Family Story: बदलते मूल्य- बाप-बेटे का बदलता रिश्ता

Family Story: बाप और बेटों का रिश्ता संक्रमण काल से गुजर रहा है. पहले बाप बेटे की विश्वसनीयता एवं चरित्र पर शंका किया करते थे, अब बेटे भी बाप को शंकालु दृष्टि से देखने लगे हैं. वे बचपन से ही प्रेम को आत्मसात करतेकरते मूंछ की रेख आने तक पूर्ण परिपक्व हो जाते हैं और उन्हें यौवन पार करतेकरते पिताश्री की गतिविधियां संदिग्ध लगने लगती हैं.

अब प्यार और विवाह में आयु का बंधन नहीं रहा. 60 के आसपास के चार्ल्स अभी भी राजकुमार हैं और वह आयु में अपने से बड़ी राजकुमारी कैमिला पार्कर को ब्याह कर राजमहल ले आए. पिता की शादी में युवा पुत्रों-हैरी और विलियम्स ने उत्साह से भाग लिया और आशीर्वाद…क्षमा करें, शुभकामनाएं दीं. कैमिला की बेटी लारा पार्कर नवयुगल को निहारनिहार कर स्वप्नलोक में खोती रही. वर्तमानकाल में सांस्कृतिक, सामाजिक व पारिवारिक मूल्य तेजी से बदल रहे हैं. ऐसे सामाजिक संक्रांतिकाल खंड में एक बेटे ने बाप से पूछा, ‘‘पापा, आज आप बडे़ स्मार्ट लग रहे हैं. कहां जा रहे हैं?’’

‘‘कहीं नहीं, बेटा,’’ बाप नजरें चुराते हुए बोला.

‘‘मेरी हेयरक्रीम से आप की चांद चमक रही है. अब समझ में आया. क्रीम जाती कहां है. मम्मी की नजरें बचा कर आईब्रो पेंसिल से मूंछें काली करते हैं. कहते हैं, कहीं नहीं जा रहे. क्या चक्कर है पिताश्री?’’ बेटे ने फिर पूछा.

‘‘कुछ नहीं, कुछ नहीं,’’ बाप सकपकाया जैसे चोरी पकड़ी गई हो. फिर बोला, ‘‘बेटा, तुम तो फालतू में शक वाली बात कह रहे हो.’’

‘‘फालतू में नहीं, पापा, जरूर दाल में कुछ काला है. मम्मी सही कहती हैं, आप के लक्षण ठीक नहीं. मैं ने भी टीवी सीरियल देखे हैं. आप के कदम बहक गए हैं. आप को परलोक की चिंता नहीं. मुझे अपने भविष्य की है,’’ बेटा गंभीरता से बोला.

‘‘तुम्हारा भविष्य तुम्हारे हाथ में है. बेटा, पढ़नेलिखने में दिल लगाओ,’’ बाप ने समझाया.

‘‘मैं पढ़ने में दिल लगाऊं और आप…’’ कहतेकहते बेटा रुक गया.

बाप सोच रहा था. बेटे को डांटूं या समझाऊं. तभी उस की निगाह बेटे के पैर पर गई. अपना नया जूता बेटे के पैर में देख पहले तो उसे क्रोध आया पर अगले पल ही यह सोच कर रह गया कि बाप का जूता बेटे के पैर में आने लगा है. समझाने में ही भलाई है. फिर बोला, ‘‘तुम क्या कहना चाहते हो, बेटा?’’

बेटा मन ही मन सोच रहा था, ‘मेरा बाप बेकहम की तरह करोड़पति तो है नहीं, जो मुआवजा दे सके. न कोई सेलिब्रेटी है जिस का बदनाम हो कर भी नाम हो, न मैं आमिर की तरह अमीर हूं जो बाप से नाता तोड़ सकूं. पिताश्री घर में रहें इसी में परिवार की भलाई है. यह अकसर पैसा खींचने के लिए अच्छा है?’

प्रगटत: बेटे ने कहा, ‘‘कुछ नहीं, पापा, बाहर जा रहा था. 100 रुपए दे दीजिए.’’

‘‘100 रुपए,’’ बाप दम साध कर बोला, ‘‘कल ही तो दिए थे. अब फिर…’’ पर उस ने समझौता करने में ही भलाई समझी. 100 रुपए देते हुए उस ने मुसीबत से छुटकारा पाया.

अब जेब खाली थी. अपना कार्यक्रम स्थगित किया, शयनकक्ष में झांका. पत्नी दूरदर्शन देखने में व्यस्त थी. पत्नी के मनोरंजन कार्यक्रम में व्यवधान डालने के परिणाम की कल्पना कर ही वह सिहर उठा. वह बाप से पति बनने की प्रक्रिया से गुजर रहा था. चुपचाप किचन में चाय बनाने लगा. पत्नी के व्यस्त कार्यक्रम के मध्य उसे चाय पिला कर पतिधर्म निभाने का विचार करने लगा. तभी बरतन गिरने की आवाज से चौंकी पत्नी की चिल्लाहट गूंजी, ‘‘पप्पू, क्या खटरपटर मचा रखी है? क्लाइमेक्स बरबाद कर दिया.’’

‘‘जी, पप्पू नहीं पप्पू का पापा,’’ पति ने भय से उत्तर दिया.

‘‘कितनी बार मना किया कि किचन में संभल कर काम करो. 20 साल में कुछ नहीं सीख पाए. तुलसी की साड़ी देखो, एक एपीसोड में 6 बदलती है और मैं 6 माह से यही रगड़ रही हूं. मेरे भाग्य में तुम्हीं लिखे थे,’’ पत्नी ने विषय बदल दिया.

‘‘अरे भाग्यवान, क्यों नाराज होती हो. लो, मेरे हाथ की चाय पियो,’’ पति चापलूसी के स्वर में बोला.

‘‘हाय राम, पूरा दूध डाल दिया. फिर भी चाय है या काढ़ा,’’ पत्नी चाय सुड़कते हुए बोली.

‘‘दवा समझ कर पी लो, मैं तो 20 साल से पी रहा हूं.’’

‘‘मेरे हाथ की चाय तुम्हें काढ़ा लगती है, तो कल से तुम्हीं बनाओ.’’

‘‘बुरा मान गईं. मैं तो रोज बनाता हूं. क्या देख रही हो, कुमकुम…’’

‘‘सीरियल का नाम भी याद है. मुझे बदनाम करते हो, देख लो मजेदार है.’’

‘‘नहीं, मुझे काम है,’’ कहते हुए पति कमरे से बाहर निकलने लगा.

‘‘कांटा लगा…देखोगे?’’

जब से आकाशीय तत्त्व ने दूरदर्शन के माध्यम से गृहप्रवेश किया है, दिन में चांद दिखने लगा है और रात में सूरज या यों कहें कि दिन में सोते हैं, रात में टीवी देखते हैं. घर में सभी की समयसारणी निश्चित है कि कौन कब क्या देखेगा. बच्चे पढ़ाई सीरियल के हिसाब से करते हैं. खाने का समय बदल ही गया है. जब पत्नी के जायके का सीरियल नहीं आता तभी खाना मिलता है. खाने का जायका भी सीरियल के जायके पर निर्भर हो गया है. रसपूर्ण सीरियल के मध्य ठंडा व नीरस और नीरस सीरियल के मध्य गरम और रसपूर्ण भोजन मिलता है. दूरदर्शन ने नई पीढ़ी को अत्यधिक समझदार बना दिया है. वे मम्मी से मासूमियत से माला-डी के बारे में पूछते हैं. वयस्कों के चलचित्र भोलेपन से देखते हैं.

हमारी कथा के नायक पति, जो कभीकभी बाप बन जाते हैं, क्रोधित होते हुए घर में प्रवेश करते हैं, ‘‘कहां है पप्पू, सूअर का बच्चा?’’

‘‘मैं यहां हूं, पापा.’’

‘‘क्यों, क्या हुआ? क्यों आसमान सिर पर उठाए हो?’’ पत्नी ने हस्तक्षेप किया.

‘‘पूछो इस से, मोटरसाइकिल पर लिए किसे घुमा रहा था?’’

‘‘किसे घुमा रहा था. मेरी सिस्टर थी ललिता,’’ बेटे ने निर्भीक हो कर उत्तर दिया.

‘‘लो, एक नई सिस्टर पैदा हो गई. मुझे तो मालूम नहीं, तुम्हारी मम्मी से ही पूछ लेते हैं,’’ बाप ने बेटे की मां की ओर देखा.

‘‘हाय राम, यह भी दिन देखने थे. पहले बेटे पर, अब मुझ पर शक करते हो? मेरी भी अग्निपरीक्षा लोगे? यह सब सुनने के पहले मैं मर क्यों नहीं गई,’’ पत्नी ने माथे पर हाथ मारते हुए कहा.

‘‘देखो मम्मी, पापा की बुद्धि कुंठित है, सोच दकियानूसी है, पुराने जमाने के आदमी हैं, दुनिया मंगल पर पहुंच रही है और आप हैं कि चांद पर अटके हैं. जरा आंखें खोलिए, पापा,’’ बेटे ने समझाया.

‘‘तुम ने मेरी आंखें खोल दीं, बेटे, अभी तक अंधा था. अब समझ आया, साहिबजादे क्या गुल खिला रहे हैं.’’

‘‘पापा, अब गुल नहीं खिलते, ईमेल खुलते हैं, चैटिंग होती है. सुपर कंप्यूटर के जमाने में आप स्लाइड रूल खिसका रहे हैं. बदलिए आप. मुझ से चाहते क्या हैं?’’ बेटे ने पूछा.

‘‘मैं क्या चाहूंगा? तुम अच्छी तरह पढ़लिख कर नाम कमाओ, बस.’’

‘‘पढ़लिख कर आप जैसी नौकरी करूं, यही न?’’

‘‘मैं ने यह नहीं कहा. कुछ भी अच्छा करो, कोई रोलमाडल चुनो. कुछ सभ्यता सीखो,’’ बाप ने समझाया.

