बॉलीवुड में कई एक्टर एक्ट्रेस ऐसे होते हैं जो फिल्मों में आए और अचानक से हमेशा के लिए गायब हो गए. कुछ हीरो हिरोइन ऐसे होते हैं जिनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद भी आती हैं लेकिन किसी न किसी कारण वो फिल्मी दुनिया से दूरियां बना लेते है.
इन्हीं में से एक हैं वीराना फिल्म की जैस्मिन. अगर आपने भी 90 के दशक की हॉरर फिल्म वीराना देखी है तो इसकी लीड एक्ट्रेस जैस्मिन भी याद होगी. 90 के दशक की हॉरर फिल्म वीराना की एक्ट्रेस जैस्मिन के साथ जो हुआ जानकर आपका दिल दहल जाएगा ! अभिनेत्री जैस्मिन ने अंडरवर्ल्ड से परेशान होकर बॉलीवुड ही नहीं देश भी छोड़ दिया था.
जैस्मिन जब इस फिल्म में आई तो उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हो गए थे. भले ही फिल्म में जैस्मिन ने डरावना किरदार निभाया था लेकिन इसी के साथ साथ उन्होंने फिल्म में अच्छे खासे हॉट सीन भी दिए थे. इस फिल्म के पहले भी उनकी दो ही फिल्में आई थीं. साल 1978 में सरकारी मेहमान और इसके बाद साल 1984 में फिल्म डाइवोर्स. लेकिन इस फिल्म के बाद वो कहां चली गईं, वो फिल्मों में आगे क्यों नहीं आईं, ये सवाल कई लोगों के मन में घूमता है. वीराना के बाद बॉलीवुड भी जैस्मिन से वीराना हो गया.
तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर उनके साथ क्या हुआ कि वे फिर कभी नजर नहीं आईं.
अंडरवर्ल्ड से आने लगे थे फोन
कहा जाता है कि जैस्मिन के पास अंडरवर्ल्ड से फोन आने लगे थे. कई अंडरवर्ल्ड डॉन उन्हें गलत नियत से देख रहे थे और इसलिए उनसे मिलना भी चाहते थे. एक्ट्रेस इस वजह से काफी परेशान रहने लगी थीं और आखिरकार एक दिन उन्होंने देश छोड़ दिया.
अमेरिका चली गईं थी जैस्मिन
यही कारण है कि उन्होंने वीराना के बाद किसी और फिल्म में काम नहीं किया. ‘वीराना’ ही उनकी आखिरी फिल्म थी. बताया जाता है कि इसके बाद जैस्मिन अमेरिका चली गईं.
जॉर्डन में जाकर बस गईं हैं
सुनने में ये भी आया कि अमेरिका जाकर उन्होंने किसी से शादी कर ली. यह भी कहा जाता है कि साल 1988 के बाद जैस्मिन जॉर्डन में जाकर बस गईं.
पहले क्या करती थी जैस्मिन
खबरों की मानें तो इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. साल 1979 में बॉलीवुड में ब्रेक मिलने से पहले जैस्मिन क्या करती थीं और कहां रहती थीं, इस बारे में भी ठीक से किसी को कुछ भी नहीं पता.
इसलिए किया जैस्मीन को कास्ट
हम आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए रामसे ब्रदर्स बतौर लीड एक्ट्रेस अलग चेहरा चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने सिर्फ दो फिल्मों में एक्टिंग का अनुभव रखने वाली जैस्मिन को वीराना के लिए कास्ट किया.
हिट हुई फिल्म
उस समय पर ये फिल्म काफी हिट हुई थी. और उस समय के मुकाबले फिल्म काफी हॉरर थी.
कैसा है रोल
फिल्म में जैस्मिन एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसमें नकीता की आत्मा आती है और वो लोगों को अपना शिकार बनाती है. यहां हम आपको बताते चलें कि इस फिल्म में जैस्मिन ने हॉरर किरदार और नॉर्मल किरदार दोनों ही निभाए थे.