कौस्मैटिक्स की दुनिया में नित नए प्रोडक्ट्स आते रहते हैं, जो ब्यूटी इंडस्ट्री की चकाचौंध बनाए रखते हैं. विज्ञापन देख कर इन्हें खरीदने का मन तो करता है, किंतु सब से पहले जरूरी है इन के बारे में सही जानकारी जुटाना. कौन सा कौस्मैटिक प्रोडक्ट आप की स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है और कौन से मेकअप कलर चुनने चाहिए, पेश हैं इस बारे में जानकारी. लिपस्टिक, मसकारा, फाउंडेशन आदि बहुत जनरल टर्म्स बन कर रह गए हैं. अब जमाना है सुपर स्पैसिफिक प्रोडक्ट्स का.

रिवोल्यूशनरी कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स

सिलिकौन मेकअप ब्लैंडर: यह एक ऐसा स्पंज है, जिसे सही ढंग से फाउंडेशन व कंसीलर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. पानी में भिगो कर और फिर निचोड़ कर इस का असली फुलाव लाया जाता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: घर पर चांदी को चमकाएं ऐसे

फेशियल क्लींजिंग डिवाइस: इस से न सिर्फ मेकअप साफ किया जा सकता है, बल्कि यह औयली स्किन के लिए भी उत्तम है. डैड स्किन निकालने के साथसाथ यह चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के एब्जौर्ब होने की क्षमता भी बढ़ाता है.

फेस स्लिमिंग चिन लिफ्टिंग स्ट्रैप: लाइक्रा से बनी यह स्ट्रैप चेहरे और चिन को कस कर पतला बनाने और डबल चिन हटाने का काम करती है.

अब आप को मार्केट में उपलब्ध कुछ नए मेकअप प्रोडक्ट्स और उन का दाम बताते हैं. इन सब की कीमत इन के ब्रैंड, क्वांटिटी और प्रोडक्ट टाइप पर निर्भर करती है.

वूमन बौडी कोर्सेट, टमी टकर, बौडी शेपर: कई नामों से आने वाले ऐसे प्रोडक्ट उन के लिए बने होते हैं जो अपने थुलथुले शरीर को सुडौल बनाना चाहती हैं. ब्लैंडेड कौटन और स्पैंडेक्स से बने ये प्रोडक्ट्स शरीर को कस कर करीब 1 से 3 इंच तक कम दिखाते हैं.

नोज शेपर: यह ऐसा टूल है जो खास मुलायम किस्म के मैटीरियल से बना होता है. क्लिप जैसी शेप का यह टूल नाक पर 10-15 मिनट लगाने से नाक नुकीली, सीधी और सुंदर बनती है.

इलैक्ट्रौनिक ब्लैकहैड रिमूवर: यह अपने हाई सक्शन की मदद से ब्लैकहैड निकालता है, जिस से स्किन पर कोई दाग नहीं छूटता और वह साफ दिखाई देती है.

मेकअप प्रोडक्ट्स

– फेस प्राइमर की हर महिला, जो मेकअप करती है महत्ता जानती है. मेकअप का पहला स्टैप होता है प्राइमर जो स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप के लिए रैडी करता है. क्रीम, जैल या वाटर में मैट और शिमर में उपलब्ध प्राइमर की कीमत ₹255 से ले कर ₹2,660 तक है.

– लिप ऐंड चीक स्टेन ऐसा प्रोडक्ट है जो गालों और होंठों को कलर करने के काम आता है. इस में कई रंग आते हैं जैसे पिंक, औरेंज, पौपी, कोरल आदि. इस की कीमत ₹220 से ले कर ₹2,890 तक है.

– ब्रौंजर को चीकबोंस हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह करीब ₹170 से ले कर ₹1,700 का आता है.

– केवल नौर्मल मसकारा नहीं, बल्कि लैगिंग मसकारा और रोलर मसकारा भी अब उपलब्ध हैं. इन की कीमत लगभग ₹100 से ₹3,140 तक होती है.

ये भी पढ़ें- नेल पेंट के ये 11 टिप्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

– आईब्रोज के लिए कई कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स मार्केट में आ गए हैं जैसे गूफ प्रूफ आईब्रो पैंसिल, आईब्रोज शेपिंग ऐंड सैंटर जैल, आईब्रो प्राइमर, आईब्रो क्रीम जैल कलर, आइब्रो हाईलाइटर, आईब्रो शेपिंग किट, आईब्रो ऐनहांसर, आईब्रो ब्लैंडर आदि. इन प्रोडक्ट्स की कीमत अलगअलग होती है जो ₹1,240 से ले कर ₹3,290 तक है.

– इसी तरह मेकअप हाईलाइटर भी कई प्रकार के मिलने लगे हैं जैसे लिक्विड, पाउडर, क्रीम हाईलाइटर. इन की कीमत करीब ₹440 से ले कर ₹3,600 तक है.

– क्रीम टु पाउडर कंटूर स्टिक ₹525 से ले कर ₹1,800 तक मिल जाती है.

– फेस मास्क शीट जो अब तक केवल विदेशों में मिलती थीं, अब भारत में भी आसानी से मिल जाती है जिन की कीमत है ₹100.

– मेकअप सैटिंग स्प्रे ₹260 से ले कर ₹2,650 में मिलता है.

कौन से कलर के कौस्मैटिक प्रोडक्ट चुनें

किसी भी कौस्मैटिक प्रोडक्ट का चुनाव अपनी स्किन टोन का ध्यान रख कर ही करें. अपनी नसों को देखें. अगर वे हरे रंग की दिखती हैं तो आप की स्किन टोन वार्म है और अगर नीली दिखाई देती हैं तो आप की स्किन टोन कूल है. इसी हिसाब से कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स के कलर चुनें.

– इंडियन फेयर कलर की महिलाएं न्यूट्रल शेड चुनें. न अधिक औरेंज और न अधिक ग्रे. बेज, पीच, कोरल सब से ज्यादा जंचेंगे.

– इंडियन गेहुंए रंग की महिलाओं पर ब्रौंज, औरेंज, यलो या औलिव शेड फबेगा.

– इंडियन सांवले रंग पर हलका सा लाल रंग वाला डार्क कलर का फाउंडेशन अच्छा लगता है. कोको, चैस्टनट, ब्रौंज कलर इन के लिए बेहतर हैं.

अब आप को प्रोडक्ट के हिसाब से चुनाव करने के टिप्स बताते हैं:

फाउंडेशन

स्किन टाइप को ब्रौडली 3 भागों में बांटा जाता है- औयली, ड्राई और नौर्मल. फाउंडेशन चूज करते समय अपनी स्किन टाइप और कौंप्लेक्शन को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. यदि आप अब तक एक खास तरह का फाउंडेशन प्रयोग करती रही हैं तब भी उसे परखना सही रहता है. मसलन, मैट फिनिश फाउंडेशन औयली स्किन व ब्लेमिश प्रोन स्किन के लिए ठीक रहता है, लेकिन ड्राई स्किन के लिए बिलकुल नहीं. ड्राई या नौर्मल स्किन के लिए मौइश्चराइजिंग लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करेंगी तो वह स्किन को चमकदार बनाएगा न कि ग्रीजी.

हलकी औयली या हलकी ड्राई स्किन वालों के लिए स्मूद फिनिश पाने का आसान तरीका है कौंपैक्ट या प्रैस्ड पाउडर. इसे सनस्क्रीन के साथ लगाएं. नैचुरल लुक के लिए बीबी क्रीम सब से अच्छी रहती है. इस का इस्तेमाल आप रोजमर्रा में कर सकती हैं. किसी पार्टी लुक के लिए यह कम पड़ती है. ऐसे में आप को फाउंडेशन ही चाहिए.

ये भी पढ़ें- घर की सीढ़ियां बनाते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान

अपनी स्किन टोन पर सही शेड का फाउंडेशन परखने के लिए दुकान पर 3-4 शेड्स चुनें और उन्हें अपनी जौ लाइन पर लगाएं. जो शेड आप की गरदन से मेल खा रहा हो, वही सही शेड है. जो शेड दूर से दिखाई दे, वह या तो ज्यादा लाइट है या फिर डार्क. फाउंडेशन के शेड को हमेशा दिन की रोशनी में चैक करें. ध्यान रखें, कंसीलर का कलर आप के फाउंडेशन के शेड से 1 शेड हलका होना चाहिए. दुकान पर जा कर सही शेड ट्राई करें और ऐसा ब्रैंड लें जिस में काफी सारे शेड आते हों न कि ऐसा जो लिमिटेड शेड निकालता हो.

फाउंडेशन की तरह अन्य मेकअप कलर जैसे ब्लश, लिप कलर, आई शैडो, आई लाइनर, मसकारा आदि के भी सही शेड चुनने बहुत जरूरी हैं.

लिपस्टिक

लिपस्टिक की शौपिंग करते समय वह रंग न उठा लें जो आप को अपील कर रहा हो. अपनी स्किन टोन और अंडर टोन पर पूरा ध्यान दे कर ही लिपस्टिक का रंग चुनें.

– लिप कलर का चुनाव इनर लिप के रंग के हिसाब से करें.

– कूल अंडरटोन वाली महिलाएं लाल, ब्राउन या बैंगनी रंग की लिपस्टिक चुनें.

– वार्म अंडरटोन वाली महिलाएं वाइन, कोरल, बरगंडी या औरेंज रंग की लिपस्टिक चुनें.

मैट या फिर ग्लौस लिपस्टिक की चौइस करते समय इन बातों पर ध्यान दें:

– यदि आप के होंठ पतले हैं तो ग्लौसी लिपस्टिक लगाएं. यह थ्री डाइमैंशनल इफैक्ट देते हुए होंठों को पूरे आकार का दिखाने में मदद करेगी.

– मैट लिपस्टिक अपने पिग्मैंट और जीरो शिमर के कारण देखने वाले का पूरा ध्यान अपनी शेप पर आकर्षित करती है. यदि आप के होंठ फुल हैं तो मैट लिपस्टिक आप के लिए सही है. लिप लाइनर से अपने होंठों को बाउंडरी दें और अंदर मैट लिपस्टिक भरें.

– यदि आप के होंठ कटेफटे हैं तो ग्लौसी फिनिश लिपस्टिक का चुनाव करें. इस में होंठों के लिए नमी रहती है और इस की चमक आप के होंठों की कमियों को छिपा लेगी.

ये भी पढ़ें- घर से जुड़ी इन 10 प्रौबल्मस के लिए बेस्ट है बर्फ

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...