अनुपमा पहले ही दिन झेलेगी गुरू मां का गुस्सा, क्या कैसंल होगा अमेरिका जाने का कांट्रैक्ट?

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में अनुज और अनुपमा को अलग कर दिया गया है. किंतु जल्द ही दोनों का आमना-सामना हो सकता है. इससे पहले अनुपमा में काफी ड्रामे हुए है. अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा को शाह हाउस में आने के बाद यह खबर मिल जाती है कि अनुज, माया और छोटी के साथ समर की शादी में आ रहा है. चलिए आपको अपकमिंग एपिसोड के बारे में बताते हैं.

अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा लेगी बड़ा फैसला

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज वापिस आ रहा है और वह माया और छोटी को भी साथ लाएगा, तो सब हैरान रह जाते हैं और अपने मन की बात रखते हैं. इस दौरान अनुपमा सबसे अलग होकर अकेले चली जाती है. यहां पर वह अपना फैसला लेती है. लेकिन अनुपमा ठान लेती है कि इस बार वह किसी के लिए नहीं रुकने वाली है. वह अमेरिका जाएगी और किसी को भी अपनी उड़ान के बीच में नहीं आने देगी. वह कहती है कि एक फैसला अनुज ने लिया था और अब एक फैसला मैं ले रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

 

अनुपमा एक बुरा सपना देखेगी

टीवी सीरियल अनुपमा की आगे की कहानी में एक महीने का लीप आ जाएगा. इसी के साथ समर की शादी का वक्त भी आ जाएगा। वहीं, रात के समय में अनुपमा एक बुरा सपना देखेगी, जिसमें गुरु मां अनुपमा को पहले खूब गुस्सा करती है और उसे छड़ी से मारती है. इसके साथ ही, वह अनु को अमेरिका ले जाने से मना कर देती है और उसका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करती है. इस एक सपने से अनुपमा की नींद खुल जाती है और वह कान्हा जी से दुआ करती है कि उसका यह सपना कभी पूरा न हो.

आगे की कहानी में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा जल्दी-जल्दी तैयार होकर पहले दिन टाइम पर डांस क्लास जाती है, लेकिन वह तीन मिनट लेट हो जाती है, जिस कारण से गुरु मां नाराज हो जाती है और वह अनुपा को सजा देती है. वह अनुपमा को एक टांग पर खड़ा कर देती है. इतना ही नहीं, वह अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाएगी कि बोलेगी कि अगर उसके बेटे की शादी है तो क्या हम सब काम बंद कर दे. लेकिन, सीरियल में असली धमाल तब शुरू होगा जब अनुपमा के सामने अनुज आएगा.

बलात्कारियों को सजा दिलाने में डिंपल का साथ देगी Anupama, आएंगे नए ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा (Anupama) में नए ट्विस्ट लाने में जहां मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच बीते दिनों अनुपमा और अनुज की याद्दाश्त जाने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया था. हालांकि शो में डिंपल और उसके पति निर्मित के ट्रैक ने फैंस को तसल्ली दी. साथ ही अपकमिंग एपिसोड्स को लेकर दिलचस्पी बढ़ा दी है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Serial Update In Hindi)…

डिंपल की मदद करेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो पत्नी डिंपल के साथ हुए ब्लात्कार के बाद निर्मित उसका साथ देगा. वहीं उसे पुलिस केस के मामले में ना पड़ने की सलाह देगा. लेकिन अनुपमा और अनुज उसे समझाने की कोशिश करते दिखेंगे. दूसरी तरफ, पति के इस फैसले पर डिंपल अपना पक्ष लेते हुए निर्मित से भी रिश्ते तोड़ देगी, जिसके बाद अनुपमा और अनुज उसका सहारा बनते दिखेंगे. वहीं डिंपल के बलात्कारियों को सजा दिलाने में उसकी मदद करते हुए नजर आएंगे.

डिंपल को बहू बनाएगी अनुपमा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE QUOTES VECTOR (@thequotesvector)

इसके अलावा खबरों की मानें तो अनुपमा, डिंपल को इंसाफ दिलाने के बाद उसे समर की वाइफ बनाने का फैसला लेगी. दरअसल, कहा जा रहा है कि सीरियल में डिंपल का नया ट्रैक आगे जाकर शाह फैमिली की बहू बनता हुआ दिखाई देगा. वहीं इसी के चलते बा और वनराज, एक बार फिर अनुपमा के खिलाफ खड़े होते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

पाखी बना रही है प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

सीरियल की बात करें तो हाल ही में अनुपमा-अनुज ट्रिप पर जाते हैं. जहां रास्ते में डिंपल और निर्मित एक कपल मिलता है, जिन पर गुंडे हमला कर देते हैं. हालांकि अनुपमा और अनुज उनकी मदद करते हैं. लेकिन इस दौरान डिंपल रेप का शिकार हो जाती है, जिसकी मदद के चलते अनुपमा उन्हें कपाड़िया हाउस ले आती है. दूसरी तरफ, पाखी, अपने पिता वनराज के इमोशन का फायदा उठाकर शाह हाउस में एंट्री करने और अनुपमा को परेशान करने का प्लान बनाती दिख रही है.

Anupamaa की बीमारी के बीच धूमधाम से होगी समर और नंदिनी की सगाई, फोटोज वायरल

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों उतार चढाव देखने को मिल रहा है. जहां वनराज तलाक की कशमकश में फंसा है तो वहीं शाह परिवार अनुपमा की बीमारी के कारण परेशान है. इसी बीच शो के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिससे शो में आने वाले ट्विस्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

समर-नंदिनी का होगा रिश्ता

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) फेम सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों गम का माहौल है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड्स दर्शकों को सेलिब्रेशन का महौल भी नजर आने वाला है. दरअसल, अनुपमा की बीमारी को देखते हुए बा शाह हाउस में पूजा का ऐलान करती हैं. वहीं इस पूजा में समर और नंदिनी के रिश्ते का भी ऐलान होता हुआ नजर आने वाला है, जिसका सबूत सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज हैं.

सेलिब्रेशन के माहौल में नजर आएगा शाह परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_paras_fanpage_

ये भी पढ़ें- विराट को लगेगी गोली तो सई को दूर रखने की कोशिश करेगी पाखी, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

जहां टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नंदिनी लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. तो वहीं अनुपमा भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस बीच शो में अनुपमा ने वनराज को परिवार वालों को तलाक होने का सच बताने के लिए कहा है. दरअसल, वनराज, अनुपमा को तलाक देने के लिए मना करता है. वहीं काव्या इस बात से नाराज होकर उसे तलाक लेने के लिए कहती हुई नजर आती है. दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज से कहती है कि नंदिनी और समर के लिए रखी गई पूजा के बाद वह परिवार को तलाक के बारे में बता दे, जिसे सुनकर वनराज परेशान हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

काव्या संग होगी वनराज की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

समर नंदिनी के सगाई के इस ट्रैक के साथ-साथ काव्या और वनराज के शादी का ट्विस्ट भी अपकंमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाले है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, वनराज को काव्या से शादी करने के लिए कहती हुई नजर आएगी, जिसे सुनकर सभी हैरान होंगे.

ये भी पढ़ें- Dia Mirza समेत इन 5 सेलेब्स ने लिए कोरोना कहर के बीच सात फेरे, देखें फोटोज

बेटी के लिए अनुपमा ने दिखाया काव्या को घर से बाहर का रास्ता, क्या करेगा वनराज

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जहां काव्या धीरे-धीरे अपनी चालें चलती नजर आ रही है तो वहीं वनराज अपने पिता से शाह हाउस अपने नाम करने की बात कर चुका है, जिसके कारण अनुपमा समेत सभी घरवाले हैरान हैं. इसी बीच पाखी की घर में एंट्री हो चुकी है, जिसके कारण शो में नया बदलाव देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या चलेगी ये चाल

अब तक आपने देखा कि किंजल की मां राखी को काव्या के मोलेस्टेशन ड्रामे का सच पता चल चुका है, जिसे लेकर वह अनुपमा को आगाह करती नजर आती है. हालांकि अनुपमा इस बात को हल्के में ले रही है. लेकिन काव्या इस दौरान नई चालें चलती नजर आ रही है. दरअसल, काव्या ने एक खाली कागज में अनुपमा के साइन ले लिए हैं, जिसके जरिए वह शाह हाउस हथियाने का प्लान बना रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

ये भी पढ़ें- बापूजी से शाह हाउस वापस मांगेगा वनराज, क्या होगा अनुपमा का फैसला

पाखी के कारण होगा ड्रामा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

समर और वनराज की लड़ाई के बाद पाखी घर लौटकर वापस आ गई है, जिसके कारण सभी घरवाले खुश हैं. हालांकि पाखी इस बात से बेखबर है कि काव्या शाह हाउस में रह रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में उसके सामने यह सच आने वाला है. दरअसल, पाखी जब घर वापस आएगी तो वह वनराज को काव्या को गले लगाते हुए देख लेगी, जिसके बाद वह अनुपमा और वनराज से कहेगी कि वह अब घर में तभी वापस आएगी जब काव्या घर से बाहर जाएगी. वहीं इसी कारण वनराज और अनुपमा, काव्या को घर से जाने के लिए कहेंगे और वह चली जाएगी. हालांकि वह गुस्से में अनुपमा से बदला लेने की बात कहती नजर आएगी.

बापूजी करेंगे ये फैसला

काव्या की साजिशों के बीच आने वाले एपिसोड में बापूजी भी बड़ा कदम उठाते नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो बापूजी घर को वनराज और अनुपमा दोनों के बीच बांट देंगे, जिसके बाद घर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के रिश्ते को अपना नाम देगा आदित्य तो क्या स्वीकार करेगी इमली

अनुपमा के सामने आएगा काव्या के मोलेस्टेशन के ड्रामे का सच! आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ बीते कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. जिसके चलते शो के मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह सीरियल को पहले नंबर से हटने ना दें. इसी बीच शो में भी नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी में नया मोड़ आएगा. दरअसल, हाल ही हमने आपको बताया था कि अनुपमा शाह हाउस की जिम्मेदारी वनराज को छोड़कर घर छोड़ने का फैसला करेगी. लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बाद अनुपमा ये कदम उठाने से रुक जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के चलते वनराज ने लिया फैसला

करेंट ट्रैक की बात करें तो महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर घर में काफी ड्रामा देखने को मिला. जहां समर और वनराज की बहस के कारण घर में लड़ाई देखने को मिली तो वहीं अनुपमा का गुस्सा भी देखने को मिला, जिसके कारण उसने समर पर हाथ भी उठा दिया. वहीं वनराज घर छोड़ने का फैसला भी कर लेता है. हालांकि काव्या किसी तरह उसे समझाती है, जिसके बाद वह फैसला करता है कि ना वह शाह हाउस को छोड़ेगा और ना ही काव्या घर छोड़कर जाएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

राखी को होगा काव्या पर शक

शाह हाउस में लड़ाई होते देख और वनराज के फैसले के बाद जहां पूरा परिवार परेशान होता है तो वहीं किंजल की मां राखी को बार-बार काव्या की कही गई बात याद आती है कि जब वो शाह परिवार को उनकी असली औकात दिखाने का सपना देख रही थी. इसी कारण आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी को बार-बार ऐसा लगेगा कि काव्या ने मोलेस्टेशन का ड्रामा सिर्फ और सिर्फ वनराज को पाने के लिए  कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

अनुपमा को करेगी आगाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

खबरों की मानें तो घर के बदले माहौल को देखकर राखी परेशान नजर आएगी, जिसके बाद वह अनुपमा (Rupali Ganguly) को अकेले में काव्या की सच्चाई बताती नजर आएगी और आगाह करते हुए राखी, अनुपमा से कहेगी कि काव्या बहुत ही चालाक है और उसे अब उसकी हर एक हरकत पर नजर रखनी चाहिए. हालांकि अनुपमा को इस बात पर भरोसा नही होगा. अब देखना ये है कि क्या राखी की बातों को सच मान पाएगी और क्या अपनी परिवार को टूटने से बचा पाएगी.

ये भी पढ़ें- बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

समर और नंदिनी के प्यार के खिलाफ हुई बा, अब क्या करेगी अनुपमा

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों मेकर्स कहानी में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं, जिसके चलते शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ समर को लेकर अनुपमा और वनराज में बहस होती है. तो वहीं काव्या के साथ हादसा हो जाता है. इसी बीच शो में कई नए मोड़ आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या आती है शाह निवास

अब तक आपने देखा कि वनराज, काव्या को फोन करता है, जिसे कोई और उठाता है, जिसके बाद वनराज भागते हुए काव्या के घर जाता है. दरअसल, अनजान शख्स काव्या के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है, जिसके कारण वह सदमे में आ जाती है. वहीं अनुपमा और वनराज, काव्या की हालत देखते हुए उसे शाह निवास ले जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamashow_)

ये भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन के पोस्ट को देख भड़के रुबीना के फैंस, कही ये बात

शादी के लिए काव्या बनाती है ये प्लान

इसी बीच काव्या, वनराज को इमोशलन ब्लैकमेल करने का प्लान बनाते हुए उससे कहती है कि अब वो घर उसका नहीं रहा औऱ वो उससे शादी कर लें. वहीं आने वाले एपिसोड में अनुपमा, वनराज और काव्या की शादी करवाते हुए नजर आने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamashow_)

बा होगी समर के प्यार के खिलाफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaa___world


काव्या के ड्रामे के बीच समर की कहानी में भी नया मोड़ आएगा. दरअसल, आने वाले एपिसोड में वनराज के बाद बा भी नंदिनी और समर के प्यार के खिलाफ हो जाएगी और फैसला करेगी कि समर और नंदिनी का रिश्ता नही होगा. हालांकि काव्या इस रिश्ते के पक्ष में होगी. वहीं अनुपमा भी समर का पूरा साथ देगी. लेकिन इन सब के बीच अनुपमा को नंदिनी का एक सच पता लगेगा, जिसके बाद उसका समर के प्यार से भरोसा टूट जाएगा. अब देखना है कि क्या समर को उसका प्यार मिल पाएगा.

ये भी पढे़ं- काव्या के साथ हुआ बड़ा हादसा, क्या करेंगे वनराज-अनुपमा

काव्या को छोड़ेगा वनराज तो ‘अनुपमा’ की मां लेगी बड़ा फैसला, जानें क्या होगा

सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ किंजल और परितोष की शादी तोड़ने के लिए राखी जी जान लगाती नजर आ रही है तो वहीं काव्या, वनराज और अनुपमा को अलग रखने की कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन इन सभी के बीच कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है, जिससे अनुपमा की लाइफ बदल जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या को पड़ता है थप्पड़

अब तक आपने देखा कि किंजल और परितोष की शादी की रस्मों में खलल डालने के लिए काव्या वनराज औऱ अनुपमा के द्वारा निभाई जाने वाली रस्में निभाने की कोशिश करती नजर आती है. साथ ही कहती है कि यह उसका हक है. हालांकि अनुपमा पहले उसे समझाने की कोशिश करती है. लेकिन राखी के भड़काने के कारण काव्या नही मानती, जिसके कारण अनुपमा उसे थप्पड़ मार देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaमाँ🔥 (@_anupamaa_fc_)

ये भी पढ़ें- अनुपमा: वनराज करेगा ये बड़ी गलती, जाना पड़ेगा जेल!

वनराज को सुनाएगी है काव्या

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बेइज्जती होने के बाद जब काव्या घर जाएगी तो वह वनराज को खरी खोटी सुनाती नजर आएगी और कहेगी है कि जाओ अनुपमा के पास जाकर उसके पैरों में गिर जाओ, जिसके बाद वनराज, काव्या का घर छोड़ने का फैसला लेता दिखेगा और कहेगा है कि न उसे काव्या की जरुरत है और न अनुपमा की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by alpi❤ (@alpiicreation)

अनुपमा की मां लेगी ये फैसला

वनराज और काव्या के रिश्ते के बारे में सभी जान चुके हैं, लेकिन अब अनुपमा की मां भी इस सच को जान जाएगी, जिसके बाद वह बा और बापूजी से कहेगी कि उन्होंने अनुपमा की शादी वनराज से कराकर सबसे बड़ी गलती की है. साथ ही अनुपमा को शाह निवास छोड़ने की भी बात कहकर साथ ले जाती नजर आएगी.

बता दें, शो के इन्हीं ट्विस्ट के चलते इन दिनों शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- गौहर बनी जैद की दुल्हन, रिसेप्शन में पहुंचे ये सितारे

काव्या को छोड़ वापस घर पहुंचा वनराज, क्या माफ करेगी अनुपमा?

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों बड़ी उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां अनुपमा अपने परिवार को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है तो वहीं वनराज और काव्या अपनी लव लाइफ को एंजौय करने में लगे हैं. लेकिन अब दोनों की जिंदगी में एक नए तूफान की एंट्री हो चुकी है, जिसका नाम है अनीरुद्ध. दरअसल, बीते एपिसोड में आपने देखा कि जहां वनराज और काव्या एकदूसरे के साथ रोमांटिक पल इंज्‍वॉय कर रहे होते हैं तो वहीं काव्या के एक्स हस्बैंड अनिरुद्ध की एंट्री होती है, जिसके बाद काव्या का वनराज के बीच दूरियां देखने को मिल रही है. लेकिन अब वनराज की जिंदगी में और भी नए ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

काव्या के साथ रहेगा अनिरुद्ध

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज को काव्या के साथ रहता देख अनिरुद्ध फैसला करता है कि वह उसी घर में काव्या के साथ रहेगा और काव्या से कहता है कि वह वनराज और उसे दोनों को मैनेज करे, जिसके साथ वनराज को बहुत गुस्सा आ जाता है क्योंकि एक तरफ जहां अनिरुद्ध उसके चरित्र पर सवाल उठाता है. तो वहीं काव्या के लिए अपना घर छोड़ने दिया. वह अब अपने एक्स हस्बैंड का साथ दे रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaa_addicted

ये भी पढ़ें- बेटे परितोष के कारण क्या जेल जाएगा अनुपमा का परिवार? पढ़ें खबर

वनराज कहता है ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitesh Bhavsar (@sonysub_starplus)

काव्या पर गुस्सा जताते हुए वनराज कहता है कि उसकी हालत ‘धोबी के कुत्‍ते जैसी हो गई है जो ना घर का रहा ना घाट का’ की. क्योंकि उसने अपना घर, अपनी पत्नी, अपने परिवार और अब काव्या के घर को भी खो दिया है. हालांकि काव्या रो पड़ती है और वनराज को रोकने की पूरी कोशिश करती है लेकिन वनराज उसका घर छोड़ देता है और अपने घर यानी शाह हाउस पहुंच जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitesh Bhavsar (@sonysub_starplus)

बता दें, शो में इन दिनों अनुपमा बेटे परितोष के प्यार किंजल का रिश्ता जोड़ने की कशमकश में चल रही है. जहां एक तरफ अनुपमा के लिए उसके बेटे परितोष का प्यार है तो वहीं किंजल के मां की दहेज के झूठे आरोप लगाने की धमकी, जिसके कारण अनुपमा काफी परेशान हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: अर्शी खान से लड़ाई के चलते शो से बाहर हुए विकास गुप्ता, जानें क्या है मामला

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें