प्यार का महीना यानी की feb का महीना. प्यार के पूरे सप्ताह की अपनी ही खासियत होती है. 7 february से valentine week की शुरुआत हो जाती है. Rose day, Propose day, Chocolate day, ये सारे day सेलिब्रेट करने के बाद आता है Teddy day. यह वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन आता है और हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन, लोग अपने प्यार और रोमांस की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपने साथी  को एक teddy day देते हैं. यह न केवल एक रोमांटिक विकल्प है, बल्कि ये आपके साथी को स्पेशल भी महसूस कराता है.

ये वो day है जो लड़कियों का ‘all time favourite ‘ है क्योंकि आप जब  अपने साथी को teddy  गिफ्ट करते हैं तो उन्हें उनके बचपन की सारी यादें ताज़ा हो जाती .आपका टेडी bear आपके दिल की बात को चुपके से उन तक पंहुचा देता है.

आप सोच रहे होंगे की भला किसी को टेडी गिफ्ट करने से प्यार का इज़हार कैसे होता होगा. दरअसल आपका दिया हुआ teddy bear आपके साथी से आपकी ढेर सारी भावनाओं को बयान कर देता है. वास्तव में, लोग अपने साथी  की अनुपस्थिति में उन teddy bear को अपने साथी का विकल्प मानने लगते हैं. जब भी वे अपने साथी को याद करते हैं तो वे उनके दिए हुए teddy bear  से बात करते हैं और उन्हें गले लगाते हैं.

वैसे तो बाज़ार में कई रंगों के ,कई साइज़ के cuteness वाले अलग-अलग टेडी है जो आपके साथी के चेहरे पर मुस्कान लाने  में काफी मददगार साबित होते है.पर क्या आप जानते है की अलग-अलग रंगों के teddy bear का अलग -अलग मतलब होता है?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...