगा ग्‍लो करता हुआ चेहरा.

3. सरसों और एलो वेरा

मसटर्ड और एलोवेरा जेल चेहरे के लिये एक बहुत ही अच्‍छा कौम्‍बिनेशन है, जो चेहरे को साफ करता है और गंदगी को निकाल फेकता है. 1 चम्‍मच सरसों और 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल मिला कर अपने चेहरे पर स्‍क्रब कीजिये.

4. सरसों और मलाई

अपने चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिये सरसों और मलाई का प्रयोग कीजिये. 1 चम्‍मच दूध की मलाई और 1 चम्‍मच राई लेकर अपने चेहरे पर 3-4 मिनट तक के लिये रगडिये. जब आप अपना चेहरा धोएंगी तो आप पाएंगी की चेहरा गोरा हो गया होगा और ग्‍लो करने लग गया होगा.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में मेकअप के नए और लुभावने ट्रेंड्स करें ट्राय

5. सरसों और कार्नफ्लोर

1 चम्‍मच सरसों का दाना, 1 चम्‍मच पानी और 1 चम्‍मच कार्नफ्लोर मिलाइये और 3 मिनट तक के लिये रगडिये. अपने चेहरे को पानी से धो लीजिये और फिर देखिये अंतर.

6 TIPS: खूबसूरत स्किन के लिए ग्रीन टी फेस पैक

ग्रीन टी में बहुत सारा एंटीऔक्‍सीडेंट, विटामिन और मिनरल पाया जाता है जो शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के साथ ही साथ चेहरे को सुंदर भी बनाता है. ग्रीन टी पीने से चेहरे की झुर्रियों, दाग-धब्‍बे, मुंहासों, सर्न टैन और यहां तक कि स्‍किन कैंसर से भी छुटकारा मिलता है. ग्रीन टी बैग को आप डायरेक्‍ट ही त्‍वचा पर लगा सकती हैं, इससे सन टैन से मुक्‍ती मिलेगी और त्‍वचा गोरी हो जाएगी.

अगर आप भी ग्रीन टी का फायदा उठाना चाहती हैं तो ग्रीन टी का सेवन करें या फिर ग्रीन टी का फेस पैक बना कर को चेहरे पर लगाएं.

कैसे बनाएं ग्रीन टी फेस पैक

1. 3 चम्‍मच ग्रीन टी और कोकोआ पाउडर लेकर उसे 1 चम्‍मच बादाम के तेल में मिला लें. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और चहरे को धो लें, इससे आपका चेहरा ग्‍लो करने लगेगा.

ये भी पढ़ें- 8 TIPS: बाल धोने के बाद न करें ऐसी गलतियां

2. पके पपीते का गूदा निकालिये और उसमें ग्रीन टी का पानी मिलाइये. इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक रखने के बाद साफ कर लें. इससे टैन पड़ी स्‍किन बिल्‍कुल साफ हो जाएगी.

3. ग्रीन टी के 2 बैग को 1 चम्‍मच चावल के आटे के साथ मिलाइये और उसमें नींबू का रस डाल कर पेस्‍ट तैयार कीजिये. इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे स्‍क्रब कर के निकाल लीजिये. इससे स्‍किन ब्राइट दिखने लगेगी.

4. तीन स्‍ट्राबेरी को मैश कर के उसमें आधा चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच ग्रीन टी मिलाइये और इस पेस्‍ट से चेहरे पर ऊपर की ओर मसाज करें. आधे घंटे के बाद चेहरा धो लें, कुछ ही दिनों में आपकी सारी झुर्रियां गायब हो जाएंगी.

5. पानी उबाले और उसमें 3 टी बैग ग्रीन टी के और कुटी हुई अदरक डाल दें. जब पानी आधा हो जाए तो उसे छान लें और पानी को उस जगह पर लगाएं जहां पर पिंपल या दाग धब्‍बे हैं. इससे पिंपल साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है क्रीमी कॉम्प्लेक्शन पाने का राज 

6. 1 चम्‍मच शहद, औलिव औयल और 1 चम्‍मच ग्रीन टी पाउडर एक साथ मिलाइये. इस पेस्‍ट को हल्‍का सा गरम करें और इससे अपने चेहरे की मसाज करें, फिर 30 मिनट तक छोड़ने के बाद चेहरा धो लें.

Raksha Bandhan 2020: प्रैगनैंसी में मेकअप के साइड इफैक्ट्स

खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना जरूरी है, मगर प्रैगनैंसी यानी गर्भावस्था के दौरान मेकअप करने में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि इस समय आप को अपना सब से ज्यादा खयाल रखने की जरूरत होती है. इस समय आप किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले सकती हैं. इस का कारण यह है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो आप की त्वचा से अंदर जा कर आप के पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

प्रैगनैंसी के दौरान इन सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करने से बचना चाहिए:

डियो या परफ्यूम: प्रैगनैंसी के दौरान ज्यादा खुशबू वाले प्रोडक्ट्स जैसेकि डियो, परफ्यूम, रूम फ्रैशनर आदि का इस्तेमाल कम करें या फिर करें ही नहीं. मार्केट में मौजूद ज्यादातर डियो में हानिकारक कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा के अंदर प्रवेश कर आप या आप के होने वाले बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन से शिशु के हारमोंस में गड़बड़ी पैदा हो सकती है.

