आज चाहे घर से दो कदम दूर जाना हो या फिर किसी पार्टी फंक्शन में, मेकअप के बिना बाहर निकलना किसी भी लड़की या महिला को गवारा नहीं होता. उन्हें लगता है कि इसके बिना उनके चेहरे की रौनक फीकीफीकी सी लगेगी. लेकिन कई बार मेकअप से खूबसूरत बनने के चक्कर में उनका चेहरा खूबसूरत लगने के बजाय अजीब लुक देने लगता है. क्योंकि वे मेकअप की सही तकनीक से अनजान जो रहती हैं. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि मेकअप के बाद भी आपका चेहरा नेचुरल लगे और किसी को पता भी नहीं चले कि आपने मेकअप अप्लाई किया हुआ है तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

1. फेस को क्लीन करें 

अगर आप बिना फेस को क्लीन करे चेहरे पर कोई भी क्रीम या फिर मेकअप अप्लाई करेंगी, तो उससे आपकी स्किन के ख़राब होने के साथसाथ आपका मेकअप भी अच्छे से सेट नहीं होगा. इसलिए चेहरे को  पानी, टोनर से जरूर क्लीन करें. क्योंकि इससे स्किन पर जमी गंदगी रिमूव होने से स्किन क्लीन व सोफ्ट बनती है.

ये भी पढ़ें- बालों को मजबूत व शाइनी बनाने के लिए लगाएं जैतून का तेल

टोनर हर स्किन टाइप पर सूट करता है और मिनटों में स्किन की गंदगी को रिमूव कर देता है. आपको मार्केट में टोनर्स के रूप  में स्किन फ्रेशर्स, जो काफी माइल्ड होते हैं. क्योंकि इसमें वाटर के साथ ग्लिसरीन मिला होता है. वहीँ स्किन टोनिक्स थोड़े से स्ट्रौंग होते हैं , क्योंकि इनमें वाटर व ग्लिसरीन के साथ थोड़ा सा अल्कोहल भी होता है. वहीं एस्ट्रिंजेंट्स इनके मुकाबले ज्यादा स्ट्रोंग होते हैं. क्योंकि ये ऑयली और एक्ने स्किन के लिए खास तौर से डिजाईन किये जाते हैं.  इसलिए आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही टोनर का चयन करें.

2. मॉइस्चराइजिंग है जरूरी 

चाहे आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली, स्किन को मॉइस्चरिजे करना बहुत जरूरी होता है. वरना इसके अभाव में मेकअप करने पर स्किन फ्लेकी लुक देने के साथसाथ स्किन के डेमेज होने का भी डर बना रहता है. इसके लिए आप लोशन, क्रीम्स, आयल व सीरम का इस्तेमाल इस्तेमाल कर सकती हैं.  क्योंकि ये स्किन को डीप नौरिश करने के साथ स्किन को झुर्रियों से भी बचाने का काम करता है.

बता दें कि अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप लाइट वेट मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ये आपकी स्किन के पोर्स को क्लोग नहीं करता और आपकी स्किन भी मॉइस्चरिजे हो जाती है. वहीं अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आप ग्लो  और हाइड्रेशन देने वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. मार्केट में आपको विभिन ब्रैंड्स जैसे द बॉडी शॉप, न्यूट्रोजेना, लोटस आदि के अच्छे अच्छे  मॉइस्चराइजर मिल जाएंगे, जिन्हें आप स्किन के हिसाब से खरीद सकती  हैं.

3. प्राइमर को स्किप  करें 

अकसर महिलाएं प्राइमर को जरूरी नहीं समझ का इसे अप्लाई करने वाले स्टेप को स्किप कर देती हैं. लेकिन वे इस बात से अनजान हैं कि प्राइमर न सिर्फ पोर्स व लाइन्स को हाईड करके चेहरे को  सोफ्ट फिनिश देकर मेकअप के  लिए एक परफेक्ट प्लेटफार्म तैयार करता है. वहीं इससे मेकअप लंबे समय तक टिकने के साथसाथ स्किन को पूरी प्रोटेक्शन भी  मिलती  है. इसलिए फाउंडेशन से पहले चेहरे पर प्राइमर जरूर अप्लाई करें.  ये भी स्किन टाइप के हिसाब से होते हैं.  ये जैल फ़ोर्म या क्रीम फ़ोर्म में  मिलते हैं. जिन्हें आप अपनी चोइज के हिसाब से खरीद सकती हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि जिन जगहों पर आपको फाउंडेशन लगाना है जैसे गर्दन व चेहरे पर वहां पर प्राइमर से बेस बनाना न भूलें.

आजकल मार्केट में ऐसे प्राइमर भी आने लगे हैं , जिसके ऊपर आपको फाउंडेशन लगाने की भी जरूरत नहीं है बस आप उसे अकेले लगाकर भी स्किन को क्लीन, ग्लोइंग लुक दे सकती हैं.  इनकी कीमत 700  रुपए से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें- औफिस गर्ल के लिए मेकअप और हैल्दी डाइट टिप्स

4. फाउंडेशन का सही तरीका 

अगर  आप फाउंडेशन से अपने स्किन टोन को निखारना चाहती हैं तो उसके सही शैड का चयन करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप उसे अपनी जौलाइन पर लगाकर चेक कर सकती हैं  कि ये स्किन में मर्ज हो रहा है या फिर अलग से दिख रहा है. हमेशा अपने स्किन टोन से 1 – 2 टोन नीचे वाला ही फाउंडेशन का शैड खरीदना चाहिए, वरना  आप अपने मेकअप के कारण लोगों के बीच मजाक का कारण बन सकती हैं. ये फाउंडेशन आपको पाउडर फॉर्म, लिक्विड , वाटर फॉर्म कई तरह के मिल जाएंगे.

अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपके लिए ऐसे फाउंडेशन अच्छे रहेंगे, जिसमें हाइड्रेट करने वाले तत्व हो. वहीं अगर आपकी तैलीय स्किन है तो आपके लिए पाउडर बेस्ड फाउंडेशन , वहीं सेंसिटिव स्किन वालों के लिए मिनरल आधारित फाउंडेशन ठीक रहेंगे. लेकिन इसे स्किन पर क्रीम की तरह लगाने की भूल न करें. बल्कि डोट डोट करके चेहरे व गर्दन पर अप्लाई करें.  वरना ज्यादा अप्लाई करने पर आपका लुक भद्दा नजर आने लगेगा.

इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप फेस पर फाउंडेशन से लाइट कवरेज देना चाहती हैं तो फिंगर्स की मदद ले सकती हैं. वरना आप फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश या स्पोंज की ही मदद लें. हमेशा अच्छी कंपनी का ही फाउंडेशन खरीदें. क्योंकि इससे स्किन पर लुक भी अच्छा आता है और स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

5. कोम्पेक्ट पाउडर से दें फाइनल टच 

फाउंडेशन के बाद  कोम्पेक्ट पाउडर से स्किन को फाइनल टच दें. ध्यान रखें कि आपको फेस पर पाउडर से बहुत ही लाइट कोटिंग करनी है. ये आपके फेस को ग्लोइंग बनाने के साथसाथ फाइनल फिनिशिंग देने का भी काम करेगा. आपको मार्केट में मेबेलीन , लैक्मे , रेवलोन , लोरियल , कलर एसेंस जैसी कम्पनीज के  कोम्पेक्ट पाउडर मिल जाएंगे. इसमें कुछ एसपीएफ बेस्ड भी होते हैं , जो आपकी स्किन को सन प्रोटेक्शन देने का भी काम करते हैं. तो फिर  कोम्पेक्ट पाउडर से फाइनल टच देना न भूलें.

इन्हें भी करें इग्नोर 

आखिर में फ्लॉलेस लुक के लिए अपनी चीक्स को ब्लश से हाईलाइट करें. हाइलाइटर आपको मार्केट में डिफरेंट शेड्स जैसे पीच, पिंक, पल्म आदि  शेड्स में मिल जाएंगे, जो काफी डिमांड में है. और साथ ही स्किन को एक दम नेचुरल सा टच देने का काम करते हैं. इसके बाद आप आंखों को काजल व लाइनर से निखार कर आखिर में लिपस्टिक से आपने मेकअप को फाइनल टच देकर दिखें खूबसूरत.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: अपनी स्किन के लिए चुनें बेस्ट फेस मास्क

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...