‘‘आप की पीढ़ी से किसे चुनूं? गांधी, नेहरू, सुभाष, शास्त्री देखे नहीं. जे पी, विवेकानंद के बारे में बस, सुना है. आप के जमाने के रोलमाडल कौन हैं? फिल्म वाले, डकैत, पैसे वाले, रसूख वाले, दोहरे चरित्र के नेता, अफसर…आप बताएं किस जैसा बनूं?’’

‘‘तुम बहुत बातें करने लगे हो, यही सीखा है. तुम्हारे दादा के सामने मेरी आवाज नहीं निकलती थी.’’

‘‘आप कुछ नहीं कहते थे…क्यों?’’ बेटे ने प्रश्न किया.

‘‘मैं अनुशासित था.’’

‘‘आप यह नहीं कहेंगे, दादाजी अनुशासनप्रिय थे. आप के सामने बात करता हूं तो आप कहते हैं, मैं उद्दंड हूं. यह नहीं कहते कि आप अनुशासनप्रिय नहीं. आप की पीढ़ी अनुशासनप्रिय नहीं. परिणाम हमारी पीढ़ी है,’’ बेटे ने अपना पक्ष रखा.

‘‘कहां की बकबक लगा रखी है?’’ बाप खीजते हुए बोला.

‘‘आप कहें तो प्रवचन. हम कहें तो बकबक. यही आप की पीढ़ी का दोहरा चरित्र है. आप विचार करें, मैं बाहर मूड फे्रश कर के आता हूं,’’ कहता हुआ बेटा उठा और बाहर चला गया.

बाप सोच रहा था, ‘नई पीढ़ी में गजब का आत्मविश्वास है. पप्पू बात सही कह रहा था या गोली खिला कर चला गया?’

Family Story

Short Story: नैगेटिव से पौजिटिव

लेखक- नीरज कुमार मिश्रा

Short Story: रीती जब कोरोना टेस्ट के लिए कुरसी पर बैठी, तब उस के हाथपैर कांप रहे थे और आंखों के सामने अंधेरा सा छा रहा था.

एक बार कुरसी पर बैठने के बाद रीती का मन किया कि वह भाग जाए… इतनी दूर… इतनी दूर कि उसे कोई भी न पकड़ सके… ना ही कोई बीमारी और ना ही कोई दुख… मन में दुख का खयाल आया तो रीती ने अपनेआप को मजबूत कर लिया.

“ये सैंपल देना… मेरे दुखों को झेलने से ज्यादा कठिन तो नहीं,” रीती कुरसी पर आराम से बैठ गई और अपनेआप को डाक्टर के हवाले कर दिया… ना कोई संकोच और ना ही कोई झिझक.

सैंपल देने के बाद रीती आराम से अकेले ही घर भी वापस आ गई थी. हाथपैर धोने के बाद भी कई बार अपने ऊपर सेनेटाइज किया और अपना मोबाइल हाथ में ले लिया और सोफे में धंस गई.

सामने दीवार पर रीती के पापा की तसवीर लगी हुई थी, जिस पर चढ़ी हुई माला के फूल सूख गए थे. अभी उन्हें गए हुए 10 दिन ही तो हुए हैं, कोरोना ने उन जैसे जिंदादिल इनसान को भी अपना निवाला बना लिया था.

रीती यादों के धुंधलकों में खोने लगी थी.

ये भी पढ़ें- घबराना क्या: जिंदगी जीने का क्या यह सही फलसफा था

पापा की बीमारी का रीती को पता चला था, तब उन से मिलने जाने के लिए वह कितना मचल उठी थी, पर अमन इस संक्रमण काल में रीती के उस के मायके जाने के सख्त खिलाफ थे, पर रीती समझ चुकी थी कि हो सकता है कि वह फिर कभी पापा को न देख सके, इसलिए उस ने अमन की चेतावनी की कोई परवाह नहीं की… और वैसे भी अमन कौन सा उस की चिंता और परवाह करते हैं जो रीती करती. इसलिए वह लखनऊ से बरेली अपने मायके पापा के पास पहुंच गई थी, पर पापा की हालत बहुत खराब थी. एक तो उन की उम्र, दूसरा अकेलापन.

पापा ने अपना पूरा जीवन अकेले ही तो काटा था, क्योंकि रीती की मां तो तब ही मर गई थी, जब वह केवल 10 साल की थी. और फिर पापा ने अकेले ही रीती की देखभाल की थी और उन के उसी निर्णय के कारण आज वे अकेले थे.

रीती गले से लग गई थी पापा के. पापा ने उसे अपने से अलग करना चाहा तो भी वह उन्हें जकड़े रही थी. बापबेटी अभी एकदूसरे से कुछ कहसुन भी न पाए थे कि अस्पताल से पापा के पास फोन आया कि उन की रिपोर्ट पौजिटिव आई है, इसलिए वे अपनेआप को घर में ही आइसोलेट कर लें, क्योंकि शहर के किसी अस्पताल में बेड और जगह नहीं है.

पापा रीती के पास से उठ खड़े हुए मानो उस से दूर जाना चाहते हों और दूसरे कमरे में चले गए.

पूरे एक हफ्ते तक रीती पापा के साथ रही. घरेलू नुसखों से इलाज करना चाहा, पर सब बेकार रहा. पापा को कोरोना निगल ही गया.

रीती लखनऊ वापस तो आई, पर अमन ने घर में घुसने नहीं दिया. अंदर से ही गोमती नगर वाले फ्लैट की चाभी फेंकते हुए कहा, “अपनी जांच करा लो और नैगेटिव हो तभी आना.”

अपने प्रति ऐसा तिरस्कार देख कर एक वितृष्णा से भर गई थी रीती. हालांकि अमन को कभी भी उस की जरूरत नहीं रही, ना ही उस के शरीर की और ना ही उस के मानसिक सहारे की. इस से पहले भी अमन और उस का रिश्ता सामान्य नहीं रहा. शादी के बाद पूरे एक हफ्ते तक अमन रीती के कमरे में ही नहीं गए, फिर एक दिन बड़े गुस्से में अंदर आए, उन की आंखों में प्यार की जगह नफरत थी.

वे शादी के समय हुई तमाम कमियों के शिकवेशिकायत ले कर आए और पूरी रात ऐसी बातों में ही गुजार दी.

कुछ दिन बाद अमन ने रीती को बताया कि वह उस से किसी तरह की उम्मीद न रखे, क्योंकि वह अपनी एक सहकर्मी से प्रेम करता है और रीती से उस की शादी महज एक समझौता है, जो अमन ने अपने मांबाप को खुश रखने के लिए किया है.

“हुंह… पुरुष अगर दुश्चरित्रता करे तो भी माफ है और अगर औरत अपने परिवार के खिलाफ जाए तो वह कुलटा और चरित्रहीन कहलाती है.”

मन ही मन में सोच रही थी रीती.

हालांकि अमन के अफेयर की बात कितनी सच थी, ये वह नहीं जान पाई थी, मगर कुछ दिन बाद अमन की हरकतों से इतना तो रीती जान गई थी कि अमन एक पुरुष के जिस्म में तो था, पर उस के अंदर पौरुष की शक्ति का अभाव था… शायद इसीलिए अमन ने रीती को खुद से ज्यादा उम्मीदें न लगाने के लिए अफेयर वाली बात बताई थी.

समझौता तो रीती ने भी किया था अमन से शादी करने का. वह शादी नहीं करना चाहती थी, पर पापा थे जो आएदिन उस की शादी के लिए परेशान रहते. रीती लड़कों का नाम सुन कर परेशान हो जाती. कोई भी लड़के उसे आकर्षित क्यों नहीं करते थे, हां, विश्वविद्यालय में पढ़ते समय कैंपस में कुछ लड़कियों की तरफ सहज ही खिंच जाती थी रीती, खासतौर से खेलकूद में रहने वाली मजबूत काठी की लड़कियां उसे बहुत जल्दी अपनी ओर आकर्षित करती थीं. इसी तरह की एक लड़की थी सुहाना, लंबे कद और तीखे नैननक्श वाली. रीती को सुहाना से प्यार होने लगा था, वह अपना बाकी का जीवन सुहाना के ही साथ बिताना चाहती थी.

ये बात बीए प्रथम वर्ष की थी, जब सुहाना को देखा था रीती ने और बस पता नहीं क्यों उस से बात करने का मन करने लगा, जानपहचान बढ़ाई. पता चला कि सुहाना भी लड़कियों के होस्टल में रहती है. सुहाना सुंदर थी या नहीं, ये बात तो रीती के लिए मायने ही नहीं रखती थी. उसे तो बस उस के साथ होना भाता था, कभीकभी पार्क में बैठेबैठे सुहाना के हाथ को अपने हाथ में पकड़ कर बातें करना रीती को अच्छा
लगता.

जाड़े की एक दोपहर में जब दोनों कुनकुनी धूप में बैठे हुए थे, तब सुहाना के सीने पर अपनी कोहनी का दबाव बढ़ा दिया था रीती ने, चिहुंक पड़ी थी सुहाना, “क…क्या कर रही है रीती?”

“अरे कुछ नहीं यार. बस थोड़ी सी एनर्जी ले रही हूं,” हंसते हुए रीती ने कहा, तो बात आईगई हो गई.

हालांकि अपनी इस मानसिक और शारीरिक हालत से रीती खुश थी, ऐसा नहीं था. वह भी एक सामान्य जीवन जीना चाहती थी, पर एक सामान्य लड़की की तरह उस के मन की भावनाएं नहीं थीं.

अपनी इस हालत के बारे में जानने के लिए रीती ने इंटरनेट का भी सहारा लिया. रीती ने कई लेख पढ़े और औनलाइन डाक्टरों से भी कंसल्ट किया.

रीती को डाक्टरों ने यही बताया कि उस का एक लड़की की तरफ आकर्षित होना एक सामान्य सी अवस्था है और इस दुनिया में वह अकेली नहीं है, बल्कि बहुत सी लड़कियां हैं, जो लैस्बियन हैं और रीती को इस के लिए अपराधबोध में पड़ने की आवश्यकता नहीं है.

सुहाना के प्रति रीती का प्रेम सामान्य है, ये जान कर रीती को और बल मिला. रीती अपना बाकी का जीवन सुहाना के नाम कर देना चाहती थी, पर उन्हीं दिनों सुहाना के साथ एक लड़का अकसर नजर आने लगा.

एक लड़के का इस तरह से सुहाना के करीब आना रीती को अच्छा नहीं लग रहा था, पर सुहाना… सुहाना भी तो उस लड़के की तरफ खिंचाव सा महसूस कर रही थी, एक प्रेम त्रिकोण सा बनने लगा था उन तीनों के बीच, जिस के दो सिरों पर तो एकदूसरे के प्रेम और खिंचाव का अहसास था, पर तीसरा बिंदु तो अकेला था और वह बिंदु अपना प्रेम प्रदर्शित करे भी तो कैसे? पर, रीती ने सोच लिया था कि वो आज सुहाना से अपने प्रेम का इजहार कर देगी और अपना बाकी का जीवन भी उस के साथ बिताने के लिए अपनेआप को समर्पित कर देगी.

“व्हाट…? हैव… यू गौन मैड… तुम जा कर अपना इलाज करवाओ और आज के बाद मेरे करीब मत आना,” सुहाना चीख रही थी और उस का बौयफ्रैंड अजीब नजरों से रीती को घूर रहा था और रीती किसी अपराधी की तरह सिर झुकाए खड़ी रही, और जब उसे कुछ समझ नहीं आया, तो वहीं पर धम्म से बैठ गई थी. सुहाना और उस का बौयफ्रैंड उसे छोड़ कर वहां से चले गए.

अगले दिन पूरे विश्वविद्यालय में रीती के लैस्बियन होने की बात फैल गई थी. कैंपस में लड़के उस पर फिकरे कसने लगे थे, “अरे तो हम में क्या बुराई है? कुछ नहीं तो एक किस ही दे दे.”

“अरे ओए सनी लियोन… हमें भी तो वो सब सिखा दे…”

रीती को ये सब बुरा लगने लगा था. अगर सुहाना को उस का साथ नहीं चाहिए था, तो साफ मना कर देती… पूरे कैंपस में सीन क्रिएट करने की क्या जरूरत थी… आज सब लोग उस पर हंस रहे हैं… इतनी बदनामी के बाद रीती को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे? लड़कों और लड़कियों के ताने उसे जीने नहीं दे रहे थे… उस के पास अब विश्वविद्यालय और होस्टल छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था.

आज की क्लास उस की आखिरी क्लास होगी और फिर आज के बाद विश्वविद्यालय में कोई रीती को नहीं देखेगा… उस के बाद आगे रीती क्या करेगी? पापा से पढ़ाई छोड़ देने के बारे में क्या कहेगी? खुद उसे भी पता नहीं था.

अपने होस्टल के कमरे में रीती तेजी से अपना सामान पैक कर रही थी. उस के मन में सुहाना के प्रति भरा हुआ प्यार अब भी जोर मार रहा था.

रीती के दरवाजे पर दस्तक हुई. रीती ने आंसू पोंछ कर दरवाजा खोला तो देखा कि एमए की एक छात्रा उस के सामने खड़ी थी. वह रीती को धक्का दे कर अंदर आ गई और बोली, “क्या कुछ गलत किया है तुम ने? जो इस तरह अपनेआप से ही शर्मिंदा हो रही हो… और ये विश्वविद्यालय छोड़ कर जा रही हो…”

रीती अर्शिया नाम की उस लड़की को प्रश्नसूचक नजरों से देखने लगी. अर्शिया ने आगे रीती को ये बताया कि लैस्बियन होना कोई गुनाह नहीं है, बल्कि एक सामान्य सी बात है. प्रेम में सहजता बहुत आवश्यक है और फिर आजकल तो लोग लाखों रुपये खर्च कर के अपना जेंडर बदल रहे हैं. लोग बिना शादी किए सेरोगेसी के द्वारा बच्चों को गोद ले रहे हैं और फिर हम तो प्यार ही फैला रहे हैं, फिर हम कैसे गलत हो सकते हैं?

अर्शिया की बातें घाव पर मरहम के समान लग रही थीं रीती को.

“हम… तो क्या मतलब, तुम भी लैस्बियन हो,” रीती ने पूछा.

“हां… मैं एक लैस्बियन हूं, पर मुझे तुम्हारी तरह समलैंगिक कहलाने में कोई शर्म नहीं आती है, बल्कि मैं अपनी इस पहचान को लोगों के सामने रखने में नहीं हिचकती… आखिर हम किसी का रेप नहीं करते, किसी का मर्डर नहीं करते…फिर हमें शर्म कैसी?” अर्शिया ने अपनी बात कह कर रीती को बांहों में भर लिया और रीती ने भी पूरी ताकत से अपनी बांहें अर्शिया के इर्दगिर्द डाल दीं.

उस दिन के बाद से पढ़ाई पूरी होने तक अर्शिया और रीती एक ही साथ रहीं.
कुछ महीनों के बाद अर्शिया की नौकरी मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में लग गई थी. वह जाना तो नहीं चाहती थी, पर जीविका और कैरियर के नाम पर उसे जाना पड़ा. पर अर्शिया जल्दी वापस आने का वादा कर के गई थी और लगभग हर दूसरे दिन फोन करती रही.

रीती के पापा ने उस की शादी तय कर दी थी. मैं किसी लड़के से शादी कर के कैसे खुश रहूंगी? मैं एक समलैंगिक हूं, ये बात मुझे पापा से बतानी होगी, पर पापा से एक लड़की अपने लैस्बियन होने की बात कैसे बता सकती है? और रीती भी कोई अपवाद नहीं थी. सो, उस ने मोबाइल को अपनी बात कहने का माध्यम बनाया और पापा के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज टाइप किया, जिस में रीती ने अपने लैस्बियन होने की बात कबूली और ये भी कहा कि वे उस की शादी किसी लड़के से न तय करें, क्योंकि ऐसा कर के वे उस की निजता और उस के जीवन के साथ खिलवाड़ करेंगे.

कई दिनों तक पापा घर नहीं आए और ना ही उन का कोई रिप्लाई आया. एक बाप भला अपनी बेटी के लैस्बियन होने पर उस को क्या जवाब देता…?

फिर एक दिन पापा का रिप्लाई आ गया, जिस में समाज की दुहाई देते हुए उन्होंने कहा था कि एक बाप होने के नाते लड़की की शादी करना उन की मजबूरी है, क्योंकि उन्हें भी समाज में और लोगों को मुंह दिखाना है. अपनी लड़की के समलैंगिक होने की बात अन्य लोगों को बता कर वे अपनी नाक नहीं कटवाना चाहते, इसलिए उसे चुपचाप शादी करनी होगी.

पापा की मरजी के आगे रीती कुछ न कह सकी और उस की शादी अमन से हो गई थी.

रीती की शादी और अर्शिया की नौकरी भी उन दोनों के बीच का प्रेम नहीं कम कर पाई थी. अर्शिया फोन और सोशल मीडिया के द्वारा रीती से जुड़ी हुई थी.

रीती अभी और पता नहीं कितनी देर तक पुरानी यादों में डूबी रहती कि उस का मोबाइल फोन बज उठा. अमन का फोन था. बोला, “सुनो… तुम्हारी कोरोना की रिपोर्ट पौजिटिव आ गई है. मुझ से दूरी बनाए रखना… और तुम गोमती नगर वाले फ्लैट में ही रहती रहना… और मैं अब और तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता. मैं अस्पताल में जांच कराने जा रहा हूं. क्या पता तुम ने मुझे भी संक्रमित तो नहीं कर दिया?”

आंसुओं में टूट गई थी रीती… वह कोरोना पौजिटिव आई थी इसलिए नहीं, बल्कि इसलिए कि उस के पति ने एक कायर की भांति व्यवहार
किया था. महामारी के समय जब उसे अपने पति से देखभाल और प्यार की सब से ज्यादा जरूरत थी, तब उस के पति ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था…

दुख के इस समय में उसे अर्शिया की याद सताने लगी थी. भारी मन से उस ने अर्शिया का नंबर मिला दिया. अर्शिया का नंबर ‘नोट रीचेबल’ आ रहा था.

“अपना फोन अर्शिया कभी बंद नहीं करती, फिर आज उस का मोबाइल…” किसी अनिष्ट की आशंका में डूब गई थी रीती.

तकरीबन 2 घंटे के बाद अर्शिया के फोन से रीती के मोबाइल पर फोन आया.

“लौकडाउन के कारण मेरी कंपनी बंद हो गई है, इसलिए मैं तुझ से मिलने लखनऊ आ गई हूं. कैब कर ली है… अपने घर की लोकेशन व्हाट्सएप पर भेज दे. जल्दी से पहुंचती हूं, फिर ढेर सारी बातें होंगी,” खुशी की लहर रीती के मन को बारबार भिगोने लगी थी.

आज इतने दिनों के बाद वह अपने प्यार से मिलेगी, अपने सच्चे प्यार से, जो न केवल उस के जिस्म की जरूरत को समझती है, बल्कि उस के मानसिक अहसास को भी अच्छी तरह जानती है.

लोकेशन भेजते ही रीती को खुद के पौजिटिव होने की बात याद आई. उस ने तुरंत कांपते हाथों से संदेश टाइप किया, “मैं तो कोरोना पौजिटिव हूं…मुझ से दूर ही रहना… अभी मत आओ.”

“ओके,” अर्शिया का उत्तर आया.

एक बार फिर से अकेले होने के अहसास से दम घुटने सा लगा था रीती का. तकरीबन आधे के घंटे बाद कालबेल बजी.

“भला यहां कौन आ गया?” भारी मन से रीती ने दरवाजा खोला. सामने कोई था, जो पीपीई किट पहने और चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगा कर खड़ा था.

उस की आवाज से रीती ने उसे पहचाना. वो अर्शिया ही तो थी. रीती ने चाहा कि वह उस के गले लग जाए, पर ठिठक सी गई.

“भला किसी अपने को कोई बीमारी हो जाती है तो उसे छोड़ तो नहीं दिया जाता…अब मैं आ गई हूं… अब मैं घर पर ही तेरा इलाज करूंगी,” अर्शिया ने घर के अंदर आते हुए कहा.

अर्शिया ने रीती की रिपोर्ट के बाबत औनलाइन डाक्टरों से भी कंसल्ट किया और घरेलू नुसखों का भी सहारा लिया और पूरी सतर्कता के साथ रीती की सेवा की.

जब हृदय में प्रेम फूटता है, तो किसी भी बीमारी को सही होने में ज्यादा समय नहीं लगता. रीती के साथ भी यही हुआ. सही समय पर उचित दवा और प्यारभरी देखभाल के चलते जल्दी ही रीती ठीक होने लगी और कुछ दिनों बाद उस की अगली कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आ गई
थी.

आज उन दोनों के बीच कोई पीपीई किट नहीं थी. न जाने कितनी देर तक दोनों एकदूसरे से प्यार करते रहे थे.

“मैं अमन को तलाक देने जा रही हूं… पर, तुम्हें अपने से दूर नहीं जाने दूंगी,” रीती ने अर्शिया की गोद में लेटते हुए कहा.

“तो दूर जाना भी कौन चाहता है? पर, क्या समलैंगिक रिश्ते में रहने पर तुम्हें समाज से डर नहीं लगेगा ?” अर्शिया ने पूछा.

“तो समाज ने मेरा कौन सा ध्यान रखा है, जो मैं समाज का खयाल करूं… अब से मैं अपने लिए जिऊंगी… अभी तक तो मैं कितना नैगेटिव सोच रही थी… तुम्हारी संगत में आ कर पौजिटिव हुई हूं… और अब मैं इसे हमेशा अपने जीवन का हिस्सा बना कर रखूंगी,” दोनों ने एकदूसरे के हाथों को थाम लिया था. चारों ओर पौजिटिविटी का उजाला फैलने लगा था और रीती की सोच भी तो नैगेटिव से पौजिटिव हो गई थी.

Short Story

Celebrity Divorce: शादी के 14 साल बाद जय भानुशाली और माही का डिवोर्स

Celebrity Divorce: फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां पर प्यार और शादी का मोल चीन के माल की तरह है चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक. इसके पीछे खास वजह यह है कि इनके रिश्ते तो बड़े जोरशोर से बनते हैं लेकिन कम विश्वास और आपसी एटीट्यूड घमंड तनाव और डोमिनेटिंग स्वभाव के चलते ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते, हम किसी से कम नहीं वाली भावना अगर शादी के बाद भी बरकरार रहती है तो रिश्तो में खटास आनी शुरू हो जाती है.

ऐसा ही कुछ टीवी पर्सनैलिटी और खूबसूरत जोड़ी जय भानुशाली और माही विज के साथ भी हुआ. जिसके चलते 14 साल पुरानी शादी तलाक में बदल गई. खबरों के अनुसार एक बेटी तारा और दो बच्चे जो इस जोड़ी ने गोद लिए हैं एक बेटा राजवीर और बेटी खुशी शामिल है, इन बच्चों को ताक में रख कर जय और माही ने तलाक की अर्जी कोर्ट में पेश कर दी है.

खबरों के अनुसार यह जोड़ी काफी पहले अलग हो गई थी लेकिन बच्चों की वजह से कोई फैसला नहीं ले रही थी. लेकिन ज्यादा शक और झगड़ों के चलते फाइनली माही और जय आपसी सहमति के साथ अलग होने के लिए तैयार हो गए हैं.

रिश्ते में तनाव की वजह जय की पत्नी माही के भरोसे की समस्याओं से शुरू हुआ जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि तलाक की नौबत आ गई वह रिश्ता कभी जो प्यार की मिसाल माना जाता था, वह अब तलाक के दरवाजे पर खड़ा है.

Celebrity Divorce

Sex during Pregnancy: प्रैगनैंसी में सैक्स- क्या सही है और क्या गलत

Sex during Pregnancy: प्रैगनैंट होना वैसे तो हर कपल के लिए काफी खुशी की बात होती है, लेकिन फिर भी उन के मन में कई सवाल आते हैं कि क्या अब हम सैक्स कर पाएंगे? कहीं ऐसा तो नहीं कि सैक्स करने पर हमारे बच्चे को कुछ नुकसान पहुंच जाए? क्या ऐसा कोई तरीका है जिस से हम सैक्स कर भी लें और बच्चा भी सुरक्षित रहे? यह सिर्फ एक कपल की बात नहीं है, सभी के मन में ये सवाल जरूर आते हैं.

यों ज्यादातर मामलों में प्रैगनैंट होने पर संबंध बनाना सुरक्षित ही होता है, लेकिन अगर डाक्टर किसी भी वजह से ऐसा करने के लिए मना करता है, तो आप सैक्स न करें. ऐसा तब होता है जब :

  • मिसकैरिज का खतरा लग रहा हो.
  • यदि डाक्टर को यह लग रहा हो कि आप की प्रीमैच्योर डिलिवरी होने के चांस हैं.
  • यदि प्लेसेंटा प्रीविया हो.
  • यदि गर्भाशय ग्रीवा में कोई भी संक्रमण हो.
  • अगर थकान या असहज महसूस हो रहा है, तो जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के लिए डाक्टर मना करते हैं.
  • अगर पति को सर्दी, खांसी या किसी तरह का संक्रमण हो, तो पत्नी और होने वाले बच्चे को बचाने के लिए कुछ दिन दूर रहना सही होता है.
  • वेजाइना से असामान्य रक्तस्राव.
  • पानी की थैली फटना.
  • अगर गर्भ में 2 या 2 से ज्यादा भ्रूण पल रहे हैं तो आप को सैक्स करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा न करने से आप की प्रैगनैंसी में समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

वेजाइना से खून निकलना गर्भपात की तरफ इशारा करता है. अगर खून आ रहा है तो आप को सैक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि इस से आप को परेशानी हो सकती है.

प्रैगनैंसी में संबंध बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें :

  • पेट पर दबाव न पड़े, इस के लिए ऐसी पोजिशन चुनें जो आरामदायक और सुरक्षित हो.
  • हलके और सहज तरीकों को अपनाएं ताकि किसी भी तरह का अनावश्यक दबाव न पड़े.
  • साफसफाई और हाइजीन का ध्यान रखें.

प्रैगनैंसी में सैक्स करने के फायदे भी बहुत हैं : 

  • पेल्विक की मांसपेशियां स्ट्रौंग बनती हैं. और्गेज्म के दौरान पेल्विक की मांसपेशियों की ऐक्सरसाइज होती है, जो डिलिवरी के लिए फायदेमंद हो सकती है.
  • प्रैगनैंसी में सैक्स करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिस से रक्तसंचार बेहतर हो सकता है. इस से मां और बच्चे को औक्सीजन और पोषण मिलता है.
  • नियमित रूप से संबंध बनाने से शरीर में ऐंटीबौडी बढ़ती है, जिस से मां का इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और सफल प्रैगनैंसी में मदद मिलती है.
  • प्रैगनैंसी में सैक्स करना ऐक्सरसाइज भी है. सैक्स करने पर कैलोरी बर्न होती है और यह प्रैगनैंसी के लिए अच्छा माना जाता है.
  • सैक्स करने पर औक्सीटोसिन हारमोन रिलीज होता है, जो इस समय काफी अच्छा रहता है.
  • गर्भावस्था में कमरदर्द और मांसपेशियों में जकड़न होना सामान्य हैं. संबंध बनाने से शरीर में ऐंडोर्फिन हारमोन बढ़ता है, जिस से दर्द कम होता है.
  • गर्भावस्था के दौरान पतिपत्नी एकदूसरे के करीब महसूस कर सकते हैं और उन का भावनात्मक रिश्ता मजबूत होता है.
  • सैक्स के बाद रिलैक्सेशन महसूस होता है, जिस से नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और प्रैगनैंसी में अच्छी नींद का मिलना बहुत जरूरी है.
  • औक्सीटोसिन एक हारमोन है, जो बच्चेदानी के सिकुड़ने और दूध उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है.
  • प्रैगनैंसी के दौरान मिशनरी सैक्स पोजिशन से बचना चाहिए.

प्रैगनेंसी के शुरुआती दिनों में सभी पोजिशन जो पसंद हों वे ठीक रहती हैं हालांकि तब भी बहुत ज्यादा तेज तरीके से सैक्स नहीं करना चाहिए. लेकिन इस के बाद आप को मिशनरी पोजिशन से बचना चाहिए क्योंकि इस पोजीशन के दौरान महिला पीठ के बल लेटती है और पुरुष ऊपर होता है. इस पोजिशन में सैक्स करने से गर्भाशय पर दबाव पड़ता है, जिस के कारण कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

करवट ले कर संबंध बनाना

इस में महिला साइड में लेटती है और पेट पर कोई दबाव नहीं पड़ता. प्रैगनैंसी के दौरान इस पोजिशन में सैक्स करने से महिला के पेट या गर्भ में पल रहे शिशु पर किसी तरह से कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.

वूमेन औन टौप

इस पोजिशन में महिला पुरुष के ऊपर होती है इसलिए सैक्स में उस का पूरा कंट्रोल रहता है. जब भी असहज लगे वह रुक सकती है.

किनारे पर बैठना

महिला बैड के किनारे या कुरसी पर बैठ सकती है. यह पोजिशन खासकर तीसरी तिमाही में सुविधाजनक हो सकती है, जब पीठ के बल लेटने में असहजता महसूस होती है.

पुरुष की गोद में बैठना 

शुरुआती महीनों में महिला पुरुष की गोद में बैठ सकती है, यह पोजिशन हलकी और सहज मानी जाती है. इस में दोनों का चेहरा एकदूसरे के सामने होता है.

पीछे से संबंध

इस पोजिशन में भी पेट पर दबाव नहीं पड़ता, लेकिन इसे आराम और समझदारी से अपनाना चाहिए.

स्पूनिंग पोजिशन

इस में दोनों पार्टनर एकदूसरे की तरफ पीठ कर के एक ही दिशा में साइड में लेटते हैं. पुरुष पार्टनर महिला के पीछे होता है. यह पोजिशन पेट पर कोई दबाव नहीं डालती और गहरी पेनेट्रेशन से बचाती है.

Sex during Pregnancy

Personal Grooming: ग्रूमिंग क्यों जरूरी है, जानें ऐक्सपर्ट की राय

Personal Grooming: 5 साल पहले सातारा के एक गांव से जौब करने आई निशा को मुंबई की ऊंचीऊंची बिल्डिंग्स और रास्ते बहुत पसंद लगे थे, लेकिन यहां के लोगों के बात करने के तरीके और हावभाव निशा को अपने गांव से बहुत अलग लगा, क्योंकि यहां कोई किसी से अचानक बात नहीं करता. वह जहां रह रही है, वहां भी उस के साथ रहने वाली लड़कियां औफिस से आ कर सीधे अपने कमरे में चली जाती हैं.

एक बार तो वह जब ड्रैस पहन कर औफिस गई, तो सब उसे अजीब नजरों से घूरने लगे. बाद में उसे समझ में आया कि उस का पहनावा सब को अजीब लगा था, जिसे उस के पास बैठने वाली एक कलीग ने बताया. निशा को मुंबई पसंद है, लेकिन वहां टिके रहने और लोगों से जानपहचान बनाने के लिए खुद की ग्रूमिंग करनी पड़ी.

निशा ने औनलाइन सर्च किया और 3 महीने की ग्रूमिंग क्लासेज जौइन भी किया, जहां उसे नए व्यक्ति से बातचीत करने के तरीके, पोशाकों का चयन और कई सारी बातों को समझाया गया.

आज वह अपने बारे में बहुत कुछ समझ चुकी है और अपने माहौल में पूरी तरह से फिट हो चुकी है. साथ ही अब वह जौब को ऐंजौय कर रही है.

ग्रूमिंग है क्या

असल में जब आप किसी बड़े समूहों में खुद को बनाए रखना चाहते हैं और आप ने वैसी लाइफस्टाइल फौलो नहीं किया है, तो आप के लिए ग्रूमिंग जरूरी है क्योंकि यह न केवल पर्सनैलिटी को बनाए रखती है, बल्कि एक अच्छा रूप और आत्मविश्वास भी देती है, जिस से सामाजिक और व्यवसायिक स्थितियों में बेहतर छाप पड़ती है. यह आप की ओवरऔल डिवेलपमैंट से बढ़ कर व्यवहार और मैनर्स तक फैला हुआ है, जो एक सकारात्मक छवि बनाने में मदद करता है.

इस बारे में मनोवैज्ञानिक राशिदा कपाङिया कहती हैं कि किसी भी लड़के या लड़की को खुद की ग्रूमिंग जौब शुरू करने से पहले कर लेनी चाहिए, इस से आत्मविश्वास बढ़ता है और जल्दी जौब मिलने की संभावना होती है. यदि वे किसी छोटे शहर या गांव से आते हैं, तो वे यहां की लाइफस्टाइल से अपरिचित होते हैं, ऐसे में उन की ग्रूमिंग बहुत जरूरी है, नहीं तो वे नए माहौल में खुद को ऐडजस्ट नहीं करा पाते और मानसिक तनाव के शिकार होते हैं.

अपने एक अनुभव के बारे में राशिदा कहती हैं कि मेरे पास छोटे शहर का एक लड़का आया था, जो मुंबई को पसंद करता है, लेकिन उस के औफिस का माहौल उसे पसंद नहीं था. वह औफिस जाना नहीं चाहता था. मैं ने उसे समझाया, कई सेशन लिए, फिर उसे समझ में आया कि काम कैसे करना है, कैसे सब से मिलजुल कर अपनी बात रखनी है वगैरह.

ग्रूमिंग से होने वाले फायदे

दरअसल, ग्रूमिंग किसी भी व्यक्ति का पर्सनल डिवेलपमैंट होता है, जिस में कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनल हाइजीन, आउटफिट आदि सभी चीजें मुख्य होती हैं. यों आज की जैनरेशन ग्रूमिंग को शर्मनाक मानती है. उन्हें लगता है कि दुनिया उन का मजाक बना रही है, जबकि उन्हें सब पता है. उन्हें समझना है कि केवल सोशल मीडिया के सहारे खुद की ग्रूमिंग नहीं की जा सकती. इस में एकदूसरे के साथ मिलबैठ कर व आपसी बातचीत का होना आवश्यक होता है, जिस की कमी उन्हें बाद में महसूस होती है.

ग्रूमिंग के फायदे निम्न हैं :

  • ग्रूमिंग आप की साफसुथरी और व्यवस्थित छवि पेश करती है, जो पेशेवर और सामाजिक माहौल में महत्त्वपूर्ण है.
  • जब आप अच्छा दिखते हैं और खुद का खयाल रखते हैं, तो आप का आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से बढ़ने लगता है.
  • ग्रूमिंग में रोज नहाना और त्वचा व बालों की देखभाल शामिल है, जो स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक होता है.
  • अच्छी ग्रूमिंग का एक अर्थ यह भी है कि आप अपने काम के प्रति गंभीर हैं और अपने पेशेवर जीवन में सफलता के लिए तैयार हैं.

दैनिक जीवन में अपनाएं कुछ आदतें

काउंसलर आगे कहती हैं कि सही ग्रूमिंग के लिए व्यक्ति को कुछ आदतों को खुद में विकास करना जरूरी होता है, जो निम्न हैं :

  • कहीं भी जाने से पहले या रोज, गरमी हो या सर्दी, एक बाथ अवश्य लें, ताकि शरीर से गंदगी और पसीने की बदबू हट जाएं.
  • परफ्यूम प्रयोग करने से न कतराएं.
  • त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से चेहरा धोएं, स्क्रब करें और मोइस्चराइजर लगाना न भूलें. लड़कियां जरूरत के अनुसार मेकअप का भी प्रयोग करें.
  • अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम करें और साफ रखें.
  • पहनावा साफ और अच्छी तरह से इस्तरी किए हुए कपड़े होने चाहिए. नाखून साफ और छोटे रखें.
  • केवल पहनावा और अच्छी डिग्री तक ग्रूमिंग सीमित नहीं होती, इस में ऐटिकेट्स और व्यवहार भी शामिल होते हैं, जो आप की पूर्ण विकास में योगदान करते हैं.

इस प्रकार ग्रूमिंग खुद को स्मार्ट और प्रभावशाली बनाए रखने और ऐसी आदतों को अपनाने के बारे में है, जो स्वयं और दूसरों के प्रति सम्मान दर्शाती हैं, जिसे हर व्यक्ति को कर लेना आवश्यक होता है, क्योंकि अगर आप अच्छे दिखेंगे तभी आप का प्रभाव आसपास के लोगों पर पड़ेगा और आप अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकेंगे.

Personal Grooming

False Eyelashes: फाल्स आईलैशेज कैसे लगाएं

False Eyelashes: आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आईशैडो, आईलाइनर और मसकारा तो जरूरी है ही साथ ही आईलैशेज भी आई मेकअप का एक जरूर हिस्सा होता है. फाल्स आईलैशेज लगा कर आप अपनी आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखा सकती हैं. लेकिन ऐसा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

आईलैशेज लगाने के लिए क्या सामान चाहिए

  • नकली आईलैशेज
  • मसकारा
  • आईलाइनर
  • आईलैश
  • ग्लू
  • चिमटी

फाल्स आईलैशेज कितने तरह की होती हैं

फाल्स लैशेज हर टाइप में अवेलेबेल हैं और आप इन्हें अपनी चौइस के अनुसार चुन सकती हैं. सिंगल लेयर से ले कर रैनबोज और ग्लिटर आईलैशेज तक, इन में आप को बहुत से औप्शन मिल जाएंगे. आप की पूरी लैश लाइन को कवर करने के लिए हैवी लैशेज, क्लस्टर लैशेज या स्ट्रिप और यहां तक कि मैग्नेटिक वाले भी जो आसानी से लगाए जा सकते हैं. साथ ही आप को ह्यूमन हेयर से लेकर सिंथेटिक फाइबर तक, हर चीज से बनी पलकें मिल जाएंगी.

इस के आलावा अगर आप की आंखें बड़ी हैं तो थोड़ी लंबी और घनी पलकें बेहतर रहेंगी, वहीं अगर आप की आंखें छोटी हैं तो छोटी और पतली पलकें चुनें.

2 तरह के फाल्स आईलैशेज आते हैं

बाजार में 2 तरह के फाल्स आईलैशेज आते हैं. ग्लू वाले और मैग्नेटिक लैशेज. ग्लू लैशेज सस्ते तो होते हैं, लेकिन ये लौंग लास्टिंग नहीं होते. साथ ही इन्हें लगाना भी मुश्किल होता है. यदि ग्लू सही से न लगें तो ये उखड़ जाते हैं या लैशेज अलग से लगे हुए भी नजर आते हैं. वहीं, मैग्नेटिक लैशेज लगाने में बेहद आसान होते हैं और इन्हें बारबार यूज किया जा सकता है. ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन सुविधाजनक होने से इन की कीमत खलती नहीं. इन्हें लगाने के लिए ग्लू की जरूरत नहीं होती. बस, ओरिजनल लैशेज पर मसकारा लगा कर इसे लगाया जाता है और इस के मैग्नेट्स को अच्छी ग्रिप मिल जाती है. ये लौंगलास्टिंग होता है और जब तक इन्हें उतारा न जाएं ये अपनी जगह पर फिक्स रहते हैं.

फाल्स लैशेज को अपने हिसाब से कस्टमाइज करें

आप की पलके छोटी हैं या बड़ी ये आप को देखना है, इसलिए फाल्स लैशेज को अप्लाई करने से पहले इन्हें ट्रिम कर लें. इनर कौर्नर की बजाय आउटर कौर्नर पर से इन्हें ट्रिम करना शुरू करें.

अपनी असली पलकों को क्लीन करें

आंखों पर फाल्स लैशेज को लगाने से पहले अपनी आंखों की पलकों को अच्छी तरह से साफ करें. इस के लिए एक मसकारा ब्रश लें और अच्छी तरह से अपनी पलकों को क्लीन करें.

आईलैशेज पर ग्लू लगाएं

आइलैश स्ट्रिप के बाहरी किनार पर एक एप्लीकेटर या छोटे ब्रश से लैश ग्लू लगाएं. उसे अपनी लैशेज पर लगाने के पहले ग्लू को थोड़ा देर सूखने के लिए छोड़ दें.

आप चाहें तो आप के नौन डोमिनैंट हाथ से लैश ग्लू को दबा कर उस की एक पतली लाइन भी बना सकती हैं. अब अगले स्टेप में ग्लू लगे हुए आईलैशेज को अपनी आंखों के पास लाएं और आप की जो असली पलकें हैं उस के ठीक ऊपर लगाएं. कुछ मिनट तक रुकें ताकि ग्लू पूरी तरह से सुख जाएं. अब दूसरी आंख पर पलक लगाने के लिए भी यही स्टेप्स फौलो करें.

अब मसकारा लगाएं

मसकारा लगाना बहुत जरूरी होता है ताकि आप की नकली पलकें असली देखें. ये आप की नैचुरल लैश को नकली लैश के साथ ब्लैंड करने में मदद करेगा, जिस से एक और भी नैचुरल लुक मिलेगा. इस के लिए मस्कारे को अपनी नकली पलकों पर अप्लाई करें. इस से आप की लैश में फाल्स लैश अच्छे से ब्लैंड हो जाएंगी और अधिक लंबी दिखेंगी. साथ ही मसकारा लगाने से आप की आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी.

फाल्स लैशेज उतारते समय सावधानी

ग्लू फाल्स आईलैशेज को हमेशा गीले कौटन से नम कर के उतारें. एक बार यूज होने के बाद दोबारा यूज न करें. वहीं मैग्नेटिक फाल्स आईलैशेज को आप सूखे हाथों से उतारें और संभाल कर रखें, क्योंकि इन्हें आप दोबारा पहन सकती हैं. कोशिश करें कि लैशेज लगा कर मुंह धोने से बचें क्योंकि इस से आंखों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है.

  • गोंद की मात्रा सीमित रखें
  • चमकदार या गहनों वाली पलकों से बचें.
  • पलकों को हटाते समय बहुत अधिक सतर्कता बरतें.
  • नकली पलकों को हटाने के बाद असली पलकों की अच्छी तरह सफाई करें.
  • फौर्मेल्डिहाइड वाले गोंद से बचें.
  • अपनी नकली पलकों को कभी भी दूसरों के साथ साझा न करें.
  • सोने के पहले नकली आइलैशेज को निकाल दें.
  • नकली लैशेज को अच्छी रौशनी वाली जगह में बैठकर ही लगाएं.
  • आप नकली आइलैशेज को दोबारा भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • और ज्यादा नैचुरल लुक पाने के लिए किसी भी तरह के गैप्स को भरने के लिए आइलाइनर लगाएं.
  • ग्लो को अपनी असली पलकों पर न लगाएं वार्ना उसे हटाते समय असली पलकें टूट सकती हैं.
  • अपनी आइलैशेज को ग्लू करने के पहले ध्यान रखें कि आप का मेकअप पूरा हो गया हो. आप की आइलैशेज कितनी लंबी या मोटी है, उस के अनुसार उन के ऊपर आइशैडो लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

आंखों में हो सकती है जलन

नकली पलकें लगाते वक्त अगर आप को आंखों में जलन होती है, तो इसे तुरंत हटा लें क्योंकि इस से आप की आंखों में संक्रमण हो सकता है. ध्यान रहे, सोते वक्त कभी भी नकली पलके नहीं लगानी चाहिए. कुछ लोगों को नकली पलकें लगाते समय दिक्कत हो सकती है. ऐसा होने पर डाक्टर की सलाह जरूर लें.

False Eyelashes

Hair Care: सर्दियों में कलर्ड बालों की केयर

Hair Care: सर्दियां जहां एक ओर ठंडक और आराम ले कर आती हैं, वहीं दूसरी ओर हमारी बालों की सेहत और रंग (कलर) के लिए चुनौती भी बन जाती हैं. ठंडी हवाएं, रूखी हवा और गरम पानी से धोना, ये सब मिल कर बालों की नमी छीन लेते हैं, जिस से हेयर कलर जल्दी फीका पड़ने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने कलर्ड बालों की सही देखभाल करें ताकि वे सर्द मौसम में भी चमकदार और हैल्दी रहें.

हाइड्रेशन है सब से जरूरी

सर्दियों की सब से बड़ी समस्या है ड्राइनैस. जब स्कैल्प और बालों से नमी खत्म होती है, तो कलर डल दिखने लगता है.

  • हफ्ते में 1-2 बार डीप कंडीशनिंग मास्क लगाएं.
  • ह्याल्युरोनिक एसिड, और्गन औयल या शीया बटर वाले हेयर क्रीम और सीरम यूज करें.
  • बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें.
  • कलर सेफ शैंपू और कंडीशनर चुनें.

सामान्य शैंपू में सल्फेट (एसएलएस/एसएलइएस) होते हैं जो कलर को जल्दी निकाल देते हैं.

  • इस्तेमाल करें सल्फेट फ्री, पैरबेन फ्री और कलर प्रोटैक्ट फौर्मूला वाले शैंपू.
  • शैंपू करते समय गुनगुने पानी का उपयोग करें. बहुत गरम पानी बालों का कलर फीका करता है.
  • सूरज की किरणों और हीट से बचाव करें.
  • सर्दियों में भले धूप अच्छी लगती हो, लेकिन यूवी किरणें हेयर कलर को औक्सीडाइज कर देती हैं.
  • बाहर निकलते समय यूवी प्रोटेक्शन सीरम या स्प्रे का उपयोग करें.
  • हेयर ड्रायर या स्ट्रैटनर का उपयोग सीमित करें और हमेशा हीट प्रोटेक्ट स्प्रे लगाएं.

औयलिंग का स्मार्ट तरीका

  • तेल लगाना हमेशा फायदेमंद होता है, लेकिन कलर्ड बालों के लिए हलके और नौनस्टिकी औयल चुनें.
  • और्गन, जोजोबा या नारियल तेल को हलका गरम कर के स्कैल्प पर लगाएं.
  • बहुत देर तक तेल न रखें. आमतौर पर 30-40 मिनट काफी है, वरना कलर की गहराई पर असर पड़ सकता है.
  • 2025 में हेयर केयर में डीआईवाई मास्क ट्रेंड बहुत लोकप्रिय है. कम बार बाल धोएं. सर्दियों में रोजाना बाल धोना जरूरी नहीं.
  • 2–3 दिनों में एक बार वाश करें.
  • नौन वाश दिनों में ड्राई शैंपू या हेयर मिस्ट का इस्तेमाल करें ताकि बाल ताजा रहें.

 

अंदर से पोषण भी जरूरी है

आप का खानपान भी बालों के रंग और मजबूती पर असर डालता है.

अपने आहार में शामिल करें :

 

  • ओमेगा-3 फैटी एसिड (फ्लैक्सीड, अखरोट)

 

  • प्रोटीन (अंडा, दालें, दूध)

 

  • विटामिन ई और बायोटिन (बादाम, एवोकाडो)

 

कलर टचअप का सही टाइम

सर्दियों में बारबार कलरिंग से बचें क्योंकि बाल पहले से ही रूखे होते हैं. कलर टचअप 6–8 हफ्ते के अंतराल पर कराएं. हेयर टोनर का इस्तेमाल करें ताकि कलर फ्रैश बना रहे.

सर्दियों में कलर्ड बालों की केयर का राज है हाइड्रेशन, प्रोटेक्शन और सही प्रोडक्ट्स का चुनाव.

थोड़ा सा ध्यान और सही ट्रेंड्स अपना कर आप सर्दियों की ठंडी हवा में भी अपने बालों की चमक और रंग को बरकरार रख सकते हैं.याद रखें कि हेयर कलर तभी सुंदर लगता है जब बाल हैल्दी और मोइस्चराइज्ड हों.

Hair Care

Nora Fatehi: फिल्म थामा के आइटम गाने में मचाया धमाल

Nora Fatehi: दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स लेकर आए हैं ‘कमरिया गर्ल’ – नोरा फतेही को ‘थामा’ में, अपने धमाकेदार दूसरे गाने – ‘दिलबर की आँखों का’ के साथ एक बार फिर अपने पिछले गाने हाय गर्मी की तरह गर्मी बढ़ाने का दिल बना लिया है.

दिलबर दिलबर,कमरिया और हाय गर्मी जैसे कई हिट नंबर देने वाली नोरा फ़तेही अब एक बार फिर दिवाली पर धमाका ले कर आ रही है, अपनी मादक अदाओं के साथ दिलबर की आंखों में गाने के जरिए जहां ‘थामा’ का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है और ‘तुम मेरे न हुए, ना सही’ ने भी टॉप ट्रेंडिंग गानों में अपनी जगह बनाई है, वहीं अब नोरा फतेही के सबसे चमकदार अंदाज़ में प्रस्तुत ‘दिलबर की आँखों का’ स्क्रीन पर आग लगाने को तैयार है.

मैडॉक फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ का दूसरा गीत ‘दिलबर की आँखों का’ अब रिलीज़ हो गया है.‘स्त्री’ के प्रसिद्ध गीत ‘कमरिया’ में अपने अविस्मरणीय प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली नोरा फतेही अब अपनी करिश्माई मौजूदगी और बेजोड़ डांस मूव्स के साथ एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आ रही हैं. पहली बार, असली ‘कमरिया गर्ल’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में वापसी कर रही हैं – एक ऐसा पल जो पूरे चक्र को पूरा करता है, जिसमें है ताल, भावना और वो खास नोरा फतेही का जादू जिसे दर्शक हमेशा पसंद करते आए हैं.

रेट्रो अहसास से भरपूर यह गीत क्लासिक बॉलीवुड चार्म और आधुनिक रिदम्स का शानदार संगम है. विजय गांगुली द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना टी-सीरीं द्वारा प्रस्तुत किया गया है.इसकी जोशीली बीट्स और आकर्षक दृश्यता इसे फिल्म के एलबम का प्रमुख आकर्षण बनाती हैं. इस गीत को बहुमुखी गायिका रश्मीत कौर ने अपनी दमदार आवाज़ से सजाया है, जिसने गाने में नई ऊर्जा और जान भर दी है.

नोरा फतेही ने अपने सिग्नेचर करिश्मे से हर फ्रेम को एक विजुअल स्पेक्टेकल में बदल दिया है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए ग्लोबल स्टार नोरा फतेही ने कहा, “‘दिलबर की आँखों का’ परफॉर्म करना मेरे लिए एक बेहद रोमांचक अनुभव था. हर बीट को महसूस करना और यह जानना कि दर्शक भी हमारे साथ थिरकेंगे, इसे और खास बना देता है। यह गीत पूरी तरह से विस्फोटक है और बॉलीवुड ग्लैमर की उसी परंपरा को आगे बढ़ाता है जिसे दर्शक हमेशा मुझसे जोड़ते हैं. कोरियोग्राफी दमदार है, हुक स्टेप बेहद आकर्षक है और हर पल ऐसा था जैसे संगीत की धड़कन के साथ नाच रहे हों.

संगीत की विभिन्न परतों को खोजना वाकई एक रोमांचक सफर था और मुझे उम्मीद है दर्शक भी वही जोश महसूस करेंगे.संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर, जो अपने आधुनिक और कालातीत संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं, ने इस गीत को कंपोज़ किया है.वे कहते हैं,

“हम चाहते थे कि यह गाना हर मायने में जीवंत महसूस हो – बीट, धुन और परफॉर्मर के साथ उसका तालमेल. हमारा मकसद ऐसा ट्रैक बनाना था जो एनर्जी से भरपूर हो लेकिन अपनी आत्मा भी बनाए रखे. रश्मीत की आवाज़ और नोरा का परफॉर्मेंस इस विज़न को शानदार ढंग से साकार करते हैं.

गीत के बोल दिग्गज अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जिन्होंने गीत में खेल, ऊर्जा और भावनात्मक गहराई का सुंदर मिश्रण पेश किया है

इस दिवाली रिलीज़ हो रही थामा रोमांस, हास्य, ड्रामा और अलौकिक रहस्य का संगम लेकर आ रही है – दो आत्माओं की प्रेमगाथा जो सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ती हैं.फिल्म का ट्रेलर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया पा चुका है और यह फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का विस्तार करने जा रही है.

टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत दिलबर की आँखों का अपने संक्रामक संगीत, सटीक कोरियोग्राफी और नोरा की मंत्रमुग्ध उपस्थिति के साथ दर्शकों को थिरकने पर मजबूर करेगा. यह गाना इस त्योहारी सीजन का चार्टबस्टर बनने के लिए तैयार है.

Nora Fatehi

Esha Deol बनी हैंडबॉल प्रो लीग (HPL) 2026 की ब्रांड एंबैसडर

Esha Deol: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल जिन्होंने धूम, युवा, नो एंट्री, जैसी हिट फिल्म दे कर सबको अपना दीवाना बना दिया था, ईशा को कोई मेरे दिल से पूछे के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला. अपने सफल करियर के दौरान ईशा ने फिल्मों से किनारा कर लिया था. और शादी करके सेटल हो गई थी, वह एक बार फिर अभिनय करियर में सक्रिय है आज वह न सिर्फ वेब सीरीज कर रही है बल्कि कई प्रॉडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर भी है, लेकिन इसके अलावा ईशा की खेल में भी दिलचस्पी भी है जिसके चलते ईशा ने हर बार अपनी पॉपुलरिटी ओर बढ़ाती जा रही हैं.

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस ईशा देओल अब खेल के मैदान में भी दिखाएंगी अपना जलवा! उन्हें हैंडबॉल प्रो लीग (HPL) की आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है. यह शानदार लीग फरवरी 2026 में नागपुर में होने जा रही है.

कम ही लोग जानते हैं कि ईशा खुद अपने स्कूल के दिनों में स्टेट-लेवल हैंडबॉल प्लेयर रह चुकी हैं, यानी ये सिर्फ ब्रांडिंग नहीं, बल्कि एक दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता है.

ईशा की ये नई पारी देशभर में हैंडबॉल को नया जोश और पहचान देने वाली है, खासकर यंग एथलीट्स और महिला खिलाड़ियों के बीच.

हर साल अपनी पौपुलैरिटी बढ़ाती जा रही हैंडबॉल प्रो लीग अब एक धमाकेदार सीज़न के लिए तैयार है जहां देश-विदेश के टॉप खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. ईशा देओल के साथ अब लीग को मिलेगा ग्लैमर, जोश और स्पोर्ट्स स्पिरिट का परफेक्ट कॉम्बो.

नागपुर एडिशन होगा एनर्जी, एथलेटिसिज़्म और जज़्बे का त्योहार और इस पूरे माहौल की जान होंगी हमारी अपनी ईशा देओल.

Esha Deol

Hindi Fictional Story: मसीहा

Hindi Fictional Story: ‘‘बला की खूबसूरत लड़की थी जो मेरे ही घर के सामने रहती थी. खिड़की पर खड़ा हो कर मैं उसे घंटों निहारा करता. मेरे घर वालों के नाम पर कोई न था. जब से होश संभाला मामामामी ही मातापिता की जगह मिले. उन्होंने ही बताया कि सड़क दुर्घटना में मेरे मातापिता चल बसे थे और मैं कार सीटर में बंधा होने के कारण बच गया. कुदरत की मुझ पर खासी कृपा थी. मामाजी के घर कोई औलाद पैदा नहीं हुई तो मैं ही सब का लाडला बना रहा बल्कि दोनों परिवारों की संपत्ति का इकलौता वारिस मैं ही था ऊपर से इतनी खूबसूरत पड़ोसिन.

मेरा दिल बल्लियों उछलता रहता. मैं ने कई बार उस से बात करने की कोशिश भी की पर वह नाक पर मक्खी तक न बैठने देती थी. खैर, लड़कियां टीनेज में खामोश हो जाती हैं यही सोच कर मैं ने खुद को समझ लिया था. एमबीबीएस के बाद मास्टर्स के लिए एडिनबर्ग विश्वविद्यालय जाना चाहता था जहां दुनियाभर से लोग शोध के लिए पहुंचते हैं. रिजल्ट का इंतजार ही कर रहा था कि उन्हीं दिनों उस की 10वीं की बोर्ड परीक्षा का प्रवेशपत्र आया. सैंटर मेरे ही स्कूल में पड़ा. यह बात उस के पिता ने ही बताई और कहा कि मैं और आंटी जौब के लिए जाते हैं. तुम ही आएशा को परीक्षा देने के लिए सैंटर पर छोड़ आना. मैं ने उसी दिन उस का नाम जाना था. इतना प्यारा नाम आएशा हां.

वही तो मेरा आशियां सजाने वाली थी. अब एक नया काम मेरे हिस्से आ गया. अपने नाम के साथ उस का नाम जोड़ कर नोटबुक में लिखता रहता. आएशा, शिवम, नाम से ही लगता मानो हम एकदूजे के लिए ही बने थे. उम्र का वह दौर ऐसा ही होता है. पहले के लोग गलत नहीं करते थे जो आग और फूस के बीच दूरियां बना कर रखते थे. अब मैं अपनी बाइक से भी प्यार करने लगा था उस पर आएशा जो बैठने वाली थी. वह भी अजीब मिट्टी की बनी थी. चुपचाप आ कर बैठ जाती और सीधा स्कूल गेट के अंदर चली जाती. वापसी में भी वही स्थिति थी. ‘हां’ या ‘न’ के लिए सिर हिला कर जवाब देती.

मेरा बड़ा दिल करता कि एक बार उन हसीन लबों से अपना नाम ही सुन लूं. फिर खुद को समझबुझ लेता कि ज्यादा की लालच की तो जो मिला है वह भी न छूट जाए. इस तरह उस की हाई स्कूल की परीक्षाएं खत्म हुईं और मेरी यूनिवर्सिटी का एडमिट कार्ड आ गया. वीजा वगैरह कराते हुए समय निकल गया. फुरसत ही नहीं हुई कि अपनी मनमोहिनी से मन की बात कह सकूं. खिड़की के उस पार के इंतजार पर भरोसा था. निगाहों को निगाहों से आश्वासित कर मैं पढ़ने के लिए यहां आ गया. अब जब जौब लग गई है तो सोचता हूं मामामामी से मिल कर आएशा से रिश्ते की बात चला दूं.

आखिर उस के पिता ने मुझ में कुछ तो देखा होगा तभी तो किशोर उम्र में भरोसा कर सके थे. उम्रभर की जिम्मेदारी भी दे सकते हैं. कुदरत ने साथ दिया तो ले कर ही लौटूंगा.’’ मारिया जो अब तक दम साधे मेरी प्रेम कहानी सुन रही थी उस की आंखों में जैसे एक नई रोशनी आ गई. वह जब से यहां आया था वही तो एक दोस्त बनी थी. यूनिवर्सिटी में साथ थी जहां मैं मैडिकल और वह नर्सिंग की छात्रा थी. एक रोज बातों ही बातों में हिंदुस्तान देखने की उस की ललक ने हमारी दोस्ती करा दी. पहलेपहल एक विदेशी का अपने प्रति झकाव देख कर मैं डर गया मगर वह बस दोस्त थी और उस ने कभी अपनी सीमाएं नहीं लांघीं तो मैं भी आश्वस्त हो कर उस से अपना अतीत साझ कर बैठा जिसे सुन कर वह बेहद रोमांचित हो गई. उस का कुतुहल चरम पर था, ‘‘जीवन में एक न एक बार प्यार तो सब करते हैं. कुछ अपनी कहानियों को अंजाम दे पाते हैं तो कुछ की कहानियां अंतर्मन में ही दफन हो जाती हैं. तुम एक सच्चे आशिक हो. अपना मंजिल पा कर सफलतम बनो. मैं बेसब्री से तुम दोनो का इंतजार करूंगी…’’ उस शाम साथ बैठे तो बातों ही बातों में सुबह हो गई. जो कुछ मारिया ने कहा वह अंदर तक बैठ गया. उस की कत्थई आंखें पंजाबी पिता की देन थीं जिसे उस ने जन्म के पहले ही खो दिया था. तभी मेरे साथ बातें करती वह अकसर खो जाती.

मुझे अपनी मां के हाथों के व्यंजन खिलाती. हां, मुझ में अपने खोए हुए रिश्ते को ढूंढ़ रही थी. ‘‘माफ करना. मेरी कहानी तुम्हें दुखी कर देगी मुझे इस का जरा भी अंदाजा नहीं था.’’ ‘‘तुम्हें दुखी होने की जरूरत नहीं दोस्त. तुम ने तो हमेशा ही मेरे खालीपन को भरा है.’’ उस ने भरीभरी आंखों से कहा तो एहसास हुआ विदेशों में कितना अकेलापन है. उस के वालेट में सहेजी पिता की तसवीर देख कर एक स्वाभाविक अपनापन महसूस हुआ. हां, वह भारत के बाहर भारत की बेटी थी इस नाते वह भी मेरी ही जिम्मेदारी थी. उस से बातें खत्म कर के मैं ने दिल्ली की फ्लाइट ले तो ली पर सारे रास्ते उस के बारे में सोचता रहा. एक मैं ने ही मातापिता को नहीं खोया था बल्कि उस ने तो पिता की बस तसवीर ही देखी थी. उस के लिए पिता तो नहीं बन सकता था मगर एक दर्द का रिश्ता तो बन ही गया था और वह मित्र बन कर इस डोर को कभी नहीं टूटने देगा यही सोचता सफर कब कट गया पता नहीं चला.

दिल्ली की आबोहवा अब भी वैसी ही थी. शरीर को छूते ही सारी थकान हर ले गई. कैब ले कर चंडीगढ़ पहुंचा तो पूरे शरीर में झरझरी सी दौड़ गई. जोशीले कदम उठे तो सीधे उसी खिड़की के नीचे रुके. ‘‘तुम आ गए बेटा?’’ आएशा के पिता घर के बाहर ही खड़े मिल गए. उन्होंने बढ़ कर गले लगा लिया जैसे पहले से ही राह देख रहे हों. शायद मामाजी ने बता दिया होगा. घर में घुसते ही मामी ने सारी राम कहानी कह सुनाई, ‘‘दहेज के लोभियों के हाथों पड़ गई थी. पता नहीं कैसे उस के पड़ोसियों ने पिता को फोन कर दिया और ऐन वक्त पर न पहुंचते तो न जाने क्या हो जाता. चलो… बेचारी की जान बच गई, तब से यहीं रहती है.. कहते हैं ब्याह के नाम से ही नफरत हो गई है उसे.’’ इतनी बड़ी बात हो गई और मुझ से किसी ने बताया तक नहीं. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था पर लगा कि मेरी पढ़ाई में बाधा न पड़े यही सोच कर मुझ से छिपाया होगा. भारी व धड़कते मन से आएशा के घर में प्रवेश किया.

सामने ही उसे देख बड़ी मुश्किल से खुद को संभाल पाया. खूबसूरत तो वह पहले ही थी, ऊपर से काली नागिन सी चोटी जो घुटनों तक लहराती थी वह छोटी हो स्टोल बन गले से लिपट गई थी. चेहरे पर अब भी वही तटस्थता जैसे कोई नाराजगी हो. ‘‘कैसी हो?’’ ‘‘क्यों पूछ रहे हो?’’ ‘‘हक से पूछ रहा हूं यार.’’ ‘‘तो हक दिया भी होता…’’ मेरी बेजबान गुडि़या बोल पड़ी तो एहसास हुआ कि अनजाने में एक अपराध तो हुआ है. उस से कुछ कहेसुने बिना चले जाना प्रेम से पलायन करना था. माना मुंह से न कहा था मगर निगाहों ने असीमित वादे किए थे. सोचा था कुछ बन कर ही लौटेगा मगर उसे अपने मंसूबों के बारे में न बता अंधेरे में रखने की गलती तो हुई थी. ‘‘अरे बेटा. चाय पी कर जाना,’’ कह कर आएशा की मां ने बैठा लिया. आशु के हाथों की चाय पीने की ललक ने रुकने पर मजबूर कर दिया था.

फिर अंकल ने बताया कि दहेज के भूखे भेडि़ए कैसे नकाब पहने घूमते हैं. पहचानने में भूल हो गई बेटा. खुद कहा, एक जोड़ी कपड़े में बच्ची को भेजिए. हमें कुछ भी नहीं चाहिए पर बच्ची को सताते रहे. मैं तो मौत के मुंह से निकाल कर लाया हूं इसे. केस ही ऐसा था कि तुरंत तलाक मिल गया है. चाय के साथ आशु सामने थी. खूबसूरत मेहंदी लगे हाथ जो अकसर ख्वाबों में आते और नींद से जगा कर चाय पिलाते थे. उस की जगह एक जले हुए हाथ का प्याला जब मुझ तक पहुंचा तो चाय हलक से न उतर पाई. रुंधे गले से बस इतना ही कहा, ‘‘आप लोगों को मंजूर हो तो मैं आएशा से शादी करना चाहता हूं.’’ ‘‘नहीं यह नहीं हो सकता.’’ आएशा बुदबुदा उठी तो लगा दोबारा गलती कर दी. आएशा की मरजी तो पूछी ही नहीं. फौरन घुटनों के बल बैठा और बोला, ‘‘मेरी हमसफर बनोगी?’’ ‘‘कहा न नहीं.’’ ‘‘मगर क्यों?’’ मेरे प्रश्न के जवाब में वह मुझे खींचती हुई अपने कमरे में ले आई.

उस के कमरे की उस खिड़की तक पहुंच कर खुद को धन्य महसूस कर रहा था जो हमारे प्रणय की सब से बड़ी साक्षी थी. एक मिनट को महसूस ही न हुआ कि इस बेहद निजी स्थान पर भला उसे क्योंकर लाई होगी. इतने सालों के प्रवास ने मुझे तो खुले दिमाग का बना दिया था मगर आएशा भी… पता नहीं क्या करेगी. आगे क्या कुछ घटने वाला है यह सोच कर मन ही मन रोमांचित था कि उस ने आवरण हटा दिया. आग ने उस खूबसूरत हिस्से को झलसा दिया था जिसे संवारते हुए स्त्री जीवन बीतता है. ‘‘इसे पाना चाहते हो. यहां क्या पाओगे? बिल्डिंग में आग लग जाए तो इंश्योरैंस वसूल कर नई इमारत खड़ी की जाती है तुम इस बिगड़ी इमारत का क्या करोगे?’’ उन आंखों में दुख और क्रोध के बादल थे. बादलों के पार मेरा चांद था जो दाग होते हुए भी बेहद खूबसूरत था.

सब से बड़ी बात यह कि सोतेजागते जिस की कल्पना की थी यह वही था. सफेद शरीर पर गुलाबी निशान मेरे लिए प्रेम के प्रश्नपत्र थे जिन में शतप्रतिशत अंक लाने हेतु मैं कटिबद्ध था. मैं उस आफताब के दागों से जरा भी विचलित नहीं हुआ तो वह चीख उठी. ‘‘पगली, मैं ने तुम से प्रेम किया है तुम्हारे शरीर से नहीं. तुम मेरा चांद हो और मैं चकोर बस बीच में कोई ग्रहण आ गया. प्रतीक्षा मेरी नियति है मैं और प्रतीक्षा कर लूंगा. मैं तुम में आशाओं के दीप जलाऊंगा. वादा है तुम से इसे वापस वैसा ही बना दूंगा ताकि तुम्हारा खोया विश्वास लौट आए.

तुम फिर से वैसी ही बन जाओगी जिसे पाने की ललक मैं सारा जीवन दांव पर लगा दूं. मुझे इस रिश्ते को उस मुकाम पर ले जाना है,’’ मैं ने नजरों से ही हौले से सहलाते हुए कहा, ‘‘प्रेम समर्पण है… शायद तुम्हारे लिए ही सर्जन बना हूं. इस संगमरमर में लगी काई को अपने हाथों साफ करूंगा और जब वापस इस में उतना ही गुरुर आ जाएगा तब हम नए जीवन में कदम रखेंगे…’’ दोनों की आंखों से बहते आंसू आएशा का मन भिगो गए. तन तो कब से भावावेश में आ कर उस के तन का चादर बन गया था. अपनेआप को उस से अलग कर बाहर निकला और घर वालों से कहा, ‘‘पंडितजी से विवाह की तिथि निकलवा लें. जितनी जल्दी हो सके शादी कर के लौटना चाहता हूं. आएशा के जले अंगों की प्लास्टिक सर्जरी अब इंगलैंड में होगी. मैं वीजा के लिए देखता हूं.’’ विवाह की तैयारियां शुरू हो गईं.

न जाने क्या था हम दोनों के बीच कि बगैर बोले ही मौन ने प्यार का संदेश पहुंचा दिया था. मेरे शब्दों की गंभीरता ने आएशा के पिता को यह भान करा दिया था कि जो दुख उन्होंने अपनी बेटी के हिस्से में लिखा था उसे हरने उस का मसीहा आ चुका है. खिड़की फिर से गुलजार हो गई. अब एक मधुरता आएशा के लावण्य को और बढ़ा रही थी. मैं उस की खूबसूरती में फिर से खो जाना चाहता था पर काम बहुत थे. शादी, सर्टिफिकेट, वीजा वगैरह, सब निबटा कर मैं ने मारिया को फोन किया और यह सारा वृत्तांत जब कह सुनाया तो खुशी के मारे वह रो पड़ी. मेरी प्रेम कहानी के पूरी होने की खुशी उस की आवाज से 7 समंदर पार तक आ रही थी. प्यार के पंछी जो मिल गए थे.

हमारे घोंसले को संवारने की जिम्मेदारी उस ने स्वयं ही ले ली और स्वागत की तैयारियों में जुट गई. उसे एक कुंआरे घर को नवयुगल के सपनों का संसार जो बनाना था. उस ने आएशा के इलाज के लिए डाक्टर से अपौइंटमैंट ले ली और डौक्यूमैंट्स भी तैयार करा दिए ताकि सर्जरी में देर न हो. हम सीधे अस्पताल पहुंचे और पति के रूप में कंसेट पर हस्ताक्षर करते हुए दिल वैसे ही धड़का जैसे वह पहली बार बाइक पर आ बैठी हो. आज अपने हाथों अपने प्रेम को संवारने की बरसों पुरानी ख्वाहिश पूरी करने जा रहा था.

Hindi Fictional Story

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें