Big Boss 19: बिग बॉस का यह 19 सीजन है और अब तक इस शो के दौरान वही प्रतियोगी लाइमलाइट बटोरता है, जो मतलब बेमतलब के झगड़ा करता है , छोटे से मुद्दे को बड़ा बना कर पूरा दिन टी वी पर दिखाई देता है, और कई बार वही प्रतियोगी आखिर में बिग बॉस का विजेता भी घोषित हो जाता है . लेकिन इस बार बिग बॉस हाउस का माहौल काफी अलग है ज्यादातर प्रतियोगी बिना किसी की मां बहन किए , बिना गालियों के लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं, अगर कोई प्रतियोगी भूल से गाली दे भी देता है तो वह बाद में माफी मांगता नजर आता है.

लेकिन इन सभी प्रतियोगियों में दो प्रतियोगी ऐसे हैं, जिन्होंने बिग बॉस का इतिहास ही बदल दिया है , जिसमें से एक है तान्या मित्तल जिन्होंने पहली बार बिग बॉस में साड़ी पहनकर भोली भाली सूरत के साथ सती सावित्री टाइप बन कर दर्शकों का ध्यान खींचा है , तान्या मित्तल में एक बहुत बड़ी खूबी यह है कि वह लंबी लंबी फेंकने में अर्थात झूठ बोल कर अपनी शेखी बघारने में उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया है , तान्या के अनुसार वह दुनिया की सबसे अमीर औरत है जिनके घर में डेढ़ सौ से ज्यादा बॉडीगार्ड नौकर , और अंबानी से बड़ा घर आदि सब कुछ है.

घर में बर्तन साफ करती दिखती तान्या मित्तल इतना ज्यादा अपनी अमीरी को लेकर झूठ बोल रही है कि उनके नकली दिखावे वाले झूठ से बिग बॉस के घर वाले और बिग बॉस देखने वाले सब परेशान होने के साथ हैरान भी है , बिग बॉस हाउस में और बाहर सबको पता है कि वह झूठ बोल रही हैं , लेकिन फिर भी सब मजे ले रहे हैं , इतना लंबी लंबी छोड़ने के बावजूद हर कोई उनकी बातों का मजा ले रहा है और कोई भी उनके विरोध में नहीं है , तान्या मित्तल कुछ हफ्तों में ही हर जगह दिखाई दे रही हैं फिर चाहे वह उनके ऊपर बने सोशल मीडिया पर मीम हो या वीकेंड का वार में आए सेलिब्रिटीज और सलमान खान की क्यों ना हो , सभी तान्या मित्तल के बोले गए झूठ को ना सिर्फ एंजॉय करें, बल्कि रिएक्शन भी दे रहे हैं.

वही तान्या मित्तल के अलावा एक और प्रतियोगी जिनका नाम शाहबाज बदेशा है, शहबाज की बहन शहनाज गिल जो कि पंजाब की हीरोइन ओर मॉडल है उन्होंने बिग बॉस 13 में अपनी अलग पहचान बनाई थी और आज शहनाज प्रसिद्ध मॉडल और एक्ट्रेस है, शहनाज के भाई शाहबाज एक यू ट्यूबर है लेकिन शहबाज की खासियत यह है कि वह एक छोटे से यू ट्यूबर है , और कॉमेडियन ना होते हुए भी वह बिग बॉस हाउस में नेचुरल कॉमेडी कर करके खास तौर पर तान्या मित्तल द्वारा बोले गए झूठ पर तान्या की खींचाई करके बिग बॉस के झगड़े वाले और सीरियस माहौल में सबको इतना हंसा रहे है , कि पूरा घर शाहबाज द्वारा किए गए मजाक से हंस हंस कर पागल हो रहा है.

अपनी बहन शहनाज के इनफ्लुएंस पर आए शाहबाज जो इस बात को मानने से भी नहीं कतराते एक हफ्ते के अंदर इतने पॉपुलर हो गए हैं कि वह बाकी प्रतियोगियों से ज्यादा दिखाई देते हैं और घर के लोगों द्वारा भी पसंद किये जा रहे हैं. ऐसे मै कहना गलत ना होगा, कि इन दोनों प्रतियोगियों ने बिग बॉस का फॉर्मेट ही बदल के रख दिया है.

Big Boss 19

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...