फरवरी का महीना ही कुछ ऐसा होता है की प्यार का खुमार ही अलग पैमाने पर होता है. पहले rose day फिर propose day फिर chocolate day और फिर teddy day और उसके बाद  आता है आज का दिन यानी promise day .

किसी भी रिश्ते में अपना विश्वास दिखाने का तरीका होता है ‘वादा’. अगर आप अपनी लाइफ बिना किसी वादे  के जी रहे है तो आज खुद से एक वादा करें और अपने साथी को बताएं की आप हर परिस्तिथि में उसके साथ है.

आज के दिन किये हुए वादे की बात ही कुछ और होती है. ये एक ऐसा दिन है जिस दिन आप अपने  साथी से एक लम्बे साथ का वादा करते  है. लोग इस दिन अपने साथी से ये वादा करते हैं की वो उन्हें मरते दम तक चाहेंगे. अगर आपने अपने साथी से पहले से ही कोई वादा कर रखा है और उसे अब तक पूरा नहीं किया है तो पहले अपने उन  वादों  को पूरा करें बाद में कोई नया वादा करें.

हमें केवल वही वादे  करने चाहिए जिन्हें हम पूरा कर सकें .हमें ऐसे वादे कभी नहीं करने चाहिए जो हम कभी पूरे नहीं कर सकते. वरना यह हमारे रिश्ते पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

हर इंसान की ख्वाहिश होती है की उसका साथी ऐसा हो जो उसका ज़िन्दगी भर साथ निभाए और उसकी अनकही बातों को महसूस कर ले. माना की आप अपने साथी को बिना बताये,बिना जताए सारे काम कर रहे हैं मगर promise day के मौके पर अपने पार्टनर ,अपने साथी के साथ वादा करके देखिये ,यकीन मानिये आपका रिश्ता इतना मजबूत हो जायेगा की इसमें किसी भी ग़लतफ़हमी के लिए जगह नहीं रहेगी. आइये जानते है की promise day के मौके पर ऐसे कौन से वादे है जो आपका साथी आपसे चाहता है-

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...