Kantara 2 : ऋषभ शेट्टी स्टारर और निर्देशित फिल्म कांतारा ने बौक्स औफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, जिसके चलते फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने कांतारा पार्ट 2 बनाने की भी शुरुआत कर दी, कांतारा फिल्म सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी दर्शकों द्वारा भी सराही गई, 2022 में आई कांतारा जो एक अलग तरह की फिल्म थी दर्शक उसको आज भी नहीं भूले है . इसी वजह से कांतारा की लोकप्रियता को भुनाने के लिए कन्तारा 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी गई.

लेकिन लगता है कांतारा 2 की शूटिंग गलत समय पर शुरू हुई है ,क्योंकि जब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है कोई ना कोई हादसा हो रहा है जैसे की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया एक जूनियर आर्टिस्ट पानी में बह गया और उसकी मौत हो गई.

इस फिल्म की शूटिंग सौपर्णिका नदी किनारे हो रही थी, तभी एक जूनियर आर्टिस्ट नदी में अचानक बह गया और उसकी मौत हो गई. उस जूनियर आर्टिस्ट को पानी में ढूंढने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह वापस नहीं आया. केरल का रहने वाला 32 वर्षीय कपिल इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद आराम करने के उद्देश्य से कोल्लूर के सामने सौपर्णिका नदी में कपिल और कुछ और लोग तैरने के उद्देश्य गए थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से कपिल उस पानी में बह गया, गांव वालों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहे.

कपिल की मौत के बाद कांतारा के सेट पर मातम छा गया, अभी शूटिंग वाले एक घटना से उबरे भी नहीं थे कि कांतारा 2 के एक और एक्टर जो कॉमेडी के लिए जाने जाते थे और जिनका नाम राकेश पुजारे था, राकेश एक शादी अटेंड करने शूटिंग के बाद ही अपने गांव में गए थे वहीं पर शादी के दौरान ही राकेश पुजारे को हार्ट अटैक आया और वह अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाए. और उनकी मौत हो गई.

कांतारा फिल्म के दो कलाकारों की अचानक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है. कांतारा की पूरी टीम इन दो सदस्यों की मौत की वजह से बहुत दुखी और परेशान है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...