तीज 2022: घर पर ही बना सकती हैं आप ये 6 बौडी लोशन

बौडी लोशन त्‍वचा को कोमल और नमी पहुंचाने का कार्य करता है. यह फेस क्रीम के मुकाबले काफी पतला होता है जिससे की इसे पूरे शरीर पर अच्‍छे से लगाया जा सके. यह लगाने में आसान और त्‍वचा द्वारा आसानी से सोख लिया जाता है. अगर आपकी त्‍वचा रुखी है तो इसे जरुर लगाएं.

क्‍या आप जानती हैं‍ कि बौडी लोशन को घर पर कैसे तैयार किया जाए. अगर नहीं तो हमारा यह लेख पढ़े.

बौडी लोशन बनाने के तरीके

  1. मिल्‍कबौडी लोशन – 2 कप दूध उबालिये और उसमें 1 चम्‍मच नमक मिला कर अच्‍छे से चलाइये. इसके बाद इस घोल को अपने शरीर पर लगाइये. 15 मिनट बाद त्‍वचा को धो लीजिए. यह मृत कोशिकाओं को हटा कर त्‍वचा को पोषण देने का कार्य करता है.
  2. आल्मंडबॉडी लोशन – 3 चम्‍मच लेनोलिन, 1 चम्‍मच बादाम तेल, पेट्रोलियम जैली, 2 चम्‍मच ग्‍लीसरीन, 10 चम्‍मच पानी और 1 चम्‍मच कार्नफ्लार लें. पानी और तेल को अलग से गरम करें और आग से हटा कर दोनों को एक साथ मिला लें. एब बोतल में बौडी लोशन को डाल कर रख लें.
  3. गुलाब जल और ग्‍लीस्‍रीन हैंड लोशन – अगर हाथों को नमी प्रदान नहीं की गई तो वह रूखे और कड़े हो जाते हैं.1/3 कप ग्‍लीसरीन और 2/3 कप गुलाब जल लेकर एक बोतल में डाल लें. इस घोल को किसी ठंडी जगह पर ही रखें और इस्‍तमाल करने से पहले बोतल को हिला लें.
  4. दही लोशन – दही के नियमित प्रयोग से बदरंग त्‍वचा बिल्‍कुल साफ हो जाती है. दही और कुछ बूंदे नींबू की ले कर एक साथ मिला लें. इस मिश्रण को अपनी त्‍वचा पर15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर मसाज करते हुए पानी से धो लें.
  5. चावल और एवकाडोऔयल लोशन – राइस लोशन बेस लें और उसमें गुलाब जल और एवकाडो तेल मिला लें. चाहें तो इस घोल में वैनीला और ऑरेंज एसेंस भी मिला सकती हैं. जब सारी सामग्री मिल जाए तो इसे किसी ठंडी जगह पर रख दें. 6. बनाना लोशन- इसको आप हैंड लोशन की तरह भी प्रयोग कर सकती हैं. केले को पीस लीजिए और उसमें शहद, नींबू और बटर मिला लीजिए. इस मिश्रण को अपने शरीर पर 2 घंटे तक लगा रहने दीजिए और फिर पानी से धो लीजिए. इससे बौडी स्‍मूथ बनती है और त्‍वचा कोमल हो जाती है.

Anupama में होगी किंजल की मौत! क्या है नए प्रोमो का सच

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों कपाड़िया फैमिली पर फोकस होता दिख रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार की जिंदगी में नया तूफान आते हुए नजर आने वाला है. दरअसल, बीते दिनों जहां किंजल के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि शाह के शो छोड़ने की खबरें जोरों पर थीं. तो वहीं अब एक बार फिर सीरियल का नया प्रोमो देख फैंस शो से निकलने की बात पर यकीन होता दिख रहा है.

शो छोड़ने की खबर हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

बीते दिनों जहां समर के रोल में एक्टर पारस कलनावत को मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया था तो वहीं अब खबरें हैं कि जल्द ही किंजल के किरदार को भी खत्म कर दिया जाएगा, जिसके चलत अपकमिंग एपिसोड में मां बनते ही किंजल के किरदार की मौत होते हुए नजर आएगी. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन के दौरान किंजल की डिलीवरी होने के चलते पेट में दर्द होगा, जिसके बाद अनुपमा उसे अस्पताल ले जाएंगे.

शो में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa🧿 (@anupmaa_fanclub)

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो आप देखेंगे कि बरखा और अंकुश, वनराज से माफी मांगने के चलते अनुपमा और अनुज पर गुस्सा करते दिखेंगे तो वहीं अधिक, पाखी को अपने जाल में फंसाता नजर आएगा और उसे प्रपोज करेगा. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही अनुज भी अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और एक बार फिर कपाड़िया बिजनेज संभालेगा. वहीं बरखा एक बार फिर अनुपमा से अपनी बेइज्जती का बदला लेते हुए नजर आएगी.

जानें सफेद कपड़ों को कैसे रखें White

जब कपड़े सफेद रखने की बात आती है, तो लोग चिंता में पड़ जाते हैं. खासतौर से महिलाओं के लिए सफेद कपड़ों को धोना किसी चुनौती से कम नहीं होता, क्योंकि समय के साथ सफेद कपड़े पीले पड़ने लगते हैं और कई कोशिशों के बाद भी इनकी रौनक वापस नहीं आ पाती. इन पर लगे दाग धब्बों के निशान कई बार धुलने पर भी नहीं जाते और कुछ समय बाद इन सफेद चमचमाते हुए कपड़ों पर पीलापन छा जाता है, वो अलग. ऐसे में हर महिला सफेद कपड़ों को सफेद रखने का तरीका जानना चाहती है. आपको बता दें कि, हर कपड़े को धोने का एक अपना तरीका होता है. खासतौर से अगर बात सफेद रंग के कपड़ों की हो, तो इन्हें धोते समय काफी देखभाल की जरूरत होती है. तो चलिए हम आपको बताएंगे कि गंदे और मैले सफेद कपड़ों को कैसे धोना चाहिए. साथ ही बताएंगे सफेद कपड़ों को सफेद रखने के घरेलू उपाय भी.

कपड़ों को सफेद करने के लिए ब्लीच का उपयोग कैसे करें-

यदि आप जानना चाहते हैं, कि कपड़ों को सफेद करने के लिए ब्लीच का उपयोग कैसे कर सकते हैं, तो इससे पहले आपको ब्लीच और कपड़ों के लेबल को पढ़ना बहुत जरूरी है. हैंड मेड फाइबर, पॉलिस्टर, लिनन और कॉटन को ब्लीच की मदद से धोना तो ठीक है, लेकिन लेदर, वूल और सिल्क को कभी भी ब्लीच के साथ नहीं धोया जाना चाहिए. सफेद कपड़ों को सफेद रखने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करने के दौरान दस्ताने पहनें और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

– एक बाल्टी में निर्माता द्वारा दी गई ब्लीच की अनुशांसित मात्रा मिलाएं और इसमें सफेद कपड़े को भिगो दें.

– यदि संभव हो, तो कपड़े को आठ घंटे या रातभर इसी पानी में भिगोकर रख दें.

– अब सुबह उठकर कपड़ों को बाहर निकालें और साधारण तरीके से धोना शुरू करें.

कपड़ों को सफेद करने के घरेलू उपाय-

बेकिंग सोडा-

बेकिंग सोडा आपके कपड़ों को सफेद बनाए रखने में बहुत मदद करता है. इसके लिए 4:1 के अनुपात में बेकिंग सोडा के साथ पानी मिलाएं और कपड़ों को भीगने दें. कुछ देर बाद कपड़े को बाहर निकालकर रगड़ लें और पानी से धो लें. पीला हो चुका सफेद कपड़ा भी चमचमाने लगेगा.

नींबू

नींबू कपड़ों को सफेद करने का बढ़िया तरीका है. सफेद कपड़ों को सफेद रखने के लिए नींबू का उपयोग करने के दो तरीके हैं. पहला नींबू को पानी में उबालें और इसमें कपड़े भिगो दें. जबकि दूसरे तरीके में कपड़े धोने के पानी में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें. कपड़े सफेद हो जाएंगे.

सफेद सिरका- 

सफेद कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालें और इसमें एक कप सफेद सिरका डालें. कपड़ों को 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें और फिर धोएं. यह सफेद कपड़ों पर लगे पसीने के पीले दागों को हटाने के लिए बहुत अच्छा है.

ठंडा दूध- 

सफेद कपड़ों का पीलापन हटाने के लिए यह घरेलू नुस्खा सदियों से बहुत अच्छे से काम कर रहा है. इसका इस्तेमाल करने के लिए दो कटोरी दूध में बर्फ के टुकड़े डालें और एक कटोरी पानी मिला दें. अब इस पानी में सफेद कपड़ों को कुछ देर के लिए भिगो दें. इसके बाद कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से कपड़ों को धोएं और धूप में सूखने के लिए डाल दें. कपड़े नए जैसे और एकदम सफेद दिखेंगे.

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड- 

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक नेचुरल कंपोनेंट है, जिसका इस्तेमाल कपड़ों को सफेद रखने के लिए किया जा सकता है. इसमें प्राकृतिक रूप से कपड़ों का पीलापन हटाने और दाग धब्बों के निशान हटाने के गुण मौजूद होते हैं. इसका उपयोग करने के लिए गुनगुने पानी में आधी कटोरी हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं और इसमें कपड़े डालकर धोएं. अगर कपड़ों का सफेद रंग फीका पड़ गया है, तो आप इस घोल को सीधे कपड़ों पर स्प्रे कर दें.

सफेद कपड़े धोने के टिप्स-

– सफेद कपड़ों पर लगे लेबल को हमेशा पढ़ें. कई सफेद कपड़ों को बहुत ज्यादा रगड़कर धोने और बहुत गर्म प्रेस करने की जरूरत नहीं होती है. इसलिए धोने से पहले इस पर लगा लेबल जरूर पढ़ना चाहिए.

– अपनी वॉशिंग मशीन को हमेशा साफ रखें. वरना इस पर जमा गंदगी से सफेद कपड़ों की रौनक खो सकती है.

– वॉशिंग मशीन को ओवरफिल न करें. इससे सफेद कपड़े आसानी से साफ नहीं हो पाते.

सफेद कपड़ों को सफेद रखना बेहद आसान है. इस लेख में हमने आपको कपड़ों को सफेद रखने के तरीके बताए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इनका पीलापन हटा सकते हैं और इनकी सफेदी को लंबे समय के लिए बरकरार रख सकते हैं.

Food Special: 30 मिनट में बनाएं कीमा पोटली

आज के समय में सभी नॉनवेज को कई तरह की रेसिपी से बनाई जाती है. इसी में एक रेसिपी है कीमा की जो कि कई तरह से बनाई जाती है, लेकिन आज हम यहां कीमा पोटली के बारें में बताएंगे जो कि खाने में बहुत ही टेस्टी होती है. जानिए इसे बनाने की विधि के बारें में.

सामग्री

1. 200 ग्राम कीमा

2. दो कप गेहूं का आटा

3. दो चम्मच सूजी

4. एक चम्मच हल्दी पाउडर

5. एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर

6. एक चौथाई चम्मच हींग

7. स्वादानुसार नमक

8. दो बारीक कटा हुआ प्याज

9. दो बारीक कटी हरी मिर्च

10. तलने के लिए ऑयल

ऐसे बनाएं कीमा पोटली

सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें जीरा, हींग, हरी मिर्च, प्याज डालकर फ्राई होने तक भूनें. इसके बाद कीमा को अच्छी तरह से फ्राई करें. इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इसके बाद इसे 3-4 मिनट पकाएं. आपका कीमा तैयार है.

अब पोटली बनाने के लिए आटे में सूजी मिलाकर इसे गूंद लें और इसके छोटी-छोटी लोई बनाकर रोटी बेल लें. इसके बाद इन्हें तलने के लिए एक पैन में तेल डालकर गैस पर रख दें. हर रोटी में कीमा का मिश्रण भर दे. इसके बाद इन्हे डीप फ्राई करें और जब तक कि ये गोल्डन ब्राउन न हो जायें. इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकाल लें. और इसे चटनी के साथ सर्व करें.

ऐक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल

महिलाएं हजारों रुपए खर्च कर डिफरैंट शेड्स की लिपस्टिक्स, आईलाइनर, मसकारा जैसे कौस्मैटिक्स खरीद तो लेती हैं, लेकिन कभी उन का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं कर पातीं और फिर डेट ऐक्सपायर्ड होने पर आधे से ज्यादा बचे प्रोडक्ट्स मन मार कर फेंकने पड़ते हैं. यदि आप का भी मन महंगे कौस्मैटिक्स को फेंकने का नहीं करता, तो न फेंकें और कुछ इस तरह करें उन्हें रियूज.

1. लिपबाम

कड़ाके की सर्दी से अपने नर्मनाजुक होंठों की सुरक्षा के लिए बेशक आप भी लिपबाम का इस्तेमाल करती होंगी और गरमी के दस्तक देते ही उसे दरकिनार कर देती होंगी, लेकिन अब ऐसा न करें, क्योंकि आप न सिर्फ यूज किए, बल्कि ऐक्सपायर्ड हो चुके लिपबाम को भी रियूज कर सकती हैं. जी हां, अगर आप को शू बाइट की शिकायत है, तो जहां शू बाइट हो रही हो, वहां लिपबाम लगाएं और शूज पहन लें. इस से आप काफी कंफर्टेबल फील करेंगी और शू बाइट भी नहीं होगी.

2. आईशैडो

क्या आप के पास भी ऐक्सपायर्ड हो चुका डिफरैंट शेड्स वाला आईशैडो पैलेट पड़ा है और अब आप उसे फेंकने की तैयारी में हैं? अगर हां तो ऐसा न करें. शायद आप को यकीन न हो, लेकिन ऐक्सपायर्ड हो चुके आईशैडो से आप घर बैठे नेलपौलिश बना सकती हैं. इस के लिए एक ट्रांसपैरेंट नेलपौलिश लें और उस के ब्रश को आईशैडो पर रगड़ कर (ठीक उसी तरह जिस तरह आप आईशैडो लगाने के लिए ब्रश घुमाती हैं) नाखूनों पर लगाएं. इस से आप मनचाहा नेलपैंट कलर भी लगा लेंगी और आईशैडो खरीदने में लगी रकम को भी वसूल लेंगी.

3. लिपस्टिक

डेट ऐक्सपायर्ड होने की वजह से अगर आप अपनी पसंदीदा लिपस्टिक नहीं लगा पा रहीं तो टैंशन न लें, क्योंकि अब आप उसी रंग का लिपबाम लगा सकती हैं. इस के लिए 1 छोटी कटोरी में 1 छोटा चम्मच वैसलीन जैसी कोई भी कोल्ड क्रीम लें. अब इस में चाकू से काट कर थोड़ी सी लिपस्टिक डाल दें. फिर इसे 3 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें. अब आप जब इसे बाहर निकालेंगी तब यह अच्छी तरह पिघल कर लिक्विडनुमा नजर आएगी. अब इसे जमने के लिए कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें. आप का लिपबाम तैयार है.

4. काजल

अकसर ऐसा होता है कि जब हम कहीं जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं तब अचानक हमारी नजर मांग के पास खड़े छोटे सफेद बाल पर पड़ती है. बेशक कुछ महिलाएं इसे तुरंत कैंची से काट देती हैं, लेकिन तब भी जड़ के करीब सफेद बाल झांकता नजर आता है. ऐसे में इसे छिपाने के लिए ऐक्सपायर्ड हो चुका काजल आप के काम आ सकता है, जो आप के सफेद बाल को मिनटों में काला कर सकता है.

5. पाउडर बेस्ड कौस्मैटिक

फेस पाउडर या पाउडरनुमा फाउंडेशन, आईशैडो, ब्लशऔन की डेट अगर ऐक्सपायर्ड हो गई है और उस की मात्रा बहुत अधिक है, तो उस का इस्तेमाल क्राफ्ट पेपर को चमकाने या फिर किसी पेंटिंग को नया रूप देने के लिए भी किया जा सकता है. कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स में शाइनी इफैक्ट के लिए यूज किया जाने वाला ग्लिटर आप की पेंटिंग को और भी खूबसूरत लुक दे सकता है.

6. क्रीम बेस्ड कौस्मैटिक

डेट ऐक्सपायर्ड होने के बाद मौइश्चराइजर, सनस्क्रीन या फिर बौडी लोशन को स्किन मौइश्चराइजिंग के लिए यूज न करते हुए लैदर की चीजों को चमकाने के लिए इन का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे लैदर के बूट, शूज, बैग, पर्स, बैल्ट, जैकेट, कोट आदि. इन्हें पोंछने के लिए कौटन पर क्रीम लगाएं और हलके हाथों से लैदर की चीजें पोंछें. इस से धूल लगी हुई लैदर की चीजें फिर से चमकने लगेंगी.

7. मसकारा

बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स के मुकाबले मसकारा की उम्र बहुत कम होती है. ऐसे में इसे पूरी तरह यूज करने से पहले ही इस की डेट ऐक्सपायर्ड हो जाती है और इसे न चाहते हुए भी फेंकना पड़ता है. लेकिन आप ऐसा न करें, क्योंकि ऐक्सपायर्ड हो चुका मसकारा न सही, लेकिन मसकारा ब्रश आप के बहुत काम आ सकता है. अत: इस के ब्रश को अच्छी तरह धो कर उसे अपने मेकअप टूल्स बौक्स में रख लें और इस का इस्तेमाल बतौर आईब्रो ब्रश और आईलैशेज को कर्ल करने के लिए करें.

8. आईलाइनर

अगर आप का पैंसिल या पैननुमा किसी भी शेड का आईलाइनर आउटडेटेड हो गया है, तो उसे फेंकने के बजाय उसे रियूज करें जैसे अगर आप के घर में रखी किसी पेंटिंग का रंग धूप से उड़ चुका है, तो उस के बौर्डर को आईलाइनर से आउटलाइन दें. इसी तरह इस का इस्तेमाल आप किचन कैबिनेट में रखे अलगअलग डब्बों को नाम देने के लिए (अंदर कौन सी चीज रखी है यह लिखने के लिए) भी कर सकती हैं. इस के लिए पहले डब्बों पर प्लेन पेपर चिपकाएं, फिर आईलाइनर से सुंदर अक्षरों में उस का नाम लिखें. यह नौर्मल पैन और पैंसिल से ज्यादा उभरा नजर आता है और जल्दी मिटता भी नहीं है.

9. नेलपौलिश

अगर किसी नेलपौलिश की डेट ऐक्सपायर्ड हो चुकी है, तो उसे अपने कौस्मैटिक बौक्स से हटा कर ज्वैलरी बौक्स में रख दें. जी हां, यह आप के बहुत काम आ सकती है जैसे अगर आप जब भी आर्टिफिशियल नैकलैस पहनती हैं और आप को स्किन ऐलर्जी जैसे खुजली, लाल चकत्तों आदि की शिकायत होती है तब नैकलैस के पीछे नेलपौलिश लगा दें. इस से स्किन ऐलर्जी नहीं होगी. इसी तरह ऐक्सपायर्ड नेलपौलिश का इस्तेमाल आप चाबी, फुटवियर की हील्स, हेयरक्लिप जैसी ऐक्सैसरीज को रंगने के लिए भी कर सकती हैं.

क्या कोई ऐसा उपाय है जिससे पीरियड्स पहले या बाद में हो?

सवाल-

मैं 26 साल की युवती हूं. मेरा 2 महीने बाद विवाह होने वाला है. मेरा मासिकचक्र बिलकुल नियमित है. गिनती करने पर मुझे लगता है कि जिस महीने मेरा विवाह होने वाला है उस महीने मासिकधर्म और विवाह की तारीख एकदूसरे से मिल जाएं. क्या कोई ऐसा उपाय है जिस से मासिकधर्म पहले या बाद में हो?

जवाब-

आप बहुत आसानी से मासिकधर्म को आगेपीछे कर सकती हैं और यह निर्णय आप अभी से ले लें तो बेहतर होगा. अपनी फैमिली डाक्टर से मिल कर आप अभी से गर्भनिरोधक कौंट्रासेप्टिव पिल्स लेना शुरू कर दें.

इन का नियम बिलकुल सरल है. जिस तारीख को आप पीरियड्स शुरू होने की इच्छा रखती हैं, उस से 3-4 दिन पहले कौंट्रासेप्टिव पिल्स बंद कर दें. पीरियड्स के 5वें दिन से दोबारा कौंट्रासेप्टिव पिल्स लेना शुरू कर दें. आमतौर पर ये पिल्स अगले 21 दिनों तक लेनी होती हैं. पर विशेष स्थितियों में जब पीरियड्स अधिक दिन तक विलंबित करने होते हैं तो कौंट्रासेप्टिव पिल्स अधिक दिनों तक भी जारी रखी जा सकती हैं. उन्हें बंद करने के 3-4 दिनों बाद पीरियड्स आ जाता है. इस हिसाब से डाक्टर से चर्चा कर आप मासिकधर्म जितने दिन चाहें, उतने दिन आगे खिसका सकती हैं.

कौंट्रासेप्टिव पिल्स लेने से आप विवाह के शुरू के दिनों में गर्भवती होने से भी बची रहेंगी. पर यह ध्यान रखें कि कौंट्रासेप्टिव पिल्स शुरू करने से पहले फैमिली डाक्टर से एक बार सलाह जरूर ले लें.

जिन स्त्रियों को मिरगी, माइगे्रन, डायबिटीज या हाई ब्लडप्रैशर हो या फिर जो धूम्रपान करती हों, जिन्हें मासिक ठीक से न होता हो, जिन के खून में कोलैस्ट्रौल अधिक मात्रा में हों, जिन्हें पहले कभी खून का थक्का बना हो, उन्हें कौंट्रासेप्टिव पिल्स नहीं दी जातीं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

पतिपत्नी और कानूनी बंधन

आजकल बिना शादी किए एक छत के नीचे एक लडक़ेलडक़ी का साथसाथ रहना कम से कम बड़े शहरों में सहज स्वीकार होने लगा है और चाहे मकान किराए पर मिलने में कठिनाई हो पर ऐसे उदार मकान मालिकों की कमी नहीं है जो कहते हैं कि हमारी बला से कि तुम दोनों में किस तरह का रिश्ता है, हमें किराए से मतलब है. लेकिन लिवइन रिलेशनशिप में कठिनाई जब आती है जब दोनों में से कोई एक शादीशुदा हो या दोनों शादीशुदा और उन के विवाहित शादी लडऩेमरने को आ जाए.

राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक ऐसे जोड़े को पुलिस प्रोटेक्शन दिलवाने से इंकार कर दिया क्योंकि जज साहब की दृष्टि में यह अनैतिक है. विवाहित लोगों को अपनेअपने साथी के साथ ही रहने का हक है. यह संदेश उन्होंने छिपे शब्दों में दे दिया.

कामकाजी औरतों के युग में विवाहित पुरुष का दूसरे की बीवी के साथ एक साथ रहने लगना अब अजीब नहीं रह गया है. विवाहित पुरुष तो सदियों से दूसरी अविवाहित लड़कियों के साथ रहते रहते हैं और उन की पत्नियां इसे अपने भाग्य समझ कर घर में फटेहाल पड़ी रहती थीं पर अब जब 2 जोड़ों में चारों कमाऊ हो तो पतिपत्नी के अलावा जोड़ा बन जाए तो कानून कहां आता है, यह सवाल तब उठता है जब कोई अपराधिक घटना हो जाए.

समाज ही नहीं घरपरिवार के लोग भी इस तरह के जोड़े को संदेह की दृष्टि से देखते हैं और छोड़े गए पति व पत्नी सब की निगाहों में सिंपैथी तो पा ही लेते हैं.

यह तो पक्का है कि विवाह का आधार चाहे धाॢमक हो या न हो, यह कानूनी तो अवश्य बन चुका है. विरासत के कानून में, गोद लेने के कानून में, ङ्क्षहसा के मामलों में जो अधिकार कानूनी पत्नी को हैं, वे लिवइन में रह रहा ‘पत्नी’ को नहीं है. अगर वह अपने कानूनी पति को छोड़ कर किसी और के साथ रह रही है, तो उस से कोई भी हमदर्दी नहीं रखता न ही उसे किसी तरह की प्रोटेक्शन मिलती है. गैर शादीशुदा लडक़ी को तो फिर भी कुछ बच्चा समझ कर कुछ सपोर्ट मिल जाती है पर शादीशुदा पत्नी जब किसी और के साथ रहे तो आफत ही रहती है.

पहले तो इंडियन पीनल कोर्ड की धारा 497 मेंं पत्नी के साथ किसी और से संबंध हो तो पति पर अपराधिक मामला दर्ज कराने का हक था पर हाल में सुप्रीम कोर्ट ने इस धारा को रद्ध कर दिया. फिर भी इसे सामाजिक स्वीकृति नहीं मिली है. समस्या तब आती है जब मारपीट आपस में या किसी बाहर वाले से हो जाए. समस्या तब भी आती है जब बच्चा होने लगे तो किस का नाम दिया जाए. कानून अविवाहित युवती को बिना पिता के नाम से बर्थ सॢटफिकेट तो दे रहा है पर जहां युवती का कानूनी पति ङ्क्षजदा है वहां पिता के तौर पर बायलौजिकल लिवइन पिता का नाम देना टेढ़ी खीर है.

हमारे यहां यह समस्या उग्र इसलिए हो रही है कि यहां तलाक आसानी से नहीं मिलता. यदि  शादीशुदा आदमी और औरत अपनेअपने कानूनी साथी से तलाक ले कर शादी करना चाहें तो प्रक्रिया वर्षों तक चलती है और इस दौरान उन्हें लिवइन रिलेशनशिप में रहना पड़ता है.

एक पतिपत्नी कानूनी बंधन के कारण साथ जबरन पड़े, यह नितांत गलत है. साथी का व्यवहार, संबंधी, जरूरतें, आकाशाएं, अलग हो सकती हैं और उन्हें इसी तरह अलग रहने का हक होना चाहिए जो शादी करने के समय था. अफसोस यह है कि चाहे यह समस्या बड़ी हो, राजनीतिक दल इस जलती छड़ को पकडऩे को तैयार नहीं हैं. उन का सहमति के बिना कानूनों में बदलाव भी संभव नहीं है.

सास बहू के रिश्ते में किस काम की ऐसी रस्में

अमला और सुयश का विवाह धूमधाम से संपन्न हो गया. घर में बहुत ही हंसीखुशी का माहौल था. सुयश की मां माया और पति अमला सासबहू कम, मांबेटी ज्यादा लग रही थीं.  सारे मेहमान चले गए तो माया ने कहा, ‘‘अमला, अब फ्री हुए हैं. आ जाओ, हिसाब  कर लें.’’

अमला कुछ समझी नहीं. बोली, ‘‘कैसा हिसाब? मांजी, मैं समझी नहीं.’’

‘‘अरे, वह जो तुम्हें मुंहदिखाई में कैश मिला है. सब ले आओ.’’

अमला अपना पर्स ले आई. सारा कैश निकाल कर माया को पकड़ा दिया. अमला ने सोचा, देख रही होंगी कि किस ने क्या दिया है. फिर उसी को पकड़ा देंगी.  सारा कैश गिन कर माया ने अपने पर्स में रख लिया तो अमला के मुंह से निकल गया, ‘‘मांजी, इन्हें आप रखेंगी?’’

‘‘हां, और क्या? इतने सालों से सब को दे ही तो रही हूं. यह मेरा दिया हुआ ही तो वापस आया है.’’

‘‘पर यह तो बहू का होता है न.’’

‘‘नहीं अमला, इस पर सास का हक होता है, क्योंकि मैं ही तो दे रही हूं सालों से, न देती तो कौन दे कर जाता?’’

नईनवेली बहू अमला चुप रही, पर मन ही मन सास पर इतना गुस्सा आया कि कई रिश्तेदारों, परिचितों से इस बात की शिकायत कर दी. माया को पता चला तो अमला पर बहुत गुस्सा हुईं.

रिश्ते में दरार

मांबेटी जैसा प्यार धरा का धरा रह गया. शुरुआती दिनों में ही दिलों में ऐसी कटुता जन्मी कि रिश्ता फिर मधुर हो ही नहीं पाया. माया सब से कहती कि अमला को खुद ही ये पैसे ‘उन्हीं का हक है’ कह कर खुशीखुशी दे देने चाहिए थे. उधर अमला का कहना था कि यह उन की मुंहदिखाई का उपहार है, पैसे उसे ही मिलने चाहिए थे.

एक रस्म ने सासबहू के रिश्ते में उपजी मिठास को पल भर में खत्म कर दिया. 4 दिन में ही इस रिश्ते में जो प्यार व सम्मान दिखाई दे रहा था, पैसे की बात आई तो दरार पड़ गई. माया और अमला दोनों ही सासबहू के रिश्ते को प्यार  व सम्मान से निभाने की तैयार कर रही थीं पर फिर ऐसी दरार उभरी जो कभी न भर पाई. आज  3 साल बाद भी माया और अमला को किसी के भी विवाह के समय यह बात याद आ जाती है तो आज भी बहस छिड़ जाती है.

बढ़ती हैं दूरियां

सुशीला ने अपनी बड़ी बहू नीता जो साधारण परिवार से आई थी और दहेज में भी कुछ खास नहीं लाई थी, उसे मुंहदिखाई में  100 रुपए पकड़ा दिए थे. छोटी बहू नताशा अमीर परिवार की लड़की थी जो अपने साथ बहुत  कुछ लाई थी, उस की मुंहदिखाई में सुशीला ने उसे सोने का सैट दिया तो नीता को बहुत दुख हुआ.

उस ने मुंह से तो कुछ नहीं कहा पर सास के इस भेदभाव ने उस का मन इतना आहत कर दिया कि वह उन से धीरेधीरे दूर होती चली गई. नताशा के समय मुंहदिखाई का पैसा भी सुशीला ने नहीं लिया जबकि नीता से 1-1 रुपया ले लिया था. यह बात सुशीला के बड़े बेटे रमेश ने भी नोट की तो उसे मां का यह भेदभाव अच्छा नहीं लगा. मन में दूरियां बढ़ती चली गईं.

ऐसी रस्मों से फायदा ही क्या जो किसी का मन दुखा दें. विवाह का अवसर घर में, जीवन में खुशियां लाता है पर कुछ रस्में घर के आपसी संबंधों में कटुता उत्पन्न करती हैं. हमारा समाज आडंबरों, रीतिरिवाजों से घिरा है और आजकल तो परिवार में गिनेचुने ही लोग होते हैं. उन में भी अगर ऐसी रस्मों के चलते कड़वाहट भर जाए तो ऐसी रस्में जीवन भर कचोटती हैं. कोई भी रिश्ता किसी रस्म के चंद पैसों से बढ़ कर नहीं है.

तीज 2022: कोल्ड वैक्स स्ट्रिप है तो नो टैंशन

अकसर आप के साथ भी ऐसा होता होगा कि अंडरआर्म्स की वजह से आप को आखिरी समय में ड्रैस चेंज करनी पड़ती होगी और आप के पास इतना समय नहीं हो कि ब्यूटीपार्लर जा कर वैक्स करा सकें. ऐसे में आप को लेटैक्ट फैशन के बजाय अपनी वही पुरानी ड्रैस पहन कर जाना पड़ता होगा, जिसे सब ने कईर् बार देखा होगा.

मगर इस समर आप चाहती हैं कि हौट व फैशनेबल दिखें और आप को अपनी ड्रैस के साथ समझौता न करना पड़े, तो कोल्ड वैक्स स्ट्रिप आप के लिए बैस्ट औप्शन है. इस से आप कभी भी कहीं भी खुद वैक्स कर सकती हैं. आप को पार्लर में वैक्सिंग के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

कैसे खास है कोल्ड वैक्स स्ट्रिप

ईजी टू यूज

कोल्ड वैक्स स्ट्रिप यूज करने में आसान है. इस में वैक्स को पहले गरम करने, धीरेधीरे लगाने और निकालने का झंझट नहीं होता. बस स्ट्रिप को हाथ से 5-10 सैकंड रब कर ग्रोथ की उलटी डाइरैक्शन में लगा मिनटों में हेयर फ्री स्किन पाएं. कोल्ड वैक्स स्ट्रिप की सब से खास बात यह है कि इसे सभी उम्र की महिलाओं के लिए इस्तेमाल करना आसान है.

समय की बचत

वैक्स कराने के लिए ब्यूटीपार्लर में घंटों इंतजार करना पड़ता है और फिर वैक्स होने में जो समय लगता है वह अलग. पर कोल्ड वैक्स स्ट्रिप में टाइम लिमिटेशन नहीं है. अब आप को जब समय मिले तब वैक्स कर सकती हैं और वह भी बिना किसी झंझट के.

कैरी करना आसान

कहीं घूमने जा रही हैं, तो आराम से हैंडबैग में कैरी कर सकती हैं. यह लीक नहीं होती और न ही वजनदार है.

नो पेन

वैक्सिंग का यह सब से आसान तरीका है. इस से बाल मिनटों में निकल जाते हैं. इस से न तो त्वचा पर किसी तरह की लालिमा आती है और न ही दर्द व जलन होती है. यह डैड स्किन की ऊपरी परत को भी निकालती है और त्वचा को स्मूद व सौफ्ट बनाती है.

हाइजिनिक

पार्लर में कई तरह की महिलाएं आती हैं. सभी पर एक ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जिस से इन्फैक्शन होने का खतरा रहता है, पर कोल्ड वैक्स स्ट्रिप हाइजिनिक है. बस इस्तेमाल किया और फेंक दिया. इस की सब से खास बात यह है कि इस में किसी तरह की बदबू नहीं आती.

कई वैराइटीज में उपलब्ध

ब्यूटीपार्लर में अलगअलग वैक्स के अलगअलग चार्जेज होते हैं पर कोल्ड वैक्स स्ट्रिप में एक ही दाम में अलगअलग स्किन के अनुसार अलगअलग स्ट्रिप्स की कई वैराइटीज उपलब्ध हैं जैसे बटर, बैरी, ऐलोवेरा, लोव्स, विटामिन ई आदि. मार्केट में कई कंपनियों की कोल्ड वैक्स स्ट्रिप उपलब्ध हैं, जिन में से वीट भी एक है.

छितराया प्रतिबिंब: क्या हुआ था मलय के साथ

family story in hindi

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें