पतिपत्नी जब एकदूसरे के करीब आते हैं, तो उन के बीच दूरी नहीं रह जाती. प्यार करते हुए उन की सांसें एकदूसरे से टकराती हैं. लेकिन ऐसे में यदि किसी एक की सांसों से बदबू आती हो, तो क्या होता है? इस अनोखी समस्या को ले कर एक सर्वेक्षण किया गया, जिस में पता चला कि कुछ पत्नियां अपने पति की सांसों से आने वाली बदबू से परेशान रहती हैं, लेकिन उन के पति इस के बारे में कभी कुछ नहीं सोचते. ऐसी पत्नियों का यह कहना था कि उन के पति जब उन्हें प्यार करते हैं, तो वे इस बदबू से परेशान हो उठती हैं, लेकिन समस्या यह है कि उस समय पति को रोकना बहुत मुश्किल होता है. पश्चिमी देशों में तो चुंबन का रिवाज बहुत ज्यादा है. ऐसे में महिलाओं के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है. इस सर्वेक्षण में 20 से 50 वर्ष तक की महिलाओं से जब यह पूछा गया कि उन के पति जब उन्हें प्यार करते हैं, तो क्या उन्हें बदबू आती है? तो उन में से 83% ने कहा कि उन्हें बदबू आती है. मगर जब यही सवाल उन के पतियों से पूछा गया, तो उन का कहना था कि उन्हें ऐसी कोई समस्या नहीं है और उन्होंने इस के बारे में कभी सोचा ही नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...