लिपस्टिक: इस का इस्तेमाल अमूमन हर महिला और युवती करती है. लेकिन प्रैगनैंट महिला को लिपस्टिक लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह मां और होने वाले बच्चे दोनों के लिए बेहतर होगा. लिपस्टिक में लेड होता है, जो खानेपीने के दौरान शरीर के अंदर चला जाता है. शरीर में लेड भ्रूण के विकास में बाधा बन सकता है या उस में और कई परेशानियां पैदा कर सकता है. अत: इस के प्रयोग से बचें.

टैटू: टैटू आजकल युवा लड़केलड़कियों में काफी ट्रैंडी है. प्रैगनैंसी के समय या उस की प्लानिंग कर रही हैं, तो टैटू न गुदवाएं वरना वह आप के लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि टैटू कई बार इन्फैक्शन का कारण भी बनता है. टैटू बनाने में प्रयोग किए जाने वाले कैमिकल्स भी त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं माने जाते हैं. इसलिए इस दौरान टैटू बनवाने से परहेज करें.

ये  भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: टिप्स फोर सैक्सी लैग्स

सनस्क्रीन मौइश्चराइजर: अमूमन महिलाएं सनस्क्रीन लगाए बिना बाहर नहीं निकलतीं, मगर प्रैगनैंट महिला इस का प्रयोग कम करे या हो सके तो बाहर निकलना कम कर दे.  ज्यादातर सनस्क्रीन में रैटिनील पामिटेट या विटामिन पामिटेट होता है. ये तत्त्व धूप के संपर्क में आने पर त्वचा से रिएक्शन करते हैं. लंबे समय तक इस्तेमाल करने से कैंसर का कारण भी बनते हैं. इसलिए गर्भावस्था के दौरान सनस्क्रीन के इस्तेमाल से पहले चैक कर लें कि आप जो सनस्क्रीन इस्तेमाल करने जा रही हैं उस में ये दोनों तत्त्व मौजूद तो नहीं हैं.

हेयर रिमूवर क्रीम: ऐसे तो अभी तक यह सिद्ध नहीं हुआ है कि प्रैगनैंसी के समय हेयर रिमूवर क्रीम इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए, पर यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस में थियोग्लाइकोलिक ऐसिड पाया जाता है, जो गर्भावस्था में हानिकारक साबित हो सकता है. गर्भावस्था के दौरान शरीर में कई तरह के हारमोंस परिवर्तन होते हैं, जिन के कारण कैमिकल युक्त हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा में ऐलर्जी भी हो सकती है और होने वाले बच्चे को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए खुद की और होने वाले बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस का इस्तेमाल न करें. इस की जगह किसी नैचुरल हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

नेल केयर: प्रैगनैंसी के दौरान नेल प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी न करें, क्योंकि इन के अंदर मौजूद जहरीले पदार्थ आप के होने वाले बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं. एक शोध में पाया गया है कि नेल केयर प्रोडक्ट्स के निर्माण से जुड़ी कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई महिलाओं का भू्रण विकास धीमा रहा तो कुछ में जन्म के बाद भी बच्चे के विकास में धीमी गति पाई गई.

फेयरनैस क्रीम: अगर आप किसी भी फेयरनैस क्रीम का प्रयोग करती हैं, तो इस दौैरान इस के प्रयोग से बचें, क्योंकि इस का प्रयोग आप और होने वाले बच्चे दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है. इस में हाइड्रोक्यूनोन नाम का एक कैमिकल मिलाया जाता है जो जन्म से पहले शिशु के ऊपर गलत प्रभाव डाल सकता है, इसलिए गोरा करने वाली क्रीम प्रैगनैंसी के दौरान बिलकुल यूज न करें.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: डस्की स्किन मेकअप टिप्स

एक शोध के मुताबिक जो महिलाएं प्रैगनैंसी के दौरान बहुत अधिक मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, उन में समय से पहले प्रसव होने की आशंका बढ़ जाती है यानी प्रीमैच्योर बेबी. इस के अलावा इस से शिशु के वजन और आकार पर भी असर पड़ता है.

7 ब्यूटी हैक्स : सुबह समय बचाने में करें मदद

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन यह आसान काम नहीं है, खासकर सुबह के व्यस्त समय में. हाल के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, एक कामकाजी महिला प्रतिदिन अपने मेकअप पर लगभग 55 मिनट खर्च करती है. आप के लिए सुबह का वक्त काफी कीमती होता हैं, इसलिए अपने सौंदर्य को निखारने के लिए अपनी दिनचर्या को हाई एफिशिएंसी मोड में लाने के लिए इन बातों पर गौर करें.

1. रात को प्लान कर लें

अपने सामान को व्यस्थित रखें. सुबह ज्यादा समय अपने सामान को ढूंढ़ने में न लगाएं. आप रात को ही सुबह की प्लानिंग कर सकती हैं. इस से सुबह आप को फैसला लेने में कम वक्त लगेगा.

2. बाल पोंछने के लिए माइक्रोफाइबर टौवेल

नियमित टौवेल के मुकाबले माइक्रोफाइबर टौवेल ज्यादा जल्दी पानी सोखता है. अपना काम खत्म करने के बाद टौवेल खोल दें. यह न केवल आप के ड्रायर से बाल सुखाने का समय आधा करता है, बल्कि आप के बालों को लगने वाली गरमी की मात्रा भी कम करता है.

ये भी पढ़ें- चुकंदर के ये टिप्स देंगे स्किन प्रौब्लम से छुटकारा

3. बीबी क्रीम

रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाली बीबी क्रीम एसपीएफ होती है. यह आप की त्वचा को नमी देती है, कोमल बनाती है. धूप से बचाती है और चमकदार बनाती है. इसे लगाने के

बाद आप को कंसीलर, फाउंडेशन, मौइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है.

4. क्विक फिक्स की तलाश करें

यदि आप का नेलपेंट टूट रहा है या सुबह बाल बहुत ज्यादा चिकने हो गए हैं तो क्विक फिक्स की तरह नेलपेंट रीटचिंग या ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें. यदि आप नाखूनों पर पेंट लगाने बैठ गईं या बालों को धोने लगीं तो देर होनी तय है.

5. मेकअप आखिर में करें

सुबह कपड़े पहन रेडी होने के बाद मेकअप करें. समय न होने पर थोड़ाबहुत मेकअप भी चल जाता है, क्योंकि बाद में समय होने पर मेकअप रीटच भी हो सकता है.

6. सही हेयरकट कराएं

यदि आप का हेयरकट सही है तो आप अपने 30 मिनट रोज बचा सकती हैं. अपने बालों का ऐसा हेयरस्टाइल रखें कि जिस से उन्हें मेंटेन रखने में ज्यादा वक्त न लगे. इस के लिए अपनी स्टाइलिस्ट ट्रेनर से बात करें.

7. समय प्रबंधन जरूरी

त्वचा की देखभाल या ब्यूटी रिजीम से बचें, जैसे आईब्रो प्लक करना, क्यूटिकल्स को क्लिप करना या ऐक्सफौलिएटिंग. यह वीकैंड के लिए रख सकती हैं.

– भव्या चावला,

चीफ स्टाइलिस्ट, वोनिक डौट कौम

ये भी पढ़ें- ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स को ऐसे करें दूर

19 दिन 19 टिप्स: क्यों जरुरी है क्लीन अप?

सर्दी हो या गर्मी चेहरे की साफ सफाई बेहद जरूरी है. बदलते मौसम के चलते और धूप व धूल के कारण चेहरे की त्‍वचा रूखी और पैची पड़ जाती है. कई बार तो चेहरे पर जोरों की खुजली भी होने लगती है. ऐसे में त्वचा संबंधित कई समस्याएं भी हो सकती हैं, इन सब से बचने के लिए क्‍लीन अप जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि क्‍यूं जरुरी है चेहरे का क्‍लीनअप और क्या हैं इसके फायदे.

1. नमी बरकरार रखने के लिये

चेहरे को साफ रखने और उनमें नमी बरकरार रखने के लिए क्‍लीनअप किया जाता है. सर्दियों में त्‍वचा रूखी और खुजलीदार बन जाती है. क्‍लीन अप करने में जो प्रोडक्‍ट इस्‍तेमाल होता है वह क्रीम बेस्‍ड होता है, जिससे लंबे समय तक चेहरे में पोषण बना रहता है.

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्दी बढ़ेंगे बाल

2. चेहरे के रूखे भाग को नरिश करे

यह रूखी त्‍वचा पर पड़े हुए पैच को भी नरिश करता है. यह त्‍वचा को सही मात्रा में हाइड्रेट करता है.

3. डेड स्‍किन साफ होती है

अगर आप स्‍क्रब नहीं करती हैं तो चेहरे पर मृत कोशिकाएं जम जाती हैं, जिससे चेहरा पैची दिखने लगता है. सर्दियों में त्‍वचा पर पसीना नहीं होता इसलिये क्‍लीनअप करने से डेड स्किन निकल जाती है.

4. फेस पैक भी है जरुरी

एक पोषण और हाइड्रेट करने वाला फेस पैक त्‍वचा की नमी को वापस ले आता है. जब भी फेस पैक बनाएं, उसमें दूध या मलाई जरुर मिक्‍स करें. इससे चेहरा कोमल बन जाएगा और रूखा भी नहीं दिखेगा.

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें