Big Boss 19: हाल ही में बिग बौस का प्रीमियर हुआ जिसमें कई सारे छोटे पर्दे के कलाकार और सोशल मीडिया के इंफ्लुएंसर ने शिरकत की, इस दौरान सोशल मीडिया पर मिलियंस में व्यू पाने वाले इंफ्लुएंसर छोटे पर्दे के कलाकारों पर भारी पड़ते नजर आए.
सोशल मीडिया पर अलगअलग तरह का कंटेंट देने वाले इंफ्लुएंसर जो सिर्फ व्यूवर्स को रिझाने के लिए हर तरह का कंटेंट देने को तैयार रहते है, जिसमें बिकनी से लेकर अंग प्रदर्शन तक हर तरह का कंटेंट प्रस्तुत करने वाले इंफ्लुएंसर से लेकर खूबसूरत लड़कियों द्वारा नाचगाकर या अश्लीलता परोस कर ब्लौग बनाने वाली लड़कियां आज कल सोशल मीडिया की आन बान और शान है, इस बात से सलमान खान जो ग्लैमर वर्ल्ड से सालों से जुड़े हुए है अच्छी तरह वाकिफ है.
इसी बात का मजा लेते हुए जब एक प्रतियोगी प्रनित मोरे जो कि स्टैंडअप कमेडियन है उन्होंने सलमान खान के सामने कहा मेरे उतने फौलोअर्स नहीं है जितने कि बिग बौस 19 में बाकी इन्फ्लुएंसर्स के हैं, तो सलमान ने पास ही खड़ी अन्य प्रतियोगी जो भोजपुरी एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर घाघरा चोली पहन कर खड़ी थी, जिनके एक भोजपुरी ठुमके वाले गाने पर 400 से 500 मिलियन पार हो जाते है.
इसी नीलम गिरी की तरफ सलमान ने इशारा करते हुए स्टैंडअप कमेडियन प्रनित से कहा तुम भी घाघरा चोली पहन के नाचो तो तुम्हारे भी मिलियन व्यूवर्स हो जाएंगे, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी हंसने लगे. गौरतलब है इन डायरेक्टली सलमान खान ने बिग बौस में आए इनफ्लुएंसर्स को लेकर बड़ी तानाकशी कर दी.
Big Boss 19