नाक की सर्जरी, या राइनोप्लास्टी, किशोरों में की जाने वाली सबसे प्रचलित कौस्मेटिक सर्जरी है और इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. क्योंकि ह्रितिक रोशन के हाइ चीकबोन्स. जौन अब्राहम-सा सीना... परफेक्ट लुक के लिए कौस्मेटिक सर्जरी की राह अपना रहे युवा. पूर्णता की चाहत पाल रहे युवकों को सर्जन की छूरी से कोई परहेज नहीं है. वे महशूर हस्तियों की नकल करने की कोशिश कर रहे सर्वेक्षण से पता चलता है कि कौस्मेटिक सर्जरी के सालाना आंकड़ों में भारत चौथे पायदान पर है और यह दुनियाभर में होने वाली सभी सर्जरी का 5.2 फीसदी है. सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि भारत में होने वाली 10 में से तीन सर्जरी युवक करा रहे हैं.

पूर्णता की चाहत पाल रहे युवकों को सर्जन की छुरी से कोई परहेज नहीं है. सिल्वर स्क्रीन के सितारे शर्ट उतारकर अपने गठीले शरीर का प्रदर्शन कर रहे हैं, नाक इलाज के लिए आने वाले लोग अक्सर अपने पसंदीदा हीरो की तस्वीर साथ लाते हैं और अपनी नाक या जौलाइन अपने पसंदीदा हीरो जैसे बनवाना चाहते हैं.इलाज के लिए आने वाले लोग अक्सर अपने पसंदीदा हीरो की तस्वीर साथ लाते हैं और अपनी नाक या जौलाइन अपने पसंदीदा हीरो जैसे बनवाना चाहते हैं.

 नाक की आकृति

नाक को मनचाहा आकार देने के लिए यह नाक की सर्जरी या राइनोप्लास्टी की जाती है और यह दुनिया की सबसे आम कौस्मेटिक सर्जरी प्रक्रियाओं में से एक है. यह नाक को संकीर्ण या बड़ा दिखाने, नाक संरेखण को बढ़ाने या नथुने के आकार या आकार को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. नाक की त्वचा को हड्डी और उपास्थि से अलग किया जाता है, और हड्डी और उपास्थि को आवश्यक परिणाम उत्पन्न करने के लिए शल्य चिकित्सा द्वारा फिर से आकार दिया जाता है. यह चेहरे की उपस्थिति और अन्य चेहरे की विशेषताओं के अनुपात को बढ़ाने के लिए नाक को फिर से आकार देने के लिए एक शल्य प्रक्रिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...