Beauty Tips:
मेरी उम्र 28 वर्ष है. मेरी त्वचा तैलीय है और मेरे चेहरे पर मुंहासे बहुत जल्दी आ जाते हैं. मुझे कौन सा फेशियल कराना चाहिए. और्गेनिक फेशियल क्या होता है? क्या इसे कराने से मेरे मुंहासे दूर हो जाएंगे, मौसम बदलते ही ये भयानक रूप ले लेते हैं. मुझे डर है कि कहीं मेरे चेहरे पर काले गड्ढे न बन जाएं. कृपया कोई घरेलू फेस पैक बताएं?
मुंहासों की समस्या हारमोनल प्रौब्लम के कारण हो सकती है. आप किसी अच्छे ऐंडोक्राइनोलौजिस्ट से संपर्क करें और अपना पूरा इलाज करवाएं. और्गेनिकल फेशियल में नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन मुंहासे होने पर फेशियल न करवाएं क्योंकि फेशियल के दौरान स्क्रब किया जाता और मुंहासे होने पर स्क्रब करने से बचना चाहिए. फेस से ऐक्स्ट्रा औयल को रिमूव दिन में 2-3 बार एस्ट्रिंजैंट से अपना फेस क्लीन करें. घरेलू पैक के लिए 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में क्रश नीम की पत्तियों व गुलाबजल मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं.
मेरे चेहरे पर साइन औफ एजिंग दिखने लगे हैं. इन से बचने के लिए मुझे कौन सा फेशियल करवाना चाहिए? क्या ब्यूटी क्लीनिक में इन्हें दूर करने के लिए ट्रीटमैंट है?
आप किसी भी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक से माह में एक बार ट्रिपल आर फेशियल करवा लें. इन तीन आर का मकसद स्किन को रिहाइड्रेट, रिजनरेट और रिजुविनेट करना होता है. इस फेशियल में शामिल प्रोडक्ट्स से त्वचा में कोलाजन बनने का प्रोसैस बढ़ जाता है जो त्वचा को साइन औफ एजिंग से प्रोटैक्ट करता है जिस से त्वचा में नवीनीकरण दिखाई देता है. इस ट्रीटमैंट में माइक्रो मसाजर या फिर अपलिफ्टिंग मशीन द्वारा फेस को लिफ्ट किया जाता है जिस से सैगी स्किन अपलिफ्ट हो जाती है और उस में कसाव आ जाता है. इस के अलावा घर पर बादाम को रातभर पानी में भिगो दें. सुबह उन्हें पीस लें और फिर उस में थोड़ा कैलामाइन पाउडर, पका हुआ केला व गुलाबजल डाल कर पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर स्क्रब करें. इस स्क्रब से स्किन को कंप्लीट पोषण मिलेगा और त्वचा चमक उठेगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन