अनुपमा के सामने आएगा काव्या के मोलेस्टेशन के ड्रामे का सच! आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ बीते कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. जिसके चलते शो के मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह सीरियल को पहले नंबर से हटने ना दें. इसी बीच शो में भी नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी में नया मोड़ आएगा. दरअसल, हाल ही हमने आपको बताया था कि अनुपमा शाह हाउस की जिम्मेदारी वनराज को छोड़कर घर छोड़ने का फैसला करेगी. लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बाद अनुपमा ये कदम उठाने से रुक जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के चलते वनराज ने लिया फैसला

करेंट ट्रैक की बात करें तो महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर घर में काफी ड्रामा देखने को मिला. जहां समर और वनराज की बहस के कारण घर में लड़ाई देखने को मिली तो वहीं अनुपमा का गुस्सा भी देखने को मिला, जिसके कारण उसने समर पर हाथ भी उठा दिया. वहीं वनराज घर छोड़ने का फैसला भी कर लेता है. हालांकि काव्या किसी तरह उसे समझाती है, जिसके बाद वह फैसला करता है कि ना वह शाह हाउस को छोड़ेगा और ना ही काव्या घर छोड़कर जाएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

राखी को होगा काव्या पर शक

शाह हाउस में लड़ाई होते देख और वनराज के फैसले के बाद जहां पूरा परिवार परेशान होता है तो वहीं किंजल की मां राखी को बार-बार काव्या की कही गई बात याद आती है कि जब वो शाह परिवार को उनकी असली औकात दिखाने का सपना देख रही थी. इसी कारण आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी को बार-बार ऐसा लगेगा कि काव्या ने मोलेस्टेशन का ड्रामा सिर्फ और सिर्फ वनराज को पाने के लिए  कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

अनुपमा को करेगी आगाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

खबरों की मानें तो घर के बदले माहौल को देखकर राखी परेशान नजर आएगी, जिसके बाद वह अनुपमा (Rupali Ganguly) को अकेले में काव्या की सच्चाई बताती नजर आएगी और आगाह करते हुए राखी, अनुपमा से कहेगी कि काव्या बहुत ही चालाक है और उसे अब उसकी हर एक हरकत पर नजर रखनी चाहिए. हालांकि अनुपमा को इस बात पर भरोसा नही होगा. अब देखना ये है कि क्या राखी की बातों को सच मान पाएगी और क्या अपनी परिवार को टूटने से बचा पाएगी.

ये भी पढ़ें- बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

 स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट देखर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं शो के किरदार भी जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है. हाल ही में हमने बताया था कि वनराज अपने और काव्या के रिश्ते को नाम देने वाला है, जिसके बाद पूरा शाह परिवार हैरान हो गया था. वहीं अब इस फैसले के बाद अनुपमा भी बड़ा फैसला लेते हुए नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज का रौद्र अवतार आया नजर

अब तक आपने देखा कि शिवरात्रि के मौके पर नंदिनी को शाह हाउस में देखकर वनराज आगबबूला हो जाता है. वहीं समर भी इस मौके पर तांडव करता नजर आता है, जिसके बाद वनराज और समर के बीच झगड़ा शुरु हो जाता है. हालांकि अनुपमा पूरी कोशिश करती हैं कि दोनों की लड़ाई रुक जाए. लेकिन वनराज का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह घर छोड़ने का फैसला करता है. पर काव्या उसे समझाती है कि यह घर उसका है, जिसके कारण वनराज ना खुद और ना ही काव्या को घर छोड़कर जाने के लिए कहता है. और कहता है कि अब वह काव्या से शादी करके उसी घर में रहेगा.

ये भी पढ़ें- बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

अनुपमा लेगी ये फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज को घर छोड़कर जाने के फैसले से अनुपमा परेशान हो जाएगी औऱ बापूजी से कहेगी कि वह शाह हाउस वनराज के नाम पर कर देगी और घर को छोड़ने का फैसला करेगी. वहीं वनराज इस फैसले को जब सुनेगा तो वह कहेगा कि उसने सही फैसला किया है क्योंकि अब वह शाह हाउस को छोड़कर कहीं नही जाएगा. वहीं काव्या, अनुपमा को घर छोड़ने से रोकती नजर आएगी. हालांकि यह सब काव्या के प्लान का हिस्सा ही है. ताकि वह एक-एक करके सभी को घर से निकाल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

खबरों की मानें तो आनेवाले एपिसोड में वनराज पूरे परिवार के सामने काव्‍या को रिंग पहनाता हुआ नजर आएगा. वहीं यह सब देखकर अनुपमा टूटती हुई दिखेगी. लेकिन वो किसी को अपने दर्द को पता नहीं लगने देगी पर समर उसके दर्द को समझ जाएगा औऱ वनराज की शादी के खिलाफ खड़ा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं. इसी कारण शो के मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दर्शकों का एंटरटेनमेंट बनाए रख सकें. वहीं सीरियल की कहानी की बात करें तो समर और नंदिनी के रिश्ते के खिलाफ वनराज का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. वहीं अब इस गुस्से के कारण वनराज एक नया फैसला लेने वाला है, जिसका असर पूरे शाह परिवार पर पड़ने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

समर करता है ये काम

अब तक आपने देखा कि अनुपमा हर कदम पर समर का साथ दे रही है. महाशिवरात्रि समर, नंदिनी को अपने घर लेकर आता है, जिसे देखकर वनराज काफी गुस्सा हो जाता है. वहीं उसका गुस्सा तब बढ़ जाता है जहां अनुपमा, नंदिनी और समर तांडव डांस करते हुए देखता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा

वनराज और समर के बीच होती है लड़ाई

गुस्से में वनराज, समर से नंदिनी को भूलने के लिए कहता है, जिसके जवाब में समर कहता है आप भी तो काव्या से प्यार करते है ना और इस घर में रह रहे हैं. पहले खुद को आप देखिए, फिर मेरे प्यार पर उंगली उठाना. हालांकि अनुपमा बात संभालने की कोशिश करती है, लेकिन वनराज गुस्से में समर को घर छोड़कर जाने के लिए कहता है. लेकिन समर जवाब देते हुए कहता है कि ये घर आपका नहीं है. किसी को जाना चाहिए तो वो आप दोनों है क्योंकि ये घर उसकी मां का है.

वनराज लेगा ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

आगबबूला वनराज घर छोड़ने का फैसला तो करता है लेकिन काव्या वहां से ना जाने के लिए नाटक करती है और वनराज को समझाती है, जिसके बाद अब आने वाले एपिसोड में वनराज फैसला करेगा कि वह शाह हाउस को छोड़कर कहीं नही जाएगी. और यह भी कहेगा कि काव्या भी अब इसी घर में उसके साथ ही रहेगी. अब देखना ये है कि क्या वनराज और समर के बीच की लड़ाई कौनसे अंजाम पर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

सौतन काव्या की वनराज से शादी कराएगी अनुपमा तो समर उठाएगा ये कदम

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में काव्या शाह हाउस में कदम रख चुकी है. वहीं इसका असर पूरे परिवार पर देखने को भी मिल रहा है. दरअसल, डरी हुई काव्या की मदद के लिए अनुपमा ने जहां मदद का हाथ बढ़ाया है तो वहीं बा को ये फैसला बिल्कुल पसंद नही आ रहा, जिसके कारण सीरियल में लड़ाईयां देखने को मिल रही है. इसी बीच समर और नंदनी के रिश्ते के कारण वनराज का गुस्सा और बढ़ते हुए देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के कारण बढ़ रही हैं दूरियां

अब तक आपने देखा कि काव्या के साथ हुए हादसे के कारण अनुपमा उसकी मदद को तैयार हो गई है. हालांकि पूरा परिवार इस फैसले के खिलाफ है. इसी कारण परिवार के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, वनराज, नंदिनी और समर के रिश्ते के खिलाफ है. हालांकि अनुपमा और काव्या इस रिश्ते को कुबूल कर रहे हैं. लेकिन वनराज मानने को तैयार नही है. वहीं इसके चलते वनराज और समर के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@__starplus___)

ये भी पढ़ें- बा के रोल से खुद को रिलेट नहीं करतीं ‘अनुपमा’ फेम अल्पना बुच, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Promo Tv (@show_promo_)

अनुपमा लेगी ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

वनराज और काव्या के रिश्ते से नाराज बा पूरी तरह इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नही है. लेकिन आने वाले एपिसोड में अनुपमा, काव्या और वनराज की शादी का फैसला लेती हुई नजर आने वाली है. दरअसल, तलाक के बाद नई शुरुआत कर चुकी अनुपमा अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती. वहीं काव्या के साथ हुए हादसे के बाद अब वह वनराज को शादी के लिए मनाती दिखेगी. वहीं इस दौरान वह काव्या और वनराज की शादी की तैयारी भी करती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

समर लेगा बड़ा फैसला

दूसरी तरफ, महाशिवरात्री के मौके पर वनराज, समर को कहेगा कि वह नंदिनी के साथ रिश्ते को भूल जाए और त्यौहार को खराब ना करें लेकिन समर जल्द ऐसा कुछ करेगा कि सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे. वहीं इस मौके पर वनराज अनजाने में अनुपमा की मांग भरने की कोशिश करेगा, जिसे काव्या देख लेगी. अब देखना ये है कि वनराज के खिलाफ क्या कदम उठाएगा समर…

ये भी पढ़ें- समर और नंदिनी के प्यार के खिलाफ हुई बा, अब क्या करेगी अनुपमा

बापूजी के साथ डांस करती नजर आईं काव्या तो अनुपमा ने की #Pawri, देखें वीडियो

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है, जिसके चलते शो के सितारे भी अपनी मेहनत को डबल कर रहे हैं. इसी बीच शो के सेट से कुछ वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू यानी काव्या के रोल में नजर आ रहीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) औऱ अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो….

बापूजी संग डांस करती दिखीं काव्या

सीरियल अनुपमा (Anupama) में काव्या के रोल से फैंस के बीच पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मदाससा शर्मा का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बापूजी संग ठुमके लगाती दिख रही हैं. हाल ही में मदलसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. पोस्ट में मदलसा ने Shimmer साड़ी पहने हुए कोस्टार के साथ एक्ट्रेस ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ पर थिरकती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़े- बेटी पाखी के लिए फिर साथ आएंगे अनुपमा-वनराज, क्या करेगी काव्या

अनुपमा भी नहीं हैं पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

काव्या ही नहीं बल्कि अनुपमा के रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी सेट पर काफी मस्ती करती हुईं नजर आती हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वायरल हो रहे #Pawri पर रुपाली भीं एक वीडियो बनाती नजर आईं थीं, जो इन दिनों फैंस के बीच छाई हुई है.

कोरोना से जंग जीता ये एक्टर

&

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बीते दिनों अनुपमा के बेटे के रोल में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत कोरोना से पीड़ित हो गए थे. हालांकि अब वह ठीक होकर सेट पर शूटिंग करने के लिए लौट आए हैं, जिसकी जानकारी रुपाली गांगुली ने अपने सोशलमीडियो अकाउंट पर वीडियो शेयर करके दी. वहीं वीडियो में पारस के ठीक होने को जश्न मनाते हुए महिला गैंग नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

ये भी पढ़ें- मालदीव में पति संग रोमेंटिक वेकेशन मना रही हैं Shilpa Shetty Kundra, PHOTOS VIRAL

बता दें, शो में इन दिनों काव्या की वनराज को पाने के लिए चाहत नया रुप लेने जा रही है. जहां वह अनुपमा समेत उसके परिवार को घर से बाहर निकालने की तैयारी करते दिख रही है. अब देखना है कि अनुपमा की जिंदगी अब कौन सा नया मोड़ लेती है.

बेटी पाखी के लिए फिर साथ आएंगे अनुपमा-वनराज, क्या करेगी काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या, वनराज से शादी का प्लान बना रही है तो वहीं पाखी पूरी कोशिश कर रही है कि अपने मम्मी पापा को अलग होने से रोक सके. लेकिन इस बीच कुछ नए ट्विस्ट से शो में धमाकेदार ट्रैक आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी के कारण साथ आएंगे अनुपमा-वनराज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की जान बचाने के लिए अनुपमा और वनराज जी जान लगाते नजर आएंगे, जिसके कारण पाखी बच जाएगी. वह अनुपमा और वनराज से वादा लेगी कि वह हमेशा साथ रहेंगे. वहीं दोनों वादा करेंगे कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि पाखी को कभी दुखी ना होने दें और उसका हर कदम पर साथ दें.  इसी बीच बा भी अनुपमा और वनराज को तलाक का नाटक खत्म करके साथ रखने की बात कहती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 विनर बनने के बाद परेशान हैं Rubina Dilaik, Video Viral

काव्या उठाएगी नया कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus_is_life (@starplus.bigfanz)

वनराज और अनुपमा को साथ देखकर काव्या गुस्से में नया कदम उठाती नजर आएगी. दरअसल, पाखी के किडनेप होने को लेकर काव्या का मानना है कि वह इमोशनल होने का नाटक करके अनुपमा और वनराज को साथ लाना चाहती है, जिसके लिए वह अब नया कदम उठाने वाली है और वनराज को इमोशनली ब्लैकमेल करती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा की बात से दुखी होकर पाखी घर छोड़कर चली जाती है, जिसके बाद वह किडनेप हो जाती है. वहीं बेटी को बचाने के लिए अनुपमा गुंडों से लड़ने को तैयार हो जाती है और जीत भी जाती है, जिसके बाद वह पाखी को घर पर लाती है. दूसरी तरफ किंजल की मां राखी, काव्या का पूरा साथ देती नजर आ रही है. अब देखना ये है कि काव्या, वनराज को अपने साथ रखने के लिए कौन सी चाल चलेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने आएगी काव्या की असलियत! आएगा नया ट्विस्ट

अनुपमा के सामने आएगी काव्या की असलियत! आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां काव्या, वनराज से शादी का प्लान बना रही है तो वहीं पूरी कोशिश कर रही है कि अनुपमा और उसके परिवार को बर्बाद कर सके. लेकिन जल्द ही अनुपमा के सामने काव्या की सच्चाई आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

काव्या ने बनाया ये प्लान

अब तक आपने देखा कि जहां काव्या शाह निवास में रहने का प्लान बना चुकी है तो वहीं किंजल की मां राखी जानने के लिए बेताब है कि काव्या में इतना बदलाव कैसे आ गया है. इसी के चलते वह काव्या से सवाल से पूछ लेती है कि वह ये सब ड्रामा क्यों कर रही है, जिसका जवाब देते हुए काव्या कहती है कि यह सब वह अनुपमा से बदला लेने के लिए कर रही है. दरअसल, काव्या कहती है कि घर के बाहर वह कुछ नही कर सकती. इसीलिए वह घर में आकर सबसे पहले बा और बापूजी को घर से बाहर निकालेगी और फिर अनुपमा के बच्चों को हॉस्टल या घर से बाहर कर देगी, जिससे वह अनुपमा और वनराज को अलग करके उससे बदला लेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा से बदला लेगी काव्या तो बेटी पाखी करेगी ये काम

पाखी को समझाती है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

काव्या को पिता वनराज की जिंदगी में आने से परेशान पाखी गुस्से में है. इसी के चलते वह काव्या के ऊपर कोल्डड्रिंक गिरा देती है, जिसके बाद अनुपमा उसे समझाती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा कहेगी कि वह काव्या से इसलिए गुस्से में हैं क्योंकि उसे खाना बनाना नही आता. जबकि वह पहले अपनी मां से इसलिए नाराज थी कि उसे सिर्फ खाना बनाना आता है. अनुपमा की इस बात से अपनी गलती का एहसास होगा, जिसके बाद पाखी माफी मांगती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mitthi diii ♥️ (@anupamaxlovers)

अनुपमा जान जाएगी काव्या का प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

पाखी को उसकी गलती का एहसास कराने वाली अनुपमा अभी काव्या की असलियत और उसके प्लान से बेखबर है. लेकिन आने वाले एपिसोड में अनुपमा, काव्या का सच जान जाएगी. दरअसल, राखी और काव्या आपस में बात कर रहे होंगे. जहां काव्या कहेगी कि वह केवल वनराज से उसकी शादी होने का इंतजार कर रही है. जैसे ही शादी हो गई वह बा बापूजी सभी को बर्बाद कर देगी, हालांकि अचानक उसी समय अनुपमा आ जाएगी. हालांकि यह पता नही चलेगा कि क्या अनुपमा, काव्या की असलियत जान जाएगी.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने किया मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ गलत बर्ताव, VIDEO VIRAL

अनुपमा से बदला लेगी काव्या तो बेटी पाखी करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ काव्या, वनराज से बदला लेने के लिए प्लान बना रही है तो वहीं अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए काव्या को शाह परिवार की बहू का दर्जा देने के लिए तैयार हो गई है. इसी बीच शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा ने दिया काव्या को बहू का हक  

अब तक आपने देखा कि काव्या, वनराज को जन्मदिन मनाने के लिए शाह निवास में आती है. जहां बा अनुपमा पर गुस्सा होती है कि वह काव्या को क्यों घर में आने दे रही है. लेकिन अनुपमा जवाब देते हुए कहती है कि इसबार तो वो उनकी खुशी है, मगर अगली बार काव्या उनकी पत्नी औऱ बहू होगी, जिसके बाद आपको उसे अपनाना ही होगा. साथ ही अनुपमा घरवालों को समझाते हुए कहती है कि पूजा में काव्या और वनराज के साथ बैठने के लिए कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

ये भी पढ़ें- काव्या से शादी करेगा वनराज तो अनुपमा लेगी ये फैसला

काव्या ने बनाया ये प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां काव्या शाह निवास में रहने का प्लान बना चुकी है तो वहीं किंजल की मां राखी जानने के लिए बेताब है कि काव्या में इतना बदलाव कैसे आ गया है. इसी के चलते वह काव्या से सवाल से पूछेगी कि वह ये सब ड्रामा क्यों कर रही है. दूसरी तरफ काव्या कहेगी कि यह सब वह अनुपमा से बदला लेने के लिए कर रही है. दरअसल, काव्या कहेगी कि घर के बाहर वह कुछ नही कर सकती. इसीलिए वह घर में आकर सबसे पहले बा और बापूजी को घर से बाहर निकालेगी और फिर अनुपमा के बच्चों को हॉस्टल या घर से बाहर कर देगी, जिससे वह अनुपमा और वनराज को अलग करके उससे बदला लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

पाखी को आएगा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus_is_life (@starplus.bigfanz)

काव्या के इरादों से बेखबर पूरा परिवार वनराज के जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नजर आएंगे. वहीं इसी बीच पाखी और काव्या के बीच बहस हो जाएगी, जिसके चलते पाखी, काव्या की बातों से नाराज होकर उसके मुंह पर कोल्डड्रिंक फेंक देगी. अब देखना ये है कि क्या काव्या अपने प्लान में कामयाब होगी.

ये भी पढ़ें- Best Actor का खिताब जीते ‘अनुपमा’ के वनराज, कही ये बात

काव्या से शादी करेगा वनराज तो अनुपमा लेगी ये फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ बच्चों के लिए अनुपमा और वनराज साथ आ गए हैं. तो वहीं काव्या नई चाल चलने के लिए तैयार बैठी है. वहीं इन सब ट्विस्ट के चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. लेकिन अब शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है जहां वनराज और अनुपमा की राहें जुदा हो जाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

 पाखी के कारण आएंगे साथ

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा तलाक लेने के लिए अपना कदम आगे बढ़ा चुके हैं. लेकिन इन सब के बीच पाखी डिप्रेशन का शिकार होती नजर आ रही है, जिसके कारण अनुपमा और वनराज परेशान दिख रहे हैं. वहीं माता-पिता होने के नाते  दोनों अपने बच्चों के लिए साथ होते दिखेंगे. इसी दौरान वनराज अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाएगा. वहीं काव्या (Madalasa Sarma) को ये बात परेशान करेगी कि वह उसे बार-बार इग्नोर कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

ये भी पढ़ें- काव्या को छोड़ अनुपमा के साथ जन्मदिन मनाएगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

वनराज का बर्थडे खराब करेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज को अपने परिवार और अनुपमा के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते देख काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा, जिसके कारण वह वनराज को लाइन पर लाने के लिए उसके जन्मदिन को बर्बाद करने की प्लानिंग करती दिखेगी. हालांकि वनराज, काव्या को पसंद करता है लेकिन वह अपने घरवालों का दिल तोड़कर उससे शादी नहीं करना चाहता है. इसी के चलते काव्या एक नया कदम उठाती दिखेगी और वनराज के घरवालों को अपनी शादी के बारे में बताएगी, जिसे सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

अनुपमा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamma (@aanupamaa6)

वनराज और काव्या की शादी की बात सुनने का बाद जहां पूरा परिवार नाराज नजर आएगा तो वहीं अनुपमा, बा से काव्या को अपनाने की बात कहेगी. साथ ही यह भी कहेगी कि जैसे उसे शाह परिवार ने अपनाया है वैसे ही काव्या को भी उसका हक देदें. अब इस फैसले के बाद काव्या का रिएक्शन क्या होगा. जानना दिलचस्प होगा.

ये भी पढे़ं- अनुपमा और वनराज के तलाक से टूटा पाखी का दिल, होगी डिप्रेशन का शिकार

अनुपमा और वनराज के तलाक से टूटा पाखी का दिल, होगी डिप्रेशन का शिकार

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है. हालांकि इस सफर में उसके सामने कई नई मुसीबतें आ रही हैं. लेकिन इस सफर में अनुपमा का परिवार साथ दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ काव्या की हरकतों का असर अब पाखी पर पड़ रहा है. इसी बीच शो में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे सभी परेशान हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज-अनुपमा का होता है तलाक

जारी ट्रैक के अनुसार बा नही चाहती की अनुपमा और वनराज का तलाक हो जाए. लेकिन अनुपमा डिवोर्स पेपर पर साइन कर देती है. हालांकि इस दौरान दोनों काफी इमोशनल नजर आते हैं. वहीं दूसरी तरफ वनराज के जन्मदिन को लेकर काव्या काफी उत्साहित है. लेकिन बा चाहती है कि वनराज घर पर उनलोगों के साथ बर्थडे मनाए. लेकिन काव्या ऐसा होने नही देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

ये भी पढे़ं- क्या ‘The Kapil Sharma Show’ में होगी डॉ. गुलाटी की वापसी, जानें क्या है मामला

काव्या कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा किंजल को ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए कहेगी, लेकिन वो ऐसा करने से मना कर देगी. दूसरी तरफ काव्या, वनराज से पाखी को एक दिन के लिए अनुपमा के घर भेज देने की बात कहेगी ताकि हमदोनों साथ में समय बिता पाए. वहीं काव्या की ये बातें पाखी सुन लेगी और वह दुखी हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama_showi)

डिप्रेशन का शिकार होगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)

आने वाले एपिसोड में जहां काव्या, वनराज का बर्थडे सेलिब्रेट करेगी तो वहीं पाखी, वनराज से दूर रहना शुरू कर देगी. वहीं जब अनुपमा पाखी से बात करने की कोशिश करेगी तो उसे पाखी के बर्ताव में बदलाव नजर आएगा, जिसके बाद उसे पता चलेगा कि धीरे-धीरे पाखी डिप्रेशन का शिकार हो रही है. वहीं यह बात जब वह वनराज को बताएगी तो दोनों उसके साथ समय बिताने की कोशिश करेगें. अब देखना होगा कि क्या अनुपमा और वनराज पाखी को डिप्रेशन से बाहर निकाल पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की इस प्यारी जोड़ी का हुआ ब्रेकअप, फैंस को लगा झटका

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें