Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

 कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके चलते छोटी बोंदिता यानी औरा भटनागर का सफर खत्म होने वाला है. इसी बीच सीरियल की कास्ट संग औरा भटनागर का सेट पर आखिरी दिन सेलिब्रेट किया गया है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई है. वहीं शो के लीड एक्टर भी इस दौरान इमोशनल होते हुए नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं छोटी बोंदिता की फेयरवेल पार्ट की फोटोज…

टीम ने ऐसे दिया फेयरवेल

दरअसल, सीरियल बैरिस्टर बाबू की टीम ने औरा भटनागर के लिए एक छोटी सी फेयरवेल पार्टी रखी थी. इस दौरान उन्होने केक भी काटा. वहां फेयरवेल के दौरान सीरियल की पूरी टीम ने तालियों के साथ औरा भटनागर को फेयरवेल दिया है, जिसकी वीडियो खुद एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की है.

फेयरवेल में रो पड़े लीड एक्टर

छोटी बोंदिया यानी औरा भटनागर के फेयरवेल का जश्न जहां बेहद शानदार था तो वहीं सीरियल के लीड एक्टर प्रविष्ठ मिश्रा यानी अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) इमोशनल होते हुए नजर आए, जिसकी फोटोज देखकर फैंस भी मायूस नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🤍 | Nidhi (@theaniditiann)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

वायरल हुए फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANIDITA _143 (@anidita_143)

औरा भटनागर के फेयरवेल की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं औरा भटनागर के सीरियल से बिदाई की खबर सुनकर फैंस भी काफी दुखी हो गए है. हालांकि इस सेलिब्रेशन में बड़ी बोंदिता को देखकर कुछ फैंस खुश हुए हैं. क्योंकि उन्हें आने वाले सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट का इंतजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें, सीरियल बैरिस्टर बाबू में जल्द ही 8 साल लंबा लीप आएगा, जिसका प्रोमो हाल ही में शो के मेकर्स ने रिलीज किया था, जिसमें लीप के बाद बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू जहां लंदन से पढ़ाई करके वापस आएगी तो वहीं अनिरुद्ध बोंदिता से नफरत करेगा.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया था. वहीं अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड भी खूब धमाकेदार होने वाला है. दरअसल, काव्या, अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करती नजर आने वाली है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं काव्या का नया प्लान…

अनुपमा से पैर दबवाएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अपकमिंग एपिसोड में काव्या, अनुपमा से बदला लेती हुई नजर आएगी. दरअसल, काव्या अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए उससे अपने पैर पर मलहम और दबाने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा, काव्या के पैर दबाएगी. लेकिन काव्या चुपके से उसकी एक फोटो खींच लेगी. वहीं अनुपमा भी करारा जवाब देते हुए कहेगी कि अब उसे किसी चीज की जरुरत नही है. उसके पास पैर दबाते हुए फोटो है, जिससे उसका सारा दर्द भाग जाएगा.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

अनुपमा को चिढ़ाने का काम करती है काव्या

अब तक आपने देखा कि वट-सावित्री की पूजा के लिए शाह परिवार और काव्या (Madalsha Sharma) काफी एक्साइटेड है. इसी के साथ वह पूरी परिवार के सामने अनुपमा को ताना मारने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. दरअसल, काव्या, अनुपमा से वट-सावित्री की बात करके उसे जलाते हुए नजर आती है. हालांकि अनुपमा ही काव्या की पूजा में होने वाले अपशकुन को रोकने में मदद करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

वनराज करेगा अनुपमा को याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

दूसरी ओर वनराज, अनुपमा की तरफ खींचा चला जा रहा है. काव्या के बर्ताव को देखकर वह बार-बार अनुपमा के साथ उसकी पुरानी बाते याद करता हुआ नजर आता है, जिसके चलते काव्या और वनराज के बीच कई बार झगड़ा भी देखने को मिलता है. वहीं अनुपमा के बच्चे काव्या को हिदायत देते नजर आते हैं. दरअसल, वट-सावित्री की पूजा से पहले काव्या अनुपमा के बच्चों पर उनकी छोटी मां होने के चलते अपना हुकूम चलाने की कोशिश करती है. लेकिन काव्या की बातों को सुनकर तोषु, समर, किंजल और पाखी हंसते हैं, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है. इसी के साथ पाखी और समर काव्या से कहेंगे कि वो वनराज के साथ कम आवाज में लड़ा करें क्योंकि आवाज पूरे घर को सुनाई देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

औफस्क्रीन हो या औनस्क्रीन स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. हालांकि शो के मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं कि अनुपमा की टीआरपी कम ना हो, जिसके चलते सीरियल की कहानी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है. दरअसल, मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें किंजल, अनुपमा के खिलाफ होती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो…

काव्या ने चली नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

सीरियल अनुपमा में काव्या, अनुपमा के खिलाफ घर वालों को करने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में काव्या का ये दांव पूरा होने वाला है. दरअसल, मेकर्स के रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा रसोई का सारा खाना बनाकर किंजल को केवल रोटी बनाने के लिए कहती है. वहीं काव्या किंजल को भड़काती है कि शाह हाउस को दूसरी अनुपमा मिल गई है, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में शाह हाउस में हंगामा देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

वनराज की होगी अनुपमा पर नजर

अपकमिंग एपिसोड में आपको काव्या की जलन देखने को मिलेगी. दरअसल, शो में वट सावित्री के व्रत की पूजा होगी, जिसमें पहली बार काव्या भी हिस्सा लेती नजर आएगी. वहीं वनराज भी इस पूजा में नजर आएगा. हालांकि उसकी नजर काव्या पर नहीं बल्कि अनुपमा पर होगी, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर होगा.

बता दें, इन दिनों शो में नई एंट्री हुई है, जिसके चलते घर में बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं इसके चलते काव्या अनुपमा से बदला लेने का भी प्लान करती नजर आ रही है, जिसकी शुरुआत उसने किंजल को अपने जाल में फंसाकर की है. अब देखना है कि क्या अनुपमा और किंजल के बीच फूट डलेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

 सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में जहां धमाकेदार ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. तो वहीं बीते दिनों अनुपमा के सेट पर कोल्ड वौर की खबरों ने फैंस को बैचेन कर दिया है. हालांकि शो के कलाकारों ने इसे अफवाह बताया है. लेकिन हाल ही में वनराज के रोल में नजर आ रहे एक्टर सुधांशू पांडे ने इस मामले में अपनी बात सामने रखी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

कोल्ड की खबरों से शो आया सुर्खियों में

पिछले दिनों खबरें थी कि शो के लीड कलाकार रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के बीच जमकर कोल्ड वॉर चल रही है, जिसके चलते शो की स्टारकास्ट दो गुटों में बंट चुकी है. दरअसल, मामले ने तब तूल पकड़ा जब सुधांशु पांडे ने एक पोस्ट में बाकी सभी लोगों को टैग करके रूपाली को नजरअंदाज किया. हालांकि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भी एक पोस्ट शेयर करके लिखा था कि जिसे जो सोचना है सोचे…हर बात की सफाई नहीं दी जा सकती है. वहीं अब सुधांशू पांडे में इस मामले में बाते साफ की हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

बताई पूरी वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

हाल ही में इस मामले में एक इंटरव्यू देते हुए सुधांशु पांडे ने कहा है, ‘ये काफी छोटी बातें हैं…और किसी को टैग ना करके किसी को अपने करियर में क्या फायदा होगा? ये बात लाजमी है कि फोटो से जुड़े लोगों को टैग किया जाता है और कई बार तो मैं सोशल मीडिया से दूसरे की ही पोस्ट उठाता हूं और कॉपी पेस्ट कर देता हूं. जब ये शो शुरु हुआ था तो मैंने और रूपाली ने साथ में कई वीडियो शेयर किए थे क्योंकि शो में हम शादीशुदा थे. लेकिन अब शो में मैंने काव्या से शादी कर ली है तो ये भी लाजमी है कि अब हम साथ में ही वीडियो डालेंगे.’

सेट पर होती है बहस

इंटरव्यू के दौरान सुधांशु ने ये बात कबूली है कि अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर कई बार उनकी और रूपाली गांगुली के बीच बहस हुई है. हालांकि इस पर उनका कहना है कि, ‘दो कलाकारों के बीच ये कॉमन बात है. ये नॉर्मल है कि दो लोग एक बात पर ना सहमत हो. नाराज होते हैं हम लेकिन बात जल्द ही खत्म भी हो जाती है. ऐसा तो घर में भी होता है ना.’

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो काव्या और अनुपमा के बीच तकरार की सिलसिला जारी है, जिसके चलते काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि अनुपमा को वनराज की जिंदगी और शाह हाउस से कैसे बाहर किया जा सके.

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा की Wedding Photos हुई वायरल

कुछ लोग सच्चे प्यार को पाने के लिए हमेशा इंतजार करते हैं, लेकिन ‘‘कुंडली भाग्य’’ और ‘‘छोटी सरदारिनी’’जैसे कई सफलतम टीवी सीरियल की अभिनेत्री ईशा आनंद शर्मा कामदेव से प्रभावित हो गईं और उन्होंने अपनी आत्मा अपने मित्र तथा एअर इंडिया इंटरनेशन में कैप्टन के रूप में कार्यरत कैप्टन वासदेव सिंह जसरोटिया को दे दिया.

दोनों ने चट मंगनी पट व्याह की तर्ज पर 2 फरवरी, 2021 को कोर्ट में जाकर शादी के बंधन में बंध गए थे. फिर 2 मई को राजस्थान में 50 लोगों की मौजूदगी में सभी रीतिरिवाजों संग शादी की. इस अवसर पर दूल्हा और दुल्हन ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रस्में निभाईं.

isha

‘कोरोना’ के चलते हालात अच्छे नही थे,इसलिए ईशा आनंद शर्मा और वासदेव सिंह जरोटिया ने शादी के बहुत बड़े समारोह का आयोजन कर जश्न नही मनाया. मेहमानों का परीक्षण करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, स्वच्छता बनाए रखने, मास्क पहनने आदि से हर संभव सावधानी बरती थी. अनुष्ठानों ने दूल्हा और दुल्हन को सभी परंपराओं के साथ एक अत्यंत शुद्ध पवित्र संबंध में बांध दिया.

isha-1

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

isha-2

ईशा आनंद शर्मा अब श्रीमती जसरोटिया कहती हैं-‘‘वासदेव जम्मू से हैं.  हम एक आम दोस्त के माध्यम से ढाई वर्ष पहले मिले थे. लगभग डेढ़ वर्ष बाद हम अच्छे दोस्त बन गए. जैसा कि यह लगता है,मैं एक भाग्यशाली लड़की हूं.  वह एक महान व्यक्ति है, जो कुछ भी मैं कभी भी मांग सकती थी. तो हमने शादी का फैसला कर लिया,पर कोरोना की वजह से हम बड़ा आयोजन नहीं कर पाए. ‘‘

isha-3

ईशा आनंद शर्मा ने अब तक अपनी शादी को गुप्त ही रखा था. लेकिन अब इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

बीते दिनों कोरोना में कई सितारों ने शादी करने का फैसला लिया. वहीं अब इस लिस्ट में एक और स्टार का नाम शामिल होने जा रहा है. दरअसल, सीरियल दिव्य दृष्टि स्टार सना सैयद भी जल्द ही शादी करने वाली हैं. वहीं उनकी शादी की रस्में भी शुरु हो चुकी हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सना सैयद की हल्दी सेरेमनी की फोटोज…

शादी की रस्में हुईं शुरु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @adhvik_myinspiration

दिव्य दृष्टि स्टार सना सैयद की शादी की रस्मों शुरु हो चुकी हैं. वहीं इस खास मौके पर उनके औनस्क्रीन को स्टार्स ने भी महफिल में चार चांद लगाए. , जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं. वहीं फैंस उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Thakur (@sana_x_heart)

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by “JOGI” Adhvik (@adhvik_official)

पीले रंग में दिखीं सना सैयद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Wedding (@wedmeinspire)

हल्दी की रस्म के दौरान सना सैयद (Sana Sayyad) पीले रंग में नजर आईं. इस दौरान सना सैयद ने पीले रंग का सूट और मैचिंग फूलों से बना दुपट्टा सिर पर ओढ़ा. वहीं उनके होने वाले पति भी मैचिंग लुक में नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Thakur (@sana_x_heart)

स्टार्स आए नजर

सना सैयद की हल्दी में सीरियल दिव्य दृष्टि के कई स्टार भी पहुंचे, जिसमें आद्विक महाजन और उनकी रियल वाइफ भी शामिल हैं. वहीं इस रस्म में सभी सितारों ने जमकर मस्ती भी की, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सना सैयद की हल्दी की रस्म की फोटोज देखने के बाद फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.

बता दें, सना सैयद (Sana Sayyad) के होने वाले पति इमाद शम्सी (Imaad Shamsi) एक बिजनेसमैन हैं. दोनों एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं औक एक दूसरे को  जानते थे. हालांकि बीते साल से ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद इस कपल ने शादी का फैसला किया है.

ये भी पढें- Sudhanshu Pandey के साथ अनबन की खबरों पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये रिएक्शन

Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण मेहरा और उनकी वाइफ निशा रावल की लड़ाई पिछले दिनों सुर्खियों में रही, जिसके बाद निशा रावल ने करण मेहरा के बिना बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि करण मेहरा ने सोशलमीडिया पर बेटे के लिए एक पोस्ट भी किया. हालांकि अब भी करण मेहरा बेटे से दूर हैं, लेकिन निशा मेहरा बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी खुशी देखने लायक है.

बेटे के साथ शेयर की फोटोज

शादीशुदा जिंदगी में आए तूफान के असर से बेटे काविश को बचाने के लिए निशा रावल  (Nisha Rawal) काफी कोशिशे कर रही हैं, जिसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है. दरअसल, हाल ही में निशा बेटे को लेकर बाहर घूमने गई थी और इस दौरान वह बेटे संग वक्त बिताती हुई नजर आईं.

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

बेटे कविश के संग मस्ती करती दिखीं निशा रावल

निशा रावल (Nisha Rawal) ने हाल ही में सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेटे काविश के साथ कॉफी डेट पर नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की और खूब फोटोज क्लिक करवाईं, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

निशा रावल के चेहरे पर आई हंसी

फोटोज की बात करें तो निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल के बाद निशा रावल के चेहरे पर महीनों बाद हंसी देखने को मिली. वहीं बेटे का साथ पाकर निशा रावल हर गम भूल जाती हैं, जो फोटो में साफ देखकर लग रहा है.


ये भी पढ़ें- Karan Mehra के बिना Nisha Rawal ने धूमधाम से मनाया बेटे Kavish का बर्थडे, फोटोज वायरल

बता दें, बीते दिनों निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. हालांकि जमानत मिलने के बाद करण मेहरा ने अपना पक्ष सामने रखते हुए निशा और उनके भाई में पर मारपीट का आरोप लगाया था. लेकिन निशा रावल ने भी इसका जवाब दिया था.

दुल्हन को शादी के जोड़े में देख रोने लगे थे ‘पांड्या स्टोर’ फेम एक्टर, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) फैंस के दिल में जगह बना रहा है. वहीं सीरियल के सितारे भी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच  ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) एक्टर अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia) की शादी की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इस शादी से जुड़े कुछ किस्से भी फैंस को पसंद आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्टर अक्षय खरोड़िया की शादी की फोटोज…

 देहरादून में हुई शादी

टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) में नजर आ रहे ऐक्टर अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia ties knot) ने गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा (Divya Punetha) से 19 जून को देहरादून में शादी की है. हालांकि कोरोना के कारण शादी में केवल 10 परिवार के लोग ही शामिल हुए. वहीं फैंस ने एक्टर को बधाई देने के लिए सोशलमीडिया पर कई फोटोज और वीडियो का कोलाज बनाकर फोटोज वायरल कर दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने पहली बार शेयर की बेटे की फोटो, अनायरा संग आए नजर

दुल्हन को शादी के जोड़े में देखकर इमोशनल हुए एक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivi (@_pandya_store_8_fp)

शादी की वायरल फोटोज के बीच एक इंटरव्यू में अक्षय खरोड़िया ने अपनी शादी के बारे में बताया कि अपने प्यार दिव्या को दुलहन के जोड़े में देखकर वह इमोशनल हो गए थे. वहीं शादी की बात करते हुए एक्टर ने बताया कि ‘शादी मेरी उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा अच्छी तरह से हुई. मेरी और दिव्या की फैमिली ने खूब इंजॉय किया. हालांकि शादी में सिर्फ 10 ही लोग मौजूद थे, जिनमें 5 मेरी तरफ से और 5 दिव्या की तरफ से थे.

शादी के लिए किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

कोरोना में शादी को लेकर अक्षय खरोड़िया ने बताया कि उन्होंने और दिव्या ने अपनी शादी में कुछ अलग और हटकर किया. दरअसल, अक्षय ने अपनी शादी के वचन खुद लिखे और एक-दूसरे से निभाने का वादा किया. वहीं शूटिंग से वक्त निकालने वाले एक्टर अक्षय ने बताया कि उन्हें शादी के लिए सिर्फ 7 दिनों की छुट्टी मिली है और शादी के तुरंत बाद ही वह अपने शो ‘पांड्या स्टोर’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने अभी हनीमून का भी कोई प्लान नहीं बनाया है.

ये भी पढे़ं- अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

बता दें, पांड्या स्टोर में देव के रोल में नजर आ रहे एक्टर अक्षय खरोड़िया की रील लाइफ में भी शादी हो चुकी है, जिसके चलते सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

कपिल शर्मा ने पहली बार शेयर की बेटे की फोटो, अनायरा संग आए नजर

टीवी के पौपुलर कौमीडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ के चलते कपिल शर्मा के फैंस उनसे सवाल पूछते हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर फैंस कपिल शर्मा से बेटी अनायरा की वीडियो या फोटोज शेयर करने के लिए कहते हैं वहीं बेटा होने के बाद अब फैंस कपिल शर्मा से बेटे की फोटो शेयर करने की बात कहते हुए नजर आए. इसी बीच कपिल ने फादर्स डे (Father’s Day) के मौके पर पर अपने दोनों बच्चों की फोटोज शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपिल शर्मा के बेटे की पहली फोटो…

बच्चों संग शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

फैंस के कहने पर कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कपिल की गोद में उनके दोनों बच्चे अनायरा और त्रिशान बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल शर्मा ने इस फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी शेयर करते हुए लिखा, ‘पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ.

ये भी पढ़ें- Neena Gupta को बिन शादी के मां बनने पर Satish Kaushik से मिला था शादी का प्रपोजल, पढ़ें खबर

फैंस कर रहे हैं तारीफें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sweety Kapilian (@sweety_kapilian_)

अनायरा और त्रिशान की फोटो देखकर फैंस काफी तारीफें कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो तेजी से वायरल भी हो रही है. हालांकि इससे पहले कपिल शर्मा अपनी बेटी अनायरा की फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर शेयर करते रहे हैं, जिसे फैंस का प्यारा रिएक्शन मिला है. वहीं बेटे त्रिशान की पहली फोटो शेयर करने के बाद फैंस बेहद खुश हैं.

बता दें, कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की शादी दिसंबर, 2018 में हुई थी. जिसके बाद दिसंबर, 2019 में दोनों की बेटी अनायरा ने जन्म लिया था. वहीं 1 फरवरी 2021 को कपिल शर्मा दूसरे बच्चे यानी त्रिशान शर्मा के पैरेंट्स बने हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी इस हफ्ते भी पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं मेकर्स टीआरपी ना गिरने देने के लिए सीरियल की कहानी में नए मोड़ ला रहे हैं. सीरियल की बात करें तो काव्या की मुसीबतें शादी के बाद बढ़ रही है. वहीं शाह परिवार उसकी जिंदगी में नई-नई परेशानियां ला रहे हैं. इसी बीच काव्या के नये प्लान के चलते घर में नई एंट्री देखने को मिली है, जिसके आने से शाह परिवार हैरान है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या ने की ये मांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus fp (@fpstarplus)

अब तक आपने देखा कि काव्या घर और किचन संभालने के कारण परेशान है, जिसके बाद वह घर के लिए 24 घंटे शाह हाउस (Shah House) को संभालने वाली मेड की तलाश कर रही थी. हालांकि अनुपमा इस फैसले के खिलाफ थी लेकिन वो अपनी बात पर अड़ी हुई है. इसी बीच काव्या ने नई मेड की एंट्री भी करवा दी है.  अपकमिंग एपिसोड में शाह हाउस में एक धमाकेदार एंट्री होने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial (@all_serialshere)

ये भी पढे़ं- Anupamaa की ‘काव्या’ ने औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty को Birthday किया Wish

नई मेड की एंट्री से शाह परिवार परेशान

दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में काव्या शाह हाउस में एक मेड को लेकर आएगी, जिससे वह पूरे शाह हाउस पर कंट्रोल करने की कोशिश करेगी. वहीं काव्या के इस फैसले से परेशान अनुपमा और शाह परिवार मेड को देखकर खुश नहीं होगा क्योंकि वो चौबीसों घंटे उनके साथ ही रहेगी.

अनुपमा करेगी वनराज की मदद

दूसरी ओर अनुपमा अपना स्टूडियो खोलने के बाद बेहद खुश नजर आएगी. वहीं नौकरी के कारण परेशान वनराज को हताश ना होने की सलाह देती दिखेगी. और वनराज को खुश रहने के लिए कहेगी, जिसे काव्या देख लेगी और नई नौकरानी को अनुपमा पर नजर रखने के लिए कहती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें