बालों के फैशन में हेयर पर्मिंग, डाइंग या स्ट्रेटनिंग कराना आम बात हो चुकी है. अगर आप इन सब से हट कर बालों को नया लुक देना चाहती हैं तो  रिंगलैट हेयरस्टाइल अपनाएं. यह हेयरस्टाइल आप के व्यक्तित्व में गजब का बदलाव ला सकता है. रिंगलैट्स लड़केलड़कियों दोनों को पसंद आ रहे हैं. जहां लड़के कंधों तक के बालों को हलका रिंग के आकार में करवाना पसंद कर रहे हैं, वहीं लड़कियों को शौर्ट्स व स्कर्ट के साथ यह लुक बहुत भा रहा है. अगर आप रिंगलैट हेयरस्टाइल करवाना चाहती हैं, तो इस में विविधता भी बहुत मिल जाएगी. जैसे, सौफ्ट स्पायरल, हार्ड पर्म, बौटम कर्ल्स, आउट कर्ल पर्म, टैक्स्चर रिंगलैट्स, परमानैंट ब्लो इत्यादि. वैसे इन दिनों चलन के मुताबिक सौफ्ट वेट व वेवी रिंगलैट्स पसंद किए जा रहे हैं.

हेयर विशेषज्ञ के मुताबिक रिंगलैट्स करवाने से आप को सौफ्ट व क्यूट लुक मिलता है और इस से आप के व्यक्तित्व में भी काफी बदलाव आ जाता है. किसी पार्टी या समारोह के लिए भी आप रिंगलैट्स ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि ये गाउन, साड़ी या लहंगे के साथ बहुत जचते हैं.

रिंगलैट्स रोलर

रिंगलैट्स रोलर में फिश फार्म व चौपस्टिक रोलर का इस्तेमाल किया जाता है. इस में रोलर के डिजाइन पर निर्भर होता है कि बालों के कर्ल किस शेप में आएंगे. रिंगलैट्स करवाने से पहले इस के टैक्स्चर के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इस में कई तरह के टैक्स्चर होते हैं. जैसे, क्रिंपिंग, स्पायरल व सौफ्ट लुक वाले रिंगलैट्स. बालों में रिंगलैट्स रोलर के टैक्स्चर के मुताबिक ही बनते हैं, इसलिए रोलर की चौड़ाई व मोटाई बहुत माने रखती है.

हेयरस्टाइल में रिंगलैट्स

आप स्टैप कट, यू कट व लेयर कट वगैरह हेयरस्टाइल में भी रिंगलैट्स बनवा सकती हैं. रिंगलैट्स बनवाने के लिए बालों की लंबाई मीडियम या लौंग होनी चाहिए, क्योंकि रिंगलैट्स से बालों की लंबाई आधी हो जाती है.

लड़कों के लिए रिंगलैट्स

लड़के रिंगलैट्स स्ट्रेट कट व स्पाइक कट में बनवा सकते हैं. यदि चेहरा पतला हो तो पीछे के बालों में रिंगलैट्स अच्छे लगते हैं और चेहरा भारी है, तो हलके रिंगलैट्स बनवाने चाहिए. वैसे लड़के ज्यादातर पिन रिंगलैट्स बनवाना पसंद करते हैं. इस में बालों की शेप नूडल्स की तरह होती है.

खर्चा व समय

स्थाई व अस्थाई 2 तरह के रिंगलैट्स मोड बनवाए जा सकते हैं. अस्थाई रिंगलैट्स में 1 घंटा समय लगता है और 500 से 1,000 तक खर्च आता है. यदि आप स्थाई रिंगलैट्स करवाते हैं तो उस में 3-4 घंटे लगते हैं और खर्चा क्व1,500 से ले कर क्व5,000 तक आता है.

रिंगलैट्स हेयर की देखभाल

रिंगलैट्स करवाने के बाद बालों में समयसमय पर कंघी करते रहना चाहिए. रिंगलैट्स करवाते समय बालों पर रसायनों का प्रयोग किया जाता है, जिस से बाल शुष्क हो जाते हैं. इसलिए बालों की कंडीशनिंग पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...