तमिल सुपरस्टार थलापित विजय पत्नी से लेंगे तलाक, क्या टूटेगा एक और घर!

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉलीवुड स्टार थलापति विजय और उनकी पत्नी संगीता की शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसकी वजह से ये स्टार कपल जल्दी ही अलग हो सकता है. इन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया. थलापति विजय और संगीता तमिल फिल्म इंडस्ट्री की पावर कपल माने जाते हैं. दोनों की शादी को करीब 24 साल होने वाले हैं. ऐसे में इस स्टार कपल की तलाक की खबरों ने इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है.

 

झूठी निकली विजय और संगीता के तलाक की खबर

अब एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो ये खबर गलत हैं. इन खबरों के वायरल होने के बाद थलापति विजय और संगीता से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘विजय और संगीता के तलाक की खबरें आधारहीन हैं. किसी को नहीं पता कि ये खबरें कहां से शुरू हुईं.

 

ऐसे लगी विजय और संगीता के तलाक की खबरों को चिंगारी

दरअसल, हाल ही में थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म वरिसु के ऑडियो लॉन्च के वक्त उनकी पत्नी संगीता मौजूद नहीं थीं वहीं, जवान फिल्म के निर्देशक एटली कुमार की प्रेग्नेंट पत्नी प्रिया के बेबी शॉवर पार्टी में भी संगीता नहीं आई थीं. जिसके बाद इन खबरों को हवा मिली थी. जबकि, रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त संगीता अपने बच्चों के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिता रही थी। यही वजह है कि विजय और संगीता साथ नहीं स्पॉट हुए. रिपोर्ट की मानें तो जल्दी ही विजय भी अमेरिका अपने परिवार से मिलने पहुंचने वाले हैं. हालांकि अभी तक इन रिपोर्ट्स पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

संगीता और विजय की हुई थी लव मैरिज

साउथ सुपरस्टार विजय और संगीता ने एक दूसरे से लव मैरिज की थी. संगीता सुपरस्टार विजय की बहुत बड़ी फैन थी. जो लंदन से सिर्फ विजय से मिलने के लिए चेन्नई आई थीं. संगीता श्रीलंकन तमिल हैं और उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन थे. ऐसे में जब दोनों सितारों की पहली मुलाकात हुई तो ये दोस्ती में बदल गई. बाद में दोनों ने एक दूसरे से शादी रचा ली थी.

सावधान! खतरा है खतरा! ‘ज़ूम’ से प्राइवेसी हो जाएगी जूम

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लौकडाउन के चलते तकरीबन पूरी दुनिया के इंसान घरों में कैद की सी हालत में हैं. कर्मचारी वर्क फ्रौम होम कर रहे हैं. औफिसों के बौस अपने अधिकारियों व कर्मचारियों से वीडियो कौन्फ्रैंसिंग के जरिए जुड़ते हैं, रणनीति पर चर्चा करते हैं और दिशानिर्देश देते हैं.

स्टाफ के घर से ड्यूटी करने के चलते वीडियो कौन्फ्रैंसिंग ऐप की डिमांड बहुत बढ़ गई है. इस बाबत सभी देशों के ज्यादातर संस्थान ज़ूम ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ूम ऐप भारत में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है.

लेकिन, ज़ूम ऐप पर प्राइवेसी को लेकर आजकल कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी में कई खामियां देखी गई हैं. ब्लीपिंग कंम्पयूटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक तो पांच लाख से ज्यादा ज़ूम अकाउंट्स को हैक कर डार्कवैब पर बेचा जा रहा है.

ये कोई आरोप नहीं हैं. ज़ूम के सीईओ एरिक एस. युआन ने स्वीकार करते हुए कहा है, “हमने कुछ गलतियां की थीं लेकिन हमने इससे सीख ले ली है और अब हम प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर ध्यान दे रहे हैं”. वे आगे कहते हैं, “यह एक कौमन वैब सर्विस है जिसकी मदद से कंज्यूमर को टारगेट किया जा रहा है.”

इसी बीच, भारत के गृह मंत्रालय ने साफ ऐलान कर दिया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम सेफ नहीं है. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी) की ओर से ज़ूम ऐप को लेकर आगाह किए जाने के बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. सीईआरटी भारत की राष्ट्रीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी है.

सीईआरटी ने इससे पहले भी कहा था कि डिजिटल एप्लीकेशन के बहुत ज़्यादा इस्तेमाल से आप साइबर हमले के शिकार हो सकते हैं और आपके ऑफ़िस की अहम जानकारियां अपराधियों के हाथ लग सकती हैं. गौरतलब है कि दुनियाभर की तरह ही भारत में भी बड़ी संख्या में लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से प्रोफ़ेशनल घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में बीते कुछ दिनों में बड़ी संख्या में लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है.

मालूम हो कि टिकटौक ऐप की तरह ज़ूम ऐप का सर्वर भी चीन में है. लौकडाउन के दौरान ज़ूम की तरह कुछ दूसरी ऐप का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

15 पैसे में बेची जा रही है जानकारी:

साइबर सिक्योरिटी इंटेलिजेंस फर्म साइबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक हैकर फोरम पर 1 अप्रैल को कई जूम अकाउंट्स डीटेल्स को बेचने के लिए अपलोड किया गया था. साइबल के मुताबिक, 5.30 लाख यूजर्स की डीटेल्स 0.002 डॉलर (करीब 15 पैसे) प्रति यूजर के हिसाब से बेची जा रही थीं. हैरानी की बात तो यह है कि कई अकाउंट डीटेल्स को फ्री में भी शेयर किया जा रहा था. इन जूम अकाउंट्स में ईमेल ऐड्रेस, पासवर्ड्स, पर्सनल मीटिंग यूआरएल, होस्टकीज समेत अन्य कई डीटेल्स शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 290 अकाउंट कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं. जिन यूजर्स का डाटा लीक हुआ है उनमें यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मोंट, डार्टमाउथ, लाफयेते, फ्लोरिडा विश्वविद्यालय, कोलोराडो विश्वविद्यालय और सिटीबैंक जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं.

राष्ट्रीय चिंता की बात यह है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक अप्रैल को जूम ऐप से ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत के अलावा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के चीफ से मीटिंग की थी. ऐसे में हालात बेहद चिंताजनक हो जाते हैं. यह बात केवल राजनाथ सिंह ही नहीं, उन सभी भारतीयों पर लागू होती है जो इसका इस्तेमाल करते हैं. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी एप्पल के मैकबुक एयर लैपटौप से इसी ऐप से वीडियो कान्फ्रेंसिंग करते दिखे थे.

एक ब्रिटिश रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एंजेसी के पूर्व हैकर पैट्रिक वार्डले ने बताया है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले मैक यूजर्स का वैबकैम और माइक्रोफोन तक हैक किया जा सकता है.

यह भी जान लें कि हाल ही में गूगल, नासा, स्पेस एक्स, ऐपल समेत कई बड़ी दिग्गज कंपनियों ने जूम ऐप को बैन किया है. कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को जूम ऐप का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है.

देश के गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जो लोग ज़ूम ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि अपने कौन्फ्रैन्सरूम में किसी को भी बिना इजाजत के न आने दें. मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि ज़ूम ऐप में यूज़र की प्राइवेसी और उनकी सुरक्षा को ख़तरा है.

कहीं आप सेक्स एडिक्टेड तो नहीं?

सेक्स ऐडिक्शन  एक खतरनाक डिसऑर्डर है, जिसमें आदमी अपनी सेक्शुअल नीड्स पर कंट्रोल नहीं कर पाता. यह है कि यह बेहद खतरनाक डिसऑर्डर है और अडिक्टेड आदमी की जिंदगी बर्बाद भी कर सकता है.

क्या है सेक्स ऐडिक्शन ?  

सेक्स ऐडिक्शन  आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने वाली सेक्शुअल ऐक्टिविटी है. इस स्थिति में सेक्स से जुड़ी हर बात आती है चाहे पॉर्न देखना हो, मास्टरबेशन हो या फिर प्रॉस्टिट्यूट्स के पास जाना, बस यह एक ऐसी ऐक्टिविटी होती है जिस पर इंसान का कंट्रोल नहीं रहता.

क्या हैं लक्षण?

सेक्स थेरेपिस्ट के साथ रेग्युलर मीटिंग्स के बिना यह बताना बहुत मुश्किल है कि किसे यह डिसऑर्डर है लेकिन कुछ लक्षण है जिनसे आप अंदाजा लगा सकती हैं और फिर डॉक्टर से कंसल्ट कर सकती हैं. जैसे, बहुत सारे लोगों के साथ अफेयर होना, मल्टिपल वन नाइट स्टैंड, मल्टिपल सेक्शुअल पार्टनर्स, हद से ज्यादा पॉर्न देखना, अनसेफ सेक्स करना, साइबर सेक्स, प्रॉस्टिट्यूट्स के पास जाना, शर्मिंदगी महसूस होना, सेक्शुअल नीड्स पर से नियंत्रण खो देना, ज्यादातर समय सेक्स के बारे में ही सोचना या सेक्स करना, सेक्स न कर पाने की स्थिति में तनाव में चले जाना.

ऐसे पायें छुटकारा

सेक्स ऐडिक्शन  के शिकार लोगों को फौरन साइकॉलजिस्ट या साइकायट्रिस्ट के पास जाना चाहिए. साइकॉलजिस्ट काउंसिलिंग और बिहेवियर मॉडिफिकेशन के आधार पर इस ऐडिक्शन का इलाज करते हैं और मरीज के विचारों में परिवर्तन लाने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों को दूसरे कामों में व्यस्त रहने की सलाह दी जाती है. उन्हें समझाया जाता है कि वे संगीत, लॉन्ग वॉक आदि का सहारा लें और अपने परिवारवालों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं. साइकायट्रिस्ट दवाओं के माध्यम से इलाज करता है.

सेक्स ऐडिक्शन  एनोनिमस (एसएए) सेक्स ऐडिक्शन   के शिकार लोगों का संगठन हैं. यहां कोई फीस नहीं ली जाती और न ही दवा दी जाती है. मीटिंग में इसके सदस्य जीवन के कड़वे अनुभवों, इससे जीवन में होने वाले नुकसान और काबू पाने की कहानी शेयर करते हैं. मीटिंग में आने वाले नए सदस्यों को इससे छुटकारा दिलाने के लिए मदद भी करते हैं. इससे पीड़ितों का आत्मबल बढ़ता है और उनमें इस बुरी आदत को छोड़ने की शक्ति विकसित होती है.

अनुज-अनुपमा के बीच आया नया शख्स, काव्या करेगी नई शुरुआत

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने फैंस को भी इस हैरत में डाल दिया है कि आगे क्या होने वाला है. ‘अनुपमा’ (Anupama) में दिखाया गया था कि नए साल की शुरुआत से पहले न केवल सबमें झगड़ा होता है, बल्कि सबके दिल का गुबार भी निकल जाता है. बीते दिन ‘अनुपमा’ के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज रो-रोकर अनुपमा और शाह परिवार के सामने दर्द बयां करता है और कहता है कि अब मुझसे नहीं हो पाएगा. दूसरी तरफ वनराज दिल्ली की नौकरी स्वीकार करने से इंकार कर देता है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं नहीं रुकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

नए साल के साथ नई शुरुआत करेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में देखने को मिलेगा कि नए साल के साथ हर कोई नई शुरुआत करता है. जहां अनुपमा, अनुज से अपने किये की माफी मांगती है और कपड़े पहनने में उसकी मदद करती है. तो वहीं बा को भी अपनी गलतियों का एहसास होता है और वह कहती हैं कि अनुपमा के साथ मैंने जो कुछ किया वो गलत किया. इससे इतर वनराज भी अपने कंधों पर सारी जिम्मेदारी लेता है और तोषू भी अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर आगे बढ़ता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज से रिश्ता तोड़कर अनिरुद्ध के पास वापस लौटेगी काव्या

अनुपमा‘ (Anupama) में काव्या को समझ आ जाता है कि वनराज का पूरा ध्यान केवल उसके परिवार पर लगा रहता है और वह चाहे कुछ भी कर ले, उसके परिवार का हिस्सा नहीं बन सकती है. ऐसे में वह अनिरुद्ध को फोन करती है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि काव्या न केवल दिल्ली की नौकरी स्वीकार कर लेगी, बल्कि पहले पति अनिरुद्ध के पास वापस लौट जाएगी.

अनुज को मनाने के लिए रोमांटिक नाइट प्लान करेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज को मनाने के लिए रोमांटिक नाइट प्लान करती है। वह पूरे घर को खूबसूरती से सजाती है और जैसे ही अनुज आता है, उसके गले लग जाती है। लेकिन अनुपमा को धक्का तब लगता है, जब वह देखती है कि अनुज अपने साथ-साथ एक क्लाइंट को घर ले आया है

काफी दिनों से परेशान थी तुनिषा शर्मा, दोस्त से उधार मांगे थे 3000

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हालिया खुलासा तुनिषा के साथ काम करने वालीं को एक्टर सोनिया सिंह ने किया है, जो काफी चौंकाने वाला है. सोनिया ने बताया है कि तुनिषा ने उनसे 3000 रुपए उधार मांगे थे. यही नहीं, सोनिया का यह भी दावा है कि 14 दिसंबर को हुई मुलाकात के वक्त तुनिषा काफी परेशान थीं. आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल ‘अली बाबा दास्तान ऐ काबुल’ के सेट्स पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

परेशान रहती थी तुनिषा
सोनिया ने यह भी खुलासा किया है कि मुलाकात के दौरान तुनिषा ने उनसे शीजान को लेकर भी बात की थी. इस दौरान तुनिषा ने सोनिया को बताया था कि, ‘शीजान को कुछ स्पेस चाहिए और उसे यह पसंद नहीं कि मैं हर समय प्यार के बारे में बात करूं’. सोनिया कहती हैं कि यह बात सुनकर उन्होंने तुनिषा को समझाया था कि रिलेशन में यह सब होता रहता है. सोनिया आगे कहती हैं कि तुनिषा के पास अक्सर पैसों की कमी रहती थी, हाल ही में जब उसने मुझसे 3000 रुपए मांगे तब मैने उससे पूछा था कि ऐसा क्या हुआ है जो उसके पास इतने पैसे भी नहीं हैं.

शीजान पर लगे हैं कई आरोप
सोनिया यह भी कहती हैं कि तुनिषा शीजान के परिवार को अपना परिवार मानने लगीं थीं. यही नहीं वे शीजान के घरवालों को अम्मी और अप्पी कहकर भी बुलाने लगीं थीं. आपको बता दें कि 31 दिसंबर को शीजान को वसई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शीजान पर तुनिषा की मां ने भी कई संगीन आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां वनीता की आरोप है कि शीजान उनकी बेटी को पीटता था और उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

शीजान की मां ने साझा की तुनिशा के साथ आखिरी चैट
‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा और शीजान खान के घरवालों का आपसी लगाव किसी से छिपा नहीं है. तुनिशा का शीजान की मां और बहन फलक नाज से एक गहरा और करीबी रिश्ता था, जिसका खुलासा पहले ही हो चुका है. ऐसे में कल तुनिशा के जन्मदिन के मौके पर शीजान की मां ने अभिनेत्री के साथ हुई उनकी आखिरी चैट की तस्वीर साझा की है. तुनिशा की मौत से 73 दिन पहले हुए इस चैट में तुनिशा शीजान की मां से कहती हैं कि वह हमेशा उनके आस-पास रहेंगी। इस पोस्ट में तस्वीरों के साथ ही शीजान खान की मां कहकशां ने तुनिशा के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जिसमें वह अभिनेत्री को याद कर भावुक नजर आ रही हैं.

आखिरी चैट में तुनिशा ने क्या कहा?
कहकशां ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तुनिशा के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें आखिरी अभिनेत्री के साथ हुई उनकी बातचीत की है. पहली दो तस्वीरों में कहकशां तुनिशा पर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं. लेकिन सभी के मन में तुनिशा और शीजान खान की मां के बीच हुई बातचीत को जानने की उत्सुकता होगी. तो हम आपको बता दें, चैट में तुनिशा ने शीजान की मां से कहा था कि, ‘जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप या आपी हमेशा खड़े रहोगे। बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से. फिकर न करें सब ठीक होगा। मैं यही हूं आपके पास।’ इसके जवाब में शीजान की मां ने लिखा था, ‘तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी सेहत सही रहे बस अमीन.’

कारा: रमन के लिए किस हद तक गई आभा

Rushad-Ketaki के रिसेप्शन में अनुपमा की टीम का जलवा, देखें फोटोज

अनुपमा और अधिक टीवी शो के क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर और अभिनेता रुशद राणा ने आज एक प्राइवेट फंगक्शन में शादी कर ली. पिछले दो दिनों में दोनों ने मेहंदी और हल्दी के फंक्शन किए और कल ग्रैंड वेडिंग थी जो करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई. अनुपमा के कई कलाकार और अन्य सेलेब्स न्यूली वेड कपल रुशद राणा और केतकी वालावलकर को बधाई देने के लिए शामिल हुए थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दोनों के लुक्स

यहां न्यूली वेड कपल रुशद राणा और केतकी वालावलकर आती हैं. रुशाद और केतकी हरे और लाल रंग में एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए. रुशाद हरे रंग के वेलवेट ब्लेजर में दिखे जबकि केतकी लाल गाउन में नजर आईं.

 

अनुपमा उर्फ ​​रूपाली गांगुली शामिल हुईं

अगर आपको लगता है कि रूपाली गांगुली शूटिंग में व्यस्त होंगी और अपने प्रियजन की शादी के रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगी, तो आप गलत हैं. रूपाली सफेद रंग के आउटफिट में थोड़ी देर से स्टनिंग लग रही थीं.

 

नुज और उनकी वाइफ

गौरव खन्ना और पत्नी आकांक्षा चमोला को सफेद रंग में ट्विनिंग करते देखा गया. गौरव को एक पीले रंग की टी में देखा गया था जिसे उन्होंने एक सफेद ब्लेज़र के साथ पेयर किया था. उन्होंने पीले रंग के जूते भी पहने थे. वहीं, आकांक्षा ने ग्लिटर वाला वाइट गाउन पहना था.

 

अनेरी वजानी और हर्ष राजपूत शामिल हुए

मालविका उर्फ ​​मुक्कू की भूमिका निभाने वाली अनेरी वजानी पिसाचिनी अभिनेता हर्ष राजपूत के साथ रुशद राणा और केतकी वालावलकर के शादी के रिसेप्शन में पहुंचीं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

अश्लेषा सावंत भी हुई शामिल

लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा में बरखा का किरदार निभाने वाली अश्लेषा सावंत भी रिसेप्शन पार्टी में नजर आईं. वह व्हाइट लहंगा चोली में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.

तसनीम नेरुरकर

तस्नीम नेरुरकर उर्फ ​​​​राखी दवे भी एक शानदार चमकदार साड़ी में नजर आईं. ग्लैम लुक में तस्नीम बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शो में राखी दवे को मिस किया जा रहा है.

सुधांशु पांडे पार्टी में आए

शो में अनुपमा में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे हमेशा की तरह स्टड लुक में नजर आए. वह ब्लैक जैकेट और डेनिम में नजर आए.

 

आशीष मेहरोत्रा ​​कूल लग रहे हैं

आशीष मेहरोत्रा ​​ने लेदर जैकेट पहनी थी और ऑल-ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने काला चश्मा भी लगा रखा था. आशीष ने गले में सोने की चेन पहन रखी थी. उन्होंने काफी रेट्रो लुक दिया.

मदालसा और महाक्षय पार्टी में आते हैं

अनुपमा की मदालसा शर्मा उर्फ ​​काव्या हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं. वह सी-थ्रू आउटफिट में नजर आ रही थीं. वह अपने पति अभिनेता महाअक्षय चक्रवर्ती के साथ आई थीं. उन्होंने एक ब्लेज़र पहना था जिसे उन्होंने डेनिम के साथ पेयर किया था.

निधि शाह काफी खूबसूरत लग रही हैं

निधि शाह भी शो में किंजल की तरह ही खूबसूरत लग रही थीं. निधि ने एक सुंदर सफेद साड़ी पहनी थी और अपने बालों को अपने कंधों पर ढीला कर लिया था.

BB 16: प्रियंका से लड़ाई के बाद शालीन ने गुस्से में की तोड़फोड़, क्या बिग बॉस देंगे सजा!

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का 16वां सीजन अपने लड़ाई-झगड़ों की वजह से खूब लाइमलाइट में बना हुआ है. शो में रोज किसी न किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई होती है और इस सीजन में कई बार कंटेस्टेंट अपने आपा खोते हुए भी नजर आए हैं, जिस वजह से उन्हें फटकार भी लगी है. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि राशन टास्क के बाद प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच बहस हो जाती है, जिस वजह से शालीन प्रियंका को कहते हैं कि वह उनसे फुटेज लेने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, दोनों की लड़ाई आगे भी काफी होने वाली है, जिसमें शालीन अपना आपा खो देते हैं और तोड़फोड़ करते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रियंका से लड़ाई में सामान उठाकर फेकेंगे शालीन

दरअसल, बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन भयंकर गुस्से में नजर आ रहे हैं. दोनों की लड़ाई राशन को फिर से पाने के टास्क के बाद होती है, जिसमें शालीन, टीना और अर्चना की वजह से घरवालों से उनका पूरा राशन छिन लिया जाता है. इस टास्क के बाद शालीन पूरी बात प्रियंका को समझाते हैं और बताते हैं कि उसे और टीना दोनों को नॉमिनेशन से डर लगता है. इसी बात पर प्रियंका चिल्लाते हुए कहती हैं कि ये इंसान बहुत कंफ्यूज है और लोगों को भी रखता है, इस बात पर शालीन भनोट का गुस्सा भी फट पड़ता है और वह प्रियंका के सामने रखी चीजें उठा कर फेंक देते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन भनोट को सुनाएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

हालांकि, इस लड़ाई में प्रियंका भी शांत नहीं रहती हैं. शालीन का गुस्सा देखकर वह भी फट पड़ती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं कि मेरे सामने ये गुस्सा और सामान तोड़ना दिखाना मत शालीन भनोट. ये हरकतें टीना दत्ता को दिखाना। वहीं, झेलेंगी तुम्हें. प्रियंका की इस बात का जवाब शालीन ‘चल चल’ में देते हैं. इस लड़ाई से साफ है कि अब शालीन का रिश्ता प्रियंका से भी बिगड़ गया है. शो में बहुत कम कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके साथ शालीन की दोस्ती हुई है. वह एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान से भी इसी तरह लड़ चुके हैं और कई बार शालीन को इसके लिए सजा भी मिली है.

समस्याओं को हल करने से मिलती है खुशी

अनीता एक 32 साल की महिला है जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. वह और उस के पति रोज सुबह ही काम पर निकल जाते थे. पति दिन भर ऑफिस में अपनाटारगेट पूरा करने की डेडलाइन से जूझता था. कंपनी में सब ठीक नहीं चल रहाथा इसलिए उसे अक्सर बॉस और कुलीग्स की तीखी आलोचनाएं भी सुनने को मिलजाती. इस वजह से शाम को वह बहुत थकाहारा और परेशान सा लौटता. अनीता भीअपने ऑफिस में दिन भर काम करती थी. शाम को थकी हुई घर लौटती तो किसी नकिसी बात पर बच्चों पर बरस पड़ती. फिर खाना बनाने में जुट जाती. पति कामूड भी खराब रहता. छोटी छोटी सी बात पर दोनों के बीच झगड़े भी हो जाते.पति और बच्चों की अलग अलग फरमाइशें पूरी करते करते वह चिड़चिड़ी हो गईथी. घर में पैसों की कमी नहीं थी मगर रातदिन की कलह ने घर का माहौल बिगाड़ रखा था. पति का व्यवहार रुखा रहने की वजह से बच्चे भी विद्रोही हो चले थे. अनीता अपने जीवन से निराश रहने लगी थी. उसे लगता जैसे उस के जीवन कीसमस्याएं कभी ख़त्म ही नहीं हो सकतीं और जिंदगी ने उसे बहुत दुःख दिए हैं.एक दिन अनीता ने एक कामवाली रखी जो सुबहसुबह आ जाती और उस के घरेलू कामोंमें मदद कर देती थी. कामवाली यानी अंजू के दो छोटे बच्चे थे. पति पेंटरथा जिसे कभी कभी ही काम मिलता था. अंजू खुद 3 घरों में काम करने जाती थी.वह पूरे दिन काम करती और शाम में घर पहुँचती. उस के पास एक कमरे का छोटासा घर था और कोई बैंक बैलेंस भी नहीं था. फिर भी वह बहुत खुश रहती. किसीदिन थोड़ी परेशान दिखती भी तो अगले दिन मुस्कुराती हुई नजर आती. अनीता जब भी उसे गौर से देखती तो उस के चेहरे की संतुष्टि और ख़ुशी सेचकित रह जाती. वह उस से अपनी तुलना करती तो लगता जैसे इतनी गरीबी में भ वह उस से बहुत ज्यादा खुश है. एक दिन अंजू बारिश में भीगती काम करने आ तो उसे सर्दी लग गई. तब अनीता ने उसे अपना पुराना छाता दे दिया और चाय

पीने को दी. अंजू काफी खुश हो गई. तब अनीता ने उस से मन की बात करते हुए पूछा, ” अंजू तेरे पास कोई सुविधा नहीं. तेरी जिंदगी में इतनी समस्याएं हैं. फिर भी तू इतनी खुश कैसे रह लेती है? अंजू मुस्कुराती हुई बोली, ” दीदी समस्याएं आती हैं तभी तो उन्हें सुलझाने का मजा है. मैं अपनी तरफ से इन समस्याओं से लड़ने की पूरी कोशिश करती हूँ. समस्याएं सुलझ जाती हैं तो मैं खुश हो जाती हूँ. अब यदि परेशानियां ही न हों तो उन्हें हराने का आनंद कैसे मिलेगा? देखो दीदीमुझे यह पता है कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं. हमारी समस्याएं भी हमेशा नहीं रहने वाली. फिर ऐसी समस्याओं का बोझ हम दिमाग पर क्यों रखें. एक समय था जब मेरे कोई औलाद नहीं थी. हम ने दवाई करवाई और हमारे बच्चे हुए. अब बच्चों को देख खुश हो लेते हैं. वे भूखे न सोयें इसलिए दिनरात काम करती हूँ. वे खा पी कर हँसते खेलते हैं तो बहुत ख़ुशी मिलती है. पति को भले ही ज्यादा काम नहीं मिलता मगर जब कमा कर लाते हैं तो हम खुश हो जाते हैं. येछोटी छोटी खुशियां ही बहुत हैं जीने के लिए. ” अंजू की बातें सुन कर अनीता को अहसास हुआ कि वह आज तक कितनी गलत थी.खुशियां समेटने की जगह समस्याओं पर ही ध्यान देती रही. वह समझ ही नहींसकी कि समस्याएं ही तो खुशियों का दरवाजा खोलती हैं. अक्सर हम सोचते हैं कि समस्याएं हमें खुश रहने से रोकती हैं. लेकिन क्याआप ने सोचा है कि वे खुशी के लिए कितनी जरूरी हैं? हमें अपने जीवन में खुशियां कहाँ से मिलती हैं? आनंद कब महसूस होता है ? दरअसल आनंद का स्रोसमस्याएँ हैं. अमेरिकन बेस्टसेलिंग ऑथर और ब्लॉगर मार्क मैनसन का कहना है कि समस्याओं को सुलझाने से खुशी मिलती है. अब जरा इस तथ्य को गहराई से समझते हैं. जब हम किसी समस्या का समाधान करते हैं तो हमें खुशी होती है. माना आप को भूख लगी थी. आप ने खाना खा लिया तो आप को अच्छा लगा. अगर आप के पास पैसा नहीं तो आप ने इसे कमाया. इसी तरह अगर आप बीमार हो जाते हैं तो आप डॉक्टर के पास जाते हैं. दवा खा कर आप अच्छा फील करते हैं. इस के विपरीत जब आप को थोड़ी थोड़ी देर में खिलाया जाता है, आप के पास भरपूर पैसे होते हैं या आप बिलकुल स्वस्थ होते हैं तो आप आनन्दित नहीं होते. आप बोर होने लगते हैं. जीवन में कुछ भी एक्साइटमेंट नहीं रह जाता. न कुछ पाने की इच्छा रहती है और न कुछ पा कर ख़ुशी होती है क्योंकि आप के पास ऑलरेडी सब कुछ है. एक पल के लिए रुकें और अपनी सब से सुखद यादों के खजाने में से एक याद केबारे में सोचें. आप पाएंगे कि वह ख़ुशी देने वाली याद किसी बड़ी चुनौती कोपार कर के पाई गई थी. दरअसल समस्याओं के समाधान से ही हमें खुशी मिलतीहै. किसी मुसीबत में सफलता पाने या किसी को हरा कर जीतने में ही ख़ुशी है.आनंद मन की स्थिति है. खोतेखोते कुछ पा लेने की ख़ुशी, मेहनत कर के कुछकमाने का आनंद या फिर तेज भूख लगी हो तब कुछ मनपसंद खा लेने की तृप्तिबहुत अलग होतीहै. आनंद समस्याओं को हल करने में है. अपने जीवन की कोई भीसमस्या ले लीजिए. जब आप इसे हल करने का प्रयास करते हैं तो आप आनंद काअनुभव करेंगे. अधिक वजन होना एक बड़ी समस्या है और इस से छुटकारा पाने काआनंद भी उतना ही बड़ा होगा. समस्याएं आप को मजबूत बनाती हैं आप के जीवन में जितनी ज्यादा समस्याएं होंगी आप के लिए उतना ही ज्यादा आगे बढ़ने की संभावनाएं होंगी. चुनौतियों की आग में तप कर आप कुंदन की तरह निखरेंगे. इस का मतलब यह है कि जीवन में समस्याएं कम नहीं होनी चाहिए बल्कि ज्यादा से ज्यादा समाधान होना चाहिए. यही नहीं आप को अपने तनाव के स्तर को सही तरीके से मैनेज करने की आवश्यकता भी है. याद रखें तनाव हमेशा बुरा नहीं होता. सकारात्मक तनाव आप को खुद को बेहतर बनाने के लिए या जरूरत पड़ने पर मदद पाने के लिए प्रेरित कर सकता है. यह आप को अपनी परिस्थितियों को बदलने के लिए प्रेरित करता है. तनाव आप को प्रॉब्लम सॉल्वर में बदल देता है ताकि आप मुश्किल के समय बिना विचलित हुए समाधान निकाल सकें. संकट का समय आप को बेहतर बनाता है. अच्छा प्रदर्शन कर अपनी समस्या को सुलझाने का मौका देता है. समस्याओं का समाधान इन के साथ ही आता है. कुछ लोग यह मानते हैं कि वे अपनी समस्याओं को हल नहीं कर सकते हैं. वे अपनी समस्याओं के लिए दूसरों को या बाहरी परिस्थितियों को दोष देना चाहते हैं. यह सोच उन्हें क्रोध, लाचारी और निराशा के जीवन की ओर ले जाता है. ज्यादातर लोग अपनी समस्याओं के लिए दूसरों को नकारते हैं और दोष देते हैं. क्योंकि यह करना आसान है और दूसरों को आरोपी बनाना अच्छा लगता है. जबकि हमें समस्याओं को हल करना कठिन लगता है. मगर ऐसा करने से हमें ख़ुशी नहीं मिलती. हमारे अंदर नकारात्मक भावनाएँ आती हैं मगर उल्लास नहीं. इस के विपरीत सच्ची खुशी तभी मिलती है जब हम उन समस्याओं को खोज लेते हैं जिन का हल करने से हमें आनंद मिलता है.

समस्याएं कभी नहीं रुकतीं

जीवन में समस्याएं हमेशा ही आती रहती हैं. मान लीजिए आप ने कोई जिम ज्वाइन किया है ताकि आप अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकें. मगर क्या आप ने ध्यान दिया है कि इस तरह आप ने अपने लिए नई समस्याएं खड़ी की हैं. जैसे समय पर जिम जाने के लिए जल्दी उठना, जिम में पसीना बहाना और फिर नहाना और कपड़े बदलना. इन सब कामों में आप का काफी समय भी जाता है. इसी तरह अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ समय न बिता पाने की समस्या के समाधान के लिए जब आप संडे का दिन फिक्स करते हैं तो आप के जीवन में नई समस्याएं आती हैं कि कैसे उस दिन फ्री रहा जाए, फिर अच्छे रेस्टुरेंट जा कर और रूपए खर्च कर लजीज चीज़ें मंगाई जाएं. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने की कोशिश में आप उस के तंज भरे शब्दों को सहते हैं और माहौल खुशनुमा बनाए रखने की कोशिश करते हैं. कभी कभी ये समस्याएं सरल होती हैं जैसे अच्छा खाना खाना, किसी नई जगह की यात्रा करना, आप के द्वारा अभी अभी खरीदे गए नए वीडियो गेम में जीतना. दूसरी तरफ कुछ समस्याएं अमूर्त और जटिल होती हैं जैसे अपनों के साथ रिश्ते को ठीक करना, एक ऐसा करियर खोजना जिस के बारे में आप अच्छा महसूस कर सकें, बेहतर दोस्ती विकसित करना. जाहिर है समस्याएं कभी नहीं रुकतीं. वे केवल अपग्रेड हो जाती हैं. समस्याओं के समाधान से खुशी मिलती है. यदि आप अपनी समस्याओं से बच रहे हैं या ऐसा महसूस करते हैं कि आप को कोई समस्या नहीं है तो आप स्वयं को दुखी और बोर करते हो. अगर आप को लगता है कि आप के पास ऐसी समस्याएं हैं जिन का आप समाधान नहीं कर सकते हैं तो आप खुद को और भी दुखी और निराश कर लेंगे. ख़ुशी जीवन की समस्याएं सुलझाने में मिलती हैं

 

समस्या है तो समाधान भी है

जीवन में संघर्ष से ऊबे नहीं. दुख हमें जगाए रहता है. विपत्ति या प्रतिकूलताएं हमें जागृत रखती हैं. जैसे गुलाब के साथ कांटे प्रकृति द्वारा गुलाब के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था है वैसे ही जीवन में आने वाली प्रतिकूलताएं विपत्ति, दुख, वास्तव में हमारे खुद की सुरक्षा के लिए प्रकृति द्वारा की गई व्यवस्थाएं हैं. हम परिस्थितियों को बदल तो नहीं सकते परन्तु अपनी व्यवस्था तो कर ही सकते हैं. गर्मी को आने से रोक नहीं सकते परन्तु पंखे तो लगा ही सकते हैं. समस्याएं हैं तो उनके समाधान भी हैं. भूख बाद में लगती है अन्न पहले से तैयार है. प्रत्येक समस्या अपने गर्भ में समाधान को लिए रहती है. हमें बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. थोड़े से समर्पण, थोड़ा सा त्याग करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. जिन लोगों ने ऊंचाइयां छुई हैं उस के पीछे उन की मेहनत और पुरुषार्थ है. आप भी पूरी लगन और मेहनत से समस्याओं का सामना करें. रॉबर्ट कॉलियर कहते हैं कि हमारे काम में देरसवेर संकट आते ही हैं. जीवन का कोई भी क्षेत्र संकट से अछूता नहीं है. इसका सामना किए बगैर और इस से निजात पाए बिना आप कुछ हासिल नहीं कर सकते. इसलिए समस्याओं को देखने का अपना नजरिया बदलें. इन से डरें नहीं. जो समस्याओं से डर कर भागने लगते हैं समस्याएं दोगुनी तेजी से उन का पीछा करने लगती हैं. समस्याओं से भागना वह दौड़ है जो व्यक्ति कभी नहीं जीत सकता क्योंकि समस्याएं हमेशा आएंगी ही. हमेशा यही देखें कि कांटों के बीच गुलाब कैसे मुस्कुरा रहा है. जीवन है तो समस्याएं हैं और समस्याएं हैं तो जीवन है. जीवन और समस्याएं एकदूसरे से गुंथे हुए हैं और इन के साथ गुंथे रह कर चलने से ही जीवन का आनंद आता है.

 

समस्याओं को सुलझाने के लिए;

– सब से पहले किसी एक समस्या पर फ़ोकस करें. किसी एक समस्या का हल आप को टेंशन से या फिर दूसरी समस्याओं पर होने वाले स्ट्रेस से बचा सकता है. अतः पहले एक को हल करें फ़िर दूसरे के बारे में सोचें.

– प्राथमिकताएं तय करें. यदि आप के पास सुलझाने के लायक बहुत सारी समस्याएं हैं तो आप को पहले यह तय करना है कि कौन सी समस्या को पहले सुलझाया जाए. एक बार निर्णय ले लेने के बाद शक न करें.

– हमें परिस्थिति नहीं बदलनी है बल्कि मन:स्थिति बदलनी है. जिस दिन आप मन बदल लेंगे उसी दिन सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी . समाधान इसलिए नहीं निकल पाता क्योंकि हम सही समस्या की ओर ध्यान नहीं देते. जरूरी है कि हम समस्या की सही पहचान करें .

– जीवन है तो समस्याएं रहेंगी ही लेकिन समस्याओं को ले कर दिन भर चिंतामग्न रहने से कुछ हासिल नहीं होगा. समस्याओं के खत्म होने का इन्तजार करना समझदारी नहीं. हमें समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा.

मेरी बेटी को अंगूठा चूसने की आदत है,ऊपर के दांत ऊंचे हैं व इतने बाहर हैं कि होंठ भी ठीक से मिला नहीं पाती. कृपया उपाय बताएं?

सवाल

मेरी बेटी 14 साल की है. उसे बचपन में अंगूठा चूसने की आदत थी. उस के ऊपर के दांत ऊंचे हैं व इतने बाहर हैं कि होंठ भी ठीक से मिला नहीं पाती. मुंह से सांस लेने के कारण मुंह भी सूखा रहता है. कृपया उपाय बताएं?

जवाब 

अंगूठा चूसने वाले बच्चों के मुंह में अंगूठे के दबाव से दांत गलत दिशा में मुड़ जाते हैं और टेढ़ेमेढ़े हो जाते हैंजिस कारण होंठ ठीक से बंद नहीं होते और बच्चे मुंह से सांस लेते हैं. माउथ ब्रीदिंग की वजह से दांत और ऊंचे हो जाते हैं. यह चेहरे के विकास और दांतों के मेहराब को भी संकुचित कर देता है. मुंह सूखा रहता है. आप डेंटिस्ट से कंसल्ट कर बच्चे के दांतों पर तार लगवाएं.

ये भी पढ़ें-

सवाल

मेरे दांतों पर बचपन से ही पीले दाग हैं जिस कारण मैं खुल कर हंस नहीं पाती. क्या इस का इलाज संभव है और यदि हां तो क्या यह स्थाई इलाज होगा?

जवाब 

आजकल दांतों को सुंदर बनाने के लिए विनियर और मैटल फ्री कैप आती हैं जोकि बिलकुल नैचुरल लगती हैं. ये दांतों के रंग और आकार को बदल कर सुंदर बना देती हैं और दांत देखने में अच्छे लगते हैं. विनियर कई प्रकार के होते हैं:

द्य सिरामिक विनियर

द्य ईमैक्स विनियर

द्य कंपोजिट विनियर आदि.

दांतों की जरूरत के अनुसार ही विनियर का चयन होता है. कैप के मुकाबले विनियर में दांतों को कम घिसना पड़ता है. मैटल फ्री कैप जरूरत के अनुसार लगाई जाती हैं. ये स्माइल करैक्शन में मदद करती हैं.

-डा. शीतल गुप्ता

बीडीएसएमआईडीएएफएजीई,

डा. गुप्ता डैंटल क्लीनिककमला नगर. 

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभाई-8रानी झांसी मार्गनई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें