छोटी सरदारनी: क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

कलर्स के शो छोटी सरदारनी मे जहां मेहर, सरब और परम की जिंदगी से जुड़ती जा रही है तो वहीं सरबजीत का परिवार भी मेहर को अपना चुका है, लेकिन शो में अब जल्द ही नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं परम का कौन सा डर मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत बनने वाला है…

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी : क्या अतीत को भूलकर नई जिंदगी की शुरुआत कर पाएगी मेहर?

पहले प्यार को भूलकर आगे बढ़ेगी मेहर


पिछले एपिसोड में आपने देखा कि मेहर को धीरे-धीरे फैमिली को अपनाने लगी है. इसी के साथ मेहर अपने अतीत मानव को भी भुलाने की पूरी कोशिश कर रही है.

क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

sarab

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि परम दूसरा भाई या बहन नही चाहता, जिसके पीछे कारण है उसका डर. दरअसल, परम के मन में ये डर आ गया है कि अगर उसकी मेहर मम्मा ने बच्चे को जन्म दिया तो वह मर जाएगी और वह उसकी जिंदगी से दूर हो जाएगी.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर के बच्चे के लिए ये बड़ा फैसला लेगा सरब

अब देखना ये है कि मेहर और सरब किस तरह परम को मना पाते हैं? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी : क्या अतीत को भूलकर नई जिंदगी की शुरुआत कर पाएगी मेहर?

कलर्स टीवी के पौपुलर शो “ छोटी सरदारनी” में सरब और मेहर का रिश्ता अब एक नया मोड़ ले रहा है. दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. दूसरी तरफ हरलीन ने मेहर को एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी. तो आइए जानते है, क्या होने वाला है आज के एपिसोड में.

सरब और परम के घर आने वाला है छोटा मेहमान

sardarni

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरब और मेहर ने अपने आने वाले बच्चे के बारे में परम को बता दिया है लेकिन दोनों ने परम से वादा लिया है कि वो, ये बात घर में किसी को भी नहीं बताए कि उसका छोटा भाई या बहन इस दुनिया में आने वाला है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर के बच्चे के लिए ये बड़ा फैसला लेगा सरब

मेहर को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी

choti-sardarni

आज के एपिसोड में दर्शकों को काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. क्योंकि हरलीन मेहर को घर की चाबी सौंप चुकी है. जिससे मेहर बहुत भावुक हो जाएगी और  अपने ससुराल के लिए पहले से ज्यादा जिम्मेदार महसूस करेगी. वो इस घर को अब पूरे मन से भी अपनाने का फैसला करेगी.

क्या ‘मानव’ की यादों को मिटा पाएगी ‘मेहर’?  

sardarni

मेहर के कोख में पल रहा बच्चा उसके पहले प्यार मानव का  है. मानव और मेहर एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे और लोहड़ी की अग्नि को साक्षी मानकर साथ जीने और मरने की कसम भी खा चुके थे. जब मेहर की मां को पता चलता है कि मेहर प्रेग्नेंट है, वो साजिश रचकर मानव को मरवा देती है. अपनी प्यार की आखिरी निशानी को बचाने के लिए, मेहर सरबजीत से शादी कर लेती है.

मेहर और सरब करीब तो आ रहे हैं. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेहर मानव की यादों को मिटाकर ‘सरब’ के परिवार को  पूरे जिम्मेदारी से अपनाने के लिए तैयार है? क्या वो अब अपने नई जिंदगी को पूरे मन से अपनाएगी ? जानने के लिए देखते रहिए “छोटी सरदारनी” सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर को जिंदा देखकर क्या होगा सबका रिएक्शन?

छोटी सरदारनी: मेहर के बच्चे के लिए ये बड़ा फैसला लेगा सरब

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मेहर और सरब की लाइफ में अब नया मोड़ आ गया है. जी हां, सरब मेहर के खून के इल्जाम से बरी हो गया है. वहीं मेहर भी घर वापस आ गई है, लेकिन अब शो में और भी दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आज के एपिसोड में…

मेहर के बच्चे को सरब ने दिया अपना नाम

c-s

सोमवार के एपिसोड में आपने देखा कि सरब मेहर को हौस्पिटल चेकअप करवाने के लिए ले जाता है, लेकिन जब नर्स उनसे बच्चे के पिता का नाम पूछती है तो मेहर खामोश हो जाती है. मगर सरब यहां नर्स से कहता है कि वो बच्चे का पिता है. ये सुनकर मेहर इमोशनल हो जाती है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: रियल लाइफ में ऐसे ‘परम’ का होमवर्क कराती हैं ‘मेहर मम्मा’

मेहर और सरब की केमेस्ट्री बढ़ रही है आगे

meher

सरब की बेगुनाही साबित करने के बाद मेहर और सरब की केमेस्ट्री धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. वहीं दोनों अपनी जिंदगी में एक दूसरे को जगह दे रहे हैं.

क्या परम छिपा पाएगा मेहर की प्रेग्नेंसी की बात

choti-sardarni

मेहर और सरब ने परम को उसके आने वाले भाई या बहन के बारे में बता दिया है, लेकिन उससे वादा लिया है कि वो ये बात घर में और किसी को ना बताए.

अब देखना ये है कि क्या परम अपने वादे को पूरा कर पाएगा या वो हरलीन और डौली मासी के सामने ये राज़ खोल देगा? क्या होगा अगर ये राज़ घरवालों को पता चल जाएगा? देखते रहिये ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर को जिंदा देखकर क्या होगा सबका रिएक्शन?

छोटी सरदारनी: रियल लाइफ में ऐसे ‘परम’ का होमवर्क कराती हैं ‘मेहर मम्मा’

कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ में ‘परम’ की मां ‘मेहर’ के रोल में नजर आने वाली निमृत कौर सीरियल में ‘परम’ को कितना प्यार करती हैं ये सभी को दिखता है, लेकिन रियल लाइफ में भी ‘मेहर’ ‘परम’ का ख्याल रखने का कोई मौका नही छोड़तीं, जिसका सबूत ये फोटो है. आइए आपको दिखाते हैं किस तरह औफस्क्रीन मां ‘मेहर’ ‘परम’ का ख्याल रखती हैं.

औन स्क्रीन मां के साथ वक्त बिताता है परम

निमृत कौर और ‘परम’ सीरियल में मां बेटे का रोल निभाते-निभाते इतने करीब आ गए हैं कि दोनों सेट पर शूटिंग के दौरान काफी समय बिताते हुए नजर आते हैं, इसलिए उनका रिश्ता समय के साथ काफी मजबूत हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

‘परम’ का होमवर्क करवातीं हैं औनस्क्रीन मां ‘मेहर’

meher

हाल ही में ब्रेक टाइम के दौरान निमृत को ‘परम’ का डेली होमवर्क कराते और पढ़ाई में मदद कराते हुए देखा गया था, जिसका सबूत ये फोटो है. एक इंटरव्यू में निमृत ने कहा था,- “पर्सनली, मुझे बच्चे बहुत पसंद है और ‘परम’ के आसपास रहना मेरे लिए एक एंजायमेंट है. ‘परम’ एक स्मार्ट बच्चा है और मुझे खुशी है कि मैं उसे पढ़ाई और होमवर्क में मदद कर रही हूं. ज्यादा समय तक शूटिंग होने के बावजूद मुझे ‘परम’ के साथ थकान महसूस नही होती.”

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

शो में इन दिनों दिखा रहे हैं कि कितनी मुश्किलों से गुजर के आखिरकार मेहर वापस आ गई है. वहीं दूसरी तरफ सरब पर लगाया हुआ मेहर के मर्डर का आरोप रद्द हो गया है. पूरा परिवार मेहर को जिंदा देखकर बेहद खुश है. अब देखना ये है कि क्या मेहर, सरब और परम फिर से साथ रहेंगे. क्या होगा जानने के लिए देखना न भूलें ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर. ’

छोटी सरदारनी: मेहर को जिंदा देखकर क्या होगा सबका रिएक्शन?

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले पौपुलर शो ‘छोटी सरदारनी’ में दर्शकों को लगातार धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.  जी हां, यह शो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है. कहानी का एंगल एक नया मोड़ लेते नजर आ रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं, इस शो में आने वाले ट्विस्ट के बारे में…

क्या मुसीबत की वजह बन जाएगी सरब की चुप्पी…

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सरबजीत की चुप्पी उसे गुनहगार साबित करने वाली है. जज फैसला सुनाने वाले होंगे कि तभी कोर्ट के बाहर शोर शराबे की आवाज सुनाई पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल

choti-s

मेहर को जिंदा देखकर क्या होगा सबका रिएक्शन…

जब गुंडों से लड़कर मेहर कोर्ट पहुंचेगी, तब उसे जिंदा देखकर गिल फैमिली का रिएक्शन देखने लायक होगा. यहां आप ये भी देखेंगे कि नन्हा परम कितना अकेला हो गया है और अपनी मेहर मम्मा के बिना बैचेन और दुखी है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

अब देखना ये है कि क्या मेहर के आने से सरबजीत की बेगुनाही साबित हो पाएगी…

जानने के लिए देखिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: सरबजीत की खातिर गुंडों से भी भिड़ जाएगी मेहर

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में हर दिन एक नया ट्विस्ट आ रहा है जो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि सरब, मेहर के खून के इल्जाम में जेल पहुंच गया है और मेहर उसे बचाने के लिए इंडिया वापस आ चुकी है. लेकिन रौबी के गुंडे यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं और वो उसे कोर्ट तक पहुंचने से रोकना चाहते हैं. लेकिन सरब की खातिर इस बार मेहर अपनी जान की बाजी भी लगा देगी.

मेहर के पीछे गुंडे भेजेगा रौबी…

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि जग्गा, मेहर को लेकर कोर्ट तक पहुंचने की कोशिश करेगा. मेहर को गुंडों से बचाने के लिए वो उसे पुलिस की वर्दी पहनाएगा और अपने साथ बाइक पर लेकर जाएगा. लेकिन रौबी इतनी आसानी से हार मानने वाला नहीं है वो अपने गुंडों से दोनों का पीछा करने को कहेगा और उन्हें रोकने के लिए बोलेगा.

choti-sardarni-2

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल

गुंडों से लड़ेगी मेहर

कोर्ट में कुलवंत कौर, सरबजीत को कातिल कहेगी और उसके लिए सजा की मांग करेगी. दूसरी तरफ गुंडे मेहर और जग्गा को घेर लेंगे. लेकिन सरब के लिए मेहर गुंडों से भी भिड़ जाएगी और बिना अपनी परवाह किए जान भी दांव पर लगा देगी.

टूट जाएगा परम के सब्र का बांध…

कोर्ट में वकील सरब पर मेहर के खून का इल्जाम लगाएगा. परम ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाएगा और गुस्से से चिल्लाने लगेगा कि उसके पापा ने कुछ नहीं किया है वो बेकुसूर है.

param

सरबजीत के लिए कोर्ट पहुंच पाएगी मेहर

एक तरफ जहां मेहर किसी तरह कोर्ट पहुंचने की कोशिश कर रही है तो वहीं सरब कोर्ट पहुंचेगा, जहां जज फैसला सुनाने के लिए तैयार हैं.

choti-sardarni-4

अब देखना है कि क्या मेहर कोर्ट पहुंच कर सरबजीत की बेगुनाही साबित कर पाएगी. जानने के लिए देखिए छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवारशाम 7:30 बजेसिर्फ कलर्स पर.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में इन दिनों सरब और मेहर की जिंदगी में उथल-पुथल चल रही है. दरअसल, मेहर के खून के इल्जाम में सरब जेल चला गया है. जिससे सभी लोग परेशान है. दूसरी तरफ मेहर, सरब की बेगुनाही साबित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

वहीं अब शो में गिल फैमिली में मेहर की मां कुलवंत बड़ा धमाका करती हुई नजर आने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा गिल फैमिली में आने वाला ट्विस्ट…

गिल फैमिली पर फूटेगा कुलवंत का गुस्सा…

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि बेटी की मौत से दुखी कुलवंत कौर सरबजीत को ही कातिल मान रही है इसलिए जब गिल फैमिली उनके घर पहुंचेगी तो कुलवंत सबके सामने उनकी बेइज्जती करेगी.

choti-sardarni1

परम का सीक्रेट…

इस बीच परम, जग्गा को एक ऐसा सीक्रेट बताएगा जिसे सुनकर वो हैरान हो जाएगा. जाहिर परम कोई ऐसी बात जानता है जो उसकी मेहर मम्मा से जुड़ी हुई है.

इंडिया पहुंचेगी मेहर…

सर्बियाई पुलिस मेहर को बताएगी कि जब वो इंडिया पहुंचेगी तो उसकी कस्टडी इंडियन पुलिस को सौंप दी जाएगी और उसके बाद उसे रिहा कर दिया जाएगा. मेहर, सरब की हालत के लिए खुद को ही दोषी मानेगी. उसे एहसास होगा कि उसकी वजह से ही सरबजीत मुसीबत में फंस गया है.

छोटी सरदारनी

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

क्यों चुप है सरब…

छोटी सरदारनी

कुलवंत कौर के घर पर, सरब के लोग कुलवंत से पूछेंगे कि अगर वह सरबजीत के खिलाफ है तो फिर सरब उनकी पार्टी का पीआरओ क्यों है. कुलवंत ये बात सुनकर आपा खो देगी और अपने घर में लगी नेम प्लेट से सरब का नाम मिटाने की कोशिश करेगी. कुलवंत कहेगी कि सरबजीत कातिल है और उसने ही मेरी बेटी को मारा है.

छोटी सरदारनी

सवालों से घिरा सरब…

सरब जब कोर्ट पहुंचेगा तो मीडिया उसे घेर लेगी और मेहर के बारे में पूछेगी लेकिन सरब कुछ भी नहीं कह पाएगा. यहां हरलीन, सरब से कहेगी कि वो आज कोर्ट में अपनी बेगुनाही के बारे में कहे. दरअसल, सरब नहीं चाहता है कि मेहर का सच सबके सामने आए इसलिए वो जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है.

छोटी सरदारनी

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: रियल लाइफ में ऐसे ‘परम’ का होमवर्क कराती हैं ‘मेहर मम्मा’

अब देखना है कि क्या मेहर, सरब को सजा से बचा पाएगी. क्या वो सही वक्त पर कोर्ट पहुंच पाएगी? जानने के लिए देखिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

कलर्स के पौपुलर सीरियल में से एक छोटी सरदारनी आजकल फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों मेहर, सरब और परम का हनीमून स्पैशल एपिसोड फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं अब आने वाले एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स फैंस को हैरान करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट…

हनीमून स्पेशल में आएगा ये ट्विस्ट

शो में आपको देखने को मिल रहा है कि मेहर, सरब और परम हनीमून पर जाते हैं. जहां सरब, मेहर और उसके होने वाले बच्चे को हैप्पी लाइफ देने के लिए सरबिया छोड़ने का फैसला करता है और वापस इंडिया आकर ये कहता है कि मेहर की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है, लेकिन सरब का प्लान उस पर ही उल्टा पड़ जाता है जब मेहर किडनैप हो जाती है और पुलिस उसे ही मेहर के खून के इल्जाम में पकड़ लेती है.

क्या किडनैपर से बच पाएगी मेहर

choti

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि मेहर किसी तरह गुंडों से बचकर सरब को फोन करने की कोशिश करेगी, लेकिन रौबी फोन उठा लेगा और गुंडो को उसे पकड़ने के लिए भेजेगा जो उसे जान से मारने की कोशिश करेंगे.

परम से झूठ बोलेगा सरब

param

इसी बीच परम जेल में सरब से मिलने जाएगा और मेहर को लेकर सवाल करेगा, जिसका जवाब न देते हुए सरब बहाना बनाकर परम से झूठ बोलता हुआ नजर आएगा.

बता दें, ‘छोटी सरदारनी’ कहानी है मेहर की जो जिंदगी की मुश्किलों से गुजरते हुए अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी मां और परिवार से लड़ती है. यह शो इस बात को साबित करता है कि एक मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं है.

मानव मेहर का पहला प्यार है और वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है, लेकिन मेहर की मां कुलवंत कौर मानव पसंद नहीं करती, इसलिए वो उसका खून कर देती है और अपने फायदे के लिए मेहर की शादी सरबजीत से करवा देती है. सरबजीत की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से उसका एक बेटा परम है, जिससे वो बेहद प्यार करता है और उसी की खातिर सरबजीत ने ये शादी की है. लेकिन शादी की पहली रात ही मेहर अपने और मानव के रिश्ते में उसे बता देती है और ये भी कहती है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है. जिसके बाद सरबजीत ये फैसला करता है कि वो मेहर को एक नई जिंदगी देगा और उसे किसी दूसरे देश में सेटल कर देगा. लेकिन इसी दौरान परम और मेहर के बीच ममता की डोर मजबूत हो जाती है. अब देखना ये है कि क्या मेहर और परम एक दूसरे के बिना रह पाएंगे. शो के ऐसे ही नए ट्विस्ट एंड टर्न्स जानने के लिए देखिए सोमवार से शनिवार, रात 7.30 बजे सिर्फ कलर्स पर.

बेटे ‘परम’ के साथ यहां पहुंचीं ‘छोटी सरदारनी’, बांटा खाना

कलर्स का शो ‘छोटी सरदारनी’ जहां टीआरपी चार्ट्स में सभी को हैरान कर रहा है तो वहीं शो के सितारे ‘सरबजीत और मेहर’ की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में शो में ‘परम और मेहर’ गुरू नानक के 550वें जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए गुरूद्वारे में नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं ‘छोटी सरदारनी और परम’ की खास फोटोज…

खाना खिलाती नजर आई निमृत

‘मेहर’ यानी निमृत कौर आहलूवालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह गुरूद्वारे में अपने साथ-साथ अपने बेटे ‘परम’ के साथ लंगर में खाना बंटवाती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

ये भी पढ़ें- TRP की लिस्ट में हिट होते ही ‘छोटी सरदारनी’ में आएगा नया ट्विस्ट, नया मोड़ लेगी ‘परम’ की जिंदगी

‘मेहर’ के बेटे परम ने भी सबको बांटा खाना

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

‘छोटी सरदारनी’ में ‘मेहर’ यानी निमृत आहलूवालिया लंगर में भूखे लोगों को खाना खिलाती नजर आईं, जिसमें उनका साथ ‘मेहर’ का बेटा परम ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

औन स्क्रीन बेटे के साथ गायी गुरवाणी

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

मत्था टेकने के बाद ‘मेहर’ यानी निमृत ने अपने बेटे के साथ मिलकर गुरवाणी भी गाई. वह बात अलग है कि, फोटो में ‘मेहर’ काफी दुखी नजर आ रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट आने वाले हैं.

पूरी स्टार कास्ट भी आई नजर

निमृत कौर आहलूवालिया के साथ उनके सभी को स्टार गुरुद्वारा मत्था टेकते नजर आए. साथ ही फोटो खिचवाते भी नजर आए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

बता दें,  शो में इन दिनों ‘परम’ की कस्टडी को लेकर काफी ड्रामा चल रहा है. वहीं ‘सरब और मेहर’ की केमिस्ट्री फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है, जिसका साफ पता शो की टीआरपी से चल रहा है. अब देखना है कि क्या ‘मेहर और सरब’ को परम की कस्टडी मिलेगी या नही.

छोटी सरदारनी: लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेहर के सामने आयेगा परम का ये सच

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में 2 महीने का लीप आ गया है, जिसके बाद परम के दस्तरबंदी और लोहड़ी सेलिब्रेशन के कारण गिल परिवार में खुशियों का माहौल है. वहीं मेहर भी अपने होने वाले बच्चे के साथ अपनी इस नई जिंदगी में खुश है, लेकिन क्या ये खुशियां बनीं रहेंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मेहर और हरलीन के बीच बढ़ रही हैं दूरियां

अब तक आपने देखा कि हरलीन दस्तरबंदी सेलिब्रेशन के लिए परम को पगड़ी पहनाने की कोशिश करती है, लेकिन परम पग पहनने से इंकार कर देता है. इस बात से हरलीन अपनी सास और ननद के सामने अपमानित महसूस करती है. वहीं मेहर परम को हरलीन से माफी मांगने को कहती है पर हरलीन सोचती है कि इन सबके लिए मेहर जिम्मेदार है.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: देखिए पर्दे के पीछे कैसा है मेहर और कुलवंत का रिश्ता

लोहड़ी सेलिब्रेशन में सरब देता है मेहर को गिफ्ट

sarab

मेहर और सरब की दोस्ती गहरी हो रही है. वहीं सरब, मेहर को पायल गिफ्ट करता है और फिर मेहर से सरब अपना गिफ्ट मांगता है. मेहर कहती है कि सरब जो मांगना चाहे मांग ले, मेहर उसकी हर ख्वाहिश पूरी करेगी. इस बात पर सरब मेहर से सात जन्मों का साथ मांगता है.

मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

सेलिब्रेशन के दौरान, मेहर देखती है कि परम गायब है. मेहर परम को वौशरूम से बाहर निकलते हुए देखती है. जहां वो फ्लश करना भूल जाता है, यहां मेहर देखती है कि परम का यूरीन पीला है और उसमें खून भी आ रहा. ये देखकर वो बुरी तरह हैरान हो जाती है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी में होगा 2 महीने का लीप, क्या नया मोड़ लेगी मेहर और परम की जिंदगी?

अब देखना ये है कि आखिर क्या हुआ है परम को, जिससे लग जाएगी मेहर, परम और सरब की खुशियों को नजर? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें