Bridal Footwear: आजकल मार्केट में आप को सैंडल्स की वैसे तो काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन कई बार शादी की शौपिंग के कामकाज में लगे रहने के कारण सही डिजाइन और वैरायटी को लड़कियां ऐक्सप्लोर नहीं कर पाती हैं. दुलहन के लिए सैंडल के लेटैस्ट डिजाइंस और वैरा

यटी, जिसे वे अपने ब्राइडल लुक में कैरी कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

शादी के गेटअप को खास बनाने के लिए ड्रैस, ज्वैलरी, मेकअप पर बारीकी से ध्यान दिया जाता रहा है. लेटैस्ट ट्रेंड की बात करें, तो ब्राइड्स अपनी फुटवियर पर भी ध्यान देने लगी हैं. यही वजह है कि मार्केट में कई तरह के ब्राइडल फुटवियर नजर आने लगे हैं. अगर आप दुलहन बनने जा रही हैं, तो ट्राई करें ऐसे फुटवियर्स :

शिमर वर्क हिल

शिमर वर्क हील्स दुलहन के फुटवियर में हमेशा ट्रेंड में रहने वाला एक क्लासिक और लोकप्रिय विकल्प है. यह आप के पूरे लुक में ग्लैमर और चमक जोड़ने का सब से आसान तरीका है. यह पतली स्टिलेटो हील्स के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होती है. शिमर का काम, हील के मोटे बेस पर होने से यह और भी ज्यादा स्टाइलिश और मौडर्न दिखता है.

यह मेहंदी, संगीत से ले कर मुख्य शादी समारोह तक, हर फंक्शन के लिए यह परफैक्ट है. शैंपेन गोल्ड यह सब से ट्रेंडी है, क्योंकि यह पारंपरिक लाल, मैरून और पेस्टल रंगों के साथ खूबसूरती से मेल खाता है. वहीं सिल्वर रिसेप्शन या काकटेल पार्टी के लिए जहां गाउन या इंडो वैस्टर्न आउटफिट पहने जाते हैं, वहीं सिल्वर शिमर बहुत अच्छा लगता है. रोज गोल्ड एक सौफ्ट और रोमांटिक लुक देता है, खासकर हलके रंग के लहंगों के साथ.

स्टोन वर्क हील्स

अगर आप की शादी होने वाली है, तो आप अपने वार्डरोब में स्टोन वर्क की हील्स जरूर रखें क्योंकि नई शादी में हैवी ड्रैसेस के साथ यही अच्छा लगता है. वैसे भी अब मोटे ग्लिटर की जगह बहुत बारीक, प्रीमियम क्वालिटी के ग्लिटर और छोटेछोटे क्रिस्टल या स्टोन वर्क वाली हील्स चलन में हैं. ये दूर से चमकदार और लग्जरी फिनिश देते हैं, जो दुलहन के आउटफिट को कौंप्लिमेंट करता है. इस हील में सामने की तरफ स्टोन से वर्क होता है. ये पहनने में भी काफी आरामदायक हैं. इस हील को आप साड़ी, सूट या लहंगा किसी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं.

पर्ल वर्क जूतियां

आजकल कपडे में या यों कहें कि दुलहन के लहंगे में मोती का काम काफी इन है. सिर्फ लहंगे में ही नहीं, बल्कि सूट और साड़ी में भी मोती का काम ट्रेंड में है. इसलिए अगर आप की ड्रैसेस में भी मोती का काम है तो ये जूतियां आप के लिए परफैक्ट हैं. जूती का बेस रंगीन (जैसे मैरून, पेस्टल पिंक या मिंट ग्रीन) मखमल या सिल्क का होता है, जिस पर जरी, कुंदन और मोतियों का घना काम होता है. इन में पेस्टल शेड्स (जैसे हलका नीला, लैवेंडर) बहुत पसंद किए जा रहे हैं, जिन पर सफेद मोतियों का काम होता है.

कुछ जूतियों में पूरे ऊपरी हिस्से को केवल मोतियों से कवर किया जाता है, जिस से वे एकदम शाही और शानदार दिखती हैं. इस तरह की जूतियां उन लहंगों या सूट के साथ परफैक्ट लगती हैं, जिन में खुद भी मोतियों का काम किया गया हो.

ग्लैडिएटर सैंडल

यह एक ऐसा स्टाइल है जो अपने क्लासिक रोमन/ग्रीक ऐंकल और काफ रैप डिजाइन के कारण हमेशा फैशन में रहता है. ये सैंडल मुख्य रूप से फैस्टिवल सीजन के लिए परफैक्ट होते हैं. पारंपरिक फ्लैट डिजाइन के बजाय अब आप को पतली स्टिलेटो या चौड़ी ब्लौक हील वाले ग्लैडिएटर मिलते हैं. ये ऊंचाई देने के साथसाथ ग्लैडिएटर का स्टाइलिश स्ट्रैपी लुक भी देते हैं. यदि आप कोई वैस्टर्न या इंडो वैस्टर्न ड्रैस (जैसे क्रोप टौप और स्कर्ट) पहन रही हैं, तो एक गोल्डन हील्ड ग्लैडिएटर बहुत ट्रेंडी और आरामदायक विकल्प हो सकता है.

मिरर वर्क जूती

मिरर वाली पंजाबी जूतियां हमेशा से ही नई दुलहनों पर खूब फब्ती हैं. जहां पहले इन जूतियों के डिजाइन में बड़ेबड़े शीशे इस्तेमाल होते थे, वहीं अब बहुत छोटे और बारीक गोल या चौकोर मिरर इस्तेमाल होते हैं. ये मिरर पासपास लगे होते हैं, जो दूर से कपड़े पर एक चिकनी, चमकदार बनावट का इफैक्ट देते हैं.

यह डिजाइन भारी लहंगे या साड़ी के साथ एक क्लासी और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है. अब सिर्फ सिल्वर या गोल्डन धागे के साथ मिरर वर्क नहीं होता. जूती के बेस पर चमकीले और मल्टीकलर धागे (जैसे गुलाबी, नीला, हरा) का इस्तेमाल किया जाता है, जिस के बीच में मिरर वर्क किया जाता है. यह डिजाइन मेहंदी और हलदी के फंक्शन के लिए एकदम सही है, जहां वाइब्रेंट और खुशनुमा रंगों का चलन होता है. इन में पीला, मैरून, गोल्डन, सिल्वर जैसे कई कलर आते हैं.

गोल्डन स्टिलेटोज

गोल्डन स्टिलेटोज हमेशा फैशन में इन रहते हैं और दुलहन के लुक को इनहैंस करते हैं और बात जब गोल्डन डीटेलिंग वाली हील्स की हो तो क्या कहने. ये किसी भी एथनिक या वैस्टर्न आउटफिट को तुरंत एक रिच और क्लासी लुक देते हैं. पतली स्ट्रैप्स वाले या ‘केज्ड’ डिजाइन (जिस में कई स्ट्रैप्स एक जाल जैसा पैटर्न बनाती हैं) वाले गोल्डन स्टिलेटोज गाउन या शौर्ट ड्रैसेस के साथ बहुत स्टाइलिश लगते हैं.

वैसे भी अब चटख और चटकदार गोल्ड की जगह मैट या ब्रश्ड गोल्ड फिनिश वाले स्टिलेटोज ट्रेंड में हैं. ये ज्यादा सोफिस्टिकेटेड और लग्जरी लुक देते हैं. बारीक, हाई क्वालिटी ग्लिटर या शिमर वाले स्टिलेटोज बहुत पसंद किए जा रहे हैं. ये काकटेल या रिसेप्शन के लिए बेहतरीन हैं जहां लाइटिंग में ये खूब चमकते हैं.

स्टोन स्टडेड पीप टोज

स्टोन स्टडेड पीप टोज बहुत ग्लैमरस लुक वाले हैं और इन्हें साड़ी, लहंगा, गाउन किसी के साथ भी कैरी किया जा सकता है. ‘पीप टोज’ का मतलब होता है वह डिजाइन जिस में जूते के आगे का हिस्सा थोड़ा-सा खुला होता है, जिस से पैर की उंगलियां थोड़ी दिखती हैं. स्टोन से सजी हुई एक पतली ऐंकल स्ट्रैप (टखने पर बांधने वाली पट्टी) पीप टोज हील्स को और अधिक सपोर्ट देती है और एक स्टाइलिश लुक देती है. यह डिजाइन नाचने या चलने में भी मदद करता है.

स्टिलेटो हील होने के बावजूद आगे के मोटे प्लेटफौर्म सोल के कारण ये पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं और आप की ऊंचाई भी बढ़ाते हैं.स्टोन स्टडेड पीप टोज को आप रिसैप्शन गाउन, काकटेल ड्रैस या भारी लहंगे के साथ पहन सकती हैं. ये दोनों तरह के लुक (एथनिक और वेस्टर्न) को कौंप्लिमेंट करते हैं. यदि आप का ब्राइडल आउटफिट पेस्टल रंग का है, तो शैंपेन गोल्ड या सिल्वर स्टोन वर्क वाले पीप टोज चुनें. यदि आउटफिट पारंपरिक लाल या मैरून है, तो ऐंटीक या यलो गोल्ड स्टोन वाले पीप टोज चुनें.

ब्राइडल स्नीकर्स

ब्राइडल स्नीकर्स आजकल भारतीय शादियों में सब से बड़ा और सब से कूल ट्रेंड है. दुलहनें अब आराम के साथसाथ स्टाइल को भी महत्त्व दे रही हैं और स्नीकर्स इस के लिए परफैक्ट हैं.

सफेद या आइवरी रंग के स्नीकर्स पर पूरे जूते पर मोतियों, छोटे क्रिस्टल और राइनस्टोन का बारीक काम होता है. ये एक लग्जरी और क्लासी लुक देते हैं. स्नीकर्स पर पारंपरिक भारतीय कढ़ाई जैसे जरी, जरदोजी, रेशम या डोरी का काम किया जाता है. ये सीधे आप के आउटफिट की कढ़ाई से मैच करते हैं.

स्नीकर्स पर दूल्हा और दुलहन का नाम, शादी की तारीख या ‘ब्राइड’/ ‘पटाखा दुलहन’ जैसे मैसेज कस्टमाइज करवाए जाते हैं. कुछ दुलहनें अपने स्नीकर्स पर अपनी और दूल्हे की छोटी सी कार्टून वाली तसवीर या वैडिंग हैशटैग भी पेंट करवाती हैं. मोटे और प्लेटफौर्म सोल वाले स्नीकर्स भी ट्रेंड में हैं. ये हाइट देते हैं और मौडर्न ब्राइडल लुक के लिए परफैक्ट हैं.

Bridal Footwear

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...