महानगर हों या छोटे शहर आए दिन चोरी की घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं. चोर घर को खाली देख तुरंत हाथ साफ कर लेते हैं. लेकिन अब आप को चोरों से डरने की जरूरत नहीं और न ही अपने घूमने के प्रोग्राम को कैंसल करने की, क्योंकि आज की हाईटैक, स्मार्ट टैक्नोलौजी के जमाने में अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए हर तरह के सस्ते, सुंदर और टिकाऊ विकल्प उपलब्ध हैं, जिन के जरीए आप कहीं भी रह कर अपने घर पर नजर रख सकती हैं. नीबू लटकाने से या पूजा करवाने से आप का घर सुरक्षित नहीं होगा, यह याद रखें.

1. वाई-फाई सर्विलांस कैमरा

आजकल ज्यादातर नौकरीपेशा हैं. ऐसे में घर की चिंता हमेशा सताती रहती है. लेकिन अब आप वाईफाई कैमरा लगा कर बेफिक्र हो सकती हैं, क्योंकि इस में लगा सैंसर किसी भी तरह की आवाज या चहलकदमी को पहचान लेता है और आप को ईमेल के जरीए अलर्ट भेज देता है. इस में नाइट विजन की भी सुविधा है, जिस से अंधेरे में भी यह काम करता है और इस से आप को चित्र, वीडियो मिल सकते हैं. यह आप के फोन से भी कनैक्ट हो सकता है जिस से कहीं भी रह कर आप अपने घर पर होने वाली गतिविधि को देख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: कम बजट में ऐसे सजाएं घर

2. औटोमैटिक लाइट

घर की सुरक्षा के लिए लाइट टाइमर भी एक अच्छा विकल्प है. इस की खूबी यह है कि यह आप के द्वारा तय समय पर जलेगी और बंद होगी. इतना ही नहीं, इस में एक खास खूबी यह भी है कि यदि आप इसे रेडियो से कनैक्ट कर देती हैं, तो लाइट जलने के साथसाथ गाना भी बजने लगेगा, जिस से चोरों को भ्रम होगा कि कोई घर में है और फिर वे घर में घुसने की हिमाकत नहीं करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...