हर युवा जोड़े के लिए शादी जीवन का सब से यादगार लमहा होता है. यह मौका एक बार आता है. इस दिन से जुड़ा हर पहलू ताउम्र यादों के आईने में जीवंत रहता है. उस दिन क्या पहना था, क्या खाया था और कौनकौन इस समारोह में शरीक हुआ था, ये तमाम बातें तसवीरों के जरिए उन बेहतरीन लमहों की याद दिलाती रहती हैं. सामान्य तौर पर शादी की तारीख निर्धारित होते ही दूल्हादुलहन के करीबी लोग शादी की तैयारियों और शौपिंग में जुट जाते हैं, लेकिन जब भावी दूल्हादुलहन अपना बैंडबाजा खुद बजा रहे हों, तो वे खुद ही शादी की पूरी शौपिंग करने की चाहत भी रखते हैं.

इस के दो कारण हैं. पहला यह कि कपल नए शहर में शादी की प्लानिंग कर अपने गार्जियन को इनवाइट करते हैं और दूसरा यह कि नईर् जेनरेशन अपने लिए आकर्षक परिधानों और फैशन से जुड़ी हर चीज का चयन खुद करना चाहती है. असल में दोनों की यही इच्छा रहती है कि इस खास और शुभ दिन पर उन की चमक खास अंदाज में सब के सामने आए.

जाहिर है इस दिन हर युवती खूबसूरत दिखना चाहती है, जिस से सब की नजरें उसी पर टिकी रहें. वहीं युवक भी सब से हैंडसम दिखने की ख्वाहिश रखता है. वह भी शौपिंग में कोई कसर नहीं छोड़ता. इस लिहाज से दोनों को शौपिंग के दौरान स्मार्टनैस दिखानी जरूरी हो जाती है. यों तो शौपिंग के अलावा भावी दूल्हादुलहन ही वैडिंग प्लैनर, वैडिंग डैकोरेटर, फ्लोरिस्ट, कैटरर, मेहंदी आर्टिस्ट, ब्यूटीशियन और फैशन डिजाइनर हायर करते हैं, पर अभी बात शादी की शौपिंग की :

ये भी पढ़ें- शादी के बाद सोशलमीडिया पर अपने लुक को लेकर छाईं राणा दग्गुबाती की वाइफ, देखें फोटोज

शौपिंग लिस्ट बनाएं

शादी की शौपिंग करना आसान नहीं होता वह भी कम समय में. ऐसे में काम आता है अपने जानकार व अनुभवी रिश्तेदारों का साथ, जो इस तरह की शौपिंग पहले भी कर चुके हैं. इन के मार्गदर्शन से यह काम तुरंत हो जाता है. इन का परामर्श हमेशा फायदेमंद साबित होता है. जरूरत हो तो इन्हें साथ ले कर भी जाएं. बाजार या मौल जाने से पहले शादी के सामान की सूची बनाएं. आमतौर पर लड़कियां शौपिंग में ज्यादा माहिर होती हैं इसलिए उन की मदद ले कर लिस्ट बनाई जा सकती है. बहरहाल, इस में बहन, दोस्त से ले कर मां या मौसी किसी की भी मदद ली जा सकती है. शौपिंग में कपड़ों, गहनों, ऐक्सैसरीज, फुटवियर, मेकअप किट से ले कर हर तरह का सामान शामिल होता है इसलिए लिस्ट बना कर चलने से बाजार में समय की काफी बचत होती है और खरीदारी के लिए कोई सामान छूटता भी नहीं है.

सस्ती और अच्छी शौपिंग के ठिकाने

अकसर लोग शादी में दिखावे की मानसिकता के तहत बेवजह की फुजूलखर्ची करते हैं. ऐसा बिलकुल नहीं है कि जो चीज महंगी है, वह अच्छी भी होगी और सस्ती खराब. अगर बाजार की सही समझ और शौपिंग में स्मार्टनैस हो तो शादी के लिए लिमिटेड बजट में अच्छी शौपिंग की जा सकती है. हां, स्मार्ट और सस्ती शौपिंग के लिए अहम बात यह है कि आप को शौपिंग के सही ठिकाने पता हों. यों तो हर बड़े शहर में मौल और होलसेल मार्केट मौजूद हैं. फिर भी अगर दिल्ली की बात करें, तो यहां हर मिजाज और बजट के शौपिंग डैस्टिनेशन हैं. मसलन, सदर बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजनी नगर, करोलबाग, राजौरी गार्डन, कमला नगर आदि. इन तमाम जगहों पर हर रेंज और स्टाइल की शादी शौपिंग संभव है.

शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली में चांदनी चौक जानामाना नाम है. यहां से ब्राइड के लिए लहंगे, साड़ी, ऐक्सैसरीज और फुटवियर से ले कर दूल्हे के लिए सूट, शेरवानी, जूतियां और सेहरा सब आसानी से वाजिब दामों पर मिल जाते हैं. यहां की खासीयत यह है कि यहां ट्रैडिशनल और मौडर्न फैशन दोनों तरह का सामान मिलता है.

सूट और बाकी कपड़ों के लिए चांदनी चौक में ही नील, नवाब, खुशहाल और नया कटरा आदि ऐसे कई कटरे और गलियां हैं, जहां 2 से 30 हजार तक का सूट मिल जाएगा. यहां पर अप्सरा, मीनाबाजार, ओमप्रकाश जवाहर लाल आदि ऐसी मशहूर दुकानें हैं, जहां आप को एक से बढ़ कर एक डिजाइनर साडि़यां मिल जाएंगी.

बसुधा, जिन्होंने अपनी शादी की शौपिंग खुद की, बताती हैं कि इस तरह की चीजों के लिए चांदनी चौक सब से अच्छी जगह है, जहां 150 से 1 हजार रुपए तक में अच्छी साडि़यां मिल जाती हैं, जो रिश्तेदारी में लेनदेने के काम आ सकती हैं. इसी तरह 10 से 12 हजार रुपए के बीच में वैडिंग लहंगा भी यहां आसानी से मिल जाता है जबकि इसी तरह का लहंगा किसी मौल या शौरूम में कम से कम 50 हजार का पड़ता है. यही हाल सूट और शेरवानी का भी है. इस के अलावा जो सूट मौल में 2 से 5 हजार का मिलता है, वह यहां 500 से 1 हजार रुपए में मिल जाता है. इसी तरह कौस्मैटिक 120 से 200 रुपए तक मिल जाएगा. वहीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी 250 से 2,500 रुपए तक बेहतरीन डिजाइन में मिलती है. इस के अलावा फुटवियर्स, बैग, बैल्ट और अन्य सामान के लिए करोलबाग बड़ा बाजार है. यहां जूते और सैंडल अच्छी रेंज में आसानी से कम कीमत में मिलते हैं.

कमला नगर बाजार में हर किसी के बजट के मुताबिक सामान मिल जाता है. लाजपत नगर, साउथ ऐक्सटैंशन भी शादी की खरीदारी के लिए खास बाजार हैं. हां, ब्रांडेड स्टोर्स के लिए सीपी और साउथ ऐक्सटैंशन बेहतर रहेंगे. वहीं बारगेनिंग के लिए जनपथ, लाजपत नगर, सरोजनी नगर खास हैं.

अगर आप भी शादी के सामान की खरीदारी की लिस्ट तैयार कर चुके हैं, तो इन जगहों पर अपनी रुचि व पसंद के हिसाब से शानदार और यादगार शौपिंग कर सकते हैं. यहां न तो आप का बजट बिगड़ेगा और न ही किसी तरह की दिक्कत होगी. गौर करने वाली बात यह है कि खुले बाजारों और होलसेल मार्केट में किसी तरह की बारगेनिंग करने में बिलकुल भी संकोच न करें बल्कि खुल कर मोलभाव करें.

ये भी पढ़ें- एथनिक लुक अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं

सेल में करें सस्ती शौपिंग

शादी की शौपिंग अगर फैस्टिवल सीजन के दौरान कर रहे हैं, तो मौजां ही मौजां. इन दिनों बाजारों में सेल की बहार होती है. चूंकि शादी के दौरान कई रिश्तेदारों के लिए भी ढेर सारा सामान खरीदना पड़ता है. ऐसे में सेल में 2 के साथ 3 मुफ्त वाली स्कीम बहुत कारगर होती है. सेल के दौरान कई ब्रांडेड स्टोर्स ग्राहकों के लिए लुभावनी सेल स्कीम्स अनाउंस करते हैं. आप भी ब्रांडेड ड्रैसेज डिस्काउंट या औफर में लेना चाहते हैं, तो इस का फायदा जरूर उठाएं. फिलहाल दिल्ली के कई मौल्स में सूट, शेरवानी, टीशर्ट, जींस, शर्ट, जूते और युवतियों के लिए साड़ी, लहंगे, मेकअप किट, स्कर्ट के अलावा बैग, कैप, बैल्ट और फुटवियर्स वगैरा भी 30 से 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर आसानी से मिल जाएंगे.

कपड़े किराए पर लें

मेरा व्यक्तिगत अनुभव है, मैं ने अपनी शादी के मौके पर परिधानों की खूब खरीदारी की, पर वे कपड़े अब सिर्फ अलमारी में धूल फांक रहे हैं. कहने का मतलब यह है कि शादी के बाद वे किसी काम के नहीं रहे. एक दिन के लिए पहनने वाले कपड़ों पर इतना खर्च करना मुझे नागवार गुजरता है. असल में शादी के कपड़े कुछ इस तरह डिजाइन किए होते हैं कि उन्हें किसी दूसरे फंक्शन में नहीं पहना जा सकता.

अगर आप अपना बजट नहीं बिगाड़ना चाहते, तो किराए पर भी अपनी मनपसंद ड्रैसज ले सकते हैं. अमूमन लोग 2 दिन के लिए लहंगा, शेरवानी किराए पर लेते हैं, जिस में 5 से 10 हजार रुपए तक का खर्च आता है, जबकि वही 15 से 25 हजार रुपए के प्राइज टैग वाली साड़ी के किराए के रूप में 3-4 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ता है. किराए पर ड्रैसेज देने वाली दुकानें दिल्ली में कई जगह हैं. मसलन, वैस्ट पटेल नगर, चांदनी चौक, पीतमपुरा और राजौरी गार्डन में कई ऐसी दुकानें हैं, जहां से किराए पर ये परिधान लिए जा सकते हैं.

औनलाइन हो सस्ती शौपिंग

मैट्रो सिटी में शादी की शौपिंग के ढेरों विकल्प मौजूद हैं. होलसेल, ओपन मार्केट व मौल्स के अलावा औनलाइन शौपिंग का चलन भी आजकल जोरों पर है. घर बैठे सपरिवार मिल कर हर की पसंद के अनुसार ईपोर्टल पर सामान और्डर किया जा सकता है. कुछ ही दिन में होम डिलीवरी के जरिए सारा सामान आप के घर पर पहुंच जाता है. इस से समय और पैसा दोनों बचता है.

यों तो औनलाइन शौपिंग कंपनियां साल भर सस्ते औफर देती हैं, पर त्योहारों में महंगे और ब्रांडेड सामान पर डिस्काउंट औरबढ़ जाता है. कंपीटिशन देखते हुए आजकल औनलाइन शौपिंग वैबसाइट खूब डिस्काउंट दे रही हैं. फ्लैपकार्ट, स्नैपडील, 99 लैबल्स डौट कौम, फैशन ऐंड यू डौट कौम, ऐक्सक्लुसिवली डौट इन, मिंत्रा डौट कौम, नापतोल डौट कौम, होम शौप 18 और स्टार सीजे लाइव आदि कुछ प्रमुख वैबसाइट्स हैं, जहां से शादी की बेहतरीन खरीदारी की जा सकती है. कपड़ों के अलावा बैल्ट, बैग, परफ्यूम और घड़ी जैसी वस्तुएं भी औनलाइन पोर्टल पर 50 फीसदी तक की छूट पर मिल जाती हैं. इन के पास देशीविदेशी कई ब्रांड मौजूद हैं, बस, एक क्लिक की जरूरत है. इस तरह से आप एक स्मार्ट शौपिंग के जरिए अपना बैंड बड़ी धूमधाम से बजा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दुल्हन की ज्वैलरी का सबसे खास हिस्सा है नाक की नथ

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...