Diwali Special: सरप्राइज विजिट से ऐसे बनाएं फेस्टिवल यादगार

वक्त की कमी ने रिश्ते निभाने का अंदाज बदल दिया है. व्यस्तता के चलते आजकल लोग मोबाइल, इंटरनैट आदि के इस्तेमाल से एकदूसरे के संपर्क में रहते हैं. लेकिन जरा सोचिए कि क्या दोस्तों से मिल कर बातचीत करने और उन के घर जा कर ऐंजौय करने की कमी को इंटरनैट या फोन पूरा कर सकता है? नहीं न? तो क्यों न अब वह किया जाए जो बहुत दिनों से नहीं किया. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर सरप्राइज विजिट की जाए. अधिकतर लोगों की यही परेशानी होती है कि बहुत दिनों से अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने का मन तो है पर समय न मिलने के कारण जा नहीं सके. लेकिन अब अगर सोच लिया है कि एक बार सरप्राइज विजिट करनी ही है तो कर डालिए. लेकिन ऐसा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि आप वहां ऐंजौय करने जा रहे हैं उन्हें परेशान करने नहीं. आइए, जानें कैसे करें सरप्राइज विजिट कि वह यादगार बन जाए:

उन की सुविधा का भी खयाल रखें

दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां अचानक जाना अच्छी बात है, लेकिन ऐसा करते समय थोड़ा इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी के भी घर जाएं तो वीकेंड पर ही जाएं ताकि उन्हें परेशानी न हो और वे आप को पूरा समय दे सकें. ट्रिक से लें इन्फौर्मेशन: इस बात का पता भी लगा लें कि जिन के घर आप जाना चाहते हैं, वे अपने घर पर हैं भी या नहीं? कहीं उन का उस दिन का कोई और प्रोग्राम तो नहीं है? उन के घर कोई और मेहमान तो आने वाला नहीं है? इसलिए पहले उन से फोन  पर इधरउधर की बातें करें फिर वे आज क्या कर रहे हैं, इस के बारे में जानकारी लें और फिर उसी के अनुसार जाने का प्रोग्राम बनाएं. खातिरदारी ही न करवाते रहें: आप उन के घर अचानक जा रहे हैं, तो इस बात का भी खयाल रखें कि उन्हें काम में ही न लगाए रखें, बल्कि आप कुछ देर के लिए वहां गए हैं तो हंसीमजाक और बातें भी करें. खानेपीने में ही न लगे रहें. अच्छा यह रहेगा कि मिठाई के साथ बैठ कर खाने का सामान भी ले जाएं.

पुरानी बातें याद करें

बहुत दिनों के बाद मिले हैं, तो क्या हुआ. यही वह समय है जब आप अपनी पुरानी अच्छी यादों को ताजा कर सकते हैं. अपने दोस्तों से अपने दिल की, स्कूलकालेज की हर तरह की बातें करें. उन्हें वे सब बातें याद दिलाएं जो आप को उन की और उन्हें आप की पसंद थीं. कुछ फेवर जो आप ने एकदूसरे के लिए किए थे, वे भी याद करें.

ज्यादा समय न लगाएं

सरप्राइज विजिट हमेशा छोटी रहे. 25-30 मिनट से हरगिज ज्यादा नहीं और उसी दौरान सभी हंसीमजाक कर लें.

गिलेशिकवे भी करें दूर

अगर आप लोग काफी समय के बाद मिल रहे हैं और पहले कुछ बातों को ले कर आप लोगों के बीच कोई मसला रहा है जिस का प्रभाव आप के रिश्तों पर पड़ा हो तो उसे अब क्लियर कर लें. अपने मन की हर बात उन से शेयर करें और उन की सुनें. यकीन मानिए आप के रिश्ते जरूर सुधरेंगे.

गिफ्ट भी हो कुछ खास

अपने रिलेटिव के यहां जा रहे हैं तो गिफ्ट या खानेपीने की चीजें यानी जो भी ले जा रहे हैं वह उन की पसंद का होना चाहिए या फिर वह यूजफुल हो. जैसेकि आप उन के लिए मिठाई की जगह डाईफ्रूट ले जाएं. वे उसे कई दिनों तक खाएंगे और आप को याद करेंगे. अगर गिफ्ट देने का मन है तो और्गैनिक गिफ्ट भी दे सकते हैं जैसेकि और्गैनिक चाय, कौफी, सोप, क्रीम, हेयर ऐंड स्किन केयर रेंज या प्लांट्स आदि. गिफ्ट कोई भी हो, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वह बाद तक रखने वाला हो ताकि वे एक अरसे तक आप को याद रखें कि फलानी चीज आप लाए थे. अचानक बनाया प्रोग्राम अच्छा होता है: कई बार हम प्लान कर के जब कोई प्रोग्राम बनाते हैं तो बहुत से लोगों की रजामंदी लेने के चक्कर में प्रोग्राम बन ही नहीं पाता या फिर मन की बात पूरी न होने के कारण कोई न कोई व्यक्ति असंतुष्ट रह जाता है. लेकिन जब हम अचानक कोई प्रोग्राम बनाते हैं तो ज्यादा सोचने और प्लानिंग करने का समय नहीं होता. ऐसे में थोड़े से समय में ही जिस से जो हो पाता है वह द बैस्ट करता है. फिर चाहे वह मेजबान के घर जा कर खानेपीने की बात हो या फिर ऐंजौय करने की.

सर्दियों के दौरान आंखों की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है?

सवाल-

सर्दियों के दौरान आंखों की त्वचा बहुत ज्यादा खुश्क और रूखी हो जाती है. उस में सिकुड़न आ जाती है, जिस से मुझे शर्मिंदगी होती है. बताएं इस समस्या से कैसे छुटकारा पाऊं?

जवाब-

ठंड के मौसम में आंखों की त्वचा में हलकी सिकुड़न आना नौर्मल समस्या है. लेकिन यदि सिकुड़न ज्यादा होती है तो आंखों का खास ध्यान रखने की जरूरत है. इस मौसम में बाकी अंगों के साथसाथ आंखों की त्वचा को भी नमी की जरूरत होती है. इसलिए एक अच्छे मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. रोज रात को सोने से पहले कैस्टर औयल से हलके हाथों से त्वचा की मसाज करें. त्वचा को रगड़ें बिलकुल नहीं. सुबह फेस वाश करने के बाद कुछ देर क्लींजिंग मिल्क से आंखों की त्वचा की मसाज करें. फिर साफ कर मौइस्चराइजर में गुलाबजल मिला कर लगाएं. यदि इन उपायों से भी समस्या ठीक न हो तो डर्मेटोलौजिस्ट से मिलें.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड के कहने पर मैं संबंध बनाती हूं, लेकिन मुझे डर लगता है क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Diwali Special: जलाएं दूसरों के जीवन में दीप

दीवाली के त्योहार पर सभी अपने घर में दीप जलाते हैं, अपनों को तरहतरह की मिठाई तोहफे में देते हैं. मगर क्या आप ने कभी दूसरों के घर का अंधेरा दूर कर के देखा है. दीवाली के दिन ऐसा करने पर जो आनंद मिलता है कभी उसे भी महसूस कर के देखें.

मिल कर मनाएं दीवाली

आज के समय में कितने ही लोग महानगरों की भीड़ में अकेले, तनहा रहते हैं. दीवाली के दिन उन के साथ खुशियां बांटने वाला कोई नहीं होता. कहीं बूढ़े मांबाप अकेले रहते हैं, तो कहीं युवा लड़केलड़कियां पढ़ाई और नौकरी के कारण अपने घरों से दूर अकेले रह रहे होते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जो शादी न करने की वजह से अकेले रहते हैं तो कुछ जीवनसाथी की मौत के बाद अकेले रह जाते हैं.

वैसे तो हर सोसायटी औफिस या फिर इंस्टिट्यूट्स में दीवाली की धूम दीवाली से एक दिन पहले ही मना ली जाती है, मगर महत्त्वपूर्ण पल वे होते हैं जब दीवाली की शाम कोई व्यक्ति तनहा अपने घर में कैद होता है. उस वक्त उस के साथ कोई और दीप जलाने वाला नहीं होता तो लाख कोशिशों के बावजूद उस के मन का एक कोना अंधेरा ही रह जाता है.

ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम ऐसे तनहा लोगों के जीवन में दीप जलाने का प्रयास करें. वैसे भी आजकल संयुक्त परिवारों की कमी की वजह से व्यक्ति अपने परिवार के साथ अकेला ही दीवाली मना रहा होता है. ऐसे में 2-3 परिवारों के लोग मिल कर त्योहार मनाएं तो यकीनन खुशियां बढ़ेंगी.

आप अपने आसपास के तनहा रह रहे बुजुर्गों या युवाओं को अपने घर दीवाली मनाने को आमंत्रित कर सकते हैं. उन के साथ मिल कर दीप, कैंडल जलाएं. पटाखे फोड़ें और एकदूसरे को मिठाई खिलाएं.

किसी के घर इस तरह दीवाली मनाने आ रहे शख्स को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस ने आप को आमंत्रित किया है, उस के परिवार के लिए भी कुछ मिठाई और पटाखे खरीद लिए जाएं. उस के घर जा कर घर सजाने में मदद करें और उस के बच्चों को अपने घर ले आएं, ताकि थोड़ी धूम और रौनक आप अपने घर में भी महसूस कर सकें.

बुजुर्गों के साथ मस्ती

पत्रकार प्रिया कहती हैं, ‘‘जब मैं जौब करने के लिए नईनई दिल्ली आई थी तो 3 साल एनडीएमसी के एक होस्टल में रही. वहीं बगल में एनडीएमसी का ओल्डऐज होम भी था जहां वृद्ध और एकाकी महिलाएं रहती थीं. मैं अकसर उन के पास जा कर बातें करती थी, उन के साथ टीवी देखती, खानेपीने की चीजें शेयर करती. कई वृद्ध महिलाओं से मेरा अच्छा रिश्ता बन गया था. पिछली दीवाली में मैं अपना घर सजा रही थी तो यकायक उन वृद्ध महिलाओं का खयाल आया. फिर क्या था मैं सजावट के कुछ सामान, पटाखे और मिठाई ले कर वहां पहुंच गई. मुझे देख कर उन के उदास चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. मैं ने ओल्डऐज होम के बाहरी हिस्से को बड़ी खूबसूरती से सजा दिया. उन्हें मिठाई खिलाई और फिर उन के साथ मिल कर पटाखे छोड़े. सच बहुत मजा आया.

एक वृद्ध महिला जो मुझे बहुत मानती थीं, मेरा हाथ पकड़ कर मुझे अपने साथ कमरे में ले गईं. और फिर मेरी पसंद के रंग का एक बेहद प्यारा सूट मुझे दिया. मैं वहां करीब 2 ही घंटे रुकी पर इतने समय में ही वह दीवाली मेरे लिए यादगार बन गई.

अपनों को खो चुके लोगों के जीवन में उम्मीद के दीप जलाएं: आप के किसी परिचित, पड़ोसी, रिश्तेदार या आसपास रहने वाले ऐसे परिवार जिस में हाल ही में कोई हादसा, मृत्यु, पुलिस केस, मर्डर या परिवार टूटने की स्थिति आई हो, दीवाली के दिन उस परिवार से जरूर मिलें. परिवार के लोगों के मन में नई संभावनाओं के दीप जलाएं और बताएं कि हर स्थिति में आप हमेशा उन के साथ हैं.

अनजान लोगों के चेहरों पर सजाएं मुसकान

आप के औफिस के कुलीग, क्लाइंट, रिलेटिव्स व अन्य जानपहचान वाले इस दिन मिठाई जरूर देते हैं. अत: जरूरत से ज्यादा आई मिठाई को पैक कर जरूरतमंद लोगों को बांटें. इस से उन के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे. उन के चेहरों पर खुशी देख यकीनन आप भी खुशी महसूस करेंगे.

वौलंटियर बनें: हर साल कितने ही लोग दीवाली की रात दुर्घटना का शिकार होते हैं. पटाखों से जल जाते हैं. यह समय ऐसा होता है जब ला ऐंड और्डर मैनेज करना काफी कठिन होता है. ऐसे में यदि वौलंटियर बन कर जले लोगों की मदद को आगे आएंगे तो आप का यह कार्य पीडि़त व्यक्ति के घर में नई रोशनी जलाने जैसा सुखद होगा.

दीवाली के दिन काम कर रहे लोगों की हौसला अफजाई

बहुत से लोगों का काम ऐसा होता है जिन्हें दीवाली के दिन भी छुट्टी नहीं मिलती जैसे वाचमैन, पुलिसमैन आदि. ये आप की सुरक्षा के लिए काम करते रहते हैं. आप उन्हें खास महसूस कराएं. इन्हें ग्रीटिंग कार्ड्स, चौकलेट बार जैसी चीजें दे कर हैप्पी दीवाली कह कर देखें. आप की यह कोशिश और चेहरे की मुसकान उन के चेहरों पर भी खुशी ले आएगी.

काम की चीजें दूसरों को दें

दीवाली पर घर की सफाई करते समय अकसर हम बहुत सी बेकार की चीजें निकालते हैं. इन्हें फेंकने के बजाय उन्हें दे जिन्हें इन की जरूरत है. 45 साल की स्कूल टीचर दीपान्विता कहती हैं, ‘‘मेरी कामवाली करीब 15 सालों से हमारे यहां काम कर रही है. हर साल जब मैं दीवाली में अपने घर की साफसफाई करती हूं तो बहुत सी ऐसी चीजें निकल आती हैं जो मेरे लिए भले ही पुरानी या अनुपयोगी हो गई हों पर उस के काम आ सकती हैं. अत: ऐसी चीजें इकट्ठी कर उसे दे देती हूं.’’ इन में से एक भी बात पर यदि अमल कर लिया तो यह त्योहार आप के लिए यादगार बन जाएगा.

Diwali Special: दीयों की चमक- क्यों बदल गया भाभियों का प्यार

family story in hindi , story in hindi , diyo ki chamak, diyo ki chamak story

चटकदार रंगों से सजा Lakme Fashion Week विंटर कलेक्शन

कोविड 19 की स्थिरता को देखते हुए और पिछले दो सालों बाद ‘ऍफ़डीसीआई लेक्मे फैशन वीक विंटर कलेक्शन 2022’बड़े जोर शोर से मुंबई के बांद्रा ईस्ट के जीओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, में 5 दिनों तक चली, इसमें देश के कई बड़े-बड़े डिजाईनरों के साथ नए डिजाईनरों ने भी ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट कारीगरी और पोशाकों से पूरे विश्व में परिचय करवाया है, साथ ही हिंदी सिनेमा जगत के काई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इन्ही पोशाको को पहनकर रैम्प पर चलकर इसकी शोभा बढाई है. इस बार चटकदार रंगों का अधिक प्रयोग हुआ है, जिसमे खासकर लाल, पीला, हरा, जमुनी आदि रंग के पोशाक डेली वियर से लेकर ब्राइडल लुक का सम्मिलित रूप देखने को मिला.

रंगों का उत्सव

इस बार लेक्मे का ओपनिंग शो काफी कलरफुल रहा, जिसे डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने प्रस्तुत किया. आलोकित फव्वारों के साथ ग्लिटर करते हुए उनके पोशाक ‘फाउंटेन ऑफ़ जॉय’ थीम को पूरी तरह से प्रूव कर रहे थे. अनामिका का ‘एके-ओके’ में उन्होंने स्ट्रीट पोशाक को काफी सुन्दरता से दिखाया है, जिसमे ड्रेप्ड ड्रेस, पजामा सेट, जैकेट्स आदि की खूबसूरती के साथ थ्री डी फ्लोरल प्रिंट ने सबका मन मोह लिया.

नए लोग नए फैशन

हर बार की तरह इस फैशन वीक में नई-नई डिजाईनरों को अपनी क्रिएटिविटी को प्रस्तुत करने का मौका ‘जेन नेक्स्ट’ के द्वारा दी गई है, जिसमे इस बार असीम कपूर और पूजा का ‘आम्बी’ कलेक्शन में जारदोजी, एप्लिक वर्क, मशरूम टुइल आदि के पोशाक बहुत ही सुंदर रहे. इसके अलावा यंग डिज़ाइनर सौम्या गोयल की ‘न्यू लाइट’ के जरिये फैशन दुनिया को प्रकाशित किया जाना भी काफी सराहनीय रहा. वेगन फेब्रिक पर कारीगरी करते हुए उन्होंने साड़ी के कई कलेक्शन को रैंप पर उतारें. डिज़ाइनर अतीव कुमार की ब्रांड ‘रि’के तहत टेक्सटाइल में शोध के द्वारा एक अनोखा रूप देना भी देखने लायक था.

जलवा सस्टेनेबल फैशन का

सस्टेनेबल फैशन पर आज सबकी नजरहै, क्योंकि फैशन इंडस्ट्री से निकले मलवे से सबसे अधिक पर्यावरण प्रदूषित होता है. इसलिएइसमें हाथ से बुने फेब्रिक, प्राकृतिक रंग और उससे बने पोशाक, जिसे किसी भी अवसर पर कई बार पहना जा सकें, ऐसी कपड़ों को रैंप पर उतारा गया.डिज़ाइनर स्वाति कपूर ने ग्रीक स्टाइल में अपने परिधान रैंप पर उतारे,इसमें उन्होंने प्राकृतिक उपादानो का प्रयोग अपने कपड़ों में किया है, जिसमे चंदेरी और हलके खादी कपड़ों पर ब्लाक प्रिंट,महीन कढ़ाई का काम कर एक नया रूप दिया है. इसके अलावा रिद्धि जैन, रेबी जिंदाल,आबिर एन, रीना सिंह आदि सभी डिजाईनरों ने हेयर स्टाइल में मेस्सी बन पर फ्लूइड ओर्गेंजा, क्रेप सिल्क, थ्री डी की कढ़ाई से कपड़ों को खूबसूरती से रैम्प पर उतारा. इन कपड़ों के रंग ब्लश पिंक, पाउडर ब्लू, ब्राउन, रस्ट और बेज रंग थे, जिसे किसी भी समय किसी भी उम्र के व्यक्ति पहन सकता है.

चटकार रंगों का समावेश

डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी ने ब्राइड और फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए खूबसूरत परिधान पर अधिक फोकस किया, जिसमे सिल्क फेब्रिक पर चूड़ीदार, कुरता, बंद गला जैकेट,रेड, ग्रीन, ब्लैक, ग्रे लिनेन फेब्रिक, फर युक्त गाउन, फ्रॉक, स्टाइलिश शूज, ज्वेलरी, फ्लोरल प्रिंट एंड गाउन, नेट के कपडे,लॉन्ग फ्रॉक,स्टाइलिश रिबन वाली शूज आदि रहे. डिज़ाइनर गौरांग ने ‘सिन्दूर’ यानि लालरंग के कलेक्शन को एक रक्तिम आभा को लिए हुए मॉडल्स को रैंप पर उतारा. इसमें उन्होंने देश की विलुप्त होती कारीगरी को जिन्दा रखने की कोशिश की है,इसकी कल्पना उन्होंने वर्ष 2019 के मध्य में की थी. इसे बनने में करीब दो साल लगे है. कांजीवरम, पैठनी, बनारसी ब्रोकेड, कोटा, उप्पादा, खादी, मसलिन, शिभरी, कलमकारी, बाधनी, पतचित्र, चिकन, गारा और कच्छ की डिजाईन आदि को अपने कपड़ों में डाला है. गौरांग कहते है कि इतने सारे पोशाक को एक साथ उतारना बहुत कठिन था. इसमें सुंदर बीड्स के साथ हैण्ड पेंटिंग, ब्लाक प्रिंटिंग, कढ़ाई और अलग-अलग तरीके की क्राफ्ट जो लाल रंग में बनाई गई है. 40 घाघरे को मैंने इस बार रैंप पर उतारा है, मेरी शो स्टॉपर अदिति राव हैदरी ने पटोला साड़ी को काफी अच्छी तरीके से कैरी की है. रेड कलर की कल्पना सिंदूर से आती है. जिसे पहनने पर एक स्त्री विश्व की सबसे खूबसूरत दिखती है. मैंने इस कलेक्शन के द्वारा पूरे विश्व को साड़ी की सुन्दरता को दिखाने की कोशिश की है. इसके अलावा शांतनु और निखिल ने भी उत्सव और ब्राइडल कलेक्शन को लांच किया जिसमें डोरी काम पर सुंदर लेस, नेट कढ़ाई के द्वारा, चटकदार रंगों का मिश्रण को उतारा. डिज़ाइनर पंकज निधि की कलर पैलेट था सनसाइन ओरेंज, जिसमे पीला, इजराइल पिंक, बैगनी और डस्की ग्रीन. इन दोनों डिजाईनरों ने ब्लेजर, फ्लूइड पेंटशूट, मॉडर्न जैकेट, पेंसिल स्कर्ट आदि.

कुछ खास त्योहारों में

सुदूर आसाम की डिज़ाइनर संयुक्त दत्ता ने दिवाली के अवसर पर अपने कलेक्शन ‘पलाश’ को लांच किया, उन्होंने भी इस बार अधिकतर गहरे रंगों का प्रयोग किया है, जिसमे लाल रंग के साथ, ऑरेंज, बैगनी, काले आदि रंगों के मिश्रण से बने मेखला चादोर, लहंगा चोली,लॉन्ग स्कर्ट, साड़ी आदि की खूबसूरती को उन्होंने देश की संकृति और कारीगरी को अद्भुत तरीके से रैंप पर उतारा.

भ्रमणकालीन पोशाक

डिज़ाइनर रीना ढाका ने ‘बैक टू फ्यूचर’ पर आधारित 70 और 80 के दशक के पोशाक को नए रूप में डिजाईन किये, जिसमे मिरर वर्क, क्रोशिये वर्क, नेट का प्रयोग किया गया,जिसे पहनकर कही घूमने जाया जा सकता है, इसमें कूल मैक्सी, मिडी ट्यूनिक विथ पलाजो और शोर्ट ड्रेसेस आदि रहे. बीच के पोशाक भी उन्होंने रैंप पर उतारे, जिसमे बिकिनी, श्रग के साथ केप्री पैंट, शोर्ट स्कर्ट आदि.

आगाज़ फ्यूचर फैशन का

डिज़ाइनर पवन सचदेवा अपने खास तरह की डिजाईन के लिए जाने जाते है, उन्होंने पुरुषों के लिए ‘पीपल ऑफ़ टूमारों’कलेक्शन के तहत ट्रेंडी से लेकर फेस्टिवल लुक को खास अंदाज में पेश किया, उनके अनुसार ये पोशाक पुरुषों के फ्यूचर फैशन है, जिसे सभी यूथ पसंद करने पर मजबूर होंगे. डिज़ाइनर नचिकेता ने भी ट्रेंडी से उत्सवी परिधान पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने सिल्क, लक्ज़री, वेलवेट, लहंगा चोली, साड़ी गाउन, जम्प सूट आदि के साथ तरह-तरह के वस्त्रों की शोभा देखते ही बनती थी. लेक्मे का समापन समरोह डिज़ाइनर राजेश प्रताप सिंह ने अपने कलेक्शन से किया, जिसमे शो स्टॉपर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कॉलर वाले सफ़ेद फुल शर्ट के साथ साड़ी पैंट पहनकर रैंप पर आई. राजेश की ये ब्लैक एंड वाइट कलेक्शन मोनोक्रोमेटिक पैलेट से पेस्टल डिजाईन पर आधारित रही.

गहराइयां : विवान को शैली की कौनसी बात चुभ गई? -भाग 3

उस के बाद तो वह सिलसिला सा बन गया और इस बात का विवान को कोई मलाल भी नहीं था. उधर शादी के बाद सभी लोग अपनेअपने घर चले गए. शैली भी अपने घर आने का सोचने लगी पर हैरानी उसे इस बात की हो रही थी कि उसे यहां आए महीना हो चला है,

इस के बावजूद न तो विवान ने उसे एक बार भी फोन किया और न ही फिर पलट कर आया… लेकिन जाएगा कहां… क्या मेरे बिना रह पाएगा? अपने गुमान में फूलती शैली ने अपनेआप से कहा.

लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उस का विवान अब पहले वाला विवान नहीं रहा जो उस के आगेपीछे पागल प्रेमी की तरह मंडराता फिरता था. उन्हीं खयालों में खोई शैली को भान नहीं

रहा कि उस ने चूल्हे पर दूध चढ़ाया है. लेकिन चौंकी तो तब जब उस की बहन स्वीटी ने तेज स्वर में कहा, ‘‘अरे, कहां है तुम्हारा ध्यान? देख तो दूध उफन रहा है,’’ कह उस ने झट से आंच बंद कर दी.

‘‘उफ, आप ने बचा लिया दीदी वरना आज सारा दूध बरबाद हो जाता.’’

‘‘सही कहा तुम ने, पर दूध तो दोबारा आ सकता है, पर जिंदगी बरबाद हो जाए तो क्या दोबारा संवारा जा सकता है?’’

स्वीटी की बात पर शैली ने उसे अचकचा कर देखा.

‘‘शायद तुम्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि तुम ने विवान को कितनी चोट पहुंचाई है. ऐसा क्या कर दिया उस ने जो तुम ने उस के साथ इतना खराब व्यवहार किया? यह भी नहीं सोचा कि घर में इतने सारे मेहमान हैं तो वह क्या सोचेंगे विवान के बारे में?

‘‘अरे, इतना प्यार करने वाला पति बहुत कम को मिलता है शैली. एक मेरा पति है जिसे दुनिया की हर औरत अच्छी लगती है सिवा मेरे. एक तेरा पति है जो तेरे सिवा किसी को नजर उठा कर भी नहीं देखता.

‘‘जानती है शैली, जब मुझे पता चला कि मेरे पति का अपने ही औफिस की एक लड़की के साथ प्रेमसंबंध चल रहा है तो मेरे पैरों तले की जमीन खिसक गई. सिसकते हुए जब मैं ने यह बात अपनी सास को बताई, यह सोच कर कि एक औरत का दर्द एक औरत ही समझ सकती है तो पता है उन्होंने क्या कहा? कहने लगीं कि वह मर्द है जो चाहे कर सकता है और यह भी कहा कि अगर यह बात बाहर गई तो लोग मुझ पर ही उंगलियां उठाएंगे. कहेंगे कि मुझ में ही कोई कमी रही होगी. इसीलिए मेरा पति किसी दूसरी औरत के पास चला गया. इसलिए जैसे चल रहा है चलने दे.

‘‘जब मां को अपना दुखड़ा सुनाने गई तो वे कहने लगीं कि एक औरत का अकेले इस दुनिया में कोईर् वजूद नहीं होता. हर मर्द ऐसी औरत को लोलुपता भरी नजरों से देखता रहता है. वह ऐसी औरत को पा लेने वाली वस्तु के रूप में देखने लगता है. क्या तुम चाहती हो कि तुम्हारी भी वही स्थिति हो… फिर मायके वाले कब तक तुझे अपने पास रख पाएंगे. अगर तुम वहां न भी जाओ तो तुम्हारे पति को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन तुम और तुम्हारे बच्चे के लिए उस घर के सिवा क्या और कोई ठौरठिकाना है?

‘‘बस मौका मिलना चाहिए मर्दों को… उन्हें फिसलते जरा भी देर नहीं लगती शैली. इसलिए छोड़ यह जिद और जा अपने घर वरना…’’ कहीं ऐसा न हो कि तू भी मेरी तरह…’’

स्वीटी की बातें सुन शैली हक्कीबक्की रह गई. सोचने लगी कि उस की बहन के साथ इतना कुछ हो गया और उसे खबर तक नहीं… जो शैली अभी कुछ देर पहले गुमान में फूल रही थी उसी की हवा निकलती, साफ उस के चेहरे पर दिख रही थी.

अचानक आधी रात को शैली की नींद उचट गई. स्वीटी बराबर में गहरी नींद में सो रही थी. वह भी फिर से सोने की कोशिश करने लगी पर नींद न जाने कहां रफूचक्कर हो गई थी. उसे एहसास हुआ कि उस का गला सूख रहा है. उठ कर उस ने एक गिलास ठंडा पानी पीया और सोचा सो जाए, पर नींद तो जैसे आंखों से कोसों दूर चली गई थी.

आज अपनी ही कही बातें याद कर वह क्षुब्ध हो उठी. बेचैनी से कमरे के बाहर निकल आई. देखा तो दूर तक सन्नाटा पसरा था. घबरा कर वह फिर अंदर आ गई. आज न तो उसे घर के अंदर और न घर के बाहर चैन पड़ रहा था. बारबार विवान का खयाल जेहन में आजा रहा था. सोचने लगी जो विवान उस पर अपनी जान छिड़कता था उसी को वह झिड़कती रही. और तो और अपने मायके वालों के सामने भी उस की बेइज्जती कर डाली… यह भी न सोचा कि उस के दिल पर क्या बीती होगी उस वक्त?

आज वह मानसिक और शारीरिक दोनों स्तर पर खुद को अधूरा महसूस कर रही थी. जिस विवान के स्पर्श से उसे चिढ़ होने लगी थी आज उसी स्पर्श को पाने के लिए वह बेचैन हो उठी. हां, ‘मुझ से बहुत बड़ी गलती हुई और शायद उस बात के लिए विवान मुझे माफ न करे या हो सकता है घर के अंदर भी न आने दे, पर मैं तब तक अपने पति का हाथ नहीं छोड़ूंगी जब तक वह मुझे माफ नहीं कर देता,’ मन ही मन यह तय कर शैली सोने की कोशिश करने लगी. फिर जाने कब उस की आंखें लग गई. सुबह सब से बिदा ले कर वह अपने घर चल दी.

अपने घर पहुंचने पर शैली को कुछ भी पहले जैसा नहीं लगा. लग रहा था जैसे उस के पीछे बहुत कुछ बदल गया है. जो विवान पहले टाइम से औफिस जाता था और घर भी वक्त पर आ जाता था अब ऐसा नहीं था. पूछने पर जवाब देना भी जरूरी नहीं समझता था. लेकिन शैली को लगता अभी गुस्से में है. इसलिए ऐसे बात कर रहा. जब गुस्सा उतर जाएगा. सब ठीक हो जाएगा.

एक रोज यह कह कर विवान जल्दी घर से निकल गया कि आज उस की जरूरी मीटिंग है. लेकिन संयोग से उसी रोज शैली भी अपनी एक सहेली के साथ उसी कौफी हाउस पहुंच गई जहां विवान आयुषी की आंखों में आंखें डाले उसे प्यार से निहार रहा था. दोनों को उस अवस्था में देख शैली की आंखें डबडबा गईं. छलकते नयनों का उलझना विवान से भी छिपा न रह पाया. पर उस ने उसे देख कर भी अनदेखा कर दिया… यह बात भी शैली के दिल में तीर सी चुभी.

‘आखिर क्यों, क्यों विवान ने फिर से उसे काम पर रख लिया और क्या दोनों…’ कई सवाल पूछने थे उसे विवान से पर पूछती किस मुंह से? क्या वह यह नहीं कहेगा कि उस ने ही तो कहा था कि हर इंसान को अपने जीवन में थोड़ी स्पेस चाहिए होती है? करवटें बदलते उस ने पूरी रात निकाल दी. सुबह भी फिर वही सबकुछ. कुछ समझ में नहीं आ रहा था उसे कि करे तो क्या करे. अगर अपनी मां को अपना दर्द बताती तो वे उसे भी वही सलाह देतीं जो स्वीटी को देतीं और भाभियां से तो कुछ बोलना ही बेकार था.

शैली को बिना बताए ही विवान घर से निकल जाता और जब मन होता आता. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उस के इस आचरण से शैली के दिल पर क्या बीतती होगी? विवान भले उस से बात न करता, पर शैली का फोन उठा लेता. वही उस के लिए काफी था. लेकिन विवान की बेवफाई और अवहेलना अब शैली के दिलोदिमाग पर असर करने लगा. ठीक से न खानेपीने के कारण दिनप्रतिदिन उस का स्वास्थ्य गिरता जा रहा था. अब तो वह किसी से ज्यादा बात भी नहीं करती थी. कई दिनों से उस ने विवान को भी फोन करना छोड़ दिया था.

इधर कई दिनों से शैली का फोन न आया देख विवान को थोड़ी फिक्र तो होने लगी पर सोचता जाने दो मगर जब एक दिन शैली की मां का फोन आया और उस ने पूछा कि शैली कहां है और वह अपना फोन क्यों नहीं उठा रही है तो विवान को सच में फिक्र होने लगी. फिर उस ने भी फोन लगाया, पर हर बार फोन बंद पा कर वह घबरा गया.

‘‘अरे, कहां जा रहे हो?’’ विवान को अपने कपड़े समेटते देख आयुषी हैरानी से बोली.

‘‘घर.’’

‘‘पर विवान, हम तो यहां मीटिंग अटैंड करने आए हैं.’’

जल्दीजल्दी अपना जरूरी सामान बैग में रखते हुए विवान बोला, ‘‘वह तुम अटैंड कर लेना… यह मीटिंग से भी ज्यादा इंपौर्टेंट है मेरे लिए.’’

आयुषी समझ गई कि वह किस की बात कर रहा है. अत: तैश में आते हुए बोली, ‘‘तुम ऐसा कैसे कर सकते हो विवान? क्या भूल गए कि मैं और तुम…’’

विवान ने आयुषी को घूर कर देखा और फिर कड़कती आवाज में बोला, ‘‘पहले तो तुम तमीज से बात करो. मैं तुम्हारा बौस हूं और रही बात हमारे संबंध की तो क्या मुझे नहीं पता कि उस रोज कौफी में तुम ने क्या मिलाया था और तुम्हारा इरादा क्या था?’’ सुन कर आयुषी की जबान उस के हलक में ही अटक गई.

‘‘तुम्हारी भलाई इसी में है कि चुप रहो,’’ होंठों पर अपनी उंगली रख विवान बोला और फिर वहां से चलता बना. घर आ कर जब विवान ने देखा तो शैली अचेत पड़ी थी. जल्दी से उस ने डाक्टर को बुलाया.

जांच कर डाक्टर ने बताया, ‘‘कोई ऐसी बात है जो इन्हें अंदर ही अंदर खाए जा रही है और अगर यही हाल रहा तो अस्पताल में भरती करना पड़ जाएगा. इन का ध्यान रखिएगा… हो सके तो कहीं बाहर ले कर जाएं,’’ कह दवा के साथ हिदायत दे कर डाक्टर चला गया.

विवान खुद को कोसते हुए बड़बड़ाने लगा कि ये सब उस की वजह से हुआ है. शैली ने सही कहा था कि मैं प्यार का दिखावा करता हूं. फिर रोते हुए शैली को अपने सीने से लगा कर चूमने लगा.

जिस शैली ने पलभर के लिए भी किसी के सामने आंसू न बहाए थे, आज विवान को अपने इतने पास देख कर उसी शैली की बड़ीबड़ी आंखों में आंसुओं की झड़ी लग गई. रोतेरोते ऐसी हिचकी बंधी कि वह बोल नहीं पा रही थी. लेकिन दोनों अपने किए पर पश्चात्ताप जरूर

कर रहे थे और मन ही मन एकदूसरे से माफी भी मांग रहे थे. दोनों को देख कर लग रहा था कि भले कितने उतारचढ़ाव आए इन के जीवन में पर दोनों एकदूसरे को दिल की गहराइयों से प्यार करते हैं.

23 अक्टूबर तक मनाएं द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, करें दीवाली की अनलिमिटेड शॉपिंग

दीवाली सेलिब्रेशन आ गया है, जिसके साथ घर और लाइफस्टाइल से जुड़ी शॉपिंग भी होनी शुरु हो गई है. मेकअप, कपड़े और स्किन केयर प्रोडक्ट के लिए Amazon लेकर आया है ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’.

23 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाला Amazon.in का सबसे बड़ा उत्सव कार्यक्रम, ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 2022 आ गया है. इसमें ग्राहकों को लाखों छोटे मध्यम व्यवसाय (SMBs) के प्रौडक्ट्स के व्यापक चयन पर पहले कभी न देखे गए सौदों का आसानी से आनंद मिलेगा.

‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 2022  में लाखों ब्रैंड्स पर प्राइम ग्राहकों को ढेरों डील्स मिलेंगी. वहीं अमेज़न फैशन और ब्यूटी के प्रौडक्ट पर 50% से 80% तक की छूट और 1000+ टॉप ब्रांड्स, 9 लाख + स्टाइल के साथ-साथ 30 दिन का आसान रिटर्न ग्राहकों को मिलेगी. इसी के साथ अमेजन के नए ग्राहकों के लिए फर्स्ट फैशन ऑर्डर पर मुफ्त डिलीवरी मिलेगी. साथ ही अमेज़न कूपन पर 20 लाख+ शैलियों पर 15% तक की अतिरिक्त बचत करने की डील आपको इस फेस्टिव सेल में मिलने वाली है.

कपड़ों पर पाएं ढेरों डील्स

suit-new

दीवाली के मौके पर ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 2022 में अगर आप अपने लिए आउटफिट की तलाश कर रही हैं या किसी को गिफ्ट करने की सोच रही हैं तो W Womens स्टोर के विशफुल ब्रैंड का Peach रंग की कढ़ाई वाला स्ट्रेट कुर्ता पैंट के साथ खूबसूरत दुपट्टा सेट आप अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस सूट को आप 50% से 80% तक की छूट के साथ अपने बजट में खरीद सकते हैं. साथ ही प्राइम मेंबर्स को ये सूट 2,499.00 से ₹4,999.00 के रेंज में मिल जाएगा, जो कि बजट में होने के साथ-साथ आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

इस सूट को खरीदने के लिए क्लिक करें

ज्वैलरी के मिलेंगे ढेरों औप्शंस

कपड़ों का चुनाव करने के बाद ज्वैलरी का चुनना काफी आसान रहता है. वहीं Amazon पर ज्वैलरी के ढेरों ऑप्शन्स और उन पर ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 2022 पर मिलने वाली 50% से 80% तक की छूट आपकी दीवाली को खास बना देता है. इसी लिए Amazon लेकर आया है आपके लिए एक GIVA 925 का हार और झुमके के साथ स्टर्लिंग सिल्वर रोज़ गोल्ड ब्लूमिंग फ्लावर सेट, जो कि बेहद खूबसूरत है. इस ज्वैलरी सेट को आप अपनी दिवाली पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं.

इस ज्वैलरी को खरीदने के लिए क्लिक करें

Amazon से खरीदें बजट में फुटवियर

footwwear

कपड़ों और ज्वैलरी के बाद जब बात आती है फुटवियर की तो फैशन और कंफर्ट देखा जाता है. वहीं ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 2022 लेकर आया है भारत के 50 से अधिक शहरों में 100 से अधिक आउटलेट्स में फैले मोची शूज़ का खास कलेक्शन, जिसे आप अपनी दीवाली सेलिब्रेशन का हिस्सा बना सकते हैं. वहीं यह आपके बजट में भी आने वाला है.

इस सैंडल को खरीदने के लिए क्लिक करें

मेकअप प्रौडक्ट्स पर पाएं ढेरों डील्स

कपड़ों, सैंडल और ज्वैलरी के चुनाव करने के बाद दीवाली सेलिब्रेशन पर रेडी होने और अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए अच्छे मेकअप प्रौडक्ट्स की जरुरत होती है. इसीलिए Amazon आपके लिए लेकर आया है ब्यूटी के टॉप ब्रांड्स पर 50% से 80% तक की छूट और ढेरों ऑफर्स. इन ऑफर्स के चलते आप मेकअप और ब्यूटी प्रौडक्ट्स की शॉपिंग का लाभ उठा सकती हैं.

Maybelline जैसे मेकअप के टॉप ब्रांड्स के प्रौडक्ट खरीदने के लिए क्लिक करें

‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 2022 के साथ अपनी दीवाली को और खास बनाएं Amazon  की अनगिनत डील्स के साथ और पाएं ढेरों खुशियां.

Bigg Boss 16 Promo: प्रियंका से अंकित ने कही दिल की बात, #fatejo फैंस हुए खुश

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में इन दिनों खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस सीजन में भी लव स्टोरी बनने लगी है. हालांकि जहां कुछ लव स्टोरी को फैंस फेक बता रहे हैं तो वहीं किसी लव स्टोरी को सपोर्ट करते दिख रहे हैं, जिनमें #fatejo का नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

प्रोमो में अंकित ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट यानी उड़ारियां एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) शो की शुरुआत से एक-दूसरे को अच्छे दोस्त कहते हुए आए हैं. लेकिन दोनों की कैमेस्ट्री में फैंस को प्यार साथ नजर आता है. वहीं अब शो में अंकित गुप्ता ने प्रियंका चहर के लिए प्यार होने की बात कुबूल की है. दरअसल, हाल ही के अपकमिंग प्रोमो में प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) एक-दूसरे से बहस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं इसी बीच अंकित गुप्ता उनसे कहते हैं कि उन्हें भी एक्ट्रेस से अटैचमेंट है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फैंस हुए खुश

सीरियल उड़ारियां में फतेह और तेजो की जोड़ी को सपोर्ट करने वाले फैंस इस नए प्रोमो देखकर बेहद खुश हैं. वहीं प्रोमो पर अंकित और प्रियंका की जोड़ी को सपोर्ट करते हुए लिख रहे हैं कि इनकी शो में शादी होनी चाहिए. वहीं फैंस, प्रियंका की बुराई करने वाले लोगों को ट्रोल करते दिख रहे हैं.

बता दें, सीरियल उड़ारियां में साथ काम करने वाले एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी की डेटिंग की खबरें काफी सोशलमीडिया पर छाई हुई थीं. हालांकि शो में एंट्री करने के बाद दोनों ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था. लेकिन अब यह प्रोमो देखकर फैंस सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.

Anupama: अनुज के सामने खुलेगी बरखा की पोल, प्यार के लिए बहन के खिलाफ होगा अधिक

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) का ट्रैक इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. जहां शो टॉप पर बना हुआ है. तो वहीं मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार है. दरअसल, शो में जल्द ही बरखा-अंकुश के इरादों की असलियत अनुज के सामने आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो (Anupama Update In Hindi) …

वनराज को पता चला सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa✨ (@anupama_delight)


अब तक आपने देखा कि पाखी की हरकतों को जानने के बाद बा, वनराज को सच बताने की कोशिश करती है. लेकिन वह बेहोश हो जाती है. वहीं वनराज, काव्या और अनुपमा से सच पूछता है पर वह कुछ नहीं बता पातीं. दूसरी तरफ, पाखी, अधिक को लेकर परेशान होती है. साथ ही, होश आने पर बा, वनराज को पाखी के होटल में अधिक के साथ होने का सच बता देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa✨ (@anupama_delight)

 पाखी की बढ़ेगी बेशर्मी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी और अधिक की करतूतों के बारे में जानने के बाद वनराज हैरान रह जाएगा. वहीं पाखी अपनी गलती कुबूल करते हुए अधिक के साथ शादी करने की बात कहेगी. दूसरी तरफ, बरखा और अंकुश अधिक को यूएस भेजने की बात कहेंगे, जिसे सुनते ही पाखी की बेशर्मी के साथ दोनों के सामने उसे ना भेजने के लिए गिड़गिड़ाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa✨ (@anupama_delight)

अनुज के सामने खुलेगी बरखा की पोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_edits

इसके अलावा आप देखेंगे कि बा, वनराज को अधिक और पाखी की शादी करवाने की बात कहेगी तो वहीं वनराज, पाखी पर बरसते हुए उसके कॉलेज नहीं जाने की बात कहेगा. दूसरी तरफ अधिक, अनुज के सामने सच बताएगा कि पाखी से प्यार करना शुरुआत में उसका और बरखा का प्लान था., क्योंकि वह पाखी का इस्तेमाल करके कपाड़िया एंपायर अपने नाम करना चाहते थे. हालांकि बरखा उसे रोकने की कोशिश करेगी. लेकिन अधिक सब सच बता देगा. वहीं देखना होगा कि बरखा-अधिक का सच जानने के बाद अनुज क्या फैसला लेता है.

Diwali Special: दीप दीवाली के- जब बहू ने दिखाएं अपने रंग-ढंग

family story in hindi

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें