अनुपमा पति अनुज के लिए छोड़ेगी बेटे का साथ, मुश्किल की घड़ी में अकेला हुआ वनराज

‘Anupamaa’  के मेकर्स ने शो को हिट बनाने के लिए नई कहानी बुन ली है. पहले तो शो में शाह परिवार और कपाड़िया परिवार दोनों में एक जैसा माहौल दिखता था लेकिन, अब एक ही सीरियल में दो कहानियां अलग-अलग चल रही हैं. एक तरफ जहां शाह परिवार में परेशानी के बादल छाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कपाड़िया परिवार में रोमांस का बाहर आई है. अपकमिंग एपिसोड्स की बात करें तो कहानी में एक बार फिर नया ट्विस्ट आने वाला है. जिसमें अनुपमा का बदला रूप दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. अनुपमा और अनुज अपने दोस्तों धीरज और देविका के साथ स्कूटी पर घूमने गए हैं जहां Anupamaa-Anuj के बीच की दूरी भी खत्म हुई और दोनों ने एक बार फिर नई शुरुआत की.

 

काव्या से पैसों की मदद मांगेगा वनराज

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि काव्या अपने फोटोशूट में बिजी होगी, लेकिन वनराज उसे बार-बार फोन करके परेशान करता है. काव्या जैसे ही फोन उठाती है, वनराज उसे पैसे मांगना शुरू कर देता है. लेकिन काव्या उसे पैसे देने से यह कहकर मना कर देती है कि वह हमारी बचत के पैसे हैं और तुम्हारा बेटा जेल जाता है तो जाने दो. वनराज यहीं नहीं रुकता, फोटोग्राफर जब काव्या के बाल ठीक करता है तो वह उसपर भी बरस पड़ता है और उसे छिछोरा तक कह देता है. वनराज की बातें सुनकर काव्या उसका फोन काट देती है और फोन स्विच ऑफ कर देती है. 

 

धीरज-देविका की लव स्टोरी

अनुपमा-अनुज के फैंस के लिए ये एपिसोड एक ट्रीट के जैसा होगा. अनुपमा के घर में सब कुछ ठीक हो रहा है और अब धीरज-देविका की भी नई कहानी शुरू हो रही है. धीरज अपनी तरफ से देविका को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करता है लेकिन देविका हर बार उसका मजाक उड़ा देती है. धीरज-देविका के लिए अनुज कहता है कि हर लव-स्टोरी की शुरुआत ऐसे ही होती है.

पारितोष के हरकत से शाह परिवार परेशान

शाह परिवार में तोषू की हरकत से अजीब ही माहौल है, वनराज और बाकी घर वाले पारितोष को समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि जयंतीभाई के पैसे वापस कर दे. इस पर तोषू कहता है कि उसने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं. पारितोष की इस बात को सुनकर वनराज को गुस्सा आ जाता है. इसके बाद वनराज खुद अपने पैसे जयंतीभाई को देने की सोचता है लेकिन जब वह कमरे में जाता है तो उसे अपने लॉकर की चाबी नहीं मिलती. जिसके बाद वनराज, काव्या को कॉल करता है. जिसके बाद दोनों की बीच तीखी बहस होती है. काव्या यहां तक कह देगी कि पारितोष को उसकी हरकत के लिए जेल जाना ही चाहिए तब ही वो सुधरेगा.

 

अनुज-अनुपमा के बीच आया नया शख्स, काव्या करेगी नई शुरुआत

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने फैंस को भी इस हैरत में डाल दिया है कि आगे क्या होने वाला है. ‘अनुपमा’ (Anupama) में दिखाया गया था कि नए साल की शुरुआत से पहले न केवल सबमें झगड़ा होता है, बल्कि सबके दिल का गुबार भी निकल जाता है. बीते दिन ‘अनुपमा’ के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज रो-रोकर अनुपमा और शाह परिवार के सामने दर्द बयां करता है और कहता है कि अब मुझसे नहीं हो पाएगा. दूसरी तरफ वनराज दिल्ली की नौकरी स्वीकार करने से इंकार कर देता है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं नहीं रुकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

नए साल के साथ नई शुरुआत करेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में देखने को मिलेगा कि नए साल के साथ हर कोई नई शुरुआत करता है. जहां अनुपमा, अनुज से अपने किये की माफी मांगती है और कपड़े पहनने में उसकी मदद करती है. तो वहीं बा को भी अपनी गलतियों का एहसास होता है और वह कहती हैं कि अनुपमा के साथ मैंने जो कुछ किया वो गलत किया. इससे इतर वनराज भी अपने कंधों पर सारी जिम्मेदारी लेता है और तोषू भी अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर आगे बढ़ता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज से रिश्ता तोड़कर अनिरुद्ध के पास वापस लौटेगी काव्या

अनुपमा‘ (Anupama) में काव्या को समझ आ जाता है कि वनराज का पूरा ध्यान केवल उसके परिवार पर लगा रहता है और वह चाहे कुछ भी कर ले, उसके परिवार का हिस्सा नहीं बन सकती है. ऐसे में वह अनिरुद्ध को फोन करती है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि काव्या न केवल दिल्ली की नौकरी स्वीकार कर लेगी, बल्कि पहले पति अनिरुद्ध के पास वापस लौट जाएगी.

अनुज को मनाने के लिए रोमांटिक नाइट प्लान करेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज को मनाने के लिए रोमांटिक नाइट प्लान करती है। वह पूरे घर को खूबसूरती से सजाती है और जैसे ही अनुज आता है, उसके गले लग जाती है। लेकिन अनुपमा को धक्का तब लगता है, जब वह देखती है कि अनुज अपने साथ-साथ एक क्लाइंट को घर ले आया है

Anupama शो मे आया नया ट्विस्ट, शाह परिवार को मिली धमकी

अनुपामा सीरियल टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर चला रहा है.शो की कैमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है, टीवी एक्ट्रेस रुपाली गागुंली और गौरव खन्ना की एक्टिंग लोगों को एंटरटेन कर रही है. शो की कहानी हर दिन हिट हो रही है. इसी बीच शो में एक नया मोड़ आया है.जहां अनुपमा मौत का सामना करती हुई नज़र आएंगी.

आपको बता दे, कि बीते दिन अनुपमा में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज, निर्मित और डिपी को साथ घर ले आते है, लेकिन जैसे ही ये बात शाह परिवार को पता चलती है वह सब हैरान हो जाते है. शो में आगे दिखाया गया है कि निर्मित, डिंपल को छोड़कर चले जाते है. अनुपमा औरर अनुज के समझाने से भी वो नहीं मानता है उल्टा कहता है कि जब डिपंल मेरे साथ लेटी थी तो मुझे घिन आ रही थी. उसकी ये सारी बाते डिंपल सुन लेती है और वह अनुज को गिडगिड़ाने से मना कर देती है. इतने में ही डिंपस अपने सुहाग की चीज़े निर्मित के मुंह पर फेंकती है और उसे तुरंत वहा से जाने के लिए कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शाह परिवार को मिली धमकी  

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि शाह परिवार को एख धमकी भरा लेटर मिलता है. शो में काव्या को घर से बाहर कोई लेटर पकाडाकर चला जाएगा। काव्या अंदर जाकर उस लेटर को पढेगी, जिसमें बडे-बडे शब्दों में लिखा होगा कि “पीछे हट जाओ, वरना पछताओगे” लेटर को पढकर काव्या डर जाएगी, लेकिन उसे कही न कही ये लगेगा कि ये किसी का मजाक था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

धमकी मिलने के बाद दिखाया जाएगा कि बा पूरे परिवार के साथ कपाडिया हाउस पहुंचेगें और अपनी एक्स -बहू को पीछे हटने की सलाह देंगी. वह अनुपमा को वॉर्निंग देंगी कि कही इस लड़ाई की आग में उनका पूर परिवार न बर्बाद हो जाएं.

अनुपमा पहुंची जंगल

शो के आखिरी में दिखाया जाएगा कि अनुपमा ऑटो रिक्शा से कहीं जा रही होती है तभी अनुपमा पर कुछ घुंडे हमला कर देते है. शो को लेकर ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि गुड़ो के कारण अनुपमा जंगल में पंहुच जाती है और वही फस जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा ऑटो रिक्शा से कहीं जा रही होती है और इसी बीच गुंडे उसपर हमला कर देते हैं. शो को लेकर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुपमा गुंडों के कारण जंगल में फंस जाएगी.

Anupamaa को टक्कर देगी TV की Pushpa, बनेगी स्वाभिमानी मां

स्टार प्लस के हिट सीरियल में से एक ‘अनुपमा’ में एक मां की कहानी ने फैंस का दिल जीत लिया है, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई है. लेकिन अब एक नया सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को टक्कर देने आ रहे हैं, जिसकी कहानी हैं तो एक मां की लेकिन वह अनुपमा से बिल्कुल अलग नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुपमा को टक्कर देगी पुष्पा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

अपनों का दिया दर्द झेलने वाली अनुपमा से अलग पुष्पा की कहानी बिल्कुल हटकर है. दरअसल, सोनी सब का नया सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है, जिसका नया प्रोमो सामने आया है. दरअसल, प्रोमो में पुष्पा जहां क्रिकेट खेलती नजर आ रही है तो वहीं बच्चों की गलती छिपाने की बजाय उन्हें सबक सिखाते हुए भी नजर आ रही है. सीरियल का प्रोमो देखकर फैंस सीरियल अनुपमा को कड़ी टक्कर देने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर सीरियल का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुपमा के मेकर्स से परेशान हैं फैंस

सीरियल अनुपमा की बात करें तो मेकर्स के सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने से फैंस परेशान हो गए हैं, जिसके चलते वह सीरियल को बर्बाद ना करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सीरियल में इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी को लेकर काफी अड़चने सामने आ रही हैं. जहां बीते दिनों एपिसोड में अनुपमा की मेहंदी देखकर #MaAn फैंस निराश हो गए थे तो वहीं बापूजी के हार्ट अटैक आने से अनुपमा के शादी ना करने के फैसले से फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं, जिसका असर सीरियल की टीआरपी पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj kapadia ❤️ (@anuj_admirer)

बता दें, अगर सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ की कहानी फैंस को पसंद आई तो यह सीरियल अनुपमा को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Fat To Fit हुई ‘बढ़ो बहू’, एक्ट्रेस रिताशा का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां खबरे हैं कि सेट पर गुटबाजी का माहौल बना हुआ है तो वहीं शो के सितारे इन खबरों को नकारते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से एक फनी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनुपमा का बेटा समर काव्या पर हाथ उठाता नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं फनी वीडियो की झलक…

समर और काव्या दिखे साथ

हाल ही में काव्या यानी मदालसा शर्मा ने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ऑनस्क्रीन बेटे समर यानी पारस कलनावत एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) और अनघा भोंसले के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के साथ पारस कलनावत ने नया हैशटैग #sanka शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

पति के साथ मस्ती करती आईं थीं नजर

मस्ती करने की बात आती है तो मदालसा शर्मा अनुपमा के सेट से अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने पति मिमोह चक्रवर्ती, अनघा भोसले यानी की नंदनी और समर के साथ ‘माई बेस्टी’ सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आईं थीं. वहीं मिमोह और मदालसा की जोड़ी का तारीफें फैंस करते नहीं थकते हैं.

नंदिनी संग है औफस्क्रीन कैमेस्ट्री

भले ही अनुपमा में काव्या की किसी से नहीं बनती. लेकिन औफस्क्रीन बौंडिग की बात की जाए तो वह अक्सर नंदिनी यानी अनघा भोसले संग रील बनाती हुई नजर आती हैं. फैंस भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद करते हैं, जिसके चलते फैंस ने दोनों को #navya नाम दिया है.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

Sudhanshu Pandey के साथ अनबन की खबरों पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये रिएक्शन

स्टार प्लस (Star Plus) के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) लगातार टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं शो की कास्ट से लेकर मेकर्स भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दर्शकों को एंटरटेन कर सकें. इसी बीच खबरें हैं कि शो की लीड कास्ट यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बीच अनबन हो गई है, जिसपर अब रुपाली गांगुली ने रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

रुपाली गांगुली ने दिया ये रिएक्शन

दरअसल, खबरें हैं कि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली औऱ वनराज यानी सुधांशू पांडे के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ है, जिसके चलते शो के सेट पर दोनों की बातचीत बंद है. वहीं फैंस भी इसी के चलते स्टार्स से सवाल पूछ रहे हैं. इसी बीच रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करके अपना रिएक्शन दिया है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर रूपाली गांगुली ने एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा है कि आपने जो कुछ भी मेरे बारे में सुना है प्लीज उस पर भरोसा कर लीजिए क्योंकि उनके पास इन सब बातों के लिए वक्त नहीं है, जिसको जो समझना है, वो समझे. और उसमें और कुछ भी जोड़ना हो तो जोड़ सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने पहली बार शेयर की बेटे की फोटो, अनायरा संग आए नजर

सेट पर स्टार्स करते हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि अनुपमा के सेट पर गुटबाजी देखने को मिल रही हैं. हालांकि शो के सितारे सोशलमीडिया पर फनी वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसे देखकर फैंस भी हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. वहीं इस मामले में अभी तक सुधांशू पांडे का रिएक्शन देखने को नहीं मिला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बता दें, सीरियल अनुपमा में वनराज की काव्या से शादी के बाद कहानी में आए दिन नए बवाल देखने को मिल रहे हैं. वहीं मेकर्स भी कहानी को मजेदार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच गुटबाजी और अनबन की खबर से सीरियल की कहानी पर क्या असर पड़ता है, देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

अनुपमा का गृहप्रवेश करेगी बा, काव्या का क्या होगा अगला प्लान

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर पहुंच गया है, जिसके चलते मेकर्स ने सीरियल की कहानी में नया मोड़ लाने का फैसला किया है. दरअसल, हाल ही में दिखाया गया था कि बापूजी ने अपनी प्रौपर्टी को तीन हिस्सों में बांट दिया है, जिसमें अनुपमा का नाम भी शामिल है. इस बीच काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में काव्या का गुस्सा और बढ़ने वाला है. आइए आपको बतातें हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा का होगा गृहप्रवेश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अब तक आपने देखा कि शाह परिवार काव्या को घर की बहू मानने के लिए राजी नही है. हालांकि काव्या अपना हक छोड़ने की फिराक में बिल्कुल नहीं है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में काव्या अनुपमा को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ेगी. दरअसल, बा गृहप्रवेश की थाली लेकर आएगी और काव्या समझेगी कि बा उसका स्वागत करने वाली है. लेकिन बा, काव्या से कहेगी कि वह उसका नहीं अनुपमा का स्वागत करने के लिए थाली लेकर आई है, जिसके कारण काव्या गुस्से में नजर आएगी. वहीं वह पूरी कोशिश करेगी कि अनुपमा को घर से बाहर निकाल सके. हालांकि उसके साथ पूरा परिवार खड़ा नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने सास बनकर किया भवानी को परेशान, देखें वीडियो

काव्या-नंदिनी की औफस्क्रीन बढ़ी बौंडिंग

सीरियल के ट्रैक से दूर काव्या और नंदिनी यानी मदालसा शर्मा और अनघा भोसले की दोस्ती बढ़ती जा रही है. जहां बीते दिनों दोनों स्पा में मस्ती करते दिखे थे तो वहीं सोशलमिडिया पर हाल ही में वायरल हुई वीडियो में दोनों चाय पर चर्चा करते नजर आए. इसमें दोनों की मस्ती देखकर फैंस का अच्छा रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

औफस्क्रीन मस्ती करती हैं काव्या

औफस्क्रीन मस्ती करने के मामले में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा का नाम सबसे आगे है. सीरियल अनुपमा के सेट पर वह कास्ट के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आती है. वहीं फैंस उनकी काफी तारीफें भी करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने किया घर का बंटवारा, क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज!

बापूजी ने किया घर का बंटवारा, क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज!

सीरियल अनुपमा में सौतन बनकर काव्या ने शाह परिवार में कदम रख दिया है. तो वहीं अनुपमा अपनी बीमारी से ठीक होकर नई जिंदगी की राह बनाने के लिए तैयारी कर रही है. इस बीच बापूजी का एक फैसला वनराज, काव्या और अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी ने किया बंटवारा

अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को धमाकेदार फैमिली ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बापूजी शाह निवास का बंटवारा करने वाले हैं. इस बात से जहां अनुपमा हैरान होगी तो वहीं काव्या गुस्से में नजर आएगी. दरअसल, बापूजी जायदाद के तीन हिस्से करेंगे. एक वनराज के नाम, एक उनकी बेटी के नाम और तीसरा अनुपमा के नाम, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान हो जाएगी, जिसके बाद अनुपमा शाह निवास में रहने का फैसला करती हुई नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

गुस्से में हैं काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डॉक्टर अद्वैत बीमारी से जंग जीत चुकी अनुपमा किसी भी तरह से मेंटल स्ट्रेस से दूर रहने के लिए कहता है. वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) भी पूरी कोशिश कर रहा है कि वह उसे किसी भी तरह का मेंटल स्ट्रेस न दे. हालांकि काव्या अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही. वह आए दिन अनुपमा को ताने देती नजर आ रही है.

 किंजल से हुई लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

वनराज का पूरा परिवार काव्या को बहू के रुप में स्वीकार करने के लिए राजी नहीं हैं, जिसके कारण काव्या का पारा सातवें आसमान पर हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में किंजल और काव्या के बीच लड़ाई होने वाली है. दरअसल, मिक्सर को लेकर काव्या, किंजल के साथ भिड़ जाएगी. वहीं इस दौरान राखी दवे पहुंच जाएगी और अपनी बेटी का साथ देती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

काव्या को छोड़ अनुपमा की जान बचाने के लिए तैयार हुआ वनराज, क्या बच जाएगी जान

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. जहां मेकर्स शो की कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं शो की टीआरपी में भी एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. दूसरी तरफ शो की कहानी में अनुपमा जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं तो वहीं काव्या की वनराज को पाने की कोशिशे तेज हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे..

सुहागरात की तैयारियां करती है काव्या

अब तक आपने देखा कि वनराज औऱ काव्या की शादी हो जाती हैं, जिसके बाद काव्या अनुपमा को ताने मारती हुई नजर आती है. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देती है. इसी बीच वनराज काव्या को वार्निंग देता है कि आज के बाद वह उसके परिवार के साथ ऐसा बर्ताव ना करे वरना बेहद बुरा होगा, जिसके बाद काव्या उसे मनाने की कोशिश करती है और अपनी सुहागरात की तैयारियां करती हैं. लेकिन इसी दौरान अनुपमा बेहोश हो जाती है और वनराज और पूरा शाह परिवार उसे अस्पताल ले जाता है.

ये भी पढ़ें- काव्या को शादी का गिफ्ट देगी अनुपमा तो वनराज को देगी ये ताना

अनुपमा को खून देता है वनराज

अस्पताल पहुंचने के बाद डौक्टर अद्वैत बताता है कि अनुपमा को खून की जरुरत है, जिसके बाद वनराज उसे अपना खून देता है. दूसरी तरफ काव्या अपनी पहली रसोई बनाती है और बा बापूजी को खिलाने की कोशिश करती है. लेकिन कोई उसकी तरफ नहीं होता, जिसके कारण काव्या एक बार फिर भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या का गृहप्रवेश नहीं करेगी बा तो परिवार छोड़ेगा वनराज का साथ

खतरे में पड़ी अनुपमा की जान

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सर्जरी के बाद भी अनुपमा की हालत में कोई सुधार नहीं आता. वहीं अचानक अनुपमा की हालत खराब होने लगेगी, जिसके कारण वनराज और समर परेशान और टूटते नजर आएंगे. इसी बीच अनुपमा की धड़कने रुक जाएंगी. अब देखना होगा कि जिंदगी की नई शुरुआत से पहले क्या अनुपमा अपनी जिंदगी हार जाएगी.

मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां अनुपमा का तलाक हो गया है तो वहीं अब काव्या, वनराज की पत्नी बनने का सपना देख रही है. इसी बीच किंजल की मां राखी की भी शो में वापस एंट्री हो गई है, जिसके बाद शो की कहानी में ट्विस्ट का तड़का लगने वाला है. हालांकि इस दौरान काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

काव्या का हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा के तलाक के बाद अनिरुद्ध और काव्या का भी तलाक हो गया है. हालांकि अनिरुद्ध ने तलाक के लिए हामी भरने के लिए एक शर्त रखी थी, जिसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में होने वाला है, जिसके कारण वनराज और काव्या के रिश्ते पर भी असर पड़ता हुआ नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pagal Laddu pp (@pagal_pp_)

ये भी पढ़ें- बेटी आयरा पर प्यार लुटाती हैं संजीदा शेख, क्यूट वीडियो वायरल

अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (Rups maa) (@queen_anupamaa)

दूसरी तरफ तलाक होते ही काव्या ने वनराज संग शादी की तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाते हुए नजर आएगी. दरअसल, काव्या अपने हाथ पर अनुपमा से वनराज का नाम लिखने के लिए कहेगी, काव्या कहेगी कि वह सिर्फ नाम का पहला अक्षर लिख दे. जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि क्या तम वह वनराज से इतना ही प्यार करती हो. चाहो तो मैं उनका पूरा नाम मिसेज काव्या वनराज शाह अहमदाबाद वाले हाथ पर लिख देती हूं. लेकिन काव्या फिर अनुपमा के हाथ से नाम लिखवाने से मना कर देगी. वहीं अनुपमा तंज कसते हुए कहेगी आजकल जो लोग जरुरत से ज्यादा अच्छे होते हैं ना लोग उसे पायदान समझ लेते हैं, जो कि वह नही है. वहीं अनुपमा की बात सुनकर काव्या को झटका लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

राखी तोड़ेगी काव्या का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

इसी के साथ किंजल की मां राखी की भी काव्या की लाइफ में एंट्री हो चुकी है, जो कि काव्या को उसकी समधन की जगह नही देना चाहती है. इसी लिए आने वाले एपिसोड में राखी काव्या के खिलाफ चालें चलती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- इमली के पिता का सच पता करेगी मालिनी, करेगी ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें