विंटर सीजन खुद को फैशनेबल फ्लौंट करने का सब से बढि़या मौसम होता है, जिस में आप पेल से ले कर डार्क व न्यूड से ले कर बोल्ड किसी भी लुक को बिना किसी हिचकिचाहट के अपना सकती हैं.
तो इस विंटर सीजन की दस्तक के साथ कमिंग फैशन ट्रैंड्स पर भी नजर डालना शुरू कर दीजिए ताकि आप के स्टाइलिश लुक में कोई कमी न रह जाए.
तो चलिए, नेल्स को इस फौल विंटर में सैक्सी व स्टाइलिश बनाने के लिए जानें टौप 10 नेल कलर्स व ट्रिक्स.
बरगंडी या औक्सब्लड
इस साल के हौट ये ड्यूल लिप कलर्स इस विंटर सीजन में आप के नेल्स को भी ट्रैंडी दिखाएंगे. वूल स्टफ आउटफिट के साथ रैड वैल्वेट व ब्लडी कलर्स बेहद सैक्सी नजर आएंगे. डिफरैंट लुक के लिए आप नेल्स पर रैड के डिफरैंटडिफरैंट शेड्स अप्लाई कर सकती हैं.
ग्लिटर नेल्स
ग्लिटरी नेल पौलिश भी इस विंटर सीजन में आप को स्टाइलिश लुक देगी खासतौर पर वैडिंग, डेट या नाइट पार्टी में तो इन नेल पेंट्स का अपना ही जलवा रहेगा. बस अपनी ड्रैस से मैच करता वाइब्रेट शेड नेल्स पर लगाएं और ग्लिटर बेस्ड नेल कलर को टौप कोट के तौर पर लगा लें. आप के नेल्स पार्टी की रौनक में चार चांद लगा देंगे.
मिडनाइट ब्लू
ब्लू के शेड्स किसी भी मौके पर किसी के भी साथ खूब भाते हैं. फिर चाहे वह आप की ड्रैस हो अथवा ऐक्सैसरीज. अगर बात की जाए अपकमिंग ट्रैंड्स की तो ब्लू के शेड्स सब से ज्यादा हिट हैं, जो आप के हाथों को बेहद ब्राइट व खूबसूरत लुक देंगे.
न्यूड
न्यूड शेड्स हमेशा ही डीसैंट व क्यूट नजर आते हैं, फिर चाहे मौसम कोई भी हो. विंटर 2016-17 में न्यूड शेड्स की अहमियत बाकी अन्य शेड्स से ज्यादा रहेगी. इन शेड्स से हाथों को फेयरी व क्लीयर लुक मिलेगा और आप का ओवरऔल लुक फैंटास्टिक नजर आएगा.
ग्रे
लाइट व डार्क का परफैक्ट कौंबिनेशन कहलाए जाने वाला यह हौट कलर हर तरह से क्लासी नजर आएगा. इस में थोड़ा सा ग्लैमर ऐड करने के लिए आप क्रिएटिव नेल आर्ट, नेल ऐक्सैसरीज का सहारा भी ले सकती हैं. यह काफी हौट व ब्यूटीफुल नजर आएगा.
पेल
सौफ्ट लुक पसंद करने वाली महिलाओं के लिए पेल शेड्स हमेशा बैस्ट होते हैं. न्यूट्रल मेकअप, सौफ्ट रोमांटिक कलर्स के साथ आप पेल कलर को परफैक्टली कैरी कर सकती हैं.
पर्पल शेड्स
पर्पल श्रग, स्वैटर व टौप के साथ इस विंटर को मैचिंगमैचिंग बनाने के लिए आप इस हिट कलर के शेड्स से नेल्स को डैकोरेट कर सकती हैं. यकीन मानिए ये आप की पर्सनैलिटी को कंप्लीटली निखार देंगे. वैसे इस विंटर सीजन में पर्पल के सभी शेड्स जैसे लाइलैक, लैवेंडर, जैम, मलबैरी आदि का खुमार केवल आप के हाथों पर ही नहीं, बल्कि आउटफिट पर भी खूब रहेगा.
मैटेलिक कलर्स
इस विंटर सीजन में नेल्स पर मैटेलिक शेड्स का कोट भी लगा सकती हैं. गारमैंट्स, ऐंबैलिशमैंट व नेल्स पर मैटेलिक शाइन आप के लुक को रौयल दिखाएगी.
डार्क ग्रीन
ऐमरल्ड, डार्क टिंबरलैंड ग्रीन जैसे टिंट्स वाली शिमरी ऐनैमल्स से नेल्स को फ्लौंट कर सकती हैं, क्योंकि ग्रीन भी इस फौल विंट्स के हिट कलर्स की श्रेणी में शामिल है.
ब्लैक कार्बन शेड्स
कार्बन ब्लैक शेड को आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ कौन्फिडैंटली कैरी कर सकती हैं. यह आप के हर अटायर पर बखूबी सूट करेगा और सिंपल व ऐलिगैंट नजर आएगा.
नेल आर्ट
पार्टी वाले मूड के लिए सोकडी नेल आर्ट 3 औफ नेल पेंट्स भी करवा सकती हैं. लेकिन अगर गर्ली कैजुअल मूड में रंगने का मन है तो पोल्का डौट्स, स्ट्राइप्स, ऐनिमल प्रिंट्स, ग्लिटर्स, न्यूजपेपर आर्ट, कार्टून कैरेक्टर आदि बनवा सकती हैं.
स्ट्राइप्स बनवा कर नेल्स को लंबा दिखा सकती हैं. कालेजगोइंग हैं तो पिकाचो, स्किटी, टौरचिक, टर्टविग, जूबट, जिगलीपफ, स्किर्टिल आदि कैरेक्टर्स को भी अपने नेल्स पर फ्लौंट कर सकती हैं.
इस के साथ पौकेमौन बौल्स जैसे सफारी बौल, मास्टर बौल, स्पोर्ट बौल, पिकाचो बौल, अल्ट्रा बौल, डस्क बौल आदि को भी अपनी डिजाइन के तौर पर चुन सकती हैं. वाइब्रेंट शेड की ये बौल्स व कैरेक्टर्स आप के हर तरह के आउटफिट पर जंचेंगे.