Bigg Boss 14 फेम Sonali Phogat का 42 साल की उम्र में निधन

Bigg Boss 13 से जहां एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अब बिग बॉस 14 में सुर्खियों में रही नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के निधन से फैंस को धक्का लगा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

हार्ट अटैक से हुआ निधन

42 साल की टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. खबरों की मानें तो, वह अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा किसी काम से गई थीं. जहां उनका बीती रात यानी 22 अगस्त को निधन हो गया है. वहीं निधन से पहले  उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट और ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी बदला था.

बिग बॉस 14 से सुर्खियों में आईं थीं सोनाली

बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अक्सर अपनी डांस वीडियो और फैशन को लेकर सुखियों में रहती हैं. इसी के चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी रही है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता के निधन पर कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है. वहीं उनकी फैमिली को दुख सहने की हिम्मत देने की कामना करते दिख रहे हैं.

बता दें कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की बिग बॉस 14 में एक्ट्रेस निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक से काफी बड़ी लड़ाई हुई थी और उन्होंने दोनों को बिग बॉस से बाहर देख लेने की धमकी दी थी. हालांकि इसी के चलते होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी खूब क्लास लगाई थी.

तलाक की खबरों के बीच बिग बौस 16 का हिस्सा बनेंगे चारु और राजीव! पढ़ें खबर

कलर्स का रियलिटी शो बिग बौस 16 का नया सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है. हालांकि अभी तक इस शो का हिस्सा बनने वाले सितारों के नाम सामने नहीं आए हैं. लेकिन खबरें हैं कि अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई और भाभी यानी राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो हुआ ऑफर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

रिश्ते में अनबन तो कभी तलाक तक बात पहुंचने वाले कपल एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अब खबरें हैं कि चारु और राजीव को ‘बिग बॉस’ के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक दोनों या शो की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं शो से जुड़े एक सूत्र ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘हां, हम चारु और राजीव के साथ चर्चा में रहे हैं. हमें उम्मीद है कि पब्लिक डोमेन में उनके विवाद शो में भाग लेने के उनके फैसले को प्रभावित नहीं करेंगे. हमें उम्मीद है कि दोनों सहमत होंगे और जल्द ही वो कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करेंगे.’

कपल को एक-दूसरे की नहीं जानकारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

एक्ट्रेस चारु असोपा ने जहां शो ऑफर होने की बात कबूली है तो वहीं कहा है कि उन्हें राजीव के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्हें एक्टर के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. दूसरी तरफ राजीव सेन ने भी यही कहा है कि उन्हें शो ऑफर हुआ है. लेकिन चारु असोपा का शो का हिस्सा बनने की उन्हें कोई खबर नहीं है और न ही उन्होंने इस बारे में बात की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIGG BOSS 16 (@bigg.boss16.updates)

बता दें, बीते दिनों खबरें थीं कि एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन जल्द तलाक लेने वाले हैं. हालांकि बाद में उन्होंने साथ रहने का फैसला किया था.

अनुज पुकारेगा Anupama का नाम, बरखा-अंकुश की आएगी शामत!

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों जन्माष्टमी सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में नया ट्विस्ट लाने हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुज ठीक होते हुए दिखने वाला है, जिसके बाद अंकुश और बरखा पर आफतों का पहाड़ टूटने वाला है. आइए आपको बताते हैं सीरियल अनुपमा  (Anupama Written Update) के आगे की कहानी…

वनराज पहुंचा कपाड़िया हाउस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA 💫 (@anupamaa__love)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा औफिस के लोगों को कपाड़िया हाउस में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के लिए बुलाते हैं, जिसे देखकर बरखा और अंकुश चिड़ जाते हैं. वहीं शाह हाउस में भी जन्माष्टमी सेलिब्रेशन होता है, जिसके चलते जहां शाह परिवार मस्ती करता है तो वहीं वनराज, अनुज से मिलने के लिए निकल जाता है. साथ ही पाखी भी उसके साथ कपाड़िया हाउस पहुंच जाती है.

बरखा पार करेगी हदें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA 💫 (@anupamaa__love)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और पाखी के साथ राखी दवे भी कपाड़िया हाउस पहुंचेगी और हंगामा करेगी, जिसके बाद बरखा एक बार फिर वनराज और अनुपमा पर चिल्लाएगी और उसके चरित्र पर सवाल उठाएगी. दरअसल, बरखा, अनुपमा से कहेगी कि वह अनुज से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती और अनुज ने गलत तरीके से 3 बच्चों की मां और तलाकशुदा महिला से शादी कर ली. इसी के साथ वह कहेगी कि अब कपाड़िया हाउस को वह और अंकुश संभालेगी, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी.

ठीक होगा अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❣️ (@sairaxmaan)

इसके अलावा आप देखेंगे कि बरखा की बद्तमीजी देखकर अनुज की आंखों में गुस्सा नजर आएगा. हालांकि वह कुछ नहीं कर पाएगा. वहीं बरखा, अनुपमा को कानूनी दस्तावेज दिखाएगी, जिसे देखकर वह हैरान रह जाएगी. इसी के साथ अंकुश कहेगा कि वह अब कपाडिया अम्पायर संभालेगा न कि अनुपमा, जिसे सुनकर अनुपमा कहेगी कि उन्होंने महाभारत शुरू किया है तो श्रीकृष्ण आएंगे ही. वहीं दूसरी तरफ अनुज की हालत में सुधार होगा और वह अनुपमा का नाम पुकारेगा, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी.

पति-पत्नी के बीच जब वो आ जाए

अमृता प्रीतम ऐसी पहली साहित्यकार हैं जिन के साहित्य से ज्यादा उन से जुड़े प्रेमप्रसंग पढ़े जाते हैं. आज का युवा यह जान कर हैरत में पड़ सकता है कि घोषित तौर पर लिविंग टूगैदर का चलन दरअसल में अमृता प्रीतम ने ही शुरू किया था जो अपने एक प्रेमी इमरोज के साथ 40 साल एक छत के नीचे रहीं.

लेकिन वे अपने ही दौर के अपने ही जितने मशहूर गजलकार साहिर लुधियानवी से भी प्यार करती थीं और इस के भी और पहले वे अपने शादीशुदा कारोबारी पति प्रीतम सिंह से प्यार करती थीं इसीलिए उन्होंने अपना तखल्लुस यानी उपनाम प्रीतम कभी हटाया नहीं वरना तो शादी के पहले उन का नाम अमृता कौर हुआ करता था. प्रीतम से उन्हें 2 बच्चे भी हुए थे, लेकिन तलाक के बाद लोग इमरोज जो पेशे से चित्रकार थे को ही उन का पति समझते थे. प्रीतम का रोल तो तलाक के साथ ही खत्म हो गया था.

कहने का मतलब यह नहीं कि अमृता प्रीतम नाम की साहित्यकार जिन्हें अपनी रचनाओं के लिए ढेरों छोटेबड़े  पुरस्कार और सम्मान देशविदेश से मिले ने प्यार और व्यभिचार में फर्क ही खत्म कर दिया था बल्कि सच तो यह है कि उन्होंने प्यार के असल माने उस दौर में समझए थे जब किसी तलाकशुदा या शादीशुदा और विवाहित महिला का प्यार करना पाप और किसी अविवाहिता का प्यार में पढ़ना चरित्रहीनता अपराध, नादानी, बहकना या गलती समझ जाता था.

आज का युवा अमूमन अमृता इमरोज और साहिर जैसा ही प्यार कर रहा है जिस में घर और समाज के दखल के लिए कोई स्पेस ही न हो और प्यार में हमेशा बंधे रहने की कसमेंरस्में यानी वर्जनाएं भी न हों. 2019 में अमृता प्रीतम की जन्मशताब्दी पर गूगल पर सब से ज्यादा उन के प्रेमप्रसंग सर्च किए गए थे. इन में भी युवाओं की खासी तादाद थी जिस के मद्देनजर कहा जा सकता है कि उन में से अधिकांश इस ट्राइऐंगुलर में अपनी किसी परेशानी का हल ढूंढ़ रहे थे.

बहुत बड़ी चुनौती

अब न अमृता हैं, न साहिर हैं और न ही प्रीतम और इमरोज हैं, लेकिन उन के प्यार के किस्से मिसाल और सबक नई पीढ़ी के लिए बन रहे हैं तो उस की खासीयत यह है कि कोई कभी किसी के लिए न तो पजैसिव हुआ और न ही किसी ने जरूरत से ज्यादा त्याग किया. चारों किरदारों ने जो कुछ भी था उसे सहज रूप से स्वीकार लिया था जिस से लगता है कि सच्चा प्यार करने की पहली शर्त बहुत बड़ा दिल और उदारता है जिस में आप अपनी पत्नी के ऐक्स प्रेमी या पति को सहज स्वीकार लें.

एक भारतीय पति के लिए यह सिचुएशन बहुत बड़ा चैलेंज होती है कि वह अपनी पत्नी के पूर्व पति या प्रेमी के सामने पड़ने पर कैसे रिएक्ट करे. हरकोई इमरोज या साहिर लुधियानवी तो नहीं हो सकता जो कबीर दास के दोहे- प्रेम गली अति सांकरी जा में दो न समाय… बाला मिथक तोड़ दे. हरकोई प्रीतम भी नहीं हो सकता जो यह जानतेसमझते कि पत्नी किसी और से प्यार करने लगी है इसलिए सहूलियत से तलाक दे दे.

दिलचस्त बात

हालांकि एक बड़ी दिलचस्प बात देशभर से पिछले दिनों में यह सामने आनी है कि कुछ पतियों ने दीनदुनिया की परवाह न करते हुए अपनीअपनी पत्नी की शादी उस के प्रेमी से करवा कर एक नई मिसाल कायम कर दी नहीं तो रोजरोज ऐसी खबरें आना भी आम बात है जिन में पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी क्योंकि वह उस का कहीं और अफेयर बरदाश्त नहीं कर पा रहा था या फिर यह कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति को ठिकाने लगा डाला.

इन में समझदार कौन? इस सवाल का जवाब बहुत स्पष्ट है कि वे पति जिन्होंने अपनी पत्नी का हाथ उस के प्रेमी के हाथों में सौंप कर खुद की चैन की नींद और सुकून भरी जिंदगी का इंतजाम कर लिया. वे शक और बदले की आग में नहीं जले और न ही होश या नशे में पत्नी को कुलटा कहा या उस से मारपीट की यानी उस के प्रति हिंसा नहीं की जो कई परेशानियों और कलह की वजह बनती है और इस से किसी को कुछ हासिल नहीं होता.

‘वो’ के चक्कर में तबाही

पत्नी के पूर्व पति या प्रेमी से सामना होने पर क्या करें यह सवाल ही किसी भी पति को असहज कर देने वाला है. सभ्य और आधुनिक होते समाज का यह वह दौर है जिस में इस वो को ले कर आए दिन हंसतेखेलते घर उजड़ रहे हैं. अभी तक प्यार करना पुरुष का ही अधिकार माना जाता था, लेकिन अब उलटी गंगा बहने लगी है जो अपने साथ तबाही का तूफान ले कर आती है और हैरत की बात यह कि इस का खमियाजा अकसर पति को ही भुगतना पड़ता है. ऐसे हादसे रोजमर्रा की बात हो चले हैं जिन में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी.

बीती 25 फरबरी को राजस्थान के बीकानेर जिले के महाजन नाम के कसबे में नहर के पास

22 वर्षीय आमिर की लाश मिली. पुलिस की जांच में उजागर हुआ कि हत्या आमिर की पत्नी सुलताना और उस के प्रेमी समीर ने की थी. 19 वर्षीय सुलताना को बीती 16 मार्च को गिरफ्तार किया गया.

आमिर और उस के परिवारजनों को सुलताना के प्रेमप्रसंग की भनक शादी के वक्त से ही थी, लेकिन इज्जत के चलते वे खामोश रहे. पतिपत्नी में कलह इस बात को ले कर होती रहती थी. तंग आ कर समीर ने सुलताना से कहा कि जब तक तुम्हारा पति जिंदा है तब तक हम एक नहीं हो पाएंगे फिर दोनों ने मिल कर आमिर को ठिकाने लगा दिया पर अब जेल में हैं यानी एक नहीं हो पाए.

खतरनाक अंजाम

दिल्ली के बेगमपुर इलाके के 35 वर्षीय करोड़पति डेयरी कारोबारी प्रदीप की लाश 21 फरवरी को मिली थी. पुलिस जांच में पता चला कि यह साजिश पत्नी सीमा और उस के प्रेमी गौरव ने रची थी जो सीमा और प्रदीप की शादी के पहले से ही एकदूसरे को प्यार करते थे और इतना करते थे कि गौरव ने उत्तर प्रदेश से दिल्ली आकर प्रदीप के मकान में एक कमरा ही किराए पर ले लिया था. एक होने के लिए प्रदीप को रास्ते से हटाने के लिए इन्होने प्लानिंग कर भाड़े के हत्यारों को 20 लाख रुपए दिए थे.

होते हैं विवाद

यानी पत्नी के ‘वो’ को ले कर फसाद अब ऊंची सोसायटी में भी आम होने लगे हैं. एक दिलचस्प मामला भोपाल के पौश इलाके कटारा हिल्स का है. पत्नी संगीता और उस के सौफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी आशीष पांडे ने पति धनराज मीणा की अपने फ्लैट में डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी और दूसरे दिन लाश को ठिकाने लगाने की गरज से दिनभर शहर में घूमते रहे? लेकिन कोई मौका या एकांत जगह नहीं मिली तो दोनों कटारा हिल्स थाने पहुंचे और कार की डिग्गी खोल कर धनराज की लाश खुद पुलिस वालों को बरामद करवा दी.

यहां संगीता ने बड़ी मासूमियत से स्वीकारा कि उस ने प्रेमी के सहयोग से अपने पति की हत्या कर दी. आशीष को ले कर धनराज और संगीता में आए दिन विवाद होता था.

ऐसे 90 फीसदी मामलों में मारा पति ही गया तो जाहिर है इस की वजह पत्नी के वो को सहज स्वीकार न कर पाना है जिस की बहुत ज्यादा उम्मीद भी नहीं करने चाहिए. खुद महिलाएं भी इस बात को जानतीसमझती हैं कि पति उन के विवाह पूर्व पति या प्रेमी को बहुत ज्यादा दरियादिली से नहीं ले पाएगा क्योंकि शादी की पहली रात उस का पहला सवाल यही होता है कि देखो तुम्हारा पहले कभी कहीं अफेयर रहा हो तो अभी बता दो.

मगर अब पूरी तरह ऐसा नहीं है. बैंगलुरु में एक सौफ्टवेयर कंपनी में जौब कर रहे भोपाल के आर्यमान का कहना है कि अधिकांश युवा जानते हैं कि लगभग सभी लड़कियां शादी के पहले प्यार करती ही हैं क्योंकि आजकल आजादी और प्यार के मौके उन्हें भी बराबर मिल रहे हैं.

बदलता नजरिया

आजकल लड़कियां अपने अफेयर छिपाती नहीं हैं जो भविष्य के लिहाज से अच्छी बात है. आर्यमान अपने 2 दोस्तों का हवाला देते बताते हैं कि उन्हें पत्नी के अफेयर के बारे में मालूम था. इन में से एक तो बाकायदा पत्नी के पहले प्रेमी से मिला भी था और उसे घर पर डिनर के लिया इनवाइट भी किया था. तो क्या नए दौर के पतियों ने इस मसले पर रोना, कल्पना, चिढ़ना छोड़ दिया है और उन्हें पत्नी की बेवफाई से कोई गिलाशिकवा नहीं रह गया है? क्या भारतीय समाज अंगरेजी दां हो गया है?

इन सवालों पर आर्यमान के मुंबई के एक बड़े मल्टीनैशनल बैंक में काम कर रहे सारांश (बदला नाम) कहते हैं कि नहीं ऐसा नहीं है पत्नी का अफेयर पूरी दुनिया में कहीं सहज स्वीकार नहीं किया जाता.

मैं ने अपनी पत्नी के प्रेमी को डिनर पर आमंत्रित इसलिए किया था कि दोनों को समझ आ जाए कि अब उन के बीच मामूली दोस्ती भर रह गई है और पत्नी नेहा (बदला नाम) भी मुझ पर पूरा भरोसा कर सके क्योंकि उस ने मुझे शादी के पहले ही सब बता दिया था. हां अचानक यह सब हुआ होता तो जरूर मुझे तनाव होता.

जब हटता है राज पर से परदा

मगर आमतौर पर सभी युवा इतने समझदार नहीं होते. भोपाल की 28 वर्षीय वर्तिका (बदला नाम) को उन के पति ने 3 साल पहले शादी के 4 महीने बाद ही छोड़ दिया था क्योंकि एक दिन उन का प्रेमी घर आ धमका था. तब दोनों पुणे में नौकरी करते हुए किराए के फ्लैट में रहते थे.

पति पहले तो अचकचाया और सामान्य होने की कोशिश या यों कह लें कि सच का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर ही रहा था कि प्रेमी ने अपने और वर्तिका के नैनीताल ट्रिप का जिक्र कर डाला. इस ट्रिप के कुछ अंतरंग पलों के बारे में वह कुछ बोला ही था कि पति ने आपा खोते हुए भद्दी गालियां बकते हुए उसे घर से निकाल दिया. जातेजाते गुस्से में प्रेमी ने भी कह दिया कि मैं तो अच्छी दोस्ती और रिलेशन की उम्मीद ले कर आया था, लेकिन तुम तो निहायत घटिया इंसान निकले जो इत्तफाक से वर्तिका जैसी सुंदर और प्रतिभावान लड़की का पति बन गया. अब जिंदगीभर मेरी जूठन चाटते मुझे याद करते रहना.

उस के जाने के बाद पति ने वर्तिका की तुलना वेश्याओं से कर डाली. यह सीन मानसिकता और व्यवहार के मामले में ठीक झग्गीझेंपड़ी सरीखा था. फर्क इतना भर था कि किरदार साफ सुथरे कपडे़ पहने थे, अंगरेजी स्कूलकालेज में पड़े थे, अच्छी नौकरियां कर रहे थे और सभ्य व आधुनिक समाज का हिस्सा माने जाते. उस के जाने के बाद तो मेरी घरगृहस्थी बसने के पहले ही उजड़ गई.

वर्तिका बताती है कि पति ने एक बार फिर मुझे केरैक्टरलैस कहते घर से बाहर कर दिया. वह रात मैंने एक होटल में बिताई और दूसरे दिन की फ्लाइट से भोपाल आ कर मम्मीपापा को सारी बात बताई. दुख तो तब और बढ़ा जब उन दोनों ने भी मुझे गलत ठहराया, लेकिन मुझे चिंता न करने की भी हिदायत दी कि कभीकभी ऐसा होता है और वे पति से बात कर उसे समझ लेंगे.

क्या करें जब कोई हल न निकले

मगर आज तक कोई हल नहीं निकला. दोनों के तलाक का मामला अदालत में चल रहा है. पति ने उस के पिता से साफ कह दिया कि अब कुछ नहीं हो सकता. मैं किसी और की झठन चाट कर स्वाभिमान के साथ जिंदा नहीं रह सकता. आप ने और आप की लड़की ने मुझे धोखा दिया है.

अगर वह पहले बता देती कि वह शादी के पहले किसी और के साथ नैनीताल के एक होटल में 2 रातें गुजार चुकी है तो मैं शायद एडजैस्ट कर लेता, लेकिन उस के ऐक्स ने मेरी बेइज्जती की है, मेरी मर्दानगी को ललकारा है. मैं आत्महत्या नहीं कर रहा हूं यही बहुत है. अब आप तलाक के बाद उस के प्रेमी से ही उस की शादी करवा दें तभी सब सुखी और खुश रहेंगे.

अप्रत्याशित घटना

इस मामले में सब से बड़ी गलती वर्तिका के ‘वो’ की है. शक उस की मंशा और नीयत पर भी किया जा सकता है. इस के बाद खुद वर्तिका की गलती है जिस ने पति को अल्ट्रामाडर्न समझ और प्रेमी को घर आने दिया वह भी शादी के तुरंत बाद जब दोनों एकदूसरे को अच्छी तरह समझ भी नहीं पाए थे.

वर्तिका के पति ने वही रिएक्ट किया जो कोई भी पति करता लेकिन उसने बहुत बड़े दिल से काम नहीं लिया. अगर बारीकी से देखें तो उस के गुस्से की वजह पत्नी के ऐक्स की वे बातें ज्यादा थीं जो इस वक्त में करना गैरजरूरी था. सामान्य बातचीत होती तो यह नौबत नहीं आती.

खुद वर्तिका अब यह मानने लगी है कि जो भी उस शाम हुआ वह अप्रत्याशित था और एकदम कुछ न सोच पाने के कारण वह प्रेमी को टरका नहीं पाई और इस से भी ज्यादा अहम बात यह कि उसे पति को शादी के पहले सबकुछ बता देना चाहिए था. लेकिन प्रौस्टीट्यूट कहने और घर से निकालने के फैसले पर सोचना उसे भी चाहिए था. किसी को भी इस तरह पत्नी तो क्या किसी भी औरत का अपमान करने का हक नहीं. ऐसे गंवार के साथ कोई लड़की जिंदगी नहीं गुजार सकती. मैं ने और लड़कियों की तरह प्यार किया था कोई गुनाह नहीं किया था.

महंगा पड़ता है सच बताना

ठीक ऐसी ही परिस्थिति से डेढ़ साल पहले कानपुर के युवा पिंटू को दोचार होना पड़ा था जब शादी के चंद दिनों बाद ही खुमारी उतरने से पहले ही उसे लगा कि पत्नी कोमल मोबाइल फोन पर किसी से कुछ ज्यादा ही बतियाती रहती है. उस ने इस बाबत उस से पूछा तो शुरुआती नानुकुर के बाद कोमल ने सच बता दिया कि यह शादी तो उस ने घर वालों के दबाव में की नहीं तो वह तो स्कूल के दिनों से ही पंकज नाम के लड़़के से प्यार करती है और उसे कभी भूल नहीं पाएगी.

सुन कर पिंटू को जोर का झटका लगा, लेकिन उस ने खुद को संभाल लिया और अपने ‘सौत’ से खुद मिला.

पिंटू जलाभुना नहीं, न ही उस ने पत्नी व ससुराल वालों पर धोखा देने का आरोप लगाया और न ही वर्तिका के पति की तरह पत्नी के चरित्र पर ऊंगली उठाई बल्कि कोमल और पंकज के सच्चे प्यार का कायल हो गया. इस के पहले उस ने पति का फर्ज निभाते हुए कोमल को समझया पर उस ने अपना दिल खोल कर रख दिया तो वह पसीज उठा और पत्नी की शादी प्रेमी से करवा दी.

इस के लिए पहले उस ने बाकायदा कोमल को तलाक दिया और खुद की मौजूदगी में पत्नी के 7 फेरे प्रेमी से पड़वा दिए. कोई अनहोनी या अड़ंगा पेश न आए इस के लिए उस ने पुलिस की मदद भी ली. इस त्याग और समझ की चर्चा देश भर में हुई जिस का असर भी हुआ था. इस के बाद से ऐसी खबरें भी आने लगीं जिन में पति ने पत्नी के प्रेमी को सहज स्वीकार लिया.

पौराणिक मानसिकता

यह भी सच है कि अमृता, इमरोज और साहिर जैसे आभिजात्य कलाकार अपना एक अलग समाज बना लेते हैं, जिस में स्वतंत्रता और उच्छृंखलता में कोई खास फर्क नहीं रह जाता, लेकिन औसत समाज अपने ही बनाए कायदेकानूनों के मकड़जाल में फंसा छटपटाता रहता है. यह पौराणिक मानसिकता है कि कोई पति, पत्नी के ‘वो’ को ले कर तिलमिला उठता है और उस का सामना आमतौर पर सहज दिखने की कोशिश करता हुआ करता है, लेकिन बाद में उस की मर्दानगी हिंसा और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना की शक्ल में पत्नी पर उतरती है.

यहां से अकसर एक अपराध कथा की स्क्रिप्ट का भी जन्म होता है. जितना पति पत्नी को अपनी दासी और जायदाद मानते हुए परेशान और प्रताडि़त करता है पत्नी उतनी ही शिद्दत से प्रेमी के और नजदीक पहुंचती जाती है और फिर एक दिन अखबार की सुर्खी इस तरह के शीर्षक के साथ बनती है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी.

कानपुर का पिंटू भी यही सब करता तो मुमकिन है उस का हश्र भी भोपाल के धनराज या दिल्ली के प्रदीप जैसा होता, इसलिए पत्नी के प्रेमी से पेश आने के पहले बहुत सोचसमझ लेना चाहिए. किसी भी तरह की हिंसा या पत्नी को किश्तों में कल्पा कर सजा देना और खुद भी घुटते रहना इस समस्या का हल नहीं.

आगाज: क्या हुआ था नव्या के साथ

romantic story in hindi

वजन घटाने ही नहीं नींबू से घर को चमकाए ऐसे

नींबू का इस्तेमाल आप कब कब करती हैं? खांसी में या फिर वजन घटाने में या फिर खाने का स्वाद बढ़ाने में. बस? पर आप नींबू का इस्तेमाल बहुत सारे कामों को आसानी से करने के लिए कर सकती हैं. खान कभी बेस्वाद लगे तो नींबू की कुछ बूंदें ही काफी है खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए.

अपने इन कामों को नींबू से करें आसान

1. नैचुरल एयर फ्रेशनर

हम बाजार से एयर फ्रेशनर की न जाने कितनी बोतलें खरीदते हैं. इसमें अच्छा-खासा खर्च भी हो जाता है. नींबू नैचुरल एयर फ्रेशनर की तरह काम करता है. एक स्प्रे बोतल में पानी और लाइम जूस मिला कर रख लें. अब इसे घर में छिड़कें. आपका घर रिफ्रेश हो जाएगा.

2. चींटियों की छुट्टी

चींटियां हर रसोई में आफत बन कर टूट पड़ती हैं. पर नींबू की मदद से आप चींटियों से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं. रसोई में या घर में जहां भी चींटियों की लाइन दिखें वहां नींबू का रस डाल दें. चींटियां भाग जाएंगी.

3. बाथ टब की पूरी सफाई

दिन भर काम करने से थक चुके शरीर को शाम या रात के वक्त एक फ्रेश बाथ के अलावा और क्या चाहिए? पर बाथ टब की नियमित सफाई भी बहुत जरूरी है. एक बाउल में आधा कप नींबू का रस और आधा कप पानी लें. अब इस मिश्रण से बाथ टब की सफाई करें. बाथ टब अच्छे से साफ हो जाएगा. आप इसी तरीके से अपने शावर हेड की भी सफाई कर सकती हैं.

इसके अलावा आधा कप बोरेक्स में एक ग्लास नींबू का रस मिलाकर टॉयलेट में डालने से टॉयलेट की बदबू चली जाती है.

4. डिस्इंफेक्टेंट

नींबू एक बहुत ही अच्छा डिस्इंफेक्टेंट भी है. नींबू से हाथों का कालापन तो दूर होता ही है, साथ ही आपके हाथ और पैर किटाणु मुक्त भी होते हैं.

5. माइक्रोवेव

हमारे बहुत सारे कामों को माइक्रोवेव आसान कर देता है. खाना गर्म करना हो या टेस्टी केक बनाना. पर माइक्रोवेव की सफाई उतनी ही मुश्किल लगती है. नींबू से आप आसानी से माइक्रोवेव की सफाई कर सकती हैं. एक बाउल में नींबू के टुकड़े और पानी को माइक्रोवेव में 30-60 सेकेंड के लिए गर्म करें. इसके बाद माइक्रोवेव की सफाई आसानी से हो जाएगी.

6. फ्रिज की बदबू करे दूर

फ्रिज में कई तरह की चीजें स्टोर की जाती है. इससे फ्रिज में बदबू होने लगती है. पर आधा नींबू फ्रिज में रखने से फ्रिज से बदबू नहीं आती.

7. पीतल और तांबे के बर्तन चमकाएं

पीतल और तांबे के बर्तन में खाना स्वास्थय के लिए फायदेमंद होने के साथ साथ ही एक रोयाल फीलिंग भी देता है. पर इनकी चमक सालों साल बनाए रखना आसान नहीं. नींबू से पीतल और तांबे के बर्तनों को रगड़ने से इनकी चमक सालों साल बनी रहती है.

8. सफेद कपड़ों की सफेदी लौटाए

वाशिंग मशीन में कपड़े डालते समय उसमें 1 चम्मच नींबू का रस डाल दें. कपड़ों से ताजी खुशबू आएगी.

अगर आप बाल्टी में कपड़ें भिगो रही हैं तो यही तरीका अपना सकती हैं.

9. कचड़े के डिब्बे की बदबू हटाए

कचड़े के डिब्बे में अगर आप नींबू के छिलके डालेंगी तो इससे कुछ हद तक डिब्बे से बदबू नहीं आएगी.

10. चॉपिंग बोर्ड की सफाई

आपके चॉपिंग बोर्ड पर क्या कुछ नहीं बितती. न जाने कितने ही किटाणु उस पर हो जाते हैं. चॉपिंग बोर्ड की भी सफाई नींबू से की जा सकती है. आधे नींबू को चॉपिंग बोर्ड पर रगड़ें. 2-3 घंटों के लिए छोड़ दें. हल्के गर्म पानी से धो ले. चॉपिंग बोर्ड से कुछ हद तक किटाणु खत्म हो जाएंगे.

11. आईने की खोई चमक लौटाए

समय बीतने के साथ आईना अपनी चमक खोने लगता है. 2 लिटर पानी में 4 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इससे आईने, खिड़की और दरवाजों के कांच आसानी से साफ हो जाएंगे.

इन आसान से उपायों को आजमाएं और अपनी जिन्दगी नींबू से आसान बनाएं.

ऐसे पाएं औयली बालों से छुटकारा

क्या आप जानती हैं की आपके बालों के लिए कौन सा तेल सही है? क्या आप भी टीवी पर विज्ञापन देख कर अपने बालों के लिए तेल खरीदती हैं? अगर आप सचमुच ऐसा करती हैं तो आप गलती कर रही हैं.

ये बात आपको समझनी होगी कि बालों की सही देखभाल करना जितना आवश्यक होता है उतना ही आवश्यक है आपके बालों के लिए सही तेल का चुनाव करना. बालों की चमक और खूबसूरती आपके द्वारा लगाए जाने वाले तेल पर निर्भर करती है. अपने बालों की जरूरत के हिसाब से सही तेल इस्तेमाल करना ही आपके लिए फायदेमंद है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर ऑयल्स के बारे में बताएंगे, जिनको जानने के बाद आपको अपने लिए सही तेल का चुनाव करने में बहुत आसानी होगी.

तो आईए जानते हैं बालों के लिए तेल और उनके कुछ गुणों के बारे में..

1. नारियल का तेल : कई सालों से बालों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल होता आया है. यह तेल काफी बेहतर भी होता है. नारियल के तेल की खासियत ये है कि इसे त्वचा आसानी और जल्दी सोख लेती है. इसके कारण आपके सर की त्वचा में भी लंबे समय तक नमी बनी रहती है और बाल झड़ते नहीं हैं.

अगर आपके बाल झड़ते हैं तो आपको नारियल के तेल का प्रयोग करना चाहिए. आपके बालों का झड़ना जल्दी रुक जायेगा. इसके अलावा अगर आपके बालों में रुसी है तो इसके इलाज के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल आवश्यक जैसा ही है. क्या आप जानते हैं कि नारियल के तेल में लॉरिक-एसिड पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को बैक्टीरिया, फंगस और इंफेक्शन से बचाता है.

2. आंवला का तेल : आंवला हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे बालों के लिए भी अच्छा और फायदेमंद होता है. अगर आपके सिर की त्वचा रुखी हो गई है या फिर आपको सिर में खुजली होती है तो आंवले का तेल इस्तेमाल करें. आंवले के तेल के नियमित इस्तेमाल से आपको बहुत लाभ होगा. आंवले का तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है.

3. बादाम का तेल : बादाम या आलमंड में विटामिन-ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं. अगर आप अपने बालों को जल्दी लम्बा करना चाहती हैं तो बादाम के तेल का प्रयोग रोजाना करें. इसके रोजाना इस्तेमाल से आप 3 महीने में अपने बालों को करीब 4 इंच तक लम्बा पाएंगी.

4. जैसमीन का तेल : यह तेल आपके बालों की जड़ों से मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से रोकता है. यह आपके बालों में चमक लाता है और उनका प्राकृतिक रंग बनाए रखता है. अगर आपके बाल रूखे और घुंघराले हैं तो आप जैसमीन का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं.

5. ऑलिव ऑयल : यह तेल संवेदनशील बालों के लिए उपयुक्त है. यह बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर भी होता है. ऐसी महिलाएं जिनके बाल कमजोर और दो-मुंहे हैं या फिर उनके सिर में जुएं हैं, तो उन्हें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. ऑलिव ऑयल को अपने पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं और रात भर लगा कर छोड़ दें. फिर सुबह अच्छे शैम्पू से बाल धोलें. इसका रोजाना प्रयोग करने से बालों का झड़ना रुक जायेगा और दो मुंहे बाल नहीं आएंगे और बालों में चमक आएगी.

6. सरसों का तेल : सरसों के तेल में विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं, जो आपके बालों को चमक प्रदान करते हैं और उन्हें खूबसूरत बनाते हैं. एक बात हमेशा ध्यान रखें कि सरसों के तेल का इस्तेमाल एक हफ्ते में 2 से 3 बार ही करें और इससे ज्यादा ना करें. सरसों को तेल लगाने के बाद किसी अच्छे ब्रांड के शैम्पू से अपने बालों को धो लें.

दोबारा हार्टअटैक आने के खतरे से बचने के तरीके बताएं?

सवाल-

मेरे पति को पिछले महीने हार्ट अटैक आया था. मैं ने सुना है कि एक बार अटैक आने के बाद दोबारा इस के आने का खतरा काफी बढ़ जाता है. मैं उन के खानपान का किस तरह ध्यान रखूं कि वे और उन का दिल दोनों स्वस्थ रहें?

जवाब-

एक बार हार्ट अटैक आने के बाद अगले 10 वर्षों में दूसरा हार्ट अटैक आने की आशंका 90-95% तक होती है. लेकिन दूसरे हार्ट अटैक के खतरे को कम करना संभव है, आप को उन की जीवनशैली और खानपान में बदलाव लाना होगा और उस बदलाव को बरकरार रखना होगा. दिल को दुरुस्त रखने के लिए पोषक और संतुलित भोजन का सेवन बहुत जरूरी है. उन के खानपान में हरी पत्तेदार और दूसरी सब्जियों, फलों, साबूत अनाज को अधिक से अधिक मात्रा में शामिल करें. वसारहित दूध और दुग्ध उत्पाद भी दें. दिन में

1-2 छोटे चम्मच से अधिक तेल न खाने दें. लाल मांस को उन के डाइट चार्ट से पूरी तरह निकाल दें. मछली और चिकन को ग्रिल्ड, बेक्ड या रोस्टेड रूप में दें. तला हुआ भोजन, पेस्ट्री, केक मिठाई, जंक फूड आदि न खाने दें  क्योंकि इन में सैचुरेटेड वसा अधिक मात्रा में होती है, जिस से धमनियां ब्लौक हो जाती हैं और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. नमक, चीनी, चाय, कौफी आदि थोड़ी मात्रा में दें.

ये भी पढ़ें- 

बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिससे हर कोई सदमे में हैं. उनके फैंस इसलिए भी दुखी और हैरान हैं क्योंकि वो एक हेल्दी पर्सन थे और फिटनेस का पूरा ख्याल रखते थे. फिर भी वो हार्ट अटैक का शिकार हो गए.

मौजूदा समय में बदलती लाइफस्टाइल और तनाव के बीच आम लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ताकी आपका दिल स्वस्थ रहे.

वो दौर गया जब सिर्फ 50 साल की उम्र के ही लोगों को हार्ट अटैक का खतरा होता था. आज की बदलती जीवनशैली के चलते अब 30 के उम्र के लोग भी इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. जी हां, 30 से 40 उम्र के लोगों को दिल संबंधी बीमारियां होने लगी है. इन रोगों का कारण सिर्फ तनाव है और इससे मुक्ति पाने के लिए ये लोग धूम्रपान, नींद की दवाएं, शराब का सेवन करते हैं. जो उन्हें दिल की बीमारी की तरफ ले जा रही है. आपको ये बीमारी ना हो और आप इससे खुद को बचाने के लिए पहले से ही सतर्क रहें, इसीलिए हम आपको दिल की बीमारी के शुरुआती लक्षण बता रहे हैं जिन्हें समय से पहले जानकर गंभीर दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है.

बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे रखें दिल का ख्याल

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

75वीं आजादी और सफाई

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री ने डिक्लेयर कर दिया कि देश से ओपन डिफेकेशन यानी खुल में शौच खत्म हो गया तो खत्म हो गया. जैसे 75वीं आजादी की वर्षगांठ अमृत महोत्सव बन गई और घरघर तिरंगा फहराने लगा वैसे ही एयरकंडीशंड कमरों में अटैच्ड बाथरूम वाले ने भक्तों ने कह दिया कि 8 साल में हर घर का शौचालय है तो है.

यह बात दूसरी कि दिल्ली का हिस्सा बन चुके गुडगांव के साथ रहने वाली एक 12 साल की लडक़ी का रेप कर मर्डर कर दिया गया क्योंकि उस के स्लम में कोई शौचालय नहीं है और उसे रेलकी पटरी पर हर रोज शौच के लिए जाना होता था.

हरेक के लिए शौचालय बनाना और उसे सीवर से जोडऩा आज के युग में असभव नहीं है क्योंकि आज टैक्नोलौजी के जरिए जब हर हाथ में जिंदा मोबाइल दिए जा सकते हैं तो पानी, सीवर और शौचालय की तकनीक तो सैंकड़ों साल पुरानी हो चुकी है. असल में मोबाइल, सीसीटीवी कैमरों से हरेक घर नजर रख जा रही है, हरेक को काबू में रखा जा पा रहा है और शौचालय बनाने से न कंट्रोल मिलता है, न नियमित मुनाफा होता है.

ऐसा नहीं है कि अमीर घरों के गरीबों के शौचालयों के न होने से फर्क नहीं पड़ता हो. पड़ता है पर दिखता नहीं, अगर इन स्लमों में रहने वालों के हाथ व बदन मार्क न होंगे तो कितना ही मैनेटाइजर लगा लो, अच्छों के घरों में बदबू रहेगी.

देश के अगर गंदगी, बदबूदार, फैले हुई सडक़ों पर चलना पड़ रहा है तो इसीलिए कि हमारा गरीबों को थोड़ीबहुत सुविधाएं देने में भी मुसीबत लगती है. हमारी सारी ताकत मंदिर बनाने में लगी है, कांवड़ ढोने में लगी है, फर्राटेदार गाडिय़ां दौड़ सकें. ऐसी सडक़ें बनाने में लग गई है. यह ठीक है पर इस की नींव तभी मजबूत होगी जब इन के बनाने वालों के पास ठीकठाक छत, बिजली के 2 बल्व और शौचालय हो.

लालकिले पर खड़े हो कर कह देने से कि ‘शौचालय मंत्र’ और शौचालय हो गए एक नितांत असंभव कल्पना है. अगर मंदिर, सडक़े, नया संसद भवन, नया प्रधानमंत्री कार्यालय, नए आलीशान हवाई जहाज बने हैं तो कड़ी योजना और जनता के टैक्स से बने हैं पर यह प्रायरोरिटी नहीं हैं क्योंकि देश का विकास सेहतमंद जनता के बलबूते पर हो सकता है. गरीब, दलित 12 साल की लडक़ी का रेप और मर्डर इस देश में आम है पर तभी भ्रष्टाचार, निक्मापन, हर काम में देरी, ट्रैफिक जाम, बारिश में जलभराव आम है.

कुछ लोग टैक्नोलौजी से भरे महलों में रहेंगे और बाकी बेसिक फैसिलिटी को तरसेंगे तो देश हवाई तरक्की ही करेगा.

जानलेवा साबित होती कौस्मैटिक सर्जरी

10मई, 2022 को बैंगलुरु में चेतना राज की एक क्लीनिक में दुखद मृत्यु तब हो गई जब वह वजन घटाने के लिए लाइपोसक्शन के लिए गई. वह कन्नड़ धारावाहियों में ऐक्टिंग करती थी और फैट रिमूव कराने के लिए साहेबगौडा शेट्टी के क्लीनिक में गई थी.

डाक्टरों ने उस की हालत बिगड़ने पर भी दूसरे बड़े अस्पताल में जाने की इजाजत नहीं दी. फैट फ्री प्लास्टिक सर्जरी वैसे बहुत सेफ है पर हर सर्जरी का अपना जोखिम भी होता है और डाक्टर सर्जरी से बचने की सलाह देते हैं. फिर भी युवतियां सर्जरी कराती हैं.

चेतना अपने मातापिता या किसी निकट संबंधी को बनाए बिना सर्जरी कराने पहुंची थी ताकि उस के पतले हो जाने का राज लोग न जान सकें. सर्जरी के दौरान उस के लंग्स में पानी भर गया जिस से उस की मृत्यु हो गई.

फैट फ्री सर्जरी में हिप्स, थाइज, आर्म्स आदि से फैट निकाल दिया जाता है. बदलते समय के साथ लोगों में खुद को सजानेसंवारने की चाह बढ़ी है. लोग सैलिब्रिटीज की तरह दिखना चाहते हैं. इस के लिए वे कोईर् भी कीमत चुकाने को तैयार हो जाते हैं. कौस्मैटिक सर्जनों का कहना है कि कई बार तो लोग ऐसी डिमांड कर बैठते है जिसे पूरा करना हमारे बस की बात नहीं होती. हालांकि बाहर के देशों में कौस्मैटिक सर्जरी बेहद आम है.

रिस्क के बावजूद क्रेज

प्लास्टिक सर्जरी हमेशा सफल हो यह जरूरी नहीं है. इस सर्जरी से आप को मनचाही खूबसूरती मिल ही जाए यह भी जरूरी नहीं है यह एक रिस्क है कई बार मनचाही खूबसूरती मिल जाती है तो कई बार इस के भयानक परिणाम भुगतने पड़ते हैं. कुछ सैलिब्रिटीज को तो सर्जरी के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. बहुतों की सर्जरी असफल रही और उन की शक्ल बिगड़ गई तो कुछ को इन्फैक्शन का सामना करना पड़ा. कौस्मैटिक सर्जरी मौत की वजह भी बन सकती है, इस के बावजूद लोगों में इस का क्रेज बरकरार है. चेहरे में तबदीली के अलावा ब्रैस्ट सर्जरी महिलाओं में ज्यादा लोकप्रिय है. नौनसर्जिकल में बोटोक्स सब से ज्यादा प्रचलित है.

आम लोग में भी लोकप्रिय

पहले चेतना राज जैसे ग्लैमर वर्ल्ड के गिनेचुने लोग ही प्लास्टिक सर्जरी कराते थे, लेकिन अब मनचाही शक्लसूरत पाने के लिए आम लोगों में भी यह काफी प्रचलित हो रही है. कौस्मैटिक सर्जन बताते हैं फैट कम करने के लिए लाइपोसक्शन कराने वालों की संख्या पुरुषों व स्त्रियों, दोनों में काफी तेजी से बढ़ी है. लड़कियों में स्लीमट्रिम रहने की चाहत बढ़ी है. कालेज जाने वाली आम लड़कियों में ब्रैस्ट इंप्लांटेशन सर्जरी, लाइपोसक्शन और पुरुषों में लार्ज मेल ब्रैस्ट रिडक्शन सर्जरी, राइनोप्लास्टी के मामले भी बढ़े हैं.

ज्यादा पसीना आने की समस्या को दूर करने के लिए लड़केलड़कियों में लेजर हेयर रिमूवल और बोटोक्स का क्रेज भी काफी बढ़ा है. 30 से 35 वर्ष की आयु के लोगों में यह ज्यादा प्रचलित है. अब कालेजगोइंग स्टूडैंट्स, प्रोफैशनल्स और आम लोग अधिकतर आते हैं जो अपनी शारीरिक बनावट से संतुष्ट नहीं होते. कौस्मैटिक सर्जरी कराने वाली अधिकतर स्त्रियां 35 से 50 वर्ष की होती हैं.

कौस्मैटिक सर्जरी हमेशा सफल नहीं होती

कई ऐसी नामीगिरामी हस्तियां है, जिन्होंने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई, लेकिन इस का परिणाम उलटा मिला. अपनी खूबसूरती बरकरार रखने की चाहत में मिस अर्जेंटीना रह चुकी सोलेग मेननेनो की मौत हो गई. सोलेग जुड़वां बच्चों की मां थी. प्रसव के बाद हर औरत की तरह उस के शरीर

में भी कुछ प्राकृतिक बदलाव आए, जिन से वह खुश नहीं थी. ऐसे में पहले सी काया पाने की चाहत में उस ने कूल्हों को शेप में लाने के लिए सर्जरी कराई. इस में उसे जो इंजैक्शन दिया गया, उस में से कुछ लिक्विड उस के फेफड़ों और मस्तिष्क में चला गया. सर्जरी के बाद अचानक हुई समस्या के कारण अस्पताल में भरती कराना पड़ा, जहां 2 दिन बाद उस की मौत हो गई.

महंगी पड़ी सर्जरी

हौलीवुड अभिनेत्री पैरिस हिल्टन ने भी अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. उस ने राइनोप्लास्टी, लिप्स इनहैंसमैंट और ब्रैस्ट की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. उसे अपना उन का नया अवतार कितना अच्छा लगा यह तो वही जानती होगी, लेकिन बहुत से लोगों को उस की नाक पहले से ज्यादा खराब लगती है. लोगों का कहना कि पामेला एंडरसन खूबसूरत और आकर्षक थी, लेकिन न जाने उन्हें क्या सू?ा जो नाक, गाल, होंठ और ब्रैस्ट की सर्जरी कराई. अब उस की यह फिगर असफल सर्जरी का ही परिणाम है.

बौलीवुड ऐक्ट्रैस कोयना मित्रा पर भी अपनी नाक की सर्जरी करने की धुन सवार हुई पर उसे यह सर्जरी काफी महंगी पड़ी. अचानक उस के गाल फूल गए जिस से मुसकराने में भी तकलीफ होने लगी. इस के बाद 5 महीने तक इंजैक्शन लगवाने पड़े और उस दौरान 2 फिल्मों से हाथ भी धोने पड़े.

स्टार्स में प्लास्टिक सर्जरी का क्रेज

कई छोटेबड़े स्टार्स ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. पौप सिंगर माइकल जैक्सन तो इस मामले में काफी महशूर रहे. उन्होंने गोरे रंग के लिए अपनी त्वचा की सर्जरी कराई थी. नाम की भी कई बार सर्जरी कराई थी. काफी समय तक वे इंफैक्शन से परेशान रहे. फिर उन्हें स्किन कैंसर हो गया.

अमेरिकन अभिनेत्री व गायिका ब्रिटनी मर्फी तो कौस्मैटिक सर्जरी की दीवानी थीं. वहीं ऐंजलीना जौली, पामेला एंडरसन, पैरिस हिल्टन, विक्टोरिया बेखम जैसे तमाम स्टार्स ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है.

ऐसे में बौलीवुड की अभिनेत्रियां भी भला कैसे पीछे रहतीं. लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या राय की ब्यूटी फेक ब्यूट है. वहीं करीना की खूबसूरती निखारने में भी कौस्मैटिक सर्जरी की अहम भूमिका रही है. करीना ने अपनी नाक और चीकबोंस की प्लास्टिक सर्जरी कराई है, तो प्रियंका चोपड़ा ने भी स्किन लाइटनिंग ट्रीटमैंट कराया है, जिस से त्वचा का कलर साफ हो गया है. रानी मुखर्जी ने भी अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरीकराई है.

ग्लैमरस अभिनेत्री सुस्मिता सेन पहली अभिनेत्री है, जिन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने सिलिकौन इंप्लांट कराया है. शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, करीना, बिपाशा, मल्लिका सहरावत, श्रुति हासन, राखी सावंत, कंगना रानावत आदि अभिनेत्रियों ने कौस्मैटिक सर्जरी कराई है.

कौस्मैटिक सर्जरी के नुकसान

कौस्मैटिक सर्जरी के जरीए खूबसूरती बढ़ाने के लिए सर्जरी और चिकित्सीय पद्धतियों का सहारा लिया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि सर्जरी का हानिकारक प्रभाव नहीं होता, लेकिन कुछ सामान्य प्रभाव जैसे चोट लगना, धब्बा पड़ना आदि हो सकता है. इसे हेमाटोमा कहते हैं. इस में रक्तनलिकाओं के बाहर रक्त का जमाव हो जाता है. इस के अलावा सेरोमा जैसा दुष्प्रभाव भी हो हो सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें