अभिनेता डेनियल डे-लुइस को सबसे पहले दूरदर्शन पर हर साल आने वाली फिल्म ‘गांधी’ (1982) में देखा गया था. वो सीन जब साउथ अफ्रीका में मोहनदास गांधी एक गली से गुजर रहे होते हैं और सामने एक यंग लड़का खड़ा होता है, जो रंग भेद के चलते या निम्नतर चमड़ी वाले को वहां से गुजरने नहीं देगा. लेकिन गांधी भी दूसरा गाल आगे करने पर यकीन पैदा कर रहे हैं. अंत में लड़के की सख्त मां झल्लाकर उसे काम पर जाने का निर्देश देती है. टकराव टल जाता है.

इस फिल्म के आने के अगले ही साल गांधी का रोल निभाने वाले बेन किंग्सले ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर प्राप्त किया. अब ये बात तो लगभग सबको पता है, लेकिन इस फिल्म में सामने जो लड़का था, उसने भी आगे चलकर सिनेमा जगत में जो किया उसके सामने सब फीका पड़ गया.

उस लड़के का नाम था डेनियल डे-लुइस, जो आज अकेले ऐसे एक्टर हैं जिसने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में तीन ऑस्कर जीते हुए हैं. तब से लेकर आज तक उन्होंने दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को दीवाना बनाया हुआ था. कुछ समय पहले ही उन्होंने सबको शोक में डुबो दिया, ये कह कर कि अब वे एक्टिंग छोड़ रहे हैं. डेनियल डे-लुइस अब एक्टर के तौर पर काम नहीं करेंगे.

यानी डेनियल अभी जिस फिल्म पर काम कर रहे हैं वो उनकी आखिरी होगी. ‘फैंटम थ्रेड’ नाम की इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं, पॉल थॉमस एंडरसन. पॉल थॉमस ने ही डेनियल की सबसे प्रतिष्ठित अदाकारी वाली फिल्म ‘देयर विल भी ब्लड’ लिखी और डायरेक्ट की थी. इसके लिए भी डेनियल को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला था. ‘फैंटम थ्रेड’ इस साल 25 दिसंबर को रिलीज होनी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...