मिलन: भाग 2- जयति के सच छिपाने की क्या थी मंशा

लेखक- माधव जोशी

मैं ने मांजी से यह भी मालूम कर लिया कि पिताजी की मुंबई में ही प्लास्टिक के डब्बे बनाने की फैक्टरी है. अब मैं ने उन से मिलने की ठानी. इस के लिए मैं ने टैलीफोन डायरैक्ट्री में जितने भी उमाकांत नाम से फोन नंबर थे, सभी लिख लिए. अपनी एक सहेली के घर से सभी नंबर मिलामिला कर देखने लगी. आखिरकार मुझे पिताजी का पता मालूम हो ही गया. दूसरे रोज मैं उन से मिलने उन के बंगले पर गई. मुझे उन से मिल कर बहुत अच्छा लगा. लेकिन यह देख कर दुख भी हुआ कि इतने ऐशोआराम के साधन होते हुए भी वे नितांत अकेले हैं. उस के बाद मैं जबतब पिताजी से मिलने चली जाती, घंटों उन से बातें करती. मुझ से बात कर के वे खुद को हलका महसूस करते क्योंकि मैं उन के एकाकी जीवन की नीरसता को कुछ पलों के लिए दूर कर देती. पिताजी मुझे बहुत भोले व भले लगते. उन के चेहरे पर मासूमियत व दर्द था तो आंखों में सूनापन व चिरप्रतीक्षा. वे मां व जयंत के बारे में छोटी से छोटी बात जानना चाहते थे. मैं मानती थी कि पिताजी ने बहुत बड़ी भूल की है और उस भूल की सजा निर्दोष मां व जयंत भुगत रहे हैं. पर अब मुझे लगने लगा था कि उन्हें प्रायश्चित्त का मौका न दे कर जयंत पिताजी, मां व खुद पर अत्याचार कर रहे हैं.

शीघ्र ही मैं ने एक कदम और उठाया. शाम को मैं मां के साथ पार्क में घूमने जाती थी. पार्क के सामने ही एक दुकान थी. एक दिन मैं कुछ जरूरी सामान लेने के बहाने वहां चली गई और मां वहीं बैंच पर बैठी रहीं.

‘‘विजया, विजया, तुम? तुम यहां कैसे?’’ तभी किसी ने मां को पुकारा. अपना नाम सुन कर मांजी एकदम चौंक उठीं. नजरें उठा कर देखा तो सामने पति खड़े थे. कुछ पल तो शायद उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन फिर घबरा कर उठ खड़ी हुईं.

‘‘जयंत की पत्नी जयति के साथ आई हूं. वह सामने कुछ सामान लेने गई है,’’ वे बड़ी कठिनाई से इतना ही कह पाईं.

‘‘कब से यहां हो? तुम खड़ी क्यों हो गईं?’’ उन को जैसे कुछ याद आया, फिर अपनी ही धुन में कहने लगे, ‘‘इस लायक तो नहीं कि तुम मुझ से कुछ पल भी बात करो. मैं ने तुम पर क्याक्या जुल्म नहीं किए. कौन सा ऐसा दर्द है जो मैं ने तुम्हें नहीं दिया. प्रकृति ने तो मुझे नायाब हीरा दिया था, पर मैं ने ही उसे कांच का टुकड़ा जान कर ठुकरा दिया.’’ क्षणभर रुक कर आगे कहने लगे, ‘‘आज मेरे पास सबकुछ होते हुए भी कुछ नहीं है. नितांत एकाकी हूं. लेकिन यह जाल तो खुद मैं ने ही अपने लिए बुना है.’’ पुराने घाव फिर ताजा हो गए थे. आंखों में दर्द का सागर हिलोरें ले रहा था. दोनों एक ही मंजिल के मुसाफिर थे. तभी मां ने सामने से मुझे आता देख कर उन्हें भेज दिया. उस दिन के बाद मैं किसी न किसी बहाने से पार्क जाना टाल जाती. लेकिन मां को स्वास्थ्य का वास्ता दे कर जरूर भेज देती.

इसी तरह दिन निकलने लगे. मांजी रोज छिपछिप कर पति से मिलतीं. पिताजी ने कभी यह जाहिर नहीं किया कि वे मुझे जानते हैं. लेकिन मुझे अब आगे का रास्ता नहीं सूझ रहा था. समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए? जब काफी सोचने पर भी उपाय न सूझा तो मैं ने सबकुछ वक्त पर छोड़ने का निश्चय कर डाला. लेकिन एक दिन पड़ोसिन नेहा ने टोका, ‘‘क्या बात है जयति, तुम आजकल पार्क नहीं आतीं. तुम्हारी सास भी किसी अजनबी के साथ अकसर बैठी रहती हैं.’’

‘‘बस नेहा, आजकल कालेज का काम कुछ ज्यादा है, इसलिए मांजी चाचाजी के साथ चली जाती हैं,’’ मैं ने जल्दी से बात संभाली. लेकिन नेहा की बात मुझे अंदर तक हिला गई. अब इसे टालना संभव नहीं था. इस तरह तो कभी न कभी जयंत के सामने बात आती ही और वे तूफान मचा देते. मैं ने निश्चय किया कि यह खेल मैं ने ही शुरू किया है, इसलिए मुझे ही खत्म भी करना होगा. लेकिन कैसे? यह मुझे समझ नहीं आ रहा था. उस रात मैं ठीक से सो न सकी. सुबह अनमनी सी कालेज चल दी. रास्ते में जयंत ने मेरी सुस्ती का कारण जानना चाहा तो मैं ने ‘कुछ खास नहीं’ कह कर टाल दिया. लेकिन मैं अंदर से विचलित थी. कालेज में पढ़ाने में मन न लगा तो अपने औफिस में चली आई. फिर न जाने मुझे क्या सूझा. मैं ने कागज, कलम उठाया और लिखने लगी…

‘‘प्रिय जय,

‘‘मेरा इस तरह अचानक पत्र लिखना शायद तुम्हें असमंजस में डाल रहा होगा याद है, एक बार पहले भी मैं ने तुम्हें प्रेमपत्र लिखा था, जिस में पहली बार अपने प्यार का इजहार किया था. उस दिन मैं असमंजस में थी कि तुम्हें मेरा प्यार कुबूल होगा या नहीं. ‘‘आज फिर मैं असमंजस में हूं कि तुम मेरे जज्बातों से इंसाफ कर पाओगे या नहीं. ‘‘जय, मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं लेकिन मैं मांजी से भी बहुत प्यार करने लगी हूं. यदि उन से न मिली होती तो शायद मेरे जीवन में कुछ अधूरापन रह जाता. ‘‘मांजी की उदासी मुझ से देखी नहीं गई, इसलिए पिताजी की खोजबीन करनी शुरू कर दी. अपने इस प्रयास में मैं सफल भी रही. मैं पार्क में उन की मुलाकातें करवाने लगी. लेकिन मां को मेरी भूमिका का जरा भी भान नहीं था.

‘‘अब वे दोनों बहुत खुश हैं. मांजी बेसब्री से शाम होने की प्रतीक्षा करती हैं. वे तो शायद उन मुलाकातों के सहारे जिंदगी भी काट देंगी. लेकिन तुम्हें याद है, जब 2 महीने पहले मैं सेमिनार में भाग लेने बेंगलुरु गई थी तब एक सप्ताह बाद लौटने पर तुम ने कितनी बेताबी से कहा था, ‘जयति, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता, तुम मुझे फिर कभी इस तरह छोड़ कर मत जाना. तुम्हारी उपस्थिति मेरा संबल है.’ ‘‘तब मैं ने मजाक में कहा था, ‘मांजी तो यहां ही थीं. वे तुम्हारा मुझ से ज्यादा खयाल रखती हैं.’ ‘‘‘वह तो ठीक है जयति, मांजी मेरे लिए पूजनीय हैं, लेकिन तुम मेरी पूजा हो,’ तुम भावुकता से कहते गए थे. ‘‘याद है न सब? फिर तुम यह क्यों भूल जाते हो किमांजी की जिंदगी में हम दोनों में से कोई भी पिताजी की जगह नहीं ले सकता. क्या पिताजी उन की पूजा नहीं, उन की धड़कन नहीं? ‘‘जब मांजी को उन से कोई शिकवा नहीं तो फिर तुम उन्हें माफ करने वाले या न करने वाले कौन होते हो? यह तो किसी समस्या का हल नहीं कि यदि आप के घाव न भरें तो आप दूसरों के घावों को भी हरा रखने की कोशिश करें. ‘‘जय, तुम यदि पिताजी से प्यार नहीं कर सकते तो कम से कम इतना तो कर सकते हो कि उन से नफरत न करो. मांजी तो सदैव तुम्हारे लिए जीती रहीं, हंसती रहीं, रोती रहीं. तुम सिर्फ एक बार, सिर्फ एक बार अपनी जयति की खातिर उन के साथ हंस लो. फिर देखना, जिंदगी कितनी सरल और हसीन हो जाएगी. ‘‘मेरे दिल की कोई बात तुम से छिपी नहीं. जिंदगी में पहली बार तुम से कुछ छिपाने की गुस्ताखी की. इस के लिए माफी चाहती हूं.

‘‘तुम जो भी फैसला करोगे, जो भी सजा दोगे, मुझे मंजूर होगी.

‘‘तुम्हारी हमदम,

जयति.’’

पत्र को दोबारा पढ़ा और फिर चपरासी के हाथों जयंत के दफ्तर भिजवा दिया. उस दिन मैं कालेज से सीधी अपनी सहेली के घर चली गई. शायद सचाई का सामना करने की हिम्मत मुझ में नहीं थी. रात को घर पहुंचतेपहुंचते 10 बज गए. घर पहुंच कर मैं दंग रह गई, क्योंकि वहां अंधकार छाया हुआ था. मेरा दिल बैठने लगा. मैं समझ गई कि भीतर जाते ही विस्फोट होगा, जो मुझे जला कर खाक कर देगा. मैं ने डरतेडरते भीतर कदम रखा ही था कि सभी बत्तियां एकसाथ जल उठीं. इस से पहले कि मैं कुछ समझ पाती, सामने सोफे पर जयंत को मातापिता के साथ बैठा देख कर चौंक गई. मुझे अपनी निगाहों पर विश्वास नहीं हो रहा था. मैं कुछ कहती, इस से पहले ही जयंत बोल उठे, ‘‘तो श्रीमती जयतिजी, आप ने हमें व मांजी को अब तक अंधेरे में रखा…इसलिए दंड भुगतने को तैयार हो जाओ.’’

‘‘क्या?’’

‘‘तुम पैकिंग शुरू करो.’’

‘‘क्यों?’’

‘‘भई, जाना है.’’

‘‘कहां?’’

‘‘हमारे साथ मसूरी,’’ जयंत ने नाटकीय अंदाज से कहा तो सभी हंस पड़े.

‘‘यदि आप हम दोनों को खुश देखना चाहती हैं तो आप को चलना ही होगा,’’ मैं ने उन की आंखों में झांकते हुए दृढ़ता से कहा. उस दिन मेरी जिद के आगे मांजी को झुकना ही पड़ा. वे हमारे साथ मुंबई आ गईं. यहां आते ही सारे घर की जिम्मेदारी उन्होंने अपने ऊपर ले ली. वे हमारी छोटी से छोटी जरूरत का भी ध्यान रखतीं. जयंत और मैं सुबह साथसाथ ही निकलते. मेरा कालेज रास्ते में पड़ता था, सो जयंत मुझे कालेज छोड़ कर अपने दफ्तर चले जाते. मेरी कक्षाएं 3 बजे तक चलती थीं. साढ़े 3 बजे तक मैं घर लौट आती. जयंत को आतेआते 8 बज जाते. अब मेरा अधिकांश समय मांजी के साथ ही गुजरता. हमें एकदूसरे का साथ बहुत भाता. मैं ने महसूस किया कि हालांकि मांजी मेरी हर बात में दिलचस्पी लेती हैं, लेकिन वे उदास रहतीं. बातें करतेकरते न जाने कहां खो जातीं. उन की उदासी मुझे बहुत खलती. उन्हें खुश रखने का मैं भरसक प्रयत्न करती और वे भी ऊपर से खुश ही लगतीं लेकिन मैं समझती थी कि उन का खुश दिखना सिर्फ दिखावा है.

आगे पढ़ें- मैं ने मांजी से यह भी मालूम कर लिया कि…

औनर किलिंग: अनजानी आशंका से क्यों घिरी थी निधि

Valentine’s Day 2024: घर-मुनिया की अंबर से हुई मुलाकात

समाज में बौद्धिक स्तर पर कुछ वर्षों से लगातार यह प्रश्न उठ रहा है कि पतिपत्नी में अलगाव, घरों का टूटना, समाज में इतना क्यों बढ़ता जा रहा है? इस के लिए कौन जिम्मेदार है स्त्री या पुरुष? जो भी हो, टूटे हुए परिवार और तलाकशुदा स्त्रीपुरुष  न तो समाज के लिए हितकारी हैं, न ही सम्मानजनक. साथ ही आने वाली पीढ़ी पर? भी इस का कुप्रभाव पड़ता है. मातापिता के दिए संस्कार ही बच्चों को जीवन भर सदाचार से बांधे रखते हैं पर ऐसे टूटे घरों में उन को कौन से संस्कार मिलेंगे और कौन सी अच्छी शिक्षा?

उस दिन एक गोष्ठी हुई, जिस में महिलाओं की संख्या अधिक थी. इसलिए यह मान लिया गया कि दोष पुरुषों का ही है. हर स्त्री घर को जोड़े रखना चाहती है परंतु पुरुष दौड़ता है बाहरी दुनिया के पीछे. उस की नजरों में अपनी पत्नी को छोड़ कर दुनिया में सब कुछ अच्छा होता है. ऐसे में अत्याचार सहतेसहते पत्नी जब सिर उठाती है तो घर टूट जाता है. लेकिन हर जगह क्या ऐसा ही होता है?

कुछ दिनों बाद मुझे किसी काम से आगरा जाना पड़ा. मैं ने वहीं जन्म लिया है और पलीबढ़ी हूं, इसलिए वहां की दुकानों का मोह अभी तक मन में रचाबसा है. मैं जब भी वहां जाती हूं खरीदारी जरूर करती हूं. इस बार लौटने की जल्दी थी फिर भी एक पुरानी दुकान में गई. दुकान की कायापलट होने के साथसाथ अब मालिक के बच्चे बड़े हो कर दुकान संभाल रहे हैं. वे मुझे पहचानते नहीं फिर भी एक ने मुझे देखते ही अभिवादन किया. दुकान पर एक सज्जन और थे. वह उन से बड़ी घनिष्ठता से बात करता हुआ सामान दिखा रहा था.

मैं ने अपनी लिस्ट पकड़ाई और कहा, ‘‘जरा जल्दी करना.’’

लड़का स्मार्ट था. उन सज्जन से बात करतेकरते ही दोनों का सामान पैक कर रहा था. वे सज्जन जो मेरे हमउम्र ही थे, बारबार मुझे देखे जा रहे थे. मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ. यह ताकझांक की उम्र तो 20-25 वर्ष पीछे छोड़ आए हैं हम. खैर जो भी हो…

मैं ने अपना सामान उठा कर पूछा,

‘‘कितना हुआ?’’

‘‘आप का पेमैंट तो हो गया.’’

मैं अवाक, लड़का पागल तो नहीं.

‘‘अरे कैसे हुआ? मैं ने तो नहीं दिया.’’

‘‘अंकल ने दे दिया.’’

क्या? मैं मानो आकाश से गिरी. ढाईतीन सौ का तो होगा सामान. इतना पैसा जान न पहचान इन्होंने दे दिया. पागल हैं या फालतू पैसा रखने की जगह नहीं है? फिर उन को सिर से पैर तक देखा. सुदर्शन व्यक्तित्व और उच्च व अभिजात वर्ग के होने की छाप है चेहरे पर. लेकिन मेरे एकदम अपरिचित.

कभी कहीं देखा है, ऐसा भी नहीं लगता और मेरा इतना सारा बिल इन्होंने चुकाया, यह चक्कर क्या है? मैं ने देखा वे मुसकरा रहे हैं. मैं घबरा गई. भरी दोपहर का समय, मैं भी कोई जवान नहीं, कुछ गलत सोचने को भीमन नहीं मानता पर कुछ तो है… क्या हो सकता है?

वे पास आए, ‘‘चल कहीं बैठें.’’

मैं सुन कर चौंकी. लगा यह है तो कोई बहुत ही अंतरंग पर है कौन?

मैं ने साहस बटोरा, ‘‘जी आप बिल के पैसे ले लीजिए.’’

‘‘अरे, तू मुझे पहचान नहीं पाई क्या?’’

मैं लड़खड़ा गई. यह तो वास्तव में ही कोई अति घनिष्ठ है, जिसे बिल चुकाने और रेस्तरां में ले चलने का अधिकार है. मैं क्यों नहीं पहचान पा रही? यह कैसी विडंबना है? वे शायद मेरी उलझन समझ गए. आहत स्वर में बोले, ‘‘अभी तक नहीं पहचान पाईं मुनिया.’’

मुनिया, यह नाम तो मैं स्वयं भी कब की भूल चुकी. बचपन में घर में और बहुत घनिष्ठ लोग ही मुझे इस नाम से बुलाते थे. मैं ने असहायता से नकारात्मक सिर हिलाया.

वे खुल कर हंसे, ‘‘अभी पहचान जाएगी. चल ‘नेस्ट’ में बैठते हैं.’’

‘नेस्ट…’ मैं तुरंत पहचान गई, ‘‘अंबर तू…’’

‘‘चलो अच्छा है, मैं तो सोच रहा था तू पुलिस बुलाएगी और मैं इस उम्र में छेड़छाड़ के आरोप में जेल की चक्की पीसूंगा.’’

‘‘तू इतना मोटा हो गया है तो पहचानती कैसे?’’

‘‘मोटी तो तू भी हो गई है पर ज्यादा बदली नहीं.’’

‘‘तू यहां कैसे? सुना था बैंगलुरु में सैटल कर गया है. वहां घरवर बना लिया है.’’

‘‘चल पहले बैठें तो…’’

‘नेस्ट’ पास ही था. वहां पहुंचने पर बैठ कर अंबर बोला, ‘‘कुछ दिनों से तेरी बहुत याद आ रही थी. उस याद में मन की तड़प थी तभी तो तू मिल गई.’’

‘‘कभीकभी अतीत बहुत याद आता है.

पर तू मुझे इतना क्यों याद कर रहा था? कोई विशेष बात?’’

वह अचानक गंभीर और उदास हो गया, ‘‘मैं बहुत थक गया हूं, मुनिया और अकेला

भी हूं.’’

‘‘पर क्यों? तेरे साथ तो तेरा परिवार है. और इतने बडे़ और जिम्मेदारी के पद पर काम कर रहा है तू. फिर अकेलापन कैसा?’’

‘‘तुझे मेरी स्टूडैंट लाइफ का संघर्ष तो याद होगा?’’

‘‘याद है, पर उसे भूल जाना ही अच्छा है.’’

अब अंबर मुझे वाकई थका और दुखी लगा. बात बदलने के लिए मैं ने कहा, ‘‘यहां आते ही सारे पुराने साथी याद आ रहे हैं न?’’

‘‘हां, हम सब एक ही डाली के फूल थे, लेकिन जीवनप्रवाह में बह कर इधरउधर ऐसे छिटक गए कि मिल ही नहीं पाते. पर मैं तेरे उपकार को कभी नहीं भूला.’’

‘‘यह गलत है अंबर, दूसरों के प्रति न्याय नहीं है. क्लास के सभी लोग तुम्हारे लिए सोचते थे. तुम्हारा ध्यान रखते थे. तुम्हारी जरूरतों को पूरा करते थे. हम सब ने साथ में लड़ कर तुम्हारी फीस माफ करवाई. हम सभी चंदा इकट्ठा कर के तुम्हारे दूसरे खर्चों को पूरा करते थे. तो तुम बस मेरा नाम क्यों ले रहे हो?’’

‘‘मैं सभी के प्रति कृतज्ञ हूं पर तेरी बात और है. तू मुझे देखते ही समझ जाती थी कि मैं भूखा हूं. तब तू मुझे भरपेट खाना खिला देती थी. यहां ला कर या अपने घर ले जा कर, जो दूसरे कभी नहीं करते थे.’’

‘‘जाने दे. तू तो बैंगलुरु में सैटल कर गया है न?’’

‘‘हां, पर अब यहां चला आया हूं.’’

‘‘यहां कहां?’’

‘‘यूनिवर्सिटी में. वह पैसा दोगुना दे रही है.’’

‘‘तो वहां का घर…?’’

‘‘जैसा था है, रहेगा. बच्चों की ट्यूशन क्लासेज चल रही हैं और पत्नी का बुटीक. महीने में 70-80 हजार रुपए की आमदनी मजाक है क्या?’’

‘‘तू यहां अकेला रहेगा?’’

‘‘सरकारी कोठी, गाड़ी, नौकर हैं.

परेशानी क्या?’’

‘‘परेशानी यही कि इस उम्र में अकेला कैसे रहेगा?’’

‘‘बड़ी शांति से हूं. तू भी तो अकेली रह रही है.’’

‘‘अंबर, तू गलती कर रहा है. मेरी बात एकदम अलग है. पति रहे नहीं. उन के बाद

मैं अकेली रही तो वह मेरी मजबूरी थी. ससुराल या मायका जहां भी जा कर रहती,

बेटे की पढ़ाई डिस्टर्ब होती. तब वह 10वीं कक्षा में था और मैं जहां थी वहां पढ़ाई की अच्छी सुविधा थी. इसलिए मुझे अकेले ही रहना पड़ा यानी मेरे सामने एक मकसद था. पर तू तो ऐसा लगता है घर से भागने के लिए…’’

‘‘तू ठीक कह रही है. मुझे पत्नी, बच्चों के साथ रहना अब कष्टदायी लगने लगा है. वहां मुझे मेरे आत्मविश्वास को ध्वस्त करने के लिए हर समय मजबूर किया जाता है.’’

मैं अवाक, ‘‘कौन करता है ऐसा?’’

‘‘मेरी पत्नी और बड़े होते बच्चे.’’

‘‘बच्चे? पर…’’

‘‘हां बच्चे, क्योंकि जन्म से उन को समझाया गया है कि उन के पिता की औकात एक कूड़ा बीनने वाले से ज्यादा नहीं है. और जो कुछ भी आज मैं हूं वह उन की मां की बदौलत हूं.’’

‘‘क्या कह रहा है तू? तू ने तो संघर्ष कर के ही सब कुछ पाया है. तब तो तेरी पत्नी का कोई अस्तित्व ही नहीं था तेरे जीवन में. कई वर्ष नौकरी के बाद ही तो शादी की है तू ने.’’

‘‘यह तू कह रही है पर मेरे बच्चे उलटा समझते हैं. वे समझते हैं मैं नाकारा था, पत्नी ने ही योग्य बनाया है. वह भी पूरा योग्य कहां हूं मैं, बस कामचलाऊ भर हो गया हूं.’’

मुझे एक और घर टूटने की झनझनाहट सुनाई दी. पर मेरी धारणा के विपरीत यहां तो पत्नी उत्तरदायी है. अंबर को जानती हूं मैं, अति सज्जन है वह. लड़ाई क्या, कहासुनी से भी घबराता है. बैरा बहुत सारी प्लेटें रख गया. मैं हैरान.

‘‘यह क्या किया तू ने? इतना कौन खाएगा?’’

‘‘आज मत रोक मुनिया. तू ने बहुत खिलाया है. मैं तो मूंगफली खिलाने योग्य भी नहीं था. तुझे जो पसंद था वही मंगाया है प्लीज…’’

मेरी आंखों में आंसू आ गए. कितने जतन से इस ने याद रखा है आज भी कि मुझे क्या पसंद था.

‘‘अंबर, उम्र के साथ खाना कम हो जाता है.’’

‘‘अभी इतने बूढ़े भी नहीं हुए हैं हम, चल शुरू कर.’’

‘‘अंबर, मुझे तेरे लिए चिंता हो रही है. तू क्या वास्तव में यहां स्थायी रूप से रहने आ गया है?’’

‘‘नौकरी जौइन की है यहां. तू क्या मजाक समझ रही है.’’

‘‘बात यह नहीं पर अकेले रहना उम्र भी तो…’’

‘‘मैं बहुत शांति से हूं. कैंपस में कोठी मिली है. हमारी लैब का चौकीदार मोतीलाल था न उस का नाती पूरा काम करता है. बहुत खयाल रखता है मेरा. मैं ने उसे स्कूल में दाखिल भी करा दिया है. आठवीं कक्षा में है. वह मेरे घर में ही रहता है. उस की मां आ कर झाड़ू, बरतन, कपड़े और खाना बनाने का काम कर जाती है. बड़े चैन से हूं.’’

‘‘पर बसाबसाया घर, इतने वर्षों में उस घर की आदत भी पड़ गई होगी. वहां से यहां आ कर नई आदतें डालना कष्टदायी नहीं लग रहा?’’

‘‘हां कष्ट तो हुआ पर फिर से सब आदतें बदल ली हैं. अब सब ठीक है.’’

‘‘अंबर, मुझे लगता है. तू भावनाओं में बह कर…’’

उस ने हाथ उठाया, ‘‘न मुनिया न. यह भावनाओं की बात नहीं. प्यार, लगाव, अपनापन इन सब का नाम तो मैं कब का भूल चुका, क्योंकि संसार में जो मेरे सब से अपने माने जाते हैं, उन सब से तो मैं ने इन बातों की आशा कभी की ही नहीं. पर घर का मुखिया होने के नाते थोड़ा मानसम्मान पाने का अधिकार है या नहीं? मेरे घर में मुझे वह भी कभी नहीं मिला.’’

‘‘ऐसा क्यों?’’

‘‘तू तो जानती है मैं ने कालेज में टौप किया था. तू तो परीक्षा देते ही ससुराल चली गई. सहपाठियों की खोजखबर भी नहीं ली.’’

‘‘क्या करती? इन की नौकरी ही ऐसी थी. आज कश्मीर तो कल कन्याकुमारी.’’

‘‘जो भी हो. परीक्षा पास करते ही मुझे बहुत अच्छी नौकरी केवल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर मिल गई. न सिफारिश करनी पड़ी, न पैसा खिलाना पड़ा. आकर्षक सैलरी, बंगला, गाड़ी सब कंपनी का. फिर क्या था, बड़ेबड़े घरों से रिश्ते आने लगे. मेरा तो कोई था नहीं, बस गांव में दादी थीं. वे बेचारी पढ़ेलिखे धनवान लोगों को क्या जानतींसमझतीं. उन लोगों ने अपनेआप मुझे पसंद किया और अपनी बेटी की शादी मुझ से करा दी. पर हां, अति ईमानदार लोग थे वे. मुझे अकेला पा कर भी ठगा नहीं उन्होंने. कोई नुक्स वाली, काली या अनपढ़ बेटी को मेरे सिर पर नहीं थोपा. अति सुंदर, एम.ए. पास, हाई सोसाइटी में उठनेबैठने वाली मौडर्न लेडी है मेरी पत्नी.’’

‘‘यह तो खुशी की बात है.’’

‘‘बहुत खुशी की बात है. दादी ही मूर्ख थीं, जो इतनी खुशी बरदाश्त नहीं कर पाईं. दूसरे महीने ही वे हमें छोड़ कर चल बसीं. पर मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि दहेज भले न मांगा हो, उन्होंने मनपसंद दामाद के घर का कोनाकोना सजा दिया.

‘‘उन की बेटी घर को सलीके से सजा कर रखती. आनेजाने वालों की कमी नहीं थी. उस के रिश्तेदारों और सहेलियों को अचानक घूमने के लिए बैंगलुरु ही पसंद आने लगा और वे सब हमारे यहां ही रुकने लगे.

‘‘शुरूशुरू में मुझे भी अच्छा लगता था. कभी रिश्तेदारी देखी नहीं, संघर्ष कर के बड़ा हुआ. दादी को छोड़ अपना कोई था नहीं, तो यह सोचते हुए अच्छा लगता कि मेरे इतने सारे अपने हैं. मूर्ख तो बचपन का हूं इसलिए ऊंचे लोगों के मधुर शब्दों में पगे अपमान का तरीका नहीं समझ पाया. जब पत्नी उन लोगों को मेरे घरपरिवार, चालचलन, पसंदनापसंद और बुद्धिहीनता के किस्से हंसहंस कर सुनाती, वे हंसते और मैं भी हंसता.’’

उस ने 2 घूंट चाय पी. शायद उस का गला सूख गया था. फिर बोला, ‘‘उस के बाद अपने मानसम्मान का बोध जब हुआ तब तक तो कई वर्ष बीत गए थे. दोनों बच्चे भी बड़े हो गए थे. मां के साथ उन्होंने भी बाप पर जाहिल, मूर्ख, असभ्य होने की मुहर लगा दी थी. वे भी लोगों के सामने व्यंग्य, परिहास, अपमान करते नहीं चूकते थे. मैं ने विरोध करने की कोशिश भी की थी पर बेकार, क्योंकि वे लोग तुरंत मेरे बैकग्राउंड को खींच मेरे सामने ला कर खड़ा कर देते थे.’’

मैं स्तब्ध. मेरे सारे तर्क, सारे विरोध धरे के धरे रह गए. मन में कई चेहरे उभर आए, जो इसी प्रकार पत्नी पीडि़त हो कर अपमान का जीवन जी रहे हैं. उन में से कुछ तो मेरे बहुत प्रिय, घनिष्ठ हैं पर उन में संभव है अंबर जैसा मनोबल न हो, जिस से वे अपने जीवन को अपने ढंग से जीने के लिए कदम उठा सकें.

‘‘पर उन का खर्चा…’’

‘‘पत्नी की कमाई कम नहीं. फिर घर अपना है.’’

‘‘पर तू…’’

‘‘1 वर्ष पूरा होते ही म्यूचुअल डिवोर्स लूंगा.’’

‘‘उस ने नहीं माना तो?’’

‘‘मजबूरन कीचड़ उछलेगा.’’

‘‘अंबर, इतने वर्षों का विवाहित जीवन…’’

‘‘मैं ने ही जोड़ रखा था पर सीमा पार हो गई है मेरे सहने की. अब घर को जोड़ कर रखना हो तो मेरी शर्तों पर ही जुड़ेगा. नहीं तो मैं अकेला खुश हूं बहुत खुश.’’

मेरे सारे तर्क धरे के धरे रह गए. मैं कहूं तो क्या कहूं? अंबर के तर्क में तो मुझ से

सौ गुना ज्यादा दम है.

– बेला मुखर्जी

मेरे हाथों में फाइन लाइंस हैं, मुझे कोई उपाय बताएं

सवाल

मेरी उम्र 30 साल है और मेरे हाथों में फाइन लाइंस दिखने लगी हैं जो मुझे अच्छी नहीं लगती. कोई उपाय बताएं?

जवाब

हाथों को धोने के बाद हमेशा कोई मौइस्चराइजिंग क्रीम जरूर लगाएं. अगर ऐसा लगातार करती रहेंगी तो लाइंस नहीं आती. रात को सोने से पहले किसी औयल से हलकी मसाज करें. हो सके तो किसी ऐरोमेटिक औयल का इस्तेमाल कर सकती हैं. फाइन लाइंस के लिए एक पैक बता रहे हैं जिसे आप हफ्ते में 2 बार लगाएंगी तो फाइन लाइंस कुछ कम जरूर होंगी. 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में 1/2 चम्मच कौफी पाउडर मिलाएं. थोड़ा सा हनी डालें और रोजवाटर से उस का पेस्ट बना लें. इसे हाथों पर लगा लें. 1/2 घंटा बाद धो लें. इस पैक से फाइन लाइंस में काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें…

मुझे कुछ दिन पहले हाथों के नाखूनों में फंगल इन्फैक्शन हो गया था. उस के बाद मेरे नेल्स अच्छे से नहीं बढ़ते. हमेशा टूटते रहते हैं. देखने में भी शेप सुंदर नहीं आती. बताएं क्या करूं?

जवाब

अगर फंगल इन्फैक्शन खत्म हो गया हो तब ही उस के ऊपर कुछ काम करने की जरूरत है. जब नेल्स की शेप सही नहीं आती तो हलके गरम औलिव औयल से उन पर रोज मसाज करें. एक सुंदर शेप बनाएं और फाइल कर के रखें. आप चाहें तो नेल ऐक्सटैंशन के द्वारा एक बार लंबे नेल्स करने से खूबसूरत हो जाएंगे. उन पर चाहें तो परमानैंट नेल पौलिश भी लगा सकती हैं. जब भी नेल्स बढ़ें तो रिफिलिंग करा सकती हैं. इस से नेल्स हमेशा लंबे व खूबसूरत दिखाई देंगे.

सवाल

मेरी उम्र 20 साल है. मैं ने एक फेस मिस्ट के बारे में बहुत सुना है. मेरी स्किन ड्राई है. मेरे लिए कौन सा फेस मिस्ट अच्छा रहेगा? क्या मैं फेस मिस्ट घर में भी बना सकती हूं?

जवाब

फेस मिस्ट स्किन को मौइस्चराइज करता है. मार्केट में बहुत तरह के फेस मिस्ट मिलते हैं. फेस मिस्ट को फेस पर स्प्रे करने से आप हमेशा फ्रैश फील करती हैं. आप चाहें तो घर में भी हर स्किन के लिए फेस मिस्ट बना सकती हैं. आप की स्किन ड्राई है तो आप

को स्पैशली गरमियों के लिए रोज और जैस्मिन को मिला कर फेस मिस्ट बनाना चाहिए. आप कुछ गुलाब के फूलों की पत्तियां और कुछ जैस्मिन के फूल ले लें. इन दोनों को रात में भिगो दें. सुबह उबालें. जब यह एकचौथाई रह

जाए तो आप का फेस मिस्ट तैयार है. इस को छान लें और किसी स्प्रे बोतल में भर दें. इस को आप फ्रिज में रख दें. जब भी आप को फ्रैश होने की जरूरत लगे इस फेस मिस्ट को फेस पर स्प्रे करें और सूखने दें. आप को ठंडक महसूस होगी व फ्रैशनैस भी आएगी.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

संपर्क, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें

फूड व्यवसाय में हाथ आजमाती महिलाएं

आ जकल महिलाएं खासकर जो कम उम्र की हैं, अपनी पढ़ाई और ज्ञान का उपयोग करते हुए व्यवसाय शुरू करती हैं. ऐसा ही कुछ कोलकाता की रितिका अग्रवाल ने किया.

रितिका अग्रवाल एक सर्टिफाइड न्यूट्रिशन ऐक्सपर्ट हैं और खाने की शौकीन भी हैं. उन का मिशन पौष्टिक भोजन को ले कर लोगों की सोच बदलना रहा है.

रितिका अपनी डिशेज में हैल्दी टच और टेस्ट दोनों ही शामिल करती हैं. उन्होंने अपनी फ्रैंड के साथ मिल कर ‘फिट या फिक्शन’ नाम की पुस्तक का सह लेखन भी किया है.

मिंट एनफोल्ड एक हैल्दी स्नैकिंग ब्रैंड है जिस में ग्लूटेन फ्री, रिफाइंड शुगर फ्री, प्रीजर्वेटिव फ्री ग्रेनोलाज, कुकीज, ट्रफल्स और क्रैकर्स की एक रेंज शामिल है. स्वाद से सम?ाता किए बिना वे यहां सभी प्राकृतिक और पौष्टिक खाद्य स्रोतों से बनी चीजें ही रखती हैं. मिंट एनफोल्ड एक ही छत के नीचे नैचुरल, हैल्दी और टेस्टी स्नैक्स का बेहतरीन औप्शन है.

रितिका बताती हैं कि उन्होंने 2019 में कुछ पौपअप के साथ इस की अनौपचारिक शुरुआत की थी. लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और तब औपचारिक रूप से इस की शुरुआत करने का फैसला किया. लेकिन तभी कोविड-19 की वजह से उन्हें फिर से विराम लेना पड़ा. बाद में अक्तूबर, 2021 में औपचारिक रूप से इसे शुरू किया गया और तब से पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इस काम में उन्हें अपने मातापिता का पूरा सहयोग मिला.

प्रेरणा कैसे मिली

रितिका हमेशा खाने की शौकीन रही हैं लेकिन साथ ही सेहत और वैलनैस के प्रति भी सजग रहती हैं. इसलिए उन्होंने खुद को पहले एक हैल्थ कोच और क्यूलिनरी न्यूट्रिशन ऐक्सपर्ट के रूप में सर्टिफाइड किया.

तब अपने जनून और ज्ञान को कंबाइंड करने और अपना खुद का ब्रैंड बनाने का फैसला किया. उन्होंने सोचा कि क्यों न वे भोजन के प्रति अपने प्यार को दुनियाभर में फैलाएं और हैल्दी एवं टेस्टी स्नैक्स बनाएं जिन्हें आप बिना किसी अपराधबोध के खा सकते हैं और स्वाद के साथ हैल्दी रह सकते हैं.

इतने सालों में जो भी ज्ञान उन्होंने हासिल किया था उसे अप्लाई कर के द मिंट एनफोल्ड की शुरुआत की.

इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के क्रम में किस तरह की समस्याएं आईं? इस सवाल के जवाब में वे कहती हैं कि कोई सर्टिफिकेट प्राप्त करना एक बात है और इसे हकीकत में अप्लाई करना दूसरी बात है. इसलिए जब मैं ने अपने सिद्धांतों के अनुसार काम करना शुरू किया तो एक ऐंटरप्रन्योर के रूप में मु?ो कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. दिनप्रतिदिन किसी व्यवसाय की पेचीदगियां और बारीकियां कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप आगे बढ़ते हुए सीखते हैं और यह सब से बड़ी चुनौतियों में से एक है.

उदाहरण के लिए लाइसेंस प्राप्त करने से ले कर वास्तव में ह्यूमन रिसोर्सेज को मैनेज करना यह सब आप के सामने तब आता है जब आप को इस से निबटना होता है और इसलिए कहते हैं कि समय सब से बड़ा शिक्षक है. इस के साथ ही मु?ो लगता है कि एक सब से बड़ी चुनौती अपने निजी जीवन और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाना भी होती है. आप समय और प्रैक्टिस से ऐसा करना सीख जाती हैं. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो रातोंरात नहीं होती है. इसलिए मैं हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखती हूं और हर दिन को वैसे ही लेती हूं जैसे वह आता है.

रितिका आगे क्या करने की योजना बना रही हैं? इस के जवाब में वे बताती हैं कि कुछ तात्कालिक योजनाओं में शामिल है- स्विगी और जोमैटो पर जाना और अपने ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ होना. साथ ही अधिक विजिबल होना. कैफे शैल्फ स्पेसेस/डिपार्टमैंटल स्टोर्स आदि पर मौजूद रहना आदि.

मिंट एनफोल्ड की खासीयत

मिंट एनफोल्ड के प्रोडक्ट्स ग्लूटेन फ्री, रिफाइंड शुगर फ्री और पूरी तरह प्राकृतिक हैं. यह ब्रैंड वास्तव में एक स्वस्थ अनुभव प्रदान करता है. इस के अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि सेहत के साथ स्वाद भी मिले यानी सेहतमंद खाना सिर्फ बोरिंग और ब्लांड नहीं होता बल्कि यमी भी हो सकता है.

रितिका कहती हैं, ‘‘हम सम?ाते हैं कि हैल्दी स्नैकिंग का चलन बढ़ता जा रहा है. लेकिन उन में से अधिकांश में चीनी की मात्रा अधिक होती है और वे फायदे के बजाय नुकसान अधिक पहुंचाते हैं. हमारे प्रोडक्ट्स छोटे बैचों में बनाए जाते हैं और कमर्शियल प्रोडक्ट्स के विपरीत इन में चीनी की मात्रा कम होती है. फिर भी ये प्रोटीन, कौंप्लैक्स कार्ब्स और गुड फैट के अच्छे स्रोत

होते हैं.

ये वास्तव में सुपरफूड गुणों से भरपूर हैं. वास्तव में स्वस्थ अनुभव देने के लिए हम केवल टौप क्वालिटी के और्गेनिक इनग्रीडिऐंट्स का उपयोग करते हैं जो प्रोसैस्ड नहीं होते हैं या केवल मिनिमली प्रोसैस्ड होते हैं. आप जो देखते हैं वही आप को मिलता है यानी हैल्दी भोजन. हम कस्टमाइजेशन के लिए भी ओपन हैं. उदाहरण के लिए यदि आप को नट्स से ऐलर्जी है और बादाम की जगह पंपकिन सीड्स लेना चाहते हैं तो हम निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं.

होमली जेस्ट

एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसने वाला होम किचन लंदन में इंटरनैशनल बिजनैस की छात्रा साक्षी सुरेका ने जुलाई, 2020 में होमली जेस्ट नाम से साउथ कोलकाता क्लाउड किचन की स्थापना की. उन्होंने पढ़ाई और ऐंटरप्रन्योरशिप में बैलेंस रखते हुए अपने काम को खूबसूरती अंजाम दिया. उन्होंने भारतीय स्वाद यानी हमारे चहेते इंडियन भोजन में मौडर्न ट्विस्ट और कौंटिनैंटल फ्लेवर्स ऐड

कर अपने व्यंजनों को अलग अंदाज दिया है. साक्षी डबलिन, इटली और न्यूजीलैंड जैसी जगहों में की गई यात्राओं से और वहां के भोजन से प्रेरणा ले कर अपने खाने में वैरायटी लाती हैं.

होमली जेस्ट कोलकाता में एक फ्रैंडली मील सर्विस है जो रैस्टोरैंट स्टाइल होममेड फूड आप के घर तक पहुंचाता है. यहां भारतीय, चीनी, इतालवी, मैक्सिकन, जापानी, थाई, अरबी, लेबनानी, बंगाली, अमेरिकी, राजस्थानी क्विजीन की लाजवाब वैरायटी पेश की जाती है जिस में चाट और मिठाई भी शामिल है.

खाने में वैरायटी और एक ही छत के नीचे सभी की उपलब्धता निश्चित रूप से इस होम किचन की यूएसपी है.

साक्षी ने यह व्यवसाय कोविड-19 के दौरान शुरू किया. वे लंदन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही थीं और कोविड के कारण वापस लौटना पड़ा. हर दिन वे अपने परिवार के लिए अलगअलग व्यंजन बनाती थीं. तभी उन के पिता के मन में खुद का क्लाउड किचन शुरू करने का विचार आया. उन्हें इस काम में परिवार का पूरा समर्थन और सहयोग मिला.

होमली जेस्ट की खासीयत

कस्टमाइजेशन और पर्सनल टच के साथ सभी क्विजीन एक ही छत के नीचे प्रोवाइड किए जाते हैं ताकि ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार भोजन कर सकें और घर जैसा महसूस कर सकें. ग्लासवेयर और प्लेटर्स में खाना सर्व किया जाता है.

साक्षी कहती हैं कि वर्तमान में देखा जाए तो लड़कियों और महिलाओं की जिंदगी में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं जैसे शिक्षित लड़कियों की संख्या बढ़ रही है. मुझे लगता है

कि भले ही हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां होंगी लेकिन हम सभी में उन चुनौतियों से लड़ कर आगे बढ़ने और शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है.

Valentine’s Day 2024: साथी- कौन था प्रिया का साथी?

प्रिया मोबाइल पर कुछ देख रही थी. उस की नजरें झुकी हुई थीं और मैं एकटक उसे निहार रहा था. कॉटन की साधारण सलवार कुर्ती और ढीली बंधी चोटी में भी प्रिया बेहद खूबसूरत लग रही थी. गले में पतली सी चेन, माथे पर छोटी काली बिंदी और हाथों में पतलेपतले 2 कंगन. बस इतना ही श्रृंगार किया था उस ने. मगर उस की वास्तविक खूबसूरती उस के होठों की मुस्कान और चेहरे पर झलक रहे आत्मविश्वास की चमक में थी. वैसे लग रहा था कि वह विवाहिता है. उस की मांग में सिंदूर की हल्की सी लाली नजर आ रही थी.

मैं ने गौर से देखा. प्रिया 20-21 साल से अधिक की नहीं थी. मैं भी पिछले साल ही 30 का हुआ हूं. मुझे प्रिया से मिले अभी अधिक समय नहीं हुआ है. कुल 5-6 घंटे ही बीते हैं जब मैं ने मुंबई से रांची की ट्रेन पकड़ी थी.

स्टेशन पर हमारे जैसे मजदूरों की भीड़ थी. सब के चेहरे पर मास्क और माथे पर पसीना छलक रहा था. सब अपनेअपने बीवीबच्चों के साथ सामान कंधों पर लादे अपने घर जाने की राह देख रहे थे. ट्रेन के आते ही सब उस की तरफ लपके. मेरा रिज़र्वेशन था. मैं अपनी सीट खोजता हुआ जैसे ही आगे बढ़ा कि एक लड़की से टकरा गया. वह किसी को ढूंढ रही थी इसलिए हड़बड़ी में थी.

अपनी सीट के नीचे सामान रख कर मैं बर्थ पर पसर गया. तभी वह लड़की यानी प्रिया मेरे सामने वाले बर्थ पर आ कर बैठ गई. उस ने अपने सामान में से बोतल निकाली, मास्क हटाया और गटागट आधी बोतल पानी पी गई. मैं उसी की तरफ देख रहा था. तभी उस की नजर मुझ से मिली. उस ने मुस्कुराते हुए बोतल बंद कर के रख ली.

“आप को कहां जाना है?” मैं ने सीधा सवाल पूछा जिस का उस ने सपाट सा जवाब दिया,” वहीं जहां ट्रेन जा रही है.”
कह कर वह फिर मुस्कुरा दी.

“आप अकेली हैं?”

“नहीं तो. भैयाभाभी हैं साथ में. वे बगल के डिब्बे में है. मेरी सीट अलग इस डिब्बे में थी सो इधर आ गई. वैसे अकेले तो आप भी दिख रहे हैं.” उस ने मेरा ही सवाल मेरी तरफ उछाल दिया.

“हां मैं तो अकेला ही हूं अब अपने घर रांची जा रहा हूं. मुंबई में अपनी छोटी सी दुकान है. मुझे लिखनेपढ़ने का शौक है. इसलिए दुकान में बैठ कर पढ़ाई भी करता हूं. लौकडाउन के कारण कामधंधा नहीं चल रहा था. सो सोचा कि दूर देश से अकेले रहने से अच्छा अपने गांव जा कर अपनों के बीच रहूं.”

“यही हाल इस ट्रेन में बैठे हुए सभी मजदूरों का है. नेताओं ने सांत्वना तो बहुत दिए मगर वास्तव में मदद कहीं नजर ही नहीं आती. भैयाभाभी मजदूरी करते थे जो अब बंद है. मेरा एक छोटामोटा बुटीक था. घर से ही काम करती थी. पर आजकल कोई काम नहीं मिल रहा. तभी हम ने भी गांव जाने का फैसला किया. हम 2 दिन ट्रेन की राह देखदेख कर वापस लौट चुके हैं. कल तो ट्रेन ही कैंसिल हो गई थी. मगर मैं ने हिम्मत नहीं हारी और देखो आज ट्रेन मिल गई है तो घर भी पहुंच ही जाएंगे.”

हमारे कोच के ऊपर के दोनों बर्थ पर दो बुजुर्ग अंकलआंटी थे. उस के नीचे दो अधेड़ थे. चारों आपस में ही बातचीत में मगन थे. इधर मैं और प्रिया भी लगातार बातें करने लगे.

“तुम्हारे घर में और कौनकौन हैं प्रिया?”

“मेरे पति, सासससुर, काका ससुर और एक छोटा देवर. मांबापू, भैयाभाभी और छोटी बहन भी पास में ही रहते हैं.”

“अच्छा पति क्या करते हैं ? ”

“उन का बिजनेस है. कंप्यूटर सिखाते हैं बच्चों को और मुझे भी.”

“बहुत अच्छे”

“अच्छा यह बताओ तुम्हारे पति गांव में हैं और तुम शहर में. वह शहर क्यों नहीं आता?”

“उसे गांव ही भाता है. मुझ से मिलने आता रहता है न. कोई दिक्कत नहीं हमें. हम एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं. वह मेरे बचपन का साथी है . हम ने एक साथ ही बोर्ड की परीक्षा दी थी. मेरे कहने पर मांबापू ने उसी से मेरी शादी करा दी और अब वह मेरा जीवनसाथी है. जब तक जीऊंगी हमारा साथ बना रहेगा. आज भी मैं उसे साथी कहती हूं. ऐसा साथी जो कभी साथ न छोड़े. वह रोज सपने में भी आता है और मुझे बहुत हंसाता भी है . तभी तो मैं इतनी खुश रहती हूं.”

” क्या बात है! पति रोज सपनों में आता है.” कह कर मैं मुस्कुरा पड़ा और बोला,”मैं तो मानता हूं सच्चा प्यार गांवों में ही देखने को मिलता है. शहरों की भीड़ में तो लोग खो जाते हैं.”

“सही कह रहे हो आप.”

“खाली समय में क्या करती हो?”

“मैं फिल्में बहुत देखती हूं.”

“अच्छा कैसी फिल्में पसंद हैं तुम्हें?”

“डरावनी फिल्में तो बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. रोनेधोने वाली फिल्में भी नहीं देखती. ऐसी फिल्में देखती हूं जिस में न टूटने वाला प्यार हो. एकदूसरे के लिए पूरी जिंदगी इंतजार करने का दर्द हो. आप कैसी फिल्में देखते हो?”

“मैं तो हंसीमजाक वाली और मारधाड़ वाली फिल्में देखता हूं. पॉलिटिक्स पर बनी फिल्में भी देख लेता हूं.”

पॉलिटिक्स और नेताओं से तो मैं दूर रहती हूं. नेताओं ने आज तक किया ही क्या है? भोलीभाली जनता का खून चूसचूस कर अपने बंगले और बैंकबैलेंस ही तो खड़े किए हैं.”

“बात तो तुम ने सोलह आने सही कही है.

प्रिया की हर बात में खुद पर भरोसा और हंस कर जीने की लगन साफ दिख रही थी. मुझे उस की बातें अच्छी लग रही थीं. हम ने स्कूल के किस्सों से ले कर सीरियल और फिल्मों तक की सारी बातें कर लीं. यहां तक कि सरकार और राजनेताओं के ढकोसलों पर भी लंबी चर्चा हुई. इस बीच प्रिया ने घर की बनी मट्ठी खिलाई. खिलाने से पहले उस ने सैनिटाइजर की डिब्बी निकाली और कुछ बूंदे मेरे हाथों पर डालीं. मैं मुस्कुरा उठा. इस के बाद मैं ने भी उसे अपने हाथ के बने बेसन के लड्डू खिलाए. हम दोनों के बीच आपस में अच्छी ट्यूनिंग हो गई थी.

आधा से ज्यादा सफर बीत चुका था. अचानक ट्रेन की गति धीमी हुई और ट्रेन डाल्टनगंज स्टेशन पर आ कर रुक गई. डाल्टनगंज झारखंड का एक छोटा सा स्टेशन है. मैं ट्रेन से उतर कर इधरउधर देखने लगा. जल्द ही मुझे पता चला कि हमें ट्रेन बदलनी पड़ेगी. किसी तकनीकी खराबी के कारण यह ट्रेन आगे नहीं जा सकती. मैं ने प्रिया को सारी जानकारी दे दी. वह भी अपने भैयाभाभी के साथ उतर कर प्लेटफार्म पर बैठ गई. अगली ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म से मिलनी थी और वह भी दो-तीन घंटे बाद.

हम नियत प्लेटफार्म पर पहुंच कर अपनी अपनी ट्रेन का इंतजार करने लगे. धूप बहुत तेज थी. हमारा गला सूख रहा था. अब तक साथ लाया हुआ पानी भी खत्म हो चुका था. हम ने सुना था कि ट्रेन में पानी मिलेगा मगर मिला कुछ नहीं.

करीब 4 घंटे बाद दूसरी ट्रेन आई जो बिल्कुल भरी हुई थी. प्लेटफार्म पर बैठे सभी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग भूल कर ट्रेन पकड़ने को लपके. सब को पता था कि यह ट्रेन छूटी तो रात प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ेगी.

भैयाभाभी के साथ प्रिया भी चढ़ने की कोशिश करने लगी. इधर मैं भी बगल वाले डब्बे में चढ़ चुका था. तभी मैं ने देखा कि भैयाभाभी के बाद जैसे ही प्रिया चढ़ने को हुई कि कोई बदतमीज व्यक्ति उस को गलत तरीके से छूते हुए आगे बढ़ा और प्रिया को धक्का दे कर खुद चढ़ गया. प्रिया एकदम से छिटक गई. उस मजदूर की हरकत पर मुझे बहुत गुस्सा आया था.

जिस तरह गंदे ढंग से उस ने प्रिया को छुआ था, मेरा वश चलता तो वहीं पर उस का सिर फोड़ देता.

ट्रेन ने चलने के लिए सीटी दे दी थी. मगर प्रिया चढ़ नहीं पाई. वह प्लेटफार्म पर दूर खड़ी रह गई जब कि उस के भैयाभाभी धक्के के साथ बोगी के अंदर की तरफ चले गए थे. मैं गेट पर खड़ा था. उसे अकेला देख कर मैं ने एक पल को सोचा और तुरंत ट्रेन से उतर गया. प्रिया मेरी हरकत देख कर चौंक गई फिर दौड़ कर आई और मेरे गले लग गई. उस की आंखों में आंसू थे. मैं ने उसे दिलासा दिया,” रोते नहीं प्रिया. मैं हूं न. मैं तुम्हें तुम्हारे घर तक सुरक्षित पहुंचा दूंगा तभी अपने घर जाऊंगा. तुम जरा सा भी मत घबराओ.”

प्रिया एकटक मेरी तरफ देखती हुई बोली,” एक अजनबी हो कर इतना बड़ा अहसान?”

“पागल हो क्या? यह अहसान नहीं. हमारे बीच इन कुछ घंटों में इतना रिश्ता तो बन ही गया है कि मैं तुम्हारी केयर करूं.”

“कुछ घंटों में तुम ने ऐसा गहरा रिश्ता बना लिया?”

“ज्यादा सोचो नहीं. चलो अब तुम आराम से बैठ जाओ. मैं पानी का इंतजाम कर के आता हूं.”

प्रिया को बेंच पर बैठा कर मैं पानी लेने चला गया. किसी तरह कहीं से पानी की बोतल मिली. वह ले कर लौटा तो देखा कि प्रिया बेंच पर बैठी हुई थी. वह हर बात से बेखबर अपने में खोई जमीन की तरफ एकटक देख रही थी. उस के पास एक गुंडा सा लड़का खड़ा था जो घूरघूर कर उस की तरफ देख रहा था

मैं जा कर प्रिया के सामने खड़ा हो गया और बातें करने लगा. फिर मैं ने खा जाने वाली नजरों से उस लड़के की तरफ देखा. वह लड़का तुरंत मुंह फेर कर दूसरी तरफ चला गया. अब मैं प्रिया के बगल में थोड़ी दूरी बना कर बैठ गया.

“लो प्रिया, पानी पी लो. मैं 2 बोतल पानी ले आया हूं .”

“थैंक्यू.”

उस ने मुस्कुरा कर बोतल ली मगर आंखों में घर पहुंचने की चिंता भी झलक रही थी. भूख और थकान से उस का चेहरा सूख रहा था.
उस का मन बदलने के लिए मैं उस के गांव और घरवालों के बारे में पूछने लगा. वह मुझे विस्तार से अपनी जिंदगी और घरपरिवार के बारे में बताती रही. दो-तीन घंटे ऐसे ही बीत गए. शाम का धुंधलका अब रात की कालिमा में तब्दील हो चुका था. प्रिया को जम्हाई लेता देख मैं बैंच से उठ गया और प्रिया से बोला,” बैंच पर आराम से सो जाओ. मैं जागा हुआ हूं. तुम्हारा और सामान का ध्यान रखूंगा. ”

“अरे ऐसे कैसे? नींद तो तुम्हें भी आ रही होगी न.”

“नहीं मेरी तो आदत है देर रात तक जागने की. मैं देर तक जाग कर पढ़ता हूं. चलो तुम सो जाओ.”

मेरी बात मान कर प्रिया सो गई. मैं बगल की बेंच पर बैठ गया. दो-तीन घंटे बाद मैं भी ऊंघने लगा. बैठेबैठे कब हल्की सी नींद लग गई पता ही नहीं चला. अचानक झटका सा लगा और मेरी आंखे खुल गई. देखा कि प्रिया के बेंच पर एक और मजदूर बैठ गया है और गंदी व ललचाई नजरों से प्रिया की तरफ देख रहा है. उस के हाथ प्रिया पैरों को छू रहे थे. प्रिया नींद में थी. मैं एकदम से उठ बैठा और उस मजदूर पर चिल्ला पड़ा,” देखते नहीं वह सो रही है. जबरदस्ती आ कर बैठना है तुम्हें. निकलो यहां से.”

मेरा गुस्सा देख कर वह एकदम से वहां से भाग गया. मुझे महसूस हो गया कि इस दुनिया में अकेली सुंदर लड़की को देख कर लोगों की लार टपकने लगती है. इसलिए मुझे ज्यादा सावधान रहना होगा.

मैं एकदम से सामान ले कर उसी बैंच पर आ कर बैठ गया जिस पर प्रिया सोई हुई थी. अब तक मेरी आवाज सुन कर वह भी उठ कर बैठ गई थी.

फिर रात भर हम बैठ कर बातें करते रहे. भूख भी लग रही थी मगर प्लैटफार्म पर खानेपीने का इंतजाम नहीं था.

सुबह के समय प्रिया फिर सो गई. इस बीच चोरीछिपे एक कचौड़ी बेचने वाला प्लैटफार्म पर आया तो मैं ने जल्दी से आठ-दस का कचौड़ियां ख़रीदीं और प्रिया को उठा लिया. दोनों ने बैठ कर नाश्ता खाया. फिर दोपहर तक हमें खाने को कुछ भी नहीं मिला. तब तक रांची जाने वाली एक ट्रेन आई. हम उस में चढ़ गए. भीड़ काफी थी. मौका देख कर 1- 2 आवारा टाइप के लड़कों ने प्रिया के साथ बदतमीजी की कोशिश भी की. मगर मैं हर वक्त उस के आगे ढाल बन कर खड़ा रहा.

किसी तरह हम रांची जंक्शन पर उतर गए. प्रिया का घर वहां से 2 घंटे की दूरी पर था. जाने के लिए कोई साधन भी नजर नहीं आ रहा था. हम करीब आधे- एक घंटे परेशान रहे. तभी हमें एक जीप दिखाई दी. उस में दो लोग और बैठे थे. मेरे द्वारा विनती किए जाने पर उन लोगों ने हमें पीछे बैठा लिया और हमें हमारे गंतव्य से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर उतार दिया. ₹2 हजार भी लिए. प्रिया के मना करने के बावजूद मैं ने अपने पास से रुपए दे दिए. अब हमें अंधेरे में दो -ढाई घंटे पैदल चलना था और वह भी कच्चीपक्की सड़कों पर.

किसी तरह हम ने वह रास्ता भी तय कर लिया और प्रिया के घर पहुंच गए. सब बहुत खुश थे. प्रिया की मां ने मुझे बैठने को कुर्सी दी और अंदर से पानी ले आई. तब तक प्रिया ने ट्रेन से उतरने से ले कर अब तक की सारी कहानी सुना दी. फिर घरवालों ने उसे अंदर नहाने भेज दिया और मुझे चाय नाश्ता ला कर दिया.

चाय पीतेपीते मैं ने पूछा,” प्रिया के पति कहां हैं? पास में ही रहते हैं न. प्रिया ने बताया था कि ससुराल और मायका आसपास है. वे दिख नहीं रहे.”

प्रिया की मां और भाई ने एकदूसरे की तरफ देखा तब तक भाभी कहने लगी, “प्रिया के पति जिंदा कहां हैं? शादी के सप्ताह भर बाद ही गुजर गए थे.”

मैं चौक पड़ा,” पर अभी रास्ते में तो उस ने मुझे बताया कि उस के पति उस से बहुत प्यार करते हैं. उस से मिलने शहर भी आते रहते हैं.”

“ये सारी कहानियां प्रिया के मन ने बनाई हैं. वह पति को खुद से अलग करने को तैयार ही नहीं. प्रिया अब भी 2 साल पहले की दुनिया में ही रह रही है. उसे लगता है जैसे उस का साथी आसपास ही है. सपनों के साथसाथ सच में भी मिलने आता है. पर भैया आप ही सोचो, जो चला गया वह भला लौट कर आता है कभी? उस का मन बदलने के लिए हम उसे शहर ले गए थे. हम ने उस से दूसरी शादी करने को भी कहा. पर वह अपनी कल्पना की दुनिया में ही खुश हैं. वह कहती है कि जैसे भी हो सारी उम्र अपने साथी के साथ ही रहेगी.”

प्रिया की मां कहने लगीं,” ऐसा नहीं है बेटा कि वह रोती रहती है. उल्टा वह तो पति की यादों के साथ खुश रहती है. अपना काम भी पूरी मेहनत से करती है. इसलिए हम लोगों ने भी उसे इसी तरह जी लेने की छूट दे दी है.”

उन की बात सुन कर मैं भी सिर हिलाने लगा,” यह तो बिल्कुल सच है कि वह खुश रहती है क्योंकि उस ने अपने साथी से बहुत गहरा प्रेम किया है. बस वह हमेशा खुश रहे इतना ही चाहता हूं. अच्छा मांजी मैं चलूं”

“बेटा इतनी रात में कहां जाओगे? तुम आज यहीं रुक जाओ. कल चले जाना.”

“जी ”

मैं रुक तो गया पर सारी रात प्रिया का चेहरा ही मेरी आंखों के आगे नाचता रहा. मेरे लिए प्रिया की जिंदगी दिल को छू लेने वाली एक ऐसी कहानी थी जिसे मैं कभी भी भूल नहीं सकता था.

अब मुझे वापस लौटना था पर प्रिया से दूर जाने का दिल नहीं कर रहा था.

सुबहसुबह मैं निकलने लगा तो प्रिया मेरे पास आ गई और बोली,” एक अनजान जो न मेरा पति था, न भाई और न प्रेमी फिर भी हर पल उस ने मेरी रक्षा की. उस को मैं आज रुकने को भी नहीं कह सकती. उस से दोबारा कब मिलूंगी यह भी नहीं जानती. पर सिर्फ इतना चाहती हूं कि वह उम्र भर खुश रहे और ऐसे ही सच्चे दिल से दूसरों का सहारा बन सके.”

कह कर प्रिया ने मेरा हाथ पकड़ लिया.

मेरी नजरें प्रिया से बहुत कुछ कह रही थीं. मगर जुबान से मैं सिर्फ इतना ही कह सका, “अपना ख्याल रखना प्रिया क्योंकि मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता…और हां जिंदगी में कभी किसी भी पल मेरी याद आए तो मेरे पास आ जाना. मैं इंतजार करूंगा.”

प्रिया एकटक मुझे देखती रह गई. मैं मुस्कुरा कर आगे बढ़ गया.

घर लौटते समय मेरे दिल में बस एक प्रिया ही थी और मैं जानता हूं मुझे उस का इंतजार हमेशा रहेगा. मैं नहीं जानता कि वह अपने साथी को छोड़ कर मेरे पास आएगी या नहीं लेकिन मैं हमेशा उस का साथी बनने को तैयार रहूंगा.

सर्दियों में करें शिशु की देखभाल

सर्दी का मौसम शिशुओं के लिए एक नाजुक मौसम होता है. सर्दी की शुरुआत शिशुओं के लिए विशेषतौर पर बहुत संवेदनशील होती है क्योंकि शिशुओं के तापमान में व्यस्कों की अपेक्षा जल्दी गिरावट आती है. जितना छोटा शिशु होता है, उतनी ही आसानी से वह रोग से ग्रस्त हो सकता है क्योंकि उस के अंदर कंपकंपा कर अपने शरीर में गरमी उत्पन्न करने की क्षमता नहीं होती है तथा उस के शरीर में इतनी वसा भी नहीं होती है जिस का प्रयोग कर वह अपने शरीर के अंदर गरमी पैदा कर सके.

इसलिए स्वाभाविक है कि शिशु को गरम एवं सुरक्षित रखने हेतु उचित व्यवस्था की जाए.

शिशु को आवश्यकतानुसार ऊनी कपड़े पहनाएं बच्चों को मौसम के अनुसार ऊनी कपड़े पहनाना बेहद आवश्यक होता है. उन की त्वचा अत्यंत नाजुक होती है इसलिए उन्हें सर्वप्रथम कोई सूती वस्त्र पहना कर उस के ऊपर ऊनी वस्त्र, स्वैटर अथवा जैकेट आदि पहननी चाहिए क्योंकि ज्यादा गरम कपड़े पहनने पर यदि शिशु को पसीना आता है तो सूती वस्त्र उसे सोख लेता है और शिशु को आराम पहुचाता है. साथ ही ऊनी वस्त्र सीधे शिशु के संपर्क में नहीं आता है जिस से ऊनी रेशों के कारण उस की त्वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है और चकत्ते भी नहीं पड़ते हैं.

माताओं को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि शिशु को एक मोटा ऊनी कपड़ा पहनाने की अपेक्षा 2 कम गरम ऊनी कपड़े पहनाएं. इस से यदि सर्दी में कमी होने लगे तो वे कपड़े को उतार भी सकती हैं. इस से बच्चे की सर्दी से बचाच भी रहेगा और साथ ही उसे अनावश्यक रूप से पसीना व उल?ान का शिकार भी नहीं होना पड़ेगा. शिशु के पैर में भी उचित रूप से गरम वस्त्र जैसे पाजामा, मोजे आदि पहनाने चाहिए. सिर व हाथों को भी उचित वस्त्रों से ढकना चाहिए ताकि शिशु का शरीर गरम रह सके.

शिशु को घर के अंदर रखें

सर्दी के मौसम में अकसर तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है और कई बार तेज हवाएं और बारिश स्थिति को और भी गंभीर बना देती है. ऐसे में शिशु को घर के अंदर रखना उचित होता है. घर का तापमान उचित रखें जिस से शिशु को अत्याधिक वस्त्र न पहनाने पड़ें. कमरे का उचित तापमान 68 डिगरी फारेनहाइट से 72 डिगरी फारेनहाइट माना गया है. रात को सोते समय कमरे का तापमान 65 डिगरी फारेनहाइट से 68 डिगरी फारेनहाइट होना चाहिए. इस से शिशु सुरक्षित रहता है और कमरे के वातावरण में नमी की कमी भी नहीं होती है.

कमरे का तापमान यदि ज्यादा गरम हुआ तो वातावरण में नमी तथा औक्सीजन की कमी हो सकती है जिस से बच्चे के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. अत: माताओं को ध्यान देना चाहिए कि कमरे का तापमान सामान्य रूप से गरम रहे. यदि कमरे को गरम करने के लिए

हीटर या आग का प्रयोग करते हैं, तो सोने से पूर्व उसे बंद कर दे. वायु के संचार का ध्यान रखें अन्यथा औक्सीजन की कमी से शिशु की मृत्यु हो सकती है.

शिशु को बाहर ले जाते समय सावधानियां

यदि किसी कारणवश शिशु को बाहर ले जाना आवश्यक है तो उसे उचित वस्त्र पहना कर ले जाएं. समयसमय पर यह जांच करती रहें कि शिशु को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. घर से बाहर शिशु को अपने शरीर के पास ही रखें. मानव शरीर की गरमी से शिशु सुरक्षित रहता है. उस के सिर और पैर हमेशा ढक कर रखें. शिशु को ढक कर रखते समय या उस के शरीर को गरमाहट देते समय ध्यान रखें कि उस को सांस लेने में तकलीफ न होने पाए. यह सावधानी शिशु को वस्त्र पहनाते समय भी रखनी चाहिए.

शिशु के खानपान का ध्यान रखें

नवजात का पहला भोजन मां का दूध ही है. उसे पहले 6 माह तक मां का दूध ही देना चाहिए क्योंकि मां के दूध में शिशु के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्त्व उचित मात्रा में उपलब्ध होते हैं. इस के उपरांत शिशु को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देना शुरू कर देना चाहिए. शुरुआत में शिशु को दिया जाने वाला भोजन सौम्य, तरल व कुनकुना होना चाहिए. उस के बाद शिशु को अर्ध ठोस आहार देना चाहिए जैसे हलवा, खिचड़ी, मसला हुआ केला, उबला सेब आदि.

8वें माह के पश्चात जब शिशु के दांत निकलना प्रारंभ होने लगें तो उसे ठोस आहार देना चाहिए. शिशु का आहार अधिक तीखा, मिर्चमसाले वाला नहीं होना चाहिए. भोजन में समयसमय पर 1/2 से 1 छोटा चम्मच घी भी दिया जाना चाहिए. ध्यान रहे कि प्यारदुलार में ज्यादा घी न खिलाएं क्योंकि अधिक घी शिशु के लिवर के लिए हानिकारक होता है. शिशु को दिन में कई बार भोजन देना चाहिए. खाली पेट या प्रयाप्त भोजन न देने से शिशु को ठंड जल्दी लग जाएगी और आप का शिशु कुपोषित भी हो सकता है.

शिशु की त्वचा की देखभाल

सर्दी के मौसम में तापमान गिरने तथा वातावरण में हवा के संचार की कमी होने के कारण शिशु की त्वचा में रूखापन हो जाता है तथा कभीकभी उस पर चकत्ते भी पड़ जाते हैं. इस के निवारण के लिए शिशु की त्वचा को साफ रखने के लिए उसे साफ कुनकुने पानी से नहलाना चाहिए. यदि सर्दी अधिक हो तो शिशु को गरम पानी में तौलिया भिगो कर पोंछ देना (स्पंज करना) चाहिए. स्पंज ऐसे स्थान पर करें जहां गरमी हो एवं हवा शांत हो. शिशु की त्वचा रूखी न होने पाए, इस के लिए लोशन लगाएं अथवा तेल से उस की मालिश भी अवश्य करें. इस से शिशु की त्वचा मुलायम, शरीर में रक्तसंचार सही रहता है और उस के शरीर में गरमाहट भी उत्पन्न होती है. मालिश के लिए जैतून, सरसों अथवा नारियल का तेल प्रयोग कर सकते हैं.

मातापिता आलस न करें

ठंड के कारण मातापिता शिशु की देखभाल में बिलकुल लापरवाही न बरतें. यदि उन्हें या परिवारजनों में से किसी को सर्दीजुखाम हुआ है तो शिशु को उस से दूर ही रखना चाहिए क्योंकि शिशु को किसी भी बीमारी का संक्रमण जल्दी होता है. शिशु को उचित समय पर रोगप्रतिरोधक टीके अवश्य लगवाएं क्योंकि टीकाकरण बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाता है. सर्दी के मौसम के कारण मातापिता इस में जरा भी लापरवाही न बरतें क्योंकि शिशु संवेदनशील होता है और समय से टीकाकरण उसे कई गंभीर बीमारियों से बचाता है.

शिशु को प्राय: सर्दीजुकाम होता रहता है. यदि सही से देखभाल व इलाज न किया जाए तो उसे निमोनिया हो जाने का खतरा भी हो सकता है. शिशु की नाजुक त्वचा की भी उचित देखभाल करना आवश्यक है. उसे कुछ समय तक सूर्य की रोशनी में रखना बेहद आवश्यक है क्योंकि इस से विटामिन डी मिलता है जिस से शिशु की हड्डियां मजबूत होती हैं और साथ ही शरीर में खून का सही प्रवाह शिशु को हृष्टपुष्ट बनाता है और उस की वृद्धि एवं विकास में सहयोग करता है. उस की त्वचा भी स्वस्थ रहती है.

सैक्स पर बात करने में शर्म क्यों: यामी गौतम

2008 में टीवी से अपना अभिनय कैरियर शुरू करने वाली यामी गौतम ने 2012 में ‘विकी डोनर’ जैसी हिट फिल्म दे कर बड़े परदे पर अपने कैरियर शुरुआत की थी. उस के बाद यामी ने रितिक रोशन के साथ ‘काबिल’ फिल्म की, जिस में उन्होंने अंधी लड़की की भूमिका निभाई थी. उस के बाद ‘बदलापुर,’ ‘ए थर्सडे,’ ‘लास्ट,’ ‘दसवीं,’ ‘चोर निकल के भागा’ आदि कई फिल्में दे कर अभिनय क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई.

हाल ही में यामी की प्रदर्शित फिल्म ‘ओ माय गौड 2’ मैं वे वकील के किरदार में नजर आईं. ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थे, जिन के साथ बतौर वकील यामी गौतम ने कांटे की टक्कर दी. ‘ओएमजी 2’ सैक्स ऐजुकेशन के अहम विषय को ले कर बनाई गई एक सशक्त फिल्म है, जिसे दर्शको द्वारा सराहा गया. यामी के मुताबिक स्कूलों में बच्चों के लिए सैक्स ऐजुकेशन कितनी जरूरी है, अपनी आने वाली फिल्मों को ले कर उन का क्या कहना है, ऐसे ही कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए खूबसूरत यामी अपने खूबसूरत अंदाज में:

‘ओएमजी 2’ की सफलता आप के लिए कितना माने रखती है जबकि काफी टाइम बाद सिनेमा घर में यह आप की हिट फिल्म है?

मुझे खुशी है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई. लेकिन मैं अगर अपनी बात करूं तो मेरे लिए हर फिल्म सिर्फ फिल्म है, मैं कोई भी फिल्म ओटीटी यह थिएटर के हिसाब से साइन नहीं करती. यह तो निर्माता तय करते हैं कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना है या सिनेमा घर में. मेरी तो सिर्फ यह कोशिश रहती है कि मेरी फिल्म की कहानी और मेरा रोल अच्छा हो. फिल्म थिएटर पर रिलीज करने को ले कर निर्माता का पूरा एक कैलकुलेशन होता है उस में मैं कुछ नहीं कर सकती. दर्शक तो दोनों ही जगह एक हैं. मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हूं.

‘ओएमजी 2’ में आप का किरदार वकील का था जिस ने सैक्स को ले कर खुल कर बात की है. आप यह किरदार निभाते वक्त कितनी सहज थीं?

मुझे अपना किरदार निभाने में जरा भी असहजता महसूस नहीं हुई क्योंकि मेरे द्वारा बोले गए संवाद या बहस बहुत ही खूबसूरत तरीके से लिखी गई थी और यह एक दायरे में सीमित थी. मैं ने महिलाओं और उन की समस्याओं को ले कर पहले भी कुछ बोला है.

मेरा किरदार वही बोल रहा था जो सोसाइटी का एक स्ट्रक्चर है, मैं अपनी जगह सही थी और सामने वाला वकील अपनी जगह सही था. हमारी बहस बहुत सहज तरीके से हुई. मुझे वकील का किरदार निभा कर बहुत मजा आया.

आप के मुताबिक आज के समय में स्कूलों में सैक्स ऐजुकेशन कितनी जरूरी है?

आज के जो हालात हैं उन में बच्चों के लिए सैक्स ऐजुकेशन बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस से बच्चे गुमराह होने से बचेंगे. सही जानकारी मिलने के बाद वे सतर्क भी रहेंगे. आधीअधूरी जानकारी मिलने से बच्चे गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और उन के दिमाग पर जो गलत असर होता है वह जिंदगीभर के लिए मुसीबत बन जाता है.

आज सोशल मीडिया पर हर चीज के लिए आप को ज्ञान दिया जाता है. लेकिन सैक्स ऐजुकेशन को ले कर लोग ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते, जबकि सही जानकारी न मिलने पर बच्चों को अपने अंदर कमी नजर आती है और वहीं वे हीनभावना का शिकार हो जाते हैं. फिल्म में भी हम सहीगलत नहीं सम?ा रहे बल्कि सही ज्ञान देने की बात कर रहे हैं. बाकी शिक्षा की तरह अगर सैक्स से संबंधित सही शिक्षा मिलेगी तो नई पीढ़ी के साथ एक बदलाव जरूर आएगा.

‘विकी डोनर’ फिल्म से ‘ओएमजी 2’ तक आप ने काफी सारे सैंसिटिव किरदार निभाए हैं. फिल्मों में अपना किरदार चुनते वक्त आप क्या खास सावधानी बरतती हैं?

मेरी यही कोशिश रहती है कि फिल्म का विषय भले ही हंसाने वाला हो, रुलाने वाला हो या सैंसिटिव हो, लेकिन उस में मुझे अपना किरदार कंफर्टेबल लगना चाहिए. मैं जो रोल करने में सहज महसूस नहीं करती वह फिल्म साइन नहीं करती हूं. फिल्मों में सैंसर से ज्यादा मेरे दिमाग में सैंसर रहता है जो मुझे गाइड करता है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं.

फिल्म ‘थर्सडे’ में आप का किरदार एक सशक्त महिला का किरदार है. इस के अलावा भी आप ने अपने कैरियर में कई अलग किरदार निभाए हैं. शुरुआत से ले कर अब तक आप के अभिनय कैरियर में जो बदलाव आया है उसे कैसे देखती हैं?

यह बदलाव तो मैं हमेशा से देखती आ रही हूं. जब मैं ने कैरियर की शुरुआत की थी तब से ले कर आज तक. शुरुआत में अपनेआप को स्थापित करने में वक्त लगता है. अच्छे रोल मिलना मुश्किल होता है. लेकिन बाद में मुझे जब अच्छे रोल मिलने लगे तो मैं अपने किरदारों को ऐंजौए करने लगी. शुर…

तभी जब पतिपत्नी

स्वतंत्र हों परंपरागत बेडि़यों को तोड़ना आवश्यक है, जब पतिपत्नी दोनों सूझबूझ से काम लें…

रिद्धिमा अकसर बीमार रहने लगी है. मनोज के साथ उस की शादी को अभी सिर्फ 5 साल ही हुए हैं, मगर ससुराल में शुरू के 1 साल ठीकठाक रहने के बाद वह मुर?ाने सी लगी. शादी से पहले रिद्धिमा एक सुंदर, खुशमिजाज और स्वस्थ लड़की थी. अनेक गुणों और कलाओं से भरी हुई लड़की. लेकिन शादी कर के जब वह मनोज के परिवार में आई तो कुछ ही दिनों में उसे वहां गुलामी का एहसास होने लगा. दरअसल, उस की सास बड़ी तुनकमिजाज और गुस्से वाली है.

वह उस के हर काम में नुक्स निकालती है. बातबात पर उसे टोकती है. घर के सारे काम उस से करवाती है और हर काम में तमाम तानेउलाहने देती है कि तेरी मां ने तु?ो यह नहीं सिखाया, तेरी मां ने तु?ो वह नहीं सिखाया, तेरे घर में ऐसा होता होगा हमारे यहां ऐसा नहीं चलेगा जैसे कटु वचनों से उस का दिल छलनी करती रहती है.

रिद्धिमा बहुत स्वादिष्ठ खाना बनाती है मगर उस की सास और ननद को उस के हाथ का बना खाना कभी अच्छा नहीं लगा. वह उस में कोई न कोई कमी निकालती ही रहती है. कभी नमक तो कभी मिर्च ज्यादा का राग अलापती है. शुरू में ससुर ने बहू के कामों की दबे सुरों में तारीफ की मगर पत्नी की चढ़ी हुई भृकुटि ने उन्हें चुप करा दिया. बाद में तो वे भी रिद्धिमा के कामों में मीनमेख निकालने लगे.

रिद्धिमा का पति मनोज सब देखता है कि उस की पत्नी पर अत्याचार हो रहा है मगर मांबाप और बहन के आगे उस की जबान नहीं खुलती. मनोज के घर में रिद्धिमा खुद को एक नौकरानी से ज्यादा कुछ नहीं समझती है और वह भी बिना तनख्वाह की. इस घर में वह अपनी मरजी से कुछ नहीं कर सकती है.

ऐसी सोच क्यों

यहां तक कि अपने कमरे को भी यदि रिद्धिमा अपनी रुचि के अनुसार सजाना चाहे तो उस पर भी उस की सास नाराज हो जाती है और कहती है कि इस घर को मैं ने अपने खूनपसीने की कमाई से बनाया है, इसलिए इस में परिवर्तन की कोशिश भूल कर भी मत करना. मैं ने जो चीज जहां सजाई है वह वहीं रहेगी.

रिद्धिमा की सास ने हरकतों और अपनी कड़वी बातों से यह जता दिया है कि घर उस का है और उस के मुताबिक चलेगा. यहां रिद्धिमा या मनोज की पसंद कोई मतलब नहीं रखती है.

5 साल लगातार गुस्सा, तनाव और अवसाद में ग्रस्त रिद्धिमा आखिरकार ब्लडप्रैशर की मरीज बन चुकी है. इस शहर में न तो उस का मायका है और न दोस्तों की टोली, जिन से मिल कर वह अपने तनाव से थोड़ा मुक्त हो जाए. उस की तकलीफ दिनबदिन बढ़ रही है. सिर के बाल ?ाड़ने लगे हैं. चेहरे पर ?ांइयां आ गई हैं.

सजनेसंवरने का शौक तो पहले ही खत्म हो गया था अब तो कईकई दिन कपड़े भी नहीं बदलती है. सच पूछो तो वह सचमुच नौकरानी सी दिखने लगी है. काम और तनाव के कारण 3 बार मिसकैरिज हो चुका है. बच्चा न होने के ताने सास से अलग सुनने पड़ते हैं. अब तो मनोज की भी उस में दिलचस्पी कम हो गई है. उस की मां जब घर में टैंशन पैदा करती है तो उस की खीज वह रिद्धिमा पर निकालता है.

परंपरा के नाम पर शोषण

वहीं रिद्धिमा की बड़ी बहन कामिनी जो शादी के बाद से ही अपने सास, ससुर, देवर और ननद से दूर दूसरे शहर में अपने पति के साथ अपने घर में रहती है, बहुत सुखी, संपन्न और खुश है. चेहरे से नूर टपकता है. छोटीछोटी खुशियां ऐंजौए करती है. बातबात पर दिल खोल कर खिलखिला कर हंसती है. कामिनी जिंदगी का भरपूर आनंद उठा रही है. अपने घर की और अपनी मरजी की मालकिन है.

उस के काम में कोई हस्तक्षेप करने वाला नहीं है. अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार अपना घर सजाती है. घर को डैकोरेट करने के लिए अपनी पसंद की चीजें बाजार से लाती है. पति भी उस की रुचि और कलात्मकता पर मुग्ध रहता है. बच्चों को भी अपने अनुसार बड़ा कर रही है. इस आजादी का ही परिणाम है कि कामिनी उम्र में बड़ी होते हुए भी रिद्धिमा से छोटी और ऊर्जावान दिखती है.

दरअसल, महिलाओं के स्वास्थ्य, सुंदरता, गुण और कला के विकास के लिए शादी के बाद पति के साथ अलग घर में रहना ही ठीक है. सास, ससुर, देवर, जेठ, ननदों से भरे परिवार में उन की स्वतंत्रता छिन जाती है.  हर वक्त एक अदृश्य डंडा सिर पर रहता है. उन पर घर के काम का भारी बोझ होता है. काम के बोझ के अलावा उन के ऊपर हर वक्त पहरा सा लगा रहता है.

हर वक्त पहरा क्यों

सासससुर की नजरें हर वक्त यही देखती रहती हैं कि बहू क्या कर रही है. अगर घर में ननद भी हो तो सास शेरनी बन कर बहू को हर वक्त खाने को तैयार रहती है. बेटी की तारीफ और बहू की बुराइयां करते उस की जबान नहीं थकती. ये हरकतें बहू को अवसादग्रस्त कर देती हैं. जबकि पति के साथ अलग रहने पर औरत का स्वतंत्र व्यक्तित्व उभर कर आता है. वह अपने निर्णय स्वयं लेती है. अपनी रुचि से अपना घर सजाती है.

अपने अनुसार अपने बच्चे पालती है और पति के साथ भी रिश्ता अलग ही रंग ले कर आता है. पतिपत्नी अलग घर में रहें तो वहां काम का दबाव बहुत कम होता है. काम भी अपनी सुविधानुसार और पसंद के अनुरूप होता है. इसलिए कोई मानसिक तनाव और थकान नहीं होती.

बच्चों पर बुरा असर

घर में ढेर सारे सदस्य हों तो बढ़ते बच्चों पर ज्यादा टोकाटाकी की जाती है. उन्हें प्रत्येक व्यक्ति अपने तरीके से सहीगलत की राय देता है, जिस से वे कन्फ्यूज हो कर रह जाते हैं. वे अपनी सोच के अनुसार सहीगलत का निर्णय नहीं ले पाते. एकल परिवार में सिर्फ मातापिता होते हैं जो बच्चे से प्यार भी करते हैं और उसे समझते भी हैं, तो बच्चा अपने फैसले लेने में कन्फ्यूज नहीं होता और सहीगलत का निर्णय कर पाता है.

लेकिन जहां ससुराल में सासबहू की आपस में नहीं बनती है तो वे दोनों बच्चों को 2 एकदूसरे के खिलाफ भड़काती रहती हैं. वे अपनी लड़ाई में बच्चों को हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं.

इस से बच्चों के कोमल मन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. उन का विकास प्रभावित होता है. देखा गया है कि ऐसे घरों के बच्चे बहुत उग्र स्वभाव के, चिड़चिड़े, आक्रामक और जिद्दी हो जाते हैं. उन के अंदर अच्छे मानवीय गुणों जैसे मेलमिलाप, भाईचारा, प्रेम और सौहार्द की कमी होती है. वे अपने सहपाठियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते.

अपना घर तो खर्चा कम

पतिपत्नी स्वतंत्र रूप से अपने घर में रहें तो खर्च कम होने से परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होता है. मनोज का ही उदाहरण लें तो यदि किसी दिन उस को मिठाई खाने का मन होता है तो  सिर्फ अपने और पत्नी के लिए नहीं बल्कि उसे पूरे परिवार के लिए मिठाई खरीदनी पड़ती है.

पत्नी के लिए साड़ी लाए तो उस से पहले मां और बहन के लिए भी खरीदनी पड़ती है. पतिपत्ती कभी अकेले होटल में खाना खाने या थिएटर में फिल्म देखने नहीं जाते क्योंकि पूरे परिवार को ले कर जाना पड़ेगा. जबकि कामिनी अपने पति और दोनों बच्चों के साथ अकसर बाहर घूमने जाती है. वे रेस्तरां में मनचाहा खाना खाते हैं, फिल्म देखते हैं, शौपिंग करते हैं. उन्हें किसी बात के लिए सोचना नहीं पड़ता.

ऐसे अनेक घर हैं जहां 2 या 3 भाइयों की फैमिली एक ही छत के नीचे रहती है. वहां आए दिन ?ागड़े और मनमुटाव होती है. घर में कोई खाने की चीज आ रही है तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए नहीं बल्कि भाइयों के बच्चों के लिए भी लानी पड़ती है. सभी के हिसाब से खर्च करना पड़ता है. यदि परिवार में कोई कमजोर है तो दूसरा ज्यादा खर्च नहीं करता ताकि उसे बुरा महसूस न हो.

मनोरंजन का अभाव

ससुराल में आमतौर पर बहुओं के मनोरंजन का कोई साधन नहीं होता है. उन्हें किचन और बैडरूम तक सीमित कर दिया जाता है. घर का टीवी अगर ड्राइंगरूम में रखा है तो उस जगह सासससुर और बच्चों का कब्जा रहता है. बहू अगर अपनी पसंद का कोई कार्यक्रम देखना चाहे तो नहीं देख सकती है.

अगर कभी पतिपत्नी अकेले कहीं जाना चाहें तो सब की निगाहों में सवाल होते हैं कि कहां जा रहे हो? क्यों जा रहे हो? कब तक आओगे? इस से बाहर जाने का उत्साह ही ठंडा हो जाता है.

ससुराल में बहुएं अपनी सहेलियों को घर नहीं बुलातीं, उन के साथ पार्टी नहीं करतीं, जबकि पतिपत्नी अलग घर में रहें तो दोनों ही अपने फ्रैंड्स को घर में बुलावे करते हैं, पार्टियां देते हैं और खुल कर ऐंजौए करते हैं.

जगह की कमी

एकल परिवारों में जगह की कमी नहीं रहती. वन बैडरूम फ्लैट में भी पर्याप्त जगह मिलती है. कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं होती है. बहू खाली वक्त में ड्राइंगरूम में बैठे या बालकनी में, सब जगह उस की होती है, जबकि सासससुर की उपस्थिति में बहू अपने ही दायरे में सिमट जाती है. बच्चे भी दादादादी के कारण फंसाफंसा अनुभव करते हैं. खेलें या शोरगुल करें तो डांट पड़ती है.

स्वतंत्रता खुशी देती है

पतिपत्नी स्वतंत्र रूप से अलग घर ले कर रहें तो वहां हर चीज, हर काम की पूरी आजादी रहती है. किसी की कोई रोकटोक नहीं होती. जहां मन चाहा वहां घूम आए. जो मन किया वह बनाया और खाया. पकाने का मन नहीं है तो बाजार से और्डर कर दिया. जैसे चाहे वैसे कपड़े पहनें.

सासससुर के साथ रहने पर नौकरीपेशा महिलाएं उन की इज्जत का खयाल रखते हुए साड़ी या चुन्नी वाला सूट ही पहनती हैं, जबकि स्वतंत्र रूप से अलग रहने वाली औरतें सुविधा और फैशन के अनुसार जींसटौप, स्कर्ट, मिडी सब पहन सकती हैं. घर में पति के साथ अकेली हैं तो नाइट सूट या सैक्सी नाइटी में रह सकती हैं.

विवाह का सुख तभी जब पतिपत्नी स्वतंत्र हों

रिद्धिमा अकसर बीमार रहने लगी है. मनोज के साथ उस की शादी को अभी सिर्फ 5 साल ही हुए हैं, मगर ससुराल में शुरू के 1 साल ठीकठाक रहने के बाद वह मुरझने सी लगी. शादी से पहले रिद्धिमा एक सुंदर, खुशमिजाज और स्वस्थ लड़की थी. अनेक गुणों और कलाओं से भरी हुई लड़की. लेकिन शादी कर के जब वह मनोज के परिवार में आई तो कुछ ही दिनों में उसे वहां गुलामी का एहसास होने लगा. दरअसल, उस की सास बड़ी तुनकमिजाज और गुस्से वाली है.

वह उस के हर काम में नुक्स निकालती है. बातबात पर उसे टोकती है. घर के सारे काम उस से करवाती है और हर काम में तमाम तानेउलाहने देती है कि तेरी मां ने तुझे यह नहीं सिखाया, तेरी मां ने तुझे वह नहीं सिखाया, तेरे घर में ऐसा होता होगा हमारे यहां ऐसा नहीं चलेगा जैसे कटु वचनों से उस का दिल छलनी करती रहती है.

रिद्धिमा बहुत स्वादिष्ठ खाना बनाती है मगर उस की सास और ननद को उस के हाथ का बना खाना कभी अच्छा नहीं लगा. वह उस में कोई न कोई कमी निकालती ही रहती है. कभी नमक तो कभी मिर्च ज्यादा का राग अलापती है. शुरू में ससुर ने बहू के कामों की दबे सुरों में तारीफ की मगर पत्नी की चढ़ी हुई भृकुटि ने उन्हें चुप करा दिया. बाद में तो वे भी रिद्धिमा के कामों में मीनमेख निकालने लगे.

रिद्धिमा का पति मनोज सब देखता है कि उस की पत्नी पर अत्याचार हो रहा है मगर मांबाप और बहन के आगे उस की जबान नहीं खुलती. मनोज के घर में रिद्धिमा खुद को एक नौकरानी से ज्यादा कुछ नहीं समझती है और वह भी बिना तनख्वाह की. इस घर में वह अपनी मरजी से कुछ नहीं कर सकती है.

ऐसी सोच क्यों

यहां तक कि अपने कमरे को भी यदि रिद्धिमा अपनी रुचि के अनुसार सजाना चाहे तो उस पर भी उस की सास नाराज हो जाती है और कहती है कि इस घर को मैं ने अपने खूनपसीने की कमाई से बनाया है, इसलिए इस में परिवर्तन की कोशिश भूल कर भी मत करना. मैं ने जो चीज जहां सजाई है वह वहीं रहेगी.

रिद्धिमा की सास ने हरकतों और अपनी कड़वी बातों से यह जता दिया है कि घर उस का है और उस के मुताबिक चलेगा. यहां रिद्धिमा या मनोज की पसंद कोई मतलब नहीं रखती है.

5 साल लगातार गुस्सा, तनाव और अवसाद में ग्रस्त रिद्धिमा आखिरकार ब्लडप्रैशर की मरीज बन चुकी है. इस शहर में न तो उस का मायका है और न दोस्तों की टोली, जिन से मिल कर वह अपने तनाव से थोड़ा मुक्त हो जाए. उस की तकलीफ दिनबदिन बढ़ रही है. सिर के बाल ?ाड़ने लगे हैं. चेहरे पर ?ांइयां आ गई हैं.

सजनेसंवरने का शौक तो पहले ही खत्म हो गया था अब तो कईकई दिन कपड़े भी नहीं बदलती है. सच पूछो तो वह सचमुच नौकरानी सी दिखने लगी है. काम और तनाव के कारण 3 बार मिसकैरिज हो चुका है. बच्चा न होने के ताने सास से अलग सुनने पड़ते हैं. अब तो मनोज की भी उस में दिलचस्पी कम हो गई है. उस की मां जब घर में टैंशन पैदा करती है तो उस की खीज वह रिद्धिमा पर निकालता है.

परंपरा के नाम पर शोषण

वहीं रिद्धिमा की बड़ी बहन कामिनी जो शादी के बाद से ही अपने सास, ससुर, देवर और ननद से दूर दूसरे शहर में अपने पति के साथ अपने घर में रहती है, बहुत सुखी, संपन्न और खुश है. चेहरे से नूर टपकता है. छोटीछोटी खुशियां ऐंजौए करती है. बातबात पर दिल खोल कर खिलखिला कर हंसती है. कामिनी जिंदगी का भरपूर आनंद उठा रही है. अपने घर की और अपनी मरजी की मालकिन है.

उस के काम में कोई हस्तक्षेप करने वाला नहीं है. अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार अपना घर सजाती है. घर को डैकोरेट करने के लिए अपनी पसंद की चीजें बाजार से लाती है. पति भी उस की रुचि और कलात्मकता पर मुग्ध रहता है. बच्चों को भी अपने अनुसार बड़ा कर रही है. इस आजादी का ही परिणाम है कि कामिनी उम्र में बड़ी होते हुए भी रिद्धिमा से छोटी और ऊर्जावान दिखती है.

दरअसल, महिलाओं के स्वास्थ्य, सुंदरता, गुण और कला के विकास के लिए शादी के बाद पति के साथ अलग घर में रहना ही ठीक है. सास, ससुर, देवर, जेठ, ननदों से भरे परिवार में उन की स्वतंत्रता छिन जाती है.  हर वक्त एक अदृश्य डंडा सिर पर रहता है. उन पर घर के काम का भारी बोझ होता है. काम के बोझ के अलावा उन के ऊपर हर वक्त पहरा सा लगा रहता है.

हर वक्त पहरा क्यों

सासससुर की नजरें हर वक्त यही देखती रहती हैं कि बहू क्या कर रही है. अगर घर में ननद भी हो तो सास शेरनी बन कर बहू को हर वक्त खाने को तैयार रहती है. बेटी की तारीफ और बहू की बुराइयां करते उस की जबान नहीं थकती. ये हरकतें बहू को अवसादग्रस्त कर देती हैं. जबकि पति के साथ अलग रहने पर औरत का स्वतंत्र व्यक्तित्व उभर कर आता है. वह अपने निर्णय स्वयं लेती है. अपनी रुचि से अपना घर सजाती है.

अपने अनुसार अपने बच्चे पालती है और पति के साथ भी रिश्ता अलग ही रंग ले कर आता है. पतिपत्नी अलग घर में रहें तो वहां काम का दबाव बहुत कम होता है. काम भी अपनी सुविधानुसार और पसंद के अनुरूप होता है. इसलिए कोई मानसिक तनाव और थकान नहीं होती.

बच्चों पर बुरा असर

घर में ढेर सारे सदस्य हों तो बढ़ते बच्चों पर ज्यादा टोकाटाकी की जाती है. उन्हें प्रत्येक व्यक्ति अपने तरीके से सहीगलत की राय देता है, जिस से वे कन्फ्यूज हो कर रह जाते हैं. वे अपनी सोच के अनुसार सहीगलत का निर्णय नहीं ले पाते. एकल परिवार में सिर्फ मातापिता होते हैं जो बच्चे से प्यार भी करते हैं और उसे समझते भी हैं, तो बच्चा अपने फैसले लेने में कन्फ्यूज नहीं होता और सहीगलत का निर्णय कर पाता है.

लेकिन जहां ससुराल में सासबहू की आपस में नहीं बनती है तो वे दोनों बच्चों को 2 एकदूसरे के खिलाफ भड़काती रहती हैं. वे अपनी लड़ाई में बच्चों को हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं.

इस से बच्चों के कोमल मन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. उन का विकास प्रभावित होता है. देखा गया है कि ऐसे घरों के बच्चे बहुत उग्र स्वभाव के, चिड़चिड़े, आक्रामक और जिद्दी हो जाते हैं. उन के अंदर अच्छे मानवीय गुणों जैसे मेलमिलाप, भाईचारा, प्रेम और सौहार्द की कमी होती है. वे अपने सहपाठियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते.

अपना घर तो खर्चा कम

पतिपत्नी स्वतंत्र रूप से अपने घर में रहें तो खर्च कम होने से परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होता है. मनोज का ही उदाहरण लें तो यदि किसी दिन उस को मिठाई खाने का मन होता है तो  सिर्फ अपने और पत्नी के लिए नहीं बल्कि उसे पूरे परिवार के लिए मिठाई खरीदनी पड़ती है.

पत्नी के लिए साड़ी लाए तो उस से पहले मां और बहन के लिए भी खरीदनी पड़ती है. पतिपत्ती कभी अकेले होटल में खाना खाने या थिएटर में फिल्म देखने नहीं जाते क्योंकि पूरे परिवार को ले कर जाना पड़ेगा. जबकि कामिनी अपने पति और दोनों बच्चों के साथ अकसर बाहर घूमने जाती है. वे रेस्तरां में मनचाहा खाना खाते हैं, फिल्म देखते हैं, शौपिंग करते हैं. उन्हें किसी बात के लिए सोचना नहीं पड़ता.

ऐसे अनेक घर हैं जहां 2 या 3 भाइयों की फैमिली एक ही छत के नीचे रहती है. वहां आए दिन ?ागड़े और मनमुटाव होती है. घर में कोई खाने की चीज आ रही है तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए नहीं बल्कि भाइयों के बच्चों के लिए भी लानी पड़ती है. सभी के हिसाब से खर्च करना पड़ता है. यदि परिवार में कोई कमजोर है तो दूसरा ज्यादा खर्च नहीं करता ताकि उसे बुरा महसूस न हो.

मनोरंजन का अभाव

ससुराल में आमतौर पर बहुओं के मनोरंजन का कोई साधन नहीं होता है. उन्हें किचन और बैडरूम तक सीमित कर दिया जाता है. घर का टीवी अगर ड्राइंगरूम में रखा है तो उस जगह सासससुर और बच्चों का कब्जा रहता है. बहू अगर अपनी पसंद का कोई कार्यक्रम देखना चाहे तो नहीं देख सकती है.

अगर कभी पतिपत्नी अकेले कहीं जाना चाहें तो सब की निगाहों में सवाल होते हैं कि कहां जा रहे हो? क्यों जा रहे हो? कब तक आओगे? इस से बाहर जाने का उत्साह ही ठंडा हो जाता है.

ससुराल में बहुएं अपनी सहेलियों को घर नहीं बुलातीं, उन के साथ पार्टी नहीं करतीं, जबकि पतिपत्नी अलग घर में रहें तो दोनों ही अपने फ्रैंड्स को घर में बुलावे करते हैं, पार्टियां देते हैं और खुल कर ऐंजौए करते हैं.

जगह की कमी

एकल परिवारों में जगह की कमी नहीं रहती. वन बैडरूम फ्लैट में भी पर्याप्त जगह मिलती है. कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं होती है. बहू खाली वक्त में ड्राइंगरूम में बैठे या बालकनी में, सब जगह उस की होती है, जबकि सासससुर की उपस्थिति में बहू अपने ही दायरे में सिमट जाती है. बच्चे भी दादादादी के कारण फंसाफंसा अनुभव करते हैं. खेलें या शोरगुल करें तो डांट पड़ती है.

स्वतंत्रता खुशी देती है

पतिपत्नी स्वतंत्र रूप से अलग घर ले कर रहें तो वहां हर चीज, हर काम की पूरी आजादी रहती है. किसी की कोई रोकटोक नहीं होती. जहां मन चाहा वहां घूम आए. जो मन किया वह बनाया और खाया. पकाने का मन नहीं है तो बाजार से और्डर कर दिया. जैसे चाहे वैसे कपड़े पहनें.

सासससुर के साथ रहने पर नौकरीपेशा महिलाएं उन की इज्जत का खयाल रखते हुए साड़ी या चुन्नी वाला सूट ही पहनती हैं, जबकि स्वतंत्र रूप से अलग रहने वाली औरतें सुविधा और फैशन के अनुसार जींसटौप, स्कर्ट, मिडी सब पहन सकती हैं. घर में पति के साथ अकेली हैं तो नाइट सूट या सैक्सी नाइटी में रह सकती हैं.

बालों में नींबू लगाने से होंगे ये 9 फायदे

नींबू न केवल बालों को झड़ने से बचाता बल्कि यह उससे संबंधित कई समस्‍याओं को भी दूर करता है. इसके अलावा नींबू के और भी कई फायदे हैं जैसे नींबू सिर से रूसी साफ करता है, बालों को मजबूत बनाता है. नींबू में विटामिन सी, बी और फास्‍फोरस भरे होते हैं, जिससे बालों को कोई नुकसान नहीं होता और बाल घने बनते हैं. आइये जानते हैं नींबू कैसे बनाते हैं बालों को हेल्दी.

  1. नींबू का रस सिर से रूसी कि समस्‍या को भी दूर करता है.
  2. अगर बाल मोटे और घने चाहिये तो नींबू के रस के साथ नारियल पानी मिला कर बालों को धोएं.
  3. बालों के आखिरी छोर पर नींबू और औलिव औयल लगाइये. इससे आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा.
  4. अगर आपको अपने बालों को हाईलाइट करना हो, तो भी आप नींबू को उस पर रगड़ कर उसका कलर चेंज कर सकती हैं. अपने बालों के कुछ पट्टियों को कलर करने के लिये नींबू का रस लगाएं. यह एक ब्‍लीचिंग एजेंट है जो बालों का रंग बदल देगा.

5.जब इसे नारियल के तेल में मिला कर लगाया जाए तो यह बालों का झड़ना रोक देता है.

6. अगर आपके बाल ड्राय और बेजान हैं तो, उस पर दही और नींबू का रस मिला कर लगाएं, इससे बालों में चमक आ जाएगी.

7. यदि सिर में खुजली हो रही हो तो नींबू का रस लगाएं, इससे इंफेक्‍शन दूर हो जाएगा.

8. नींबू के रस को कैस्‍टर औयल या औलिव औयल के साथ मिला कर बालों की मसाज करें. फिर 1 घंटे के बाद हल्‍के शैंपू से सिर धो लें. इससे आपको बालों की कई समस्याओं से राहत मिलेगी.अगर बालों को जड़ से मजबूत बनाना है तो उसमें नींबू, शहद और दही मिला कर सिर पर लगा कर मसाज करें.

9. इसे सिर पर लगाने से सिर से अत्‍यधिक तेल निकलना बंद हो जाएगा और स्‍कैल्‍प हमेशा ड्राई रहेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें