जब कोई प्रियजन आपके जीवन से अचानक चला जाता है, जिससे आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है, आपकी जिंदगी उसके यादों के इर्द-गिर्द घूमती है,तब केवल एक ही रास्ता आपके जीवन में थोड़ी तसल्ली देती है, वह है गुजरे व्यक्ति की इच्छाओं को पूरा करना. दिल्ली की संस्था ‘उदयन केयर’ की सामाजिक कार्यकर्त्ता और फाउंडर मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. किरण मोदी ऐसी ही एक माँ है, जिन्होंने केवल 21 वर्ष के बेटे को एक दुर्घटना में खो दिया औरअपनी संस्था का नाम उन्होंने खोये हुए बेटे उदयन के नाम पर रखा. डॉ. किरण ने इसमें ‘मेकिंग यंग लाइफ शाइन’ कैम्पेन के द्वारा अनाथ, किसी बीमारी से पीड़ित बच्चों की देखभाल, महिला सशक्तिकरण को बढ़ाना आदि को ध्यान में रखते हुए हर बच्चे को आत्मनिर्भर बना रही है. शांत और स्पष्टभाषी 67 वर्षीय डॉ.किरण को इस काम के लिए शुरू में बहुत कठिनाई आई, पर वे घबराई नहीं और अपने काम को अंतिम रूप दिया. उनके साथ तीन ट्रस्टी जुड़े है, जो उन्हें पूरी तरह से सहयोग देते है.

किया संस्था का निर्माण

डॉ. किरण कहती है कि आज से 28 साल पहले मेरे जीवन में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने मुझे हिला कर रख दिया. फिर मैंने महसूस किया किमुझे कुछ ऐसा करना है, जिससे मेरा दुःख कुछ समय के लिए कम कर सकूँ. मैंने बच्चों के लिए कुछ करने की योजना बनाईऔरयही से मैंने अपनी संस्था बनाई. धीरे-धीरे मेरे साथ अच्छे लोग जुड़ते गए और मेरा काम आसान होता गया. मेरे बेटे का नाम उद्यन था, वह अमेरिका में अकेले रहकर पढ़ाई कर रहा था और वहां उसकी मृत्यु एक दुर्घटना की वजह से हो गयी. जब मैं वहां उसके कमरे में गयी, तो वहां मुझे एक कागज मिला, जिसमे मैंने पाया कि वह किसी को बिना बताएं अफ्रीका और गरीब देशों की बच्चों के लिए अनुदान देता था, ऐसे में मैंने उसके काम को आगे बढ़ने की सोची और अपनी संस्था उदयन केयर बनाई.

मुश्किल था आगे बढ़ना

इसके आगे डॉ. किरण कहती है कि शुरू में संस्था में काम करना मुश्किल था, क्योंकि कहाँ से फंड आयेगे, कैसे काम करना है, क्या कार्यक्रम करने है आदि विषयों पर जानकारी कम थी. पहले एक साल तक तो मुझे कई संस्थाओं में जाना पड़ा. वहां उनके काम को समझने की कोशिश की.नॉन और डेवलपमेंट सेक्टर के बारें में जानकारी हासिल की. तब मुझे समझ में आने लगा कि बच्चों के लिए कैसे क्या करना है. उसी दौरान मैं एक संस्था में गई, वहां एक छोटी लड़की मेरी पल्लू पकड़ कर कहने लगी कि मुझे घर ले चलो. मुझे यहाँ मत छोड़ो. मैंने देखा है कि तब बच्चों को एक अनाथ की तरह पाला जाता था और वहां से निकलने के बाद भी वे फिर अनाथ ही रह जाते है. उनकी बोन्डिंग नहीं होती थी और वे 18 साल के बाद निकल जाते थे. इसे देखकर मैंने अपनी संस्था को एक परिवार की तरह बनाई, ताकि बच्चों को अनाथ महसूस न हो. यही से उदयन संस्था की रचना की गयी, जिसमे मैंने एक घर में 10 से 12 बच्चों के रहने का इंतजाम किया था. जिसमे आसपास के समुदाय के साथ उनका जुड़ाव अच्छा हो इसकी कोशिश किया जाने लगा, ताकि बड़े होने पर उन्हें समाज के साथ जुड़ने में आसानी हो. इसके अलावा हर बच्चों के लिए एक मेंटर की व्यवस्था की गई ताकि वे उन्हें आगे बढ़ने में उन्हें सही गाइडेंस दे सके. इसमें मैंने उन लोगों को चुना , जो अच्छे पढ़े-लिखे, जॉब करने वाले, बच्चों को सही दिशा में गाइडेंस देने वाले आदि को अपने पैनल पर रखा .

डॉ. किरण ने पहले दिल्ली में काम की शुरुआत की इसके बाद लोग जुड़ते चले गए और अब 16 होम सेंटर पूरे देश में है, जिसमे 18 साल के बाद बच्चे आते है. इसमें 29 मेंटर पेरेंट्स है . सभी बच्चों को पेरेंट्स की तरह मानते है, लेकिन वे वहां रहते नहीं, बच्चों को गाइड कर घर चले जाते है. बच्चो की देखभाल के लिए कुछ सर्वेन्ट्स है. सभी तरह के लोग हमारे साथ होते है, जो बच्चों की किसी समस्या का समाधान कर सकते है.

मानसिक विकास पर अधिक ध्यान

बच्चों को संस्था तक पहुँचने के बारें में पूछने पर वह कहती है हर जिले में चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी होती है. उनके पास अपने बच्चों को सही पालन-पोषण न दे पाने वाले पेरेंट्स के बच्चे आते है, फिर कमिटी निश्चित करती है कि बच्चा किस संस्था में जाएगा. बच्चा आने पर उनके पेरेंट्स को बुलाकर उन्हें बच्चे को ले जाने के लिए कहा जाता है, ताकि पेरेंट्स बच्चे को सही तरह से पाल सकें, जिन्हें पैरेंटल सपोर्ट नहीं है,उन्हें सहयोग देते है. 16 होम्स में बच्चे 18 साल के उपर वाले आते है. इन बच्चों को ‘आफ्टर केयर’ दी जाती है. ऐसी सुविधा 3 जगह पर है. वहां बच्चे 18 साल के बाद रहकर, कॉलेज की पढाई करते है और जॉब की कोशिश करते है, जॉब मिल जाने के बाद वे निकल जाते है. बच्चे और युवा के तहत काम करने वाली 4संस्थाएं 4 राज्यों में है. इसके बाद मैंने इसे अधिक कारगर बनाने के लिए दो नए प्रोग्राम शुरू किये, जिसका काम परिवार को मजबूत बनाना था, ताकि बच्चे परिवार के साथ रहे . जिसमे पहला ‘उदयन शालीनी फेलोशिप’कार्यक्रम है, इसमें गरीब परिवार से आने वाली लड़कियां पढना चाहती है, लेकिन पेरेंट्स पैसे की कमी और सामजिक दबाव की वजह से उन्हें पढ़ाना नहीं चाहते, ऐसी लड़कियों को सरकारी स्कूल से लेकर स्नातक की पूरी पढाई करवाई जाती है. इसमें उस लड़की का पूरा खर्चा देने के साथ-साथ एक मेंटर भी दी जाती है, ताकि उसका मानसिक विकास अच्छी तरह से हो सकें, जिसमे लाइफस्टाइल, कैरियर काउंसलिंग, महिलाओं के अधिकार आदि होते है, जो किसी व्यक्ति की पूरी ग्रोथ को निर्धारित करती है और बाद में उन्हें जॉब दिलवाया जाता है. ये प्रोग्राम 26 शहरों में होती है. इस संस्था के साथ अधिकतर वोलेंटीयर्स काम करते है. इस प्रोग्राम में अभी मेरे पास 11 हजार बच्चियां है,जिनका ख्याल रखा जाता है.

बच्चों के घर को बसाना है मकसद

इसके आगे डॉ. किरण का कहना है कि तीसरा प्रोग्राम Information Technology and vocational Training  Centres (आईटी वीटी ) का है, जिसमें 19 आईटी सेंटर्स पूरे भारत में है, इसमें 2 वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर्स है. बहुत सारे बच्चे घर से बाहर मुंबई काम करने आ जाते है, उन्हें भी चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के द्वारा ही मेरे पास भेजा जाता है. मेरी ये कोशिश होती है कि घर छोड़कर भागने वाले बच्चों के माता-पिता को खोजा जाय. घर प्रोग्राम में अनाथ तो कुछ भागकर या कुछ को पेरेंट्स गरीबी के कारण जान-बुझकर खो देते है. इन्हें पुलिस उठाकर ले जाती है और ऐसे ही संस्थाओं में छोड़ देती है, इसलिए मेरे पास भी हर तरह के बच्चे है. पहले हर जगह से बच्चे आ जाते थे, लेकिन अब इन बच्चों को उस राज्य के संस्थाओं में ही रखकर बड़ा किया जाता है. ऐसी संस्था दिल्ली में गाजियाबाद, गुडगांव, कुरुक्षेत्र आदि कई जगहों में है, जहाँ उस जिले के आसपास के बच्चे आते है.

हो जाती है गलती 

यहाँ से निकलकर 4 बच्चे विश्व की अलग-अलग युनिवर्सिटी में आगे पढने चले गए है. इसके अलावा उनकी संस्था से निकलकर कुछ बच्चे इंजिनियर तो कुछ वकील बन चुके है. इस काम में डॉ. मोदी के साथ मेंटर्स का काफी योगदान रहा. एक मेंटर कैंसर की कीमोथेरेपी के बाद काम करने आ गयी. इस तरह की डिवोशन सभी में है. हर बच्चा उनके लिए प्रिय होता है, उनका कहना है कि कोई भी बच्चा गलत नहीं हो सकता, उससे गलती हो जाती है. बच्चे ने गलती क्यों की, वजह क्या रही, इसे जानने पर उसे ठीक किया जा सकता है. एक 10 साल की लड़की को मैंने एक बार कहा था कि मैं तुमसे इतना प्यार करती हूँ, पर तुम मुझे नहीं करती. जाते समय उसने मुझे एक चिट्ठी दी और मुझे घर जाकर खोलने को कहा. मैने घर पहुंचकर जब उसे खोला तो उसमे लिखा था कि जब मैं खुद को प्यार नहीं करती तो आपको क्या प्यार करुँगी. इससे मुझे उनकी मानसिक दशा के बारें में जानकारी मिली, ये बच्चे बहुत दुखी होते है, क्योंकि घर से निकलने के बाद रास्ते में न जाने क्या-क्या होता होगा, घर में भी क्या हुआ होगा,फिर पुलिस के गंदे बर्ताव से होकर संस्था में आती है, ऐसे में बच्चा किसी को विश्वास नहीं कर पाता. दो साल बाद जब मैं उससे मिली, तो उसने दूसरी पत्र दी, इसे भी मैंने घर जाकर खोला, तो उस पर अब लिखा था, ‘आई लव यू’. इस तरह बच्चों से मैंने मनोवैज्ञानिक बहुत सारी बातें सीखी है. बाल सुरक्षा पर भी बहुत सारा काम बिहार और मध्यप्रदेश में यूनिसेफ, सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है. इस काम में फाइनेंस की व्यवस्था हो जाती है,डोनेशन मिलते है. बच्चों की उपलब्धि को देखकर वे भी खुश होते है और अच्छा डोनेशन देते है. अभी बहुत सारा काम आगे करने की इच्छा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...