अगर चेहरे पर निखार और चमक हो तो पर्सनालिटी और अच्छी दिखती है. चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने और गोरा रंग पान के लिए हम कई तरह के कास्मेटिक्स का प्रयोग करते हैं, लेकिन मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाता. कई बार ये क्रीम इम्तेमाल करने के बाद त्वचा और खराब दिखने लगती है. त्वचा बेजान हो तो झुर्रियां, कील, मुहांसे, छोटे छोटे दाने और चेहरे का रंग फीका पड़ना जैसी समस्याएं आम है. इसलिए चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने और रूखी, तैलीय त्वचा जैसी परेशानियों के उपचार के लिए घरेलू नुस्खे अच्छा तरीका है.

हमारे घर में ही ऐसी कई चीजें होती हैं, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं. इन्हीं घरेलू समानों का उपयोग कर ना जाने कितनी प्रकार की क्रीमें बनाई जाती हैं. अगर आप घर में ही इसका उपयोग करें, तो आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक आ सकती है.

टमाटर

टमाटर में एस्ट्रिंजेंट मौजूद होता है. यह रोमछिद्रों की गंदगी को दूर करके उनके आकार को छोटा करता है. सबसे पहले टमाटर के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें. एक घंटे के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. लेकिन, गुनगुने पानी से धोने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोना न भूलें. पंद्रह दिनों तक इसे चेहरे पर लगाएं, असर नजर आने लगेगा.

गुलाब जल और खीरे का जूस

गुलाब जल और खीरे का जूस एस्ट्रिंजेंट का काम करते हैं. गुलाब जल त्वचा का पीएच लेवल सामान्य रखता है. इसके अलावा इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. खीरे के साथ गुलाब जल का मिश्रण रोमछिद्रों को प्रभावशाली तरीके से छोटा करता है. गुलाब जल और खीरे के जूस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और पंद्र्रह मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. त्वचा चमक उठेगी.

ब्राउन शुगर

ब्राउन शुगर के लेप से त्वचा के बढ़े हुए रोमछिद्र जादुई तरीके से कम होते हैं. ब्राउन शुगर का इस्तेमाल चेहरे पर स्क्रब की तरह करने से मृत त्वचा हटने लगती है, जिसके बाद बढ़े हुए रोमछिद्र कम होने लगते हैं. इसके लिए दो चम्मच ब्राउन शुगर और एक चम्मच औलिव औयल को मिलाएं. स्क्रब की तरह इस्तेमाल करते हुए चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें. पहले इस्तेमाल के बाद से ही फायदा नजर आने लगेगा.

छाछ

बढ़े हुए रोमछिद्रों को बंद करने या छोटा दिखाने का यह सबसे प्रभावशाली घरेलू उपचार है. इसके लिए एक कप में तीन चम्मच छाछ और एक चम्मच नमक लें. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और मुलायम ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर दस से पंद्रह मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो दें. यह उपचार प्राकृतिक होने के साथ प्रभावशाली भी है.

चंदन और हल्दी पाउडर

चेहरे को चमकदार, मुलायम और कोमल बनाने में चंदन उपयोगी है. इसकी तासीर ठंडी होती है. लिहाजा, रोमछिद्रों को छोटा करने में यह कारगार साबित होता है. इसमें हल्दी पाउडर मिलाने के  बाद यह एक अच्छा एंटी-बैक्टीरियल मिश्रण बन जाता है, जो त्वचा में जमी धूल-मिट्टी और गंदगी को दूर करता है. एक बड़े चम्मच चंदन पाउडर में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और एक बड़ा चम्मच गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. अब इस पेस्ट का इस्तेमाल फेसपैक के रूप में करें. जब फेसपैक अच्छी तरह से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. प्रभावी परिणाम के लिए सप्ताह में तीन दिन इस पेस्ट का इस्तेमाल करें.

बेकिंग सोडा

रोमछिद्र में फंसी गंदगी और मृत त्वचा को निकालने में बेकिंग सोडा काफी असरदार है. इसके लिए आपको एक बाउल में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और एक छोटा चम्मच पानी डालकर पेस्ट तैयार करना होगा. इस पेस्ट को चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाएं और पंद्र्रह से बीस मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे धो लें. थोड़े दिनों बाद आप खुद फर्क महसूस करने लगेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...