Office Working Hours: अब वीक में कितने दिन दफ्तर, फैक्टरी या मार्केट की दुकान में जाना पड़ेगा, एक बड़ा इशू बनता जा रहा है. एक खास क्लास पैदा हो गई है जो कम से कम सैटरडे और संडे की छुट्टी चाहती ही है और अगर ट्यूज्डे या थर्सडे को कोर्ट, बैंक हौलिडे आ जाए तो मंडे और फ्राइडे को भी छुट्टी चाहती है.

लंबी छुट्टियां अब वर्क कल्चर का एक हिस्सा बन रही हैं. दिल्ली में हाई कोर्ट के जजों ने फैसला लिया कि केसों की पैंडैंसी को कम करने के लिए वे महीने में एक सैटरडे को काम करेंगे तो ऐडवोकेट्स ने हल्ला मचा दिया. अभी हाई कोर्ट ने गलती यह की कि एक फिक्स सैटरडे नहीं रखा और हर हाई कोर्ट की बैंच को अपना सैटरडे चुनने की इजाजत दे दी. इस का मतलब है कि उस दिन लगने वाले केसों के ऐडवोकेट पहले से अपने प्रोग्राम नहीं बना सकते.

हाई कोर्ट हो या कोई भी ऐस्टैबलिशमैंट यह सप्ताह में 5 दिन काम का कौंसैप्ट एक तरह से अनफेयर है क्योंकि यह सुविधा केवल कुछ को ही मिल सकती है. जब इन खास लोगों को वीकैंड या लौंग वीकैंड पर छुट्टी चाहिए होती है तो लाखों लोगों को इन को ऐक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए अपने घरों से निकलना होता है.

जब देशभर में छुट्टी होती है तो भी बिजली, पानी, इंटरनैट, टीवी, रेडियो चल रहा होता है और वहां लोग काम कर रहे होते हैं. जब लोग घरों से निकल कर सड़कों पर होते हैं तो पुलिस की ड्यूटी बढ़ जाती है. मौलों, दुकानों, रेस्तराओं में ऐक्स्ट्रा स्टाफ की जरूरत होती है. चूंकि देश में भेदभाव बड़ा है, कमाई का ऐक्स्ट्रा चांस देख कर सब सर्विस देने वाले मौजूद रहते हैं पर एक तरह से यह अन्याय है.

आज बहुत सी सर्विसेज सब को 24 घंटों सातों दिनों चाहिए तो उन्हें भी अपनी सेवाएं 24 घंटे सातों दिनों देने को तैयार रहना चाहिए.

हाई कोर्ट 5 दिन ही क्यों बैठे, 24 घंटे क्यों न चले जैसे पुलिस थाने चलते हैं? ऐडवोकेट 24 घंटों सातों दिन क्यों न अवेलेवल हों जैसे डाक्टरों से उम्मीद की जाती है कि वे संडे, सैटरडे, हौलिडे पर ही नहीं, रात के 2 बजे भी आ जाएं?

हाई कोर्ट को ही नहीं सभी तरह की सेवाओं में काम के घंटों को स्टैगर करने की आदत होनी चाहिए. हर काम, हर सेवा, हर मशीन 24 घंटों चले, यह एक आइडियल तरीका है. अगर संडे को सेवा चाहिए तो उस सर्विस देने वाले को हर तरह का कानूनी प्रोटैक्शन भी संडे को मिलना चाहिए. बात सिर्फ हाई कोर्ट्स की नहीं हर फील्ड की है. यह बाइबल वाला कौंसैप्ट कि भगवान ने 6 दिन काम किया, 7वें दिन आराम किया, फालतू की कहानी है.

Office Working Hours

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...