Shabbir Ahluwalia : कुमकुम भाग्य से फेमस हुए एक्टर शब्बीर अहलूवालिया अपने नए शो के साथ एकदम तैयार हैं. वह सोनी सब के अपकमिंग रोमांटिक, फैमिली, ड्रामा, कौमेडी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में अपनी फिटनेस और रोल से अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं.

दमदार वापसी

ये शो अपनी न्यू स्टोरी, स्ट्रांग करेक्टर्स और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्टस के लिए पहले से ही सुर्खियां में है. इसके अलावा इस शो के मेन लीड में एक्टर शब्बीर अहलूवालिया हैं, जो युग के रूप में एक बिल्कुल नए अवतार, और गजब के ट्रांसफार्मेशन के साथ टेलीविजन पर दमदार वापसी कर रहे हैं. शों मेन वह एक तेजतर्रार, भावनात्मक रूप से सतर्क वकील बने है. जो प्यार और परिवार की उथलपुथल से जूझ रहा है.

रिमार्कबल फिजिकल ट्रांसफार्मेशन्स

अपनी पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस और नेचुरल अट्रैक्शन के लिए जाने जाने वाले टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने एक रिमार्कबल फिजिकल ट्रांसफार्मेशन्स करके अपने डेडिकेशन को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है. शब्बीर ने तीन महीनों में 14 किलो वेट लौस किया है. क्रैश डाइट या एक्स्ट्राम रूटीन (extreme routine) के माध्यम से नहीं, बल्कि स्टाबिलिटी और जॉय पर आधारित एक स्मार्ट, बैलेंसड एप्रोच के साथ.

हेल्दी लाइफस्टाइल का पालन

ट्रांसफार्मेशन के बारे में बात करते हुए शब्बीर ने कहा, “मैंने कठोर उपायों (drastic measures) का सहारा लेने के बजाय एक हेल्दी लाइफस्टाइल का पालन करके ऐसा किया. मैं क्रैश डाइट में विश्वास नहीं करता था. इसके बजाय, मैंने बस अपने खाने का सेवन कम कर दिया और अपने वर्कआउट को कुछ ऐसा बना दिया जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार रहता था.

पसंद की चीजों से किया एंजौय

मैंने फुटबौल, क्रिकेट, टेनिस जैसी चीजें जिन्हें मैं वास्तव में पसंद करता हूं, इसके साथ-साथ कुछ वेट ट्रेनिंग और योग को भी शामिल किया. मेरा विचार से एक्टिव रहना और इसे करते समय एंजोए करना था. तीन महीनों के दौरान, मैंने लगभग 13 से 14 किलो वजन कम किया. लेकिन यह वास्तव में उस युग बनने के बारे में था. जिसकी मैंने कल्पना की थी.

अपनी नींद का शेड्यूल भी तय किया

शब्बीर ने नींद को भी अपनी फिटनेस यात्रा का अहम हिस्सा बनाया, जिसे इंडस्ट्री में कई लोग अक्सर अनदेखा कर देते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी नींद का शेड्यूल भी तय किया, जिससे बहुत फर्क पड़ा.” “मेरे पास इस बात का क्लियर विजन था कि मैं युग को कैसा दिखना और महसूस करना चाहता हूं. वह शार्प, कैलकुलेटिंग, इमोशनली रूप से सिक्योर है. ऐसा व्यक्ति जो नियंत्रण को स्ट्रेंथ और शील्ड दोनों के रूप में इस्तेमाल करता है. मैं चाहता था कि संयम (Restraint) और आंतरिक अनुशासन (Inner discipline) उसकी फिजिकल अपीरेंस में भी दिखे. यह बदलाव सिर्फ़ अलग दिखने के बारे में नहीं था. यह हर फ्रेम में युग की मानसिकता और मौजूदगी को दर्शाने के बारे में था। मैं वहां पहुंचने की उस यात्रा का आनंद लेना चाहता था.”

अभिनय सफर की शुरुआत-

शब्बीर अहलुवालिया ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत 1999 में हिप हिप हुर्रे से की थी, पर इन्हें पहचान 2003 में कहीं तो होगा धारावाहिक से मिली. इसके बाद  ज़ी टीवी के कुमकुम भाग्य धारावाहिक में एक रोकस्टार, अभिषेक प्रेम मेहरा का मुख्य किरदार निभाया था. जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा शब्बीर ने मिशन इस्तांबुल’ और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...