फैशन के बदलते दौर में अगर बात हो वेस्टर्न फैशन की तो आज के समय रिप्ड जींस एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है.रिप्ड जींस आमतौर पर घुटनों या फिर थाइज के पास से रिप्ड (फटी हुई) होती है. कैजुअल लुक के लिए रिप्ड जींस परफेक्ट ऑप्शन है.  सेलिब्रिटीज तो इसे कैरी कर ही रहें है, आम लड़के और लड़कियों की भी पहली पसंद रिप्ड जींस ही है.

हाल ही में रिप्ड जींस तब और ज्यादा सुर्खियों में आ गई जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस पर एक कमेंट कर दिया. जिस पर मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल.

रिप्ड जींस विवाद

हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नशीले पदार्थों पर दो दिन के कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि महिलाएं आज फटी जींस पहन रही हैं. ऐसे में बच्चे क्या संस्कार सीखेंगे.  इस बयान के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह को किया जा रहा है ट्रोल, महिला हस्तियों ने निकाली जम कर भड़ास.

सोशल मीडिया पर महिलाओं की भड़ास

अब तीरथ सिंह रावत के फटी जींस और संस्कार वाले बयान पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है. कई महिलाओं ने उनका विरोध किया है. जिसमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सहमति से बना संबंध जब रेप में बदल जाए

गुल पनाग

अभिनेत्री गुल पनाग ने  महिलाओं से रिप्ड जींस पहनने के लिए कहा और अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की. इस फोटो में उन्होंने और उनकी बेटी ने रिप्ड जींस पहनी हुई है. गुल ने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में बेटी की साथ सेल्फी शेयर की है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,"रिप्ड जींस लेकर आओ."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...