पहली घटना-
राजधानी रायपुर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में यह रपट लिखाई कि पति ने बिना बताए उसके लॉकर से सोने-चांदी के गहने निकाले और बेच दिए.

दूसरी घटना-
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि उसके पति ने बिना बताए उसके बैंक अकाउंट से फर्जी हस्ताक्षर करके डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए.

तीसरी घटना-
जिला कोरबा के थाना कटघोरा में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ यह रपट लिखाई कि उसके नाम की जमीन को, पति ने बिना बताए औने पौने दामों पर बेच दिया और फर्जी हस्ताक्षर किए.

दरअसल,ऐसी घटनाएं अक्सर घटित होती रहती हैं, जब पति पत्नी के आपसी संबंधों में कुछ एक खटास पैदा हो जाती है. उनके रास्ते इस तरह अलग हो जाते हैं कि पति अपने ही पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने लगता है, उसकी जमा पूंजी उसके पैसे, उसका स्त्रीधन, उसकी बेशकीमती प्रापर्टी को हथिया रुपए बनाता है.ऐसे में अपने पति के भरोसे में रहने वाली महिला पत्नी आखिर क्या कर सकती है?

ये भी पढ़ें- शादी की रस्में चढ़ावे का फेरा

हमारे आस पास ऐसी अनेक घटनाएं घटित होते जाती हैं, ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर में घटित हुई है जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है, घटनाक्रम के अनुसार-

पति ने क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च कर दिये तो नाराज बीबी ने पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी . अब पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी .मामला रायपुर के आमानाका थाना का है. महिला का आरोप है कि उसकी मर्जी के खिलाफ बिना बताए ही अलमारी में सुरक्षित, पति ने उसके दो क्रेडिट कार्ड से पौने चार लाख रुपये खर्च कर दिये हैं. अब वो ना तो पैसे लौटा रहा है और पैसे मांगने पर धमकी दे रहा है. पति के इस हरकत के खिलाफ पत्नी ने आमानाका थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.
---------
ऐसे में, क्या रणनीति हो पत्नी की
-----
उपरोक्त घटनाक्रम के अंतर्गत कुछ ऐसा पेंच फंस जाता है कि सरल स्वभाव की महिलाएं आखिर क्या करें उन्हें समझ में नहीं आता.
इस तरह कुल मिलाकर वह पति पर विश्वास करके एक ऐसी डूबती नाव में बैठी होती हैं जिसका खेवैया उसे कहां डूबाएगा वह नहीं जानती. ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी में घटित घटना क्रम एक सिंबॉल है की महिला क्या करें यहां देखिए महिला ने क्या साहसिक कदम उठाया-
महिला का नाम अंकिता सिंह राठौर है, जबकि पति के नाम विजय विक्रम सिंह है, जो रायपुर के एक निजी कंपनी में कार्यरत है. महिला और पति के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है, जिसके बाद महिला रायपुर के सड्डू में अपने मायके में रह रही है, जबकि इससे पहले वो टाटीबंध के सर्वोदय कॉलोनी में रहती थी. इसी दौरान पति ने उसके दोनों क्रेडिट कार्ड ले लिये और उसके जरिये करीब 3 लाख 75 हजार रुपये निकालकर खर्च कर दिये. पत्नी का आरोप है कि पैसे वंदना ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में खर्च किये गये हैं. मामला पुलिस के अधीन है जान जारी है मगरिया घटनाक्रम बताता है कि किस तरह महिलाओं के साथ कभी-कभी पति भी एक बैरी बनकर पेश आते हैं और उनकी अपनी अमानत को जो गाढ़े वक्त के लिए रखी होती है को उनकी बिना जानकारी के ही उड़ा कर मौज-मस्ती में खर्च कर देते हैं. लाख टके का सवाल यह है कि ऐसी परिस्थितियों में महिला क्या रास्ता अपनाएं घर के भीतर पति को समझा-बुझाकर रास्ते पर लाना जब मुश्किल और दुश्वार हो जाता है तब महिलाएं क्या करें क्योंकि अगर वह थाना जाती हैं तो पति जेल जा सकता है अगर नहीं जाती हैं तो उसका जीवन बर्बाद हो जाता है ऐसे दोराहे पर महिलाएं घने अंधेरे में रास्ता टटोलती हैं. नीचे हम बताएंगे कि ऐसी विषम परिस्थितियों में क्या करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...