तीन तलाक एक ऐसा संजीदा विषय है, जिस पर सालों से बातचीत चल रही है, पर उसका कोई परिणाम आजतक देखने को नहीं मिला. सालों से मुस्लिम महिलायें इससे पीड़ित हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए डा अलीना खान जो एक डाक्टर हैं और इंटेसिव केयर स्पेशलिस्ट हैं. काम के दौरान उन्होंने ऐसी कई महिलाओं की आपबीती कहानियां सुनी और इस दिशा में कुछ काम करने की इच्छा से उन्होंने फिल्म ‘कोड ब्लू’ का निर्देशन राहत काजमी फिल्म्स के बैनर तले किया. जिसे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया.
इस फिल्म को बनाने की वजह के बारें में पूछे जाने पर अलीना कहती हैं कि मैं एक डाक्टर हूं और जिस लड़की की कहानी फिल्म में है, वह मेरे बहुत करीब है और मैंने उसकी मुश्किलों को नजदीक से देखा है. इसी से मेरे अंदर प्रेरणा जगी और मैंने फिल्म बनायी. इसमें दिखाई गयी सारी कहानियां रियल है और मैं इसे दर्शकों के सामने लाना चाहती हूं.
