Home Security Tips: त्योहार का मौसम हो या छुट्टियों का, कहीं घूमने जाने का या फिर अपनों से मिलने का मन तो करता ही है. किंतु कई बार हम घर की ओर बिना ध्यान दिए आननफानन में पैकिंग कर निकल जाते हैं. नतीजतन वापस आने के बाद या तो कोई बड़ा नुकसान हो जाता है या फिर घर बहुत गंदा और अव्यवस्थित मिलता है, जिस से आने के बाद बेहद तनाव और परेशानी का सामना करना पड़ता है, साथ ही घूमने के क्षणों को याद कर खुशी का एहसास भी न के बराबर रह जाता है.

सरिता भाभी की पोती का जन्मदिन था. बेटेबहू के आग्रह पर दिल्ली से 4-5 दिनों के लिए पति संग देहरादून चली गईं. कुछ दिनों में तो आ ही जाऊंगी यही सोच घर भलीभांति न तो बंद किया, न ही घर में रखे जेवरात व नक्दी बैंक में रख कर गईं. दोनों देहरादून से वापस आए तो घर का पीछे का दरवाजा टूटा था व कमरे की खिड़की के रास्ते अंदर जा कर अज्ञात लोग काफी सामान ले जा चुके थे. अब सिवा पछताने के कुछ भी हासिल नहीं हो सकता था. बस भविष्य के लिए सबक मिल गया कि आगे से घर को ध्यान से बंद कर के जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसा नुकसान न हो.

मेरी एक और परिचित है रविवार सुबह प्रोगाम बना कि आज पूरा दिन सुबह से शाम तक घूमा जाएं, मस्ती की जाए. फिर क्या था, फटाफट नाश्ता किया, तैयार हुए और निकल गए. जब रात को वापस आए तो दरवाजा खोलते ही हक्केबक्के रह गए. सारे घर में पानी भरा था.

जल्दबाजी में उन की बेटी नहाकर आई तो बाथरूम का नल खुला छोड़ दिया था, जिसे  चलते वक्त किसी ने चैक नहीं किया. थोड़ी सी लापरवाही से जहां घर में रखे सामान का पानी भरने से नुकसान हुआ वहीं पानी निकालने में भी अच्छीखासी मेहनत करने पड़ी. घूमने का सारा मजा क्षणभर में ही खत्म हो गया.

ऐसी स्थिति का सामना जीवन में न ही करना पड़े इस के लिए कहीं घूमने जाने से पहले निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें ताकि वापस आने पर साफ और सुरक्षित घर देख आप की खुशियां दोगुनी हो जाएं:

– आप जहां जा रहे हैं अथवा जाना चाह रहे हैं, वहां से संबंधित आवश्यक जानकारी साथ ले कर जाएं. सारा इंतजाम पहले से समयानुसार कर लें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो और अपनी छुट्टियां मनमाफिक तनावरहित बिता सकें.

– घर से बाहर जाने से पहले जितने भी खिड़कीदरवाजे हैं उन्हें जाली सहित बंद कर दें,

– ऐसा करने से आप के न रहने पर जहां धूलमिट्टी आने से घर गंदा नहीं होगा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतर रहेगा. घर के बाहर तथा पीछे की तरफ खुलने वाले दरवाजे ध्यान से बंद कर ताले लगा दें, सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर रहेगा, साथ ही किसी अन्य को न कह स्वयं ही सब नल बंद करें और वाटर सप्लाई पंप का कनैक्शन भी बंद है कि नहीं, अवश्य चैक कर लें.

– माइको सर्किट बेकर (एमसीबी), जिसे मिनिएचर सर्किट बे्रकर भी कहा जाता है, एक विद्युत सुरक्षा उपकरण है जो ओवरलोड या शौर्ट सर्किट से बचाता है. यह स्वचालित रूप से सर्किट को बंद कर देता है, जब विद्युतधारा एक निश्चित स्तर से अधिक हो जाती है, जिस से उपकरण और तारों को नुकसान से बचाया जा सकता है. सभी विद्युत उपकरणों टीवी, कंप्यूटर आदि को अनप्लग करें व सुनिश्चित कर के ही जाएं  कि कोई भी उपकरण बिजली से जुड़ा न हो. वापस आने पर सभी उपकरणों को वापस लगा कर एमसीबी चालू करें.

– अपने घर में हर जगह सैंसर लगाएं जिन में दरवाजा सैंसर, खिड़की सैंसर और कांच तोड़ने वाले सैंसर शािमल हैं.

– सिस्टम में जो भी सुरक्षा कैमरे शािमल हैं, उन्हें अपने सामने के प्रवेशद्वार और मुख्य रहने वाले क्षेत्र जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में रखें. जब आप अपने सुरक्षा कैमरे लगाते हैं तो सुनिश्चित करें कि आप उन सभी कोनों को कवर करें जहां कोई व्यक्ति दरवाजे या खिड़की से घुसता हुआ दिखाई दे सकता है.

– कुछ अतिरिक्त कदम भी उठाए जा सकते हैं जैसेकि रात में लाइट चालू रखना, इस के अलावा रेडियो या टीवी चालू रखने के लिए टाइमर स्विच का उपयोग भी किया जा सकता है. अपने घर की देखभाल के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति को कहना और उस से लगातार फोन पर संपर्क में रहना. इस से आप की घनिष्ठता को भी बढ़ावा मिलता है.

– सुरक्षा की दृष्टि से यह भी जांच करें कि अलार्म काम कर रहे हैं या नहीं, आप की सुरक्षा स्थापनाएं चुस्तदुरुस्त हैं या नहीं, आग बु झाने वाले यंत्रों में वह दबाव है जिस की उन्हें जरूरत है आदि.

– घनी, कांटेदार  झाडि़यां या हैजेज भी आप के घर में न रहने पर बाहरी व्यक्ति को अंदर आने से काफी हद तक रोकती हैं, इसलिए अपने घर के आसपास इन्हें अवश्य लगाएं. एक अहम बात कि कहीं जाने से पहले अपने कीमती सामान की तसवीरें लें और उन पर अपना पोस्टकोड और घर का नंबर लिख कर

– सुरक्षाचिह्न लगा दें. कहीं कभी आप के न रहने पर चोरी आदि हो भी जाए तो पुलिस को चोरी हुए सामान को बरामद करने मे मदद मिल सके व आप को अपना सामान वापस पाने की संभावना बढ़ सके. तसवीरें लेने से बीमा पर दावा करना भी आसान हो जाएगा.

– कहीं बाहर जाने से पहले घर में रखे नक्द रुपए व गहने लौकर में रख कर जाएं. बाहर जाने से पहले अखबार अथवा दूध से संबंधित व्यक्ति या फिर जिन का रोजाना किसी न किसी कारण घर में आनाजाना रहता हो, आवश्यकतानुसार अपने न रहने की सूचना दे दें ताकि बेवजह का आवागमन रुक सके.

– जहां तक संभव हो फर्नीचर और सजावटी सामान पर कोई कपड़ा या अखबार ढक दे, ताकि घूम कर आने के बाद सफाई करने में ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े. कमरे या रसोईघर में जो भी अलमारी या वार्डरोब है उसे भलीभांति बंद कर दें पर आप के न रहने पर कीड़ेमकोड़े उस में प्रवेश न करें. कई बार खाने के सामान अलमारी खुली रहने से छोटेछोटे कीड़े खाद्यपदार्थों में आ जाते हैं व उन्हें प्रदूषित कर देते हैं.

– फ्रिज में ऐसा कोई खाने का सामान न छोड़ कर जाएं जो आने तक खराब हो जाए. इस के अतिरिक्त ज्यादा दिन के लिए जा रहे हों तो रसोईघर में भी ऐसा कोई मसाला या खाने का सामान न छोड़ कर जाएं जो जल्दी खराब होने वाला हो. रास्ते में उपयोग आने के लिए खानेपीने का सामान व कुछ महत्त्वपूर्ण दवाइयां अवश्य साथ रख लें और जहां जा रहे हैं वहां के मौसम अनुसार कपड़ों का चयन भी सोचसम झ कर करें ताकि घूमने का बिना परेशानी भरपूर आनंद ले लिया जा सके.

– अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ सिस्टम और लौक के बारे में ही जानकारी पर्याप्त नहीं है वरन इस बात से भी सुरक्षा

जुड़ी होती है कि हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी कैसे जीते हैं? हम सभी को अपने घूमनेफिरने जाने के बारे में बताने की आदत है, लेकिन इस प्रक्रिया में हम अपराधियों को भी यह बता देते हैं कि हमारा घर खाली है. इसलिए अपन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स और सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी सैटिंग पर नजर रखें.

– जाने से पहले घर व्यवस्थित कर ही जाएं न कि इतना अव्यवस्थित छोड़ जाएं कि आते ही आप की खुशियां घर को देख कम हो जाएं व समझ ही न सकें कि घर व्यवस्थित करना कहां से शुरू करें और कहां खत्म?

Home Security Tips

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...