गांठ खुल गई- भाग 1 : क्या कभी जुड़ पाया गौतम का टूटा दिल

श्रेया से गौतम की मुलाकात सब से पहले कालेज में हुई थी. जिस दिन वह कालेज में दाखिला लेने गया था, उसी दिन वह भी दाखिला लेने आई थी.

वह जितनी सुंदर थी उस से कहीं अधिक स्मार्ट थी. पहली नजर में ही गौतम ने उसे अपना दिल दे दिया था.

गौतम टौपर था. इस के अलावा क्रिकेट भी अच्छा खेलता था. बड़ेबड़े क्लबों के साथ खेल चुका था. उस के व्यक्तित्व से कालेज की कई लड़कियां प्रभावित थीं. कुछ ने तो खुल कर मोहब्बत का इजहार तक कर दिया था.

उस ने किसी का भी प्यार स्वीकार नहीं किया था. करता भी कैसे? श्रेया जो उस के दिल में बसी हुई थी.

श्रेया भी उस से प्रभावित थी. सो, उस ने बगैर देर किए उस से ‘आई लव यू’ कह दिया.

वह कोलकाता के नामजद अमीर परिवार से थी. उस के पिता और भाई राजनीति में थे. उन के कई बिजनैस थे. दौलत की कोई कमी न थी.

गौतम के पिता पंसारी की दुकान चलाते थे. संपत्ति के नाम पर सिर्फ दुकान थी. जिस मकान में रहते थे, वह किराए का था. उन की एक बेटी भी थी. वह गौतम से छोटी थी.

अपनी हैसियत जानते हुए भी गौतम, श्रेया के साथ उस के ही रुपए पर उड़ान भरने लगा था. उस से विवाह करने का ख्वाब देखने लगा था.

कालांतर में दोनों ने आधुनिक रीति से तनमन से प्रेम प्रदर्शन किया. सैरसपाटे, मूवी, होटल कुछ भी उन से नहीं छूटा. मर्यादा की सारी सीमा बेहिचक लांघ गए थे.

2 वर्ष बीत गए तो गौतम ने महसूस किया कि श्रेया उस से दूर होती जा रही है. वह कालेज के ही दूसरे लड़के के साथ घूमने लगी थी. उसे बात करने का भी मौका नहीं देती थी.

बड़ी मुश्किल से एक दिन मौका मिला तो उस से कहा, ‘‘मुझे छोड़ कर गैरों के साथ क्यों घूमती हो? मुझ से शादी करने का इरादा नहीं है क्या?’’

श्रेया ने तपाक से जवाब दिया, ‘‘कभी कहा था कि तुम से शादी करूंगी?’’

वह तिलमिला गया. किसी तरह गुस्से को काबू में कर के बोला, ‘‘कहा तो नहीं था पर खुद सोचो कि हम दोनों में पतिपत्नी वाला रिश्ता बन चुका है तो शादी क्यों नहीं कर सकते हैं?’’

‘‘मैं ऐसा नहीं मानती कि किसी के साथ पतिपत्नी वाला रिश्ता बन जाए तो उसी से विवाह करना चाहिए.

‘‘मेरा मानना है कि संबंध किसी से भी बनाया जा सकता है, पर शादी अपने से बराबर वाले से ही करनी चाहिए. शादी में दोनों परिवारों के आर्थिक व सामाजिक रुतबे पर ध्यान देना अनिवार्य होता है.

‘‘तुम्हारे पास यह सब नहीं है. इसलिए शादी नहीं कर सकती. तुम्हारे लिए यही अच्छा होगा कि अब मेरा पीछा करना बंद कर दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.’’

श्रेया की बात गौतम को शूल की तरह चुभी. लेकिन उस ने समझदारी से काम लेते हुए उसे समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी.

आखिरकार, उसे लगा कि श्रेया किसी के बहकावे में आ कर रिश्ता तोड़ना चाहती है. उस ने सोचा, ‘उस के घर वालों को सचाई बता दूंगा तो सब ठीक हो जाएगा. परिजनों के कहने पर उसे मुझ से विवाह करना ही होगा.’

एक दिन वह श्रेया के घर गया. उस के पिता व भाई को अपने और उस के बारे में सबकुछ बताया.

श्रेया अपने कमरे में थी. भाई ने बुलाया. वह आई. भाई ने गौतम की तरफ इंगित कर उस से पूछा, ‘‘इसे पहचानती हो?’’

श्रेया सबकुछ समझ गई. झट से अपने बचाव का रास्ता भी ढूंढ़ लिया. बगैर घबराए कहा, ‘‘यह मेरे कालेज में पढ़ता है. इसे मैं जरा भी पसंद नहीं करती. किंतु यह मेरे पीछे पड़ा रहता है. कहता है कि मुझ से शादी नहीं करोगी तो इस तरह बदनाम कर दूंगा कि मजबूर हो कर शादी करनी ही पड़ेगी.’’

वह कहता रहा कि श्रेया झूठ बोल रही है परंतु उस के भाई और पिता ने एक न सुनी. नौकरों से उस की इतनी पिटाई कराई कि अधमरा हो गया. पैरों की हड्डियां टूट गईं.

किसी पर किसी तरह का इलजाम न आए, इसलिए गौतम को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया.

थाने में श्रेया द्वारा यह रिपोर्ट लिखा दी गई, ‘घर में अकेली थी. अचानक गौतम आया और मेरा रेप करने की कोशिश की. उसी समय घर के नौकर आ गए. उस की पिटाई कर मुझे बचा लिया.’

थाने से खबर पाते ही गौतम के पिता अस्पताल आ गए. गौतम को होश आया तो सारा सच बता दिया.

सिर पीटने के सिवा उस के पिता कर ही क्या सकते थे. श्रेया के परिवार से भिड़ने की हिम्मत नहीं थी.

उन्होंने गौतम को समझाया, ‘‘जो हुआ उसे भूल जाओ. अस्पताल से वापस आ कर पढ़ाई पर ध्यान लगाना. कोशिश करूंगा कि तुम पर जो मामला है, वापस ले लिया जाए.’’

उन्होंने सोर्ससिफारिश की तो श्रेया के पिता ने मामला वापस ले लिया.

अस्पताल में गौतम को 5 माह रहना पड़ा. वे 5 माह 5 युगों से भी लंबे थे. कैलेंडर की तारीखें एकएक कर के उस के सपनों के टूटने का पैगाम लाती रही थीं.

उसे कालेज से निकाल दिया गया तो दोस्तों ने भी किनारा कर लिया. महल्ले में भी वह बुरी तरह बदनाम हो चुका था. कोई उसे देखना नहीं चाहता था.

श्रेया के आरोप पर किसी को विश्वास नहीं हुआ तो वह थी इषिता. वह उसी कालेज में पढ़ती थी और गौतम की दोस्त थी. वह अस्पताल में उस से मिलने बराबर आती रही. उसे हर तरह से हौसला देती रही.

गौतम घर आ गया तो भी इषिता उस से मिलने घर आती रही. शरीर के घाव तो कुछ दिनों में भर गए पर आत्मसम्मान के कुचले जाने से उस का आत्मविश्वास टूट चुका था.

मन और आत्मविश्वास के घावों पर कोई औषधि काम नहीं कर रही थी. गौतम ने फैसला किया कि अब आगे नहीं पढ़ेगा.

परिजनों तथा शुभचिंतकों ने बहुत समझाया लेकिन वह फैसले से टस से मस

नहीं हुआ.

इस मामले में उस ने इषिता की भी नहीं सुनी. इषिता ने कहा था, ‘‘ पढ़ना नहीं चाहते हो तो कोई बात नहीं. क्रिकेट में ही कैरियर बनाओ.’’

‘‘मेरा आत्मविश्वास टूट चुका है. कुछ नहीं कर सकता. इसलिए मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो,’’ उस ने दोटूक जवाब दिया था.

वह दिनभर चुपचाप घर में पड़ा रहता था. घर के लोगों से भी ठीक से बात नहीं करता था. किसी रिश्तेदार या दोस्त के घर भी नहीं जाता था. हर समय चिंता में डूबा रहता.

अभिनेत्री दिलनाज़ ईरानी ने इंडस्ट्री के किस उठा-पटक की बात की, पढ़ें इंटरव्यू

हिंदी फिल्मों में अभिनय करने वाली खूबसूरत, समार्ट और हंसमुख एक्ट्रेस दिलनाज़ ईरानी मुंबई की है. उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर से अभिनय की शुरुआत की. मुंबई से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ़ लंदन से आठवीं स्तर की परीक्षा भी पूरी की है. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने चार साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम किया है.

उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था. उन्होंने स्कूल और कॉलेज में आयोजित नाटकों और मॉडलिंग में कई बार भाग लिया. फैशन पत्रिकाओं के लिए भी उन्होंने कई बार एक मॉडल के रूप में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो और म्यूजिक शो में वीजे के रूप में भी काम किया है. असल जिंदगी में दिलनाज़ छोटे बाल रखती है और जींस टी शर्ट पहनती है.

दिलनाज़ ने बॉलीवुड में फिल्म ‘68 पेजेस’ से डेब्यू किया है. इसमें उन्होंने नेहा का किरदार निभाया था. फिल्म एचआईवी और एड्स के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए थी. इस फिल्म का प्रीमियर केरल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जिसमे उनके अभिनय को काफी तारीफ मिली. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जोधा अकबर’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में अभिनय किया. फिल्मों के अलावा दिलनाज़ ने कुछ धारावाहिकों में भी काम किया है. उनकी एक तमिल वेब सीरीज ‘माथागम’ के बाद फिल्म ‘सुखी’ रिलीज हो चुकी है, जिसमे उन्होंने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ अभिनय किया है, उन्होंने अपनी जर्नी को खास गृहशोभा के साथ शेयर किया.

तमिल वेब शो ‘माथागम’ में दिलनाज़ ने एक यंग बंगाली पुलिस कमिश्नर शायन्तिका बिस्वास की भूमिका निभाई है, जो बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मुंबई की दिलनाज़ को तमिल बोलना पड़ा. तमिल भाषा के साथ थोड़ी बांग्ला भी बोलना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने ससुराल वालों की सहयोग लिया,क्योंकि वे कोलकाता से है, इससे अभिनय में आसानी हुई. इसके अलावा तमिल भाषा के लिए उन्हें  कोच से तमिल सीखनी पड़ी. ये सीरीज कई भाषाओँ में है , लेकिन इसकी शूटिंग तमिल में हुई है. ये एक सच्ची कहानी पर आधारित वेब सीरीज है.

अभी उनकी फिल्म ‘सुखी’ भी चार दोस्तों की कहानी है, जो अपने परिवार और बच्चे के साथ इतनी व्यस्त हो जाती है कि उन्हें खुद के लिए वक़्त निकलना मुश्किल होता है. सेल्फ लव उनमें नहीं है. वह कहती है कि मैं इसमें एक कॉर्पोरेट वुमन की भूमिका निभा रही हूँ. इसमें सभी महिला दोस्त मिलकर आपस में एक नई जिंदगी जी रही है, जिसकी इच्छा उन्होंने कभी नहीं की है. ये रियलिटी है, महिलाओं की, जिसे बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है.

मिली प्रेरणा

दिलनाज़ आगे कहती है कि बचपन में कभी पुलिस ऑफिसर, तो कभी एस्ट्रोनोट्स, तो कभी फायरमैन आदि बनने की इच्छा होती थी, लेकिन एक दिन मैंने सोचा कि अगर मैं एक्टर बनूँ, तो इन सारी चीजो को अभिनय के माध्यम से कर सकती हूँ. मैंने एक्टिंग सीखी, और इस क्षेत्र में आई, लेकिन मैं स्टडी में भी काफी अच्छी थी. मेरी माँ टीचर रही है. मेरे परिवार को और मुझे इंडस्ट्री के बारें में जानकारी नहीं थी और इंडस्ट्री में स्टार किड्स को ही चांस मिलता है, ऐसे में मेरे पेरेंट्स ने मुझे इंडस्ट्री में काम करने को मुश्किल समझा और मेरे स्टडी को आगे बढाने की सलाह दी. मैंने वही किया और मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, लेकिन मैं शुरू से नाटकों में अभिनय किया करती थी, जिसमे बमन ईरानी, रजत कपूर आदि थे, उनके साथ काम करने का अवसर मिलता रहा. 16 साल की उम्र से मैंने प्रोफेशनल थिएटर करना शुरू कर दिया था.

मिला ब्रेक

एक्ट्रेस कहती है कि एक्टिंग मैंने कम उम्र से ही शुरू कर दिया था. डिग्री पूरी करने के बाद कैंपस प्लेसमेंट भी मिल गया, लेकिन अभिनय मेरा पैशन था. धीरे-धीरे टीवी पर छोटे -छोटे अभिनय मिलने लगे. मैं एक ग्लैडराग मॉडल होने की वजह से मॉडलिंग भी शुरू हो गई. फिर मैंने एक साल की छुट्टी जॉब से लेकर अभिनय में उतरी और अब ये 15 साल अभिनय में बीत गए है. मुझे अभी तक बड़ी ब्रेक नहीं मिली, लेकिन मुझे इंडस्ट्री के सभी जानते है, क्योंकि मैंने थिएटर, टीवी शोज और वेब सीरीज में काम किया है. फिल्म इंडस्ट्री वाले भी जोधा अकबर से पहचानने लगे थे. वेब सीरीज की वजह से लोग अधिक जानने लगे है.

मिला परिवार का सहयोग

दिलनाज़ के परिवार का सहयोग पहले नहीं था, बहुत कुछ उन्हें सुनने को मिला, क्योंकि वह एक अच्छी जॉब से एक साल की छुट्टी ले रही थी, पर बहुत अधिक मना उन्होंने नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगा कि वह एक साल बाद फिर से जॉब पर आ जाउंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह कहती है कि मेरे पति कइजात गडा कोलकाता के पारसी परिवार से है और एक म्यूजिक डायरेक्टर है. थिएटर के दौरान उनसे मुलाकात हुई, प्यार हुआ और शादी की.

किये संघर्ष

इंडस्ट्री में संघर्ष के बारें में पूछने पर दिलनाज़ कहती है कि रिजेक्शन आज भी होता है. डायरेक्टर के तीन से चार तरीके होते है, जिसमे उनसे मिलना, स्क्रिप्ट देखना और अपनी भूमिका को समझना, लेकिन कई बार सब कुछ सही होने के बाद भी रिजेक्शन होता है. आज भी ऑडिशन होते है, लुक टेस्ट वे करते है, लेकिन कई बार वे बताते भी नहीं है कि मेरा रिजेक्शन हुआ है. 15 से 20 साल बाद आज भी एक काम मिलना कठिन होता है. जब मैं न्यू कमर थी तो मुश्किलें और अधिक थी, एक एक्ट्रेस बनने के लिए बहुत स्ट्रोंग होना पड़ता है. एक्टिंग करना कठिन नहीं, लेकिन उसके साथ – साथ रिजेक्शन, फैल्यौर आदि को सम्हालना अधिक मुश्किल होता है. सालों की मेहनत के बाद भी कई बार फिल्म फ्लॉप हो जाती है. उस वक्त उसे स्वीकार करना पड़ता है.

इंटिमेट सीन्स करने में नहीं हर्ज़

दिलनाज़ का कहना है कि वेब सीरीज में इंटिमेट सीन्स को करने में मुझे कोई समस्या नहीं, कहानी में अगर उस बात की डिमांड है, तो मैं कर सकती हूँ. मजे के लिए गन्दी भाषा, सीन्स को डाल देना मुझे पसंद नहीं. मार्केटिंग के लिए वे कुछ भी वेब में डालने से परहेज नहीं करते और मुझे वो पसंद नहीं.

एक्टिंग के अलावा मुझे और कुछ पसंद नहीं, क्योंकि एक्टिंग से मैं अभी तक पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो पाई हूँ. एक बार कुछ बड़ा काम करने के बाद मैं कुछ दूसरा काम करने के बारें में सोच सकती हूँ. मैं हर नए चरित्र की जिंदगी में घुसना बहुत पसंद करती हूँ. किसी दूसरे की जिंदगी को जीने का थ्रिल मुझे अच्छा लगता है.

रियल लाइफ में दिलनाज़ एनर्जेटिक, उत्साही स्वभाव की है, लेकिन बहुत शाय नेचर की है. वह कहती है कि सेट पर काफी सारे लोग होने पर मैं शाय हो जाती हूँ. मेरा सपना है कि मैं हमेशा कुछ अच्छा काम करूँ, ताकि दर्शक मेरे अभिनय से प्रभावित हो सकें.

सम्हालना पड़ता है खुद को  

इंडस्ट्री की अच्छी बात का जिक्र करती हुई दिलनाज़ कहती है कि इंडस्ट्री जितना प्यार हमें देती है, वह किसी और इंडस्ट्री में संभव नहीं. यहाँ दर्शक का प्यार बहुत होता है, लेकिन वही इंडस्ट्री जब किसी को गिराती है तो एक सेकेण्ड में नीचे कर देती है, इसे काफी लोग सह नहीं पाते, जितनी ऊंचाई पर ये ले जा सकती है उतना ही नीचे ये गिरा भी सकती है.

महिलाओं से दिलनाज़ का कहना है कि आप खुद से प्यार अवश्य करें, तभी आप दूसरों से प्यार कर सकते है.

अभिनेत्री राइमा सेन से जाने उनकी खूबसूरती का राज, पढ़ें इंटरव्यू

हिंदी और बांग्ला फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटी राइमा सेन एक बहुत ही खुबसूरत, हंसमुख, शालीन और मृदुभाषी अभिनेत्री है. उनका चेहरा बंगाल की लिजेंड अभिनेत्री और उनकी नानी सुचित्रा सेन की तरह है, इसलिए उन्हें हमेशा शालीन और शांत भारतीय नारी की भूमिका ही फिल्मों या वेब सीरीज में मिला करती है, जिसे वह करना पसंद करती है.

फ़िल्मी माहौल में पली और बड़ी हुई राइमा सेन शुरू से अभिनय के अलावा कुछ दूसरा काम करने के बारें में नहीं सोचा था. 17 साल की उम्र में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘गॉडमदर’ में काम शुरू किया था. उनका फ़िल्मी जीवन कमोवेश सफल रहा, लेकिन उनके निजी जीवन में सफलता नहीं मिली, उनका नाम व्यवसायी वरुण थापर, अभिनेता कुनाल कपूर और राजनेता कलिकेश नारायण सिंह देव के साथ जुड़े, पर उन्होंने किसी को भी अपना जीवन साथी न बनाकर, काम को अधिक महत्व दिया. उनकी हिंदी फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ रिलीज हो चुकी है, उन्होंने अपनी जर्नी के बारें में ज़ूम पर बात की, पेश है कुछ खास अंश.

राइमा इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूँ, क्योंकि बहुत दिनों बाद उन्होंने बड़े पर्दे के लिए काम किया है. इसमें पेंडेमिक के समय वैक्सीन की खोज को दिखाया गया है, जिसमें महिला वैज्ञानिकों की मेहनत, लगन और अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने को प्रमुखता दी गई है. वह कहती है कि ये इंडिया की पहली बायो साइंस फिल्म है. मैंने इसमें एक साइंस जर्नालिस्ट की स्ट्रोंग भूमिका निभाई है. मैंने इस किरदार को ईमानदारी से निभाने की कोशिश की है.

साइंस जर्नालिस्ट की अभिनय के लिए राइमा ने कई तैयारियां की है. राइमा कहती है कि इस फिल्म में कई बड़े – बड़े आर्टिस्ट मेरे साथ काम कर रहे है, ऐसे में मेरी एक्टिंग सही हो, उसकी कोशिश की है. मैंने कई वर्कशॉप किये है, अभिनेत्री पल्लवी जोशी से कई टिप्स लिए है.

क्या ये फिल्म दर्शकों को हॉल तक ला पायेगी? राइमा कहती है कि कोविड के बाद से थिएटर हॉल में जाना लोगों में कमी आई है, लेकिन फिल्म का इम्पैक्ट ही दर्शकों को हॉल तक ला सकती है. बाकी फिल्म से अलग अगर कोई विषय हो, तो लोग अवश्य देखना पसंद करेंगे. मैं खुद भी किसी फिल्म को हॉल में देखने तब जाती हूँ , जब लोग उसकी काफी तारीफ करते है. नहीं तो मैं टीवी पर ही फिल्में देखती हूँ.

करती हूँ मेहनत  

एक्टिंग में रियलिटी को लाने के लिए राइमा बहुत मेहनत करती है. वह कहती है कि मैं खुद को लकी मानती हूँ, कि मुझे हमेशा अच्छे कलाकारों और निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला है. मैंने कभी एक्टिंग सीखा नहीं है. 17 साल की उम्र में जब मैं अभिनय करने आई थी, तो बंगाल में मेरे ऊपर बहुत बड़ा प्रेशर, तुलना, आशाएं बहुत थी. एक्टिंग के बारें में मुझे कुछ मालूम नहीं था, लेकिन मैंने बहुत मेहनत की है. मैंने ऑन द जॉब सब कुछ सीखा है, जिसमे मैंने हर निर्देशक और टीम की सभी से कुछ न कुछ सीखा है. उस समय मैं बहुत घबरा गयी थी, क्योंकि सुचित्रा सेन की नातिन और मेरी पहली फिल्म ‘गॉडमदर’ अभिनेत्री शबाना आज़मी के साथ थी, लोगों ने मुझे बहुत कुछ भला-बुरा कहा, लेकिन ‘चोखेर बाली’ फिल्म के बाद लोगों ने मुझे राइमा सेन नाम से माना.

अभिनय पहली पसंद

राइमा आगे कहती है कि अभिनय के अलावा मैं अभी कुछ नहीं कर रही हूँ. मैं पहले डांस सीखती थी, अब किताब पढ़ती हूँ, टीवी देखती हूँ. एक डॉग और परिवार के साथ रहती हूँ, अभी कई ऑफर्स है, इसलिए अभिनय पर अभी अधिक ध्यान दे रही हूँ. इसके अलावा खुद को अपडेट करने के लिए वर्कशॉप करती रहती हूँ. मैं मुंबई और कोलकाता दोनों जगहों पर रहती हूँ, मैं लॉकडाउन में पेरेंट्स के साथ रहती थी. कोविड ने सभी को रिलेशनशिप, लाइफ और डेथ के महत्व को समझाया है. अभी मैं कोलकाता में रहती हूँ और जरुरत के अनुसार मुंबई आती हूँ. कोविड से पहले लोग परिवार को छोड़कर पैसे और कैरियर के लिए कही भी चले जाते थे. लॉकडाउन के बाद से सबको समझ में आया है कि परिवार और स्वास्थ्य सबसे जरुरी है. मुझे अभी परिवार को छोड़कर अधिक दिनों तक कहीं जाने में भी डर लगता है.

परिवार की सीख

राइमा आगे कहती है कि मेरे पिता इंडस्ट्री से नहीं थे, उन्होंने कभी मुझे ये समझने नहीं दिया कि मैं सुचित्रा सेन की नातिन और मुनमुन सेन की बेटी हूँ. हमने एक साधारण जीवन जीया है, जिसमे जरुरत के अनुसार टैक्सी और ऑटों से भी सफ़र कर सकते है. उन्होंने हमें स्टार चिल्ड्रेन महसूस करने का मौका नहीं दिया. वह सीख मुझे मिली है. माँ का सहयोग हमेशा रहा है, उन्हें इंडस्ट्री के बारें में सारी जानकारियाँ है, जिसे वे शेयर करती रहती है, मेरे किसी काम की वह आलोचक भी माँ ही है.

खूबसूरती का राज

राइमा की खूबसूरती की राज के बारें में पूछने पर वह हंसती हुई कहती है कि इसमें मैं माता-पिता को धन्यवाद देती हूँ, उनकी जींस मुझे और मेरी बहन रिया को मिली है, किसी को कुछ लगाने की जरुरत नहीं. साधारण खान पान और नीद पूरी करने पर स्किन में चमक रहती है. खूबसूरती हमेशा अंदर से आती है और इसके लिए नियमित घरेलू खान – पान और वर्कआउट करना जरुरी होता है. इसके अलावा मैं बहुत फूडी हूँ, डाइट नहीं करती और हर तरह के व्यंजन खाती हूँ. इसलिए समय मिलने पर सप्ताह में 3 से 4 दिन जिम में अवश्य चली जाती हूँ.

इंडियन टैक्सटाइल को ग्राहकों की जरूरत

फैशन और उस की दुनिया हर साल बदलती रहती है और इसे आकार देते हैं डिजाइनर्स, जिस का लाभ विलुप्त होने वाली कला और छोटेछोटे कारीगरों को भी होता है. असम, गुजरात, बंगाल, राजस्थान आदि सभी राज्यों से अलगअलग कारीगरी की अद्भुत मिसाल देखने को मिल सकती है, जिस में खादी सिल्क, रा सिल्क, सूती आदि गरमी के हिसाब से पहने जाने वाली पोशाकें होती हैं. ऐथनिक पोशाकें जिन्हें डिजाइनर मोटिफ्स, कढ़ाई फ्लेयर्स के अलावा आधुनिक गहनों से गौर्जियस लुक दे रहे हैं अब भी लोकप्रिय हैं.

अधिकतर कपड़े स्थानीय पहनावे को देखते हुए पहने जाएं तो बदन को बहुत आराम मिलता है. आम महिलाएं इन्हें पहन कर सहज रहती हैं. आज की युवतियां पारंपरिक परिधान के साथ मौडर्न लुक को अधिक प्राथमिकता देती हैं. वे वस्त्रों की ऐस्थैटिक वैल्यू को देखते हुए कंफर्ट पर भी ध्यान देती हैं. गुजरात के कच्छ की शिल्पकारी भी बहुत उम्दा होती है, जिस में वहां का पारंपरिक क्राफ्ट आरी, मुक्को, नेरण, राबारी, सूफ आदि शामिल होता है.

लाजवाब खूबसूरती

असम की मेखला चादोर असम की खूबसूरती को दिखाते हुए असम सिल्क के बारे में लोग जानते हैं पर बहुत कम लोग ही असम सिल्क को अच्छी तरह पहचानते हैं. लोग एक तरह की डिजाइन को देख कर ऊब जाते हैं इसलिए हमेशा नया खोजते हैं. नई मोटिफ्स और डिजाइन से मेखला चादोर पर बहुत ऐक्सपैरीमैंट हो रहे हैं. कुछ पोशाक साड़ी की तरह दिखती हैं और उन्हें पहनना भी बहुत आसान है.

बड़ी चुनौती तो बुनकरों की होती है, जिन्हें बहुत कम पैसा मेखला बुनने के बाद मिलता है. इसलिए उन के परिवार के लोग इस काम से निकल कर नौकरी करने लगे हैं. मेखला हैंडलूम प्रोडक्ट है और 1 को बनाने में 35 से 40 दिन लगते हैं.

आकर्षक डिजाइन

बायोडीग्रेडेबल फाइबर और हैंडलूम के कपड़ों का प्रयोग पोशाकों में करना पर्यावरण के लिए अब जरूरी है. नैचुरल फाइबर और नैचुरल फैब्रिक से ही काम है. ये सिंथैटिक का मुकाबला न कर पाएं पर वक्त की जरूरत है. इस के लिए बुनकर, डाई करने वाले, कढ़ाई करने वाले सभी को उन का सही दाम मिलना जरूरी है. ये सारे बुनकर रिमोट एरिया में होते हैं, वहां तक ट्रैवल करना मुश्किल होता है. फिर उन्हें डिजाइन के बारे में समझना और उस क गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए ट्रेनिंग देना कठिन होता है. इसीलिए ऐथनिक ड्रैसें दिखने में फीकी लगती हैं और महंगी होती हैं पर समाज को इस की जरूरत है.

अब इंडियन रूट्स को ध्यान में रखते हुए साड़ी और आधुनिक स्टाइलिश कपड़े डिजाइन हो रहे हैं पर उतारे खादी के ऊपर गोल्डन जरी की कढ़ाई के साथ जा रहे हैं. कऊ, बर्ड और फ्लौवर्स के मोटिफ्स के साथ औरगैंजा के ब्लाउज काफी आकर्षक लगते हैं.

शाम के नाश्ते में बनाएं पनीर मेयो फ्रेंकी रोल

शाम को ऑफिस से लौटने पर चाय के साथ कुछ नाश्ता करने का मन होता है या फिर बच्चों को कुछ ऐसा खाने को चाहिए होता है जो हैल्दी भी हो साथ ही झटपट बन भी जाये. शाम को कुछ छोटा मोटा खा लेने से डिनर के समय एकदम से भूख नहीं लगती. परन्तु सबसे बड़ी समस्या होती है कि बनाया क्या जाये जो सभी को पसंद भी आ जाये और पौष्टिक भी हो. फ्रेंकी रोल एक ऐसा रोल है जिसे आप आसानी से बना तो सकते ही है साथ ही आप अपनी आवश्यकतानुसार सब्जियों को एड रिमूव भी कर सकते हैं.

भारत में फ्रेंकी रोल की उत्पत्ति 1960 के दशक में हुई थी जिसका उद्देश्य था कि एक इस प्रकार की डिश का निर्माण करना जिसे मुंबई की भागमभाग वाली जिन्दगी में हाथ में पकडकर भागते दौड़ते खाया जा सके. इस रोल को चपाती में भांति भांति की सब्जियों को भरकर बनाया जाता है और तब से लेकर आज तक यह काफी लोकप्रिय खाद्य पदार्थ हो चुका है आज हम इसी प्रकार का एक रोल आपको बनाना बता रहे हैं जिसे आप बहुत आसानी से बना सकते हैं तो आइये देखते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है-

कितने लोगों के लिए  6

बनने में लगने वाला समय  30 मिनट

मील टाइप  वेज

सामग्री(कवर के लिए)

1. गेहूं का आटा  1 कप

 2. मैदा 1 टीस्पून

 3. नमक 1/2 टीस्पून

 4. अजवाइन  1/8 टीस्पून

 5. दही 1 टेबलस्पून

सामग्री (फिलिंग के लिए)

1. पनीर 250 ग्राम

  2. नमक  स्वादानुसार

 3. बारीक कटी हरी मिर्च   4

 4. बारीक कटा प्याज  1

 5. बारीक कटा हरा धनिया  1 टीस्पून

 6. अमचूर पाउडर 1/4 टीस्पून

  7. चिली फ्लेक्स  1/4 टीस्पून

   8. बारीक कटी शिमला मिर्च  1 टेबलस्पून

    9. किसी गाजर  1 टीस्पून

   10. कोर्नफ्लोर  1 टेबलस्पून

   11. तेल  तलने के लिए

सामग्री( रोल के लिए)

1. शेजवान चटनी 1 टीस्पून

 2. मेयोनीज  1 टीस्पून

 3. लम्बाई में कटा पत्ता गोभी  1/2 कप

 4. प्याज के छल्ले  6

5. सिल्वर फॉयल    रोल करने के लिए

 6. घी  1 टीस्पून

विधि

कवर की समस्त सामग्री को एक साथ मिलाकर पानी की सहायता से रोटी के आटे जैसा गूँथकर 20 मिनट के लिए ढककर रख दें. पनीर को हाथो से क्रम्बल करके एक बाउल में डालें. अब इसमें फिलिंग की समस्त सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिलाएं. आवश्यकतानुसार इतना पानी मिलाएं कि मिश्रण अच्छी तरह  बंधने लगे अब इस मिश्रण से 2 इंच लम्बे रोल बनाकर मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक डीप फ्राई करके बटर पेपर पर निकाल लें. रोटी के आटे से चकले पर पतली रोटी बेलकर तवे पर केवल आटे के रंग बदलने तक सेंकें. इसी प्रकार सारी चपाती तैयार कर लें.

अब मेयोनीज और शेजवान सौस को एक कटोरी में मिला लें और इस तैयार मिश्रण को रोटी पर अच्छी तरह फैलाएं. रोटी के एक किनारे पर पनीर का रोल रखकर हाथ से हल्का सा चपटा कर दें ताकि वह रोटी में अच्छी तरह चिपक जाये. अब रोल के ऊपर कता पत्ता गोभी और प्याज रखें और रोल को अंदर की तरफ दबाते हुए रोल बनाएं. नानस्टिक तवे पर घी लगाकर तैयार रोल को हल्का सा सुनहरा होने तक सेंककर सर्व करें.

करें ये भी प्रयोग

उपरोक्त फ्रेंकी के अतिरिक्त आप फ्रेंकी बनाते समय निम्न प्रयोग करके इसे मनचाहा बना सकतीं हैं

  • कवर बनाते समय आप सादा गेहूं के स्थान पर मल्टीग्रेन आटे का प्रयोग कर सकतीं हैं.
  • कवर के आटे में पालक, चुकन्दर और धनियाफ्रूट की प्यूरी डालकर इसे और अधिक हैल्दी बना सकतीं हैं.
  • कवर में शकर और कोको पाउडर मिलाकर आप फ्रूट्स की फिलिंग डालकर बच्चों का फेवरिट फ्रेंकी बना सकतीं हैं.
  • फिलिंग में भी आप पनीर के स्थान पर मिक्स वेज और आलू का प्रयोग कर सकतीं हैं.
  • मेयोनीज और शेजवान चटनी के स्थान पर धनिया की हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी का प्रयोग भी आसानी से किया जा सकता है.

इकोफ्रेंडली दिवाली डेकोरेशन चाहते हैं तो घर में अभी लगाएं ये पौधे

दिवाली का त्यौहार आते ही सभी के मन में साज सज्जा का ख्याल आने लगता हैं हर कोई चाहता ही की  कोई भी  मेहमान उसके घर में आए तो उसके घर कि सजावट की  तारीफ हो. जिस के चलते हम लोग बहुत से प्लास्टिक से बने डेकोरेशन का सामान अपने घर में  लें आते हैं और जाने अनजाने में ही इतना ज्यादा प्लास्टिक का प्रयोग करते हैं कि दिवाली तो मन जाती हैं लेकिन  प्लास्टिक का कचरा भी बढ़ जाता है जिसे  रिसाइकिल  करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है तो क्यों  ना इस त्यौहार अपने घर को सजाने के साथ साथ अपनी प्रकृति को भी सुन्दर बनाने का प्रयास करे.

प्लास्टिक को ना करते हुए असली फूलों  व झालरों से सजावट करें जो आपको आपकी प्रकृति से  तो जोड़ेंगी ही बल्कि आपके घर को सोंधी सोंधी  खुशबू से महकाएँगी भी. तो इसके लिर जरूरी हैं कि आप अपने घर के गार्डन में  ये कुछ फूलों के पौधे अभी से लगा दें जिससे कि आपको बाजार से खरीदने कि आवश्यकता ही ना पड़े और आपकी जेब भी ढीली होने से बची रहे  बस जरूरत है तो पहलें से थोड़ी सी  तैयारी कि इसके लिए आपको बस यहां बताए गए इन खूबसूरत और जल्दी उगने वाले पौधों को गार्डन में लगाना है.

गेंदा का पौधा

त्योहारों में गेंदे के फूलों का इस्तेमाल पूजा से लेकर सजावट के लिए खूब किया जाता है. इस  समय में लगाए जाने वाले गेंदा फूल के पौधों में नवरात्रि, दिवाली और छठ आदि जैसे त्योहारो के समय फूल आने लगते हैं. ऐसे में समय रहते इन पौधों को लगाने से आप बजार से महंगे फूल खरीदने से बच सकते हैं साथ ही अपने अनुसार जिस तरह कि डिज़ाइन कि माला या झालर बनाना चाहें वो बना सकते हैं. गेंदा के पौधों से अवांछित कीट भी दूर रहते  हैं  जिससे अन्य पौधे भी अच्छे से ग्रो कर पाते हैं. इसके लिए अपने  गार्डन की मिट्टी ले रहें हैं तो पहले उस मिट्टी को 2 से 4 दिन  के लिए धूप में रख देना चाहिए जिसे  मिट्टी रोगाणुमुक्त हो जाए और आप जल्दी ही सुन्दर फूल पा सकें

स्नैपड्रैगन का पौधा

स्नैपड्रैगन (एंटीरहिनम) फ्लावर प्लांट एक अच्छा विकल्प है,जिसे आप अपने होम गार्डन में आसानी से लगा सकते हैं और दिवाली तक ढेरो खूबसूरत फूल पा सकते हैं  ये चमकीले फूल पूरे ठंडे मौसम में खिलते हैं. ये फूल वाले पौधे होम गार्डन की मिट्टी में या कंटेनरों मेंआसानी से लगा सकते हैं यह फूल देखने में लटकन की तरह होते हैं. जोकि  कई अलग अलग रंगों में खिलते हैं इन्हें आप होम डेकोर के  साथ साथ सुन्दर बुके के रूप में भी तैयार कर सकते  हैं.

वर्बेना का पौधा

यह कई अलग अलग रंगों मे खिलता है व आपके गार्डन को महकाता है यह एक सजावटी फूल वाला झाड़ीदार बारहमासी पौधा है,इसे ज्यादा देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती है।  इस आकर्षक सुगंध वाले फ्लावर प्लांट को आप अपने टेरेस गार्डन या घर की बालकनी में हैंगिंग पॉट्स या बास्केट में भी लगा सकते हैं यह फूल गुच्छे में आता है  जोकि फ्लावर पोट में लगा हुआ बेहद खूबसूरत तो लगता ही है  व आपके घर को सुगन्धित भी करता है यह पौधा कम पोषक तत्वों वाली मिट्टी में भी उगाया जा सकता है, घर पर इस पौधे को लगाने के लिए आप सामान्य मिट्टी में जैविक खाद तथा वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर लगा सकते है जिससे इसकी ग्रोथ जल्दी व बेहतर होंगी.

गुलदाउदी

गुलदाउदीरंग बिरंगे फूलों वाला पौधा है  जिसे मम्स प्लांट भी कहा जाता है, इसके लिए 5-6 घंटे कि धूप काफ़ी होती है इसलिए इसे सूरज कि रौशनी में बालकनी में भी लगाया जा सकता है यदि छत पर लगाना  चाहते है तो कम धूप वाली जगह पर आसानी  से ग्रोथ कर जाएगा गार्डन या फिर बालकनी में खिलने के बाद ये बहुत खूबसूरत दिखते हैं.

साल्विया का पौधा

यह एक  बारहमासी फूल वाला प्लांट है, जिसकी कुछ किस्में जड़ी-बूटी के रूप में ग्रो करती हैं. यह फ्लावर प्लांट मिंट फैमिली लैमियासी का पौधा है. अगर आप साल्विया के सुंदर व आकर्षक फूलों को अपने घर में लगाना चाहती हैं तो ठीक तरह से सूखी हुई, दोमट मिट्टी का प्रयोग करें लेकिन इस तरह कि उपजाऊ मिट्टी उपलब्ध नहीं है, तो रेडीमेड पॉटिंग सोइल  का उपयोग कर सकते हैं, ऐसी मिट्टी में यह पौधा जल्दी उगता हैं  इस फूल को सेज के नाम से भी जाना जाता है. लाल रंग का  साल्विया लोगो कि पहली पसंद माना जाता है.

मैं चुप रहूंगी – भाग 3 : विजय की असलियत जब उसकी पत्नी की सहेली को पता चली

मैं दिल्ली लौट आई. मन में तूफान समाया था. बेचैनी जब असहनीय हो गई तो मुझे लगा कि मीनाक्षी को सब कुछ बता देना चाहिए. वह मेरे बचपन की सहेली है, उसे अंधेरे में रखना ठीक नहीं. उस के साथ हो रहे धोखे से उसे बचाना मेरा फर्ज है. मैं अनमनी सी मीनाक्षी के घर जा पहुंची. मुझे देखते ही वह हमेशा की भांति खिल उठी. उस की वही बातें फिर शुरू हो गईं. कल ही विजय का फोन आया था. उस के भेजे क्व50 हजार अभी थोड़ी देर पहले ही मिले हैं. विजय अपने अकेलेपन से बहुत परेशान है. हम दोनों को बहुत याद करता है. दोनों की पलपल चिंता करता है वगैरहवगैरह. एक पतिव्रता पत्नी की भांति उस की दुनिया विजय से शुरू हो कर विजय पर ही खत्म हो जाती है.

मेरे दिमाग पर जैसे कोई हथौड़े चला रहा था. विजय की सफल अदाकारी से मन परेशान हो रहा था. लेकिन जबान तालू से चिपक गई. मुझे लगा मेरे मुंह खोलते ही सामने का दृश्य बदल जाएगा. क्या मीनाक्षी, विजय के बिना जी पाएगी? क्या होगा उस के बेटे विशु का?

मैं चुपचाप यहां से भी चली आई ताकि मीनाक्षी का भ्रम बना रहे. उस की मांग में सिंदूर सजा रहे. उस का घरसंसार बसा रहे. लेकिन कब तक?

‘सदा सच का साथ दो’, ‘सदा सच बोलो’, और न जाने कितने ही ऐसे आदर्श वाक्य दिनरात मेरे कानों में गूंजने लगे हैं, लेकिन मैं उन्हें अनसुना कर रही हूं. मैं उन के अर्थ समझना ही नहीं चाहती, क्योंकि कभी मीनाक्षी और कभी स्मृति का चेहरा मेरी आंखों के आगे घूमता रहता है. मैं उन के खिले चेहरों पर मातम की काली छाया नहीं देख पाऊंगी.

पता नहीं मैं सही हूं या गलत? हो सकता है कल दोनों ही मुझे गलत समझें. लेकिन मुझ से नहीं हो पाएगा. मैं तब तक चुप रहूंगी जब तक विजय का नाटक सफलतापूर्वक चलता रहेगा. परदा उठने के बाद तो आंसू ही आंसू रह जाने हैं, मीनाक्षी की आंखों में, स्मृति की आंखों में, सेठ अमृतलाल की आंखों में और स्वयं मेरी भी आंखों में. फिर भला विजय भी कहां बच पाएगा? डूब जाएगा आंसुओं के उस सागर में.

बौडीवौश से दें स्किन को पोषण

 ब्यूटीफुल स्किन का सीक्रैट नैचुरल ब्यूटी के साथसाथ स्किन का मौइस्चर भी होता है, क्योंकि बिना मौइस्चर के स्किन का अट्रैक्शन कम जो होता है. ऐसे में हम अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ब्यूटी प्रौडक््स तो यूज करते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि  कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट हमारी स्किन के लिए अच्छा होगा और जिस से हमारी स्किन ग्लो करेगी. अगर आप अपनी स्किन को सौफ्ट, स्मूद बनाना चाहतीं हैं तो बौडी वाश से बैस्ट कुछ नहीं, क्योंकि यह स्किन को नरिश करने का काम जो करता है.

अब सवाल आता है कि जब मार्केट में ढेरों बौडी वाश उपलब्ध हैं तो हम अपने लिए उन में से किस का चयन करें. तो आप को बता दें कि आप का बौडी वाश नैचुरल इंग्र्रीडिऐंट्स से बना होना चाहिए. जिस से स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे. ऐसे में आप अयूर हर्बल तुलसीम मौइस्चराइजिंग बौडी वाश विद केसर का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह हर बाथ के साथ आप की स्किन को निखारने व सौफ्ट बनाने का काम जो करेगा. इस में तुलसी, नीम और केसर के गुण मौजूद हैं जो आप की स्किन का पूरी तरह ध्यान रखते हैं.?

क्यों जरूरी है बौडी वाश

स्किन के मौइस्चर को मैंटेन रखे: रैगुलर सोप या फिर कैमिकल युक्त बौडी वाश के इस्तेमाल से स्किन का मौइस्चर खत्म होने के कारण स्किन ड्राई व खिंचीखिंची सी लगने लगती है, जो न सिर्फ हमें इरिटेट करती है बल्कि हमें खुद की ही स्किन को पैंपर करने का मन नहीं करता. जबकि अयूर हर्बल तुलसीम मौइस्चराइजिंग बौडी वाश विद केसर में ग्लिसरीन जैसे तत्व होने के कारण यह स्किन के मौइस्चर को बनाए रखने का काम करते हैं, जिस से स्किन यंग व हैल्दी लगती है.

डीप क्लींजिंग का काम करे: चेहरे के साथसाथ पूरी बौडी को क्लींजिंग की जरूरत होती है, ताकि शरीर पर जमी धूलमिट्टी भी अच्छे से साफ हो सके और किसी भी तरह का कोई इंफैक्शन न हो. ऐसे में इस हर्बल बौडी वाश में तुलसी की मौजूदगी स्किन को डीप क्लीन करने का काम करती है, क्योंकि तुलसी में ऐंटीइंफ्लेमेटरी प्रोेपर्टीज जो होती हैं. यह स्किन को ड्राई किए बिना स्किन से सारे माइक्रोब्स और गंदगी को रिमूव करती है. साथ ही यह स्किन की इलास्टिसिटी और मौइस्चर के बैलेंस को भी बनाए रखने का काम करती है.

स्किन को ऐक्सफोलिएट करे: स्किन को ऐक्सफोलिएट करने से मतलब डेड स्किन को रिमूव करना होता है. वरना स्किन ऐक्ने की प्रौब्लम हो जाती है. ऐसे में यह हर्बल बौडी वाश स्किन की डीप क्लींजिंग कर के उसे हैल्दी बनाना है. पोर्स को ओपन करता है, जिस से स्किन सांस ले पाती है. ये सब इस में मौजूद नैचुरल इंग्रीडिऐंट्स के कारण ही संभव है.

पिगमैंटेशन को कम करे: समर में पिगमैंटेशन की समस्या सब से ज्यादा होती है, क्योंकि यूवी किरणों का तेज प्रभाव जो होता है. ऐसे में सावधानी बरतने के बावजूद भी स्किन पर पिगमैंटेशन हो ही जाती है. जबकि इस हर्बल बौडी वाश में केसर होने के कारण यह मेलानिन के उत्पादन को रोकता है, जिस के कारण स्किन ग्लो व स्किन टोन इम्प्रूव होती है.

स्किन इंफेक्शन से बचाएं

मौसम में बदलाव आने पर या फिर किसी चीज की ऐलर्जी होने से स्किन पर इंफैक्शन या ऐक्ने की प्रौब्लम होने लगती है. जिसे यदि समय रहते कंट्रोल नहीं किया जाता तो बढ़ भी सकती है. ऐसे में इस में नीम इंग्रीडिऐंट्स होने के कारण यह स्किन को इंफैक्शन से बचाने के साथसाथ ऐक्ने होने से भी रोकता है.

दे फ्रैश लुक: फ्रैश लुक किसे पसंद नहीं होता. और तब जब फ्रैश लुक के साथसाथ बौडी से भीनीभीनी खुशबू आए जो न सिर्फ आप को बल्कि लोगों को भी आप की ओर अटै्रक्ट करने का काम करती है. ऐसे में इस में नीम, तुलसी और केसर जैसे तत्व होने के कारण ये न सिर्फ  बौडी वाश को इफैक्टिव बनाते हैं बल्कि शरीर की दुर्गंध को भी दूर करने का काम करते हैं. इस में डिसाइल ग्लूकोसिड तत्व होने के कारण यह सैंसिटिव स्किन को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. साथ ही इस में अल्लांटोइन की मौजूदगी स्किन को हाइड्रेट करने के साथसाथ एजिंग को भी रोकने का काम करती है, जिस से स्किन यंग दिखती है.

अप्लाई करना भी आसान

इसे अप्लाई करना भी काफी आसान है. बस लोफ को गीला कर के इस पर बौडी वाश की कुछ बूंदें डाल कर अच्छे से रब करें, जिस से झाग बनने लगे. फिर इसे बौडी पर अच्छे से लगाएं.

Top 10 Prerak Kahaniyan: प्रेरक कहानियां हिंदी में

Top 10 Prerak Kahaniyan:  दिल्ली प्रैस की फेमस पत्रिका गृहशोभा डिजिटल लेकर आया प्रेरक कहानियां, अगर आपको भी पसंद है ऐसी कहानियां जो आपको सफल बनाएं. पढ़िए  Prerak Kahaniyan जो एक से बढ़कर एक कहानियां है.

  1. हौसले बुलंद हैं: समाज की परवाह किए बिना सुहानी ने क्या किया

Prerak kahani

एक मुसलिम युवक से शादी करने पर जितने तमाशे हो सकते थे, लोगों ने कर डाले. मगर सुहानी और समीर इन सब की परवाह न कर अपनी जिंदगी में मस्त थे. मगर तभी एक दिन…

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

2. वो लम्हे: ट्रिप पर क्या हुआ था श्वेता के साथ

Prerak kahani

स्कूल ट्रिप के दौरान घटी एक घटना को श्वेता क्यों सालों बाद भी नहीं भूल पाई थी. आखिर क्या हुआ था उस दिन..

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

3. बाजारीकरण: नीला ने क्यों रखी किराए पर कोख

Prerak kahani

नीला ने अपनी बेटी निशा को इंजीनियरिंग में दाखिला दिलाने के लिए खुद की कोख किराए पर दे दी थी. मगर फिर ऐसा क्या हुआ कि उसे अपने इस फैसले पर पछतावा होने लगा.

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

4. ग्रहों की शांति: रामचरण कैसे अंधविश्वास से निकला?

Prerak kahani

पंडित की बातों पर रामचरणजी आंख मूंद कर विश्वास करते थे. मगर एक दिन जब छोटी बहू ने सचाई से रूबरू कराया तो उन की आंखें खुली की खुली रह गईं.

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

5. सलाहकार

बचपन से ही शुचिता के मन में अंधविश्वास की जड़ें जमा दी थीं उस की दादी ने और युवा होतेहोते ये जड़ें और गहरी हो गई थीं, जिस का फायदा उठाया उस के अपनों ने.

Prerak Kahani

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

6. प्रोफाइल पिक्चर: जब मैट्रोमोनियल साइट पर मिली दुल्हन!

कौन थी वह लड़की जो मैट्रोमोनियल साइट पर प्रोफाइल देख कर मुझ से शादी करना चाहती थी? आश्चर्य तो यह कि वह सीधे मुझ से मिल कर बात करना चाहती थी और जब मैं उस के बताए पते पर पहुंचा तो वहां सिर्फ एक लाल गुलाब रखा था.

Prerak Kahani

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

7. कर्तव्य: जब छूटा आदिल के पिता का साथ

आदिल ने एक नजर बैंच पर लेटे अपने अब्बू पर डाली, जो उस की ओर ही देख रहे थे. उस की मनोदशा को वे अच्छी तरह से समझ रहे थे.

Prerak kahani

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

8. सासुजी हों तो हमारी जैसी: कैसे उलटपुलट गई पति-पत्नी की जिंदगी

सासुजी के आने से हमारा मुंह भले ही सूज जाता हो लेकिन पत्नीजी का खिल जाता है. खैर, सासुजी इस बार आईं तो ऐसेऐसे करामात किए कि हमारी दुनिया ही उलटपुलट हो गई.

Prerak Kahani

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.  

9. चैटिंग: क्या हुआ जब शादी से पहले प्रज्ञा से मिलने पहुंची?

निभा ऐसा क्या जानती थी अपनी दोस्त प्रज्ञा के होने वाले पति के बारे में, जिसे बताने के लिए वह प्रज्ञा से मिलना चाहती थी?

Prerak Kahani

पूरी प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.   

10. पैंसठ पार का सफर: क्या कम हुआ सुरभि का डर

सुरभि के बच्चे कैरियर बनाने के लिए विदेश क्या गए, वहीं के हो कर रह गए, जबकि दूसरी ओर पति की मौत और आएदिन महानगरों में होने वाले हादसों ने सुरभि को और भी डरा दिया था.

Prerak kahani

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें