Dr. Tanaya Narendra : डा. क्यूटरस के नाम से जानी जाने वाली डा. तन्या नरेंद्र स्त्रीरोग विशेषज्ञा यौन स्वास्थ्य शिक्षक, भ्रूणविज्ञानी, वैज्ञानिक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है. 2022 में तन्या को सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए नीति आयोग और आयुष्मान भारत द्वारा समर्थित आईएचडब्ल्यू परिषद से ‘हैल्थ इन्फ्लुएंसर औफ द ईयर’ और टौप 100 डिजिटल स्टार्स का पुरस्कार मिला है. इस के अलावा वे विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी निकायों के लिए वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में भी काम करती हैं.
यह सही है कि सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ ऐजुकेटर यौन संबंधी विषयों पर न केवल बात करते हैं बल्कि लोगों के आधेअधूरे ज्ञान को बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं. इन्हीं यौन स्वास्थ्य शिक्षकों में एक महिला डाक्टर तन्या नरेंद्र का नाम काफी लोकप्रिय है जो एक साइंटिस्ट और यौन हैल्थ केयर ऐजुकेटर हैं.
अपने चैनल डा. क्यूटरस के माध्यम से डा. तन्या ने भारत में यौन स्वास्थ्य और शरीर की वैज्ञानिक विधि को समझाने में आसान तरीके को अपनाया है. उन की पुस्तक ‘डा. क्यूटरस: ऐवरीथिंग नोबडी टैल्स यू अबाउट योर बौडी’ में उन्होंने इसी विषय को स्पष्ट किया है.
यौन शिक्षा पर खुल कर की बात
2022 में प्रकाशित हुई इस किताब के कारण डा. तन्या काफी सुर्खियों में रहीं. पुस्तक बैस्ट सेलर बन गई और इस का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया. इस की एक मराठी संस्करण भी है. इतना ही नहीं वे सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और उन विषयों पर सक्रिय ज्ञान देती हैं, जिन पर लोग दबी जबान और चुपकेचुपके बात करते है. उन की वजह से यौन संबंधों पर बात करने वाली महिलाएं अब खुल कर यौन शिक्षा पर चर्चा कर रही हैं. उन का मानना है कि यौन शिक्षा को लोकलाज विषय बना कर उस पर चर्चा न करने के कारण वयस्कों को भी इस संबंध में गलत जानकारी होती है और एक गंभीर बीमारी का सामना उन्हें उम्र के अंतिम पड़ाव में करना पड़ता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन