सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने हाल ही में अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं उन्हें बर्थडे पर कोस्टार रह चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने सोशलमीडिया पर विश किया. साथ ही उनके फैंस ने भी उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया. हालांकि सबसे ज्यादा खूबसूरत बर्थडे सरप्राइज मोहेना को उनके पति सुयश रावत ने दिया. आइए आपको दिखाते हैं किस तरह मोहेना को पति से मिला बर्थडे पर प्यार...
पति ने प्यार से लगाया केक
मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, मोहेना की फोटो में पति सुयश रावत उनके साथ नजर आ रहे हैं. वहीं सुयश रावत मोहेना के चेहरे पर बड़े ही प्यार से केक लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों का प्यार और बौंडिंग की झलक साफ देखने को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा
फैंस को पसंद आ रही हैं मोहेना की फोटो
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी