Aamir Khan : आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर जितने परफेक्शनिस्ट हैं ,उतना ही फिलहाल उनके एक्टिंग करियर का बेड़ा गर्क हो रखा है. 3 साल पहले हौलीवुड फिल्म की कौपी करके बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा जिसमें आमिर खान ने सरदार जी की भूमिका निभाई थी उसका बौक्स ऑफिस पर डब्बा गोल पहले ही हो गया था. उसके बाद आमिर खान अपनी तीसरी नंबर की प्रेमिका गौरी को लेकर तो कभी अन्य कई दिलचस्प बातों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहे, यहां तक कि उनके जन्मदिन पर पूरा एक हफ्ता उनकी फिल्मों का महोत्सव भी मनाया गया .

लेकिन 3 साल के बाद जब एक बार फिर आमिर खान अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर लेकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुए तो शुरुआत में ही गड़बड़ शुरू हो गई. सबसे पहले तो पहलगाम अटैक के बाद सितारे जमीन का ट्रेलर सही समय पर रिलीज नहीं हो पाया क्योंकि शोक माहौल के चलते आमिर खान ने खुद ही टेलर रिलीज की डेट आगे बढ़ा दी.

आखिरकार जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो सितारे जमीन पर के ऊपर विवादों की गाज गिर गई. जहां एक ओर उनकी लाल सिंह चड्ढा हौलीवुड फिल्म की नकल थी, वही एक बार फिर रिलीज होने वाली फिल्म सितारे जमीन पर हौलीवुड फिल्म चैंपियंस की कौपी बताया जा रहा है, खास बात तो यह है कि चैंपियंस फिल्म भी स्पेनिश फिल्म की कौपी थी. जिस वजह से फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रोलर ने इससे हौलीवुड और स्पेनिश फिल्म की सस्ती नकल बताना शुरू कर दिया और कई दर्शकों द्वारा ट्रेलर नापसंद किया गया . तो कई आलोचको ने ट्रेलर देखकर ही फिल्म की बुराई शुरू कर दी , 2007 में तारे ज़मीन पर की सीक्वेल बनी फिल्म सितारे जमीन पर उस वक्त और विवादों में घिर गई.

जब हाल ही में पर आए भारत और पाकिस्तान युद्ध संकट के दौरान आमिर खान ने एक भी ट्वीट नहीं किया . इसके अलावा लोगों ने इस बात को भी विवाद का विषय बनाया कि आमिर खान 2020 में तुर्की गए थे और वहां पर फर्स्ट लेडी से मिले थे क्योंकि फिलहाल तुर्की और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे हैं इसलिए 2026 में इस पुरानी बात का मुद्दा बनाकर कुछ ट्रोलर फिल्म का बहिष्कार करने की धमकी दे रहे हैं . गौरतलब है सितारे जमीन पर की ट्रेलर रिलीज पर ये हालात है . तो 20 जून 2025 को जब फिल्म रिलीज होगी तो क्या आलम होगा. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. आमिर खान के प्रशंसक सितारे जमीन पर के विवादों की वजह से दुखी तो जरूर हो गए होंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...