सिर पर सिर्फ बाल होना ही काफी नहीं होता बल्‍कि उनका स्वस्‍थ होना भी जरुरी है. बालों से इंसान के व्‍यक्‍तित्‍व पर बहुत फर्क पड़ता है. सिर में रूसी हो और सिर हमेशा खुजलाता रहे तो, बालों की क्‍वालिटी भी खराब होने लगती है. लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि केला, संतरा, एवाकाडो या फिर पपीता आदि का पेस्‍ट अगर सिर पर लगाया जाए तो बालों की सभी समस्‍याएं हल हो जाती हैं. इसलिए अगर आपको भी लंबे, काले, घने और खूबसूरत बाल चाहिये तो अपनाइए यहां दिए गए कुछ फ्रूट हेयर पैक-

1. कैमिकल से खराब हुए बालों के लिये

केले के टुकड़े में 1 चम्‍मच नींबू का रस और 1 अंडे का पीला भाग मिला कर पेस्‍ट बना कर सिर पर लगाएं.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में मेकअप के नए और लुभावने ट्रेंड्स करें ट्राय

2. रंगहीन बालों के लिये

मान लीजिये कि आपने बालों में बहुत ज्‍यादा कलरिंग की है और बालों के अंत में उसका रंग उड़ने लगा है तो, आपको केले से बना पैक लगाना होगा. केले के साथ 2 चम्‍मच नीम पाउडर, 2 कप पपीते का गूदा और हल्‍का सा गुनगुना पानी. इस पैक को बालों में लगाने से उसकी शाइन वापस आ जाएगी.

3. औयली बालों के लिये

संतरे का रस, 1 चम्‍मच तुलसी पाउडर, 1 कप दही और आमला पाउडर एक साथ मिलाइये. इस पैक को लगाने से सिर के पोर्स बंद हो जाएंगे और बाल औयली नहीं होगें.

4. झड़ते बालों के लिये

अगर बाल झड़ने लगे तो आप मेथी को पीस कर ग्रीन टी या हल्‍के गरम पानी के साथ मिला कर सिर पर लगाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...