Glen: घर की रसोई वह जगह है जहाँ दिन की शुरुआत होती है और अगर रसोई सुविधाजनक, सुकून भरी और स्मार्ट हो तो हर दिन थोड़ा आसान लगने लगता है. यही सोच लेकर ग्लेन  पिछले कई दशकों से भारतीय रसोई को आधुनिक बना रहा है. आज की भारतीय महिला सिर्फ खाना नहीं बनाती – वो अपनी रसोई में अपना स्टाइल, अपना प्यार और अपनी पहचान भी परोसती है. वह चाहती है कि उसकी रसोई उतनी ही खूबसूरत और फ़ंक्शनल हो जितनी उसकी सोच और ग्लेन उसी भावना को साकार करता है. जहाँ हर उपकरण डिज़ाइन, टेक्नॉलॉजी और केयर का मेल है.

आपकी हर जरूरत के लिए एक ग्लेन साथी

सुबह की जल्दी में एक मल्टीपर्पस कैटल आपकी चाय या कॉफी झटपट तैयार कर दे, स्मूदी मेकर से हेल्दी नाश्ता कुछ सेकंड में बन जाए और atta kneader आटा गूंथने की मेहनत को मिनटों में खत्म कर दे.

स्मोक-फ्री, स्टाइलिश और स्मार्ट रसोई

धुएँ से मुक्त रसोई के लिए ग्लेन की पावरफुल चिमनी हर घर का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं. स्टाइलिश हॉब्स, बिल्ट इन ओवेन्स और एयर फ्रायर आपकी रसोई को देते हैं स्वाद, सुविधा और एक मॉडर्न टच.आज ग्लेन के पास 600 से ज़्यादा एप्लायंसेज हैं.

देशभर में मौजूद ग्लेन गैलरीज आपको मौका देती हैं. अपने किचन के लिए सही एप्लायंसेज को करीब से देखने, समझने और महसूस करने का. करीब 350+ सर्विस सेंटर्स के साथ ग्लेन हमेशा आपके साथ है.  यही नहीं ग्लेन समय-समय पर रोमांचक ऑफर्स लेकर आता है ताकि हर महिला अपने सपनों की रसोई आसानी से बना सके.

Glen

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...