Monsoon Special: फैमिली के लिए बनाएं स्टफ्ड भिंडी

बरसात का मौसम दस्तक दे चुका है. इस मौसम में चटपटा खाने का बहुत मन करता है. बरसात के दौरान घर आप स्टफ्ड भिंडी बना सकते है. इन दिनों मार्केट में भिंडी आसानी से मिलने वाली सब्जी है. लेकिन अगर आप एक ही तरह की भिंडी की सब्जी बनाने की बजाय आज हम आपको स्टफ्ड भिंडी की रेसिपी के बारे में बताएंगे. आप के परिवार को स्टफ्ड भिंडी की रेसिपी बहुत पसंद आएगी. Monsoon सीजन में स्टफ्ड भिंडी रेसिपी बनाकर इस Monsoon में एन्जॉय कर सकते.

सामग्री

  1.  250 ग्राम ताजी मुलायम भिंडी
  2. 2 बड़े चम्मच प्याज का पेस्ट
  3. 1 छोटा चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट
  4. 2 बड़े चम्मच भुने चने का आटा
  5. लालमिर्च पाउडर
  6. 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मच हलदी पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  9. 2 बड़े
  10. चम्मच मस्टर्ड औयल
  11. नमक स्वादानुसार.

विधि

भिंडी को धो व पोंछ कर ऊपर व नीचे का हिस्सा थोड़ा सा काट दें. प्रत्येक भिंडी में लंबाई में चीरा लगाएं व हलके हाथों से अंदर के सारे बीज निकाल दें. 1 चम्मच तेल गरम कर के प्याज, लहसुन व अदरक भूनें और फिर सभी सूखे मसाले मिला कर 1 मिनट और भूनें. भुने चने का आटा मिलाएं व नमक डालें. मसाले को ठंडा कर के प्रत्येक भिंडी में भर दें. नौनस्टिक तवे पर बचा तेल गरम कर के भिंडियों को गलने और लाल होने तक पकाएं.

GHKKPM: शो छोड़ने के बाद इमोशनल हुई Ayesha Singh

स्टार प्लास का टॉप सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शको में काफी फेमस है. शो के मेकर्स ने कई कोशिशे कर लीं टीआरपी में नंबर वन बनने की लेकिन ऐसा कुछ धमाल कर नहीं पाए. यहां तक कि अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई और विराट की कहानी को खत्म करके सवि की कहानी को भी शुरू करने का फैसला कर दिया है. जल्द ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद सवि की प्रेम कहानी शुरु होगी. लीप के चलते आखिरी एपिसोड में सई और विराट एक-दूसरे की बाहों में दम तोड़ देते है.

इसी के चलते शो से अब नील भट्ट और आयशा सिंह का सफर खत्म हो गया है. इसके बाद ही आयशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा

टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सई का किरदार निभाने वाली आयशा ने शो छोड़ने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर स्टोरी साझा की है. वीडियो में सई ने सीरियल से जुड़ी तस्वीरें और यादों को वीडियो के जरिए शेयर किया है. आयशा ने पोस्ट पर लिखा है कि ढ़ेर सारा प्याप और सरहाना हर उस इंसान को जो मुझे इस खूबसूरत सफर पर मिला. क्षमा, अगर गलती से किसी को ठेस पहुंची हो. प्रार्थना, आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे. उम्मीद,  है की आपके  साथ  दोबारा  फिर  किसी  सफर  मे जुडुंगी.  तब  तक  के  लिए प्यार  भरे  दिल  और   मायूस  मन  से  अलविदा.

फैंस हुए मायूस

आयशा सिंह ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है उस पर उनके फैंस की काफी प्रतिक्रिया आ रही है. इस पर उनके फैंस काफी दुखी है. फैन्स अब सई और विराट यानी आयशा सिंह और नील भट्ट को एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं. आयशा सिंह को अपने सई के किरदार से बहुत प्यार था, और वह इसे बहुत मिस करने वाली हैं.

औकात: भाग 1- जब तन्वी के सामने आई पति की असलियत

‘‘तन्वी… तन्वी… सुनो तो. मैं तुम से बस 1 मिनट बात करना चाहता हूं.’’

‘‘मुझे तुम से कोई बात नहीं करनी,’’ उसी शाम अपनी शादी के लिए दुलहन वेश में सजने के लिए सामने ब्यूटीपार्लर की ओर तेज कदमों से बढ़ती तन्वी ने अपने ऐक्स बौयफ्रैंड पदम से झंझलाते हुए गुस्से से कहा.

‘‘प्लीज तन्वी, एक बार मेरी बात सुन लो. बस एक बार. प्लीज. बस यह सामने रैस्टौरैंट में बैठ कर थोड़ी बात करते हैं. प्रौमिस, 10 मिनट से ज्यादा तुम्हारा समय नहीं लूंगा.’’

‘‘उफ… मुझे तुम्हारी कोई बात नहीं सुननी. पीछा छोड़ो मेरा,’’ तन्वी ने अपनी चाल तेज करते हुए कहा.

‘‘तन्वी… बस 10 मिनट. आखिरी बार,’’ उस की चिरौरी करते हुए वह तन्वी का रास्ता रोकते हुए उस के एकदम सामने आ गया और फिर बोला, ‘‘चलो, सामने रैस्टौरैंट में बैठते हैं.

विवश तन्वी और उस की बहन बड़े बेमन से उस के साथसाथ चल दीं. रैस्टौरैंट में एक खाली टेबल के सामने खड़ेखड़े तन्वी उस से बोली, ‘‘जल्दी बोलो क्या बोलना है? मेरे पास बिलकुल टाइम नहीं.’’

‘‘तन्वी, तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हो? जब से तुम मुझे छोड़ कर गई हो, मैं जैसे अंगारों पर लोट रहा हूं. मैं इतनी तकलीफ मैं हूं कि बता नहीं सकता. मेरी जिंदगी में वापस आ जाओ तन्वी. प्लीज, आई बैग यू.’’

‘‘यह क्या बेहूदगी है पदम? यह क्या टाइम है इन बातों का? हटो मेरे रास्ते से और मुझे जाने दो. मेरे पास तुम्हारी इस बकवास के लिए टाइम नहीं,’’ कहते हुए तन्वी वहां से जाने लगी कि  फिर से उसका रास्ता रोकते हुए पदम उस से बोला, ‘‘तुम मुझे छोड़ कर किसी और की नहीं हो सकती. तुम्हारे बिना मैं मर जाऊंगा.’’

‘‘तो मर जाओ, लेकिन मेरा पीछा छोड़ो. मुझे जाने दो. मुझे तुम से कोई वास्ता नहीं रखना.’’

तभी पदम ने उस का हाथ पकड़ लिया. तन्वी ने डूबते दिल से देखा. अचानक उस के

भावी पति सजल की दोनों बहनें उस के सामने खड़ी थीं.

‘‘यह क्या खिचड़ी पक रही है तुम दोनों में? तन्वी, मुझे तुम से यह उम्मीद नहीं थी. आज  तुम्हारी शादी है और तुम यहां हमारी पीठ पीछे इस लड़के के साथ रासलीला रचा रही हो. मेरे सीधेसादे भाई को धोखा दे रही हो. टू टाइमिंग कर रही हो?’’

सजल की बहनों को यों अनपेक्षित रूप से अपने सामने देख तन्वी के चेहरे से मानो खून निचुड़ गया और पत्ते सी थरथर कांपती बोली, ‘‘नहीं दीदी ऐसी कोई बात नहीं.’’

‘‘बात तो यही है तन्वी. तुम मेरे भोलेभाले भाई की आंखों में धूल झोंक रही हो. वह तो

हम दोनों शादी से पहले तुम्हें अपने खानदानी गहने देने आए थे. यहां नहीं आते तो तुम तो मेरे भाई को अपने जाल में फंसा ही लेती. बस अब और नहीं. यह शादी नहीं हो सकती. मैं अभी

जा कर भाई को सब बताती हूं,’’ कहते हुए सजल की बहनें क्रोधावेश में पैर पटकते हुए वहां से चली गईं.

घटनाक्रम ने जो भयावह मोड़ लिया था, तन्वी समझ नहीं पा रही थी, अब क्या करे? भयाक्रांत तन्वी ने अपने कदम ब्यूटीपार्लर की ओर बढ़ाए. उस की आंखों से आंसुओं का बांध फूट पड़ा. कुछ देर में वह बड़ी मुश्किल से संयत हुई और फिर डूबते मन से पार्लर में मेकअप करवाने लगी.

उस का मेकअप पूरा हुआ ही था कि पापा का फोन आ गया, ‘‘तन्वी, यह मैं क्या सुन रहा हूं? तू पदम से मिली? आज के दिन? तेरी अक्ल तो घास चरने नहीं चली गई? सबकुछ खत्म कर फौरन घर पहुंच. सजल और उस के पापा यहां आने ही वाले हैं. वे तुझ से भी कुछ बात करना चाहते हैं.’’

‘‘जी पापा बस अभी पहुंची,’’ धड़कते मन से तन्वी ने कहा.

सजल और उस के पापा के उन के घर आने पर जो स्यापा फैला, वह कल्पना के परे था. उन्होंने शादी के चंद घंटों पहले ऐक्स बौयफ्रैंड से मिलने के चलते तन्वी पर बेवफाई का आरोप लगाया और उस की कोई बात ढंग से सुने बिना शादी तोड़ दी.

उधर पदम को अपने और तन्वी की एक कौमन फ्रैंड के जरीए तन्वी के घर की 1-1 खबर हर पल मिल रही थी. जैसे ही उस को सजल

और तन्वी की शादी के टूटने की खबर मिली, वह खुद तन्वी के घर जा पहुंचा और उस ने तन्वी के पिता से उसी दिन तन्वी से शादी करने की पेशकश की.

बहुत नानुकुर हुई, ऐतराज हुआ, लेकिन मरता क्या न करता, बदनामी से बचने के लिए तन्वी के पिता ने उस का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.

सजल और तन्वी के विवाह के तय मुहूर्त

में मात्र दूल्हा बदला और तन्वी की शादी पदम से हो गई.

विवाह के बाद के शुरुआती कुछ महीने तो मानो रुपहलेसुनहरे ख्वाब मानिंद बीते. पदम ने अपनी बेपनाह मुहब्बत से तन्वी को आकंठ भिगो डाला.  लेकिन वर्ष बीततेबीतते नएनए विवाह का खुमार बासी होने पर पदम के चेहरे पर चढ़ा मुलम्मा उतरने लगा और उस की असली फितरत रंग दिखाने लगी.

अनुपमा से बोलीं माया- तुम मर क्यों नहीं जाती तो अनुज ने मारा जोरदार थप्पड़

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में अनुपमा जल्द ही अमेरिका जा सकती है. लेकिन उससे पहले जहां शाह परिवार ने उसे सरप्राइज देने का फैसला किया है तो वहीं माया ने उसके खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी है.

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि शाह हाउस में अनुपमा का भव्य स्वागत देखने को मिला. शो में अनुपमा को बा झूले पर बैठाती है और अपन हाथों से अनुपमा को खाना खिलाती है. ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते.

अनुपमा से माया ने कहा- तुम मर क्यों नहीं जाती

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा जैसे ही कपाड़िया हाउस में जाती है तो अनुपमा के स्वागत के लिए अनुज थाली लेकर आता है जैसे ही अनुज अनुपमा के स्वागत के लिए थाली लेकर आगे बढ़ता है वैसे ही माया आकर उस थाली में हाथ मरकर गिरा देती है.

माया चीखना-चिल्लाना शुरु कर देती है. वह कहती है अनुपमा तुम सबके सामने अच्छी बनती हो और पीठ पीछे अनुज को लेकर अमेरिका जी रही हो. अनुपमा माया से कहती है साफ-साफ कहो, तब माया अनुपमा को पेपर दिखा के कहती है, यह इस बात का सबूत है अनुज तुम्हारे साथ अमेरिका जा रहे है. माया गुस्से में अनुपमा के करीब आ जाती है अनुज बीच में बचाव करता है. तभी माया अनुपमा से कहती है- तुम मर क्यों नहीं जाती हो?

अनुज ने मारा माया के जोरदर थप्पड़

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होता. ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि माया की बाते सुनकर अनुज को गुस्सा आता है और वह गुस्से में माया के थप्पड़ जड़ देता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज माया की अब भी जिम्मेदारी लेगा या माया को अपनी जिंदगी से निकाल देगा.

आधुनिक नारी: भाग 3- अनिता को अनिरुद्ध की खुशी पर शक क्यों हुआ?

अविनाश काफी देर बाद लौटा. आते ही वह फिर आने का वादा कर के अनिता और बेटे के साथ वहां से चल पड़ा. उस से रहा नहीं जा रहा था. वह रास्ते में ही अनिता से पूछ बैठा, ‘‘क्या हुआ, प्रमोशन के लिए कहा कि नहीं?’’

‘‘कहा तो है. कह रहा था कि देखूंगा,’’ अनिता ने पर्याप्त सतर्कता बरतते हुए बताया.

‘‘प्रमोशन हो जाए तो मजा आ जाए,’’ अविनाश अपने सपने में खोया हुआ बोला.

2-3 दिन बाद ही अविनाश को प्रमोशन का और्डर मिल गया, उस की खुशी की कोई सीमा न रही. दफ्तर से लौटते ही उस ने मारे खुशी के अनिता को गोद में उठा लिया और लगा चूमने.

‘‘अरे, क्या हो गया? आज तो बहुत खुश लग रहे हो?’’

‘‘खुशी की बात ही है. जानती हो, आज मेरी प्रमोशन हो गई. पिछले कई सालों से इंतजार कर रहा था मैं. सचमुच, नए मैनेजर साहब बड़े अच्छे आदमी हैं. तुम सोच रही थीं कि पता नहीं सुनेंगे भी कि नहीं, लेकिन उन्होंने मेरी प्रमोशन कर दी. सुनो, छुट्टी के दिन उन के घर चलेंगे, उन्हें धन्यवाद देने,’’ अविनाश खुशी में कहे जा रहा था.

अविनाश को खुश देख कर अनिता की आंखों में भी आंसू छलक आए.

छुट्टी के दिन वे अनिरुद्ध के यहां गए. इस के बाद तो आनेजाने का सिलसिला चल निकला. अनिरुद्ध अविनाश को आर्थिक फायदा दिलाने की गरज से कंपनी के काम से बाहर भी भेजने लगा. अब तो अविनाश हर शाम दफ्तर से आते वक्त अनिरुद्ध के घर हो कर ही आता था. अंजलि को भी मानो मुफ्त का एक नौकर मिल गया था. वह कभी अविनाश को सब्जी लेने भेज देती तो कभी दूध लेने. अविनाश बिजली, पानी, मोबाइल के बिल, पिंकी की फीस आदि भरने का काम भी खुशी से करता.

अनिरुद्ध अगर कंपनी के काम से कहीं बाहर जाता तो वह अविनाश को कह जाता कि मेरे घर का कोई काम हो तो देख लेना. प्रमोद भी पिंकी से घुलमिल गया था, इसलिए वह भी अकसर पिंकी के घर चला जाता और दोनों पिंकी के कमरे में घंटों बातें करते, खेलते.

उधर अनिरुद्ध और अनिता के दिल में प्रेम की पुरानी आग भड़क गई थी. वे अपनी सारी हसरतें पूरी कर लेना चाहते थे, इसलिए वे दोनों अपने में मगन थे. जब भी मौका मिलता अनिता अनिरुद्ध को फोन कर के घर आने के लिए कह देती और दोनों एकदूसरे में खो जाते. कहीं कुछ और भी हो रहा है, यह जानने और सम?ाने की उन्हें मानो फुरसत ही न थी.

उस दिन अनिरुद्ध काम से थक कर रात में लगभग 8 बजे अपने कमरे से बाहर थोड़ी देर के लिए निकला, तो उस ने देखा कि पिंकी के कमरे की लाइट जल रही थी. पिछले कई दिनों की व्यस्तता की वजह से वह अपनी बेटी पिंकी से कायदे से बात तक नहीं कर पाया था. उस के दिल में आया कि पिंकी के कमरे में ही चल

कर बातें करते हैं. अभी पिंकी के कमरे से वह कुछ दूरी पर ही था कि उसे कुछ आवाजें सुनाई पड़ीं. उस ने सोचा कि शायद पिंकी की कोई सहेली आई है और वह उस से बातें कर रही है. यों जाना ठीक नहीं , खिड़की से झंक लेता हूं कि कौन है.

उस ने खिड़की से झंक कर देखा तो मानो उसे चक्कर सा आ गया. उस ने देखा कि पिंकी और प्रमोद अर्धनग्न अवस्था में एकदूसरे से लिपटे हुए हैं. प्रमोद पिंकी से कह रहा था, ‘‘तुम्हारे पापा मेरी मम्मी से रोमांस करते हैं. एक दिन मैं ने देखा कि दोनों बैडरूम में एकदूसरे से लिपटे पड़े हैं.’’

‘‘तेरे पापा का भी मेरी मम्मी से ऐसा ही रिश्ता है. एक दिन मैं ने भी उन्हें सामने वाले कमरे में एकदूसरे से लिपटे देखा,’’ पिंकी बोली.

‘‘क्या मजेदार बात है. तेरे पापा मेरी मम्मी से और मेरी मम्मी तेरे पापा से रोमांस कर रही हैं और हम दोनों एकदूसरे से,’’ कह कर प्रमोद हंस पड़ा.

‘‘लेकिन यार, वे लोग तो शादीशुदा हैं. कुछ गड़बड़ हो गई तो भी किसी को पता नहीं चलेगा. पर हम लोगों के बीच कुछ हो गया तो मैं मुसीबत में पड़ जाऊंगी.’’

‘‘तुम चिंता मत करो, मैं कंडोम लाया

हूं न.’’

‘‘तुम हो बड़े समझदार,’’ कह पिंकी ने खिलखिलाते हुए प्रमोद को भींच लिया.

आगे कुछ सुन पाना अनिरुद्ध के बस में न था. वह किसी तरह हिम्मत बटोर कर अपने कमरे तक आया और बिस्तर पर निढाल पड़ गया. आज वह खुद की निगाहों में ही गिर गया था. वह किसी से कुछ कह भी तो नहीं सकता था. बेटी तक से नहीं. अगर कुछ कहा और पिंकी ने भी पलट कर जवाब दे दिया तो? वह खुद को ही दोषी मान रहा था कि अपने क्षणिक सुख के लिए उस ने जो कुछ किया, अब उसी राह पर बच्चे भी चल पड़े हैं. उस की हरकतों के कारण बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया. कितना अंधा हो गया था वह. अंजलि को भी क्या कहे वह. इस सब के लिए वह खुद जिम्मेदार है. शुरुआत तो उस ने ही की.

रात को अनिरुद्ध ने खाना भी नहीं खाया. रात भर वह दुख और पश्चात्ताप की आग में जलता रहा और रो कर खुद को हलका करता रहा. सुबह होने से पहले ही उस ने सोचा कि जो हो गया, रोने से कोई फायदा नहीं. फिर अब क्या किया जाए, इस पर वह सोचताविचारता रहा.

थोड़ी देर में ही वह निर्णय पर पहुंच गया और सुबह होते ही उस ने कंपनी के जीएम से फोन पर अपना स्थानांतरण करने का निवेदन किया. जीएम उस के काम से सदैव खुश रहते थे, इसलिए उन्होंने उस के निवेदन को स्वीकार करने में तनिक भी देर न लगाई. उस का स्थानांतरण उसी पल कोलकाता कर दिया.

4 दिन बाद अनिरुद्ध परिवार सहित कोलकाता की ट्रेन पर सवार हो गया. किसी को भी न पता चला कि क्या हुआ. अनिरुद्ध ने सारा राज अपने सीने में दफन कर लिया.

Monsoon में इस तरह करें बालों की देखभाल, हेयर्स रहेंगे सॉफ्ट और शाइनी

Monsoon के दौरान बालों की अधिक देखभाल करनी होती है. हर महिला को बरसात के मौसम में अपने बालों की देखभाल जरुर करनी चाहिए. वैसे तो सभी महिलाओं की चाहत होती है कि उनके बाल मुलायम और चमकदार हो. लेकिन मौसम के बदलने से बालों से जुड़ी कई समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. खासकर Monsoon में बाल अधिक रूखे और बेजान हो जाते हैं. कई लोगों को डैंड्रफ, स्कैल्प इन्फेक्शन से भी परेशान होना पड़ता है. इसलिए मानसून में बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है.

  1. सही कंघी का इस्तेमाल

बरसात में अक्सर बाल गीले हो जाते हैं. इसी वजह से बाल  रूखे, बेजान और उलझने लगते हैं. ऐसे में बालों को सुलझाने के लिए सही कंघी का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए आप चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बाल जल्दी टूटेंगे नहीं और सुरक्षित रहेंगे. लेकिन कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए. हमेशा बाल सूखने के बाद ही कंघी करें.

2. बालों में शैम्पू और कंडीशनर करें

Monsoon में ये बेहद जरुरी है कि आप में बालों में शैम्पू और कंडीशनर करें. बारसात के समय बाल जल्दी गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं, ऐसे में इन्हें रेगुलर शैंपू और कंडीशनर की जरूरत होती है. नियमित रूप से शैंपू करने से स्कैल्प और बालों से गंदगी दूर होती है. इसके लिए आप सर्कुलर मोशन में शैंपू बालों और स्कैल्प पर लगाएं. इसके बाद बालों पर कंडीशनर भी जरूर लगाएं. इससे बालों से गंदगी निकलेगी, साथ ही स्कैल्प की समस्याएं भी दूर होंगी.

3. नारियल का तेल लगाएं

बरसात के मौसम में बाल अधिक केयर मांगते है. ऐसे में आप रात के समय नारियल का तेल बालों पर लगाएं. सुबह उठकर बालों को साफ पानी से धो लें. नारियल का तेल नैचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है. नारियल का तेल बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है.

4. हेयर मस्क लगाएं

बारिश में बाल भीगने की वजह से ड्राई हो जाते है. ऐसे में बालों को सेफ रखने के लिए हेयर मास्क भी अप्लाई किया जा सकता है. आप एलोवेरा, दही, अंडा आदि से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. मौनसून में बाल छोटे रखें

Monsoon में बालों को हेयर फॉल से बचाने के लिए इन्हें छोटा रखना सबसे अच्छा उपाय हो सकता है. छोटे बालों को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होती है. इतना ही नहीं छोटे बालों को देखभाल की भी जरूरत कम होती है.

अपने जैसे लोग: नीरज के मन में कैसी शंका थी

‘Ghajini’ फेम एक्ट्रेस असिन की टूट रही है शादी! डिलीट की पति की सारी फोटोज

आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ की ‘कल्पना’ सभी को बखूबी याद है. कल्पना का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने निभाया था, जो हिंदी और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस थीं. असिन ने एक्टिंग छोडने के बाद

माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. असिन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं. उन्होंने अपनी वेडिंग फोटोज भी हटा दी हैं, जिसके बाद फैंस हैरान हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं असिन पति राहुल से तलाक तो नहीं ले रही हैं!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin)

पति के साथ एक फोटो नहीं की डिलीट

असिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा उनकी 5 साल बेटी की तस्वीरें है. असिन ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद अपने इमोशनल पोस्ट में राहुल के साथ सिर्फ एक फोटो डिलीट नहीं की है. ये मोनोक्रोम फोटो असिन और राहुल की शादी के रिसेप्शन की है, जिसमें दिग्गज एक्टर भी शामिल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin)

असिन और राहुल की लव स्टोरी

साल 2012 की बात है जब असिन ‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग अक्षय कुमार के साथ कर रही थी. असिन ‘हाउसफुल 2’ फिल्म के चलते प्राइवेट जेट से ढाका जा रही थी. अक्षय भी असिन के साथ थे. अक्षय के करीबी दोस्त है राहुल शर्मा. अक्षय ने ही असिन को राहुल से मिलवाया था और दोनों को डेट करने की नसीहत भी दी थी, जबकि असिन ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया था. जब असिन को पता चला कि वह जिस जेट में बैठकर आई थी, उस जेट के मलिक राहुल शर्मा ही थे. उसके बाद से असिन राहुल शर्मा की सादगी पर इंप्रेस हो गई थी. दोनों ने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज करने के बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा और फिर मोहब्बत शादी की मंजिल तक पहुंच गई.

लेकिन अभी कोई पुष्टी नहीं हुई

असिन और राहुल के एक फैन पेज ने कपल के अलग होने की अफवाहों का दावा किया है. इसमें बताया गया है कि असिन ने फरवरी में ही राहुल के साथ अपनी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. लेकिन इस निष्कर्ष पर पहुंच जाना अभी ठीक नहीं.  कोई आधिकारिक पुष्टि या ठोस जानकारी नहीं है कि असिन और राहुल दोनों अलग हो गए या अपनी शादी के मुश्किल दौर से गुजर रहे.

Bigg Boss Ott 2: मिड वीक इवेक्शन, अलिया सिद्दकी हुई घर से बाहर

Bigg Boss Ott 2 सीजन का अगाज तो हो चुका है. कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो होने की वजह से इस शो की खासी पॉपुलैरिटी है. बिग बॉस ओटीटी 2 फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. शो सिर्फ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है, इसके बावजूद दर्शकों का शो के भर-भरकर प्यार मिल रहा है.

अभी शो को शुरु हुए एक हफ्ता हुआ है. लेकिन इस एक हफ्ते में तीन कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर कर दिया गया है. पहले पुनीत सुपरस्टा, पलक पुरसवानी के बाद बिग बॉस में मिड वीक एविक्शन हुआ, जिसके तहत नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को घर से बेघर कर दिया गया है.  शो के मिड वीक में आलिया को घर से बेघर करने पर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. जनता बिग बॉस के इस फैसले से खफा नजर आ रही है.

आलिया सिद्दीकी घर से हुई बेघर

बिग बॉस ओटीटी 2 के दूसरे हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क घर में हुआ था, जिसमें आलिया सिद्दीकी और जिया शंकर नॉमिनेट हुई थी. बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें घरवालों को किन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स के नाम के आगे बजर दबाकर नॉमिनेट करना था. आलिया के नॉमिनेशन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस इस हफ्ते घर से बेघर हो सकती हैं. लेकिन शो में मिड वीक एविक्शन ने दर्शकों को हिला कर रख दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया रोती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है आलिया घर वालो से गले मिलकर अलविदा कह रही है.

नए ट्विस्ट से लगा झटका

बिग बॉस ओटीटी 2 के इस सीजन मे जनता के पास अनोखी पावर है कि वह सीधे तौर पर घर के मसलों में हिस्सा ले सकते हैं और उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जिन्हें वह पसंद नही करते उनको बाहर का रास्ता दिखा सकते है.

दरअसल, आलिया बिग बॉस के इस सीजन में इस उम्मीद के साथ आई थीं कि वो अपने ऊपर लगे स्टार वाइफ के टैग को हटा पाएंगी और अपनी असली पहचान सबके सामने ला सकेंगी लेकिन दर्शकों का कहना है कि घर में आ कर उन्होंने अपने तलाक की कहानी सुना कर विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया. जिस वजह से शो से उन्हें निकाल दिया गया.

Pimples की वजह बन सकती है ऑयली स्किन, इन घरेलू उपाय से पाएं निजात

बढ़ते प्रदूषण और खराब जीवनशैली के कारण इन दिनों काफी लोगों कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझ रहे है. मुंहासे और दाग-धब्बों के अलावा इन दिनों ऑयली स्किन भी एक आम समस्या बनी हुई है. लड़का हो या लड़की आजकल हर कोई इस समस्या से परेशान है. फेस पर अधिक तेल होने की वजह से अक्सर मुंहासों की समस्या उत्पन्न होने लगती है.

कई बार ज्यादा तेल, घी,मसालेदार भोजन खाने या मौसम बदलने से तैलीय त्वचा की समस्या हो सकती है. ऐसे में लोग अपनी तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो जल्द ही इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये घरेलू उपाय आपके काम के साबित होंगे.

  1. अंडा

ऑयली त्वचा से निजात पाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं. विटामिन ए से भरपूर अंडे का सफेद भाग लगाने से आप ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको अंडे के सफेद भाग को नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार बनाना होगा. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से स्किन में मौजूद एक्सट्रा ऑयल निकल जाएगा और आपकी त्वचा ग्लोइंग हो जाएगी.

2. मुलतानी मिट्टी

चेहरे से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मुलतानी मिट्टी काफी मददगार साबित होगी. त्वचा में निखार पाने के लिए यह सबसे आसान और अच्छा घरेलू उपाय है. गुलाब जल के साथ मुलतानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद सूख जाने पर चेहरे को धो लें.

3. बेसन और हल्दी

बेसन और हल्दी का मिश्रण न सिर्फ तैलीय त्वचा से निजात पाने में मददगार साबित होगा, बल्कि इसमें मौजूद हल्दी आपकी टैनिंग भी दूर करती है. इसके अलावा इस मिश्रण के इस्तेमाल से मुंहासों और डेड स्किन सेल्स से भी छुटकारा मिलता है. मिश्रण बनाने के लिए एक बड़े चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी मिलाकर पानी की मदद से एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद अंत में इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से मुंह धो लें.

4. खीरा

खीरा आपकी सेहत ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसमें मौजूद विटामिन ई, विटामिन ए,पोटेशियम,मैग्नीशियम शरीर से तेल की मात्रा कम करता है. इसे खाने के साथ ही चेहरे पर लगाया भी जा सकता है. रात में सोने से पहले चेहरे पर खीरे के टुकड़े लगाने से काफी फायदा होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें